क़तर वर्ल्ड कप 2022: नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हराया

सोमवार को दो मुक़ाबले हुए. पहले मुक़ाबले में इंग्लैंड ने ईरान को आसानी से 6-1 से हराया. दूसरे मुक़ाबले में नीदरलैंड्स सेनेगल पर हावी रहा

लाइव कवरेज

अनंत प्रकाश and अभिनव गोयल

  1. क़तर वर्ल्ड कप 2022ः नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हराया

    नीदरलैंड्स की तरफ़ से गेक्पो ने पहला गोल किया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स की तरफ़ से गेक्पो ने पहला गोल किया

    क़तर फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हरा दिया.

    मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड्स की तरफ़ से कोडी गेक्पो ने गेंद को गोल में पहुंचाकर नीदरलैंड की तरफ़ से पहला गोल किया.

    सेनेगल ने मैच के अंतिम मिनटों में नीदरलैंड्स के स्कोर को बराबर करने की कोशिशें की लेकिन नाकाम रहे.

    मैच के 87वें मिनट में सेनेगल के लिए पापे ग्वेये ने गेंद को गोल में भेजने की कोशिश की लेकिन नीदरलैंड के गोल कीपर एंड्रीज़ नॉपर्ट ने नीचे झुकते हुए गेंद को लपक लिया और गोल बचा लिया.

    अतिरिक्त समय में नीदरलैंड्स ने एक गोल और दाग दिया. ये गोल मैच के अंतिम मिनट में हुआ.

    क्लासेन ने मैच के अंतिम पलों में सेनेगल के गोलकीपर को चौंकाते हुए गेंद को सीधे गोल में दाग दिया.

    नीदरलैंड्स 2014 के बाद वर्ल्ड कप फ़ाइनल्स में खेल रही है जबकि सेनेगल अफ़्रीका की चैंपियन है.

    सेनेगल के प्रमुख खिलाड़ी साडियो माने चोट की वजह से मैच से बाहर रहे. बेयर्न म्यूनिख़ के लिए खेलने वाले माने की कमी साफ़ नज़र आई.

    मैच के 90 मिनट पूरे होने पर स्कोर 0-1 था. बाद में आठ अतिरिक्त मिनट खेल में जोड़े गए.

    इससे पिछला मुक़ाबला इकतरफ़ा रहा. इंग्लैंड की टीम ने ईरान को आसानी से 6-2 से हरा दिया.

  2. एनआईए ने बब्बर खालसा से जुड़े चरमपंथी को गिरफ़्तार किया, पांच लाख का था इनाम

    चरमपंथी

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पांच लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड चरमपंथी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है.

    एनआईए के मुताबिक कुलविंदरजीत सिंह उर्फ ​​'खानपुरिया', बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे चरमपंथी संगठनों से जुड़े हुए हैं.

    एजेंसी को पंजाब में कई हत्याओं को अंजाम देने की साजिश समेत कई चरमपंथी मामलों में खानपुरिया की तलाश था. खानपुरिया साल 2019 से फरार थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. वैशाली सड़क हादसा: 'पीपल का ये पेड़ नहीं होता तो पूरा गांव साफ़ हो गया होता...'

    बिहार, वैशाली

    इमेज स्रोत, Seetu Tewary/BBC

    शांति देवी चुपचाप हैं. बीच-बीच में उनके रोने की हल्की आवाज़ सुनाई देती है. उन्होंने एक साथ अपने दो बेटियों खुशी और शिवानी को खोया है. शिवानी महज़ आठ साल की थी और खुशी 10 साल की.

    निर्माण मजदूर संजय और शांति राय की ये दोनों बेटियां 20 नवंबर की शाम तकरीबन सात बजे भुइयां बाबा की पूजा करने साथ-साथ गई थीं.

    लेकिन आठ बजते-बजते ये दोनों खिलखिलाती बच्चियां मृत देह बन गईं. इन दोनों बच्चियां को बिहार के वैशाली जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया.

    क्या है मामला ?

    बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में 20 नवंबर की देर शाम आठ लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना में चार लोग घायल हुए हैं.

  4. फर्जी दवा दुकानों और डॉक्टरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिहार सरकार को फटकार

    दवा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार में फर्जी दवा दुकानों और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह बिहार सरकार को लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दे सकता है.

    बिहार में फर्जी फार्मासिस्टों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर फार्मासिस्ट मुकेश कुमार ने पटना हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की थी.

    जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    हाई कोर्ट ने 9 दिसंबर, 2019 को मुकेश कुमार से फर्जी चिकित्सकों के नाम देने को कहा था ताकि उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा सके.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "यह एक गंभीर मुद्दा है. यह बिहार सरकार की ड्यूटी है कि राज्य में नकली फार्मासिस्ट, एक भी अस्पताल या मेडिकल की दुकान न चला पाएं. हम राज्य सरकार को लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दे सकते."

    बेंच ने कहा, "अगर कोई अप्रशिक्षित व्यक्ति गलत दवा देता है या गलत खुराक देता है तो यह लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा. इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा? बिहार जैसे राज्यों में परेशानी सिर्फ फर्जी फार्मासिस्टों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि फर्जी डॉक्टरों की भी है."

  5. संजू सैमसन को मौक़ा न दिए जाने पर फ़ैन्स के निशाने पर आए हार्दिक पंड्या

    संजू सैमसन

    इमेज स्रोत, David Rogers

    न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर दिखाया कि उनकी बल्लेबाज़ी में कितना दम है.

    टी-20 विश्व कप में मिली नाकामी के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 मैच खेल रही है.

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है.

    न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 में जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पंड्या और टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण निशाने पर हैं.

  6. फ़ेक ऑनलाइन रिव्यूज़ पर रोकथाम के लिए सरकार ने बनाए नियम

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ई-कॉमर्स कारोबार से जुड़ी अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को अब अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी प्रोडक्ट्स और सेवाओं के पेड कंज़्यूमर रिव्यूज़ के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी होगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने फेक रिव्यूज़ पर रोकथाम और सही जानकारी के आधार उचित फ़ैसला लेने में ग्राहकों को मदद देने के लिए नए नियमों का एलान किया है.

    इसके अलावा सरकार ने उन रिव्यूज़ के प्रकाशन पर भी रोक लगा दी है जिनके लिए भुगतान किया गया है या फिर उसे ऐसे लोगों ने लिखा है जो इसी काम के लिए सप्लायर द्वारा या फिर तीसरे पक्ष द्वारा नियुक्त किया गया है.

    ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) के ये नियम संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद तैयार किए गए हैं और ये 25 नवंबर से लागू हो जाएंगे. इन नियमों का पालन फिलहाल स्वैच्छिक रखा गया है लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फ़ेक रिव्यूज़ की परेशानी जारी रही तो सरकार इसे अनिवार्य बनाने पर विचार करेगी.

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बीआईएस के ये नियम उन सभी संगठनों पर लागू होंगे जो ऑनलाइन कंज्यूमर रिव्यूज़ प्रकाशित करते हैं.

    इनमें प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराने वाले सप्लायर्स, अपने ग्राहकों से रिव्यू इकट्ठा कराने वाली कंपनी या फिर कोई तीसरी पार्टी जिसे ये जिम्मा दिया गया है, शामिल हैं.

    रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बीआईएस इसके लिए अगले 15 दिनों में सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी जिससे ग्राहक ये जान पाएंगे कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स इन नियमों का पालन कर रही है या नहीं. ई-कॉमर्स कंपनी बीआईएस के पास इसके लिए सर्टिफिकेशन का आवेदन दे सकती हैं.

  7. सीरिया और भारत एक दूसरे के इतने क़रीब क्यों आ रहे हैं?

    सीरियाई विदेश मंत्री के साथ भारतीय विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

    इमेज कैप्शन, सीरियाई विदेश मंत्री के साथ भारतीय विदेश मंत्री

    सीरिया के विदेश मंत्री फ़ैसल मकदाद 17 नवंबर से 21 नवंबर तक भारत के दौरे पर हैं. सीरियाई विदेश मंत्री की मुलाक़ात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई है.

    दोनों विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उन अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की जो दोनों देशों के हितों से जुड़े हैं.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीरियाई विदेश मंत्री के दौरे को लेकर जारी बयान में कहा है कि भारत सीरिया को एक पावर प्लांट और एक स्टील प्लांट बनाने के लिए 28 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देगा.

    वियॉन न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल मकदाद ने कहा है, ''सीरिया में जारी भीषण संघर्ष यानी 2013, 2014 और 2015 में भी भारतीय दूतावास ने दमिश्क में अपना ऑपरेशन बंद नहीं किया था. यहाँ तक कि राजधानी दमिश्क स्थित सीरियाई विदेश मंत्रालय की इमारत पर रॉकेट से हमले हो रहे थे.''

  8. मोरबी पुल हादसे के असल दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई: राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    गुजरात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोरबी हादसे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा कि मोरबी पुल हादसे में 135 लोग मारे गए लेकिन उसके पीछे के असल दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि उनके सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ अच्छे संबंध हैं.

    ये बात राहुल गांधी ने आज राजकोट में अपनी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया, लेकिन असल दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

    राहुल गांधी ने कहा, "यहां मोरबी त्रासदी हुई, उस समय पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि इस बारे में आप क्या सोचते हैं? मैंने कहा, करीब 150 लोग मारे गए और यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन आज सवाल उठता है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. जो लोग इस हादसे के लिए जिम्मेदार थे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई?"

    आज राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

  9. आज का कार्टून: चैनल में नौकरी है क्या?

    कार्टून

    श्रद्धा मर्डर केस में मीडिया के कवरेज पर आज का कार्टून.

  10. फ़ीफ़ा विश्व कप: इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया

    इंग्लैंड का मुकाबला ईरान के साथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़ीफ़ा विश्व कप के दूसरे मुकाबले में आज इंग्लैंड का मुकाबला ईरान के साथ था. इस मैच में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हरा दिया है.

    इंग्लैंड के लिए मैच में पांच खिलाड़ियों ने गोल दागे, जिसमें बुकायो साका ने सबसे ज्यादा दो गोल किए.

    उनके अलावा एक-एक गोल ज्यूड बेलिंघम, रहीम स्टर्लिंग, मार्कस रैशफोर्ड और जैक ग्रिलिश ने किया.

    इंग्लैंड की टीम ने पहले हाफ का खेल खत्म होने तक ईरान पर 3-0 से बढ़त बना ली थी.

    वहीं ईरान की तरफ से मेंहदी तारेमी ने 65वें मिनट पर गोल किया.

    दो गोल करने वाले इंग्लैंड के फॉरवर्ड बुकायो साका ने बीबीसी वन से बात करते हुए कहा, “ये बहुत शानदार हैं. मैं इस फिलिंग को बता नहीं सकता हूं. मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा है. हमें जीत भी मिली है, इसलिए आज का दिन खास है.”

    “हमें उस अच्छी शुरुआत की जरूरत थी. हमने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. हमारे फॉर्म के बारे में बहुत सारी बातें और अटकलें थीं लेकिन हमने सभी को दिखाया कि हमारे पास कितनी क्वालिटी है और हम क्या कर सकते है.”

  11. पाकिस्तानी फौज की कमान किसे मिलेगी?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तानी फौज की कमान किसे मिलेगी?

    पाकिस्तान में सेना के नए प्रमुख को लेकर बहस और कयास लगाए जा रहे हैं.

    कई ऐसे नाम हैं जिनका ज़िक्र इन दिनों पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख के तौर पर किया जा रहा है.

    आखिर वो कौन कौन से नाम हैं और उनका क्या बैकग्राउंड है. सब कुछ बता रही हैं बीबीसी संवाददाता सहर बलोच.

  12. गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी की रैली में निकला सांप, मची भगदड़

    सांप

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच के जंबूसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे थे लेकिन तभी एक सांप पंडाल में निकल आया.

    सभा में मौजूद बीबीसी के सहयोगी पत्रकार साजिद खान के मुताबिक पंडाल से एक सांप निकला और कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सांप को पकड़ लिया और स्थिति पर काबू पाया.

    हालांकि, घटना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं और सोमवार को उन्होंने सुरेंद्रनगर, जंबूसर और नवसारी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

  13. भारत के पहले रॉकेट प्रक्षेपण का एक चर्च से रहा है ख़ास कनेक्शन

    थुम्बा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र

    इमेज स्रोत, https://www.vssc.gov.in/

    21 नवंबर, 1963 को भारत पहली बार अंतरिक्ष में रॉकेट प्रेक्षपण करने में कामयाब हुआ था. यह प्रक्षेपण केरल के तिरूअनंतपुरम के नज़दीक स्थित थुम्बा से किया गया था. इस वैज्ञानिक उपलब्धि का कोई कनेक्शन किसी चर्च से हो सकता है, यह जानना बहुत दिलचस्प है.

    दरअसल भारत में स्पेस रिसर्च के अभियान की शुरुआत जाने-माने वैज्ञानिक डॉक्टर विक्रम साराभाई के नेतृत्व में हुई थी. साराभाई गुजरात के बहुत बड़े टैक्सटाइल उद्योगपति अंबालाल साराभाई के बेटे थे, लेकिन उनकी पारिवारिक उद्योग धंधे से ज़्यादा दिलचस्पी भौतिक विज्ञान में थी.

    विक्रम साराभाई कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद भारत लौटे थे. उन्होंने अपने घर पर ही फिजिकल रिसर्च लेबोरटरी (पीआरएल) की स्थापना की थी.

    सीवी रमन के शिष्य रहे विक्रम साराभाई की होमी जहांगीर भाभा से भी अच्छी दोस्ती थी. भाभा की सलाह पर भारत ने अपना अंतरिक्ष अभियान शुरू किया था और इस कार्यक्रम के सर्वेसर्वा बनाए गए थे डॉक्टर विक्रम साराभाई.

  14. फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप: महसा आमिनी के समर्थन में राष्ट्रगान के समय खामोश रहे ईरान के खिलाड़ी

    ईरान की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, FADEL SENNA/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

    क़तर में खेले जा रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में ईरान की टीम ने आज इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने पहले मुक़ाबले में राष्ट्रगान गाने से इनकार कर दिया.

    दरअसल, इससे पहले ईरान में कई फ़ैंस ने राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम पर हिंसक विरोध में शामिल प्रदर्शनकारियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया था.

    दो महीने पहले ईरान के सख़्त ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में महसा आमिनी नाम की लड़की को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद हिरासत में उनकी मौत हो गई थी.

    इस घटना के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया जिसका कई खिलाड़ियों और कलाकारों ने समर्थन किया था. लेकिन नेशनल फ़ुटबॉल टीम ने सोमवार से पहले तक कभी प्रदर्शनकारियों के पक्ष में कुछ नहीं कहा.

    सोमवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले जब ईरान का राष्ट्रगान बजाया जा रहा था तो उसके खिलाड़ी खामोश रहे. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल पर राष्ट्रगान के लिए खड़े खिलाड़ियों का चेहरा नहीं दिखाया गया.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच से पहले तक किसी भी ईरानी खिलाड़ी ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में एक भी शब्द नहीं कहा था.

  15. पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा के टैक्स रिकॉर्ड लीक, जांच के आदेश

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिवार के टैक्स रिकॉर्ड के लीक होने पर वित्त मंत्री इशाक डार ने संज्ञान लिया है.

    उन्होंने 24 घंटे के अंदर ऐसा करने वालों का पता लगाने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि सेना प्रमुख के परिवार के टैक्स रिकॉर्ड का लीक होना कानूनों का साफ तौर पर उल्लंघन है.

    इस संबंध में, वित्त मंत्री ने एफबीआर डेटा चुराने वाले लोगों का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के विशेष सहायक तारिक महमूद पाशा से जांच करने को कहा है.

    बयान में कहा गया है कि टैक्स रिकॉर्ड लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लीक की घटना के बाद पाकिस्तानी मीडिया में सेना प्रमुख और उनके परिवार की संपत्ति का जिक्र किया जा रहा है

  16. दिनभर- राहुल की एंट्री, मोदी ने ‘औकात’ की क्यों की बात?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  17. पाकिस्तान की सेना में सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी सेना के सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

    उन्होंने कहा, "इस संबंध में सभी संवैधानिक आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा."

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म होने जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शहबाज़ शरीफ़ लंदन में रह रहे अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मिलकर वापस देश लौटे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो नवाज़ शरीफ़ से नया सेना प्रमुख चुनने के बारे में सलाह लेने गए थे.

    पाकिस्तान के संविधान के तहत राष्ट्रपति नए सेना प्रमुख की नियुक्ति करते हैं लेकिन ये औपचारिक शक्ति अधिक है क्योंकि राष्ट्रपति इस निर्णय को प्रधानमंत्री की सलाह पर ही लेने के लिए बाध्य हैं.

    इसका मतलब ये है कि सेनाओं का प्रमुख चुनने का अधिकार वास्तविकता में प्रधानमंत्री के पास ही है.

  18. राजस्थान: 'पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की' पुलिस का दावा,

    अभियुक्त

    इमेज स्रोत, BBC/Mohar_singh_Meena

    भरतपुर ज़िले के चिकसाना थाना इलाक़े के नौह गांव में 29 मई से गुमशुदा एक शख़्स का शव छह महीने बाद सोमवार को हड्डियों के रूप में मिला है.

    चिकसाना पुलिस थाना अध्यक्ष विनोद मीणा ने बीबीसी से कहा, "नौह गांव निवासी हरप्रसाद शर्मा के पुत्र पवन ने 29 मई को देर रात अपनी पत्नी रीमा और भागेंद्र को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद पत्नी, उनके प्रेमी और प्रेमी के एक मित्र के साथ मिलकर पवन की गला दबा कर हत्या की. शव घर से क़रीब दो किलोमीटर दूर नौह गांव के गंदे पानी की नहर में फेंक दिया."

    "रीमा ने भागेंद्र को दिल्ली से बुलाया था. शव फेंकने के बाद भागेंद्र अपने मित्र के साथ वापस दिल्ली लौट गया."

    रीमा ने सच्चाई छिपाते हुए सुबह परिवार को पति पवन के गुमशुदी होने के बारे में कहा." हरप्रसाद शर्मा ने अपने बेटे पवन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

    पवन के साथ रीमा

    इमेज स्रोत, BBC/Mohar_singh_Meena

    इमेज कैप्शन, पवन

    थाना अध्यक्ष मीणा ने कहा, "शव बरामद होने से एक महीना पहले हरप्रसाद ने अपनी बहू रीमा को पड़ोसी भागेंद्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. जिसके बाद पुत्र पवन की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई."

    "पुलिस ने पिता की शिकायत पर भागेंद्र और रीमा को पकड़ कर पूछताछ की. इस पूछताछ में दोनों ने हत्या करना कबूल किया. उनकी निशानदेही पर छह महीने बाद सोमवार को पवन का शव गंदे पानी की नहर से हड्डियों के रूप में बरामद किया है."

    पवन और रीमा को गिरफ्तार कर सोमवार शाम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    चिकसाना थाना अध्यक्ष विनोद मीणा ने कहा, "हम कोर्ट में भागेंद्र की पुलिस रिमांड मांगेंगे."

  19. सूरत में आदिवासियों से बोले राहुल गांधी, कहा 'देश के असली मालिक आप हैं'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. सूरत ज़िले के महुवा में हुई इस रैली में राहुल गांधी ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "ये हिंदुस्तान के पहले और असली मालिक हैं."

    राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों के अधिकारियों को छीनने का काम कर रही है.

    उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने के बाद उन्हें उनका दर्द महसूस हुआ.

    राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी के लोग आपको आदिवासी नहीं कहते, वे आपको वनवासी कहते हैं. वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो, वे आपको कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो. फर्क़ समझ में आया ? वे ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो, आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बने, हवाई जहाज़ चलाना सीखें, अंग्रेजी बोलना सीखे, वे ये नहीं चाहते. वे यहां भी नहीं रुकते, वे आपसे जंगल छीनने का काम शुरू कर देते हैं."

    "पांच दस साल बाद सारा का सारा जंगल इनके दो तीन उद्योगपति मित्रों के हाथ में होगा और आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी."

    182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. मंगलूरु बलास्ट: पुलिस का दावा, अभियुक्त का संबंध बड़े आतंकी समूहों से,

    शरीक़

    इमेज स्रोत, Mangaluru Police

    मंगलूरु प्रेशर कुकर बम ब्लास्ट मामले में अभियुक्त मोहम्मद शरीक़ आतंकवादी गतिविधियों के लिए फर्ज़ी आधार कार्ड का इस्तेमाल करता था.

    पुलिस के मुताबिक अभियुक्त मोहम्मद शरीक़ ने कथित तौर पर कर्नाटक और तमिलनाडु में दो अलग अलग आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है.

    आरोप है कि शरीक़ ने सितंबर के महीने में सिम कार्ड खरीदने के लिए कोयंबटूर में सुरेंद्रन का आधार कार्ड इस्तेमाल किया था. शरीक़ ने उस समय फोन गुम होने का बहाना बनाया था.

    पेशे से टीचर सुरेंद्रन, अभियुक्त के साथ डोरमेटरी के एक कमरे में रह रहे थे. यहीं उनकी मुलाकात शरीक़ से हुई थी.

    तमिलनाडु में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या शरीक ने उस सिम कार्ड से जमीशा मुबीन के साथ कोई संपर्क किया था? जमीशा मुबीन की मौत 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में हुए एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में हुई थी.

    इससे पहले शरीक़ पर कर्नाटक से प्रेमराज हट्टागी के आधार कार्ड को चुराने का आरोप है. इस आधार कार्ड का इस्तेमाल शिवमोग्गा के केम्मनगुंडी में बम ब्लास्ट के परीक्षण की तैयारी के करीब एक-दो दिन बाद मैसूर में कमरा किराए पर लेने में हुआ था.

    प्रेमराज जब अपने गृहनगर हुबली में थे तब उनका कार्ड खो गया था.

    सामान

    इमेज स्रोत, Mangaluru Police

    कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने बीबीसी हिंदी को बताया, "सुरेंद्रन को पूछताछ के लिए कर्नाटक लाया जाएगा."

    तमिलनाडु पुलिस सुरेंद्रन से भी पूछताछ कर रही है.

    शरीक़ इस वक्त मंगलुरु के एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. बलास्ट में अभियुक्त शरीक़ 40 प्रतिशत तक झुलस गया है. शरीक़ को चोट तब लगी जब वह शनिवार को प्रेशर कुकर बम के साथ एक ऑटो में मंगलुरु के नागौरी में पूजास्थल जा रहा था. बम गलती से फटा या जानबूझकर ये अभी साफ नहीं है.

    शारिक को शिवमोग्गा बम परीक्षण घटना में अभियुक्त नंबर एक बनाया गया था जबकि उसके दो अन्य साथियों माज मुनीर और सैयद यासीन को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.

    मैसूर के कमरे में छापेमारी के दौरान, पुलिस को बम बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाला सामान मिला है. इसमें माचिस, फास्फोरस, सल्फर, बैटरी, नट, बोल्ट और सर्किट शामिल हैं.

    कर्नाटक के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उसने खुद बम बनाना सीखा या उसे दूसरों की मदद मिली. वह ऐसे आतंकी संगठनों से प्रेरित है जिनकी दुनियाभर में मौजूदगी है.

    पुलिस को संदेह है कि शरीक़ मुसाफिर हुसैन और अब्दुल मतीन अहमद ताहा से प्रेरित था. ये दोनो फिलहाल फरार हैं और विदेश में हैं.

    पुलिस के मुताबिक शरीक़ अराफात के संपर्क में था, जो दुबई में है.

    बलास्ट

    इमेज स्रोत, Mangaluru Police