You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी भंग की

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रही भारतीय टीम के प्रदर्शन की गाज सेलेक्शन कमेटी पर गिरी है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and विभुराज

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी भंग की

    ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रही भारतीय टीम के प्रदर्शन की गाज सेलेक्शन कमेटी पर गिरी है.

    बीसीसीआई ने शुक्रवार को चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी भंग कर दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चेतन शर्मा के कार्यकाल में भारत 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के नॉक-आउट स्तर पर भी पहुंचने में नाकाम रहा था और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम नाकाम रही थी.

    सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी में हाल के समय में चेतन शर्मा (नॉर्थ ज़ोन), हरविंदर सिंह (सेंट्रल ज़ोन), सुनील जोशी (साउथ ज़ोन) और देबाशीष मोहंती (ईस्ट ज़ोन) का सबसे छोटा कार्यकाल रहा है.

    इनमें से कुछ 2020 में तो कुछ 2021 में चयन समिति में आए थे. सीनियर नेशनल सेलेक्टर आम तौर पर चार साल के लिए नियुक्त किए जाते हैं और उनका कार्यकाल भी बढ़ाया जाता रहा है.

    शुक्रवार को बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर्स (सीनियर मेन) के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है.

  2. वो कंटेनर्स जो आजकल हैं राहुल गांधी का 'घर'

    राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हर रोज़ आगे बढ़ रही है.

    लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि राहुल गांधी और यात्रा में शामिल लोग रुकते कहां हैं?

    दरअसल, इस यात्रा के लिए कांग्रेस ने व्यापक व्यवस्था की है.

    राहुल के काफ़िले के साथ कई कंटेनर्स चलते हैं जिनमें लोग रुकते और ठहरते हैं.

  3. अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे पंकज त्रिपाठी

    एक्टर पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने जा रहे हैं. शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का एलान किया गया. फिल्म का नाम रखा गया है- 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल'.

    उत्कर्ष नैथानी की लिखी इस फ़िल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं. रवि जाधव तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक रह चुके हैं.

    ये फिल्म भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक और पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की ज़िंदगी के इर्दगिर्द घूमती है.

    पंकज त्रिपाठी ने कहा, "भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है, ये पंक्तिया लिखने वाले महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी कि भूमिका मुझे बड़े पर्देपर साकार करने का अवसर मिल रहा है, ये मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ. अटल जल्द ही."

    पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले नेता वाजपेयी का रोल निभा कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

  4. पाकिस्तान का ये व्लॉगर भारत में इतना मशहूर कैसे हो गया?

    हाल ही में पाकिस्तान के एक व्लॉगर ताहिर ख़ान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो भारत की दो जूनियर टेनिस-प्लेयर्स और उनके पिताओं के साथ नज़र आए.

    वो अपने रेस्तरां की ओर जा रहे थे और रास्ते में कुछ लोगों ने उनसे लिफ़्ट मांगी. उन्होंने कार रोकी और उसके बाद उन्हें पता चला कि जिन लोगों ने उनसे लिफ़्ट मांगी, वे हिंदुस्तान से हैं. बीबीसी ने ताहिर से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और उनके इस अनुभव के बारे में बात की.

  5. पंजाब में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

    मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने राज्य में ओल्ड पेंशन व्यवस्था को लागू करने वाली अधिसूचना को मंजूरी दे दी है.

    शुक्रवार को पंजाब राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया.

    मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के इस फ़ैसले से 1.75 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.

    पुरानी पेंशन व्यवस्था के तहत 1.26 लाख कर्मचारियों को पहले से फायदा हो रहा है.

    प्रवक्ता ने बताया कि सरकार का ये फ़ैसला न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा.

  6. गुजरात: आवारा पशु के हमले का एक और मामला, बुज़ुर्ग की मौत

    गुजरात के राजकोट में आवारा पशु के हमले का एक और मामला सामने आया है.

    यहां पर आवारा पशु के हमले में एक बुज़ुर्ग की मौत हो गई है. यह हादसा राजकोट के गोपाल चौक इलाक़े के पास हुआ. हादसा तड़के सुबह हुआ. जब रसिक भाई ठकरार दूध लेने जा रहे थे.

    उसी समय एक गाय ने उन पर हमला कर दिया. गाय ने उन्हें पहले दौड़ाया और जब वो गिर गए तब भी वो हमला करती रही. गाय उन्हें क़रीब 20 मिनट तक लात मारती रही. इस हमले में रसिक भाई की मौत हो गई.

  7. राहुल गांधी को संजय राउत की चेतावनी, सावरकर के मुद्दे पर टूट सकता है महाराष्ट्र में गठबंधन

    शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के नेता और सांसद संजय राउत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र आकर वीर सावरकर का अपमान किया जाना अस्वीकार्य है और इसे लेकर विपक्ष का महाविकास अघाड़ी गठबंधन टूट भी सकता है.

    राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि वीर सावरकर ने अंग्रेज़ों से पेंशन ली थी और उनसे माफी मांगी थी.

    राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि इस टिप्पणी से महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार पड़ सकती है.

    महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना के अलावा कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शामिल हैं.

    संजय राउत ने कहा, "हम वीर सावरकर को श्रद्धेय व्यक्तित्व मानते हैं."

  8. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर क्या कहा?

    छात्र राजनीति से कांग्रेस में पहुंचे कन्हैया कुमार विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात में थे.

    उनका कहना है कि कुछ लोग भाजपा के साथ बने रहेंगे लेकिन बाकी परेशान हैं.

    उनका ये भी कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है.

    यात्रा दक्षिण से उत्तर की ओर जा रही है इसलिए गुजरात बीच में नहीं आया.

  9. असम: 'जांच की आड़ में' बुलडोजर की कार्रवाई को गुवाहाटी हाई कोर्ट ने बताया गलत,

    असम के नौगांव जिले के बटाद्रवा पुलिस थाने में आग लगाने के पांच अभियुक्तों के घरों को गिराने से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए गुवाहाटी हाई कोर्ट ने कहा कि "जांच की आड़ में" घरों को ध्वस्त करने के लिए उत्खनन और बुलडोजर का इस्तेमाल करना किसी भी आपराधिक कानून में नहीं है.

    ये पांचों अभियुक्त मुस्लिम समुदाय से हैं.

    असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई अभियुक्तों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

    मुख्य न्यायाधीश आरएम छाया ने कहा कि किसी एजेंसी द्वारा बेहद गंभीर मामले की जांच के दौरान भी किसी आपराधिक कानून के तहत मकान पर बुलडोजर चलाने का प्रावधान नहीं है.

  10. कश्मीर में पत्रकारों में दहशत, "धमकी भरी चिट्ठी के बाद ख़ौफ़ तो है ही"

    भारत प्रशासित कश्मीर में कई पत्रकारों को चरमपंथियों ने ऑनलाइन धमकी दी है. उन्होंने पत्रकारों पर आरोप लगाया है कि वे कश्मीर में सेना और पुलिस के लिए काम कर रहे हैं, ये इल्ज़ाम भी लगाया गया है कि बीजेपी जो कुछ कहती है उसे पत्रकार आगे बढ़ा रहे हैं.

    इन धमकियों के बाद अब तक कम से कम पाँच पत्रकारों ने अपनी नौकरियों से इस्तीफ़ा दिया है. एक स्थानीय अंग्रेज़ी अख़बार 'राइज़िंग कश्मीर' के तीन पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी नौकरियों से इस्तीफ़ा देने की बात लिखी है.

    पुलिस ने इस सिलसिले में एक एफ़आईआर श्रीनगर के शीरगरी थाने में दर्ज की है. पुलिस का कहना है, "कश्मीर में काम करने वाले पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी देने के मामले में लश्कर-ए-तैयबा और दि रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है."

    ये धमकी लिखित रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर अपलोड की गई है और अपलोड किए गए पोस्टर में कई पत्रकारों के नाम भी लिखे गए हैं.

  11. मिशन प्रारंभ, विक्रम-एस लॉन्च: दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर, अंजुम शर्मा और प्रेरणा के साथ

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, श्रद्धा मर्डर केस: अभियुक्त आफ़ताब का नार्को टेस्ट पांच दिनों के भीतर हो, कोर्ट ने दिया आदेश

    श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली की एक निचली अदालत ने अभियुक्त आफ़ताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

    साकेत कोर्ट ने अपने फ़ैसले में रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को पांच दिनों के भीतर अभियुक्त का नार्को टेस्ट कराने के लिए कहा है.

    पुलिस का कहना था कि चूंकि आफ़ताब बार-बार अपने बयान बदल रहा है इसलिए सही जाँच के लिए ज़रूरी है कि आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जाए.

    दरअसल, नार्को टेस्ट एक तरह की झूठ पकड़ने वाली तकनीक है, जिसमें संबंधित व्यक्ति को कुछ दवाएँ या इंजेक्शन दिए जाते हैं. आमतौर पर इसके लिए सोडियम पेंटोथोल का इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे वह व्यक्ति अर्धबेहोशी की हालत में चला जाता है.

    ऐसा माना जाता है कि इस स्थिति में वह सवालों का सही-सही जवाब देता है क्योंकि अर्धबेहोशी की वजह से वह व्यक्ति दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाता और जान-बूझ कर झूठ गढ़ पाने की स्थिति में नहीं होता. यह तकनीक वैज्ञानिक प्रयोगों पर आधारित भले ही है लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि यह शत-प्रतिशत नहीं होते.

  13. शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो के बीच हुई ‘नोक-झोंक' का वीडियो वायरल

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें दोनों नेताओं के बीच नोक-झोंक होती दिख रही है.

    दोनों नेताओं का ये वीडियो इंडोनेशिया के शहर बाली में जी-20 सम्मेलन के आख़िरी दिन का है.

    बाली में चल रहे जी20 सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच हुई इस नोक-झोंक को वहाँ मौजूद एक कैमरामैन ने क़ैद कर लिया.

  14. सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा मामले में एनआईए की याचिका ठुकराई

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की याचिका की खारिज कर दी और आदेश दिया है कि सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा को तालोजा जेल से नवी मुंबई शिफ्ट करने के बाद 24 घंटों के भीतर घर में नज़रबंद किया जाए.

    एलगार परिषद-माओवादियों से जुड़े मामले में गौतम नवलखा को जेल में बंद रखा गया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने 10 नवंबर को ये आदेश दिया था कि गौतम नवलखा को जेल में रखने के बजाय घर में नजरबंद रखा जाए.

    एनआईए ने इस फ़ैसले को ये कहते हुए चुनौती दी थी कि गौतम नवलखा के माओवादियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध है.

    हालांकि जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस हृषिकेश रॉय ने अपने फ़ैसले में ये जरूर कहा है कि जिस जगह पर गौतम नवलखा को रखा जाएगा, वहां अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएं.

  15. श्रद्धा मर्डर केस के अभियुक्त आफ़ताब के बारे में पड़ोसी क्या बोले?

    दिल्ली का छतरपुर इलाका इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में दिख रहे इसी फ्लैट में आफ़ताब और श्रद्धा रहा करते थे. आफ़ताब पर पुलिस ने श्रद्धा की हत्या करने और शव के टुकड़े करने का आरोप लगाया है.

    आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई. कोर्ट ने आफ़ताब की पांच दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है.

    पुलिस ने 10 दिन के रिमांड की मांग की थी. आफ़ताब दिल्ली में जहां रहता था, वहां उनके पड़ोसियों ने उनके बारे में काफी कुछ बताया है. देखिए ये रिपोर्ट.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022: क़तर के स्टेडियमों में बीयर की बिक्री पर लगा बैन

    क़तर के आठ स्टेडियमों में फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान आठ स्टेडियमों में एल्कोहॉल की बिक्री नहीं की जाएगी.

    फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने के दो दिन पहले ही फ़ीफ़ा ने अपनी पॉलिसी बदली थी जिसके बाद क़तर में ये फ़ैसला लिया गया है.

    मुस्लिम बहुल देश क़तर में शराब की बिक्री को लेकर कड़े नियम क़ानून होने के बावजूद फ़ुटबॉल विश्व कप के मैचों के दौरान स्टेडियमों के कुछ निर्धारित क्षेत्रों में शराब परोसे जाने की इजाजत दी गई थी.

    हालांकि स्टेडियमों के भीतर कॉरपोरेट एरिया में अभी भी शराब सर्व किए जाने की इजाजत है. क़तर और इक्वाडोर के मुक़ाबले के साथ रविवार को फीफा विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है.

    फ़ीफ़ा के स्पॉन्सर बडवाइजर को वर्ल्ड कप के दौरान बीयर बेचे जाने का एक्सक्लूसिव अधिकार दिया गया था.

    इस फ़ैसले के बाद फ़ीफ़ा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बड ज़ीरो की बिक्री पर इस निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा और ये वर्ल्ड कप के मैचों में मिलता रहेगा.

  17. चांद के सफ़र पर नासा का रॉकेट आर्टेमिस

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का शक्तिशाली रॉकेट आर्टेमिस वन चांद के सफ़र पर निकल चुका है.

    इसका मकसद है उस तकनीक की जांच करना, जिसके ज़रिए इंसानों को चांद तक ले जाया जा सके.

  18. ईडी के डायरेक्टर को एक्सटेंशन के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस एसके कौल,

    प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्र को एक और एक्सटेंशन दिए जाने के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार कर रही खंडपीठ से आज जस्टिस संजय किशन कौल ने सुनवाई से अलग कर लिया है.

    केंद्र सरकार ने गुरुवार को ईडी के मौजूदा निदेशक संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया.

    जस्टिस कौल ने बताया, "इस मामले को किसी और बेंच के समक्ष लिस्ट होने दिया जाए. याचिकाकर्ताओं ने अर्जेंसी का हवाला दिया है. इस मामले को चीफ़ जस्टिस के समक्ष आदेश के लिए पेश किया जाए. मैं इस केस पर और सुनवाई नहीं कर सकता हूं."

    कांग्रेस नेता डॉक्टर जया ठाकुर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, तृणमूल कांग्रेस के नेता मोहुआ मोइत्रा और साकेत गोखले, विनीत नारायण और वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका पर जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एएस ओका की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई कर रही थी.

    याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (संशोधन) क़ानून, 2021 को चुनौती दी है जिसके तहत ईडी के निदेशक को पांच साल तक का सेवा विस्तार दिए जाने का प्रावधान किया गया है.

  19. अमेरिका: फिर राष्ट्रपति पद की रेस में उतरेंगे ट्रंप

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.

    उन्होंने फ्लोरिडा में इसका एलान करते हुए दावा किया कि अमेरिका की वापसी इसी पल से शुरू हो गई है, लेकिन क्या ट्रंप की राह इतनी आसान होगी?

    कहां से मिल सकती है उन्हें चुनौती, जानिए बीबीसी संवाददाता नोमिया इक़बाल की इस रिपोर्ट में.

  20. लखनऊ: पुलिस ने हत्या और धर्म परिवर्तन के अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ़्तार,

    लखनऊ में निधि गुप्ता नाम की लड़की को चौथी मंजिल से फेंक कर हत्या करने के अभियुक्त सूफियान को दुबग्गा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त सूफियान की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं.

    पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह उसने सूफ़ियान को दुबग्गा पावर हाउस के पास घेर लिया और जब उसने पुलिस पर हमला किया तो जवाबी कार्रवाई में वो गोली लगने से घायल हुआ.

    लखनऊ पुलिस के डीसीपी पश्चिम एस चिन्नपा ने मीडिया को बताया, "मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सूफियान की गिरफ्तारी की गई है. मुठभेड़ के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. अभियुक्त सूफियान 72 घंटो से फरार था. आगे विस्तृत जानकारी के लिए उससे से गहराई से पूछताछ की जाएगी."

    क्या था मामला

    मामले को लेकर दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़, लखनऊ के दुबग्गा इलाके की निवासी पीड़िता के परिवार वालों ने उसी कॉलोनी में रहने वाले सूफियान पर उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

    एफ़आईआर में यह भी आरोप है कि सूफ़ियान पीड़िता को काफ़ी दिनों से परेशान कर रहा था.

    इस मामले में सूफ़ियान के ख़िलाफ़ हत्या के अलावा पुलिस ने उत्तर प्रदेश ग़ैर क़ानूनी धर्म परिवर्तन के विरुद्ध क़ानून की धाराओं में भी मामला दर्ज किया है.