कारगिल: जामिया मस्जिद में लगी भीषण आग

आग ने द्रास इलाके की जामिया मस्जिद को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है.

लाइव कवरेज

  1. कारगिल: जामिया मस्जिद में लगी भीषण आग

    कारगिल: जामिया मस्जिद में लगी भीषण आग

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में एक प्रमुख मस्जिद में भीषण आग लग गई.

    समाचार एजेंसी के एएनआई के मुताबिक जामिया मस्जिद, कारगिल के द्रास इलाके में हैं और आग ने पूरी मस्जिद को अपनी चपेट में ले लिया है.

    लोगों ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुलिस, स्थानीय निवासी और दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी कैब, आठ लोगों की मौत

    किश्तवाड़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक कैब के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आठ लोग प्राइवेट कैब से यात्रा कर रहे थे.

    उन्होंने बताया, " इसमें सवार सभी लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है. आठों के शव बरामद कर लिए गए हैं."

    दुर्घटना पर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जाहिर किया है और पीड़ित परिवार की मदद के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा के लिए जमानतदार बनीं अभिनेत्री सुहासिनी मुले

    अभिनेत्री सुहासिनी मुले

    इमेज स्रोत, @pipfpdindia

    इमेज कैप्शन, अभिनेत्री सुहासिनी मुले

    मुंबई की विशेष एनआईए अदालत में अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने गौतम नवलखा को घर में नजरबंद करने के लिए जमानतदार बनी हैं.

    सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा, भीमा कोरेगांव मामले में अभियुक्त है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उन्हें जेल की बजाय घर में एक महीने के लिए नजरबंद करने का आदेश दिया था.

    70 साल के नवलखा ने कोर्ट में दावा किया था कि बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें जेल की बजाय घर में नजरबंद रखने की अनुमति दी जाए.

    ज़मानतदार यह ज़िम्मेदारी लेता है कि एक व्यक्ति जो जेल से रिहा होने जा रहा है, कोर्ट के कहने पर वह उसके समक्ष पेश होगा.

    अभिनेत्री सुहासिनी ने कहा कि वे गौतम नवलखा को 30 सालों से ज्यादा समय से जानती हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं, दुबई और लंदन में करूंगा केस- इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, PTI

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के न्यूज़ आउटलेट ज़ंग ग्रुप पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है.

    इमरान ख़ान ने कहा, "मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे हमारी न्याय व्यवस्था से कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए मैंने जियो ग्रुप.. के खिलाफ लंदन की अदालतों में जाने का फैसला किया है. मैं इस व्यक्ति (फारूक जहूर) के खिलाफ दुबई में और जियो ग्रुप के खिलाफ पाकिस्तान में केस करूंगा."

    उन्होंने दावा किया कि न्यूज आउटलेट, पत्रकारिता के बजाय प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए अपने मंच का इस्तेमाल कर रहा है.

    इमऱान खान ने कहा कि कल जियो टीवी के साथ दुबई निवासी बिजनेसमैन उमर फारूक ज़हूर का इंटरव्यू एक प्रोपेगैंडा कैंपेन का हिस्सा था.

    उन्होंने आरोप लगाया कि जियो टीवी, ज़ंग ग्रुप और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ मिलकर उनके खिलाफ प्रोपेगैंडा कैंपेन चला रही हैं और इस साजिश में पाकिस्तान के चीफ इलेक्शन कमिश्नर भी शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. दिनभर- G20 की भारत को मिली ज़िम्मेदारी, क्या हैं चुनौतियां?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. श्रद्धा हत्याकांड: आफ़ताब के किराए वाले घर पहुंची दिल्ली पुलिस

    किराए का घर जिसमें आफ़ताब रहता था

    इमेज स्रोत, ANI

    मेहरौली हत्या मामले में जांच बढ़ने के साथ-साथ कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. दिल्ली पुलिस की टीम अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला के छतरपुर पहाड़ी स्थित आवास पर पहुंची.

    आफ़ताब की उम्र 28 साल और श्रद्धा की उम्र 27 साल बताई जा रही है. दोनों हत्या से कुछ दिन पहले ही महरौली के छतरपुर इलाक़े में एक फ्लैट में किराए पर रहने आए थे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कल दिल्ली पुलिस अभियुक्त आफ़ताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी.

    इससे पहले मंगलवार को दो पुलिस टीमें आफ़ताब, श्रद्धा के पिता और भाई के साथ शव के टुकड़े ढूंढने जंगल में गई थीं.

    आफ़ताब पूनावाला ने इस साल 18 मई को अपनी प्रेमिका श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

    श्रद्धा और आफ़ताब लिव-इन-रिलेशनशिप में थे और मुंबई से दिल्ली आकर रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आफ़ताब ने श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. हवाई यात्रा के लिए अब मास्क नहीं रहा ज़रूरी

    मास्क

    भारत में हवाई यात्रा के दौरान अब मास्क को अनिवार्य श्रेणी से हटा दिया गया है.

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हवाई यात्रा के दौरान अब मास्क अनिवार्य नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच यात्रियों को इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अभी तक हवाई सफर के दौरान मास्क या फेस कवर करना अनिवार्य था.

    बयान में ये भी कहा गया है कि फ्लाइट में अनाउंसमेंट के वक्त मास्क न पहनने पर जुर्माने की कार्रवाई की बात करने की भी ज़रूरत नहीं है.

    नए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों में रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई है.

  8. श्रद्धा की हत्या के बाद उसके खाते से पैसे निकालता था आफ़ताब- मुंबई पुलिस

    मुंबई पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संपतराव पाटिल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंबई पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संपतराव पाटिल

    मेहरौली मर्डर मामले में अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला से पूछताछ में कई नई जानकारियां सामने आई हैं.

    मुंबई पुलिस ने बताया, "बैंक डिटेल्स के मुताबिक 18 तारीख़ को उसने(आफ़ताब) 50 हज़ार रुपये निकाले हैं. उसके बाद छह हजार रुपये निकले हैं. दो तीन बार श्रद्धा के अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं."

    मुंबई पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संपतराव पाटिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "18 मई को 50 हज़ार रुपये निकाले गए हैं. उसके बाद पांच हज़ार, छह हज़ार, दो तीन बार पैसे निकाले गए हैं."

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर से कई टुकड़े किए और जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिए ताकि वो पकड़ा न जाए.

    आफ़ताब ने इस साल 18 मई को अपनी प्रेमिका श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. श्रद्धा और आफ़ताब लिव-इन रिलेशनशिप में थे और मुंबई से दिल्ली आकर रह रहे थे.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, पोलैंड में 'जान-बूझकर' नहीं दागी गई मिसाइल- पोलैंड के राष्ट्रपति

    राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पोलैंड में मिसाइल गिरने की घटना पर पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पोलैंड के गांव में गिरी ये मिसाइल जानबूझकर किया गया हमला था, बल्कि ये घटना 'दुर्भाग्यपूर्ण' है.

    पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत संभावना है कि ये मिसाइल यूक्रेन की तरफ से गिरी है.

    इससे पहले, एसोसिएट प्रेस एजेंसी की एक रिपोर्ट में तीन अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि मंगलवार को पोलैंड में गिरने वाली रूसी मिसाइल को यूक्रेन की ओर से दागा गया था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि इस बात की ‘संभावना’नहीं है कि पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल रूस ने लॉन्च किया.

    बेल्जियम की रक्षा मंत्री लुडिवाइन डेडोनडर ने भी पोलैंड में कल देर रात हुए विस्फोट के लिए यूक्रेन की सेना की तरफ इशारा किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इसकी पुष्टि की जाना बाकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एसोसिएट प्रेस एजेंसी की एक रिपोर्ट में तीन अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है मंगलवार को पोलैंड में गिरने वाली रूसी मिसाइल को यूक्रेन की ओर से दागा गया था.

    ये अधिकारी इस मामले पर सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं, उन्होंने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर एपी को ये बात बतायी.

    इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि इस बात की ‘संभावना’नहीं है कि पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल रूस ने लॉन्च किया.

    मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर पोलैंड के क्षेत्र में एक ‘मिसाइल’ गिरी जिसके कारण सेरेवोडो गांव में दो लोगों की मौत हो गई.

    सेरेवोडो गांव यूक्रेन और पोलैंड की सीमा पर स्थित है और लिएव शहर के उत्तर में स्थित है.

    पोलैंड का कहना है कि उसके पास कोई "निर्णायक सबूत" नहीं है कि किसने इस मिसाइल को लॉन्च किया

    रूस ने इस हमले से इंकार किया, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यूक्रेनी-पोलिश राज्य सीमा के पास के ठिकानों पर कोई हमला रूस की ओर से नहीं किया गया."

  10. विराट कोहली का वो छक्का जिसे आईसीसी ने 'टी20 के सर्वश्रेष्ठ शॉट' का दर्जा दिया

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Darrian Traynor - ICC

    कई महीनों से ख़राब प्रदर्शन के दौर से गुज़र रहे विराट कोहली ने पहले एशिया कप और फिर इस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

    हालांकि भारत की टीम फ़ाइनल मैच नहीं खेली, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

    विराट ने इस वर्ल्ड कप में कई अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनकी सबसे यादगार पारी रही पाकिस्तान के ख़िलाफ़.

    भारत को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलना था.

    इस मैच में एक समय भारत मुश्किल में था और लग रहा था कि मैच उसके हाथ से निकल जाएगा.

    लेकिन विराट कोहली भारत के लिए संकटमोचक बनकर आए और एक असंभव से लग रहे लक्ष्य को पूरा किया.

    टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम खिताब तो नहीं जीत पाई, लेकिन विराट कोहली के एक शॉट की लंबे समय तक चर्चा होती रहेगी.

  11. पांच साल तक पता ही नहीं चला कि कान में इयरबड फंसा है

    ईयरबड

    इंग्लैंड के विलिस ली के कान में पिछले पांच साल से इयरबड फंसा हुआ था. अब उसे निकलवाकर वे राहत महसूस कर रहे हैं.

    विलिस ली, रॉयल नेवी में काम करते हैं. पांच साल पहले विलिस अपने परिवार से मिलने ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे. हवाई यात्रा के दौरान उन्होंने एयरप्लेन के शोर से बचने के लिए कानों में इयरबड लगा लिए और यात्रा के बाद उन्हें निकालना भूल गए.

    उन्हें लगा कि एविएशन इंडस्ट्री में बहुत समय से काम करने की वजह से उन्हें साफ़ साफ़ सुनाई नहीं दे रहा है या फिर समय के साथ उनकी सुनने की क्षमता घट रही है.

    इंग्लैंड के विलिस ली
    इमेज कैप्शन, विलिस ली

    विलिस ली को एक ख्याल ये भी आया कि जवानी के दिनों में रग्बी खेलते हुए उनके कान में चोट भी लगी थी, वे सोच रहे थे कि हो सकता है उसी चोट के चलते सुनने में दिक्कत आ रही है.

    लेकिन एक दिन उन्होंने एंडोस्कोप किट खरीदी और घर पर ही कान की जांच की. तब उन्होंने पाया कि कोई सफे़द चीज उनके कान में फंसी हुई है. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया और उसे निकलवा लिया.

  12. तमिलनाडु: डॉक्टरों की लापरवाही, फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शन

    प्रिया

    तमिलनाडु में एक फुटबॉलर की कथित तौर पर घुटने की सर्ज़री के कारण मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

    17 साल की प्रिया के दाहिने घुटने में लिगामेंट फटने की वजह से सर्जरी हुई थी जिसके कुछ बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई.

    अधिकारियों का कहना है कि सर्जरी के बाद की मल्टी ऑर्गन फेल होने के वजह से उनकी मौत हुई है.

    जांच के बाद सर्जरी करने वाले दो डॉक्टरों को मेडिकल लापरवाही का दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है.

    टाइम्स ऑफ इंडिया अख़बार के मुताबिक पुलिस ने इस घटना के संबंध में 'अप्राकृतिक मौत' का मामला दर्ज किया है.

    प्रिया के परिवार वालों ने डॉक्टरों को गिरफ़्तार करने की मांग की है.

    उनके भाई लॉरेंस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनकी बहन प्रिया स्टेट लेवल फुटबॉल प्लेयर थी. 7 नवंबर को चेन्नई शहर के पेरियार नगर अस्पताल में सर्जरी के बाद उन्होंने अपने पैरों में दर्द की शिकायत की थी.

    बीबीसी तमिल ने पाया कि डॉक्टरों ने प्रिया के पैर में टॉर्निकेट लगाया और उसे दर्द की दवा दी. टॉर्निकेट एक तरह की पट्टी होती है जिसे कसकर बांधा जाता है और यह खून के प्रवाह को रोक देती है.

    एक दिन बाद ही प्रिया की तबीयत बिगड़ गई और उसे शहर के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल राजीव गांधी में ट्रांसफर कर दिया गया.

    अस्पताल ने जांच में पाया कि उसके अंग के टिशू मर चुके हैं और उनकी टांग को ऑपरेशन कर अलग करना होगा.

    ऑपरेशन के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और 14 नवंबर को उनकी एक और सर्जरी हुई. सर्जरी के एक दिन बाद मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से मौत हो गई.

    प्रिया की मौत के बाद से तमिलनाडु में प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

  13. कठुआ गैंगरेप केस: अभियुक्त को नाबालिग घोषित करने वाला आदेश सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया,

    मां

    सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ बलात्कार-हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है.

    कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मामले में अभियुक्त के ऊपर नाबालिग की जगह व्यस्क के रूप में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

    ये फै़सला जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस जेबी पारदीवाला की खंडपीठ ने सुनाया है.

    सीजेएम कोर्ट कठुआ ने अपने फै़सले में अभियुक्त को नाबालिग यानी जुवेनाइल करार दिया था.

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने दावा किया था कि हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश की गलत तरीके से पुष्टि की थी जिसमें मुख्य अभियुक्त को नाबालिग बताया गया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "उम्र का पता करने के लिए, अगर दूसरे साक्ष्य निर्णायक नहीं हैं तो चिकित्सकीय राय पर विचार किया जाना चाहिए ताकि अभियुक्त की आयु सीमा निर्धारित की जा सके. मेडिकल साक्ष्य पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं, वह साक्ष्य की मज़बूती पर निर्भर करता है. इस तरह से सीजेएम कठुआ ने जो आदेश पारित किया था उसे रद्द किया जाता है और अभियुक्त को अपराध के समय जुवेनाइल नहीं माना जाता है."

    साल 2017-18 में कठुआ ज़िले के रसाना गांव में मुस्लिम बकरवाल समुदाय की एक आठ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और फिर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के मुताबिक़ बच्ची को कई दिनों तक ड्रग्स देकर बेहोश रखा गया था.

  14. सूरत से आप उम्मीदवार ने लिया नामांकन वापस, सिसोदिया का आरोप- बीजेपी ने डराया

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार कंचन जरीवाला के अपहरण का आरोप बीजेपी पर लगाया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह आरओ ऑफ़िस पहुंचे और सूरत पूर्व सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया.

    इसके पहले आम आदमी पार्टी ने सीधे भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सूरत से आप उम्‍मीदवार कंचन जरीवाला अपने पर‍िवार सह‍ित लापता हैं और इसके पीछे बीजेपी का हाथ है.

    अब आदमी पार्टी कह रही है कि जरीवाला ने ये नामांकन बीजेपी के दबाव में लिया है.

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि "कैंडिडेट का अपहरण हो गया. गनपोईंट पर उसका नामांकन वापस कराया. चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी एमेरजेंसी क्या हो सकतो है? इसीलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाज़े पर आए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मामला क्या है?

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह ट्वीट किया, “सूरत (पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है. पहले बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की, लेकिन उनका नामांकन मंज़ूर कर लिया गया. बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. क्या उनका अपहरण हो गया है?”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, “ बीजेपी ने गुजरात के सूरत (पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचन जरीवाला को अगवा कर लिया है. उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिस में देखा गया था. उन्होंने (बीजेपी) उनका नामांकन ख़ारिज कराने की कोशिश की थी. बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया गया. यह घटना चुनाव आयोग पर सवाल उठाती है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    आम आदमी पार्टी सांसद और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.सूरत पूर्व सीट से हमारी उम्मीदवार कंचन जरीवाला को बीजेपी ने अगवा कर लिया है. पहले बीजेपी ने उनका नामांकन पत्र रद्द करवाने की असफल कोशिश की, फिर उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मजबूर किया और अब वो कल दोपहर से लापता हैं.”

  15. नासा ने चांद के लिए अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट किया रवाना

    रॉकेट

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चांद की ओर भेजे जाने वाले अब तक के सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्पेस लॉन्च सिस्टम को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. ये नासा के लिए एक ऐतिहासिक पल है.

    ये लॉन्च तीसरी बार की कोशिश में सफल हो पाया है. इससे पहले अगस्त और सितंबर में इसका प्रक्षेपण रोक दिया गया था.

    ये नासा के आर्टेमिस मिशन का हिस्सा है जिसके तहत 50 साल बाद एक बार फिर इंसान को चांद पर भेजने की तैयारी हो रही है. ये इस रॉकेट का पहला मिशन है जिसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं होगा. लेकिन यदि ये मिशन कामयाब रहता है तो, भविष्य में इस रॉकेट से अंतरिक्ष यात्री मिशन पर जा सकेंगे.

    और यदि सबकुछ ठीक रहा तो इंसान 2024 से एक बार फिर चांद पर क़दम रख सकेगा.

  16. भारत को मिली जी20 की अध्यक्षता, पीएम बोले- ये गर्व की बात

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आधिकारिक तौर भारत को जी -20 कीअध्यक्षता सौंपी. अगले साल भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा.

    जी20 सम्मेलन के समापन समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्रवाई केंद्रित होगी.

    पीएम मोदी ने जी20 के समापन पर क्या कहा

    • अगले एक साल में हमारा प्रयास होगा कि हम जी20 की सामूहिक कार्रवाई को गति देने के लिए एक वैश्विक प्रस्तावक के रूप में काम करे.
    • हमें जी20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व के विकास को प्राथमिकता देनी होगी.
    • यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि भारत जी20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. हम भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों में जी20 की बैठकें आयोजित करेंगे. हम मिलकर जी20 को वैश्विक परिवर्तन का उत्प्रेरक बनाएंगे.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, शी जिनपिंग और ऋषि सुनक की बैठक रद्द

    शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बाली में चल रहे जी20 सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है.

    बताया जा रहा है कि इसकी वजह पोलैंड में मिसाइल हमले के चलते नेताओं के कार्यक्रम में होने वाला बदलाव है.

  18. पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल यूक्रेन ने दागी: अमेरिकी अधिकारी का दावा

    ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एसोसिएट प्रेस एजेंसी की एक रिपोर्ट में तीन अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है मंगलवार को पोलैंड में गिरने वाली रूसी मिसाइल को यूक्रेन की ओर से दागा गया था.

    ये अधिकारी इस मामले पर सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं, उन्होंने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर एपी को ये बात बतायी.

    इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि इस बात की ‘संभावना’नहीं है कि पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल रूस ने लॉन्च किया.

    मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर पोलैंड के क्षेत्र में एक ‘रूसी मिसाइल’ गिरा जिसके कारण सेरेवोडो गांव में दो लोगों की मौत हो गई.

    पोलैंड

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सेरेवोडो गांव यूक्रेन और पोलैंड की सीमा पर स्थित है और लिएव शहर के उत्तर में स्थित है.

    पोलैंड का कहना है कि उसके पास कोई "निर्णायक सबूत" नहीं है कि किसने इस मिसाइल को लॉन्च किया.

    हालांकि ये मिसाइल रूसी ज़रूर थी, युद्ध में दोनों पक्षों ने रूसी युद्ध सामग्री का इस्तेमाल किया है.

    पोलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लुकाज़ जसिना ने कहा कि पोलैंड में रूसी राजदूत को घटना पर "तत्काल विस्तृत स्पष्टीकरण" देने के लिए बुलाया गया.

    सेरेवोडो गांव यूक्रेन और पोलैंड की सीमा पर स्थित है और लिएव शहर के उत्तर में स्थित है.

    रूस ने इस हमले से इंकार किया, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यूक्रेनी-पोलिश राज्य सीमा के पास के ठिकानों पर कोई हमला रूस की ओर से नहीं किया गया."

  19. मोदी और सुनक की मुलाकात के बाद ब्रिटेन ने जारी किया 3000 भारतीयों को वीज़ा

    मोदी-सुनक

    इमेज स्रोत, PMO/INDIA

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के युवा पेशेवरों को ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 वीज़ा दिए जाने को हरी झंडी दे दी है.

    ब्रितानी सरकार ने कहा है कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीज़ा-नेशनल देश है.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया," आज यूके-भारत युवा पेशेवर स्कीम पर मुहर लग गई है. इसके तहत 18 से 30 साल के लोगों के लिए 3000 यूके वीज़ा जारी किए गए है जो यहां आकर दो साल तक रह और नौकरी कर सकेंगे. "

    डाउनिंग स्ट्रीट में यह घोषणा बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के इतर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ घंटों बाद हुई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले महीने ही भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम सुनक के पदभार संभालने के बाद यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात थी.

    ये एक ऐसी योजना है जिसमें भारत और यूके दोनों ही एक दूसरे देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा जारी करेंगे.

  20. यूपी: लखनऊ में चल रहे रोज़गार मेले से LIVE

    यूपी से LIVE: योगी सरकार आज से अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में रोज़गार मेले का आयोजन कर रही है. इसकी शुरुआत लखनऊ से हो रही है. ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता अनंत.