रवींद्र जडेजा के ट्वीट 'सब ठीक है' पर क्यों लग रहे कयास

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन कर लिया है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and शुभम किशोर

  1. रवींद्र जडेजा के ट्वीट 'सब ठीक है' पर क्यों लग रहे कयास

    जडेजा

    इमेज स्रोत, Twitter/@ChennaiIPL

    आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी. साथ ही उन खिलाड़ियों के नाम भी बता दिए जिन्हें फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बनाए रखा है.

    चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन कर लिया है. सीएसके ने ट्वीट कर कहा- आठवां आश्चर्य हमारे साथ रहेगा. दरअसल,जडेजा की जर्सी का नंबर 8 है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके बाद रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ वाली फोटो ट्वीट कर कहा- एवरीथिंग इज़ फ़ाइन (सब ठीक है) इस तस्वीर में जडेजा धोनी के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर इस फोटो और जडेजा के लिखे शब्दों के लोग मायने भी ढूँढ रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जडेजा के इस फोटो को ट्वीट करने के बाद सीएसके ने भी कहा,हमेशा- हमेशा के लिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    दरअसल,सीएसके ने आईपीएल के पिछले संस्करण में जडेजा को कप्तान नियुक्त किया था,लेकिन उनकी ख़राब फ़ॉर्म और टीम के लगातार बुरे प्रदर्शन के बाद एक बार फिर कप्तानी धोनी को सौंप दी थी.

  2. जी 20 सम्मेलन के बीच रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर किया हमला, कम से कम एक की मौत

    खारकीएम

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन के कीएव, लिविव और ख़ारकीएव शहरों पर रूस ने हमला किया है. हमले में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बरे है.

    पहले कीएव के धमाके की ख़बरे आईं, फिर लिविव के मेयर एंद्री सैडोवी ने पुष्टि की है कि पश्चिमी शहर लिविव से धमाके की आवाज़ें सुनाई दी हैं.

    कीएव की एक रिहायशी इमारत से एक लाश को निकाला गया है.

    इसके बाद उत्तर-पूर्वी शहर ख़ारकीएव के रूसी मिसाइल हमले से हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आने लगीं.

    ख़ारकीएव के मेयर इगोर तेरेख़ोव ने कहा कि शहर पर "मिलाइल हमले" हुए है लेकिन जानमाल से जुड़े नुकसान की कोई जानकारी फ़िलहाल नहीं मिली है.

    उन्होंने कहा कि शहर में बिजली की समस्या के कारण मेट्रो और दूसरे इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट बंद हो गए हैं.

    यूक्रेन के ब्रॉडकास्टर स्सपिल्न के मुताबिक उत्तर के शहर ज़ीतोमीर से भी धमाके की ख़बरें आ रही हैं.

    यूक्रेन की राजधानी कीएव के एक वीडियो में एक इमारत में आग लगी हुई देखी जा सकती है.

    दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं. जानमाल से नुकसान से जुड़ी कोई जानकारी फ़िलहाल नहीं मिली है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के एडवाइज़र ने दावा किया है कि रूस ने क़रीब 70 मिसाइलें दागी हैं.

    यूरिव साक ने कहा, "मेरे पास जानकारी है कि 70 बैलिस्टिक मिसाइलें यूक्रेन पर दागी गई हैं."

    यूक्रेन ने कहा है रूस ने ज़ेलेस्की के भाषण के जवाब में हमले किए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने ट्वीट किया एंड्री येरमैक ने लिखा, "क्या किसी लगता है कि रूस सच में शांति चाहता है. क्रेमलिन शासन चाहता है, लेकिन आतंकवाद हमेशा हारता है."

    जी 20 ज़ेलेस्की ने दुनिया से "रूस की विनाशकारी जंग" को ख़त्म करने की मांग की.

    यही नहीं वो लगातार जी 20 को जी 19 कह संबोधित किया.

  3. इंडोनेशिया के प्रवक्ता ने बताया, कहां हैं रूसी विदेश मंत्री

    विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बाली में ही हैं. इससे पहले रूसी न्यूज़ एजेंसी तास ने दावा किया था कि लावरोव जी 20 सम्मेलन बीच में छोड़कर इंडोनेशिया के बाली से रूस वापस लौट रहे हैं.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लावरोव रात को बाली से निकलेंगे. दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब और कंबोडिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी रात में ही वापस जाना है.

    इससे पहले लावरोव ने पश्चिमी देशों की ये कहते हुए आलोचना की है कि उन्होंने जी20 घोषणा पत्र का 'राजनीतिकरण' कर दिया है.

  4. ट्विटर, फ़ेसबुक के बाद अमेज़ॉन में गई नौकरियां, कितना बढ़ेगा ये संकट?

  5. नरोदा पाटिया के दंगा पीड़ित क्या कह रहे हैं?

  6. मेटा के बाद व्हाट्सऐप के इंडिया हेड ने भी दिया इस्तीफ़ा

    व्हाट्सऐप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मेटा इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन के इस्तीफ़ा देने के दो हफ्ते बाद मार्क जक़रबर्ग की कंपनी से दो बड़े पदों पर इस्तीफ़े हुए हैं.

    फ़ेसबुक की मदर कंपनी मेटा के इंडिया पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल और व्हाट्सऐप के इंडिया हेड अभिजीत बोस ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

    कंपनी ने एक बयान में बताया कि राजीव अग्रवाल ने बेहतर मौके की तलाश में इस्तीफ़ा दिया है. व्हाट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने अभिजीत बोस को उनकी सेवाओं के लिए शुक्रिया कहा है.

    अभिजीत बोस व्हाट्सऐप इंडिया के पहले प्रमुख रहे. इन दोनों अधिकारियों के इस्तीफे के बाद अब शिवनाथ ठुकराल को अब व्हाट्सएप इंडिया समेत मेटा के सभी प्लेटफार्म के डायरेक्टर पद पर फिलहाल नियुक्त कर दिया गया है. इससे पहले वह व्हाट्सएप इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डिपार्टमेंट के प्रमुख थे.

  7. आईपीएल की दो टीमों से कप्तानों की हुई छुट्टी

    मयंक अग्रवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मयंक अग्रवाल

    इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में फ्रेंचाइज़ी अपनी-अपनी टीमों को फिर से बनाने में जुट गई हैं,

    इस प्रक्रिया में कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जा रहा है ताकि उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को नीलामी में हासिल किया जा सके.

    सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज़ कर दिया है, वहीं पंजाब किंग्स इलेवन ने भी कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है.

    आईपीएल 2023 के आगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. मेगा नीलामी में जो रकम 90 करोड़ रुपये थी, उसे भी बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये कर दिया गया है. मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ कर रही हैं, तो कुछ को रीटेन कर रही हैं.

  8. पुतिन को कितना रोक पाएगा G20?, 15 नवंबर 2022 का ‘दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर’ मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, जी 20 बैठक के बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हमला किया

    बीबीसी

    रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हमला किया है. शहर से धमाके की आवाज़ सुनी जा सकती है और धुआं निकलता देखा जा सकता है.

    शुरुआती ख़बरों के मुताबिक पीचर्स्क इलाके में दो इमारतों को नुकसान हुआ है.

    दुनिया के नेता इस समय जी 20 समिट के लिए इंडोनेशिया के बाली शहर में जुटे हुए हैं, जहां उन्होंने यूक्रेन पर हमले की निंदा की है.

    एक हफ़्ते से ज़्यादा समय में ये इस तरह का पहला हमला है. इस दौरान रूस के सैनिक खेरसोन से वापस लौट रहे थे.

  10. जी20 : रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सम्मेलन बीच में छोड़ा

    सर्गेई लावरोव के साथ गुटरेस

    इमेज स्रोत, EPA

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के इंडोनेशिया के बाली से रूस वापस लौट रहे हैं. रूसी न्यूज़ एजेंसी तास ने ये जानकारी दी है.

    जी 20 समिट आधिकारिक रूप से कल ख़त्म होगा.

    इससे पहले लावरोव ने पश्चिमी देशों की ये कहते हुए आलोचना की है कि उन्होंने जी20 घोषणा पत्र का 'राजनीतिकरण' कर दिया है.

    समाचार एजेंसियों ने जिस मसौदे को देखा है, उसके मुताबिक घोषणा पत्र में कहा गया है कि 'अधिकांश' सदस्यों ने यूक्रेन में युद्ध की कड़ी निंदा की है और ज़ोर देकर कहा कि इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को नाज़ुक मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है.

    लावरोव ने कहा कि रूस पर युद्ध के लिए पूरी तरह से दोष मढ़ने के प्रयासों को खारिज कर दिया गया था, साथ ही इसमें एक सेक्शन में प्रकाश डाला गया जिसमें इस मुद्दे पर विचारों के आदान-प्रदान का उल्लेख है.

    लावरोव ने कहा कि घोषणा पत्र कल तक पूरा हो जाना चाहिए.

    अब तक इस शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में रूस की आक्रमकता को रोकने की मांग की गई है.

    साथ ही लावरोव उस समय मौजूद थे जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन में रूस के "बर्बर युद्ध" के ख़िलाफ़ बात करते हुए 'पुतिन शासन' को यूक्रेन छोड़ कर जाने को कहा है.

  11. जी-20: शी जिनपिंग समेत दुनिया के किन नेताओं के साथ नज़र आए पीएम मोदी

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इंडोनेशिया के बाली में जी 20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात की.

    अब से थोड़ी देर पहले डिनर पर वो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले. हालांकि दोनों के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके अलावा मोदी फ्रांस के राष्ट्र इमैनुएल मैक्रों से मिले. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अपने दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से साथ."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन से कई ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा हुई.

    मोदी बाइडन

    इमेज स्रोत, Twitter/@narendramodi

    मोदी बाइडन

    इमेज स्रोत, Twitter/@narendramodi

    पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की. पीएम ने लिखा, "भविष्य में साथ काम करने के लिए तैयार हैं."

    मोदी

    इमेज स्रोत, Twitter/@narendramodi

    पीएम मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ भी अपनी तस्वीर पोस्ट की

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  12. यूपी मदरसा सर्वे: राज्य में 8500 मदरसे बिना मान्यता के, बोर्ड ने कहा, इन्हें ग़ैरकानूनी कहना गलत,

    मदरसा

    इमेज स्रोत, PAWAN SHAH/BBC

    उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड का सर्वे अभियान 15 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है. प्रदेश के मदरसा बोर्ड के मुताबिक तकरीबन 65 दिन से चलाए गए इस सर्वे में पूरे राज्य में लगभग 8500 गै़र मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए हैं.

    10 सिंतबर को शुरू हुए इस सर्वे के बारे में जानकारी देते हए मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ़्तेख़ार अहमद जावेद ने बताया कि, "जो मदरसे मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं उनकी संख्या 16,513 है. वो अलग है. 75 जिलों में सर्वे हुआ, उसमें से साढ़े आठ हजार के आस-पास गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का डेटा आया है."

    डॉ अहमद के मुताबिक सबसे ज़्यादा गै़र मान्यता प्राप्त मदरसे, तकरीबन 550 मदरसे, पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में पाए गए.

    सर्वे के नतीजों के इस्तेमाल के बारे में इस बारे में डॉक्टर इफ़्तेख़ार अहमद कहते हैं कि इस सर्वे के बाद, "कितने लोग (मदरसे) हमसे जुड़ते हैं, कितने लोगों (मदरसों) को हम मान्यता देते हैं, सब चीजें आगे बैठकों में तय होगी. मान्यता के लिए बहुत सारे लोग दिलचस्पी ले रहे है. सात सालों से मदरसा बोर्ड ने किसी मदरसे को मान्यता नहीं दी है. इस लिए भी संख्या ज़्यादा हो गई है."

    मदरसा बोर्ड के चैयरमेन डॉ इफ़्तिख़ार अहमद जावेद

    इमेज स्रोत, TWITTER @DRJAVEDBJP

    इमेज कैप्शन, मदरसा बोर्ड के चैयरमेन डॉ इफ़्तिख़ार अहमद जावेद

    सर्वे में सामने आए जो मदरसे मदरसा बोर्ड की मान्यता नहीं लेंगे तो क्या वो गैरकानूनी माने जायेंगे?

    इस सवाल पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ़्तेख़ार अहमद कहते हैं, "नहीं ये बहुत गलत लाइन है. ऐसा नहीं करना चाहिए किसी को. शिक्षा के मामले में किसी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए. वो (गै़र मान्यता प्राप्त मदरसे) बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं."

    "चूंकि उनको सात साल से मदरसा बोर्ड से मान्यता नहीं मिल रही है, तो वो गैर मान्यता कहलाए. लेकिन हम डेटा कलेक्शन के द्वारा आने वाले दिनों में लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. ज़्यादातर मदरसे हमसे जुड़ना चाहते हैं. क्योंकि अभी तक मान्यता हो नहीं रही थी इसलिए वो बंद पड़े थे. लेकिन उन्हें ग़ैरक़ानूनी नहीं कहा जा सकता."

    मदरसा

    इमेज स्रोत, RAMESH VERMA/BBC

    क्या अब दारुल-उलूम देवबंद, लखनऊ का नदवा जैसी बड़े इस्लामिक शिक्षा संस्थाओं को भी लेनी होगी मदरसा बोर्ड से मान्यता?

    डॉ. अहमद कहते हैं, "वो सब ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि हमारे पोर्टल पर देखेंगे तो उसके चौथे नंबर पर जो है गवर्नमेंट के सरकारी आदेश वगैरह लिखे हुए हैं. उसमें हमारी नियमावली बकायदा है. एक्ट है जो असेंबली से पारित है, उसमे लिखा हुआ है कि जो इस तरह के मदरसे हैं, दारुल-उलूम देवबंद है, नदवा है, सलफिया है, जो इंटरनेशनल लेवल के मदरसे हैं, दुनिया के 57 देशों में इनका काम है. ये बड़े मदरसे हैं. इनके यहाँ से बच्चे निकल कर विदेशों में जाते हैं."

    वो कहते हैं, "एक्ट में लिखा है कि इन मदरसों में जाकर के आप ट्रेनिंग लीजिए. जो छोटे मदरसे हमारे यहाँ चल रहे हैं वो यहाँ जाकर ट्रेनिंग लें. एक्ट में ऐसी बातें लिखी हुई हैं. नियमावली 16 में ऐसे 9 मदरसों का नाम लिखा हुआ है, जिनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट वो मदरसा बोर्ड के समकक्ष समझी जाएगी. तो ज़ाहिर है कि वो हमारे समान्तर हैं तो उनको फिर हम मान्यता क्यों देंगे?"

    वहीं उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धरम पाल सिंह ने कहा है कि, "इस रिपोर्ट का एक रिव्यू किया जाएगा कि वो तय मानकों पर तल रहे हैं या नहीं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. आईपीएल 2023: शार्दुल ठाकुर समेत किन खिलाड़ियों की बदल गई टीमें

    शार्दुल ठाकुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईपीएल 2023 के लिए कुछ खिलाड़ियों को दूसरी टीमों ने खरीद लिया है. अब ये खिलाड़ी अपनी मूल टीमों की जगह दूसरी टीमों के लिए खेलेंगे.

    शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स से लिया है. कोलकाता ने उन्हें 2022 में 10.75 करोड़ में ख़रीदा था. पिछले आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने 120 रन भी बनाए थे.

    वहीं दिल्ली कैपिट्लस ने कोलकाता नाइट राइडर्स से अमन ख़ान को अपनी टीम में लिया है. अमन ने पिछले आइपीएल में डेब्यू किया था और केकेआर ने उन्हें 20 लाख में ख़रीदा था.

    इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और रहमनुल्लाह गुरबाज़ को कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स से अपनी टीम में शामिल किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरेनड्रॉफ़ को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू से लिया है. उन्हें आरसीबी ने साल 2022 में 75 लाख में ख़रीदा था.

    इससे पहसे 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2018 में मुंबई इंडियंस के साथ थे.

    बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ के अभी 9 नौ टी 20 मैच खेले हैं और 7 विकेट लिए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. जी-20: चीन और फ्रांस के राष्ट्रपति मिले, यूक्रेन जंग पर हुई बात

    चीन, फ्रांस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल ना होने देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जी 20 समिट के साइडलाइन पर मिले दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने विकाशशील देशों को आर्थिक मदद देने पर भी बात की.

    चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिनुआ के मुताबिक जिनपिंग ने कहा कि दोनों देश के रिश्तों में “सकारात्मक विकास” और “प्रगति”पर बात की.

  15. पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ कोरोना पॉज़िटिव हुए

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, @MARRIYUM_A

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने इसकी जानकारी दी.

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. वो दो दिनों से बीमार थे. आज डॉक्टर के कहने पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शाहबाज़ शरीफ़ मंगलवार को लंदन से पाकिस्तान लौटे थे.

    मिस्र में सीओपी 27 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वो लंदन गए थे, जहां उन्होंने अपने भाई और पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ से मुलाकात की थी.

  16. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पोलार्ड ने आईपीएल को अलविदा कहा

    पोलार्ड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. ट्विटर पर एक पोस्ट कर उन्होंने ये जानकारी दी.

    अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं कुछ साल और खेलना चाहता था, इसलिए मेरे लिए ये बहुत आसान फ़ैसला नहीं रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस से बातचीत के बात मैंने अपने आइपीएल करियर को विराम देने का फ़ैसला किया है."

    उन्होंने कहा कि वो समझते हैं कि मुंबई इंडियंस को बदलाव की ज़रूरत है और "अगर मैं एमआई के साथ नहीं खेलूंगा, तो मैं खुद को किसी और टीम के साथ खेलता नहीं देख सकता."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि "उन्हें गर्व है कि वो 13 सीज़न तक आईपीएल की सबसे सफल टीम का हिस्सा रहे"

    उन्होंने टीम के खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ़ को सहित मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और आकाश अंबानी को शुक्रिया कहा.

    उन्होंने कहा कि आईपीएल से वो बतौर बैटिंग कोच जुड़े रहेंगे.

  17. शिव सेना चुनाव चिन्ह विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज की दायर उद्धव ठाकरे की याचिका,

    ठाकरे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शिवसेना के चुनाव चिन्ह और नाम के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग की अंतरिम रोक के ख़िलाफ़ दायर उद्धव ठाकरे की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.

    कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो शिवसेना के दोनों गुटों के बीच चल रहे विवाद पर जितनी जल्दी हो सके फ़ैसला ले.

    शिवसेना के धनुष-तीर वाले चुनाव चिह्न को लेकर पार्टी के दोनों धड़ों के बीच चल रही खींचतान के बीच इस पर चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा है कि फ़िलहाल दोनों में से कोई भी धड़ा इस चिह्न का उपयोग नहीं कर सकेगा.

    चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि शिव सेना के दोनों धड़ों के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे इस चुनाव चिह्न (तीर और धनुष) का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, जैकलीन फ़र्नांडिस को मिली ज़मानत

    जैकलीन फ़र्नांडिस

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिस को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ज़मानत दे दी है.

    एडिशनल सेशन जज शैलेंद्रे मलिक ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को 2 लाख के मुचलके पर ज़मानत दी है.

    37 वर्षीय अभिनेत्री के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय की जाँच चल रही है. जैकलीन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. उन पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ़्ट लेने और मनी लॉड्रिंग करने के आरोप लगे हैं.

  19. 2014 से पहले और बाद के भारत में बहुत बड़ा फ़र्क – पीएम मोदी

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश:

    • 2014 से पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फ़र्क स्पीड और स्केल का है.
    • भारत जब आत्मनिर्भर भारत का विज़न सामने रखता है तो उसमें ‘ग्लोबल गुड’ की भावना समाहित है.
    • कोरोना काल में हमने देखा है, भारत ने दवाइयों से लेकर वैक्सीन तक ज़रूरी संसाधनों के लिए आत्मनिर्भरता हासिल की. उसका लाभ पूरी दुनिया को मिला. भारत की सामर्थ्य ने कितने ही देशों के लिए एक सुरक्षा का काम किया है.
    • भारत का टैलेंट, टेक्नॉलॉजी, इनोवेशन, इंडस्ट्री ने आज दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.
    • जब हम भारत में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर की नींव रखी जाती है, तो इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद करते हैं.
  20. भारत-इंडोनेशिया के संबंध लहरों की तरह उमंग से भरे हैं - पीएम मोदी

    मोदी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    इंडोनेशिया के बाली में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

    पीएम मोदी ने कहा-

    • इंडोनेशिया, बाली आने के बाद हर हिंदुस्तानी को एक अलग ही अनुभूति होती है, एक अलग ही एहसास होता है. मैं भी वही वाइब्रेशन महसूस कर रहा हूं.
    • बाली से डेढ़ हजार किलोमीटर दूर, भारत के कटक शहर में महानदी के किनारे 'बाली जात्रा' का महोत्सव मनाया जा रहा है. ये महोत्सव, भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों के व्यापार के रिश्तों का जश्न है.
    • हम लोग अक्सर बातचीत में कहते हैं- वर्ल्ड इज़ स्मॉल. भारत और इंडोनेशिया के संबंधों को देखें, तो ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है. समंदर की विशाल लहरों ने भारत और इंडोनेशिया ने संबंधों को लहरों की ही तरह, उमंग से भरा और जीवंत रखा है.
    • ऐसा बहुत कुछ है, जो भारत और इंडोनेशिया ने अब तब संजो कर रखा है. बाली की ये भूमि महर्षि मार्कन्डेय और महर्षि अगस्त्य के तप से पवित्र है.