एलएसी पर हालात स्थिर लेकिन अनिश्चितः सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

इमेज स्रोत, Getty Images
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि एलएसी पर हालात “स्थिर लेकिन अनिश्चित” है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक कार्यक्रम में बात करते हुए जनरल पांडे ने चीन और भारत की तैयारियों और पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच बातचीत के नतीज़ों के बारे में भी बताया.
चीन से लगती सीमा से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अगर एक वाक्य में कहना हो तो कहेंगे कि हालात स्थिर हैं लेकिन अनिश्चित हैं.”
उन्होंने कहा, “आपको दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सेना के स्तर पर बातचीत के बारे में पता है, इन बातचीत की मदद से हमें सात में से पांच फ्रिक्शन पाइंट का हल निकल गया है. दो और फ्रिक्शन पॉइंट पर हल निकालना है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा कि बातचीत लगातार जारी है और जल्द ही इनका हल भी निकल जाने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि चीनी सेना की संख्या में बहुत कमी नहीं आई है, हालांकि कुछ टुकड़ियां जो ट्रेनिंग के लिए आई थीं, ठंड की शुरुआत के साथ उनके कम होने के संकेत मिल रहे हैं.
चीन के इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में उन्होंने कहा कि रोड हेलीपैड और सड़क, ख़ासतौर पर जी 695 सड़क पर काम लगातार चल रहा है.
“एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट जी-695 सड़क है जो कि एलएसी के साथ बन रही है, इससे उन्हें न सिर्फ सेना को आगे बढ़ाने में बल्कि एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में सेना को भेजने में मदद मिलेगी.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
जनरल पांडे ने कहा कि भारतीय सेना अब वहां ठंड की तैयारी कर रहे हैं लेकिन किसी भी हालात से निबटने के लिए उचित संख्या में सेना वहां मौजूद है.
उन्होंने कहा कि चीन के “लिखे हुए से ज़्यादा उनके एक्शन पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है.”




















