ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी के बीच कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने मांगी माफ़ी

जैक डोर्सी ने लिखा, "मैंने इस कंपनी के आकार को बहुत जल्दी ही बड़ा बना लिया, इसके लिए सबसे माफ़ी मांगता हूं."

लाइव कवरेज

प्रेरणा .

  1. पाकिस्तान के सभी टीवी चैनलों में इमरान ख़ान के भाषणों के प्रसारण पर लगी रोक

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान

    पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने पाकिस्तान के सभी टीवी चैनलों में इमरान ख़ान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगा दी है.

    पेमरा ने कहा है कि टीवी चैनल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के किसी भी भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित नहीं करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पेमरा का कहना है कि कई सैटेलाइट टीवी चैनल प्रभावी संपादकीय नियंत्रण, देरी तंत्र के प्रभावी उपयोग और कानूनी और न्यायिक आदेशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं, इसलिए सभी टीवी चैनलों पर इमरान खान के भाषणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

    अधिसूचना

    इमेज स्रोत, PEMRA

    इमेज कैप्शन, अधिसूचना

    पेमरा ने कहा है कि उल्लंघन करने वाले टीवी चैनलों का लाइसेंस बिना कारण बताओ नोटिस के निलंबित कर दिया जाएगा.

    पेमरा ने अपनी अधिसूचना में इमरान ख़ान के उन बयानों का भी जिक्र किया है जो वह आपत्तिजनक और क़ानून के ख़िलाफ़ मानता है.

    शाहबाज़ शरीफ़ ने जांच के दिए आदेश

    बीते गुरुवार लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान ख़ान पर हुए हमले के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल से हमले की जांच के लिए एक पूर्ण अदालत आयोग बनाने का आग्रह किया है.

    इससे पहले हमले के बाद इमरान ख़ान की ओर से जारी बयान में हमले के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार बताया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हुई गोलीबारी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ज़िम्मेदार हैं.

    आरोप सिद्द हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति : शहबाज़ शरीफ़

    प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पीटीआई की तरफ़ से लग रहे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि अगर उनके ख़िलाफ़ एक छोटा सबूत भी मिल जाता है तो वे हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देंगे.

    पीटीआई ने दोबारा शुरू की यात्रा

    पार्टी के सिंध प्रवक्ता सद्दाम कुंभर के अनुसार, "पीटीआई ने कड़ी सुरक्षा के बीच कराची में मुख्य एमए जिन्ना रोड पर अपना विरोध फिर से शुरू कर दिया है."

  2. ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी के बीच कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने मांगी माफ़ी

    जैक डोर्सी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जैक डोर्सी

    ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी के बीच ट्विटर के सहसंस्थापक जैक डोर्सी ने सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगी है.

    जैक डोर्सी ने ट्वीट कर लिखा, "ट्विटर में काम करने वाले पूर्व और वर्तमान के लोग मज़बूत और प्रतिभावान हैं. वे हमेशा अपना रास्ता खोज लेंगे ,चाहे कितना भी कठिन समय में ही क्यों न हो. मैं मानता हूं कि कई लोग मुझसे नाराज हैं. मैं मानता हूं कि मेरे कारण आप सब ऐसी स्थिति में हैं. मैंने इस कंपनी के आकार को बहुत जल्दी ही बड़ा बना लिया, इसके लिए सबसे माफ़ी मांगता हूं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जैक डोर्सी ने लिखा कि वे उन सभी के आभारी है, और उन्हें प्यार करते हैं, जिन्होंने कभी ट्विटर के लिए काम किया.

    बीते 28 अक्टूबर को अमेरिकी व्यवसायी और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर की बागडोर अपने हाथों में ली. कमान संभालने के बाद से मस्क कंपनी में कई तरह के बदलाव कर रहे हैं. उनका कहना है कि ट्विटर को हर दिन 40 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है इसलिए उन्होंने कंपनी के लगभग आधे कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का फैसला लिया है.

    निकाले गए सभी कर्मचारियों को तीन महीने के वेतन की पेशकश की गई है.

    साल 2021 में ट्विटर के सह-संस्थापक ने कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और उनकी जगह पराग अग्रवाल को ये ज़िम्मेदारी मिली थी.

  3. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत पांच के ख़िलाफ़ एनआईए ने दर्ज की चार्जशीट

    दाऊद इब्राहिम

    इमेज स्रोत, OTHER

    इमेज कैप्शन, दाऊद इब्राहिम

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम सहित डी-कंपनी से जुड़े पांच लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है.

    इनमें से तीन आरिफ़ अबुबकर शेख़, शब्बीर अबुबकर शेख़ और मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ़ सलीम फ्रूट को एजेंसी ने पहले ही गिरफ़्तार कर लिया है. बाकी दो वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील फ़रार हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एनआईए की जांच में पाया गया है कि "ये अभियुक्त डी-कंपनी के सदस्य हैं जो कि एक आतंकी गैंग और एक संगठित अपराध सिंडिकेट है."

    एनआईए की ओर से बताया गया कि "उन्होंने अलग-अलग तरह के ग़ैरकानूनी कामों को अंजाम देकर गैंग की आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची थी."

    इसके अलावा, "उन्होंने डी-कंपनी, एक आतंकवादी को लाभ पहुंचाने और भारत की सुरक्षा को ख़तरे में डालने और आतंक फैलाने के इरादे से लोगों को डरा धमका कर भारी मात्रा में धन जुटाए."

    वहीं एनआईए का ये भी कहना है कि "गिरफ़्तार किए गए तीन अभियुक्तों ने मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से, विदेश में स्थित वांछित अभियुक्तों, आतंकवादी से भारी मात्रा में धन प्राप्त किया."

  4. सायरस मिस्त्री की मौत के मामले में डॉ अनाहिता पंडोले के ख़िलाफ़ केस दर्ज

    सायरस मिस्त्री

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सायरस मिस्त्री

    टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत से जुड़े मामले में महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने अनाहिता पंडोले के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.

    कार दुर्घटना के व़क्त अनाहिता पंडोले ही कार ड्राइव कर रही थीं.

    पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अनाहिता पंडोले के पति के बयान के बाद पुलिस ने ये केस दर्ज की है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पालघर पुलिस ने डॉ अनाहिता पंडोले के ख़िलाफ़ ये केस कथित तौर पर तेज़ ड्राइविंग के मामले में किया है.

    पालघर पुलिस के मुताबिक़ अनाहिता पंडोले अभी भी आईसीयू में हैं और उनका इलाज जारी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    4 सितंबर को हुई थी सायरस मिस्त्री की मौत

    बीते 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क दुर्घटना में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक़ ये हादसा उस व़क्त हुआ था जब मिस्त्री की कार सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर डिवाइडर से टकरा गई.

    सायरस मिस्त्री मर्सिडीज कार की पिछली सीट पर केपीएमजे ग्लोबल स्ट्रैटेजी ग्रुप के डायरेक्टर जहांगीर पंडोल के साथ बैठे हुए थे.

    वहीं कार को जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोल चला रही थीं. उनकी बगल में उनके पति डेरियस पंडोल बैठे थे.

    सायरस मिस्त्री पंडोल परिवार के दोस्त थे.

    हादसे के बाद पालघर पुलिस का कहना था कि यह हादसा ओवर स्पीडिंग और गाड़ी चलाने के दौरान ड्राइवर के सही तरीक़े से फ़ैसला न लेने की वजह से हुआ होगा.

  5. रूस के एक बार में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत

    रूस
    इमेज कैप्शन, रूस

    रूस के शहर कोस्त्रोमा में स्थित एक बार में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.

    क्लब में मौजूद लोगों की संख्या की फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन अब तक 250 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

    रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये आग तब लगी जब नशे में धुत एक ग्राहक ने डांस फ्लोर पर फ्लेयर गन चला दी.

    कथित तौर पर ये आग फैलते हुए सीलिंग यानी छत पर लगी लाइट्स के कुछ हिस्सों में लग गई, जिससे कमरे में तेज़ी से धुआं भर गया. इसे बुझाने में कई घंटे लग गए.

    पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है.

    क्लब की देखरेख करने वाली कंपनी के निदेशक को भी गिरफ़्तार किया गया है. कंपनी के निदेशक एक स्थानीय राजनीतिज्ञ हैं.

    इससे पहले साल 2009 में भी रूस के पर्न शहर के एक नाइटक्लब में कम से कम 159 लोगों की मौत हो गई थी.

  6. गोपाल इटालिया: सिपाही से आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रमुख बनने तक का सफ़र

  7. एलन मस्क बनकर ट्वीट कर रहे हिंदी प्रोफ़ेसर इयान वुलफोर्ड का अकाउंट सस्पेंड

    इयान वूलफोर्ड

    इमेज स्रोत, iawoolford/instagram

    इमेज कैप्शन, इयान वुलफोर्ड

    ट्विटर ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के प्रोफ़ेसर इयान वुलफोर्ड के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. इयान ने शनिवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट में कुछ तब्दीली की थी.

    उन्होंने अपना डिस्प्ले नेम इयान वुलफोर्ड से बदलकर एलन मस्क रख लिया था. वहीं अपने पुराने बायो, डीपी और कवर इमेज को बदलकर ठीक वैसा कर दिया जैसा ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क की है.

    अकाउंट में इन सभी बदलावों को करने के बाद इयान हिंदी और यहां तक कि भोजपुरी भाषा में एक के बाद एक कई ट्वीट करने लगे.

    ट्विटर कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ी ख़बरों पर तंज करते हुए इयान ने लिखा, "बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं एक दूसरे ट्वीट में वे लिखते हैं, "ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे" गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे."

    थोड़ी ही देर में ये ट्वीट लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ज़्यादातर लोगों को लगा कि हिंदी में ये ट्वीट एलन मस्क ही कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने ये पहचान कर ली इन ट्वीट के पीछे इयान हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    कुछ लोगों ने एलन मस्क को टैग कर के अकाउंट होल्डर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर इयान सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं. ख़ासकर उनके हिंदी में किए गए ट्वीट को भारतीय बहुत पसंद करते हैं, लेकिन जैसा कि बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया.

    हालांकि ट्विटर या एलन मस्क की तरफ़ से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

  8. ईरान ने पहली बार रूस को "सीमित संख्या में" ड्रोन की आपूर्ति करने की बात स्वीकारी

    अमीर-अब्दुल्लाहियान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमीर-अब्दुल्लाहियान

    ईरान ने पहली बार रूस को "सीमित संख्या में" ड्रोन की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है.

    ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने देश के विदेश मंत्री, हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के हवाले से कहा है, "हालांकि तेहरान ने संघर्ष से कुछ महीने पहले मास्को को हथियारों की आपूर्ति की थी, लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं मिलते कि इसका इस्तेमाल रूस-यूक्रेन युद्ध में किया गया था."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमीर-अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि 24 फ़रवरी यानी रूस की सेना के यूक्रेन पर आक्रमण करने से कुछ महीने पहले ईरान ने रूस को "छोटी संख्या" में ड्रोन की आपूर्ति की थी.

    विदेश मंत्री ने कहा कि "कुछ पश्चिमी देश जो ये दावे कर रहे हैं कि ईरान ने रूस को यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन और मिसाइलों की आपूर्ति की है, वह पूरी तरह से झूठी है. ड्रोन की डिलीवरी महीनों पहले हुई थी."

    इससे पहले यूक्रेन ने रूस पर कीएव में नागरिक ठिकानों पर कामिकाज़ी ड्रोन्स यानी आत्मघाती ड्रोन्स के इस्तेमाल का आरोप लगाया था.

    माना जाता है कि इन आत्मघाती ड्रोन्स में ईरान निर्मित 'शहीद-136' ड्रोन्स भी शामिल हैं जिनका रूस सितंबर से ही इस्तेमाल कर रहा है.

  9. टी-20 वर्ल्ड कप: श्रीलंका से जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बाहर

    इंग्लैंड टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इंग्लैंड टीम

    टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुक़ाबले में आज इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया.

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड को 142 रनों का लक्ष्य दिया था.

    इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम अब सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

  10. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''प्रधानमंत्री कुछ हज़ार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, जबकि लाखों युवा हैं नौकरी की तलाश में''

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे

    ''हमारे युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए सालों इंतज़ार करने को मजबूर हैं. यह बीजेपी की इच्छाशक्ति की कमी और झूठे वादों के कारण है.''

    ऐसा कहना है कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का. खड़गे ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है.

    शनिवार को खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ हज़ार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, जबकि ''लाखों युवा नौकरी की तलाश'' में हैं.

    खड़गे ने कहा कि मोदी हर साल दो करोड़ नई नौकरियों के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन दो करोड़ नई और अच्छी तनख़्वाह वाली नौकरियां पैदा करना भूल गए. केंद्र सरकार के मौजूदा 10 लाख रिक्त पदों को भरने के बारे में सोचने में आठ साल लग गए.

    ''प्रधानमंत्री मोदी रोज़गार मेला आयोजित कर रहे हैं, नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में 75,000 , गुजरात में 13,000 और जम्मू-कश्मीर में 3,000 नियुक्ति पत्र दिए हैं.''

    ''आज जहां लाखों युवा नौकरी की तलाश में हैं, प्रधानमंत्री कुछ हज़ार की संख्या में नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए खड़गे ने लिखा कि ग्रामीण भारत बेरोज़गारी की अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रहा है. सीएमआईई के मुताबिक़ पिछले छह वर्षों में औसत ग्रामीण बेरोज़गारी दर 7.02% है.

    खड़गे ने दावा किया है कि स्थिति इतनी विकट है कि अग्निपथ योजना के तहत 40,000 पदों के लिए सरकार को 35 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.

  11. यूक्रेन युद्धः रूस ने काला सागर में खड़े पोतों पर हमले के बाद अनाज समझौता निलंबित किया, क्या हैं मायने?

  12. हिमाचल प्रदेश चुनाव: पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की सरकार होती तो नहीं पहुंचती वैक्सीन, कांग्रेस ने किया पलटवार

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मंडी पहुंचे. यहां सुंदरनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत ख़ास है.

    उन्होंने कहा, "इस बार 12 नवंबर को जो वोट पड़ेंगे, वो वोट केवल आने वाले 5 सालों के नहीं बल्कि एक-एक वोट हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा को तय करेगी. लोग जानते हैं कि बीजेपी मतलब स्थायित्व, विकास के लिए प्राथमिकता. हिमाचल के लोगों ने फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का फ़ैसला कर लिया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रदेश और देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''झूठे वादे करना और झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी चाल रही है. कांग्रेस ने कभी भी हिमाचल के विकास को प्राथमिकता नहीं दी. बीजेपी ने जनता से किए अपने वादों को पूरा किया है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, ''हमने मुफ़्त वैक्सीन दी. अगर यहां कांग्रेस की सरकार होती तो यहां के लोगों तक वैक्सीन नहीं पहुंचती.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    कांग्रेस का वार

    दूसरी तरफ़ कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने पिछले पांच सालों में हिमाचल के लोगों को केवल ठगा है.

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "बीजेपी ने पिछले 5 सालों में हिमाचल प्रदेश के लोगों को धोखा दिया और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और खाद्य उत्पादों पर जीएसटी लागू करके उनसे पैसा निकालने का काम किया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    "महंगाई और बेरोज़गारी है और कांग्रेस इससे लड़ने की कोशिश करेगी. कांग्रेस ने 10 गारंटियों का जिक्र किया है, जो उसके घोषणापत्र में है.हिमाचल प्रदेश के लोगों ने राज्य में कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. बीजेपी जो कुछ भी करती है उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा."

    कब हैं हिमाचल प्रदेश के चुनाव?

    हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

    8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.

  13. सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी में दावा- ''सीएम केजरीवाल ने मुझसे लिए 50 करोड़''

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ani

    ठगी के मामले में गिरफ़्तार सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाये हैं. इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी लपेटे में लिया है.

    सुकेश चंद्रेशेखर ने अपने वकीलों को भेजी गई चिट्ठी में आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से शिकायत की है तब से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उन्हें तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी के ज़रिए धमकियां दे रहे हैं. उनका सच सामने आने वाला है.

    उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिखा है, ''केजरीवाल जी अगर मैं आपके मुताबिक सबसे बड़ा ठग हूं तो किस आधार पर आपने मुझसे 50 करोड़ लिए और मुझे राज्यसभा सीट का ऑफर दिया? तो आप इससे क्या बन जाते हैं? महाठग?''

    ''केजरीवाल जी आपने मुझे साल 2016 में पार्टी में 500 करोड़ रुपये योगदान के लिए सीट और पोस्टिंग के बदले 10 से 30 और लोग लाने के लिए क्यों कहा?''

    ''केजरीवाल जी आप 2016 में हयात में सत्येंद्र जैन के साथ मेरी डिनर पार्टी में क्यों आए ''

    ''केजरीवाल जी आपने साल 2017 में सत्येंद्र जैन के फ़ोन से मुझसे बात क्यों की थी जब वो मुझसे तिहाड़ जेल में मिलने आए थे. उनके फोन में आपका नाम एके-2 के नाम से सेव था. उनके काले आईफ़ोन में.''

    सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा, ''केजरीवाल जी और सत्येंद्र जैन की तिहाड़ प्रशासन के ज़रिए मुझे धमकाना बंद करें. मैं आपकी धमकियों से नहीं डरता हूं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं. उन्होंने इससे पहले उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए थे.

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे एक पत्र में चंद्रशेखर ने दावा किया था कि वो सत्येंद्र जैन को साल 2015 से जानते हैं. पत्र में कहा गया है कि कुल 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था क्योंकि उन्हें दक्षिण भारत में पार्टी के अंदर एक बड़े पद का वादा किया गया था.

    सुकेश चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति जैसे हाई प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

  14. सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब में बुलाया गया बंद, शहीद के दर्जे की मांग

    सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब में बंद का एलान

    इमेज स्रोत, RAVINDER ROBBIN/BBC

    इमेज कैप्शन, सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब में बंद का एलान

    अमृतसर में हिंदुवादी नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब बंद बुलाया गया है. इस बंद का असर अमृतसर, जालंधर और पटियाला में देखने को मिल रहा है.

    सुधीर सूरी शिवेसना टकसाली से जुड़े थे. पार्टी के नेता और समर्थक अमृतसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

    वहीं, सुधीर सूरी की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किए गए संदीप सिंह सन्नी को पंजाब पुलिस ने सात दिनों की रिमांड पर ले लिया है.

    सुधीर सूरी के पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है. परिवार का कहना है कि उन्हें शहीद का दर्जा ना दिए जाने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

    परिवार के सदस्य युवराज सूरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि क़ानून-व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. 17 बंदूक़धारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में फ़ायरिंग कर दी गई. हिंदू और सिख समुदाय के लोग हमारे साथ हैं और बंद में समर्थन मिल रहा है.

    पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को गोपाल मंदिर के बाहर हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    शिवसेना टकसाली के नेता सुधीर सूरी अपने साथियों के साथ मजिठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे, तभी उनका किसी से विवाद हो गया. इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सुधीर सूरी पर गोली चलाने वाला शख़्स एक स्थानीय दुकानदार था जिसकी विरोध प्रदर्शन वाली जगह के पास ही दुकान है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, क्या-क्या किए वादे

    कांग्रेस का घोषणापत्र हिमाचल चुनाव

    इमेज स्रोत, Twitter/@IYCHimachal

    कांग्रेस ने हिमचाल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे 'प्रतिज्ञा पत्र' का नाम दिया है.

    कांग्रेस ने इसमें पेंशन योजना, महिलाओं, रेल परियोजना, बिजली आपूर्ति और मज़दूरों से जुड़ी घोषणाएं की हैं.

    18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने और न्यूतनम मज़दूरी 350 रुपये करने का वादा किया गया है.

    घोषणापत्र की मुख्य बातें-

    • 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी. विद्युत योजनाओं की वजह से प्रभावित परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोज़गार की 100 प्रतिशत गारंटी.
    • गांव-गांव तक विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी. बिजली से चलने वाले चूल्हे को बढ़ावा देने के लिए नयी योजना लागू होगी.
    • भानुपल्ली-बिलासपुर रेल परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे.
    • हिमाचल के बाग़बानों और किसानों की हर समस्या का समाधान करेंगे और उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा.
    • पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और प्रमुखता से एक लाख रोज़गार देंगे.
    • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए विधवा, 40% से अधिक विकलांग एकल और असहाय श्रेणी में आने वाली महिलाओं की आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
    • पंचायतों में महिला मंडलों के भवन निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाएगा.
    • उत्पीड़न के मामले में न्याय दिलवाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाएंगे.
    • 18 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.
    • मनरेगा मज़दूरों की न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपये प्रतिदिन की जाएगी.
    • कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियां दूर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक नई पारदर्शी नीति बनाई जाएगी.
    • बंद या बीमार उद्योग को मिलेगी विशेष पैकेज की सुविधा.
    • सभी एचएससी, सीएचसी, पीएचसी में स्टाफ़, डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ़ की भर्ती की जाएगी.

    हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा और आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने किया गिरफ़्तार, क्या है मामला

    मऊ विधानसभा से विधायक अब्बास अंसारी

    इमेज स्रोत, Twitter/@AbbasAnsari_

    इमेज कैप्शन, मऊ विधानसभा से विधायक अब्बास अंसारी

    बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के बेटे और मऊ विधानसभा से विधायक अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने शनिवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया है.

    अब्बास अंसारी की गिरफ़्तार की पुष्टि बीबीसी से ईडी के आला अधिकारियों ने की. अब्बास फ़िलहाल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक हैं.

    ईडी के मुताबिक़ अब्बास अंसारी की गिरफ़्तारी एक गोडाउन के निर्माण वाले मामले में हुई है.

    उनपर आरोप है उन्होंने ग़ैर क़ानूनी ढंग से ज़मीन ख़रीदी और फिर उस पर एक गोडाउन बनवाया.

    ये भी आरोप है कि बाद में इस निर्माण की बुनियाद पर फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (एफसीआई) के टेंडर आवंटित किए गए.

    इस मामले से जुड़ी सभी एफ़आईआर में अपराध का 15 करोड़ का मूलयांकन है, लेकिन ईडी का मानना है कि इसके अलावा काफ़ी सारे कैश डिपॉजिट्स भी हैं. इनकी अभी जांच की जानी है ताकि इस नक़दी लेनदेन के सूत्र का पता चल सके.

    ईडी का आरोप है कि इसमें काफ़ी रक़म अब्बास अंसारी को भी गई है और उन्होंने इससे संपत्ति भी ख़रीदी है.

    अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए प्रयागराज में रखा जायेगा.

    कुछ ही दिन पहले ईडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उसने अब्बास अंसारी के पिता और पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की लगभग डेढ़ करोड़ की सात सम्पत्तियों की कुर्की की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. हिंदूवादी नेता की हत्या पर अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ बोले 'आप' विधायक

    विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह

    पंजाब के अमृतसर में हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद शहर की क़ानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है.

    विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अमृतसर में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह बिखर चुकी है.

    उन्होंने मीडिया से कहा, ''ये शर्मनाक घटना थी. मैं वहां सबसे पहले गया था. जो सच्चाई है वो सच्चाई है. अगर पुलिस सिस्टम बिखर गया है तो बिखर गया है. मैंने बार-बार कहा है कि यहां एक विशेषज्ञ टीम भेजो और अमृतसर की केस स्टडी करवाओ. यहां मॉकड्रिल करने से कुछ नहीं होने वाला.''

    ''मैंने डीजीपी, गृह सचिव और मुख्यमंत्री से बात की थी. सबसे ज़्यादा शर्मिंदगी ये है कि ये सबकुछ अमृतसर उत्तर में हो रहा है. मैं ख़ुद परेशान हो गया हूं. हम कुछ और वादा करके जनता के बीच आए थे. जनता ने तुम्हें जिताया था. ये सबकुछ हमारे सामने हो रहा है तो हमें भी शर्म आती है. क़ानून-व्यवस्था की पूरी तरह असफलता है. पुलिस कमिश्नर को डिसमिस करना चाहिए.''

    उन्होंने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को गोपाल मंदिर के बाहर हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    शिवसेना नेता सुधीर सूरी अपने साथियों के साथ मजिठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे, तभी उनका किसी से विवाद हो गया और उन्हें गोली मार दी गई.

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सुधीर सूरी पर गोली चलाने वाला शख़्स एक स्थानीय दुकानदार था जिनकी विरोध प्रदर्शन वाली जगह के पास ही दुकान है. उनका नाम संदीप सन्नी है.

  18. विराट कोहली के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने खास अंदाज़ में दी शुभकामनाएं

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, TREVOR COLLENS/AFP via Getty Images

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है. बीसीसीआई ने विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनके बेहतरीन क्रिकेट रिकॉर्ड की भी याद दिलाई.

    बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ''477 अंतरराष्ट्रीय मैच और आगे भी जारी हैं. 24350 अंतरराष्ट्रीय रन और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी विजेता.''

    ''विराट कोहली को शुभकामनाएं- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इस समय के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में एक.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ''गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम) को जन्मदिन की शुभकामनाएं! विश्व क्रिकेट के सबसे निडर परफॉर्मर्स में से एक.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी विराट को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    34 साल के विराट कोहली हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए मैच के बाद लगातार चर्चा में बने हुए हैं. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से हुए मुक़ाबले में उन्होंने अपनी शानदार पारी के दम पर भारत को जीत दिलाई थी.

    विश्व कप में उनके प्रदर्शन को काफ़ी सराहना मिल रही है. एक ख़राब दौर के बाद इसे उनकी दमदार वापसी कहा जा रहा है.

    बांग्लादेश के साथ हुए मैच में विराट पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने के 1016 रन थे और कोहली ने 1065 रन बना लिए हैं.

  19. आज़ाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन

    आज़ाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी

    इमेज स्रोत, PRADEEP KUMAR/BBC

    इमेज कैप्शन, आज़ाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी

    आज़ाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का आज सुबह निधन हो गया है. हिमचाल प्रदेश के किन्नौर में रहने वाले नेगी 105 साल के थे.

    उन्होंने दो नवंबर को हिमचाल विधानसभा चुनाव के लिए वोट भी डाला था.

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, ''स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता एवं किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, यह याद हमेशा भावुक करेगी.''

    स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता के तौर पर मशहूर नेगी को भारतीय लोकतंत्र का लीविंग लीजेंड भी कहा जाता है.

    स्वतंत्र भारत के पहले चुनाव के दौरान, किन्नौर में 25 अक्तूबर, 1951 को वोट डाले गए थे.

    बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने एक बार कहा था, ''अक्तूबर, 1951 में मैंने पहली बार संसदीय चुनाव में वोट डाला था, इसके बाद मैंने एक भी चुनाव मिस नहीं किया. मैं अपने वोट की अहमियत को जानता हूं. अब तो मेरा शरीर भी साथ नहीं दे रहा है, लेकिन आत्मशक्ति के चलते मैं वोट देने जाता रहा हूं.''

    पेशे से एक शिक्षक रहे श्याम सरन नेगी का जन्म एक जुलाई 1917 को हुआ था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. पंजाब में हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी पर गोलियां चलाने वाला कौन था?

    शिवसेना नेता सुधीर सूरी

    इमेज स्रोत, SUDHIR SURI/FB

    इमेज कैप्शन, शिवसेना नेता सुधीर सूरी

    पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को गोपाल मंदिर के बाहर हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    शिवसेना नेता सुधीर सूरी अपने साथियों के साथ मजिठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे, तभी उनका किसी से विवाद हो गया. इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    उन्होंने गोली लगने से कुछ घंटे पहले मंदिर के बाहर कचरे के मसले को लेकर फेसबुक लाइव भी किया था.

    उनकी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी थी और वो विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी विवाद के बीच उन पर गोली चला दी गई और जवाब में उनके सहयोगियों ने भी हवा में गोलियां चलाईं.

    फिलहाल इलाक़े में तनाव का माहौल है और कुछ सड़कों को बंद भी कर दिया गया है.

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सुधीर सूरी पर गोली चलाने वाल शख़्स एक स्थानीय दुकानदार था जिसकी विरोध प्रदर्शन वाली जगह के पास ही दुकान है. उसका नाम संदीप सन्नी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    डीजीपी ने बताया कि अभियुक्त संदीप सन्नी को गिरफ़्तार कर उस पर हत्या की धारा लगाई गई है. उन्होंने अपनी 32 बोर की लाइसेंस वाली बंदूक से सुधीर सूरी पर पांच बार गोलियां चलाईं जिनमें से कुछ उन्हें लग गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था.

    डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ''ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. मामले की जांच की जा रही है. हत्या से जुड़े सभी एंगल्स और साजिशों की जांच की जाएगी.''

    हत्या में ख़ालिस्तान एंगल से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ''अभी यह कहना जल्दबाजी होगी और हम मामले की तह तक जाएंगे.''

    डीजीपी ने लोगों से इलाक़े में शांति बनाए रखने की अपील की और बताया कि अमृतसर में स्थिति नियंत्रण में है.