राजीव गांधी फाउंडेशन के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

इमेज स्रोत, RAJIV GANDHI FOUNDATION
कांग्रेस ने रविवार को राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के ख़िलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई के पीछे छुपे उद्देश्य पर सवाल उठाया है.
कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने ये कदम मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए उठाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "वे आरजीएफ़ और आरजीसीटी के ख़िलाफ़ वही पुराने आरोपों को दोहराते हैं. यह कांग्रेस को बदनाम करने और रोज़ाना के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए है.''
उन्होंने कहा कि "बढ़ती कीमतें, बेरोज़गारी और गिरते रुपये के कारण देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है."
























