भारत-पाकिस्तान मैच के आख़िरी दो ओवर देखने के लिए पायलट ने टेक-ऑफ़ में की देरी?

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान ख़ुराना ने आज के भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र and प्रेरणा .

  1. राजीव गांधी फाउंडेशन के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

    राजीव गांधी

    इमेज स्रोत, RAJIV GANDHI FOUNDATION

    कांग्रेस ने रविवार को राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के ख़िलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई के पीछे छुपे उद्देश्य पर सवाल उठाया है.

    कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने ये कदम मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए उठाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "वे आरजीएफ़ और आरजीसीटी के ख़िलाफ़ वही पुराने आरोपों को दोहराते हैं. यह कांग्रेस को बदनाम करने और रोज़ाना के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए है.''

    उन्होंने कहा कि "बढ़ती कीमतें, बेरोज़गारी और गिरते रुपये के कारण देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है."

  2. भारत-पाकिस्तान मैच के आख़िरी दो ओवर देखने के लिए पायलट ने टेक-ऑफ़ में की देरी?

    आयुष्मान ख़ुराना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान ख़ुराना ने आज के भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.

    आयुष्मान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने मैच के आख़िरी दो ओवर मुंबई-चंडीगढ़ की फ्लाइट में बैठकर देखे थे.

    फ्लाइट के टेक ऑफ़ का समय हो गया था लेकिन क्रिकेट प्रेमी पायलट ने जानबूझकर फ्लाइट टेक-ऑफ़ करने में पांच मिनट की देरी की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आयुष्मान ने लिखा, ''ये कहानी भविष्य की पीढ़ियों के लिए है. उड़ान भरने से ठीक पहले मुंबई-चंडीगढ़ फ़्लाइट के अंदर मैंने मैच के अंतिम दो ओवर देखे और सभी यात्री अपने फ़ोन से चिपके हुए थे. मुझे यकीन है कि क्रिकेट प्रेमी पायलट ने जानबूझकर फ़्लाइट के टेक ऑफ़ में 5 मिनट की देरी की और किसी ने इसकी शिकायत नहीं की.''

    ''पांड्या और डीके आउट हो गए. फिर अश्विन आए. वाइड बॉल को कूल अंदाज़ में मापा. अच्छे से छोड़ दिया. अंतिम रन बनाए. मैंने कभी किसी विमान के अंदर तालियों की गड़गड़ाहट नहीं देखी. यह सब तब हो रहा था जब हम रनवे पर पूरी ताकत से टेक-ऑफ कर रहे थे. फ्लाइट कैप्टन द्वारा शानदार टाइमिंग.''

    ''काश! मैं इसे फोन पर रिकॉर्ड कर पाता. लेकिन मुझे स्वीकार करने दीजिए कि मैं इन चीजों को करने में सामाजिक रूप से असहज हूं. साथ ही मैं इस अनुभव को जीना चाहता था. एक दिन पहले दिवाली लाने के लिए टीम इंडिया और विराट को धन्यवाद.''

  3. पश्चिम बंगाल और ओडिशा से गुज़र सकता है चक्रवाती तूफ़ान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    मौसम विभाग

    इमेज स्रोत, IMDB

    भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार देर शाम बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी में चक्रवाती तूफ़ान उठा है जिसके मंगलवार सुबह को बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल तटीय इलाकों से गुज़रने की संभावना है.

    पूर्वानुमान में जताई संभावना के मुताबिक इसका असर अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ़ सुंदरबन पर सबसे अधिक पड़ सकता है.

    मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के साथ ही ओडिशा में भी संभावित चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया है.

    मौसम विभाग

    इमेज स्रोत, IMDB

    इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय ज़िलों में मंगलवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

    वहीं सोमवार को दक्षिणी असम, पूर्वी मेघालय, नागालैंड, मिज़ोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

  4. INDvsPAK: पाकिस्तानी भी हो गए विराट की पारी के मुरीद

    टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुक़ाबले में आखिरी गेंद तक कड़ा संघर्ष चला.

    पाकिस्तान ने कड़ी टक्कर दी लेकिन विराट कोहली ने अपनी दमदार पारी की बदौलत मैच भारत की झोली में डाल दी.

    भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान के लोग क्या बोले?

    वीडियो कैप्शन, IND vs PAK: पाकिस्तानी भी हो गए विराट की पारी के मुरीद
  5. केरल के राज्यपाल ने सोमवार सुबह तक राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का इस्तीफ़ा मांगा,

    केरल राज्यपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मद्देनजर नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सोमवार की सुबह 11.30 बजे तक अपना इस्तीफा सौंपने को कहा है.

    राज्यपाल ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले प्रदेश के वाम लोकतांत्रिक मोर्चे ने 15 नवंबर को राज्यपाल के ख़िलाफ़ हड़ताल की घोषणा की थी. कुलपतियों से जुड़े मुद्दे पर राज्यपाल और केरल सरकार के बीच बीते कई दिनों से खींचतान जारी थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया था.

    राज्यपाल ने किन-किन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है: केरल विश्वविद्यालय, एमजी विश्वविद्यालय, कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, केरल मत्स्य पालन और महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय, कन्नूर विश्वविद्यालय, एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्री शंकराचार्य विश्वविद्यालय, संस्कृत, कालीकट विश्वविद्यालय और थुंचथ एज़ुथाचन विश्वविद्यालय.

  6. विराट कोहली की शानदार पारी पर अनुष्का ने कहा, आज जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विराट कोहली की शानदार पारी के बाद उनकी पत्नी और अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कहा है कि ये उनके जीवन का सबसे अच्छा मैच था. एक कठिन दौर के बाद वापसी के लिए उन्होंने विराट की तारीफ़ की.

    अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "खू़बसूरत, बहुत खूबसूरत. आज आप लोगों के जीवन में इतनी खुशियां लेकर आए हैं, वो भी दिवाली से एक दिन पहले! आप एक शानदार व्यक्ति हैं. आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास ग़ज़ब का है."

    "मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच अभी देखा है, हमारी बेटी अभी ये समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों नाच रही थी और कमरे में बैठी चिल्ला रही थी, लेकिन एक दिन उसे समझ आएगा कि उसके पिता ने उस रात सबसे अच्छी पारी खेली थी, एक ऐसे दौर के बाद जो उनके लिए बहुत कठिन था. लेकिन वो इससे बाहर आए, पहले से मज़बूत और समझदार बनकर."

    "मुझे आप पर गर्व है. आपकी ताक़त संक्रामक है और आप, मेरे प्यार, आपकी काबिलियत की कोई सीमा नहीं हैं. बुरे और अच्छे दौर में हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी."

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

  7. 23 अक्तूबर 2022 का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर मानसी दाश के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. पीएम मोदी ने अयोध्या में क्या कहा?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है.

    मोदी ने कहा कि ये दिवाली ऐसे समय में आई है जब कुछ दिनों पहले ही हमने आज़ादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. आज़ादी के अमृतकाल में भगवान राम की शक्ति देश को नई ऊंचाई तक ले जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, ''रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है.''

    ''भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा,वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं''.

    प्रधानमंत्री ने लाल किले से विकसित भारत बनाने के लिए पांच प्रणों के आह्वान को दोहराते हुए कहा कि इन प्रणों की ऊर्जा जिस तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ''आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है''

    पीएम ने सरयू नदी के घाट पर आरती भी की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    इसके साथ ही दीपोत्सव के तहत सरयू नदी के किनारे लाखों दीपक जलाए गए.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  9. भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तान में कैसा है माहौल

  10. दीपोत्सव: अयोध्या में पीएम ने भगवान राम के प्रतीकात्मक स्वरूप का राज्याभिषेक किया

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण किया और भगवान राम के प्रतीकात्मक स्वरूप का राज्याभिषेक किया.

    इससे पहले अयोध्या पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले 'रामलला विराजमान' के दर्शन किए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम कथा पार्क में भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.अयोध्या के हर चौराहे को फूलों की रंगोली से सजाया गया है.

    सरयू नदी के किनारे 17 लाख से अधिक दीपक जलाने की योजना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं राम कथा पार्क में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. लोक कलाकारों की प्रस्तुति का भी कार्यक्रम है. शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. किस तरह से अयोध्या को सजाया गया है देखिए, इन तस्वीरों में

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, @uptourismgov

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दीयों के आलाव एक स्पेशल लेज़र शो की भी तैयारी की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  11. IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत, कौन है मैच का हीरो?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. शरद पवार ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को अपना समर्थन दिया

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को अपना समर्थन दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पवार ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है लेकिन इसके ज़रिए समाज में सौहार्द लाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए, हम में से विभिन्न दलों के कुछ लोग, महाराष्ट्र में जब भी संभव हो, इस यात्रा में शामिल होंगे''.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह 150 दिन में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करके जम्मू कश्मीर पहुंचेगी.

    अभी ये यात्रा तेलंगाना में है.

  13. दीपोत्सव : अयोध्या में पीएम मोदी, रामलला के किए दर्शन

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, @PMOIndia/TWITTER HANDLE

    दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं.

    सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अयोध्या पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले 'रामलला विराजमान' के दर्शन किए. वे राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगे.

    दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम कथा पार्क में भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.अयोध्या के हर चौराहे को फूलों की रंगोली से सजाया गया है. इस मौके पर सरयू नदी के किनारे 17 लाख से अधिक दीपक जलाने की योजना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. तस्वीरों में : अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां

    दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम कथा पार्क में भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

    दीपोत्सव

    इमेज स्रोत, Shubham Verma/BBC

    इस मौके पर सरयू नदी के किनारे 17 लाख से अधिक दीपक जलाने की योजना है.

    दीप

    इमेज स्रोत, SHUBHAM VERMA/ BBC

    कई छात्र वॉलंटियर्स पिछले तीन दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं. अयोध्या के हर चौराहे को फूलों की रंगोली से सजाया गया है.

    दीप

    इमेज स्रोत, ANI

    सरयू नदी

    इमेज स्रोत, ANI

    राम कथा पार्क में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. लोक कलाकारों की प्रस्तुति का भी कार्यक्रम है. शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

    दीपोत्सव

    इमेज स्रोत, SHUBHAM VERMA/ BBC

    राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि अयोध्या के लिए यह एक नया अध्याय है. पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने के लिए यहां उपस्थित होने का फैसला किया है. वह पहले रामलीला के दर्शन करेंगे और फिर मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे.

    लोक कलाकार

    इमेज स्रोत, ANI

  15. कर्नाटक के मंत्री का महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की बर्ख़ास्त करने की मांग

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, Twitter/Swati Maliwal

    कर्नाटक की बीजेपी सरकार में मंत्री वी.सोमन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इस वीडियो में सोमन्ना एक महिला को थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं, इसके साथ ही बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. मंत्री को बर्ख़ास्त करने की मांग उठ रही है.

    कर्नाटक कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते लिखा, ''मंत्री वी.सोमन्ना ने अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला के साथ मारपीट की. यह महिलाओं के प्रति कर्नाटक बीजेपी के द्वेषपूर्ण रवैये का पर्दाफाश करती है. ''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ''बोम्मई अगर आप मोदी के 'बेटी बचाओ' के नारे का सम्मान करते हैं तो मंत्री को तुरंत बर्ख़ास्त करें. यह न केवल एक हमला है, बल्कि बीजेपी द्वारा पूरे महिला समुदाय का अपमान है.''

    दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है और सोमन्ना के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने की मांग की है.

    बीजेपी की तरफ़ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने की पुष्टि की

    ऋषि सुनक

    ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि वह कंजरवेटिव पार्टी के अगले नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हो गए हैं.

    लिज़ ट्रस के इस्तीफ़े के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

    अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए सुनक ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा, "यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन हम एक गहन आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं".

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुनक ने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को ठीक और पार्टी को एकजुट रख सकते हैं.

    उन्होंने 2019 के घोषणापत्र के वादे को पूरा करने की बात पर ज़ोर दिया. सुनक ने कहा, "उनके कार्यकाल में सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेह" होगी.

    लिज़ ट्रस ने 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    अभी तक किसी और उम्मीदवार ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि नहीं की है.

  17. टी 20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रन का लक्ष्य

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, GET

    भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया है.

    भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही. दूसरे ही ओवर में अर्शदीप ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का विकेट ले लिया. इसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने रिज़वान का विकेट लिया.

    बाबर आज़म बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू हो गए और रिज़वान ने कुल चार रन बनाए.

    लेकिन शान मसूद और इफ़्तिख़ार अहमद ने पारी को संभाला. इफ़्तिख़ार अहमद ने 51 रन बनाए और शान मसूद 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

    भारत की ओर से अर्शदीप और हार्दिक पंड्या ने तीन तीन विकेट लिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. 'दीपोत्सव': अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

    योगी

    इमेज स्रोत, ANI

    पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ सीएम 'दीपोत्सव' समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे हैं.

    दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम कथा पार्क में भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 17 लाख से अधिक दीपक जलाने की योजना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कैसी है तैयारियां?

    सरयू नदी के किनारे लाखों दिए जलाए जाने की तैयारियां की गई है. पार्क में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. लोककलाकारों की प्रस्तुति का भी कार्यक्रम है. शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राम जन्म भूमी ट्रस्ट के सदस्य इस मौके पर मोदी का स्वागत करेंगे.

    राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि अयोध्या के लिए यह एक नया अध्याय है. पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने के लिए यहां उपस्थित होने का फैसला किया है. वह पहले रामलीला के दर्शन करेंगे और फिर मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे.

  19. चीन-पाकिस्तान अब ये तीन नए प्रोजेक्ट करने वाले हैं

    चीन पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लाखों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपेक) के अलावा पाकिस्तान और चीन ने तीन नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने फ़ैसला किया है. दोनों देश द्विपक्षीय रिश्तों को मज़बूत करने के लिए कृषि, विज्ञान और टेक्ऩॉलॉजी के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने द इंटरनेशनल अख़बार के हवाले से जानकारी दी है कि बीजिंग में पाकिस्तान के राजदूत मोइनुल हक ने बताया कि ये तीन प्रोजेक्ट हैं : चीन-पाकिस्तान ग्रीन कॉरिडोर, चीन पाकिस्तान हेल्थ कॉरिडोर और चीन पाकिस्तान डिजिटल कॉरिडोर.

    आईटी सेक्टर पर ज़ोर देते हुए हक ने कहा, “सॉफ्टवेयर डेवेलेपमेंट के क्षेत्र में चीन के लिए हम अहम साबित होंगे. इसलिए हम आईटी सेक्टर से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर बनाने पर कामकर रहे हैं.”

    रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोजेक्ट अगले महीने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के चीन दौरे के दौरान लॉन्च किए जा सकते है. दौरे को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है.

    चीन पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सीपेक के तहत निवेश

    चीन से पाकिस्तान में आने वाला लगभग सारा निवेश सीपेक परियोजनाओं के तहत होता है.

    सीपेक' से संबंधित सरकार की वेबसाइट के अनुसार इस समय सीपेक के तहत परियोजनाओं की संख्या 21 है, जिनमें से 10 पर काम पूरा हो चुका है.

    इसके अलावा छह परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं जबकि अन्य विचाराधीन हैं.

    इन सभी निर्माणाधीन या विचाराधीन परियोजनाओं में बिजली (हाइड्रो पावर, सोलर, थर्मल और विंड पावर) की परियोजनाओं की संख्या ज़्यादा है.

    इन परियोजनाओं में 70 प्रतिशत पूंजी बिजली में लगायी गयी है और अभी अपूर्ण व विचाराधीन परियोजनाओं में भी बिजली की परियोजनाएं अधिक हैं.

    'सीपेक' परियोजनाओं की कुल संख्या के संबंध में सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया था कि इन परियोजनाओं पर लगने वाली राशि 49 अरब डॉलर है.

  20. FB LIVE From Pakistan: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा है. कैसा है पाकिस्तान में माहौल, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता अली काज़मी.