शाहीन अफ़रीदी से कैसे निपटा जाए? बताया सचिन तेंदुलकर ने

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुक़ाबला भारत से होना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र and प्रेरणा .

  1. शाहीन अफ़रीदी से कैसे निपटा जाए? बताया सचिन तेंदुलकर ने

    शाहीन अफ़रीदी

    इमेज स्रोत, AFP

    भारत और पाकिस्तान के बीच का क्रिकेट मैच किसी उत्सव से कम नहीं होता. लेकिन बात यदि विश्व कप की हो, तो दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता अपने चरम पर पहुंच जाती है.

    ऐसे में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टी20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए हर दांव आज़माने को तैयार है.

    पाकिस्तान इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाना चाहेगा, वहीं भारत भी शाहीन अफ़रीदी और हारिस रऊफ़ जैसे गेंदबाज़ों से निपटना चाहेगा. इनमें भी अफ़रीदी को लेकर भारत के बल्लेबाज़ ख़ासकर सतर्क रहेंगे.

    अफ़रीदी

    इमेज स्रोत, Reuters

    अफ़रीदी से निपटना कैसे होगा आसान

    वह इसलिए भी कि भारत के बल्लेबाज़ों के ज़ेहन में ठीक साल भर पहले दुबई में हुए पिछले टी20 विश्वकप का वह मैच ज़रूर होगा, जब अफ़रीदी ने टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया था.

    24 अक्टूबर, 2021 को हुए उस मैच में अफ़रीदी ने महज़ चार गेंदों के भीतर पहले रोहित शर्मा और फिर केएल राहुल को आउट करके सनसनी मचा दी थी. बाद में उन्होंने भारतीय पारी के टॉप स्कोरर विराट कोहली को भी आउट कर दिया था.

    सीमित ओवरों के क्रिकेट में शाहीन अफ़रीदी इस समय दुनिया के तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. ऐसे में भारतीय टीम शाहीन अफ़रीदी पर नकेल कसने की योजना ज़रूर बना रही होगी.

    sachin

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सचिन ने क्या सलाह दी?

    भारत की इस चुनौती को हल करने की कोशिश क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने की है. उन्होंने भारतीय टीम को सीधे बल्ले से खेलने और सामने 'V' में खेलने की सलाह दी है.

    तेंदुलकर ने कहा, ''शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज़ हैं और वे विकेट लेना चाहते हैं. वे गेंद को ऊपर उठाकर उसे स्विंग कराने की कोशिश करते हैं. उनमें बल्लेबाज़ों को वे हवा में और पिच के बाहर अपनी गति से छकाने की क्षमता है. इसलिए रणनीति होनी चाहिए कि उनके गेंदों को सीधे बल्ले से और 'V' एरिया के भीतर खेलें.''

    सचिन तेंदुलकर ने बताया, ''वे अच्छी शॉर्ट गेंद भी फेंकते हैं, जिससे बल्लेबाज़ जल्दी बल्ला चलाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो सकता है.''

  2. सूर्यकुमार ही नहीं, टीम इंडिया के एक-एक खिलाड़ी के लिए प्लान हैः बाबर आज़म

    रोहित शर्मा के साथ बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुक़ाबला भारत से होना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.

    मैच से एक दिन पहले शनिवार को पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने कहा, ''हमारे पास केवल सूर्यकुमार यादव के लिए ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी के लिए प्लान है. हमारे पास प्लान है और उम्मीद है कि हम उन्हें ठीक से लागू कर सकेंगे.''

    ''शान मसूद चोट से ऊबर चुके हैं और उन्होंने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अभ्यास सत्र के दौरान मोहम्मद नवाज़ के एक शॉट से शान मसूद के सिर पर चोट लग गई थी. वहीं फख़र ज़मान अभी भी चोटिल हैं और कल के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

    पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ''पिच दो दिनों से कवर थी लेकिन ये स्पष्ट है कि हमारा प्लेइंग इलेवन कैसा होगा.''

    गेंदबाज़ी से चौंका सकते हैं हारिस रऊफ़

    मैच से पहले बारिश की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा. ''चाहे मैच कितने भी ओवर कि क्यों न हो, हम तैयार हैं. मगर फैन्स के नज़रिए से बोलूं तो अगर पूरा मैच हो सके तो बहुत अच्छा होगा.''

    उन्होंने कहा, 'हारिस रऊफ़ ने अपनी गेंदबाज़ी में जितना सुधार दिखाया है, उससे गेंदबाज़ों में आत्मविश्वास आया है. बिग बैश लीग में एमसीजी रऊफ़ का घरेलू मैदान है. पिछले दिनों रऊफ़ ने जिस तरीक़े से ज़िम्मेदारी उठाई है, उन्होंने हमें शाहीन की कमी महसूस नहीं होने दी.''

    मोहम्मद रिज़वान के साथ उनकी (बाबर की) सलामी जोड़ी पर किए गए एक सवाल पर कप्तान बाबर आज़म थोड़े चिढ़ते हुए कहते हैं, ''अब मैं क्या बोलूं. कल पता चल जाएगा. टी20 छोटा फॉर्मेट है और कुछ भी हो सकता है.''

  3. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच से पहले क्या बोले रोहित शर्मा?

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, BCCI/TV

    टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार को करेगा.

    दोनों टीमें मेलबर्न में ये मैच खेलेंगी.

    मैच से एक दिन पहले शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि "खिलाड़ियों के दिमाग में ये है कि हमने 9 साल से आईसीसी की कोई ट्रॉफ़ी नहीं जीती है लेकिन इन ख़्यालों से दूर रहना महत्वपूर्ण है और फिलहाल गेम पर फ़ोकस करना है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    "दबाव नहीं चुनौती है"

    रोहित ने भी वही बातें दोहराईं जो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली कहते रहे हैं कि "जो टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी."

    उन्होंने भारत-पाक मैच से जुड़े दबाव पर कहा, "देखिए, मैं दबाव शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि ये हमेशा होता है. यह कभी बदलने वाला नहीं है. मैं इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहता हूं. मैं चुनौती शब्द का थोड़ा ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहता हूं.''

    ''पाकिस्तानी टीम बहुत ही चुनौतीपूर्ण टीम है. 2007 से 2022 तक मैंने जितनी भी पाकिस्तानी टीमों के साथ खेला है, वो एक अच्छी टीम रही हैं.''

    भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी टीम को एक साथ खेलने का मौका कम ही मिलता है. ऐसे में प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान बाबर आज़म के मन में क्या चल रहा है, इसका अंदाज़ा वे नहीं लगा सकते.

    ''हमें उनके ख़िलाफ़ एशिया कप में दो बार खेलने का मौका मिला, इसके अलावा हम एक दूसरे के ख़िलाफ़ कम ही खेलते हैं. इसलिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि वे किस स्ट्रैटजी के साथ खेलते हैं, और एशिया कप के उन दो मैचों के लिए उनकी क्या स्ट्रैटजी थी.''

    रोहित शर्मा ने कहा, ''आपको बस उस ख़ास दिन इस तैयारी के साथ आना है कि प्रतिद्वंद्वी टीम को कैसे हराना है और इसकी कोशिश करनी है. इसे वास्तव में सिंपल रखें, एक साथ कई चीज़ों के बारे में सोचने से दबाव होता है और आप कंफ्यूज़ हो जाते हैं."

  4. टी20 वर्ल्ड कप: अफ़ग़ानिस्तान पर जीत से इंग्लैंड ने की शुरुआत

    इंग्लैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफ़ग़ानिस्तान पर 5 विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.

    सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में टॉस जीत कर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 112 रनों पर ढेर हो गई.

    इसके बाद इंग्लैंड ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर पांच विकेट के नुकसान पर 113 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

    इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे अधिक 29 रन लियाम लिविंगस्टोन ने जोड़े. वहीं जॉस बटलर 18 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मुक़ाबले से हुई. इसमें न्यूज़ीलैंड ने टी20 की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की.

    रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला है.

  5. केंद्र ने एमएसपी दरें बढ़ाईं, कांग्रेस बोली- किसानों से धोखा कर रही है सरकार

    रणदीप सुरजेवाला

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोख़ाधड़ी करने का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार ने रबी की फसलों पर जो न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा की है, वह देश की ''महंगाई'' दर से भी कम है.

    कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक ट्विट कर कहा है कि भले ही बीजेपी सरकार एमएसपी की घोषणा के लिए अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन वास्तव में उसने "किसानों को ठगा" है और ये साबित कर दिया है कि दिवाली की रोशनी में किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सुरजेवाला ने अपने ट्विट में लिखा, ''कड़वा सच ये भी है कि मोदी सरकार केवल एमएसपी की घोषणा करती है. एमएसपी पर ख़रीद नहीं करती. कांग्रेस-UPA सरकार ने एमएसपी में 205% की बढोतरी की. वहीं मोदी सरकार के 8 साल में एमएसपी की बढ़ोतरी घट कर 40% तक रह गई. ''

    ''बीजेपी के शकुनी चौसर ने किसानों की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है. न कोई लागत + 50 % का लाभ, न कोई उचित मूल्य और न ही पर्याप्त खरीदार. एमएसपी पर भी कानून नहीं बन रहा है. मोदी जी ने 2014 में वादा किया था कि वह किसानों को लागत के साथ 50 प्रतिशत लाभ देंगे. लागत+50 फीसदी लाभ तो दूर, घोषित एमएसपी ख़ुद बीजेपी सरकारों द्वारा मांगे गए एमएसपी से कम है''

    एमएसपी पर क्यों भड़की कांग्रेस?

    बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अगले रबी ख़रीद सीजन के लिए गेहूं समेत 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी का एलान किया था. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले को सुनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि मोदी सरकार ने लागत मूल्य से कम से कम 50 फ़ीसदी लाभकारी मूल्य देने का अपना वादा पूरा कर दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    घोषित की गई नई एमएसपी के मुताबिक़ गेंहू के समर्थन मूल्य में 110 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफ़ा किया गया है. वहीं मसूर का समर्थन मूल्य 500 रुपये बढ़ाया गया. चना, सरसों-राई, सूरजमुखी के एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है.

  6. 22 अक्तूबर 2022 का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर मानसी दाश के साथ (BBC Hindi)

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 'गैंग रेप' का मामला, 48 घंटे बाद भी अभियुक्तों की पहचान नहीं,

    झारखंड पुलिस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड पुलिस (फ़ाइल फ़ोटो)

    झारखंड के पश्चिम सिंहभूम ज़िले में एक सॉफ्टवेर इंजीनियर युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है.

    इस सिलसिले में पश्चिम सिंहभूम के मुफस्सिल थाना में पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामला गुरुवार की शाम का है.

    शिकायत में कहा गया है कि "जब युवती अपने एक दोस्त के साथ ब्रिटिश काल में बने हवाई अड्डे की तरफ घूमने पहूंचीं तभी नौ से दस अज्ञात युवक वहां आ गए. जिन्होंने पहले महिला के पुरुष मित्र का मोबाइल छीना, फिर उनके साथ मारपीट की. अभियुक्तों ने अंत में युवती के साथ गैंगरेप किया."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस मामले में पश्चिम सिंहभूम ज़िले के डीसी ने बताया कि "ये घटना गुरुवार को हुई है. पीड़िता से संबंधित मेडिकल प्रक्रिया फॉलो की जा रही हैं. विक्टिम को जो सहायता चाहिए वह प्रदान की जा रही है. रही बात कानूनी प्रक्रिया की तो वह भी चल रही है."

    क्या ये गैंग रेप का मामला है? इस सवाल के जवाब में उपायुक्त अननया मित्तल ने कहा कि "ये मैं अभी आप को नहीं बता सकता, अभी हम लोग इस पर इन्वेस्टिगेशन कम्प्लीट कर रहे हैं. इंनवेस्टिगेशन के बाद ही बताया जाएगा."

    युवती के घर से एयरपोर्ट की दूरी लगभग दस किलोमीटर है. जो पश्चिम सिंहभूम ज़िला के टाउन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. एयरपोर्ट के आस-पास छोटे-छोटे गांव हैं, लेकिन इस मामले में 48 घंटे गुज़रने के बावजूद ज़िला पुलिस प्रशासन अभियुक्तों की पहचान अभी तक नहीं कर पाई है.

    पश्चिम सिंहभूम ज़िले के डीसी अननया मित्तल

    इमेज स्रोत, SARTAJ ALAM/BBC

    इमेज कैप्शन, पश्चिम सिंहभूम ज़िले के डीसी अननया मित्तल

    क्या कानूनी प्रक्रिया हुईं, इस सवाल पर स्थानीय एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि "पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज करा दिया गया है. उनकी मेडिकल जांच हो गई है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. इस कारण पीड़िता के बयान के तहत जांच चल रही है."

    "पीड़िता ने जो बताया कि उनके हिसाब से नौ से दस लोग थे. अभी तक किसी का इंटेरोगेशन नहीं हो पाया है. अभियुक्तों पर गैंग रेप की धाराएं लगी हैं. लेकिन एसआईट का गठन कर इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं. अभी तक कोई अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है, लेकिन जो संदिग्ध हैं, जिनकी एक्टिविटी उस एरिया के आसपास थी उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पश्चिम सिंहभूम ज़िला आदिवासी बाहुल्य ज़िला है. पीड़ित युवती बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर हैं. लेकिन वर्तमान में वह चाईबासा शहर के कमरहातु बस्ती में किराये का मकान लेकर रहती हैं. वह यहीं से 'वर्क फ्रॉम होम' के तहत अपना काम कर रही थीं.

    परिवार से मिल कर निकले भाजपा के ज़िला अध्यक्ष सतीश पुरी ने कहा कि उनकी पार्टी परिवारवालों के साथ है. हमारी मांग है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए मामले पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सभी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए.

    जबकि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर दुख जताते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है.

  8. रूस से भागे एक पूर्व सैनिक की कहानी

    वीडियो कैप्शन, रूस से भागे एक पूर्व सैनिक की कहानी

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले दिनों जब ये कहा कि यूक्रेन में लड़ने के लिए और सैनिकों को भेजा जाएगा.

    उसके बाद रूस के हज़ारों लोगों ने देश छोड़ दिया.

    रूस से तुर्की भागकर पहुंचे ऐसे ही एक पूर्व सैनिक से बात की बीबीसी संवाददाता एनास्तासिया ज़्लातोपोलस्की ने.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, टी-20 वर्ल्ड कप : अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने रखा 113 रनों का लक्ष्य

    टी-20

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 ग्रुप का दूसरा मैच इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. मैच की पहली पारी में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 113 रनों का लक्ष्य दिया है.

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था.

    कैसी रही अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी?

    अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में कुल 112 रन बनाए. सबसे अधिक रन इब्राहिम ज़ादरान ने जोड़े.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, कप्तान मोहम्मद नबी पांच गेंदों में महज़ तीन रन बनाकर आउट हो गए.

    उस्मान गनी ने 30 गेंदों में 30 रन बनाए.

    रशीद ख़ान, मुजीब उर रहमान और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी अपना ख़ाता भी नहीं खोल सके.

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Paul Kane/Getty Images

    इंग्लैंड की गेंदबाज़ी

    सबसे ज़्यादा 5 विकेट सैम कुर्रन ने झटके. बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने 2-2, तो वहीं क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिए.

    दोनों टीमों के बीच ये मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है.

  10. मोदी सरकार क्या विपक्ष से बेरोज़गारी का मुद्दा भी छीन लेगी?

    रोज़गार मेला

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत सरकार साल 2023 के अंत तक 10 लाख़ युवाओं को नौकरी देने की बात कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन 'रोज़गार मेला' नाम से इसकी शुरुआत की. पीएम मोदी ने शनिवार को पहले चरण के तहत 75,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे.

    ये भर्तियां यूपीएससी, एसएससी और रेलवे सहित केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में दी जाएगी. यानी इस मेगा प्लान में रेलवे, डिफ़ेंस, बैंकिंग, डाक और इनकम टैक्स जैसे विभाग शामिल हैं.

    इस योजना का एलान इसी साल जून में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर किया था.

    इसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की समीक्षा की और इस मिशन के तहत 10 लाख़ लोगों को भर्ती करने का आदेश दिया है.

  11. प्रशांत किशोर ने फिर पूछा नीतीश कुमार से सवाल, 'अपने सांसद को राज्यसभा उपाध्यक्ष का पद छोड़ने को क्यों नहीं कहते?'

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जन सुराज की यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश कुमार और एनडीए से उनके संबंध पर सवाल उठाया है.

    एक ट्वीट के ज़रिए प्रशांत किशोर ने पूछा है कि अगर नीतीश कुमार का बीजेपी या एनडीए से कोई राब्ता नहीं है तो वे अपने सांसद को राज्यसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का निर्देश क्यों नहीं देते.

    नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने कहा, ''आपके पास हमेशा दोनों ही रास्ते नहीं हो सकते.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रशांत किशोर यहां राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह की बात कर रहे हैं.

    जेडीयू नेता हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए दूसरी बार साल 2020 में एनडीए ने अपना उम्मीदवार चुना था.

    अब चूंकी नीतीश कुमार ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ लिया है, प्रशांत किशोर हरिवंश सिंह के पद पर सवाल उठा रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    प्रशांत किशोर पहले भी उठा चुके हैं सवाल

    इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने एक वीडियो जारी कर के ये दावा किया था कि नीतीश कुमार भले ही महागठबंधन में आ गए हैं लेकिन वो अभी भी बीजेपी से के संपर्क में हैं.

    किशोर ने कहा था, ''नीतीश जी ने भाजपा को छोड़ा, लेकिन हरिवंश जी ने अभी तक अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है, न पार्टी ने उनको इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है, न पार्टी ने उनपर कोई कार्रवाई की है. तो ये बात समझ से परे है कि जिस गठबंधन से आप बाहर आ गए, उस गठबंधन का एमपी राज्यसभा में उपसभापति जैसे महत्वपू्र्ण पद पर कैसे बना हुआ है. मेरी समझ में नीतीश जी का संपर्क हरिवंश जी के माध्यम से बीजेपी से बना हुआ है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    नीतीश कुमार ने बताया था पब्लिसिटी

    शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के इस दावे को पब्लिसिटी का हिस्सा बताया था.

    नीतीश कुमार ने कहा था,''जिसको मर्ज़ी है वो बोलते रहता है. वो अपनी पब्लिसिटी के लिए बोलता है, बोलते रहें. मुझे कोई फर्क़ नहीं पड़ता है. छोटा है. हम एक ज़माने में उनको बहुत इज़्ज़त दिए हैं लेकिन उन्होंने हमारे साथ बहुत दुर्व्यवहार किया है. करने दीजिए.''

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  12. टी20 वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान के वो मैच, जो भुलाए नहीं भूलते…

    भारत बनाम पाकिस्तान, INDvsPAK, PAKvsIND

    इमेज स्रोत, ANI

    ''सनी भाई, क्या आपको लगता है कि भारत-पाकिस्तान को न्यूट्रल मैदानों पर नियमित रूप से द्विपक्षीय सिरीज़ खेलनी चाहिए?''

    ''लाहौर में बर्फ़ गिर सकती है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच अभी द्विपक्षीय क्रिकेट सिरीज़ नहीं हो सकती.''

    अप्रैल, 2020 में रमीज़ राजा ने सोशल मीडिया के ज़रिए होने वाली बातचीत में जब सुनील गावस्कर की तरफ़ ये सवाल उछाला, तो तपाक से ये जवाब मिला.

    इस बात को गुज़रे दो साल से ज़्यादा हो गए, लेकिन हालात नहीं बदले. अब भी इन दोनों टीमों का आमना-सामना सिर्फ़ आईसीसी टूर्नामेंट में होता है और जब कभी ऐसा होता है तो वो सिर्फ मैच नहीं रह जाता.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैक़लीन फर्नांडिस को अदालत से मिली बड़ी राहत

    जैकलीन

    इमेज स्रोत, ani

    मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ी राहत दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ जैकलीन की अंतरिम ज़मानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है.

    एनआईए के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने मामले में फैसला सुनाते हुए कहा है कि नियमित ज़मानत और अन्य लंबित आवेदनों पर अब अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोर्ट ने 200 करोड़ की ठगी मामले में प्रवर्तन निदेशालय को चार्जशीट और सभी पक्षों को अन्य दस्तावेज़ जमा करने का निर्देश दिया है.

    जैकलीन शनिवार दोपहर करीब दो बजे पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थीं.

    इससे पहले 26 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने 50,000 रुपए की ज़मानत बॉन्ड और एक मुचलके पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को अंतरिम ज़मानत दे दी थी.

    जैक़लीन फर्नांडिस

    इमेज स्रोत, ANI

    वकील का दावा, मुख्य अभियुक्त सुकेश से नहीं है कोई नाता

    बीबीसी को मिली ईडी की चार्जशीट की एक कॉपी से पता चला है कि इस मामले में जैकलीन को आरोपी नंबर 10 के रूप में नामित किया गया है.

    वहीं जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि मामले में मुख्य अभियुक्त सुकेश के साथ जैकलीन की कोई संलिप्तता नहीं है और वो बेगुनाह हैं.

    पाटिल ने बीबीसी को बताया, "जैकलीन ने किसी भी तरह का अपराध नहीं किया है और अभियुक्त सुकेश और या अन्य के साथ किसी भी तरह से शामिल नहीं है."

  14. एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट से निकलने पर पाकिस्तान को क्या फ़ायदे होंगे?

    शहबाज शरीफ

    इमेज स्रोत, Reuters

    मनी लॉन्ड्रिंग और चरमपंथ को मिलने वाली आर्थिक सहायता पर नज़र रखने वाली वैश्विक संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफ़एटीएफ़) ने पाकिस्तान को 'ग्रे लिस्ट' से हटा दिया है.

    अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इस महत्वपूर्ण क़दम से पाकिस्तान को फ़ायदा होगा और उसके लिए सहूलियतें पैदा होंगी.

    चरमपंथ और टेरर फाइनेंसिंग की निगरानी में लगी वैश्विक संस्था एफ़एटीएफ़ ने पाकिस्तान को चार साल बाद शुक्रवार को अंततः अपनी ग्रे लिस्ट से निकाल दिया. सरकारी स्तर पर इस घोषणा का स्वागत किया गया और उसे पाकिस्तान की 'बड़ी कामयाबी' बताया गया.

    पाकिस्तान जून 2018 से इस लिस्ट का हिस्सा रहा और कई बार इसके इशारे भी मिले कि शायद पाकिस्तान को 'ब्लैक लिस्ट' में डाल दिया जाए.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, टी-20 वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया

    टी-20 वर्ल्ड कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सिडनी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में आज न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया.

    न्यूज़ीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 201 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम महज़ 111 रनों में ढेर हो गई.

    शानदार बल्लेबाज़ी के बाद बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 17 ओवर और एक गेंद में ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया.

    सबसे अधिक 3-3 विकेट टिम साउथी और मिशेल सेंटनर ने झटके. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. कप्तान एरॉन फिंच केवल 13 रन बना सके.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    न्यूज़ीलैंड टीम की बल्लेबाज़ी

    सबसे अधिक 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए. वहीं फिन एलन ने 16 गेंदों में 42 रन जुटाने में कामयाब हुए.

    और जेम्स नीशम ने 13 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए. कप्तान केन विलियम्सन ने 23 रनों का योगदान दिया.

    ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक हार

    टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कहें तो ऑस्ट्रेलिया की ये सबसे बड़ी हार है. वहीं रनों के मामले में न्यूज़ीलैंड की टीम की सबसे बड़ी जीत है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    न्यूज़ीलैंड को इससे पहले सबसे बड़ी जीत 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड पर मिली थी. तब न्यूज़ीलैंड 83 रनों से जीता था.

    वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2010 में श्रीलंका ने 82 रनों से हराया था, जो इससे पहले रनों के मामले में कंगारू टीम की सबसे बड़ी हार थी.

  16. पीएम मोदी से मिले तो क्या कहेंगे महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी

    वीडियो कैप्शन, पीएम मोदी से मिले तो क्या कहेंगे महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी

    महात्मा गांधी के पोते और जाने-माने जीवनीकार, लेखक और इतिहासकार राजमोहन गांधी का कहना है कि अगर उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होती है तो वो उनसे कहेंगे कि उनकी शांति से उन्हें बहुत अफ़सोस है.

    कुछ ही दिनों पहले राजमोहन गांधी की एक नई किताब प्रकाशित हुई है जिसका नाम है ‘इंडिया ऑफ़्टर 1947: रिफ़्लेक्शन्स एंड रिकलेक्शन्स’.

    बीबीसी संवाददाता इक़बाल अहमद से एक ख़ास बातचीत में उन्होंने अपनी इस नई किताब के अलावा भारत में लोकतंत्र और मीडिया की मौजूदा स्थिति से लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र सबके बारे में विस्तार से बातचीत की.

  17. बीजेपी की नाकामियों से ध्यान बंटाने के लिए आरएसएस धर्मांतरण का मुद्दा उठा रही है: मायावती

    बसपा सुप्रीम मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    बसपा सुप्रीम मायावती ने शनिवार को ये आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजेपी की नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण से जुड़े मुद्दे उठा रही है.

    उन्होंने कहा, "यूपी सहित पूरे देश में फैली प्रचंड महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी, हिंसा, तनाव और अव्यवस्था आदि के अभिशाप के दिन-प्रतिदिन के जान के जंजाल से पीड़ित करोड़ो जनता का ध्यान बंटाने के लिए ही आरएसएस द्वारा अब ख़ासकर नई जनसंख्या नियंत्रण नीति व धर्मांतरण आदि का बेसुरा राग अलापा जा रहा है जो घोर अनुचित है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान कहा, "वास्तव में आरएसएस का ये अभियान आगामी लोकसभा आम चुनाव से पहले भाजपा और इनकी सरकार के पक्ष और समर्थन में एक सोची-समझी रणनीति के तहत ही किया जा रहा है जिससे लोगों को सजग और सावधान करते रहना बहुत ज़रूरी है."

    पार्टी की ओर ये ट्विटर पर जारी इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "ये विडंबना ही है कि आरएसएस बीजेपी को हर चुनाव में आंख बंद करके पूरे जी-जान से मदद करती है, किंतु भाजपा सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों का कभी भी खुलकर विरोध नहीं करती है. देश के वर्तमान खराब हालत पर उसकी चुप्पी दुखद ही नहीं बल्कि घातक भी है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मायावती की ये प्रतिक्रिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसाबाले के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि धर्मांतरण और बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों के कारण देश में जनसंख्या का असंतुलन पैदा हो गया है.

  18. ट्रस के इस्तीफ़े के बाद फिर ब्रितानी पीएम की रेस में ऋषि सुनक?

    वीडियो कैप्शन, ट्रस के इस्तीफ़े के बाद फिर ब्रितानी पीएम की रेस में ऋषि सुनक?

    महज़ 45 दिनों तक पद पर रहने के बाद आज ब्रितानी प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को इस्तीफ़ा देना पड़ा. ट्रस ब्रितानी इतिहास में सबसे कम वक़्त तक इस पद पर रहीं.

    आज शाम अपने आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर उन्होंने अपने इस्तीफ़े का एलान किया. पर उनके इस्तीफ़े के बाद अगला ब्रितानी प्रधानमंत्री कौन होगा, इसे लेकर अटकलें शुरू हो गईं हैं.

  19. सलमान ख़ान की जगह करण जौहर करेंगे बिग-बॉस 16 के अगले तीन एपिसोड को होस्ट

    करण जौहर और सलमान ख़ान

    इमेज स्रोत, STR/AFP via Getty Images

    'बिग-बॉस' सीजन 16 के अगले तीन एपिसोड की मेज़बानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान की जगह फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर करने वाले हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, इसके पीछे का कारण सलमान ख़ान की ख़राब सेहत बताई जा रही है.

    ऐसी रिपोर्टें हैं कि सलमान ख़ान डेंगू से पीड़ित हैं और करण जौहर ने अस्थायी तौर पर कलर्स चैनल के शो को होस्ट करने की ज़िम्मेदारी संभाल ली है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा है कि, ''हमें सलमान की टीम द्वारा सूचित किया गया है कि वह अस्वस्थ हैं. वह इस गुरुवार को शूटिंग के लिए नहीं आए थे. आमतौर पर वह गुरुवार को ही 'वीकेंड का वार' यानी शुक्रवार और शनिवार के एपिसोड की शूटिंग कर लेते हैं. अब उनकी जगह दिवाली स्पेशल और शनिवार-रविवार के एपिसोड करण जौहर शो को होस्ट करने जा रहे हैं.''

    सलमान ख़ान साल 2010 से "बिग बॉस" होस्ट कर रहे हैं.

  20. गुजरात चुनाव में बेअसर लग रही कांग्रेस कैसे कर रही है प्रचार?

    गुजरात चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वल्लभ विद्यानगर में एक बैठक में कहा कि आपको यह मानकर चुनाव में नहीं बैठना चाहिए कि ''कांग्रेस चुप है और कुछ नहीं कर रही है.''

    उन्होंने कहा था, "वे प्रेस-कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं या कोई चुनौतीपूर्ण बयान नहीं दे रहे हैं लेकिन मुझे पता चला है कि वे क्या कर रहे हैं. हमें सतर्क रहना होगा."

    मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस बहुत शांत है, लेकिन यह मत सोचो कि यह ख़त्म हो गई है. वे चुपचाप गांवों में जा रहे हैं और अपना आधार मज़बूत कर रहे हैं. इस भ्रम में न रहें कि वे (चुनाव के लिए) कुछ नहीं कर रहे हैं."

    कांग्रेस के चुनाव प्रचार में मोदी ने क्या देखा? क्या कांग्रेस का मौन अभियान वास्तव में मतदाताओं को आकर्षित करने में सक्षम है?