शराबबंदी कानून से बिहार के लोगों की जान ख़तरे में- पटना हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ने कहा बिहार सरकार शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने में विफल रही है जिससे बिहार के लोगों का जीवन ख़तरे में आ गया है.

लाइव कवरेज

  1. शराबबंदी कानून से बिहार के लोगों की जान ख़तरे में- पटना हाई कोर्ट

    शराबबंदी

    इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION

    बिहार में शराबबंदी कानून पर पटना हाई कोर्ट ने सख़्त टिप्पणी की है.

    हाई कोर्ट ने कहा बिहार सरकार शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने में विफल रही है जिससे बिहार के लोगों का जीवन ख़तरे में आ गया है.

    ये टिप्पणी जस्टिस पूर्णेंदु सिंह ने की है. उन्होंने ज़हरीली शराब से मौतों में वृद्धि, नशीली दवाओं की लत और ज़ब्त की गई शराब की बोतलों को गलत तरीके से नष्ट करने में पर्यावरण को होने वाले ख़तरे का ज़िक्र किया.

    साल 2016 में नीतीश कुमार ने राज्य में शराब की बिक्री और पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था.

    कोर्ट मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के रहने वाले नीरज सिंह की ज़मानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी. वे पिछले साल नवंबर से शराबबंदी से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं.

    12 तारीख को जारी आदेश में कोर्ट ने कहा, "बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने में राज्य मशीनरी की विफलता से राज्य के नागरिकों का जीवन ख़तरे में है"

    कोर्ट ने शराबबंदी लागू होने के बाद हो रही बड़ी संख्या में ज़हरीली शराब की घटनाओं को चिंताजनक बताया और कहा कि जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों को राज्य सरकार ढंग से इलाज मुहैया नहीं करवा पाई है.

    कोर्ट ने पाया कि अवैध शराब में मिथाइल मिला हुआ था. इसका पांच मिलीलीटर भी किसी को अंधा बनाने के लिए काफ़ी है.

    कोर्ट ने कहा कि ऐसे मरीज़ों के इलाज के लिए अलग से स्वास्थ्य केंद्र होने चाहिए, जहां विशेष रूप से प्रशिक्षित लोग काम करें.

    इसके अलावा कोर्ट ने बिहार सरकार को अवैध ड्रग्स के मामले में भी फटकार लगाई और कहा कि सरकार इसे रोकने में भी नाकाम साबित हुई है.

  2. ढहाया जाएगा इंडोनेशिया का वो फुटबॉल स्टेडियम, जहां 130 से ज़्यादा लोग मारे गए थे

    इंडोनेशिया ने कंजरुहान स्टेडियम

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इंडोनेशिया ने कंजरुहान स्टेडियम को गिराने की घोषणा की है.

    इस महीने एक फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा और भगदड़ में कम से कम 131 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.

    राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि कंजरुहान स्टेडियम को फ़ीफ़ा के नियमों के अनुसार फिर से बनाया जाएगा.

    उन्होंने कहा कि देश को फुटबॉल प्रबंधन करने के तरीके को पूरी तरह से बदलना चाहिए.

    राष्ट्रपति विडोडो ने ये घोषणा, फ़ीफ़ा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात के बाद की.

    इंडोनेशिया 2023 में अंडर -20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है. फ़ीफ़ा चीफ ने कहा कि फुटबॉल मैच देखने आने वालों को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा.

    उन्होंने कहा, "यह एक फुटबॉल देश है, एक ऐसा देश जहां फुटबॉल 10 करोड़ से अधिक लोगों के लिए जुनून की तरह है,"

  3. महाराजा दलीप सिंह जिनकी दोस्ती क्वीन विक्टोरिया से थी

    महाराजा दलीप सिंह पंजाब के अंतिम सिख सम्राट थे

    इमेज स्रोत, GAGGAN SABHERWAL/BBC

    इमेज कैप्शन, महाराजा दलीप सिंह पंजाब के अंतिम सिख सम्राट थे

    ब्रिटेन में इन दिनों पंजाब के अंतिम सिख शासक महाराजा दलीप सिंह के जीवन को दर्शाने वाली प्रदर्शनी चल रही है.

    दलीप सिंह पंजाब में सिख साम्राज्य की स्थापना करने वाले महाराजा रणजीत सिंह के सबसे छोटे बेटे थे. अपने पिता और भाइयों की मौत के बाद दलीप सिंह पांच साल की उम्र में ही पंजाब के शासक बन गए थे. हालांकि ब्रिटिशों ने जब 1849 में पंजाब पर क़ब्ज़ा जमाया तो उनका साम्राज्य छिन गया.

    15 साल की उम्र में वे इंग्लैड चले गए और पूरा जीवन वहीं गुज़ारा. कुछ समय बीतने के बाद उनकी ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया से अच्छी दोस्ती भी हुई.

    नॉरिच के अर्काइव सेंटर में चल रही प्रदर्शनी में दोनों की दोस्ती की झलक भी मिलती है.

  4. ईरान की महिला एथलीट एलनाज़ ने बताई हिजाब ना पहनने की वजह

    ईरान की महिला एथलीट एलनाज़ रेकाबी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान की महिला एथलीट एलनाज़ रेकाबी

    ईरान की महिला एथलीट एलनाज़ रेकाबी ने बिना हिजाब के एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है.

    इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान उनका हिसाब अनजाने में गिर गया था.

    बीबीसी फारसी ने सोमवार को बताया था कि उनके दोस्त उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

    इंस्टाग्राम पर उन्होंने सभी को परेशान करने के लिए माफ़ी भी मांगी है और कहा है कि वे घर जा रहीं थी.

    उन्होंने बताया कि खराब टाइमिंग के चलते जिस स्कार्फ ने उनके सर को ढक रखा था वो गिर गया. उन्होंने कहा कि वे पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर ईरान की टीम के साथ ही वापस जा रहीं थी.

    एलनाज़ एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में थीं. प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर को हुआ था.

    ईरान में हिजाब का विरोध करने वालों ने रेकाबी के उस वीडियो को खूब शेयर किया जिसमें वे बिना हिजाब के प्रतियोगिता खेलती हुई दिखाई दे रही थीं.

    एलनाज़ ईरान का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. ईरान की महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता में भी हिजाब अनिवार्य है. लेकिन ईरान में पिछले क़रीब एक महीने से लोग हिजाब के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

  5. 18 अक्टूबर का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. चश्मदीद ने बताया कैसे क्रैश हुआ केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर

    उत्तराखंड में केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तराखंड में केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में पायलट समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केदारनाथ हेलीपैड पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी मनोहर सिंह ने बताया कि उड़ान भरने के पांच से छह सेकेंड में ही हेलीकॉप्टर हिमालयन मंदिर के पास क्रैश हो गया.

    उन्होंने बताया कि आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच एक पहाड़ी से टकरा गया. उड़ान भरने के कुछ सेकेंड में ही हेलीकॉप्टर केदारनाथ से करीब दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया.

    मनोहर सिंह ने बताया कि इलाके में घने कोहरे के कारण एक बार में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन हर कोई उस दिशा में भागा जहां से दुर्घटना की तेज़ आवाज सुनाई दी. कोहरा छंटने के बाद हेलीकॉप्टर आग की लपटों में दिखाई दिया और उसका मलबा गरुड़चट्टी की ढलानों पर बिखर गया.

  7. हरिद्वार के बाद प्रयागराज के संगम में विसर्जित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार, 19 अक्टूबर को प्रयागराज के संगम में विसर्जित की जाएंगी.

    ये जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है. इससे पहले 17 अक्टूबर को अखिलेश यादव परिवार के साथ अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गए थे.

    उन्होंने विधि-विधान के साथ मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित की.

    82 साल के मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार सैफ़ई के मेला ग्राउंड में किया गया था.

    समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि वे सुबह 11.40 बजे प्रयागराज पहुंच जाएंगे.

  8. नही रुक रहे यूक्रेन पर हमले, ताज़ा हमलों से बिजली पानी की सप्लाई ठप

    हमला

    इमेज स्रोत, KYRYLO TYMOSHENKO

    रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे राजधानी कीएव और दूसरे शहरों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप पड़ गई है.

    कीएव में सुबह कई धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी और कुछ ही देर में डेनिप्रो नदी के पास एक बिजली स्टेशन के आसपास से धुएं का गुबार उठने लगा.

    कीएव के पश्चिम में स्थित ज़ाइटॉमिर में बिजली और पानी की सप्लाई काट दी गई है.

    इससे पहले, रूस ने कामिकाज़ी ड्रोन से राजधानी कीएव समेत कई जगह धमाके किए थे. ऐसा माना जाता है कि कामिकाज़ी ड्रोन ईरान निर्मित हैं. ड्रोन हमलों में आठ लोगों की मौत हुई है. ये लोग कीएव और सूमी के रहने वाले थे.

    ड्रोन हमलों में कई अहम इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा है जिसके चलते सैकड़ों शहरों और गांवों में बिजली नहीं आ रही है.

    हाल के दिनों में रूस ने योजनाबद्ध तरीके से यूक्रेन में बिजली केंद्रों पर हमले किए हैं. सर्दियों से पहले इस तरह के हमलों से लोग काफी परेशान हैं.

    राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख कायरलो टायमोशेंको ने कहा कि एक एस -300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल को मायकोलाइव शहर में एक आवासीय इमारत पर रात में दागा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस हमले में शहर का फूल बाज़ार भी तबाह हो गया है.

  9. पत्रा चाल मामला: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ी

    शिवसेना सांसद संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शिवसेना सांसद संजय राउत

    शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. जुलाई महीने में ईडी ने उन्हें पत्रा चाल मामले में गिरफ़्तार किया था.

    इससे पहले सोमवार को संजय राउत को विशेष जज एम.जी देशपांडे की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उनकी हिरासत मंगलवार तक बढ़ाई गई थी.

    आज जब सुनवाई हुई तो उसे फिर 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया.

    ईडी ने सोमवार को पत्रा चाल के पुनर्विकास में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय राउत की जमानत याचिका पर अपनी दलीलें पूरी की थीं.

    याचिका का विरोध करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी के पास 2011 से रिकॉर्ड मौजूद हैं, जो बताते हैं कि राउत पत्रा चाल परियोजना में शामिल थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. क़ानून मंत्री ने न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम पर उठाए सवाल

    देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू

    देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम पर सवाल उठाए.

    उन्होंने कहा कि देश के लोग कॉलेजियम सिस्टम से खुश नहीं हैं और भारत के संविधान की भावना के तहत जजों की नियुक्ति करना सरकार का काम है.

    किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत को छोड़कर दुनिया में कहीं भी न्यायाधीश खुद न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं करते.

    "मैंने कानून मंत्री के रूप में देखा है कि न्यायाधीशों का आधा समय यह तय करने में जाता है कि अगला न्यायाधीश कौन होगा. उनका पहला काम न्याय देना है."

    किरेन रिजिजू ने कहा कि जजों को तय करने की ये प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. वे पांचजन्य द्वारा आयोजित साबरमती संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे.

  11. जयललिता की मौत को लेकर उठे सवाल, शशिकला के ख़िलाफ़ जांच की सिफ़ारिश

    जयललिता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के वक़्त की परिस्थितियों की जांच के लिए गठित किए गए जस्टिस ए अरुमुगास्वामी कमीशन की रिपोर्ट को मंगलवार को राज्य विधानसभा में पेश किया गया.

    जस्टिस ए अरुमुगास्वामी कमीशन की रिपोर्ट से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

    रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल का कहना था कि जयललिता की मौत पांच दिसंबर, 2016 को रात 11 बजकर 20 मिनट पर हुई थी जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ पूर्व मुख्यमंत्री का देहावसान एक दिन पहले ही चार दिसंबर, 2016 को शाम तीन बजे से 3:50 बजे के बीच हुआ था.

    जिस रोज़ जयललिता को अस्पताल में दाखिल कराया गया था, वो बेहोश हो गई थीं. ये तब हुआ जब वे बाथरूम से बेड पर आई थीं.

  12. इंटरपोल की बैठक में पाकिस्तान से पूछा दाऊद और हाफिज़ सईद पर सवाल

    दाऊद इब्राहिम

    इमेज स्रोत, PTI

    अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज़ सईद को लेकर दिल्ली में चल रहे इंटरपोल सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से सवाल किया गया है.

    उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद भारत में मोस्ट वांटेड हैं, क्या पाकिस्तान उन्हें भारत को सौंपेगा?

    इस सवाल के जवाब में संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक मोहसिन बट ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

    इंटरपोल की सबसे अहम भूमिका दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए सभी सदस्य देशों की पुलिस एजेंसियों की मदद करना है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आज दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा आयोजित की जा रही है. इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं.

    इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

    ये महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगी. पीएम मोदी आज दोपहर इस महासभा को संबोधित किया.

    महासभा इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और इसके संचालन से जुड़े अहम फैसले लेने के लिए हर साल इसका एक बार आयोजन होता है. भारत में ये महासभा 25 साल बाद हो रही है. पिछली बार साल 1997 में भारत में इसका आयोजन हुआ है.

    महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे

  13. चीन ने ताइवान को मिलाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं- अमेरिका

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि पहले के मुकाबले चीन बहुत तेज़ी से ताइवान को अपने में मिलाने की कोशिश कर रहा है.

    उन्होंने कहा कि चीन ने फैसला किया है अब उन्हें यथास्थिति मान्य नहीं है.

    बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में रविवार को दिए भाषण में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फिर से कहा कि ताइवान को मिलाने के लिए सेना का इस्तेमाल किया जा सकता है.

    चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, जबकि ताइवान खुद को चीन से अलग देखता है.

    पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि अमेरिका सेना, चीनी हमले की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगी.

    स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में बोलते हुए एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन शांति से ताइवान को अपने में नहीं मिला पाया तो तो वह ज़बरदस्ती सैन्य इस्तेमाल से ऐसा करेगा.

    उन्होंने कहा कि इसी वजह से यथास्थिति प्रभावित हो रही है और ये तनाव पैदा कर रहा है.

    एंटनी ब्लिंकन ने भी कहा कि चीनी हमले की स्थिति में अमेरिका ताइवान की मदद करेगा. हालांकि अमेरिका की आधिकारिक नीति ताइवान को सैन्य मदद की बात नहीं करती है क्योंकि अमेरिका वन चाइना पॉलिसी का समर्थन करता है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली हिंसा: उमर ख़ालिद की ज़मानत याचिका हाई कोर्ट ने खारिज की

    दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद

    दिल्ली हाई कोर्ट ने आज दिल्ली की जेएनयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने 9 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

    24 मार्च को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर ख़ालिद को ज़मानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख़ किया था.

    उमर ख़ालिद पर फ़रवरी, 2020 के दौरान हुए दिल्ली दंगों के मामले में आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. इस मामले में उन पर यूएपीए की धाराएं लगाई गई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली पुलिस ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ये दावा किया था कि जेएनयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद ने महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित एक सीएए विरोधी रैली में भाषण दिया था, ऐसा करके ख़ालिद ने लोगों को उकसाया था.

    लेकिन फ़ैक्ट चेक करने वाली कुछ नामी वेबसाइट्स ने यह दावा किया था कि उमर ख़ालिद के भाषण का अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाकर उनके ख़िलाफ़ भ्रम फैलाने की कोशिश की गई, क्योंकि उनके भाषण के अधूरे वीडियो को सुनकर लगता है कि 'वो लोगों को भड़का रहे हैं.'

    ख़ालिद को एक दूसरे मामले में अप्रैल में ज़मानत मिल गई थी लेकिन आपराधिक साजिश के आरोपों में ख़ालिद पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज़ है, ऐसे में वो तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.

    फ़रवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700 लोग घायल हुए थे. इस दौरान करोड़ों रुपये की संपत्तियों का नुकसान भी हुआ था.

  15. रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह लेंगे

    रोजर बिन्नी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रोजर बिन्नी (फ़ाइल फ़ोटो)

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष नियुक्त कर लिए गए हैं. वो सौरव गांगुली की जगह ये पद संभालेंगे.

    अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार रहे रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे.

    सौरव गांगुली 2019 से ही ये पद संभाल रहे थे. रोज बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे, इसलिए उनका चुना जाना लगभग तय था.

    मंगलवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में ये फ़ैसला लिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बीते सप्ताह इस बात की भी चर्चा थी कि सौरव गांगुली दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बनना चाहते थे. लेकिन यह कहा जा रहा है कि पूर्व में किसी भी अध्यक्ष के दो कार्यकाल नहीं रहने की परंपरा नहीं होने पर उन्हें अध्यक्ष बनाने पर सहमति नहीं बन सकी.

    भारत के इस ऑलराउंडर को 1983 के विश्व कप में भारत की जीत के हीरो के तौर पर पहचान होती है. कपिलदेव की अगुआई में भारत द्वारा इस जीते विश्व कप में बिन्नी ने आठ मैचों में सबसे ज़्यादा 18 विकेट निकाले थे.

    रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सौरव गांगुली ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "मैं रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं देता हूं. नया ग्रुप इसे आगे बढ़ाएगा. बीसीसीआई अच्छे हाथों में है. भारतीय क्रिकेट मजबूत है इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, केदारनाथ से कुछ दूर हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत

    केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तराखंड में केदारनाथ के निकट गरुड़चट्टी में मंगलवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने रुद्रप्रयाग ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से कहा है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है.

    उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यानी यूसीएडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट अनिल सिंह की भी मौत हो गई. इसके अलावा हेलिकॉप्टर में सवार छह अन्य लोगों की भी मौत हो गई है.

    देहरादून से हमारे सहयोगी राजेश डोबरियाल ने जानकारी दी है कि ये हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था और दर्शनार्थियों को लेकर केदारनाथ से लेकर लौट रहा था.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हादसे दुखी हूँ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों के साथ हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. स्पेन ने नहीं दिया 21 भारतीय पहलवानों को वीज़ा, वजह से WFI हैरान

    अंतिम पंघाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अंतिम पंघाल (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत में स्पेन के दूतावास ने 21 भारतीय पहलवानों को वीज़ा देने से इनकार कर दिया है. इन सभी पहलवानों को पोंटेवेद्रा में हो रहे अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेना था.

    ये वीज़ा आवेदन सिर्फ़ इसलिए ख़ारिज किए गए हैं क्योंकि दूतावास को संदेह है कि खिलाड़ी वीज़ा अवधि ख़त्म होने तक देश नहीं छोड़ेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफ़आई) ने सोमवार से शुरू हुई चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय टीम चुनी थी, लेकिन केवल नौ खिलाड़ियों को ही वीज़ा दिया गया.

    जो भारतीय पहलवान चैंपियनशिप में भाग लेने से चूक गए उनमें अंडर-20 महिला विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल भी शामिल है.

    डब्ल्यूएफ़आई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने पीटीआई से कहा, "हमने इस तरह की स्थिति का सामना पहले कभी नहीं किया था. भारत सरकार का मंज़ूरी पत्र और विश्व कुश्ती की संचालन संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू का निमंत्रण पत्र दिखाने के बावजूद हमारे पहलवानों को छोटी-मोटी वजहों से वीज़ा नहीं दिया गया."

    उन्होंने कहा,"हमने जब जल्द से जल्द पासपोर्ट लौटाने को कहा तो आज शाम हमें नामंजूरी की चिट्ठी मिली. ये वास्तव में अजीबोगरीब है. ये सच में मेरी समझ से परे है कि अधिकारी इस नतीजे पर कैसे पहुंचे कि भारतीय पहलवान और कोच वापस भारत नहीं लौटेंगे."

    डब्ल्यूएफ़आई ने अपने नौ कोच के लिए भी वीज़ा आवेदन किया था, लेकिन सिर्फ़ छह को ही वीजा मिला.

    फ़्रीस्टाइल के 10 पहलवानों में से केवल अमन (57 किग्रा) को वीज़ा मिला जबकि नौ अन्य के आवेदन ख़ारिज कर दिए गए. दिलचस्प बात ये है कि फ्रीस्टाइल के तीन कोच को वीज़ा दिया गया.

    छह ग्रीको रोमन पहलवान और महिलाओं में से केवल अंकुश (50 किग्रा) और मानसी (59 किग्रा) को ही वीज़ा दिया गया.

    तोमर ने कहा, "अब हम एक पहलवान के लिए तीन कोच कैसे भेज सकते हैं, इसलिए हम जगमंदर सिंह को अमन के साथ भेज रहे हैं. छह ग्रीको रोमन पहलवान पहले ही स्पेन पहुंच चुके हैं और दो महिला पहलवान रविवार को रवाना हो गई हैं."

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, केदारनाथ में निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश

    केदारनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हादसे का शिकार हुआ है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बचाव टीम मौके पर पहुँचने की कोशिश में लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये हादसा ख़राब मौसम की वजह से हुआ. हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हेलिकॉप्टर निजी कंपनी का था और इसमें 5 दर्शनार्थी सवार थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि तेज़ धमाके की आवाज़ के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी.

    नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि वो लगातार राज्य सरकार के साथ संपर्क में हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    देहरादून से राजेश डोबरियाल ने बताया कि ये हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था और दर्शनार्थियों को लेकर केदारनाथ से लेकर लौट रहा था. रुद्रप्रयाग के ज़िला सूचना अधिकारी ने बताया कि ये हादसा लिमचोली के पास हुआ है. हालांकि, हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

    राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि हेलिकॉप्टर में छह यात्री और एक पायलट था. हेलिकॉप्टर में क्रेश के बाद आग लग गई. हालाँकि अभी मौतों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है और दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

  19. ऑस्ट्रेलिया ने इसराइल को दिया बड़ा झटका, 4 साल पुराना फ़ैसला पलटा

    येरूशलम (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Reuters

    ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी येरूशलम को इसराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने का चार साल पुराना फ़ैसला पलट दिया है.

    ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में जो फ़ैसला किया था उसमें विश्व शांति की अनदेखी की गई थी और इस फ़ैसले ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे देशों से अलग-थलग कर दिया था.

    उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इसराइल के मैत्री संबंध पहले जैसे ही रहेंगे, लेकिन दूतावास तेल अवीव में ही रहेगा. येरूशलम को लेकर इसराइल और फ़लस्तीन के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है.

    इसराइल के विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया के इस कदम पर 'घोर निराशा' जताई है. इसराइली मीडिया ने कहा है कि इसराइल इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत को तलब करेगा और अपनी चिंता से अवगत कराएगा.

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साल 2017 में आलोचना झेलनी पड़ी थी, जब उन्होंने अमेरिका की विदेश नीति के उलट येरूशलम को इसराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने की घोषणा की थी.

    इसके बाद मई 2018 में अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से येरूशलम स्थानांतरित कर दिया गया था.

    इसके कुछ महीनों बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी अमेरिका की राह पर चलने की घोषणा की थी, लेकिन कहा था कि फ़िलहाल दूतावास को तेल अवीव से येरूशलम नहीं ले जाया जाएगा.

  20. कौन सी सनस्क्रीन लगाते हैं? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. वह लगातार कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं.

    राहुल से एक युवक पूछता है कि 'यात्रा के दौरान टैनिंग से बचने के लिए आप कौन सी सनस्क्रीन क्रीम लगाते हैं?' इस पर वह जवाब देते हैं कि मां ने सनस्क्रीन भेजी है लेकिन मैं उसे इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं.

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जब कर्नाटक में थे, तब बातचीत के दौरान एक स्थानीय युवक ने उनकी स्किन को लेकर यह सवाल किया. वीडियो में राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक महिला भी उनसे कहती है कि टैनिंग तो हुई है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    इस बीच एक आदमी की आवाज सुनाई देती है जो कहता है कि मेरा बेटा भी यही बात कह रहा था सर... और फिर सब लोग हंसने लगते हैं.

    राहुल ने लोगों के साथ कनेक्ट की अहमियत बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "वो समझते हैं कि एक बार सत्ता हथिया ली तो हिंदुस्तान चुप हो जाएगा, ये ग़लतफ़हली में हैं. हिंदुस्तान चुप नहीं रहेगा, ये लड़ जाएगा."