मुलायम सिंह को आखिरी विदाई देने कौन कौन से पहुंचे नेता

सैफ़ई के मेला ग्राउंड में हुए उनके अंतिम संस्कार में नेताओं से लेकर बॉलीवुड तक लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र, दिनेश उप्रेती and अभिनव गोयल

  1. नीतीश ने नागालैंड जाकर क्यों दी जेपी को श्रद्धांजलि?

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, @NitishKumar

    लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को अमित शाह बिहार के सारण ज़िले के सिताब दियारा में थे तो राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागालैंड के दौरे पर थे.

    जेपी को श्रद्धांजलि देने के लिए ये कार्यक्रम उनके जन्मस्थान सिताब दियारा में आयोजित किया गया था. वहीं, नीतीश कुमार के नागालैंड दौरे के एजेंडे में भी जेपी ही थे. वहां उन्होंने लोकनायक को श्रद्धासुमन अर्पित किया और जनसभा भी की.

    वहां नीतीश ने कहा, "नागालैंड में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. नागालैंड में जयप्रकाश नारायण जी वर्ष 1964 से तीन साल तक रहे थे. वहां के लोगों में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के प्रति काफी सम्मान और श्रद्धा का भाव है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दूसरी तरफ़, गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर बीजेपी के पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार पर सत्ता में बने रहने के लिए गठबंधन के साझीदार लगातार बदलते रहने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी और कांग्रेस के गोद में जा बैठे.जेपी आंदोलन के आज भी कई अनुयायी हैं जो जेपी और लोहिया का नाम लेते हैं, लेकिन सिर्फ़ सत्ता के लिए कुछ लोग कांग्रेस के गोद में बैठ गए. क्या यह जय प्रकाश नारायण के सिद्धांतों की राजनीति है? जबकि जय प्रकाश नारायण ने तो आजीवन सिद्धांतों की राजनीति की. सत्ता के लिए कोई समझौते नहीं किए."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  2. मुलायम सिंह को आखिरी विदाई देने कौन कौन से नेता पहुंचे

    अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.

    सैफ़ई के मेला ग्राउंड में हुए उनके अंतिम संस्कार में नेताओं से लेकर बॉलीवुड तक लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, @rajnathsingh

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह

    मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. अब उनके जाने से मैं समझता हूं कि भारत की राजनीति को एक बड़ी क्षति हुई है. आज हम सब सैफई में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई है, क्योंकि उन्होंने मुझे कहा था कि वे बाहर हैं, ऐसे में उनकी तरफ से भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाए. मैंने दोनों काम किए हैं."

    योग गुरू बाबा रामदेव
    इमेज कैप्शन, योग गुरू बाबा रामदेव

    मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बीते कई दिनों से इलाज चल रहा था.

    एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार
    इमेज कैप्शन, एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार

    सोमवार सुबह मुलायम सिंह का 8:16 बजे उनका निधन हुआ. मेदांता अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव सैफ़ई ले जाया गया.

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
    इमेज कैप्शन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

    मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

    बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन
    इमेज कैप्शन, बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन

    मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए कई लाख लोगों का हुजूम सैफई में पड़ा था.

    जया बच्चन
    इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन

    मुलायम सिंह को आखिरी विदाई देने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन भी पहुंचीं.

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
    इमेज कैप्शन, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ दिन पहले मुलायम सिंह से मिलने मेदांता अस्पताल भी पहुंचे थे.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
    इमेज कैप्शन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

    भारत यात्रा के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. खुद मल्लिकार्जुन खड़गे सैफ़ई पहुंचे.

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
    कमलनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
    किसान नेता राकेश टिकैत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, किसान नेता राकेश टिकैत
  3. अमेरिका: भारतीय मूल की तुलसी गबार्ड ने छोड़ी डेमोक्रेटिक पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

    तुलसी गबार्ड

    इमेज स्रोत, TULSI2020.COM

    इमेज कैप्शन, तुलसी गबार्ड

    साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में आधिकारिक तौर पर दावेदारी पेश करने वालीं तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ने की घोषणा की है.

    भारतीय मूल की तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी को युद्ध को उकसावा देने वाले अभिजात्य लोगों की पार्टी बताया है.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं आज की डेमोक्रेटिक पार्टी में नहीं रह सकती. इस पार्टी पर अब युद्ध को बढ़ावा देने वाले इलीट लोगों को कंट्रोल है, जो कायरता से इसे चला रहे हैं."

    तुलसी गबार्ड साल 2013 में अमेरिका की संसद में हवाई से चुन कर आने वाली पहली हिंदू थीं. उन्हें लगातार चार बार चुना गया.

    उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट हर मुद्दे को नस्लभेद के आधार पर बांटते हैं और इसे भड़काकर संविधान में दी गई स्वतंत्रता को कमज़ोर कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. रूस ने माना, योजना के तहत यूक्रेन में ऊर्जा और सैन्य ठिकानों पर हमले किए

    मिसाइल हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के ऊर्जा और सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर लंबी दूरी की सटीक मिसाइलों से हमला करने की ज़िम्मेदारी ली है.

    रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमलों का मकसद हासिल कर लिया गया है और सभी सोची समझी जगहों पर हमला किया गया है.

    हालांकि यूक्रेन के क्षेत्रीय प्रमुखों का कहना है कि रूस की तरफ से हमले अभी भी जारी हैं.

    आज सुबह ही लवीव और ज़ापोरिज्जिया में रूस ने मिसाइल हमले किए हैं. इन हमलों से शहरों की बिजली सप्लाई ठप्प पड़ चुकी है.

    यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा का कहना है कि रूस जानबूझकर ऊर्जा ठिकानों पर हमला कर रहा है. ये हमले युद्ध अपराध हैं, जिनकी योजना रूस ने कई महीने पहले ही बना ली थी. इन हमलों के जरिए रूस यूक्रेन के नागरिकों के लिए ऐसी स्थितियां पैदा करना चाहता था जिससे उनका रहना मुश्किल हो जाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. जेपी के गांव में बोले अमित शाह, सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए नीतीश,

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

    गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा पहुंचे.

    जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही वहां जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्तालोलुप करार दिया.

    साथ ही कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी और कांग्रेस के गोद में जा बैठे. अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि साल 1974 में जयप्रकाश नारायण ने बिहार से आंदोलन की शुरुआत की थी.

    वह राजनीतिक आंदोलन था. सभी विचारधाराओं के छात्र जेपी की अगुआई में इकट्ठा हुए थे. उन्होंने वहां बैठे भाजपा नेता सुशील मोदी का नाम लिया.

    साथ ही कहा कि जेपी आंदोलन के आज भी कई अनुयायी हैं जो जेपी और लोहिया का नाम लेते हैं, लेकिन सिर्फ़ सत्ता के लिए कुछ लोग कांग्रेस के गोद में बैठ गए.

    अमित शाह ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या यह जय प्रकाश नारायण के सिद्धांतों की राजनीति है? जबकि जय प्रकाश नारायण ने तो आजीवन सिद्धांतों की राजनीति की. सत्ता के लिए कोई समझौते नहीं किए.

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

    नीतीश कुमार पर हमला

    अमित शाह ने नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए कहा, "आज सत्ता के लिए पांच-पांच बार पाला बदलने वाले लोग बिहार के मुख्यमंत्री बने बैठे हैं. अब बिहार की जनता को तय करना है कि जयप्रकाश के दिखाए हुए रास्ते पर चलने वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा चाहिए या जय प्रकाश के रास्ते से भटक कर गठजोड़ बनाने वाली यह सरकार."

    ज्ञात हो कि सीएम नीतीश कुमार भी आज जय प्रकाश जयंती के मौके पर सिताब दियारा पहुंचे थे.

    मौके पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जो काम किया वह बहुत बड़ा काम था, और वे तो जय प्रकाश की इच्छा अनुसार ही बिहार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे जब तक जीवित हैं तब तक जेपी को नहीं भूल सकते. जब मीडियाकर्मियों ने उनसे गृह मंत्री अमित शाह के सिताब दियारा में आने को लेकर सवाल किए तो उनका कहना था कि कोई जाए कहीं जाए उससे क्या फर्क पड़ता है?

  6. रूसी मिसाइलों का डर, यूक्रेन के लोगों को सायरन बजने पर अंडरग्राउंड रहने की सलाह

    कीएव में अंडरग्राउंड शेल्टर में लोग

    इमेज स्रोत, EPA

    यूक्रेन के लोगों को हवाई हमलों से बचने के लिए अंडरग्राउंड शेल्टर्स में रहने के लिए कहा गया है. हवाई हमलों को देखते हुए सायरन बजाकर लोगों को चेतावनी दी जा रही है.

    आज सुबह आठ बजे संभावित हमलों की चेतावनी देते हुए देशभर में सायरन बजाया गया जिसके बाद लोग अंडरग्राउंड शेल्टर में चले गए.

    स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने इसके बाद लोगों के लोगों के मोबाइल फोन पर अलर्ट भेजा, जिसमें कहा गया, "आज यूक्रेन पर मिसाइल हमलों की बड़ी संभावना है. अपनी सुरक्षा के लिए शेल्टर्स में रहें और हवाई हमलों की चेतावनी को नजरअंदाज न करें."

    सोमवार को रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई शहरों पर हमले किए हैं. इन हमलों में राजधानी कीएव की सिटी सेंटर, इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

    इसके अलावा कीएव में बना हुआ मशहूर ब्रिज पर भी मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हुआ है.

    हमलों का मकसद कीएव और दूसरे शहरों में आम जनजीवन को प्रभावित करना था. 52 साल की कीएव में रहने वालीं नतालिया ने कहा कि यूक्रेन के लोग लड़ने के लिए दृढ़ हैं. मुझे कोई डर नहीं है."

  7. 11 अक्टूबर का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण

    महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना का लोकार्पण करते हुए नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @DDNewslive

    इमेज कैप्शन, महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना का लोकार्पण करते हुए नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया.

    नरेंद्र मोदी सबसे पहले इंदौर पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे, यहाँ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया.

    उज्जैन पहुंचकर उन्होंने सबसे महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने आरती की, जिसके बाद पीएम मोदी ने शिवलिंग की परिक्रमा की और माला का जाप किया.

    पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर का लोकार्पण किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना पर करीब 850 करोड़ रुपये खर्च आएगा.

    ऐतिहासिक मंदिर

    महाकाल मंदिर की वेबसाइट के मुताबिक ये मंदिर कब अस्तित्व में आया इसकी सटीक जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन माना जाता है कि प्रागैतिहासिक काल में ये मंदिर अस्तित्व में आया. पुराणों में बताया गया है कि सबसे पहले इसे प्रजापिता ब्रह्मा ने स्थापित किया था.

    मंदिर की देखभाल के लिए राजा चंदा प्रद्योता के राजकुमार कुमारासेना को छठी शताब्दी ईसा पूर्व में नियुक्त करने के संदर्भ भी मिलते हैं.

    महाकाल

    इमेज स्रोत, FACEBOOK.COM/SHREEMAHAKALESHWARUJJAIN

  9. दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने जीती सिरीज़

    भारतीय टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में हराकर तीन मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीत ली है.

    इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.

    भारत ने तीन विकेट गवांकर 103 रन बनाए और इस तरह 7 विकेट से जीत हासिल की.

    भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने जहां 49 रन बनाएं वहीं श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर मैच को भारत के नाम किया.

    पहला झटका भारतीय टीम को 42 रन पर लगा. कप्तान शिखर धन ने महज 14 गेंदें खेलीं और 8 रन बनाए.

    दूसरा झटका 58 रन के स्कोर पर लगा जब विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने ईशान किशन का कैच लिया. ईशान ने कुल 10 रन बनाए.

    तीसरा झटका तब लगा जब शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्होंने 49 रन बनाए.

    इससे पहले, टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम ने अफ्रीका की टीम को महज़ 99 रनों पर समेट दिया.

    दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज़्यादा 34 रन हेनरिच क्लासेन ने, 15 रन यानेमन मलान और 14 रन मार्को जैन्सन ने बनाए.

    वहीं अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव ने चार विकेट चटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, शिंदे गुट अब लड़ेगा 'दो तलवार और ढाल' के चुनाव निशान पर

    शिवसेना

    चुनाव आयोग ने शिव सेना के शिंदे गुट को दो तलवार और ढाल का चुनाव निशान दिया है.

    चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को कल 'बालासाहेबांची शिवसेना' के नाम के साथ मान्यता दी लेकिन चुनाव चिह्न के रूप में त्रिशूल, उगता सूरज और गदा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.

    चुनाव आयोग ने त्रिशूल को ये कहते हुए मना कर दिया कि इसके साथ धार्मिक अर्थ जुड़े हुए हैं.

    उगता सूरज लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि ये चिन्ह पहले से तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कजगम पार्टी के पास है.

    वहीं गदा को लेकर भी चुनाव आयोग ने कहा कि इसके धार्मिक अर्थ हैं जिसके चलते ये भी चुनाव चिन्ह के रूप में नहीं दिया जा सकता है.

    आयोग ने शिंदे गुट से कहा था कि वो अपने चुनाव चिह्न के लिए तीन नए विकल्पों की नई सूची दें.

    इसके बाद आज आयोग ने शिंदे गुट के लिए तलवार और ढाल का चुनाव निशान मंज़ूर कर लिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उद्धव ठाकरे गुट को क्या मिला

    सोमवार को आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के रूप में मान्यता दे दी थी.

    और चुनाव चिह्न के रूप में मशाल को मंज़ूरी दी थी.

    आयोग ने कहा कि मशाल चुनाव चिन्ह समता पार्टी का चिह्न था और इसे आयोग ने 2004 में क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी थी. इस चिह्न का इस्तेमाल उपचुनाव में किया जा सकता है.

  11. ईद के जुलूस में लगे 'गुस्ताख़ ए नबी की एक सज़ा' के नारे, दो गिरफ़्तार

    अमरावती जिला

    इमेज स्रोत, Nitesh Raut

    महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले में ईद के मौके पर जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    ये जुलूस अमरावती जिले के परतवाड़ा इलाके में निकाला गया. जुलूस में डीजे पर 'गुस्ताख़ ए नबी की एक सज़ा...' गाना बजाया गया. इसके अलावा जुलूस में शामिल लोगों ने आपत्तिजनक नारे भी लगाए.

    पुलिस ने इस मामले में 8 से ज़्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया है.

    जुलूस के बाद से पतरावाड़ा में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने इलाके में लगे झंडों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं.

    अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाथ बरगड ने बताया, "9 अक्टूबर को पटरवाड़ा में ईद के जुलूस के दौरान कुछ आपत्तिजनक गाने बजाए गए. इस संबंध में पतरवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है."

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ा मिसाइल हमले से लवीव के कई हिस्से अंधेरे में डूबे

    लवीव

    इमेज स्रोत, Reuters

    पश्चिमी यूक्रेन के लवीव के एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर रूसी मिसाइल हमले से बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ा है.

    इस मिसाइल हमले के बाद शहर का एक हिस्से में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है.

    लवीव के मेयर एंड्री सदोवी ने बताया कि कल के मिसाइल हमलों का लवीव पर बड़ा बुरा असर पड़ा था.

    शहर को पानी की आपूर्ति और बिजली की कटौती का सामना करना पड़ा, जिससे ब्लैकआउट हो गया.

    सदोवी ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया, शहर में कल रात 95% बिजली आपूर्ति और 70% पानी की आपूर्ति को फिर से बहाल कर दिया था, लेकिन आज के मिसाइल हमले के बाद लवीव के 30% हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

  13. पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि

    मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

    सैफई के मेला ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.

    मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, उनकी मां जया बच्चन, वरुण गांधी, तेजस्वी यादव के अलावा कई बड़े नेता सैफ़ई पहुंचे.

    मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. अब उनके जाने से मैं समझता हूं कि भारत की राजनीति को एक बड़ी क्षति हुई है. आज हम सब सैफई में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई है, क्योंकि उन्होंने मुझे कहा था कि वे बाहर हैं, ऐसे में उनकी तरफ से भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाए. मैंने दोनों काम किए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बीते कई दिनों से इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह 8:16 बजे उनका निधन हुआ.

    मेदांता अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव सैफ़ई ले जाया गया.

  14. ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले में फै़सला 14 अक्टूबर को

    ज्ञानवापी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करवाए जाने के फ़ैसले को वाराणसी की अदालत ने सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले में 14 अक्टूबर को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

    चार महिला याचिकाकर्ताओं ने बनारस के ज़िला जज की अदालत में सील किए गए वज़ूखाने की कार्बन डेटिंग करने की मांग की थी.

    वैज्ञानिक जांच के ज़रिए याचिकाकर्ता ये पता करना चाहते हैं कि कथित शिवलिंग कितना लंबा, कितना चौड़ा और कितना अंदर तक है. उनका कहना है कि इस जांच के बाद ये साफ हो जाएगा कि ये फव्वारा है या शिवलिंग.

    आपको बता दें कि इसी साल मई के महीने में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था, जिसके बाद हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वज़ूखाने के बीचों बीच एक 'शिवलिंग' बरामद हुआ है. जिसके बाद एक निचली अदालत ने उसे सील करने के आदेश दिए थे.

  15. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  16. बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी की दया याचिका पर 1 नवंबर को सुनवाई,

    बलवंत सिंह राजोआना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बलवंत सिंह राजोआना (फाइल फोटो)

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में बलवंत सिंह राजोआना ने मौत की सज़ा को आजीवन कारावास में बदलने के लिए गुहार लगाई है.

    बलवंत सिंह राजोआना 26 साल से जेल में हैं. दस साल पहले उन्होंने मौत की सज़ा को बदलने के लिए दया याचिका लगाई थी.

    भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी, मौत की सज़ा के दोषी बलवंत सिंह की ओर से पेश हुए. उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ को बताया कि उनका मुवक्किल आजावीन कारावास की सज़ा पाने के योग्य है.

    अब 1 नवंबर, 2022 को बलवंत सिंह की दया याचिका से संबंधित मामले की तीन न्यायाधीशों की पीठ के सामने सुनवाई होगी.

    पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की वर्ष 1995 में एक आत्मघाती हमलावर दिलावर सिंह ने पंजाब-हरियाणा सचिवालय के परिसर में धमाका करके हत्या कर दी थी.

    बलवंत सिंह राजोआना और कुछ अन्य को इस मामले में दोषी ठहराया गया था. चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने राजोआना को एक अगस्त 2007 को फाँसी की सज़ा सुनाई थी.

  17. रूस की और चार मिसाइलें मार गिराई- यूक्रेन

    मिसाइल हमला

    इमेज स्रोत, EPA

    यूक्रेन की वायु सेना कमान के प्रवक्ता यूरी इहनत ने कहा है कि यूक्रेन की सेना ने आज सुबह चार रूसी मिसाइलों को मार गिराया है.

    इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी के मुताबिक मिसाइल हमले आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए.

    यूरी इहनत ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने मिसाइलों को मार गिराने के लिए विमानन, वायु रक्षक सैनिकों और वायु रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया.

    कीएव में क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर लिखा कि दो मिसाइलों को कीएव के वायु क्षेत्र में मार गिराया गया.

  18. कश्मीर पर पीएम मोदी के बयान पर भड़का पाकिस्तान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर के बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को ख़ारिज किया है.

    पाकिस्तान ने साफ़ तौर पर कहा कि वह पीएम मोदी के उस बयान को पूरी तरह से खारिज करते हैं जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 'कश्मीर मुद्दे को सुलझा लिया है'.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में जारी एक बयान में कहा कि पीएम मोदी का ये बयान न केवल झूठा और गुमराह करने वाला है, बल्कि ये भी दिखाता है कि भारतीय नेतृत्व कश्मीर की ज़मीनी हक़ीक़त को कितने हल्के में लेता है.

    बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर विवादित क्षेत्र है और इसे अंतरराष्ट्रीय रूप से विवादित माना गया है, साल 1948 से ही इस विवाद का समाधान संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में रहा है. बयान में आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र के स्पष्ट प्रस्तावों के बावजूद भारत ने इस क्षेत्र पर अवैध कब्जा किया है बल्कि उसकी नौ लाख की भारी भरकम सेना वहाँ मानवाधिकारों के उल्लंघन में शामिल रही है.

    पाकिस्तान का कहना है कि भारत कश्मीर में जो कर रहा है उसके ख़िलाफ़ लोग लगातार आवाज़ उठा रहे हैं और विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार हथियारों और सेना के दम पर उनका दमन कर रही है.

    पाकिस्तान ने कहा, ‘’भारत नाटकीय ढंग से कश्मीर में विकास कार्यों का दिखावा कर रहा है और भारतीय नेता कश्मीर का प्रायोजित दौरा करते हैं. भारत भले ही दिखावा करके सब कुछ सामान्य होने का दावा करे लेकिन वहां रहने वाले कश्मीरी भारत के गैरकानूनी कब्जे से आज़ाद होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पाकिस्तान दुनिया को भारत के झूठ पर भरोसा नहीं करने देगा.’’

    मोदी ने क्या कहा था?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कश्मीर का ज़िक्र किया था.

    उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अन्य रियासतों के विलय के मुद्दे को सुलझाया लेकिन एक व्यक्ति कश्मीर मुद्दे को हल नहीं कर सका.

    पीएम मोदी ने कहा, ‘’सरदार साहब सभी रियासतों को भारत में विलय कराने के लिए मनाने में सफल रहे. लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने कश्मीर के इस मुद्दे को हल करने का जिम्मा संभाला था. मैं चूंकि सरदार साहब के नक्शे कदम पर चलता हूं, मुझ में सरदार पटेल की भूमि के मूल्य हैं और यही कारण है कि मैंने कश्मीर की समस्या का समाधान किया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी.''

  19. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में धवन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फ़ैसला

    भारत और दक्षिण अफ्रीका

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली में होने वाला तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा.

    स्टेडियम की आउटफ़ील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हुई. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया है.

    दोपहर डेढ़ बजे फ़ील्ड अंपायर ने मैदान का जायजा लिया जिसके बाद पौने दो बजे टॉस हुआ

    बीते दिनों तक राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई थी हालांकि मंगलवार सुबह स्थिति बेहतर दिखी.

    मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मंगलवार को दिनभर दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है.

    शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच जीतकर सिरीज़ पर कब्जा करना चाहेगी.

    श्रेयस अय्यर

    इमेज स्रोत, ANI

    दूसरे मैच में टीम इंडिया का जलवा

    दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सिरीज़ में बराबरी की थी.

    दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह उनके एकदिवसीय करियर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक था. उनके अलावा ईशान किशन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. हालांकि वो शतक बनाने से सात रन चूक गए और 93 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे.

    पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता

    पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 9 रन से हरा दिया था.

    नागपुर में हुआ पहला मैच भी बारिश की वजह से छोटा रखा गया था और 50 की जगह 40 ओवरों का ही खेल हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 250 रनों का रक्ष्य दिया था लेकिन आखिर में भारतीय टीम 9 रनों से पीछे रह गई.

  20. उज्जैन में 'महाकाल लोक' कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, क्या है ख़ास?,

    ‘महाकाल लोक’ कॉरिडोर

    इमेज स्रोत, SHURAIH NIAZI/BBC

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे.

    इस कॉरिडोर को 865 करोड़ रुपये की लागत से दो फेज़ में डेवलप किया जा रहा है. इस पूरी योजना के पूरे होने के बाद महाकाल का क्षेत्र 47 हेक्टेयर का हो जाएगा जो अभी 2.8 हेक्टेयर है.

    इसके बाद भक्त महाकाल मंदिर के गर्भगृह तक 946 मीटर लंबे कॉरिडोर का इस्तेमाल करके पहुंच सकेंगे. इसमें 25 फीट ऊँची और 500 मीटर लंबी म्युरल वॉल बनाई गई है. साथ ही 108 शिव स्तंभ, शिव की विभिन्न मुद्राओं का भी निर्माण किया गया है. इन स्तंभों में भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप को दर्शाया गया है.

    ‘महाकाल लोक’ कॉरिडोर

    इमेज स्रोत, SHURAIH NIAZI/BBC

    महाकाल पथ के किनारे भगवान शिव को दर्शाने वाली धार्मिक मूर्तियाँ लगाई गई हैं. पथ के साथ दीवार चित्र शिव पुराण की कहानियों पर आधारित हैं.

    कमल के तालाब, ओपन एयर थिएटर के साथ ही लेक फ्रंट एरिया और ई-रिक्शा और इमरजेंसी वाहनों के लिए भी रास्ता बनाया गया है.

    प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन के बाद महाकाल कॉरिडोर के नंदी द्वार पर पहुंचेंगे और महाकाल लोक को देश को समर्पित करने के साथ ही यहां पर पूजन-अर्चना कर महाकाल पथ देखेंगे.

    इसके बाद वे कार्तिक मेला ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिये 6 हजार जवानों को तैनात किया गया है.

    ‘महाकाल लोक’ कॉरिडोर

    इमेज स्रोत, SHURAIH NIAZI/BBC

    मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में किया जाएगा. वहीं गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान करेंगे. इसके अलावा मध्यप्रदेश, केरल, गुजरात, झारखंड के कलाकार संस्कृतिक प्रस्तुति देंगे.

    इस कार्यक्रम के लिये इंदौर से लेकर उज्जैन क्षेत्र के 60 किलोमीटर को संजाया गया है.