साजिद ख़ान को बिग बॉस से निकालने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखी चिट्ठी

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म निर्माता साजिद ख़ान को रियलिटी शो बिग बॉस से हटाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है.
बिग बॉस के 16वें सीजन का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को ऑनएयर हुआ था. इस शो को अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है. अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है जो कि पूरी तरह ग़लत है. मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद ख़ान को इस शो से हटवाएँ!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
जब कई महिलाओं ने साल 2018 में साजिद ख़ान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे तो उन्हें इंडियन फ़िल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया था.
उस साल उन्हें अपनी फ़िल्म हाउसफुल 4 से भी अपना नाम हटाना पड़ा था.


























