साजिद ख़ान को बिग बॉस से निकालने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखी चिट्ठी

साजिद ख़ान को बिग बॉस से हटाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र, दिनेश उप्रेती and अभिनव गोयल

  1. साजिद ख़ान को बिग बॉस से निकालने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखी चिट्ठी

    साजिद खान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़िल्म निर्माता साजिद ख़ान को रियलिटी शो बिग बॉस से हटाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है.

    बिग बॉस के 16वें सीजन का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को ऑनएयर हुआ था. इस शो को अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

    स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है. अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है जो कि पूरी तरह ग़लत है. मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद ख़ान को इस शो से हटवाएँ!"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जब कई महिलाओं ने साल 2018 में साजिद ख़ान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे तो उन्हें इंडियन फ़िल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया था.

    उस साल उन्हें अपनी फ़िल्म हाउसफुल 4 से भी अपना नाम हटाना पड़ा था.

  2. यूक्रेन में मिसाइल हमलों पर रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा ये तो बस शुरुआत है

    रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव

    यूक्रेन में बड़े पैमाने पर हवाई हमलों के बीच रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कई और हमलों की चेतावनी दी है.

    सोशल मीडिया पर लिखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी दिमित्री मेदवेदेव ने संकेत दिए हैं कि हमलों में तेज़ी, रूस की तरफ से युद्ध को बढ़ाने की शुरुआत हो सकती है.

    उन्होंने लिखा कि यूक्रेन, रूस के लिए साफ दिखाई देने वाला एक ख़तरा होगा. भविष्य में वो जो काम करेंगे उनका मकसद यूक्रेन में राजनीतिक शासन को पूरी तरह से ख़त्म करना होगा.

    बीबीसी रूस के संपादक स्टीव रोसेनबर्ग का कहना है कि इस तरह के बयान से पता चलता है कि, अगर यह असल में रूस का नज़रिया है तो रूस युद्ध को तब तक आगे बढ़ा सकता है जब तक पूरा यूक्रेन रूस के प्रभाव क्षेत्र में वापस न आ जाए.

  3. मिसाइल हमलों से यूक्रेन में बिजली संकट, अंधेरे में कई शहर

    मिसाइल हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन का एक परिवार (10 अक्टूबर 2022)

    रूसी मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई ठप्प पड़ गई है.

    यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक लवीव, पोल्टावा, सूमी और टेरनोपिल क्षेत्रों में बिजली बंद पड़ी है. इसके अलावा दूसरे इलाकों में आंशिक तौर पर बिजली की सप्लाई बाधित है.

    यूक्रेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि आज शाम तक सूमी शहर में बिजली फिर से शुरू कर दी जाएगी और ज़्यादातर क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रचर की मरम्मत कर दी जाएगी.

    इससे पहले लवीव के डिप्टी मेयर एंड्री मोस्केलेंको ने बीबीसी को बताया कि शहर में इमारतों को पानी उपलब्ध कराने के लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस वक्त गर्म पानी की सुविधा लोगों के पास नहीं है.

    इसके अलावा मिसाइल हमलों के बाद कई शहरों में स्थानीय ट्रेनें नहीं चल रही हैं. ज़्यादातर ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही हैं और मोबाइल फोन नेटवर्क में भी दिक्कत आ रही है.

    यूक्रेन के अधिकारी देशभर के लोगों से स्थानीय समयानुसार पांच बजे रात दस बजे के बीच कम से कम बिजली इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं, ताकि बिजली की कमी का ज़्यादा प्रभाव न पड़े.

  4. पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान बने आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

    मोहम्मद रिज़वान

    इमेज स्रोत, ANI

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज सितंबर 2022 के पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है.

    इस रेस में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन भी शामिल थे.

    मोहम्मद रिज़वान आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी पहले नंबर पर हैं.

    'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुने जाने के बाद मोहम्मद रिज़वान ने कहा, "मैं अल्लाह को धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही उन सभी लोगों के लिए खुशी जाहिर करता हूं जिनकी मदद से मैं ये पुरस्कार हासिल करने में कामयाब हुआ हूं."

    उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करते हैं.

    मोहम्मद रिज़वान ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को पाकिस्तान में उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो बाढ़ और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हैं. उम्मीद है कि इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी."

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, उद्धव ठाकरे को मिली 'मशाल' और शिवसेना(उद्धव बाला साहेब ठाकरे) का नाम

    उद्धव ठाकरे के साथ एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के रूप में मान्यता दे दी है.

    आयोग ने साथ ही चुनाव चिह्न के रूप उद्धव ठाकरे गुट को मशाल दी है.

    आयोग ने कहा कि मशाल चुनाव चिन्ह समता पार्टी का चिह्न था और इसे आयोग ने 2004 में क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी थी. इस चिह्न का इस्तेमाल उपचुनाव में किया जा सकता है.

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, ECI

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, ECI

    शिंदे गुट को क्या मिला

    शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने 'बालासाहेबांचीशिवसेना'के नाम के साथ मान्यता दी है.

    आयोग ने शिंदे गुट से कहा कि वो अपने चुनाव चिह्न के लिए तीन नए विकल्पों की नई सूची दें.

    शिंदे गुट ने अपने लिए चुनाव चिह्न के रूप में त्रिशूल, उगता सूरज और गदा का प्रस्ताव दिया था, जिसे आयोग ने अस्वीकार कर दिया है.

    शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से पहले नंबर पर त्रिशूल, दूसरे नंबर पर उगता सूरज और तीसरे नंबर पर मशाल चुनाव चिन्ह की मांग की थी.

    चुनाव आयोग ने त्रिशूल चिन्ह को ये कहते हुए मना कर दिया कि इस शब्द के साथ धार्मिक अर्थ जुड़े हुए हैं.

    उगता सूरज लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि ये चिन्ह पहले से तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कजगम पार्टी के पास है.

    वहीं गदा को लेकर भी चुनाव आयोग ने कहा कि इस शब्द के भी धार्मिक अर्थ हैं जिसके चलते ये भी चुनाव चिन्ह के रूप में नहीं दिया जा सकता है.

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, ECI

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, ECI

  6. 10 अक्टूबर 2022 का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर मानसी दाश और मोहम्मद शाहिद के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी की एडवाइज़री

    यूक्रेन की राजधानी कीएव में स्थित भारतीय दूतावास

    इमेज स्रोत, eoiukraine.gov.in

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन की राजधानी कीएव में स्थित भारतीय दूतावास

    राजधानी कीएव में स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है.

    इस एडवाइज़री में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा और यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को देश के भीतर सभी गै़र-ज़रूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

    दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से अपने स्टेटस की जानकारी देने की अपील भी की है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर मदद की जा सके.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आज सुबह से रूस ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई इलाकों में हवाई हमले किए हैं.

    यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनत के मुताबिक सुबह से रूस ने 83 मिसाइलें लॉन्च की हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूसी मिसाइल कीएव में स्थित जर्मनी के वाणिज्य दूतावास से भी टकराई है.

    वहीं दूसरी तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन हमलों की पुष्टि की है.

  8. चीन और भारत, यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमलों पर क्या बोले

    पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन में हिंसा "जल्द ही कम हो जाएगी".

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पूरे यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमलों से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे.

    चीन - रूस का एक पारंपरिक सहयोगी है और उसने रूसी आक्रमण का समर्थन नहीं किया है.

    लेकिन इसके शुरू होने के बाद से उसने मास्को के साथ व्यापार और अन्य संबंधों को बढ़ाया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

    भारत ने क्या कहा

    यूक्रेन में रूसी हमलों के बाद बढ़ते संघर्ष को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “भारत यूक्रेन में बढ़ते संघर्ष को लेकर बहुत चिंतित है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया जा रहा है और लोगों की मौत हो रही है.”

    भारत ने लड़ाई को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि ये युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है. इसे कूटनीति और बातचीत के रास्ते से हल करना चाहिए. भारत दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए की जा रही सभी कोशिशों का समर्थन करने के लिए तैयार है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. कौन सी ख़तरनाक मिसाइलें यूक्रेन पर दागी हैं रूस ने

    इस्कंदर-एम मिसाइल लांचर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस्कंदर-एम मिसाइल लांचर

    यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनत ने कहा कि आज सुबह से रूस ने 83 मिसाइलें लॉन्च कीं हैं.

    उन्होंने बताया कि 43 से ज़्यादा मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है.

    यूरी इहनत के मुताबिक हवाई हमलों में रूस ने कैलिबर, इस्कंदर और केएच-101 जैसी मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, जिन्हें कैस्पियन और ब्लैक सागर से लॉन्च किया गया था.

    इस साल पश्चिमी लवीव और ओडेसा पर 900 किलोमीटर दूर कैस्पियन सागर से हमले किए गए थे, जिसमें टीयू-93 बम शामिल थे.

    यूक्रेनी सेना के मुताबिक कुछ दिन पहले ज़ैपोरिज़िया पर जो मिसाइल हमले हुए थे उसमें टीयू-13 एम3 बमों और एसयू-35 स्ट्राइक एयरक्राफ्ट शामिल थे.

    इन हमलों के बाद यूक्रेन पश्चिम से मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की मांग करेगा.

    पेंटागन के मुताबिक जमीन से हवा में मार करने वाली NASAMS मिसाइल सिस्टम नवंबर तक यूक्रेन को दे दिया जाएगा.

  10. यूक्रेन पर रूस का यलगार, क्या क्राइमिया का बदला लिया है पुतिन ने

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, REUTERS/Valentyn Ogirenko

    सोमवार की सुबह से रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार यूक्रेन की राजधानी कीएव के सेंटर में लंबी दूरी वाली मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं.

    यूक्रेन के ल्वोव, तर्नोपिल, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, झाइतोमिर, नीप्रो, खारकीएव, कोनोटॉप, ओडेस्सा और क्रेमेनचुग जैसे शहरों से ताक़तवर बम धमाकों की आवाज़ें सुनी जा रही हैं.

    ये हमले सोमवार तड़के शुरू किए गए. बीबीसी रूसी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में आम लोगों के हताहत होने की ख़बर मिल रही है.

    ज़्यादातर विश्लेषकों की राय है कि क्राइमिया के पुल को नुक़सान पहुंचाए जाने के बाद रूस ऐसा करके बदला ले रहा है.

  11. चुनाव चिह्न को लेकर उद्धव ठाकरे ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा

    शिवसेना

    इमेज स्रोत, ANI

    शिवसेना के चुनाव चिह्न को फ्रीज़ किए जाने के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे गुट ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है.

    इसकी पुष्टि समाचार एजेंसी पीटीआई ने की है.

    चुनाव आयोग ने 8 अक्टूबर को शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-तीर को फ्रीज़ करने का फैसला किया था. इसका मतलब है कि दोनों में से कोई भी गुट चुनाव में धनुष-तीर चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. रूस के मिसाइल हमलों के बीच जी-7 ग्रुप की आपात बैठक में बोलेंगे ज़ेलेंस्की

    ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में हुए रूसी हमलों के बाद जी-7 ग्रुप एक आपातकाल बैठक करने जा रहा हैं. इस बैठक को वे संबोधित करेंगे.

    ट्विटर पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से बात की है और स्कोल्ज़ ने जी-7 ग्रुप की आपातकालीन बैठक बुलाने पर सहमति जताई है. वर्तमान में ओलाफ़ स्कोल्ज़ जी-7 ग्रुप की अध्यक्षता कर रहे हैं.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि बैठक में मेरा संबोधन तय है, जिसमें मैं "रूसी आतंकवादी हमलों" की बात करूंगा.

    इसके अलावा उन्होंने रूस पर दबाव बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर के नुकसान से निपटने के लिए सहायता की मांग भी की है.

    रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव समेत देश के कई इलाकों में सुबह से कई मिसाइल हमले किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जी-7 क्या है?

    जी-7 दुनिया की सात सबसे बड़ी कथित विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका शामिल हैं. इसे ग्रुप ऑफ़ सेवन भी कहते हैं.

    समूह खुद को "कम्यूनिटी ऑफ़ वैल्यूज" यानी मूल्यों का आदर करने वाला समुदाय मानता है. स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुरक्षा, लोकतंत्र और क़ानून का शासन और समृद्धि और सतत विकास, इसके प्रमुख सिद्धांत हैं.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, कीएव में जर्मनी के दूतावास से टकराई रूसी मिसाइल

    मिसाइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    रूसी मिसाइल, यूक्रेन की राजधानी कीएव में स्थित जर्मनी के वाणिज्य दूतावास की इमारत से जा टकराई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जर्मनी के विदेश मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी दी है.

    अभी तक साफ़ नहीं है कि इस हमले में कितना जान-माल का नुकसान हुआ है.

    आज सुबह से ही रूस की मिसाइलें यूक्रेन की राजधानी समेत कीएव अलग अलग इलाकों को अपना निशाना बना रही हैं.

    यूक्रेन की वायु सेना के मुताबिक सुबह से रूस ने 83 मिसाइलें लॉन्च की है. इन हवाई हमलों की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पुष्टि भी की है.

  14. पुतिन ने यूक्रेन में मिसाइल हमलों की पुष्टि की, साथ ही चेतावनी भी दी

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज सुबह यूक्रेन में कई जगहों पर हमलों की पुष्टि की है.

    वीडियो संबोधन में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस की लंबी दूरी की मिसाइलों ने यूक्रेन के ऊर्जा, सैन्य और संचार सुविधाओं को अपना निशाना बनाया है.

    पुतिन ने दोहराया कि रूसी क्षेत्र में किसी भी "आतंकवादी" गतिविधियों का "कड़ा" जवाब दिया जाएगा.

    उम्मीद है कि पुतिन आज रूस की सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे और रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल पर हमले की चर्चा करेंगे.

  15. एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाइलैंड को 9 विकेट से हराया

    ऋचा घोष के साथ शेफाली वर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    महिला एशिया कप में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 9 विकेट से हरा दिया है.

    इससे पहले भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम को 37 रन के स्कोर पर समेट दिया था. भारत की टीम के सामने सिर्फ़ 38 रनों का लक्ष्य था.

    भारतीय टीम ने छह ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य पूरा किया. सब्बिनेनी मेघना ने 20 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन बनाए.

    वहीं गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए स्नेह राणा ने तीन विकेट, दीप्ति शर्मा ने दो, राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और मेघना सिंह ने एक विकेट लिया.

    थाईलैंड की टीम का प्रदर्शन इतना ख़राब था कि 24 रनों पर 6 विकेट और 28 रनों पर आठ विकेट गिर चुके थे.

    टॉस जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फै़सला लिया था. भारतीय टीम ने 13 रनों पर ही पहला विकेट चटक लिया था.

    इस मैच में जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है.

    फ़िलहाल भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाई हुई है.

    टीम-

    भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, स्नेह राणा राजेश्वरी गायकवाड़.

    थाईलैंडः नरुमोल चाईवाई (कप्तान), नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), नत्थाकन चैंथम, सोर्ननारिन टिप्पोच, चनिदा सुथिरुआंग, रोसेनन कानोह, फन्निता माया, नट्टया बूचथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नंथिता बूनसुखम.

  16. रूस ने मिसाइल हमले से कीएव का मशहूर ब्रिज उड़ाया

    रूसी मिसाइल का हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव में सुबह से कई हवाई हमले किए हैं.

    रूसी मिसाइल हमले में कीएव में बना एक पैदल यात्री पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. लोग क्लिट्स्को पुल का इस्तेमाल साइकिल चलाने के लिए भी करते हैं. इसे साल 2019 में बनाया गया था.

    नीपर नदी के किनारे बना ये पुल पर्यटकों में काफी आकर्षण का केंद्र है. इसमें शीशे के पैनल लगे हुए हैं और नीचे एक व्यस्त सड़क मार्ग है.

    क्लिट्स्को पुल की लंबाई 212 मीटर और ऊंचाई 32 मीटर है. ये पुल आमतौर पर कलाकारों और संगीतकारों के चलते गुलज़ार रहता है.

    पुल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि हमला किस वक्त किया गया. अभी तक ये साफ़ नहीं है कि रूसी मिसाइल हमले में कोई घायल हुआ है नहीं.

    यूक्रेन के सेना प्रमुख के मुताबिक रूस ने सुबह से अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं, जिसमें से 41 मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया है.

    हालांकि बीबीसी इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.

    मिसाइल हमले से पहले पुल ऐसा दिखता था.

    रूसी मिसाइल का हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

  17. यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को ध्वस्त करना चाहता है रूस: ज़ेलेंस्की

    जेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Volodymyr Zelensky/Telegram

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमलों में पूरे देश में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.

    ज़ेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि "वो दहशत और अराजकता फैलाना चाहते हैं, वे हमारी ऊर्जा प्रणाली को ध्वस्त करना चाहते हैं. वो निराश हैं,"

    जेलेंस्की ने कहा, "रूस का दूसरा निशाना आम लोग हैं. वो चुन चुन कर ऐसी जगहों को निशाना बना रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके."

    जेलेंस्की ने लोगों से बंकरों में रहने की अपील की है.

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इससे पहले, रूस ने यूक्रेन की राजधानी में सुबह से कई हवाई हमले किए. कीएव के अलावा यूक्रेन के कई अन्य शहरों पर भी हमले हो रहे हैं.

    यूक्रेन के सेना प्रमुख ने बताया है कि रूस ने सुबह से अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं.

    जनरल वलेरी जालुज्नयी ने ट्वीट करके बताया कि 75 में से 41 मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया है.

    लेकिन बीबीसी इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सका है.

  18. यूक्रेन का दावा- रूस ने अब तक दागीं 75 मिसाइलें

    यूक्रेन के कीएव पर हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस ने यूक्रेन की राजधानी में सुबह से कई हवाई हमले किए हैं. कीएव के अलावा यूक्रेन के कई अन्य शहरों पर भी हमले हो रहे हैं.

    यूक्रेन के सेना प्रमुख ने बताया है कि रूस ने सुबह से अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं.

    जनरल वलेरी जालुज्नयी ने ट्वीट करके बताया कि 75 में से 41 मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया है.

    बीबीसी इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सका है.

    अब तक क्या-क्या हुआ है-

    • सेना प्रमुख ने बताया कि रूस ने सुबह से कीएव पर अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं.
    • हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं.
    • कीएव के मेयर ने बताया कि रूस ने कीएव की अहम इमारतों को निशाना बनाया है.
    • कीएव के अलावा द्नीप्रो, ज़पोरीज़्जिया, खारकीएव, तेरनोपिल, लवीव सूमी समेत कई इलाकों में हमले हो रहे हैं.
  19. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल हमले, आठ की मौत, 24 घायल

    यूक्रेन पर हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन की राजधानी कीएव पर सोमवार सुबह हुए हमलों में आठ आम नागरिक मारे गए हैं और 24 घायल बताए जा रहे हैं. ये हमले कीएव के बीचोंबीच में हुए हैं.

    यूक्रेन के गृह मंत्री ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में बताया कि हमले में छह कारों में आग लगी और करीब 15 वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

    इसके पहले बीती रात यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों में रूस ने हमले तेज किए. दक्षिणी शहर द्नीप्रो और ज़पोरीज्जिया में रातभर हमले हुए.

    बीते कुछ समय से ज़पोरीज्जिया लगातार रूस के निशाने पर रहा है और अब तक यहां दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस उसे मिटा देना चाहता है.

    एक टेलीग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा,‘‘रूस हमें तबाह करना चाहता है, वो हमें धरती से मिटा देना चाहता है. पूरे यूक्रेन में अलार्म बज रहा है.’’

    ज़ेलेंस्की ने कीएव के अलावा लवीव, द्नीप्रो और ज़पोरीज्जिया में हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘दुर्भाग्य से वहां लोगों की मौत हुई है. वहां घायल लोग हैं.’’ उन्होंने लोगों से बंकरों में रहने की अपील की है.

    ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़नीकोव ने कहा कि दुश्मन की मिसाइल यूक्रेन की हिम्मत नहीं तोड़ सकती, भले ही वो राजधानी पर हमला क्यों न करें.

    उन्होंने ट्वीट किया,‘‘जो चीज़ वो ध्वस्त कर रहे हैं वो है रूस का भविष्य, जो बदला नहीं जा सकता. विश्व स्तर पर तिरस्कृत आतंकवादी देश का भविष्य.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यूक्रेन पर हो रहे हमलों को लेकर रूस ने अब तक कोई बयान नहीं जारी किया है.

    कीएव, द्नीप्रो और ज़पोरीज्जिया के अलावा यूक्रेन के पश्चिमी इलाके लवीव पर भी हमले हुए हैं.

    स्थानीय गवर्नर ने टेलीग्राम पर हमले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोलैंड के सीमा के करीब बसे इस शहर पर सुबह हवाई हमले हुए हैं.

    गवर्नर ने लोगों से बम शेल्टर में रहने और बाहर न निकलने की अपील की है.

    कीएव के स्थानीय सैन्य प्रशासन ने बताया कि कीएव पर हमले अब भी जारी हैं इसलिए लोग बाहर न निकलें.

    टेलीग्राम पर एक संदेश में ओलेक्सी कुलेबा ने बतायाकि एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एयर अलर्ट सिस्टम अब भी चालू है.

    उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन इमारतों और जगहों पर हमले हुए हैं या जहां मिसाइलें गिरी हैं उनकी तस्वीरें और वीडियोग्राफी न करें.

    उन्होंने कहा, ‘लोगों की ज़िंदगी इस पर टिकी है.’

  20. मुलायम को याद कर लालू यादव हुए भावुक

    लालू यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लालू यादव भावुक नज़र आए.

    उन्होंने कहा, "उन्होंने (मुलायम सिंह) देशभर में समाजवादी आंदोलन को काफी आगे बढ़ाया. वो राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों से ओत-प्रोत थे."

    लालू ने कहा, "हमारे तो समधी थे, हमारी बेटी उनके घर में है. हमको एक घटना याद है. जब हम लोग तिलक चढ़ाने गए थे, बिहार से जितने लोग गए थे, सबका नेताजी ने खुद अतिथि सत्कार किया था. मैंने अखिलेश से बात की है, मैं नेताजी के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाऊँगा क्योंकि इलाज के लिए सिंगापुर जा रहा हूँ. उनके अंतिम संस्कार में तेजस्वी जाएंगे."

    उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि अखिलेश और उनके परिवार को ईश्वर इस दुख को सहने की ताकत दे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बयान जारी करके मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज़ आज मौन हो गई है. उन्होंने अपने बयान में कहा है- देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनका योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा.

    कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है.

    राहुल गांधी ने कहा-वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में मुलायम सिंह यादव को हमेशा याद रखा जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने लिखा है कि उन्हें नेताजी के निधन पर आघात लगा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- मेरा आधा जीवन उनके साथ बीता है. मैं जो कुछ भी आज हूँ, इसमें मुलायम सिंह जी का बहुत योगदान रहा है. मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश और देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है.

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5