शिवसेना का चुनाव चिह्न फ्रीज़, दोनों धड़े नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
शिवसेना के धनुष-तीर वाले चुनाव चिह्न को लेकर पार्टी के दोनों धड़ों के बीच चल रही खींचतान के बीच इस पर चुनाव आयोग का अहम फ़ैसला आया है.
लाइव कवरेज
ब्रजेश मिश्र and अभिजीत श्रीवास्तव
शिवसेना का चुनाव चिह्न फ्रीज़, दोनों धड़े नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
इमेज स्रोत, ANI
शिवसेना के धनुष-तीर वाले चुनाव चिह्न को लेकर पार्टी के दोनों धड़ों के बीच चल रही खींचतान के बीच इस पर चुनाव आयोग का अहम फ़ैसला आया है.
इस मामले में अपने अंतरिम फ़ैसले में अंधेरी में होने वाले उपचुनावों में दोनों धड़ों को इस चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
अब चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा है
कि फिलहाल दोनों में से कोई भी धड़ा इस चिह्न का उपयोग नहीं कर सकेगा.
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि शिव सेना के दोनों धड़ों के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे इस चुनाव चिह्न (तीर और धनुष) का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
साथ ही चुनाव आयोग ने अपने आदेश में दोनों गुटों से
कहा है कि वो 10 अक्टूबर तक अपनी पार्टी के चिह्न के तौर पर विकल्प पेश करें. दोनों अपने लिए नए नामों का चुनाव कर सकते हैं और ये नाम शिव सेना से मिलता जुलता हो सकता है.
उपचुनावों में दोनों गुट अपने लिए चुनाव आयोग की दी गई लिस्ट में से कोई चिह्न चुन सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अमित शाह को असम में याद आए नेहरू, कांग्रेस और AFSPA पर भी बोले गृह मंत्री
इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह ने एक बार फिर पूर्वोत्तर राज्यों को नज़रअंदाज करने के लिए कांग्रेस के
साथ साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी प्रहार किया.
शनिवार को पूर्वोत्तर
का गेटवे कहे जाने वाले असम के गुवाहाटी में अमित शाह ने कहा कि 1962 के भारत-चीन
युद्ध के दौरान जवाहर लाल नेहरू ने पूर्वोत्तर को बाय-बाय कह दिया था.
अमित शाह बोले, “ जवाहर लाल नेहरू ने 1962 में जब चीन की लड़ाई हुई
तब कह दिया था बाय बाय असम. उसके बाद से कांग्रेस वाले भूल ही गए कि उत्तर पूर्व
भी कोई चीज़ है, हमारे महत्व का प्रदेश है. उत्तर प्रदेश से तीन गुना ज़्यादा बड़ा भूभाग हमारे उत्तर पूर्व में है लेकिन यहां जिस प्रकार
का अलगाववाद हुआ था, मोदी जी ने उसमें परिवर्तन लाया है.
अमित शाह बोले, “कांग्रेसके शासन में भारत को तोड़ने की ये प्रक्रिया
चलती रही, कांग्रेस मूक दर्शक बनी रही. उत्तर पूर्व में भारत को तोड़ने की
प्रक्रिया कांग्रेस चुपचाप देखती रही. मोदी जी ने आकर भारत तोड़ने की प्रक्रिया बंद
कर के भारत को जोड़ने का काम किया है.”
गृह मंत्री बोले, “उत्तर पूर्व में शांति और उत्तर
पूर्व का विकास एक उदाहरण है कि भारत जोड़ने के लिए एक भी भाषण किए बग़ैर, कुछ और प्रयास
किए बग़ैर कैसे भारत को जोड़ा जा सकता है इसका ये उदाहरण है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अफ़स्पा पर क्या कहा?
इस दौरान अमित शाह आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट के बारे में भी बोले.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कहा था कि जब सत्ता में आएंगे तो
पूर्वोत्तर से AFSPA (आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट) (अफ़स्पा) हटाएंगे. उन्होंने ऐसा तुष्टिकरण के लिए किया
था."
वे बोले, "मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, पत्रकारों ने पूछा था कि आप AFSPA हटाएंगे? मैंने कहा अफस्पां तब हटता है, जब
शांति होगी. हम शांति भी करेंगे, अफ़स्पा भी हटाएंगे. मगर तुष्टिकरण के लिए नहीं
हटाएंगे. आज असम का 60 फ़ीसद क्षेत्र इस स्पेशल एक्ट से बाहर हो गया है."
अमित शाह और क्या बोले?
गैंडों
का शिकार करने वाले घुसपैठिए काजीरंगा के जंगलों को अपना अड्डा बना कर बैठे थे. बीजेपी
की राज्य सरकार ने यहां गैंडों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. न केवल काजीरंगा के
जंगलों को घुसपैठियों से मुक्त किया बल्कि जहां जहां सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण था
उसको उखाड़ फेंकने का काम असम सरकार ने किया है.
गो-तस्करी
का एक बहुत बड़ा रास्ता यहां के बोडो लैंड से होकर जाता था. आज असम की धरती से एक
भी ट्रक गो-माता को लेकर देश से बाहर नहीं जा सकता.
सुपारी की तस्करी और हथियारों की
तस्करी भी बड़ी मात्रा में होती थी. आज असम को सुपारी और हथियारों की तस्करी से
हिमंत बिस्व सरमा ने पूरी तरह मुक़्त कराने का काम किया है.
ईरान हिजाब प्रदर्शन: वो दो लड़कियां जो सड़क पर उतरीं और फिर वापस नहीं लौटीं
केसीआर ने तांत्रिक के कहने पर पार्टी का नाम बदलाः निर्मला सीतारमण
इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर
राव की यह कहते हुए आलोचना की कि उन्होंने तांत्रिक के कहने पर पार्टी का नाम बदला
है.
वित्त
मंत्री ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “मुख्यमंत्री केसीआर ने तांत्रिकों और अंक ज्योतिषों की सलाह पर सचिवालय जाना
बंद कर दिया और कई सालों तक अपनी कैबिनेट में महिलाओं को भी शामिल नहीं किया. अब उन्होंने
तांत्रिक की सलाह पर पार्टी का नाम बदलकर बीआरएस कर दिया है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
निर्मला
सीतारमण ने कहा, तेलंगाना और तेलुगु भाषी लोगों को धोखा देने के बाद उन्होंने अब
बीएसआर के रूप में राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च की है. नई पार्टी का विफल होना तय है.
सीतारमण ने कहा कि जब 2014 में तेलंगाना राज्य की स्थापना हुई थी तब यहां
लक्ष्य से ज़्यादा राजस्व प्राप्त हुआ करता था लेकिन आज यह राज्य 3 लाख करोड़ रुपये
उधार लेता है. इसमें जीडीपी की तुलना में बाहरी ऋण अनुपात 25 फ़ीसद है.
इससे
पहले तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख संजय कुमार ने शनिवार को दावा किया था कि राज्य के
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक तांत्रिक की सलाह पर अपनी पार्टी का नाम बदलकर
बीआरएस किया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शनिवार को ही निर्मला सीतारमण का एक वीडियो साझा किया जिसमें वो सब्जी की एक दुकान पर दिख रही हैं. एजेंसी ने बताया कि वो चेन्नई की सब्जी बाज़ार गईं जहां उन्होंने एक दुकानदार से बात की और सब्जियां ख़रीदीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मेरा जन्म जन्माष्टमी को हुआ, भगवान ने दिया स्पेशल काम - अरविंद केजरीवाल
इमेज स्रोत, Arvind Kejriwal @Twitter
गुजरात के वडोदरा में तिरंगा रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें भगवान ने स्पेशल काम दे कर भेजा है.
उन्होंने कहा, "जिस दिन मेरा जन्म हुआ उस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी थी. और मैं... मुझे भगवान ने एक स्पेशल काम देकर भेजा है. वो है इन ‘कंस की औलादों’ का नाश करने के लिए."
बीजेपी का नाम बिना लिए उस पर तंज कसते केजरीवाल ने कहा, "जिन लोगों ने भी पोस्टर लगाए हैं वो मुझसे नफरत करते हैं. ये लोग नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि उन्होंने भगवान का भी अपमान किया है इन पोस्टरों में तुम कंस की औलाद हो जो इस तरह से भगवान का अपमान करते हो"
"मैं धार्मिक आदमी हूं. हनुमान जी की असीम कृपा है मेरे ऊपर. ये लोग जितनी आसुरी शक्तियां हैं मेरे ख़िलाफ़ इकट्ठा हो गई हैं. ये लोग भगवान और भक्तों का अपमान करते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे देखे गए हैं जिनमें अरविंद केजरीवाल की तस्वीर में उन्हें एक मुस्लिम टोपी पहनाई गई है.
इन पोस्टरों पर हिंदू विरोधी नारे लिखे हैं. कुछ पोस्टरों में लिखा है 'मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं'. वहीं कुछ और पोस्टरों में लिखा है 'मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता.'
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
चुनावों के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के लिए ज़मीन तैयार करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 सालों में बीजेपी ने प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि "यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मैं यहां आपके बच्चों के लिए स्कूल, परिवार के इलाज के लिए अस्पताल बनवाएंगे. हम बच्चों के लिए रोज़गार देंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने इन पोस्टरों की तस्वीरें ट्वीट की हैं. उन्होंने लिखा है, "मीडिया रिपोर्ट्स से गुजरात की कुछ जगहों पर शायद नाराज़ लोगों ने केजरीवाल के पोस्टर लगाए गए हैं जो उनसे एक सवाल का जवाब चाहते हैं."
उन्होंने सवाल किया है अगर केजरीवाल राजेंद्र पाल की आलोचना करते हैं तो वो उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं करते?
बुधवार को दिल्ली के डॉक्टर आंबेडकर भवन में हुए एक कार्यक्रम में तक़रीबन 10 हज़ार लोगों ने हिंदू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था जिसमें दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे.
इस कार्यक्रम में शपथ लेने को लेकर काफ़ी हंगामा हो रहा है. बीजेपी ने मंत्री को पद से बर्ख़ास्त करने की मांग भी कर दी है. वहीं राजेंद्र पाल गौतम ने कहा है कि बीजेपी 'अफ़वाह' फैला रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
इसी रैली में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भहगवंत मान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब बीजेपी से छुटकारा चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "कमल कीचड़ में खिलता है, और कीचड़ झाड़ू से साफ़ होती है."
'मैं जिस गर्भ से पैदा हुई उसी से मेरा बच्चा भी पैदा होगा'
असम: 33 लोगों के परिवार में 19 नेत्रहीन, क्या है वजह
मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य कैसा है, अस्पताल ने दी जानकारी
इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर अस्पताल ने अपडेट
जारी किया है.
बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद से
मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शनिवार
को अस्पताल ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है. अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत नाजुक
बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक दवाइयों पर रखा गया है.
इमेज स्रोत, ANI
अस्पताल ने बताया कि मेदांता अस्पताल
के विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
दो दिन
पहले 6 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पहुंचे थे वहीं शुक्रवार (7 अक्टूबर) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनका हालचाल
लेने अस्पताल गए थे.
रविवार को भी देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिशः मौसम विभाग
इमेज स्रोत, ANI
मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में
रविवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि
ने बताया कि “उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश,
पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के इलाकों में रविवार को भारी से अत्यंत
भारी बारिश होने की संभावना है, लिहाजा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
वहीं दिल्ली एनसीआर में शनिवार को दिन
भर रुक रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक यह अगले 24 घंटे तक जारी रह
सकती है.
वहीं देश के पहाड़ी राज्यों के साथ ही
उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेज़ हवा के साथ बारिश हो
रही है.
08 अक्टूबर 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए अंजुम शर्मा से...
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
राजस्थान: जोधपुर में सिलेंडर फटने से चार की मौत, 16 झुलसे,
इमेज स्रोत, BHUPENDRA BISHNOI
राजस्थान के जोधपुर
ज़िले में शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे सिलेंडर फटने से बीस लोग झुलस गए. इनमें तीन
बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. गंभीर स्थिति में झुलसे हुए सोलह लोगों का
इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है.
जोधपुर पूर्व में
कीर्ति नगर के एक मकान में हुई सिलेंडर फटने की घटना पर डिप्टी कमिश्नर अमृता
दुहान ने बीबीसी से कहा, "एक मकान में अवैध रूप से रिफिलिंग का काम हो रहा था. इसी दौरान सिलेंडर
फटने की घटना हुई है. इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. सोलह
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें क़रीब पांच लोगों की गंभीर स्थिति
है."
डीसीपी अमृता दुहान ने बताया, "मकान में तीन भाइयों के परिवार से 22 लोग रहते थे. झुलसने वालों में महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी शामिल हैं. घटना के समय परिवार के कुछ सदस्य बाहर गए हुए थे. झुलसने वालों में कुछ पड़ोसी भी हैं.”
इमेज स्रोत, BHUPENDRA BISHNOI
डीसीपी का कहना है कि, "हम 336, 304 ए समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करेंगे."
जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता घटना के बाद ख़ुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई थी. झुलसे हुए सोलह लोगों का इलाज जारी है."
जोधपुर के कीर्ति नगर इलाक़े के एक मकान में हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं दुख जताया है.
अशोक गहलोत बोले- अडानी-अंबानी का स्वागत, बीजेपी बोली- विद्रोह की तस्वीर
इमेज स्रोत, ANI
जयपुर में सात और आठ अक्तूबर को दो दिन का 'इन्वेस्ट राजस्थान' कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई जानेमाने व्यवसायियों ने शिरकत की.
इस मौक़े पर 'अडानी समूह' के चेयरमैन गौतम अडानी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने आने वाले वक़्त में प्रदेश में 40,000 नई नौकरियों के अवसर पैदा करने की बात की.
अशोक गहलोत ने कहा, "हमने कोरोना काल में भी निवेशकों को सुविधाएं दी हैं. उसके बाद भी हमने उनके लिए कई स्कीमें लॉन्च की हैं. आने वाले वक़्त में हम प्रदेश में रोज़गार बढ़ाने पर काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "बीजेपी इस बात को मुद्दा बना रही है लेकिन ये उनके लिए उल्टा पड़ेगा क्योंकि नौजवान बोलेगा कि हमें सुविधा मिल रही है तो आप उसमें क्यों बाधा उत्पन्न कर रहे हैं."
सिंगर-एक्टर शहनाज़ गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सिंगर-एक्टर शहनाज़ गिल और उनके पिता संतोख सिंह
सिंगर-एक्टर शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है.
शनिवार को संतोख सिंह ने अमृतसर रूरल के एसएसपी के पास ये शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद का हैप्पी बताया और कहा कि वो दिवाली से पहले उनकी जान ले लेगा.
संतोख सिंह का कहना है कि वो कई हिंदू संगठनों से जुड़े रहे हैं, इसलिए उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच करने की अपील की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे जल्द ही पंजाब के बाहर कहीं और जाकर बस जाएंगे. संतोख सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि वे मुझे इसलिए टारगेट कर रहे हैं क्योंकि मैं एक हिंदू नेता हूं. अगर मैं असुरक्षित महसूस करूंगा... जैसा कि मैं अभी महसूस कर रहा हूं तो मैं पंजाब छोड़कर चंडीगढ़ या मुंबई सेटल हो जाऊंगा. अगर अगले कुछ दिनों में कोई गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तो मैं पंजाब छोड़ दूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस सिलसिले में एसपी जसवंत कौर ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, "उनकी शिकायत मिली है. उनके पास पहले से ही दो गनमैन हैं और आज उन्हें एक और गनमैन मुहैया करा दिया गया है. हम कॉल करने वाले का पता लगाएंगे और मुकम्मल जांच की जाएगी."
संतोख सिंह को धमकी मिलने का ये पहला मामला नहीं है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पिछले साल जब वे बीजेपी में शामिल हुए थे तो दो लोगों ने उन पर हमला किया था.
इस लड़की ने अपना पैसा निकालने के लिए बैंक लूट लिया
वीडियो कैप्शन, इस लड़की ने अपना पैसा निकालने के लिए बैंक लूट लिया
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला बैंक लूटने वाली है और वहां लोग दहशत में हैं. लोगों को नहीं पता कि इस महिला के हाथ में जो हथियार है वो महज़ एक खिलौना है.
देखिए आख़िर इस महिला को ऐसा क्यों करना पड़ा. जानिए कि लेबनान में इन दिनों लोगों को अपना पैसा निकालने के लिए 'लूटमार' क्यों करनी पड़ रही है?
जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के बयान पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- "आतंकवाद के पीड़ितों के साथ घोर अन्याय"
इमेज स्रोत, ANI
जर्मनी और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की साझा प्रेस वार्ता के दौरान जम्मू-कश्मीर पर दिए गए हालिया बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने दो टूक दी अपनी तीखी प्रतिक्रिया में इसे "आतंकवाद पीड़ितों के साथ घोर अन्याय" बताया है.
विदेश मंत्रालय के आधिकारी प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "विश्व समुदाय के सभी गंभीर और ईमानदार सदस्यों की ये ज़िम्मेदारी है कि वो अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, ख़ास कर सीमा पार से हो रहे आतंकवाद का विरोध करें."
"केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. ये अब तक चल रहा है. कुछ विदेशी लोग यहां इससे पीड़ित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और फाटा भी ये मान रहे हैं कि भारत में हुए 26/11 के हमले में पाकिस्तान में आधारित आतंकवादी शामिल थे."
"जब कोई देश ऐसे ख़तरों को नहीं पहचानते हैं, चाहे वो उनके निजी स्वार्थ की वजह से हो या उनकी उदासीनता की वजह से हो, वो शांति के कार्यों को कमज़ोर करते हैं. ऐसे देश आतंकवाद के शिकार लोगों के साथ घोर अन्याय भी करते हैं."
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने जर्मनी की अपनी समकक्ष अन्नालेना बायरबॉक के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दा उठाया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर भारत का रुख
हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा और कई दूसरे मंचों पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर बयान दिए हैं.
वॉशिंगटन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि "आतंकवाद से न तो पाकिस्तान को फ़ायदा पहुंचा है और न ही यह अमेरिका के हित में है."
हाल ही में गुजरात के वडोदरा में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने पाकिस्तान को "इंटरनेशनल टेररिस्ट्स का एक्सपर्ट" बताया था.
जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में ये भी कहा था कि "संयुक्त राष्ट्र में आतंकियों का बचाव करने वाले देश न तो अपने हितों का और न ही अपनी प्रतिष्ठा को ध्यान में रख रहे हैं."
विदेश मंत्री ने यह भी कहा था कि "भारत सीमा पार आतंकवाद से पीड़ित राष्ट्र है और यहां आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले देशों और चरमपंथियों को बचाने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग भी की थी.
इतनी मुसीबतें झेल अमेरिका जाने को क्यों मजबूर हैं ये भारतीय
इमेज स्रोत, Getty Images
जश्न प्रीत सिंह के लिए पंजाब में एक रुढ़िवादी वातावरण में रहना बहुत मुश्किल था क्योंकि वो समलैंगिक है.
34 साल के सिंह को जालंधर में हर दिन भेदभाव का सामना करना पड़ता था. उनके पड़ोसियो ने उनके साथ मारपीट की और परिवार वालों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया. लेकिन पिछले साल जो हुआ वो बहुत बुरा था.
सिंह बताते हैं, "15 से 20 लोगों ने मुझे जान से मारने को कोशिश की. मैं वहां से अपनी जान बचाकर भागा. लेकिन उन्होंने मेरे शरीर के कई अंग काट दिए."
हमले में सिंह ने अपना हाथ खो दिया. उनके अंगूठे पर भी गहरी चोट है. सिंह वहां से भागने के बाद तुर्की और फ्रांस होते हुए अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया पहुंचे.
एलजी सक्सेना ने अपनी चिट्ठी में ऐसा क्या लिखा कि केजरीवाल बोले- आज एक और लव लेटर...
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना की फ़ाइल फ़ोटो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने आरोप लगाया है कि वे और उनके मंत्री अपने संवैधानिक दायित्वों और सरकार के कामकाज की जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.
सात अक्टूबर को लिखी चिट्ठी में उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि उनका शासन 'भाषणों और विज्ञापनों पर आधारित' है जिसका 'जनहित के काम से कोई' वास्ता नहीं है.
वीके सक्सेना की चिट्ठी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के उस आरोप के बाद सामने आई है जिसमें मनीष सिसोदिया ने लेफ्टिनेंट गवर्नर पर आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज में दखल देने और सरकार के फ़ैसले और कार्यों पर असंवैधानिक तरीके से जांच बिठाने का इलज़ाम लगाया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
वीके सक्सेना की इस चिट्ठी पर तंज करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, "आज एक और लव लेटर आया है…"
उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया, "बीजेपी एलजी के ज़रिए दिल्ली के लोगों की ज़िंदगी तबाह करने पर तुली है. रोज़ ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं. मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूँ- जब तक आपका ये बेटा ज़िंदा है, चिंता मत करना. आपका बाल भी बांका नहीं करने दूँगा."
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में एलजी पर तंज करते हुए कहा था कि वीके सक्सेना उन्हें उनकी पत्नी से ज़्यादा फटकार लगाते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा, "एलजी साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं. पिछले छह महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें."
एलजी का कहना है कि उनकी चिट्ठियां और निर्देश सरकार की गलतियों और कमियों के ख़िलाफ़ आगाह करने के इरादे से लिखी गई हैं. उनका कहना है कि इसके बावजूद उन पर निजी हमले किए जाते हैं और उन्हें 'बेबुनियाद आरोपों' का निशाना बनाया जाता है.
रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल में लगी आग
वीडियो कैप्शन, रूस को यूक्रेन से जोड़ने वाले पुल में लगी आग
रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल में आग लग गई.
रूस इस पुल का इस्तेमाल यूक्रेन तक सैन्य उपकरण ले जाने के लिए करता है.
रूसी अधिकारियों के मुताबिक ये आग तेल टैंकर में लगी है.
रूस ने केर्च ब्रिज पर लगी इस आग की जांच के आदेश दे दिए हैं.
रूस ने साल 2014 में क्राइमिया पर कब्ज़ा कर लिया थासाल 2018 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस पुल का उद्घाटन किया था
INDvsSA: वाशिंगटन सुंदर को दीपक चाहर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर
दक्षिण अफ़्रीका के
ख़िलाफ़ चल रहे वनडे सिरीज़ के बचे हुए मुक़ाबलों के लिए वाशिंगटन सुंदर को दीपक
चाहर की जगह टीम इंडिया में जगह दी गई है.
बीसीसीआई ने शनिवार
को इसकी जानकारी दी और बताया कि दीपक चाहर को वनडे मैचों से पहले खेले गए टी20 सिरीज़
के इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में पीठ में तकलीफ़ की शिकायत हुई थी. इसके बाद
लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में चाहर को प्लेइंग एकादश में शामिल नहीं किया
गया.
30 वर्षीय चाहर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे जहां मेडिकल टीम उनके पीठ की निगरानी करेगी.
दीपक चाहर ने अपने
अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान अब तक 9 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 15
विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय प्रदर्शन 27 रन देकर तीन विकेट है.
चाहर ने बल्ले के
साथ भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. वनडे की छह पारियों में उन्होंने दो
अर्धशतकों समेत 60 की औसत से 180 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद
69 रनों का है.
भारत को अब दक्षिण
अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरा वनडे मुक़ाबला 9 अक्टूबर को रांची में खेलना है वहीं
सिरीज़ का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ़्रीका को टी20 सिरीज़ में 2-1 से हराने के बाद भारत पहला वनडे 49
रनों से हार कर फिलहाल एकदिवसीय सिरीज़ में 0-1 से पीछे है.
दिल्ली दंगे 2020: पूर्व जजों की रिपोर्ट में पुलिस, सरकार और मीडिया पर गंभीर सवाल
चार पूर्व जजों और भारत के एक पूर्व गृह सचिव ने साल 2020 में दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाक़े में हुए सांप्रदायिक दंगों पर एक रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जाँच पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्रालय, दिल्ली सरकार और मीडिया की भूमिका पर भी कई सख़्त टिप्पणी की गईं हैं.
फ़रवरी 2020 में दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाक़े में सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 53 लोग मारे गए. मरने वालों में 40 मुसलमान और 13 हिंदू थे.
दंगों में कई घर, दुकान और धार्मिक स्थलों को भी नुक़सान पहुँचा था.
इस रिपोर्ट को लेकर आईं प्रतिक्रियाओं में कहा गया है कि इसे मौजूदा सरकार की ओर से कोई तवज्जो मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन ये रिपोर्ट तय करती है कि नाइंसाफ़ी को दस्तावेज़ों में दर्ज किया गया है, उसे भुलाया नहीं गया है.