राजस्थान: नए मुख्यमंत्री के सवाल पर कांग्रेस में जमकर बवाल

सचिन पायलट के समर्थक विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अशोक गहलोत के समर्थक इसके लिए तैयार नहीं हैं.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र and चंदन शर्मा

  1. राजस्थान: नए मुख्यमंत्री के सवाल पर कांग्रेस में जमकर खींचतान,

    अशोक गहलोत के समर्थक विधायक बस में चढ़ कर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अशोक गहलोत के समर्थक विधायक बस में चढ़ कर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचे

    राजस्थान कांग्रेस में दिन भर चली गहमागहमी के बीच देर रात अचानक एक बड़ी सियासी उठापटक देखने को मिली.

    मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर से राज्य कांग्रेस में गुटबाजी खुल कर सामने आ गई.

    सचिन पायलट समर्थक विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री उस समूह से होना चाहिए जिन्होंने सरकार बचाई थी.

    इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थकों ने नाराज़गी जताते हुए इस्तीफ़ा देने की धमकी दी है. इसके बाद ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के आवास पर जुटे. वो मांग कर रहे हैं कि गहलोत ही मुख्यमंत्री बने रहें.

    सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक, मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा समेत कई अन्य विधायक मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. वहां बैठक हो रही है और नेताओं और विधायकों से बातचीत कर समाधान निकालने के प्रयास किया जा रहा है.

    अजय माकन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं. सोनिया गांधी के आदेश पर रात में कांग्रेस विधायकों से बारी बारी से बात की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सीपी जोशी के घर जाने से पहले राजस्थान में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफ़ा दे रहे हैं. हम इसके लिए अध्यक्ष के पास जा रहे हैं. विधायक इस बात से खफ़ा हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनसे सलाह लिए बिना फ़ैसला कैसे ले सकते हैं."

    इस दौरान एक विधायक ने एक टीवी चैनल कहा कि उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री उस समूह से होना चाहिए जिन्होंने सरकार बचाई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होटल मेरिएट में मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से मुलाक़ात की.

    उधर समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के हवाले से बताया है कि केवल 10-15 विधायकों को सुना गया और बाक़ी की उपेक्षा कर दी गई.

    उन्होंने कहा कि पार्टी हमलोगों की नहीं सुनना चाहती और इसके बिना ही निर्णय लिए जा रहे हैं.

    इससे पहले खाचरियावास ने कहा था कि, "अशोक गहलोत के पार्टी प्रमुख बनने के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा होगी. 102 विधायकों में से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत इसे तय करेंगे."

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

    रविवार को दिन भर क्या हुआ?

    दरअसल, अशोक गहलोत को कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है. इसी बीच राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर भी अटकलों का बाज़ार रविवार को गरम रहा. बताया गया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए इस वक़्त अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में जबरदस्त खींचतान चल रही है.

    रविवार को दिन भर ये बताया जा रहा था कि शाम 7 बजे मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायकों की बैठक होने वाली है.

    इस बैठक में विधायकों के साथ नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर पहुंचे थे.

    ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई थी. लेकिन इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों समेत कुछ ही विधायक पहुंचे.

    उधर गहलोत समर्थक विधायक उनके (अशोक गहलोत के) विश्वसनीय कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के घर पहुंचे. कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक भी शांति धारीवाल के घर पहुंचे.

    यहां मुख्यमंत्री सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने की सूरत में वो सभी सामूहिक इस्तीफ़ा दे देंगे.

    इस बीच मंत्री शांति धारीवाल के घर से ही सभी विधायकों के मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में पहुंचने की चर्चा थी. लेकिन, वो सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के घर के लिए बस से रवाना हो गए.

    ख़बरों के मुताबिक़ डॉ सीपी जोशी के घर पहुंचे विधायकों की संख्या 80 के क़रीब है.

  2. INDvsAUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 में हराया, सिरीज़ पर क़ब्ज़ा

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए रहे तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के 187 रन की चुनौती दी.

    भारत ने आख़िरी ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 63 रन और सूर्यकुमार ने 69 रन बनाए.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने सबसे ज़्यादा 54 रन बनाए. 27 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके मारे.

    वहीं कैमरून ग्रीन ने केवल 21 गेंदों पर 52 रन बना दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. डेनिएल सैम्स ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली. जोश इंग्लिश ने 24 रन बनाए.

    भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए हैं.

    इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला लिया.

    इस सिरीज़ के पहले मैच में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. जबकि बारिश से प्रभावित नागपुर के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. मुकुल रोहतगी ने ठुकराया अटॉर्नी जनरल बनने का प्रस्ताव, केंद्र को कहा- शुक्रिया,

    मुकुल रोहतगी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने एक बार फिर अटाॅर्नी जनरल बनने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

    मुकुल रोहतगी ने बीबीसी से हुई बातचीत में इस ख़बर की पुष्टि की है.

    उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केंद्र सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. मैं इस पद के लिए अपने नाम पर विचार करने के लिए केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं. मैं अभी इस पद पर नहीं बैठना चाहता. मैंने इस पद को ग्रहण करने में अपनी लाचारी जता दी है.’’

    अब से क़रीब एक पखवाड़े पहले ख़बर आई थी कि उन्हें मौजूदा अटाॅर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की जगह देश का नया अटाॅर्नी जनरल बनाया जा रहा है.

    2017 से यह पद संभाल रहे केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को ख़त्म होने वाला है.

    मुकुल रोहतगी इससे पहले 2014 में देश के 14वें अटाॅर्नी जनरल बनाए गए थे. उन्हें मोदी सरकार बनने के बाद 3 साल के लिए जून 2014 में इस पद पर बिठाया गया था.

    वाजपेयी सरकार के समय उन्हें 1999 में देश का एडिशनल साॅलिसिटर जनरल भी बनाया गया था.

  4. IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 187 रन का लक्ष्य

    ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कैमरून ग्रीन ने केवल 21 गेंदों पर 52 रन बनाए.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तय 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 186 रन बनाए हैं.

    इस तरह भारत को जीत के लिए 187 रन बनाने हैं.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने सबसे ज़्यादा 54 रन बनाए. 27 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके मारे.

    वहीं कैमरून ग्रीन ने केवल 21 गेंदों पर 52 रन बना दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. डेनिएल सैम्स ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली. जोश इंग्लिश ने 24 रन बनाए.

    भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए हैं.

    इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला लिया.

    इस सिरीज़ के पहले मैच में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. जबकि बारिश से प्रभावित नागपुर के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

  5. बढ़ती आबादी धरती के लिए बोझ है या वरदान

  6. उत्तराखंड: भारी विरोध के बीच अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार,

    अंकिता भंडारी

    इमेज स्रोत, Shabaz Anwar

    उत्तराखंड के श्रीनगर में लोगों के भारी विरोध के बीच रविवार शाम को अंकिता भंडारी का दाह संस्कार कर दिया गया. दाह संस्कार अलकनंदा नदी के किनारे आईटीआई घाट पर किया गया.

    अंकिता की हत्या को लेकर लोगों में काफी रोष है. हालांकि शव को अपने क़ब्ज़े में लेने से पहले वहां मौजूद अधिकारियों ने शव गृह से बाहर आकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अंकिता के परिजन की सभी मांगें मान ली है.

    लेकिन पुलिस के एलान से नाराज़ लोगों ने विरोध में फिर से शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके कुछ ही समय बाद, पुलिस ने लोगों को शव गृह से बाहर जबरन हटाना शुरू कर दिया.

    अंकिता भंडारी

    इमेज स्रोत, Shabaz Anwar

    पुलिस शाम लगभग साढ़े पांच बजे अंकिता के शव को एंबुलेंस में लेकर दाह संस्कार के लिए घाट की ओर रवाना हो गई.

    एंबुलेंस में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और भाई अजय भंडारी को भी बैठाया गया था.

    दूसरी तरफ, अंकिता भंडारी के चाचा सुरेंद्र सिंह भंडारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अंकिता के शव को परिजन से जबरन छीनकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है.

    उन्होंने यह भी कहा कि अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है, जिसका लाभ पुलिस ने उठाया और शव को जबरन अपने साथ ले गए.

    इससे पहले रविवार सुबह से ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को अंकिता के परिजन से शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए काफी मान-मनौवल करनी पड़ी. हालांकि उनके ग़ुस्से के आगे किसी भी अधिकारी की एक न चली.

    नाराज़ लोग अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने के अलावा कई अन्य मांगें कर रहे थे. वे इन मांगों को लेकर वो श्रीनगर के श्रीकोट स्थित शव गृह में शव लेकर बैठे रहे.

    उसके बाहर अंकिता के गांव और आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग लगातार सरकार के खि़लाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे.

    प्रदर्शनकारियों में सैकड़ों महिलाएं, युवतियां और युवक शामिल थे, जो लगातार ‘जस्टिस फॉर अंकिता’ का नारा बुलंद कर रहे थे.

  7. सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद बोले लालू यादव और नीतीश कुमार...

    लालू यादव और नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्ष को एकजुट करने के मक़सद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाक़ात की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोनिया गांधी के नई दिल्ली स्थित आवास 10, जनपथ में यह मुलाक़ात हुई है.

    मुलाक़ात के बाद लालू यादव ने कहा कि तीनों नेता फिर मिलेंगे.

    नीतीश कुमार ने कहा, "हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. मिलकर देश की प्रगति के लिए काम करना है."

    नीतीश कुमार ने कहा कि उनके यहां (कांग्रेस में) अध्यक्ष पद का चुनाव है. उसके बाद ही वो कुछ कहेंगी.

    लालू यादव ने कहा, "भाजपा को हटाना है, देश को बचाना है. हमने सोनिया जी से कहा कि आपकी पार्टी सबसे बड़ी है. आप सबको बुलाइए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों को एकजुट करने और कांग्रेस के साथ विपक्ष के अन्य दलों के बीच के मौजूदा मतभेदों को कम करने के इरादे से हुई इस मुलाक़ात को काफ़ी अहम माना जा रहा है.

    पिछले महीने बीजेपी के साथ बिहार में अपना गठबंधन तोड़ने और राजद व कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से हुई यह पहली मुलाक़ात है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने दिन में हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल की एक रैली में विपक्ष के कई नेताओं के साथ भाग लिया.

    इस रैली में उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया था.

  8. 25 सितंबर 2022 का दिनभर- 'पूरा दिन, पूरी ख़बर', सुनिए मानसी दाश के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. IND Vs AUS: तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में भारत ने जीता टाॅस, पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला

    टी20 मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे और आखि़री टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला लिया है.

    इस सिरीज़ के पहले मैच में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. जबकि बारिश से प्रभावित नागपुर के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

    वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने ताज़ा ख़बर मिलने तक 7 ओवर में 71 रन पर दो विकेट खो दिए हैं.

    टीम की ओर से कैमरून ग्रीन ने केवल 21 गेंदों पर 52 रन बना दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान एरोन फिंच केवल 7 रन ही बना पाए.

    भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस मैच में भारतीय टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक विकेट कीपर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह हैं.

  10. कम्युनिस्ट पार्टी के इस कदम के बाद शी जिनपिंग को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने का रास्ता हुआ साफ़

    जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि 16 अक्तूबर से शुरू होने वाली अहम राजनीतिक बैठक में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों का चुनाव कर लिया गया है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी बीजिंग में होने वाली इस बैठक में मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल मिलने की उम्मीद है.

    हर पांच साल पर होने वाली इस बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी की नीति निर्धारक संस्था ‘पोलित ब्यूरो’ का भी पुनर्गठन किया जाएगा. 25 सदस्यों वाली इस समिति में कई नए सदस्यों के शामिल किए जाने की उम्मीद है.

    सरकारी टीवी चाइना सेंट्रल टीवी के अनुसार, "पूरे देश की हर चुनाव इकाई ने पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की और पार्टी के 20वें सम्मेलन के लिए कुल 2,296 प्रतिनिधियों का चुनाव किया."

    सीसीटीवी ने बताया कि शी जिनपिंग की राजनीतिक विचारधारा और पार्टी संविधान का पालन करना होगा.

  11. एंबुलेंस चलाकर जान बचाने वाली मंजीत की कहानी

    वीडियो कैप्शन, एंबुलेंस चलाकर जान बचाने वाली मंजीत की कहानी

    कभी मंजीत कौर को उनके पति ने 200 रुपए में बेचा था, घर छूटा लेकिन बच्चों का पेट पालना बड़ा सवाल था.

    ड्राइविंग का शौक था और वहीं से उनके लिए राह निकल आई.

    आज वो एंबुलेंस चलाकर लोगों की जान बचा रही हैं और अपना घर भी चला रही हैं.

  12. राजस्थानः गहलोत की जगह कौन लेगा, विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर होगी रायशुमारी,

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

    ऐसी रिपोर्टें हैं कि गहलोत को हाईकमान का भरोसा हासिल है और ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.

    अशोक गहलोत ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का संकेत दिया है.

    उन्होंने कहा है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है, अब इससे ज़्यादा किसी व्यक्ति को और क्या मिल सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इन सबके बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए नए चेहरे की तलाश तेज हो गई है.

    मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा और विधायकों की नब्ज़ टटोलने के लिए 25 सितंबर (रविवार) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य प्रभारी अजय माकन जयपुर पहंचे हैं.

    रविवार शाम सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जैसलमेर दौरे से वापस जयपुर पहंच गए हैं.

    मल्लिकार्जुन खडगे और अजय माकन सभी विधायकों से उनकी राय जानेंगे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खडगे और अजय माकन सभी विधायकों से उनकी राय जानेंगे

    इस बीच अशोक गहलोत ने पत्रकारों से कहा, "कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है, अब इससे ज़्यादा किसी व्यक्ति को और क्या मिल सकता है. अब नई पीढ़ी को मौक़ा मिलना चाहिए और हम सब मिलकर देश में नेतृत्व प्रदान करें. हमें देश की एकता और अखंडता के लिए काम करना चाहिए."

    अशोक गहलोत ने कहा, "मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं. पिछले 40 साल से किसी न किसी सांविधानिक पद पर रहा हूं. मैं कभी सांसद रहा, तीन बार केंद्रीय मंत्री, तीन बार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी का महामंत्री और तीन बार राज्य का मुख्यमंत्री रहा."

    सीएम गहलोत के विश्वसनीय मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर गहलोत समर्थक विधायकों को जुटना जारी रहै. वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास पर उनके समर्थक विधायक भी पहुंचे.

    पार्टी महासचिव जयपुर एयरपोर्ट पर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पार्टी महासचिव जयपुर एयरपोर्ट पर

    अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए नया चेहरा कौन होगा. विधायक दल की बैठक में इसी सवाल पर चर्चा की जाएगी, बैठक में कांग्रेस सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक भी पहुंचेंगे.

    मल्लिकार्जुन खडगे और अजय माकन सभी विधायकों से उनकी राय जानेंगे और दिल्ली तक विधायकों की बात पहुंचाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दिल्ली से लेकर राजस्थान तक में सियासत गर्मा गई है.

    राजस्थान में बीते दिनों से मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के नाम को लेकर चर्चाए हैं.

    हालांकि, गहलोत समर्थक विधायक चाहते हैं सीएम गहलोत ही रहें और उनके नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़े जाएं.

  13. 'लगान' को कई दिग्गजों ने नकार दिया था, जानिए इस फ़िल्म के बनने की कहानी

    वीडियो कैप्शन, 'लगान' को कई दिग्गजों ने नकार दिया था,जानिए इस फ़िल्म के बनने की कहानी

    साल 2001 में आई फ़िल्म 'लगान' दर्शकों के बीच तो लोकप्रिय हुई ही, फ़िल्म को उस साल ऑस्कर पुरस्कारों में भारतीय एंट्री के तौर पर भी चुना गया.

    'पिक्चर अभी बाकी है' की दसवीं और अंतिम कड़ी में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं 'लगान' बनने की कहानी.

  14. ओलंपिक चैंपियन एलियुड किपचोगे ने मैराथन दौड़ में तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड

    एलियुड किपचोगे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कीनिया के दो बार के ओलंपिक चैंपियन एलियुड किपचोगे ने बर्लिन में आयोजित पुरुषों की मैराथन दौड़ में अपना ही विश्व रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. वे 2016 और 2020 ओलंपिक के मैराथन चैंपियन हैं.

    37 साल के इस धावक ने केवल 2 घंटे, 1 मिनट और 9 सेकेंड में फिनिश लाइन पार करके 30 सेकेंड के अंतर से अपना पिछला रिकाॅर्ड तोड़ दिया.

    सितंबर 2018 में उन्होंने यह रिकाॅर्ड बनाया था और तब उन्होंने अपने ही देश के डेनिस किमेत्तो को पीछे छोड़ा था. उस समय उन्होंने 2014 में बनाए गए अपने रिकाॅर्ड को 1 मिनट 20 सेकेंड के अंतर से तोड़ा था.

    इस जीत के बाद उन्होंने कहा, "मैं अपनी तैयारी से ख़ुश हूं और मैं सोचता हूं कि टीम वर्क के चलते मैं इतना तेज़ रहा. यह सब टीम वर्क का परिणाम है."

    "मेरा परिवार मुझे प्रोत्साहित करता है और मैं युवाओं को प्रेरित करना चाहता हूं. खेल लोगों को जोड़ता हूं, जो मुझे प्रेरित करता है."

  15. रूस छोड़कर क्यों जा रहे हैं लोग

    वीडियो कैप्शन, रूस से सर्बिया के लिए जाने वाली सभी डायरेक्ट फ्लाइट्स भर चुकी हैं.

    रूस में बड़ी संख्या में लोगों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया है. रूस से सर्बिया के लिए जाने वाली सभी डायरेक्ट फ्लाइट्स भर चुकी हैं और ये सब पुतिन के हालिया फैसले के बाद हुआ है.

    पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में कई मोर्चों पर पिछड़ने के बाद तीन लाख रिज़र्व लोगों को यूक्रेन भेजने का ऐलान किया था. बीबीसी संवाददाता स्टीव रोज़नबर्ग की रिपोर्ट.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, टायफून नोरू: विस्फोटक तूफ़ान फिलीपींस के क़रीब पहुंचा, लगभग पूरा देश हाई अलर्ट पर

    फिलीपींस

    इमेज स्रोत, Reuters

    फिलीपींस की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने चेतावनी दी है कि सुपर टायफून नोरू तेज़ी से देश की तरफ बढ़ रहा है और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं उसके द्वीप लुज़ॉन से टकरा सकती हैं.

    देश की राजधानी मनीला भी लुज़ॉन द्वीप पर ही है.

    बीबीसी एशिया पैसिफिक के रीजनल एडिटर माइकल ब्रिस्टो ने बताया, "जैसे-जैसे सुपर टायफून ज़मीन की तरफ बढ़ रहा है, उसकी गति भी तेज़ हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि ये तूफान देश के सबसे घनी आबादी वाले लुज़ॉन से टकराएगा. लोग इससे बचने के लिए पहले ही तैयारियों में जुट गए हैं."

    फिलीपींस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    "समंदर के नज़दीक रहने वालों को वहां से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. नावों के समंदर में जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि तूफान से फसल और घरों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. ये भी आशंका जताई जा रही है कि तूफान के कारण भूस्खलन हो सकता है, समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं."

    मनीला में मौजूद बीबीसी सोल संवाददाता लॉरी बिकर कहती हैं, "यहां की आबादी करीब साढ़े छह करोड़ है. आपात स्थिति के लिए पानी के टैंकरों, जेनरेटरों, खाने की व्यवस्था की गई है. समंदर के नज़दीक वॉलंटीयर्स को तैनात किया गया है, तटीय इलाक़ों से हज़ारों लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है."

  17. पाकिस्तान में गहरा रहा है खाद्य संकट

    वीडियो कैप्शन, बाढ़-पीड़ितों के लिए दो वक्त की रोटी एक बड़ी चुनौती बन गई है.

    पाकिस्तान में बाढ़ ने करोड़ों लोगों को विस्थापित किया है.

    लगभग 1500 लोगों की जान गई है और खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं हैं.

    अब जब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतर रहा है, तो बाढ़-पीड़ितों के लिए दो वक्त की रोटी एक बड़ी चुनौती बन गई है.

  18. देश में हिंदू-मुसलमान के बीच कोई झगड़ा नहीं, बीजेपी ख़राब कर रही है माहौल: नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल की एक रैली में बीजेपी का मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नीतीश कुमार ने रैली में कहा कि ‘विपक्ष के इस मुख्य मोर्चे’ को मिलकर यह तय करना होगा कि 2024 में बीजेपी की बुरी हार हो.

    उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी दल यदि एकजुट होकर लड़े, तो देश को बर्बाद करने वालों से हमें निजात मिल जाएगी.

    नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई झगड़ा नहीं है और बीजेपी देश में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही है.

    उनके अनुसार, मेरी एकमात्र इच्छा है कि हम सब को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होने की ज़रूरत है. हमें अपने साथ और भी दलों को जोड़ने की ज़रूरत है.

    देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चैधरी देवीलाल के जन्मदिवस के मौक़े पर आयोजित इस रैली में नीतीश कुमार के अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, तेजस्वी यादव जैसे कई नेता भी शामिल हुए.

  19. लहसुन के किसान मंडियों में छोड़ कर जा रहे अपनी फ़सल, जानें क्यों?

    वीडियो कैप्शन, लहसुन के किसान मंडियों में छोड़ कर जा रहे अपनी फ़सल, जानें क्यों

    महानगरों में जब लहसुन काफी महंगा बिक रहा है वहीं मध्य प्रदेश के किसानों को लहसुन की अपनी फसल पर भारी नुक़सान उठाना पड़ा है.

    जानकार इसके कई कारण बताते हैं और इनमे से सबसे बड़ा कारण है कि भारत में उत्पादित लहसुन का निर्यात नहीं हो पा रहा है.

    वहीं ईरान के रास्ते आने वाले चीन और ईरान के लहसुन ने भारत के किसानों को दिवालिया होने के कगार पर खड़ा कर दिया है.

    मध्य प्रदेश के मंदसौर से बीबीसी संवाददाता सलमान रावी और रोहित लोहिया की रिपोर्ट.

  20. मंगलवार को होगा शिंज़ो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

    शिंज़ो आबे

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे शिंज़ो आबे का ‘राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार’ 27 सितंबर को किया जाएगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने टोक्यो जाएंगे.

    समाचार एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार, मंगलवार को पूर्व पीएम आबे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न होगा और इसके लिए वहां सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं.

    ख़बर है कि पूरी दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्ष टोक्यो पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सैकड़ों लोग जापान सरकार के अतिथि बनने वाले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जापान में हो रहा पुरज़ोर विरोध

    ऐसे में दावा किया जा रहा है कि आबे के राजकीय अंतिम संस्कार पर ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार से भी ज़्यादा राशि ख़र्च की जाएगी.

    राॅयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम पर 1.2 करोड़ डाॅलर ख़र्च होने का अनुमान है.

    उसने यह भी बताया है कि इस कार्यक्रम पर ख़र्च होने वाली इस भारी भरकम राशि को लेकर पूरा जापान बंट सा गया है. विपक्षी पार्टी के कई सांसद भी मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम का बायकाॅट कर रहे हैं.

    इस कार्यक्रम का विरोध इतना तेज़ है कि बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के पास एक 70 साल के आदमी ने आग लगा ली. बाद में उस शख़्स की मौत हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शिंज़ो आबे को जापान के दक्षिणी शहर नारा में एक बंदूकधारी ने एक चुनावी कैंपेन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस घटना ने पूरे जापान को सदमे में डाल दिया था.

    पुलिस ने बताया था कि हत्या के आरोप में गिरफ़्तार 41 साल के अभियुक्त तेत्सुया यामागिमी के मन में एक ‘खास संगठन’ के प्रति बैर रहा है.