इंग्लैंड पर वनडे में क्लीन स्वीप के साथ झूलन गोस्वामी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

इंग्लैंड के साथ चल रही तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के आखिरी मुक़ाबले में भारत महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को 16 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सिरीज़ 3-0 से जीत ली. इस जीत के साथ ही भारत की दिग्गज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र and चंदन शर्मा

  1. झूलन गोस्वामी ने लिया क्रिकेट से संन्यास, बॉल गर्ल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफ़र

  2. इंग्लैंड पर वनडे में क्लीन स्वीप के साथ झूलन गोस्वामी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

    झूलन गोस्वामी

    इमेज स्रोत, ANI

    इंग्लैंड के साथ चल रही तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के आखिरी मुक़ाबले में भारत महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को 16 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सिरीज़ 3-0 से जीत ली. इस जीत के साथ ही भारत की दिग्गज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

    क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में हुए इस कांटे की टक्कर वाले मुक़ाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले भारतीय महिला टीम को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    भारतीय महिला टीम 45.4 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से स्मृति मंदाना से 50 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रन बनाए.

    जवाब में इंग्लैंड की टीन 44वें ओवर में 153 रन पर सिमट गई. अपना आखिरी मैच खेल रही झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में तीस रन देकर दो विकेट लिए. वहीं रेणुका सिंह ने 10 ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहीं.

    वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 'प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़' चुनी गईं. तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में हरमनप्रीत कौर ने 340 रन बनाए और दो विकेट भी लिए.

    झूलन गोस्वामी

    इमेज स्रोत, ANI

    झूलन ने आखिरी वनडे में लिए दो विकेट, सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है नाम

    झूलन पहले से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर हैं. आखिरी वनडे में दो विकेट के साथ ही उनका आंकड़ा 255 विकेटों का हो गया है. इस मैच में झूलन के बल्ले से कोई रन नहीं निकला.

    इसके साथ ही झूलन गोस्वामी के दो दशक से भी अधिक लंबा क्रिकेट का करियर ख़त्म हो गया.

    नवंबर के महीने में 40 साल की होने जा रहीं झूलन गोस्वामी के नाम महिला क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अंकित हैं.

    उनका टेस्ट क्रिकेट का करियर क़रीब दो दशकों तक चला और ये किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर की तुलना में सर्वाधिक है. वहीं वनडे में वो 20 साल और 258 दिन के साथ इस मामले में नंबर दो पर हैं. नंबर एक पर भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज हैं जिनका वनडे करियर 22 साल 274 दिनों का रहा.

  3. 75 साल में ग़रीबी से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक का भारत का सफ़र शानदारः जयशंकर

    Dr. S. Jaishankar

    इमेज स्रोत, Twitter/Dr. S. Jaishankar

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के न्यूयाॅर्क में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अपने देश की विकास यात्रा को शानदार बताया है.

    विदेश मंत्री ने इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी से निपटने जैसे भारत की कई उपलब्धियों को गिनाया.

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने संबोधन का अंश डाला है.

    उनके इस ट्वीट में बताया गया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत आम तौर पर दुनिया से बात करता है. आज सुबह, इवेंट में दुनिया ने भारत के बारे में बात की.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि उपनिवेशवाद ने कभी भारत को दुनिया के सबसे ग़रीब मुल्कों में पहुंचा दिया था, लेकिन पिछले 75 सालों की यात्रा के बाद भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

    अपने संबोधन में एस जयशंकर ने कहा कि 18वीं सदी में अकेले भारत की जीडीपी पूरी दुनिया की जीडीपी की एक चैथाई थी, लेकिन दो सदी बाद 20वीं सदी के मध्य में उपनिवेशवादी शासन ने हमें सबसे ग़रीब देशों में पहुंचा दिया था.

    उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ और उसके चार्टर में भारत के भरोसे को पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘भारत दुनिया के उज्ज्वल भविष्य को तय करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्ध है. हमें संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के सिद्धांतों पर पूरा भरोसा है. हमारी नज़र में पूरी दुनिया एक परिवार है.’’

    अपने ट्वीट में एस जयशंकर ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा केअध्यक्ष कसाबा कोरोसी, संयुक्त राष्ट्र संघ की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद और आर्मेनिया, एंटीगुआ एंड बारबुडा, गुयाना, जमैका, तंज़ानिया, मालदीव, गाम्बिया, तिमोर-लेस्ते, साइप्रस और यमन के साथी विदेश मंत्रियों का धन्यवाद.’’

  4. केंद्र सरकार आम लोगों की नहीं, केवल 5-6 सबसे अमीर लोगों की सरकार हैः राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के शासन ने कभी भारत की अब तक की सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी नहीं दी, न ही रिकाॅर्ड महंगाई जिससे आज देश जूझ रहा है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अक्सर पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया?

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी किसानों, युवाओं और महिलाओं की सरकार नहीं है. यह ऐसी सरकार है जो देश के केवल 5-6 सबसे अमीर लोगों के लिए काम करती है, जो किसी भी मनचाहे कारोबार पर एकाधिकार कर लेते हैं.’’

  5. रूस के पास कौन-कौन से परमाणु हथियार हैं?

  6. पाकिस्तान में बाढ़ के दौरान बढ़ रहे 'बाल विवाह' के मामले, क्या हैं कारण?

  7. उत्तराखंड: अंकिता भंडारी हत्या मामले में अब तक जो बातें पता है

  8. लहसुन के किसान मंडियों में छोड़ कर जा रहे अपनी फ़सल, जानें क्यों?

  9. बिहार: अमित शाह के सीमांचल दौरे के क्या हैं सियासी मायने?

  10. ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने वालों के ख़िलाफ़ हिंदू शांत नहीं रहने वालेः राज ठाकरे

    राज ठाकरे

    इमेज स्रोत, Twitter/RAJ THACKERAY

    महाराष्ट्र के पुणे में इस्लामी संगठन पीएफआई के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने के मामले में राज ठाकरे ने कहा है कि देश के हिंदू शांत बैठने नहीं जा रहे हैं.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने डाले एक पोस्ट में उन्होंने यह बात कही है.

    उन्होंने लिखा, ‘‘यदि हमारे पुणे शहर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, ‘अल्लाहु अकबर’ जैसे नारे लगाए जाते हैं, तो हमारे देश के हिंदू चुप नहीं रहने वाले. इसके बजाय, राष्ट्रविरोधी तत्वों की इस बीमारी को तत्काल ख़त्म करना ही बेहतर है.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने आरोप लगाया कि पाॅपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) टेरर फंडिग जैसी गतिविधियों में शामिल हैं, जो एक गंभीर मसला है. संक्षेप में यह राष्ट्र-विरोधी गतिविधि है.

    इससे पहले बुधवार को पीएफआई के कई ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के छापों में कई कार्यकताओं की गिरफ़्तारी के विरोध में शुक्रवार को देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए.

    दावा किया गया है कि शुक्रवार को ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन में पीएफआई के कुछ कार्यकताओं ने कथित तौर पर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे.

    राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले की जांच कराकर इसमें शामिल लोगों पर सख़्त कार्रवाई करने का एलान किया है.

  11. रूस छोड़कर क्यों जा रहे हैं लोग

  12. दिल्ली में 20 करोड़ की कथित हेराफेरी मामले में एलजी का एफ़आईआर कराने का आदेश

    वीके सक्सेना

    इमेज स्रोत, twitter/ANI

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 20 करोड़ रुपए के कथित ग़बन के एक मामले में दिल्ली जल बोर्ड, यूनियन बैंक और एक निजी कंपनी पर एफ़आईआर दर्ज़ कराने का आदेश दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों के हवाले से शनिवार को बताया कि यह मामला पानी के बिल में तथाकथित हेरफेर करने से जुड़ा है.

    सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल ने 15 दिनों के भीतर इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

    दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल के इस फै़सले का स्वागत किया है.

    भारद्वाज ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, जब डीजेबी के तत्कालीन सीईओ ने उनके सामने यह मामला उठाया था.

    इस मामले में, सरकारी यूनियन बैंक और दिल्ली जल बोर्ड के कई अधिकारियों पर ग़बन करने का आरोप लगाया गया है.

    यह मामला सबसे पहले 2019 में सामने आया था.

  13. 24 सितंबर 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’, सुनिए अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  14. आख़िरी बार बल्लेबाज़ी करने उतरीं झूलन गोस्वामी, मिला ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारत और इंग्लैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत की सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी अपने करियर में आखि़री बार बल्लेबाज़ी करने उतरीं.

    झूलन गोस्वामी जब बल्लेबाज़ी करने उतरीं तो भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लाइन में खड़े होकर उन्हें ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया. दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी की है. भारत की पूरी टीम इस मैच में महज 169 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर की बल्लेबाज़ी भी नई कर पाई.

    भारत की ओर से सबसे ज़्यादा दीप्ति शर्मा ने 68 रन बनाए. वहीं स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए.

    झूलन गोस्वामी ने अपने करियर में 203 वनडे, 68 टी20 और 12 टेस्ट मैच खेले हैं.

    तेज़ गेंदबाज़ गोस्वामी ने वनडे में 253 विकेट लिए हैं. टी20 में उन्होंने 56 विकेट लिए हैं और टेस्ट में 44 विकेट.

    इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने झूलन गोस्वामी के योगदान को याद करते हुए एक ट्वीट किया है.

    इस ट्वीट में ईसीबी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें झूलन गोस्वामी बल्लेबाज़ी करने अंतिम बार मैदान पर उतर रही हैं.

  15. पुणे में पीएफ़आई के प्रदर्शन में कथित तौर पर लगे 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे, महाराष्ट्र सरकार ने कहा- नहीं छोड़ेंगे

    पीएफ़आई

    इमेज स्रोत, Twitter/ANI

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे सुनाई पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुणे शहर का है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुणे के ज़िलाधिकारी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को इस्लामी संगठन 'पाॅपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया' के समर्थक इकट्ठा हुए थे. वे बुधवार को पीएफ़आई के ठिकानों पर ईडी और सीबीआई के हुए छापों का विरोध कर रहे थे.

    वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस कुछ लोगों को पकड़कर ले जा रही है, इसी दौरान भीड़ में से 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे सुनाई पड़े.

    पीटीआई के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उसी विरोध-प्रदर्शन का है. पुणे पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि नारे लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त क़दम उठाए जाएंगे.

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में ऐसे नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

    वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि सरकार ऐसे नारे लगाने वालों को छोड़ेंगे नहीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    फड़नवीस ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा है, "महाराष्ट्र और भारत में अगर कोई नापाक इरादों से 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे दे रहा होगा, यदि किसी व्यक्ति को हम छोड़ेंगे नहीं, उस पर कार्रवाई होगी."

    उधर, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे ने कहा है कि वे ऐसे लोगों को चुन-चुन कर मारेंगे, इतना याद रखना.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  16. 'जनहित याचिका' के बारे में हर वो बात जो जानना ज़रूरी है

    वीडियो कैप्शन, 'जनहित याचिका' के बारे में हर वो बात जो जानना ज़रूरी है

    जनहित याचिका (पीआईएल) को देश का कोई भी नागरिक या संस्थान दायर कर सकता है, लेकिन ये याचिका जनहित में होनी चाहिए यानी एक बड़े वर्ग के हित से जुड़ी होनी चाहिए.

    ये जनहित याचिका हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट दोनों ही जगहों में दायर की जा सकती है. अब सवाल है कि पीआईएल आख़िर कैसे दायर की जाती है? इसकी फ़ीस कितनी होती है? पूरा ब्योरा इस वीडियो में जानिए.

  17. यूक्रेन के मुद्दे पर यूरोप से रूस के मतभेद का फ़ायदा क़तर को ऐसे मिला

    क़तर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ्रांस की ऊर्जा कंपनी 'टोटल एनर्जीज़' ने शनिवार को क़तर में प्राकृति गैस से जुड़ी एक परियोजना में 1.5 अरब डॉलर के निवेश के समझौते पर दस्तखत किए हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी कंपनी के इस कदम को रूसी गैस पर निर्भरता ख़त्म करने के लिए यूरोप की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

    क़तर के ऊर्जा मंत्री साद शेरीदा अल-काबी ने टोटल एनर्जीज़ के चीफ़ एग्जिक्यूटिव ऑफ़िसर पैट्रिल पॉयानके साथ एक ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के नॉर्थ फील्ड साउथ गैस प्रोजेक्ट में इस करार से फ्रांसीसी कंपनी को 9.3 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी.

    क़तर के इस गैस ब्लॉक में किसी विदेशी कंपनी की ये पहली भागीदारी है.

    क़तर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क़तर की सरकारी न्यूज़ एजेंसी क्यूएनए ने बताया, "नॉर्थ फील्ड साउथ के विकास के लिए क़तर एनर्जी ने टोटल एनर्जीज़ को पार्टनर के तौर पर चुनने का एलान किया है. दूसरे नए सहयोगियों की घोषणा बाद में की जाएगी."

    ऊर्जा मंत्री साद शेरीदा अल-काबी ने बताया कि नॉर्थ फील्ड साउथ से जो गैस निकाली जाएगी, उसका 25 फ़ीसदी विदेशी कंपनियों के लिए रिज़र्व रखा जाएगा.

    ब्रिटेन की कंपनी शेल, इटली की एनी, अमेरिकी कंपनी कोनोकोफिलिप्स और एक्सनमोबिल जैसी कंपनियों ने भी क़तर के नॉर्थ फील्ड ईस्ट प्रोजेक्ट के लिए समझौते किए हैं.

    ऑडियो कैप्शन, क़तर संकट आगे क्या होगा?

    अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में नॉर्थ फील्ड साउथ के लिए और भी कंपनियां जुड़ेंगी लेकिन टोटल एनर्जीज़ के पास विदेशी कंपनियों में ज़्यादा हिस्सेदारी होगी.

    क़तर, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ दुनिया के बड़े एलएनजी उत्पादक देशों में शामिल है.

    क़तर की सरकार का अनुमान है कि उसके नॉर्थ फील्ड में दुनिया के ज्ञात प्राकृतिक गैस भंडार का 10 फीसदी रिज़र्व है.

    वीडियो कैप्शन, क़तर: एक छोटा सा देश इतना ताक़तवर कैसे बन गया?

    इस गैस रिज़र्व का विस्तार के संमदर के अंदर ईरानी क्षेत्र तक है लेकिन अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों के कारण तेहरान अपने पार्स गैस फील्ड का दोहन नहीं कर पा रहा है.

    दक्षिण कोरिया, जापान और चीन क़तर के एलएनजी के बड़े खरीदार देश हैं लेकिन यूरोप के ऊर्जा संकट के बाद क़तर ने ब्रिटेन को सप्लाई बढ़ाई है और हाल ही में उसने जर्मनी से भी करार किया है.

    अतीत में यूरोप क़तर से गैस लेने से इनकार करता रहा है लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद उसके रुख में बदलाव आया है.

  18. रूस ने यूक्रेन में जिन परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है, जानिए वो क्या हैं?

    मिसाइल

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वो सीमा की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए तैयार हैं.

    पुतिन के इस बयान ने पश्चिमी देशों की चिंताएँ बढ़ा दी हैं. इससे रूस के छोटे या सीमित दायरे वाले टैक्टिकल परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की आशंका बढ़ गई है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें चेतावनी दी है कि ऐसा करना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे गंभीर सैन्य स्थिति होगी.

    रूस की चेतावनी के बीच आइए जानते हैं कि टैक्टिकल परमाणु हथियार क्या हैं और रूस के पास इनकी कितनी संख्या है. क्या रूस वाकई इनका इस्तेमाल कर सकता है?

  19. पाकिस्तान ने 'पेरिस क्लब' के देशों से मांगी मदद, कहा- कर्ज़ लौटाने के लिए दें थोड़ी मोहलत

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Reuters

    ख़स्ताहाल अर्थव्यवस्था और हाल में आई बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान ने कर्ज़ लौटाने में आ रही परेशानियों से निपटने के लिए कुछ वक़्त की मांग की है.

    पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर बताया कि उन्होंने धनी देशों के समूह 'पेरिस क्लब' से थोड़ी मोहलत देने की मांग की है.

    पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के दस्तावेज़ों के अनुसार, इस साल जून तक उस पर 097 अरब डाॅलर का विदेशी कर्ज़ था.

    इसका लगभग 10 फ़ीसदी यानी 10 अरब डाॅलर पेरिस क्लब के देशों ने दिया है. इनमें से 8 अरब डाॅलर का कर्ज़ केवल 5 देशों जापान, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और दक्षिण कोरिया से लिया गया है.

    2022 में पाकिस्तान को पेरिस क्लब के देशों को कुल 1.1 अरब डाॅलर का कर्ज़ लौटाना है. पाकिस्तान को यदि छूट मिलती है तो पिछले 20 सालों में ऐसा यह तीसरा मौक़ा होगा. पहली बार अफ़ग़ानिस्तान की लड़ाई में अमेरिका का साथ देने पर उसे यह छूट मिली थी. दूसरी बार कोरोना महामारी शुरू होने के समय मिली थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या कहा पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने?

    मिफ़्ताह इस्माइल ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान में आई आपदा को देखते हुए, हम पेरिस क्लब के कर्ज़दाताओं से कर्ज़ की अदायगी में राहत देने की मांग कर रहे हैं."

    उनके अनुसार, "हम न तो वाणिज्यिक बैंकों या यूरोबॉन्ड के कर्ज़दाताओं से कोई राहत मांग रहे हैं और न हमें इसकी ज़रूरत है. दिसंबर में हमें 1 अरब डाॅलर के बाॅन्ड का भुगतान करना है, जिसका हम समय पर पूरा भुगतान कर देंगे."

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "हम अपने सभी कमर्शियल कर्ज़ों का भुगतान कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. अभी से लेकर 2051 के बीच हमारा यूरोबॉन्ड कर्ज़ केवल 8 अरब डाॅलर का है. यह कोई बड़ा बोझ नहीं है. हमारे कर्ज़ का बड़ा हिस्सा मित्र देशों का है, जिन्होंने कहा है कि अपने दिए कर्ज़ का पुनर्गठन करेंगे."

    पाकिस्तान पहले से ख़राब अर्थव्यवस्था और कर्ज़ लौटाने में आ रही परेशानियों से जूझ रहा था. वहीं इस महीने आई बाढ़ से उसकी हालत और ख़राब हो गई है.

    प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने आईएमएफ़ के प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने इस साल नवंबर में मिलने वाले क़रीब 3 अरब डाॅलर का बचा हुआ कर्ज़ देने का अनुरोध किया है.

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान की सरकार इतने ज़्यादा नोट छाप क्यों रही है?

    क्या है पेरिस क्लब?

    पेरिस क्लब दुनिया के 22 धनी और बड़े कर्ज़दाता देशों का समूह है.

    इन देशों के अधिकारियों का यह समूह, कर्ज़दार देशों को कर्ज़ चुकाने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए बनाया गया था.

    इस समूह का काम उससे लिए गए कर्ज़ को चुकाने में कर्ज़दार देश को परेशानियों को दूर करना है.

    पेरिस क्लब में फ़िलहाल 22 स्थाई सदस्य हैं.

    इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इटली, स्पेन, ब्राजील, इसराइल, दक्षिण कोरिया, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और स्विट्जरलैंड हैं.

  20. उत्तराखंड: अंकिता की हत्या के मामले में अब तक जो हमें पता है

    उत्तराखंड पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक में मौजूद वंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या की मीडिया में ख़ूब चर्चा हो रही है.

    पुलिस का कहना है कि लगभग 19 वर्षीय अंकिता की हत्या रिज़ॉर्ट संचालक और भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य, रिज़ॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और एक अन्य कर्मी अंकित ने की है.

    पुलकित के भाई अंकित भी उत्तराखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हैं, हालांकि, उन्हें अब इस पद से हटा दिया गया है.

    पुलिस के मुताबिक़ अंकिता को 'अनैतिक कार्य' के लिए मजबूर किया जा रहा था और जब अंकिता ने इस बारे में दूसरों को बताने की धमकी दी तो उनकी हत्या कर दी गई. शनिवार को अंकिता का शव ऋषिकेश- हरिद्वार मार्ग पर चीला शक्ति नहर के पावर हाउस के पास बरामद किया गया है.

    अंकिता उत्तराखंड के ही जनपद पौड़ी गढ़वाल के डोम श्रीकोट की रहने वालीं थीं. वो ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र और चीला के बीच मौजूद वंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्सिनिस्ट की नौकरी कर रही थीं.

    इस बारे में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, "वंतरा रिज़ॉर्ट लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र और चीला के बीच स्थित है. ये राजस्व पुलिस का क्षेत्र पड़ता है. 22 सितंबर को विवेचना रेग्यूलर पुलिस को मिली और 24 घंटे के भीतर अंकिता हत्याकांड के सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया."