यूक्रेनी सेना ने रूसी कब्ज़े से जिन इलाकों को छुड़ाया, वहां पहुंचे ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इज़ियम शहर पहुंचे जिसे यूक्रेनी सेना ने रूसी कब्ज़े से छुड़ा लिया है.

लाइव कवरेज

कुमारी स्नेहा and शुभम किशोर

  1. भारत में हुई वो डील जो चीन के लिए सिरदर्द बन सकती है

  2. यूक्रेनी सेना ने रूसी कब्ज़े से जिन इलाकों को छुड़ाया, वहां पहुंचे ज़ेलेंस्की

    ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर ज़ेलेंस्की इज़ियम शहर पहुंचे जिसे यूक्रेनी सेना ने रूसी कब्ज़े से छुड़ा लिया है.

    अपने दौरे पर ज़ेलेस्की ने उन सैनिकों को शुक्रिया कहा जिन्होंने रूस पर हमले को अंजाम किया. इसके अलावा उन्होंने यूक्रेन के झंडे के ध्वजारोहण में हिस्सा लिया. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि वो डोनबास के इलाकों को निशाना बना रहे है.

    हाल के दिनों में यूक्रन की सेना ने कई वैसे इलाक़ों पर कब्ज़ा किया जहां रूसी सेना मौजूद थी, वहां उन्होंने रूसी सेना को पीछे खदेड़ा. ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो ख़ारकीएव के 8000 वर्ग किलोमीटर में अपनी पकड़ मज़बूत कर रहे हैं.

    पिछले गुरुवार ज़ेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कब्जें वाले 1000 वर्ग किलोमीटर रूसी कब्जे़ वाले इलाकों को अपने कब्ज़े में ले लिया है. रविवार को कहा गया कि ये आकड़ा 3000 वर्ग किलोमीटर हो गया है.

    यूक्रेन ने अभी तक कितने ज़मीन पर वापस कब्ज़ा किया है इसकी पुष्टि बीबीसी नहीं कर सकता है.

  3. झारखंड: 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण को मिली मंज़ूरी, पर किसे माना स्थायी निवासी?,

    झारखंड

    इमेज स्रोत, Twitter/@HemantSorenJMM

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी पर चुनाव आयोग के कथित मशविरे को लेकर राजभवन की चुप्पी के बीच झारखंड सरकार ने 14 सितंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए हैं.

    राज्य के लोगों की सालों पुरानी मांग मानते हुए हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने झारखंड में स्थानीय की परिभाषा विधेयक - 2022 को मंज़ूरी दी है.

    इसके तहत उन लोगों को झारखंड का स्थायी निवासी माना गया है, जिनके पूर्वज साल 1932 में हुए अंतिम सर्वे सेटलमेंट के वक्त झारखंड इलाक़े में रहते थे.

    खतियानी

    सामान्य शब्दों में इन्हें 1932 का खतियानी कहा जाता है. यह मांग झारखंड के आदिवासी-मूलवासी लंबे वक्त से कर रहे थे. इसको लेकर कई आंदोलन भी होते रहे हैं.

    कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार जनता की सरकार है और सबके भलाई के लिए काम करती है.

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा: “हमारी सरकार ने 1932 के खतियान को लागू करने का फ़ैसला किया है. हम ओबीसी आरक्षण बढ़ा रहे हैं. कर्मचारियों के लिए निर्णय ले रहे हैं, क्योंकि हम काम में विश्वास रखते हैं.” कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद ये फ़ैसले सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    झारखंड सरकार ने निर्णय लिया है कि नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके अलावा अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का फ़ैसला भी कैबिनेट ने लिया है.

    यह प्रस्ताव भी नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र को भेजा जाएगा. यह मांग भी काफ़ी पुरानी थी. इसके साथ ही राज्य के स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में अब 5 दिन अंडा देने का भी निर्णय कैबिनेट ने लिया है.

    राज्य में कुपोषण से लड़ाई की दिशा में यह फ़ैसला भी महत्वपूर्ण है. मशहूर अर्थशास्त्री ज़्याँ द्रेज जैसे लोग इसकी मांग कर रहे थे. राजनीतिक विश्लेषकों की नज़र में ये फ़ैसले झारखंड की सियासत के लिहाज़ से हेमंत सोरेन सरकार के मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकते हैं.

    राज्य के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट किया: “स्थानीयता का मामला भी ख़त्म और OBC आरक्षण का भी. अब कोई और मुद्दा बचा क्या. आप नकारात्मक राजनीति करें….हम सकारात्मक काम करेंगे. जय झारखंड.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. भारत ने पाकिस्तान को F-16 के लिए पैकेज देने के अमेरिकी फ़ैसले पर जताई चिंता

    राजनाथ

    इमेज स्रोत, EPA

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान के लिए आर्थिक पैकेज देने के अमेरिकी फ़ैसले पर भारत की ओर से चिंता जताई है.

    राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत के बाद ट्वीट में लिखा, "मैंने पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए पैकेज दिए जाने के हाल के अमेरिकी फ़ैसले पर भारत की चिंता जताई. भारत-अमेरिका साझेदारी को और मज़बूत बनाने के लिए रक्षा मंत्री ऑस्टिन के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तत्पर हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले, मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बाइडन सरकार के इस फ़ैसले का बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तानआतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण साझेदार है.

    प्रवक्ता ने कहा, "इस सहायता से पाकिस्तान को F-16 बेड़े की मरम्मत के लिए मदद मिलेगी, जिससे वह आतंकवाद के ख़तरों से निपट सकेगा."

    बाइडन प्रशासन ने आठ सितंबर को पाकिस्तान को F-16 विमानों के लिए 45 करोड़ डॉलर की मदद देने की मंज़ूरी दी थी. पिछले चार सालों में वाशिंगटन की ओर से इस्लामाबाद को दी गई यह पहली बड़ी सुरक्षा सहायता है.

  5. जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर अफ़ग़ानिस्तान में नहीं- तालिबान

    मसूद अज़हर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर के अफ़ग़ानिस्तान में होने की ख़बरों को तालिबान प्रशासन के विदेश मंत्री ने बेबुनियाद बताया है.

    विदेश मंत्री अब्दुल काहर बाल्खी ने एक ट्वीट कर कहा है, “हम इस बात को दोहराते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान इस्लामिक अमीरात किसी भी देश के ख़िलाफ़ सशस्त्र विद्रोह को अपनी ज़मीन से काम करने की इजाज़त नहीं देता है.”

    इससे पहले मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान से मौलाना मसूद अज़हर को गिरफ़्तार करने के लिए कहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने कहा कि अज़हर अफ़ग़ानिस्तान के कुनान या नानगड़हर प्रांत में है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. बेगूसराय गोलीबारी पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, हर पहलू की जांच होगी

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के बेगूसराय मे हुई गोलीबारी की घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होने कहा, “हमने एक मीटिंग बुलाई है. इस घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी.”

    उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने एक लॉ एंड ऑर्डर पर एक मीटिंग की थी. उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों को ऐसी हर घटना पर नज़र रखने के लिए कहा है.”

    बेगूसराय में13 सितंबर (मंगलवार) की शाम सरेराह हुई गोलीबारी के मामले में कार्रवाई के तौर पर गश्ती दल के प्रमुख समेत 7 पुलिसकर्मियों के निलंबित किया गया है.

    कल हुई इस घटना में एक के बाद एक 11 लोगों पर गोलीबारी हुई थी जिसमें एक की मौत हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. 14 सितंबर 2022 का दिनभर: - पूरा दिन, पूरी ख़बर, मानसी दाश और प्रेरणा के साथ (BBC Hindi)

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. ‘वन चाइना पॉलिसी’ पर चीन ने नेपाल के रुख़ की तारीफ़ की

    नेपाल और चीन के नेताओं की मुलाकात

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेपाल के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष अग्नि प्रसाद सपकोटा चीनी नेता ली झांशू के साथ

    चीन के एक शीर्ष नेता ली झांशू ने मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और संपर्क समेत आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

    झांशू चीन के राजनीतिक क्रम में देश के तीसरे सबसे बड़े नेता हैं.

    चीन की संसद के स्थायी समिति के अध्यक्ष ली मंगलवार शाम देउबा से मिले.

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, इस बैठक में नेपाली स्टडेंट्स के चीन लौटने, यात्री विमानों की सेवा बहाल करने और सीमा बंदरगाह खोलने पर भी चर्चा हुई.

    विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ चीनी पक्ष ने ‘वन चाइना पॉलिसी’ पर नेपाल के रुख और नेपाल की धरती का इस्तेमाल चीन के हित के ख़िलाफ नहीं होने देने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.’’

    वहीं, प्रधानमंत्री देउबा ने नेपाल के विकास में चीन के लगातार समर्थन की तारीफ़ की.

    प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि ली ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि चीन तिब्बत में कोविड-19 के मामलों पर नियंत्रण करने के बाद सीमा बंदरगाहों को खोल देगा . ली नेपाल के स्पीकर अग्नि प्रसाद सपकोटा के आमंत्रण पर इस हिमलयी देश के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं.

    चीनी नेता ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी भेंट की.

  9. दिल्ली में अब बिजली सब्सिडी के लिए करना होना आवेदन

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेने के लिए अब लोगों को आवेदन देना होगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सब्सिडी अब सिर्फ़ उन लोगों को मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे.

    उन्होंने कहा जो लोग 31 अक्तूबर तक आवेदन देते हैं उन्हें 1 अक्तूबर से सब्सिडी मिलेगी. बाद के महीनों में भी सब्सिडी का आवेदन दिया जा सकता है. साथ ही साल में एक बार सब्सिडी को छोड़ने का मौका मिलेगा.

    केजरीवाल ने बताया कि बिजली के बिल के साथ लोगों को एक फ़ॉर्म दिया जाएगा, जिसे ज़रिए वो सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही व्हाट्सएप के ज़रिए भी आवेदन किया सकते हैं.

    इसके लिए 7011311111 पर मिस कॉल दें, आपके वाट्सएप पर एक फॉर्म आएगा, उसे भरना होगा. केजरीवाल के मुताबिक 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और सब्सिडी मिलने लगेगी.

    दिल्ली में फ़िलहाल 200 यूनिट तक बिजली सभी उपभोक्ताओं को फ़्री दी जाती है. साथ ही 200 से 400 यूनिट पर सब्सिडी मिलती है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष और जय शाह सेक्रेटरी बने रहेंगे,

    बीसीसीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह को अगले तीन सालों तक के लिए अपने पदों पर बने रहने को हरी झंडी दे दी है.

    कोर्ट ने बीसीसीआई को अपने संविधान में संशोधन की अनुमति दी, जिसके बाद ये मुमकिन हो पाएगा.

    बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक बीसीसीआई या किसी स्टेट बोर्ड में पद पर बैठे किसी भी सदस्य की दोबारा किसी पद पर नियुक्ति से पहले उसे तीन साल के ‘कूलिंग ऑफ़’ पीरियड से गुज़रना होता था. लेकिन नए प्रावधान के मुताबिक किसी भी सदस्य के लिए लगातार दो कार्यकाल में पद पर रहना संभव हो पाएगा.

    यही वजह है कि सौरव गांगुली और जय शाह अपने मौजूदा पद पर तीन साल और रह पाएंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे.

    गांगुली और शाह ने अक्तूबर 2021 में अपना पद संभाला था. सितंबर में उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.

  11. यूक्रेन मुद्दे पर रूस-चीन में होगी बातचीत, उज़्बेकिस्तान में मिलेंगे पुतिन-जिनपिंग

    चीन-पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस हफ़्ते होने वाली मुलाकात के दौरान यूक्रेन और दूसरे “अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय” मुद्दों पर बात करेंगे.

    रूस के कहा है कि दोनों की मुलाकात उज़्बेकिस्तान में एक बैठक में होगी और इसमें दुनिया को एक “विकल्प” मिलने की राह खुलेगी.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबित जिनपिंग शंघाई सहयोग संगठन समित के लिए उज़बेकिस्तान पहुंच गए हैं.

    उन्होंने कहा है कि सम्मेलन “बड़े राजनीतिक बदलावों के बीच’ हो रहा है. पिछले एक साल में दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात है. दोनों नेता बीजिंग ओलंपिक के दौरान मिले थे.

    ये बैठक एक ऐसे समय में हो रही है जब इसके दो सदस्य किर्गिस्तान और तज़ाकिस्तान ने बीच सीमा पर संघर्ष शुरू हो गया है. साथ ही चीन में फिर लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं.

    महामारी की शुरुआत के बाद ये जिनपिंग की पहली यात्री है.

  12. बेगूसराय में सरेराह गोलीबारी को लेकर 7 पुलिसकर्मी निलंबित, गिरिराज सिंह धरने पर बैठे,

    गिरिराज

    इमेज स्रोत, Twitter/@girirajsinghbjp

    बिहार के बेगूसराय ज़िले में 13 सितंबर (मंगलवार) की शाम सरेराह हुई गोलीबारी के मामले में कार्रवाई के तौर पर गश्ती दल के प्रमुख समेत 7 पुलिसकर्मियों के निलंबित करने की ख़बर आ रही है.

    कल हुई इस घटना में एक के बाद एक 11 लोगों पर गोलीबारी हुई थी जिसमें एक की मौत हो गई थी.

    इस गोलीबारी के खबरों में आते ही पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. विपक्ष जहां इस घटना को सूबे में ‘जंगलराज की वापसी’ कह रहा है, वहीं सत्तापक्ष के प्रवक्ता इसे लीक से हटकर एक आपराधिक घटना कह रहे हैं.

    यहां हम आपको बताते चलें कि बेगूसराय से गुज़रने वाले एनएच 28 पर कल शाम हुई गोलीबारी के ख़िलाफ़ बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह धरने पर बैठे गए हैं.

    गिरिराज सिंह इस दौरान राज्य सरकार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर भी दिखे.

    उन्होंने अलग-अलग मीडिया चैनलों से बातचीत में नीतीश कुमार को बीते दिनों की याद दिलाई कि कैसे वे राज्य के भीतर होने वाली आपराधिक घटनाओं के लिए लालू प्रसाद और राजद को ज़िम्मेदार ठहराते थे, लेकिन इन दिनों उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा. कैसे वे (नीतीश कुमार) धृतराष्ट्र बने हुए हैं.

    इससे पहले, उन्होंने 14 सितंबर के लिए ‘बेगूसराय बंद’ का आह्वान भी किया था.

    स्थानीय सांसद इस गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति (चंदन) के घर भी पहुंचे थे. उन्होंने अर्थी को कंधा भी दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं अपराधी

    वैसे तो बेगूसराय के भीतर बीते रोज (13 सितंबर) को हुई सरेराह गोलीबारी को अब तक लगभग 22 घंटे हो चुके हैं.

    सीसीटीवी में पूरी घटना दर्ज होने के बावजूद पुलिस को इस पूरे मामले में अब तक कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी है.

    पुलिस भले ही जगह-जगह छापेमारी और त्वरित कार्रवाई के दावे कर रही हो लेकिन सच यही है कि अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि में शामिल होंगी

    मुर्मू

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन जाएंगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 17 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक मुर्मू ब्रिटेन में रहेंगी.

    बयान में कहा गया है, “पिछले 70 सालों में हर मेजेस्टी महारानी एलीज़ाबेथ द्वितीय के कार्यकाल में भारत -ब्रिटेन के रिश्ते बेहतर हुए हैं, आगे बढ़ें हैं और मज़बूत हुए हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ प्रमुख रहते हुए दुनिया के लाखो लोगों की भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन 8 सिंतबर को हुआ था और उनकी अंत्येष्टि 19 सितंबर को होगी.

  14. लखनऊ में समाजवादी पार्टी विधायकों के प्रदर्शन से पहले उनके घर पहुँची पुलिस

    समाजवादी पार्टी

    इमेज स्रोत, Samajwadi Party

    उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को घेरने के लिए सपा विधायकों का प्रदर्शन का एलान, पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

    समाजवादी पार्टी ने महंगाई, लेवाना अग्निकांड, कानून-व्यवस्था और उत्पीड़न जैसे सवालों पर भाजपा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की थी.

    इसे लेकर 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक रोज़ दो घंटे लखनऊ में विधानसभा के सामने धरना देने की योजना थी.

    लेकिन 14 सितंबर की सुबह से ही लखनऊ पुलिस ने सपा विधायकों के घर के बाहर डेरा जमा दिया और उन्हें घर से बाहर निकलने से रोका गया. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया में विरोध जताया.

    पार्टी ने ट्वीट में लिखा कि तानाशाह सरकार ने सपा विधायकों को पुलिस का पहरा लगाकर घरों में बंद कर दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    समाजवादी पार्टी ने एक और ट्वीट किया है जिसमें पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछे हैं.

    समाजवादी पार्टी के विधायकों को प्रदर्शन करने से रोकने के बीजेपी सरकार के प्रयासों को लेकर पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि “जनता की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज विधानसभा पर धरना का कार्यक्रम तय किया था. ये धरना शांतिपूर्ण धरना था. लेकिन प्रदेश सरकार ने पुलिस के दमन और जुल्म से तानाशाही से इस धरने को दबाने का काम हो रहा है. रात भर पुलिस हमारे घर के बाहर रही, और आज जब पत्रकार मुझसे मिलने बात करने के लिए आ रहे हैं तो पुलिस ज़बरदस्ती घर में घुसने का प्रयास कर रही है.”

    वहीं विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे भदोही से सपा के विधायक जाहिद बेग को पुलिस ने विधानसभा के सामने से अरेस्ट करके इको गार्डन भेज दिया

    विधानसभा पर प्रदर्शन करने जा रहे समाजवादी पार्टी के विधायकों को हाउस अरेस्ट करने और विधान सभा के सामने से गिरफ़्तार करने से नाराज़ सपा नेताओं ने मौजूदा बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर जमकर नारेबाज़ी और प्रदर्शन कर रहे हैं.

  15. LIVE:अहमदाबाद में लिफ़्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत, घटनास्थल से ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी के तेजस वैद्य कैमरा: जय

  16. अहमदाबाद में लिफ़्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत, एक घायल

    अहमदाबाद में गिरी लिफ़्ट

    गुजरात के अहमदाबाद में यूनिवर्सिटी-पांजरापोल रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ़्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई.

    मज़दूर इस लिफ़्ट के ज़रिए इमारत के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामान की ढुलाई करते थे.

    यहां आसपास रहनेवाले और काम करने वाले लोगों ने बताया कि इमारत की सातवीं मंज़िल से लिफ़्ट गिर गई. लिफ़्ट में आठ लोग सवार थे.

    इस घटना के बाद पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है.

    घटनास्थल पर पहुंचे एक दमकल अधिकारी ने बताया कि इस इमारत का निर्माण कर रहे बिल्डर ने उन्हें दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

    अधिकारी ने कहा कि वे मीडिया में आई ख़बरें पढ़ने के बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

    अहमदाबाद नगरपालिका के अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस बारे में जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए.

    उन्होंने कहा कि जांच में लापरवाही पाए जाने पर दोषी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी होने से इनकार किया. नवरंगपुरा के कॉर्पोरेटर नीरव कावी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

    उन्होंने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह में आठ से नौ बजे के बीच हुई. उन्होंने भी मृतकों या घायलों की संख्या के बारे में जानकारी होने से इनकार किया.

  17. गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के 11 में से आठ विधायक बीजेपी में शामिल

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गोवा में कांग्रेस के 11 में से आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे ने कहा था कि कांग्रेस के आठ विधायक सत्तारूढ़ दल में शामिल होने जा रहे हैं.

    गोवा कांग्रेस विधायक दल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में विलय का एक प्रस्ताव पारित किया.

    इन विधायकों में दिगंबर कामत भी शामिल हैं जो राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.

    गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं. आज के विलय से पहले कांग्रेस के गोवा में 11 विधायक थे और भाजपा के पास 20.

    बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव पास करने के बाद आठों विधायक राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिले.

    इस मुलाक़ात की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें विधायक माइकल लोबो, दिगम्बर कामत, डेलाइला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प आमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्स फर्नांडिस मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.

    इसी तरह जुलाई, 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब आप कांग्रेस के लिए वोट करते हैं तो आप भविष्य के एक बीजेपी विधायक को चुनते हैं.

    गोवा में कांग्रेस विधायकों ने ऐसे समय पाला बदला है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं.

    यह यात्रा कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई और देश के 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से गुज़र कर 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी.

  18. जैकलीन फर्नांडिस: सुकेश चंद्रशेखर मामले में आज दिल्ली पुलिस कर रही है जांच,

    जैकलीन फर्नांडिस

    इमेज स्रोत, ANI

    आज बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हो रही हैं. उन्हें 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजे गए थे. इस केस में सुकेश चंद्रशेखर प्रमुख अभियुक्त हैं.

    प्रवर्तन निदेशायल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को इस मामले में सह-अभियुक्त बनाया गया है. सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

    फर्नांडिस के वकील अजित सिंह ने अपने मुव्वकिल के सुकेश के साथ संबंधों से इनकार किया है और उन्हें निर्दोष बताया है.

    अजित सिंह ने बीबीसी को बताया, “जैकलीन ने कोई भी अपराध नहीं किया है और वे किसी भी ढंग से सुकेश से नहीं जुड़ी हुई हैं.”

    लेकिन प्रवर्तन निदेशायल की चार्जशीट में उन्हें केस का 10वां अभियुक्त बनाया गया है.

    चार्जशीट में लिखा है, “जैकलीन सुकेश की नज़दीकी मित्र हैं. सुकेश ने उन्हें 15 कान की बालियां, पांच बर्किन बैग, कपड़े, लग्ज़री ब्रैंड के जूते, कंगन, चेन, चूड़ियां, अंगूठियां और घड़ियां वगैहरा दी हैं. सुकेश ने बताया है कि इनकी क़ीमत करीब सात करोड़ है.”

    चार्जशीट में कहा गया है कि सुकेश ने जैकलीन को एक घोड़ा भी गिफ़्ट किया था जिसकी कीमत 57 लाख बताई गई है.

    इसके अलावा भी चार्जशीट में जैकलीन को सुकेश से मिलने वाले उपहारों और कैश का विवरण है.

  19. जम्मू के पुंछ में बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत

    जम्मू-कश्मीर सड़क दुर्घटना

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सवजियान इलाके में हुई बस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.

    मंडी के तहसीलदार शहज़ाद लतीफ ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मंडी के अस्पताल ले जाया गया है. सेना बचाव अभियान में लगी हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ सवजियान इलाके में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.’’

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिवारों को पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है. वहीं, अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

  20. महुआ मोइत्रा: यूपी मॉडल की तर्ज पर, बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर बुलडोज़र भेजें तो?

    मोहुआ मोइत्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है.

    तृणमूल कांग्रेस की नेता और सांसद मोहुआ मोइत्रा ने अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं की तोड़-फोड़ पर बीजेपी को घेरा है.

    दरअसल बीजेपी ने कोलकाता नबन्ना अभियान चलाया जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता राज्य के सचिवालय में पहुँचना चाहते थे.

    भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच कार्यकर्ताओं ने नबन्ना की ओर कूच किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हर जगह पर रोका.

    इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं. झड़पों में कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई हैं. कई स्थानों पर सार्वजनिक संपत्ति के तोड़े जाने के वीडियो भी वायरल हुए थे.

    इस तोड़-फोड़ की ओर इशारा करते हुए एक ट्वीट कर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा, "कैसा रहे अगर बंगाल भी उत्तर प्रदेश के मॉडल के अनुरूप उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर बुलडोज़र भेज दे जिन्होंने कल पब्लिक प्रॉपर्टी को नष्ट किया था? क्या बीजेपी अपनी नीति पर कायम रहेगी?"

    उधर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने ज्यादतियां की हैं और उन्हें ज़बरदस्ती नबन्ना की ओर मार्च नहीं करने दिया गया.

    कल हुई हिंसा में कई पुलिस कर्मियों की पिटाई के वीडियो भी सामने आए हैं.

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस ने भी कल बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़-फोड़ का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था - झंडे से पहचानिए.

    उधर कल शाम को कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से बीजेपी के उन आरोपों पर रिपोर्ट मांगी जिनमें कहा गया था कि उन्हें ज़बरदस्ती नबन्ना की ओर मार्च नहीं करने दिया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बंगाल बीजेपी ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं पर ममता बनर्जी की पुलिस ने नबन्ना चलो अभियान के दौरान हमले किए हैं.

    पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि वो अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ है और बीजेपी के आंदोलन के इस तरह से नहीं रोका जा सकता.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2