एशिया कप: रोहित शर्मा के दमदार 72 रनों के बावजूद श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को हराया

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 173 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19 ओवर पांच गेदों में 174 रन बनाए.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and शुभम किशोर

  1. आज का कार्टून: कर्त्तव्य और अधिकार

  2. बिहार: नीतीश से सवाल पूछने वाले 'सोनू' का स्कूल आज किस हाल में है?: ग्राउंड रिपोर्ट

  3. एशिया कप: रोहित शर्मा के दमदार 72 रनों के बावजूद श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को हराया

    श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका

    इमेज स्रोत, KARIM SAHIB/AFP via Getty Images

    एशिया कप के सुपर फ़ोर के एक मैच में आज श्रीलंका ने छह विकेट से भारत को हरा कर मैच अपने नाम किया है.

    दुबई में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

    भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में एक गेंद शेष रहते 174 रन बनाए और मैच अपने नाम किया.

    भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से शानदार 72 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 34 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई बी खिलाड़ी 17 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.

    टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 173 रन बना सकी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं श्रीलंका की पारी दमरदार रही. टीम की तरफ से पथम निस्संका और कुसल मेन्डिस ने 37-37 गेदों पर 52 और 57 रन बनाए. वहीं अंत तक नाबाद रहे भानुका राजपक्षे और दासुन शनाका ने 25 और 33 रन बनाए.

    एशिया कप के सुपर फ़ोर में ये भारत की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले चार सितंबर को पाकिस्तान के साथ हुआ मैच में भारत पांच विकेट से हार गया था.

  4. एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को दिया 174 रन का लक्ष्य

    एशिया कप

    इमेज स्रोत, Francois Nel/Getty Images

    भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुक़ाबला दुबई में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए

    भारत की शुरुआत ख़राब रही है, कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. लेकिन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला.

    रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर शानदार 72 रन बनाए, वो तेरहवें ओवर में चमिका करुणारत्ने का शिकार हुए.

    सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 34 रन बनाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाए. दीपक हुड्डा सिर्फ तीन रन बना सके.

    प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए आर अश्विन में आखिरी के ओवरों में तेज़ी से खेलते हुए सात गेंदों में 15 रन बनाए

    वहीं श्रीलंका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट लिए.

    सुपर फ़ोर में भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों का ये दूसरा मैच है.

    जहां भारत रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए सुपर फ़ोर मैच में भारत पाँच विकेट से हार गया था. वहीं श्रीलंका ने अपने पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को हराया है.

  5. कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा, नहीं तो देना होगा जुर्मानाः गडकरी

    नितिन गडकरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि गाड़ी में अब पीछे बैठने वाले लोगों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा.

    बिज़नेस स्टैंडर्ड के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, “सायरस के एक्सीडेंट के कारण, आज हमने ये फ़ैसला किया है कि पीछे और सामने बैठे सभी लोगों को बेल्ट लगाना पड़ेगा.”

    उन्होंने कहा, “ड्राइवर या उसके बगल में बैठने वालो को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माना देना होता है, अब पीछे बैठने वाले भी अगर बेल्ट नहीं लगाएंगे तो उन्हें जुर्माना देना होगा.”

    उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अंदर इससे जुड़े ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे, और ये नियम सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों पर लागू होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक़, ये हादसा उस वक्त हुआ जब मिस्त्री की कार सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर डिवाइडर से टकरा गई.

    सायरस मिस्त्री मर्सिडीज कार की पिछली सीट पर केपीएमजे ग्लोबल स्ट्रैटेजी ग्रुप के डायरेक्टर जहांगीर पंडोल के साथ बैठे हुए थे. हादसे में उनकी भी मौत हो गई.

    उन्होंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. जब कार डिवाइडर से टकराई तो वे फ्रंट और बैक सीट के बीच दब गए.

  6. एशिया कप: भारत की ख़राब शुरुआत, कोहली बिना खाता खोले लौटे

    कोहली

    इमेज स्रोत, Francois Nel/Getty Images

    भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुक़ाबला दुबई में खेला जा रहा है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत ख़राब रही है, कोहली बिना रन बनाए पवैलियन लौट चुके हैं.

    दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. केएल राहुल 6 रन बनाकर महेश थीकसाना का शिकार हुए. अगले ही ओवर में विराट कोहली मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए.

    क्रीज़ पर फिलहाल रोहित शर्मा और केएल राहुल टिके हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुपर फ़ोर में भारत का ये दूसरा मैच है. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए सुपर फ़ोर मैच में भारत पाँच विकेट से हार गया था.

  7. रूस यूक्रेन युद्ध के लिए उत्तर कोरिया से ख़रीद रहा है हथियार, अमेरिकी अख़बार का दावा

    रूस यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, RUSSIAN DEFENCE MINISTRY

    अमेरिकी मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की वजह से रूस को उत्तर कोरिया से हथियार ख़रीदने पड़ रहे हैं.

    इस वर्ष फ़रवरी में रूस ने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर दिया था. उसके बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई सख़्त प्रतिबंध लगा दिए थे. इसी कारण अब शायद रूस को हथियारों के लिए उत्तर कोरिया की तरफ़ देखना पड़ रहा है.

    अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि रूस ने उत्तर कोरिया से कई रॉकेट और तोपखाने के गोले ख़रीदे हैं.

    एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अगर यूक्रेन के साथ युद्ध लंबा चला तो रूस को, उत्तर कोरिया से और अधिक हथियार ख़रीदने पड़ेंगे.

    ऐसी ख़बरें हैं कि पिछले हफ़्ते रूस को ईरानी ड्रोन्स की एक ख़ेप मिली है.

    ग़ौरतलब है कि ईरान और उत्तर कोरिया पर पश्चिमी देशों ने व्यापक प्रतिबंध लगा रखे हैं. लेकिन राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ये दोनों देश, रूस के साथ अपने संबंध मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

    यूक्रेन रूस युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन रूस के यूक्रेन पर हमले को जायज़ ठहराते हुए इसके लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार बताते रहे हैं. उनके अनुसार ये अमेरिका की विस्तारवादी नीतियों के कारण हुआ है.

    पिछले महीने उत्तर कोरिया ने पूर्वी यूक्रेन के दो इलाक़ों - दोनेस्त्क और लुहांस्क को स्वतंत्र इलाक़ों के तौर पर मान्यता दी थी.

    उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार पुतिन भी उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को और अधिक विस्तार देना चाहते हैं.

    हथियारों की खेप

    रिपोर्ट में हथियारों की संख्या के बारे में कोई साफ़ संकेत नहीं है. लेकिन एक अमेरिकी अधिकारी ने एसोसिएटड प्रेस से बातचीत में रूस के उत्तर कोरिया से हथियार ख़रीदने का विश्लेषण किया है.

    अधिकारी ने बताया, “रूस सेना को यूक्रेन में हथियारों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ये दो कारणों से हो रहा है. एक तो प्रतिबंध हैं और दूसरे निर्यात पर भी नियंत्रण लागू हैं.”

  8. 06 सितंबर 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. असम: 'सरकार जिहादी को फांसी पर चढ़ा दे, पर मदरसों पर बुलडोज़र क्यों?'

  10. एशिया कप: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाज़ी

    भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का मुक़ाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

    सुपर फ़ोर में भारत का ये दूसरा मैच है. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए सुपर फ़ोर मैच में भारत पाँच विकेट से हार गया था. इस मैच के लिए आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

    श्रीलंका ने अपने पहले सुपर फ़ोर मैच में अफ़ग़ानिस्तान को हरा दिया था.

    इसके बाद भारत को अफ़ग़ानिस्तान से सुपर फ़ोर राउंड में मैच खेलना है. शीर्ष की दो टीमें 11 सितंबर को फ़ाइनल में भिड़ेंगी.

    अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है. उससे पहले एशिया कप को वॉर्मअप टूर्नामेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. सुरेश रैना: चेन्नई सुपर किंग्स ने ‘चिन्ना थाला’ को अपने अंदाज़ कहा अलविदा

    सुरैश रैना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्रिकेटर सुरैश रैना के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद आइपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ही अंदाज़ में उन्हें अलविदा कहा है.

    टीम के ट्विटर हैंडल पर रैना के पुराने लम्हों का एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें ‘चिन्नाथाला’ को ‘हमेशा सुपर किंग’ बताया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले रैना ने ट्वीट कर अपने संन्यास लेने की जानकारी दी थी.

    उन्होंने लिखा, 'देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं. साथ ही मैं बीसीसीआई. यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया.'

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रैना ने 200 मैच खेले. 195 इनिंग में उन्होंने 5529 रन बनाए. इसमें 2 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. 15 बार उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इसके अलावा उन्होंने 36 विकेट भी लिए.

    रैना ने अपना आख़िरी मैच अक्तूबर 2021 में आबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ खेला था.

    आइपीएल 2022 के लिए उन्हें किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था. सुरैश रैना ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.

  12. लिज़ ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, क्वीन एलिज़ाबेथ से की मुलाक़ात

    ट्रस

    इमेज स्रोत, PA Media

    लिज़ ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गई हैं. उन्होंने क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय से स्कॉटलैंड के बालमोरल कासल में मुलाक़ात की. महारानी एलिज़ाबेथ ने ट्रस को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है.

    इससे पहले बोरिस जॉनसन ने क्वीन के मिलकर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा था.

    ट्रस को सोमवार को कंज़र्वेटिव पार्टी ने अपना नया नेता चुना था. ट्रस को 81,326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले.

    सोमवार को उन्होंने कहा कि उनके पास टैक्स कम करने के "ठोस प्लान" हैं.

    अपने भाषण का अंत करते हुए उन्होंने कहा था, "वी विल डिलीवर, वी विल डिलीवर, वी विल डिलीवर"

    यानी वो वादे पूरे करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनावों में उनकी पार्टी लेबर पार्टी को परास्त करेगी.

  13. इंज़माम-उल-हक़ ने क्यों कहा भारत हो सकता है एशिया कप से बाहर

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इंज़माम-उल-हक ने कहा है कि भारत एशिया कप से बाहर हो सकता है. भारत रविवार को पाकिस्तान से हार गया था, आज भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ है.

    पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज़ के एक प्रोग्राम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के कप्तान रविवार के मैच के दौरान दबाव में लग रहे थे और भारत पर श्रीलंका के मैच के दौरान भी दबाव होगा.

    इसी प्रोग्राम पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व सिकंदर बख़्त ने कहा, “पाकिस्तान से हार के बाद भारत को नींद नहीं आ रही होगी.”

    इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ भी कह चुके हैं कि रविवार को पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव में होगी.

    इंज़माम-उल-हक़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इससे पहले एक टीवी कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑल राउंडर मोहम्मद हफ़ीज़ ने कहा है कि आज के मैच में श्रीलंका का पलड़ा भारी हो सकता है.

    कार्यक्रम के दौरान हफ़ीज़ ने कहा, "पाकिस्तान इंडिया मैच के मनोवैज्ञानिक असर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है. बहुत से मैचों में भारत से हारने के बाद, पाकिस्तान का अगले मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 2021 में जब पाकिस्तान ने इंडिया को वर्ल्ड कप मैच में हराया तो भारत अगला मैच न्यूज़ीलैंड से भी हारा.

    "मेरे विचार से इस मैच में भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव होगा. श्रीलंका के लिए ये एक अच्छा चांस होगा. हांलाकि भारत इस मैच में फ़ेवरेट लगता है लेकिन हम श्रीलंका को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते."

    पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में एशिया कप के पहले सुपर 4 गेम में भारत को पाँच विकेट से हरा दिया.

    भारत और पाकिस्तान को अभी श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान से सुपर 4 राउंड में मैच खेलना बाक़ी है. शीर्ष की दो टीमें 11 सितंबर को फ़ाइनल में भिड़ेंगी.

  14. अर्शदीप सिंह के समर्थन में उतरे सचिन तेंदुलकर, क्या कहा?

    तेंदुलकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह की पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में कैच छोड़ने पर हो रही आलोचनाओं के बीच पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने उनका समर्थन किया है.

    सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि खेलों को निजी हमलों से दूर रखना चाहिए.

    सचिन ने लिखा, “देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर खिलाड़ी अपनी पूरी कोशिश करता है और हमेशा देश के लिए खेलता है. उन्हें हमेशा हमारे सपोर्ट की ज़रूरी होती है और याद रखें, खेल में आप कभी जीतते हैं, कभी हारते हैं. क्रिकेट और दूसरे खेलों को हमें निजी हमलों से दूर रखना चाहिए.”

    अर्शदीप सिंह को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, “कड़ी मेहनत करें, फ़ील्ड पर अच्छा प्रदर्शन कर जवाब दें. मैं आपको फ़ॉलो कर रहा हूं. मेरी शुभकामनाएं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अर्शदीप सिंह से चार सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान एक कैच छूट गया था जिसे लेकर उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया. उनके विकिपीडिया भेज पर उन्हें 'खालिस्तानी' करार दे दिया गया.

    पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में एशिया कप के पहले सुपर 4 गेम में भारत को पाँच विकेट से हरा दिया.

    सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने विकिमीडिया फाउंडेशन के एक्जेक्यूटिव को समन किया था. उनसे पूछा गया कि अर्शदीप का पन्ना कैसे एडिट कर खालिस्तानी जोड़ा गया. अर्शदीप के समर्थन में कई पूर्व क्रिकेटर और नेता भी खुलकर सामने आए.

  15. भारत-बांग्लादेश को 'आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों' से साथ मिलकर लड़ना होगा – पीएम मोदी

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश को ‘आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतें’, जो दोनों देशों के आपसी भरोसे पर हमले करती हैं, उनसे साथ मिलकर लड़ना चाहिए.

    मोदी ने ये बातें बांग्लादेश की पीएम शेख हसीने से द्विपक्षीय वार्ता के बाद कही.

    पीएम मोदी ने कहा, “हमने आज आतंकवाद और कट्टरपंथ के ख़िलाफ लड़ाई के लिए साझेदारी पर ज़ोर दिया. साल1971 की भावना के अनुरूप ये ज़रूरी है कि हम ऐसी ताकतों से साथ मिलकर लड़ें, जो कि एक दूसरे पर भरोसे को तोड़ना चाहते हैं.”

    इससे पहले भारत के दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि दोनों देशों के बीच कुशियारा नदी के जल के बंटवारे पर एक समझौता हुआ है.हालांकि दोनों देशों के बीच तीस्ता नदी के जल को बांटने पर लेकर कोई बयान नहीं आया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. कन्याकुमारी से LIVE: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' बुधवार को कन्याकुमारी से शुरू हो रही है. तैयारियों के बारे में ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी के राघवेंद्र राव कैमरा: जेरिन सैमुअल.

  17. लखीमपुर खीरी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की ज़मानत पर योगी सरकार से मांगा जवाब

    टेनी

    इमेज स्रोत, PRASHANT PANDEY/BBC

    लखीमपुर खीरी मामले अभियुक्त आशीष मिश्रा की बेल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका पर सुनावाई करने के बाद राज्य सरकार के जवाब मांगा है.

    केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को गाड़ी से कुचल कर हत्या करने का आरोप है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने राज्य सरकार से 26 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा है.

    अशीष मिश्रा के लिए कोर्ट में पेश हुए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बेंच से कहा कि जहां वारदात हुई वहां गोलियां चलीं थीं, कुछ लोग मारे गए थे और आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बना दिया गया था.

    उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें सही तरीके से नहीं सुना.

    उन्होंने कहा, “इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हमें पूरी तरह से नहीं सुना. मेरी ग़ुज़ारिश है कि आप हमें सुने.”

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 जुलाई को मिश्रा की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी. इसके बाद वो अगस्त के आख़िरी हफ़्ते में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. मिश्रा को पिछले साल अक्तूबर में गिरफ़्तार किया गया था.

    मामले में दायर चार्जशीट में इसे “पूर्व नियोजित” बताया.

  18. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा भारत-श्रीलंका मैच में श्रीलंका का पलड़ा भारी, बताई ये वजह

    मोहम्मद हफ़ीज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप क्रिकेट में आज भारत का मुक़ाबला श्रीलंका से हो रहा है. रविवार को पाकिस्तान से हारने के बाद भारत के लिए सुपर फ़ोर मुक़ाबलों में इस मैच को जीतना अहम होगा.

    मैच से पहले एक टीवी कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑल राउंडर मोहम्मद हफ़ीज़ ने कहा है कि आज के मैच में श्रीलंका का पलड़ा भारी हो सकता है.

    कार्यक्रम के दौरान हफ़ीज़ ने कहा, "पाकिस्तान इंडिया मैच के मनोवैज्ञानिक असर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है. बहुत से मैचों में भारत से हारने के बाद, पाकिस्तान का अगले मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 2021 में जब पाकिस्तान ने इंडिया को वर्ल्ड कप मैच में हराया तो भारत अगला मैच न्यूज़ीलैंड से भी हारा.

    "मेरे विचार से इस मैच में भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव होगा. श्रीलंका के लिए ये एक अच्छा चांस होगा. हांलाकि भारत इस मैच में फ़ेवरेट लगता है लेकिन हम श्रीलंका को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते."

    मोहम्मद हफ़ीज़ ने कहा कि अगर श्रीलंका टॉस जीतता है तो उनका पलड़ा भारी रह सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एशिया कप

    पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में एशिया कप के पहले सुपर 4 गेम में भारत को पाँच विकेट से हरा दिया.

    मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ की 73 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने 182 रन का लक्ष्य 20 ओवर के मैच में एक गेंद बाक़ी रहते हासिल कर लिया.

    अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है. उससे पहले एशिया कप को वॉर्मअप टूर्नामेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

    भारत और पाकिस्तान को अभी श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान से सुपर 4 राउंड में मैच खेलना बाक़ी है. शीर्ष की दो टीमें 11 सितंबर को फ़ाइनल में भिड़ेंगी.

  19. सुशील मोदी की नीतीश पर चुटकी, कहा राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं बिहार के सीएम

    मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा है कि वो राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुशील मोदी कहा, “अब नीतीश जी आए हैं. लोकसभा चुनाव नज़दीक हैं, इसलिए नीतीश कुमार पॉलिटिकल टूरिज़्म पर आए हैं.”

    इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा है कि वो पीएम बनने की इच्छा नहीं रखते.

    नीतीश कुमार के इस बयान पर सुशील मोदी ने कहा, “उनके मन में पीएम बनने के लिए लड्डू फूट रहे हैं. उनसे पक्ष में नारे लग रहे हैं, पोस्टर लगाए जा रहे हैं, लेकिन अगर वो खुद पीएम बनने की बात करेंगे, तो उन्हें कोई स्वीकार नहीं करेगा? क्या अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी को स्वीकार करेंगे?क्या कोई ममता बनर्जी को स्वीकार करेंगा? तो नीतीश कुमार को कौन स्वीकार करेगा?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे दिल्ली दौरे पर हैं और विपक्षी दलों को बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार मंगलवार को सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी से मिले.

    मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि वो विपक्षी एकता के लिए दिल्ली में हैं और लोकतंत्र को बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने ये भी कहा कि हम पूरे देश की स्थानीय पार्टियों को एक साथ लाना चाहते हैं.

    सीताराम येचुरी ने भी मीडिया के सामने कहा कि वो नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन में लौटने का स्वागत करते हैं और ऐसा कर के नीतीश कुमार ने राजनीति के लिए बेहतर संकेत दिया है. उन्होंने भी इस बात पर ज़ोर दिया कि पहली प्राथमिकता विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की है.

    वहीं, प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि वो न तो इसके दावेदार हैं और न ही उनकी इच्छा प्रधानमंत्री बनने की है.

    इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मिले थे.

  20. शराब नीति मामले की जांच के सिलसिले में ईडी के दिल्ली समेत छह राज्यों में छापेमारी

    प्रवर्तन निदेशालय

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दिल्ली की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में दिल्ली और पांच अन्य राज्यों में छापेमारी की है. एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया है कि केंद्रीय एजेंसी ने ये छापे काले धन को वैध बनाने के मामले की जांच के लिए किये हैं.

    दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों को एजेंसी ने राज्य की आबकारी पॉलिसी में हुए कथित घोटाले के एक केस में अभियुक्त बनाया है.

    जिन लोगों के ख़िलाफ़ सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज किया था उनके दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उनके 30 ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

    लेकिन अधिकारियों ने पीटीआई को बताया है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के किसी ठिकाने पर कार्रवाई नहीं हो रही है. केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई के एफ़आईआर के बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए, सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ काले धन को वैध करने का केस दर्ज किया था.

    सीबीआई ने आबकारी नीति की जांच के सिलसिले में 19 अगस्त को सिसोदिया, आईएएस अधिकारी अरव गोपी कृष्णा समेत कई लोगों के यहाँ छापेमारी की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सिसोदिया के पास दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में कई विभाग हैं.

    प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रही है कि क्या पिछले साल नवंबर में दिल्ली की नई आबकारी नीति के निर्धारण कोई अनियमितताओं हुई हैं.

    राज्य की आबकारी नीति पर दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच का सुझाव दिया था.

    उन्होंने ने आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2