ताइवान की राष्ट्रपति ने क्यों कहा कि भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन नाराज़ है. यात्रा के बाद से ताइवान में तनाव चरम पर है.
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and अभिनव गोयल
ताइवान की राष्ट्रपति ने क्यों कहा कि भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ताइवन की राष्ट्रपति साई इंग-वेन
ताइवान पर हमले को लेकर राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हमला या हमले की कोशिश करने पर भारी कीमत चुकानी होगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसकी निंदा करेगा.
राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सैन्य अधिकारियों से कहा, "हमें दुश्मन को यह समझने देना है कि ताइवान के पास देश की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्प और तैयारी है. साथ ही ताइवान के पास खुद की रक्षा करने की क्षमता भी है."
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन नाराज़ है. इस यात्रा के बाद से ताइवान में तनाव चरम पर है. हालांकि पिछले 25 सालों में अमेरिका से इतनी बड़ी हैसियत का कोई शख़्स ताइवान की यात्रा पर नहीं गया था.
चीन ने इस यात्रा को अपनी 'राष्ट्रीय संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन' बताया था और इसे 'वन चाइना पॉलिसी' के ख़िलाफ़ चुनौती कहा था.
इस बीच, अमेरिका ने ताइवान के करीब चीन की सैन्य गतिविधि को 'उकसावे वाली कार्रवाई' बताया है और आरोप लगाया है कि इससे क्षेत्र में ख़तरे की स्थिति बन रही है.
दूसरी तरफ़ चीन ने अमेरिका से कहा है कि वो 'आग से ना खेले.'
चीन ताइवान को खुद से अलग हो गए एक ऐसे प्रांत के रूप में देखता है, जिसका देश की मुख्यभूमि के साथ आज न कल विलय होना तय है.
लेकिन दूसरी तरफ़ ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश के रूप में पेश करता है. उसके यहां लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था है, लेकिन ताइवान ने खुद को कभी आधिकारिक रूप से स्वतंत्र राष्ट्र घोषित नहीं किया है.
बीजेपी विधायक टी राजा को मिली ज़मानत, पैग़ंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक हैं टी राजा
पैग़बर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के मामले में कोर्ट ने बीजेपी विधायक टी राजा को ज़मानत दे दी है. लाइव लॉ के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने कोर्ट में रिमांड ऑर्डर पेश किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
उनके विवादित बयान के विरोध में हैदराबाद में सोमवार देर रात प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने टी राजा सिंह की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी विधायक टी राजा को आज सुबह गिरफ्तार किया. टी राजा हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पुलिस ने टी राजा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 295(ए), 153 (ए) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
वहीं बीजेपी ने विवादित बयान देने के आरोप में विधायक टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और 10 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
दरअसल टी राजा सिंह ने हास्य कलाकार मुनव्वर फ़ारूकी को लेकर एक वीडियो जारी किया था. उन्होंने हैदराबाद में होने वाले फ़ारूकी के शो को रोकने की धमकी भी दी थी.
इस वीडियो में ख़ुद राजा सिंह ने मुनव्वर फ़ारूकी और उनकी माँ के ख़िलाफ़ टिप्पणी की थी. साथ ही पैग़बंर मोहम्मद को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था.
पाकिस्तान में 'गलती' से गिरी ब्रह्मोस मिसाइल पर जांच पूरी, तीन अधिकारी बर्खास्त,
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की मिसाइल 'ग़लती' से पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने को लेकर जांच पूरी हो गई है.
जांच में सामने आया कि तीन अधिकारियों के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन नहीं करने के कारण अचानक से मिसाइल फायर हुई. इन तीन अधिकारियों को घटना के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है.
केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से तीनों अधिकारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है. नौकरी से हटाने के आदेश अधिकारियों को आज दिए गए हैं.
इसी साल 9 मार्च को भारत ने 'गलती' से पाकिस्तान क्षेत्र में ब्रह्मोस मिसाइल फायर कर दी थी. ये मिसाइल पाकिस्तान के चन्नू इलाके में गिरी थी. ब्रह्मोस मिसाइल आवाज़ से तीन गुना तेज रफ्तार से चलती है.
हालांकि इस मिसाइल पर वॉरहेड लोडेड नहीं था और इस घटना में सीमा के दोनों तरफ कोई घायल नहीं हुआ था.
23 अगस्त 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए मानसी दाश और अंजुम शर्मा से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
अदाणी ग्रुप एनडीटीवी में खरीदेगा 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गौतम अदाणी
अदाणी ग्रुप ने कहा है कि उसकी मीडिया यूनिट देश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदेगी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने कहा कि वो अप्रत्यक्ष रूप से नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV.NS) में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वो 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश करेगी.
अदाणी ग्रुप के बयान के अनुसार ये पेशकश 4.93 अरब भारतीय रुपये की होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले, अदाणी ग्रुप ने कहा कि उसने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) को 1.14 अरब रुपये में खरीदा है. वीसीपीएल के पास एनडीटीवी के शेयरधारक आरआरपीआर के स्टॉक वारंट हैं और मंगलवार को उन वारंट को शेयर में बदलने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है. जो आरआरपीआर का 99.5 प्रतिशत है.
एनडीटीवी भारत का एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस है, जो NDTV 24x7, NDTV इंडिया और NDTV प्रॉफिट को चलाता है. एनडीटीवी में आरआरपीआर की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
अदाणी ग्रुप ने इस साल मार्च में बिजनेस से जुड़े एक डिजिटल प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन में कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ संजय पुगलिया ने एक बयान में कहा कि एनडीटीवी का अधिग्रहण सभी प्लेटफार्मों पर एक नए युग के मीडिया के रास्ते को मजबूत करेगा.
सानिया मिर्ज़ा कोहनी की चोट की वजह से यूएस ओपन टेनिस से बाहर हुईं
इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यूएस ओपन 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है. कोहनी में चोट की वजह से सानिया ने ये फ़ैसला किया है.
सानिया मिर्ज़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अच्छी ख़बर नहीं है. दो सप्ताह पहले कनाडा में खेलते समय मेरी कोहनी में चोट लगी थी. कल जब तक मैंने स्कैन नहीं कराया था, तब तक ये नहीं जानती थी कि चोट इतनी बुरी है. बदकिस्मती से मेरे टेंडन (हड्डियों और पेशियों को जोड़ने वाले टिशू) टूट गए हैं. मैं कुछ सप्ताह तक खेल नहीं सकती और मैंने यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है. ये बहुत ख़राब टाइमिंग है और इससे मेरे रिटायरमेंट प्लान में भी बदलाव होगा. मैं आपको जल्द जानकारी दूँगी."
इमेज स्रोत, instagram/sania mirza
सानिया मिर्ज़ा ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद एलान किया था कि साल 2022 के आख़िर में वह टेनिस से संन्यास ले लेंगी.
लेकिन अब उन्होंने कहा है कि उनके रिटायरमेंट प्लान में थोड़ा बदलाव आएगा. इससे संभव है कि सानिया अब किसी और बड़े मुक़ाबले का हिस्सा बनने के बाद संन्यास लें.
अरविंद केजरीवाल ने कहा- मनीष सिसोदिया दो-तीन दिनों में ही हो सकते हैं गिरफ़्तार
इमेज स्रोत, @AamAadmiParty
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भावनगर में एक जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने गुजरात में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन का दावा करते हुए कहा कि इससे सीबीआई पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का दबाव पड़ेगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अभी सुन रहे थे कि मनीष सिसोदिया को अगले 10 दिन में गिरफ्तार करेंगे लेकिन अब तो मुझे लगता है कि दो-तीन दिन में ही गिरफ्तार कर लेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पेपर लीक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जितने देश में पटाखे नहीं फूटते उतने गुजरात में पेपर फूटते हैं.
ऐसी हा दावा दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों के बढ़ते जनसमर्थन के चलते बीजेपी उन्हें टारगेट कर रही है.
मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसकी जाँच सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा भी मारा था. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की है.
इमेज स्रोत, ANI
सोमवार की सुबह मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उनके पास बीजेपी का संदेश आया है कि आप को तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे.
जिसके जवाब में मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मनीष सिसोदिया के इस दावे पर बीजेपी के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कई सवाल पूछे.
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि मनीष सिसोदिया ने ख़ुद ही कहा था कि उनका फ़ोन सीबीआई ले गई, तो उनके पास किसके फ़ोन पर मैसेज आया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मनीष का फ़ोन तो सीबीआई ले गई ख़ुद ही बोले.. तो किसके फ़ोन पर फ़ोन या मैसेज आया उसका नाम बताए और उनका फ़ोन भी जाँच के लिए जमा करवाए.. ताक़ि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए !
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
ब्राजील को आज़ाद कराने वाले सम्राट के 189 साल पुराने दिल पर क्यों हो रहा विवाद?
इमेज स्रोत, EPA
पुर्तगाल से आज़ादी के 200 साल पूरा होने के अवसर पर ब्राज़ील के पहले सम्राट डॉम पेड्रो प्रथम का सुरक्षित रखा हुआ दिल पुर्तगाल से ब्राज़ीलिया पहुंच गया है. इस दिल को दवाओं के लेप के सहारे पिछले 189 सालों से सुरक्षित रखा गया है.
फार्मेल्डिहाइड से भरे सोने के एक फ्लास्क में रखे सम्राट डॉम पेड्रो प्रथम के इस दिल को एक सैन्य विमान के ज़रिए ब्राज़ील लाया गया. जनता के दर्शन के लिए पेश करने के पहले इस दिल का सैनिक सम्मान के साथ स्वागत किया जाएगा.
7 सितंबर को ब्राज़ील की आज़ादी के 200 साल पूरे हो रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हो जाने के बाद राजा पेड्रो प्रथम के दिल को फिर से पुर्तगाल भेज दिया जाएगा.
इससे पहले पुर्तगाल के अधिकारियों ने समुद्र के किनारे बसे शहर पोर्टो से इस दिल को ब्राज़ील ले जाने की मंज़ूरी दी. उसके बाद ब्राज़ील की वायुसेना का एक विमान इसे ब्राज़ील लेकर पहुंचा.
शिवसेना पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के दावे पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फ़ैसला
इमेज स्रोत, ANI
शिवसेना पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावे लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट की याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के पास भेज दिया है.
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने कहा कि पाँच जजों की बड़ी संविधान पीठ मामले की सुनवाई करेगी. कोर्ट ने कहा कि संविधान पीठ ही ये तय करेगी कि चुनाव आयोग किस गुट को शिवसेना का असली हकदार बताता है.
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से गुरुवार तक कोई आदेश पारित नहीं करने को कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच में भारत की चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली शामिल थे.
लाइव लॉ के मुताबिक उद्धव ठाकरे गुट की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि चुनाव आयोग को आधिकारिक शिवसेना पार्टी के रूप में एकनाथ शिंदे के दावे को तय करने से रोका जाए.
कुछ महीने पहले एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के ख़िलाफ़ बग़ावत कर दी थी. उनके साथ शिवसेना के कई विधायक भी थे. बाद में उद्धव ठाकरे ने इस्तीफ़ा दे दिया.
एकनाथ शिंदे ने बाद में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. अब असली शिवसेना कौन है, ये मामला अदालत में है.
दिल्ली का 'रॉबिनहुड': कैसे देता था पुलिस को चकमा और कैसे फंसा जाल में?
इमेज स्रोत, PTI
उसे दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में 'रॉबिनहुड' के नाम से जाना जाता है. पुलिस को अपराध के 35 मामलों में उसकी तलाश थी. उस पर पुलिस की टीम पर गोली चलाने का भी आरोप है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रविवार को गिरफ़्तार कर लिया. इस शातिर अपराधी का नाम है वसीम अकरम उर्फ़ लंबू.
पुलिस का कहना है कि पहले वो दिल्ली में 125 से ज़्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त था. उसके ख़िलाफ़ 15 ताज़ा मामले दर्ज किए गए हैं और 20 मामलों में उसके ख़िलाफ़ दिल्ली की तमाम अदालतों में आपराधिक मामलों में 'घोषित अपराधी' के रूप में सुनवाई चल रही है.
उस पर हत्या और बलात्कार की कोशिश के भी आरोप हैं.
ओवैसी ने कहा- बीजेपी मुसलमानों और पैग़ंबर मोहम्मद से करती है नफ़रत
इमेज स्रोत, Getty Images
तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी विधायक ने जान-बूझकर ये बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि ऐसा लगातार हो रहा है.
उन्होंने कहा- इसको विवादित बयान नहीं कहा जा सकता, बीजेपी के विधायक ने जान-बूझकर ये बयान दिया है. पहले नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान दिया था. इसके बाद एक बीजेपी विधायक ने इस तरह अनाप-शनाप बका है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा कि इससे ये बात साफ़ ज़ाहिर होती है कि बीजेपी पैग़ंबर मोहम्मद और मुसलमानों से नफ़रत करती है. ओवैसी ने कहा कि समय-समय पर मुसलमानों को तकलीफ़ पहुँचाने के लिए, मुसलमानों को उकसाने के लिए बीजेपी ऐसा करती है. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी भारत के सामाजिक ढाँचे को तोड़ना चाहती है?
हालाँकि बीजेपी ने अब अपने विधायक टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और 10 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
जून में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में देश के कई राज्यों में उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई थीं. इस मामले पर विवाद होने के बाद नूपुर शर्मा ने माफ़ी मांगी और अपना बयान वापस लिया था. उन्होंने खुद को धमकियां मिलने की बात भी की थी. इस बयान के विरोध में कई अधिक मुस्लिम देश आ गए थे और भारत सरकार के समक्ष आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया था.
बीजेपी ने अपने विधायक टी राजा को किया निलंबित, पैग़ंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
इमेज स्रोत, ANI
भारतीय जनता पार्टी ने पैग़ंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान देने वाले अपने विधायक टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और 10 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
बीजेपी विधायक के बयान के विरोध में हैदराबाद में सोमवार देर रात प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने टी राजा सिंह की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की थी. सोमवार देर रात पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के दफ़्तर और शहर के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और नारेबाज़ी हुई.
इसके बाद टी राजा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धार 295(ए), 153 (ए) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. टी राजा सिंह को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
टी राजा सिंह ने हास्य कलाकार मुन्नवर फ़ारूकी को लेकर एक वीडियो जारी किया था. उन्होंने हैदराबाद में होने वाले फ़ारूकी के शो को रोकने की धमकी भी दी थी.
इस वीडियो में ख़ुद राजा सिंह ने मुनव्वर फ़ारूकी और उनकी माँ के ख़िलाफ़ टिप्पणी की थी. साथ ही पैग़बंर मोहम्मद को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
ये विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ समय पहले ही बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था.
उस समय कई इस्लामिक देशों ने आधिकारिक तौर पर भारत के सामने आपत्ति दर्ज कराई थी. बीजेपी ने बयान के लिए नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ देशभर में कुल 10 एफ़आईआर दर्ज कराई गई थीं.
गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर उठे सवाल, नीतीश के साथ मौजूद थे मुस्लिम मंत्री
इमेज स्रोत, @SanjayJhaBihar
इमेज कैप्शन, विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार में गया के विष्णुपद मंदिर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूजा अर्चना करने गए थे जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है.
सोमवार को पूजा अर्चना करते हुए कुछ तस्वीरें नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थीं. इन तस्वीरों में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी भी दिखाई दे रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर मंदिर की पवित्रता को भंग करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने ट्वीट किया, "जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जान-बूझ कर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पूजा अर्चना पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "इतिहास में पहली बार विष्णुपद मंदिर में जान-बूझ कर इसराइल मंसूरी को लेकर घुसते हैं. हिंदू समाज को अपमानित करने का काम सीएम को ख़ुद पसंद आता है."
संजय जायसवाल ने कहा कि विष्णु पद मंदिर में दूसरे धर्म का व्यक्ति नहीं घुस सकता है. नीतीश कुमार से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि 'क्या मक्का में नीतीश कुमार अपना सांप्रदायिक सद्भाव दिखाने के लिए जाएंगे. इस तरह की घटनाएं जान-बूझ कर हिंदुओं को अपमानित करने के लिए हैं.'
इस पर राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'हिंदू धर्म एक महासागर है और बीजेपी के लोग इस धर्म को हिंदुत्व के नाम पर तालाब में तब्दील कर रहे हैं.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
संयुक्त राष्ट्र में सीमा सुरक्षा और चरमपंथ पर भारत ने कही ये बात, क्या चीन था निशाना?
इमेज स्रोत, ANI
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बातचीत और सहयोग के माध्यम से आम सुरक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा के दौरान एक-दूसरे की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करने की बात कही.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कम्बोज ने कहा कि एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के बाद ही कोई देश ये उम्मीद करे कि उसकी संप्रभुता का सम्मान किया जाएगा.
इस दौरान भारत ने किसी देश का नाम लिए बिना 'आतंकवाद से निपटने' में दोहरे मापदंडों का भी ज़िक्र किया. अगस्त महीने के लिए चीन ही सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है. माना जा रहा है कि भारत का निशाना चीन ही था.
उन्होंने कहा, "यथास्थिति को बदलने के इरादे से कोई भी बलपूर्वक या एकतरफ़ा कार्रवाई आम सुरक्षा का अपमान है. आम सुरक्षा तभी संभव है जब सभी देश एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेंगे. इसके बाद ही उनकी संप्रभुता को सम्मान मिलेगा."
कम्बोज ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब भारत और चीन के बीच बीते दो सालों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव बना हुआ है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कम्बोज ने कहा, "आम सुरक्षा तभी संभव है जब देश एक-दूसरे के साथ किए गए द्विपक्षीय या बहुपक्षीय समझौतों का सम्मान करें, और उन समझौतों को बेकार करने के लिए एकतरफ़ा कार्रवाई न करें."
भारत लगातार ये आरोप लगाता रहा है कि सीमा से जुड़े कई समझौतों और प्रोटोकॉल का चीन उल्लंघन करता है.
बीते दो महीने में चीन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका की ओर से लश्कर-ए-तैयबा के नेता अब्दुल रहमान मक्की और जैश-ए-मोहम्मद के नेता अब्दुल राउफ़ अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के प्रस्ताव को रोका है.
कम्बोज ने कहा, "साझा सुरक्षा तभी होगी जब सारे देश आतंकवाद जैसे साझा ख़तरों के ख़िलाफ़ एक साथ खड़े हों और दोहरे मापदंड छोड़ें."
एलोपैथी के ख़िलाफ़ बयान देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव से मांगा जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना महामारी के दौरान एलोपैथी के ख़िलाफ़ बयान देने को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव से सवाल किए हैं. शीर्ष न्यायालय ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना और जस्टिस हिमा कोहली, सीटी रविकुमार की पीठ ने मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव पर कड़ा रुख अपनाया.
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, "बाबा रामदेव डॉक्टर, एलोपैथी पर आरोप क्यों लगा रहे हैं? उन्होंने योग को प्रचलित किया. अच्छा है. लेकिन उन्हें बाकी व्यवस्थाओं की आलोचना नहीं करनी चाहिए. इसकी क्या गारंटी है कि वो जिसका पालन कर रहे हैं वो हर बीमारी का इलाज कर देगा? बाबा रामदेव इस तरह से व्यवस्था की बुराई क्यों कर रहे हैं?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आईएमए ने अपनी याचिका में कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान इसके टीकाकरण अभियान और आधुनिक दवाओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाया गया.
बार एंड बेंच की ख़बर के अनुसार आईएमए ने याचिका में कहा, "अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और लोगों को भ्रमित किया गया. सरकार को भी आयुष कंपनियों आदि की ओर से किए जा रहे भ्रामक विज्ञापनों के बारे में पता है...वो कहते हैं कि डॉक्टर एलोपैथी इलाज करने के बावजूद कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवा रहे हैं. अगर इस तरह की बयानबाज़ी पर रोक नहीं लगी तो इससे हमें गंभीर नुक़सान होगा."
इस पर जस्टिस रविकुमार ने सहमति जताते हुए कहा, "ऐसा लगता है जैसे एलोपैथी का मख़ौल उड़ाया जा रहा हो."
बीते सप्ताह ही दिल्ली हाई कोर्ट ने भी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि किसी को भी एलोपैथी के ख़िलाफ़ गुमराह नहीं किया जाना चाहिए. पिछले साल आईएमए ने हाई कोर्ट में अर्ज़ी दायर कर बाबा रामदेव पर ये भी आरोप लगाया था कि वो पतंजलि कंपनी की बनाई कोरोनिल को कोविड-19 के इलाज की दवा बता रहे हैं.
बिलकिस बानो के पति ने कहा- दोषियों की रिहाई से नर्क हुई ज़िंदगी
इमेज स्रोत, Getty Images
बिलकिस बानो के पति याकूब रसूल ने बताया है कि कैसे उनकी पत्नी से सामूहिक बलात्कार के दोषियों की रिहाई ने 'ज़िंदगी को नर्क' बना दिया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रसूल ने कहा कि गैंगरेप के दोषियों की रिहाई ने उन्हें और परिवार को डरा दिया है. उन्होंने कहा कि रिहाई की वजह से 18 सालों की लड़ाई एक झटके में ही ख़त्म हो गई.
इंटरव्यू में रसूल ने कहा कि इस रिहाई ने उनके अंदर डर भर दिया है. पहले ये लोग जब परोल पर आते थे, तब भी बार-बार घर बदलना पड़ता था, लेकिन अब तो ये हमेशा के लिए छूटकर बाहर आ गए हैं.
बिलकिस बानो के पति ने कहा कि आज जो बिलकिस के साथ हो रहा है, उसके ख़िलाफ़ पूरे हिंदुस्तान के लोग आवाज़ उठा रहे हैं. बिलकिस की ज़िंदगी नर्क की तरह हो गई थी.
रसूल ने कहा- एक बार भी अगर दोषियों की रिहाई से पहले बताया गया होता तो शायद वो अपनी परेशानी भी साझा कर पाते. अब उनके और बच्चों सबकी ज़िंदगी ख़तरे में है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
तीन मार्च 2002 को गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के 14 सदस्यों को मार दिया गया था. मृतकों में बिलकिस बानो की तीन साल की बेटी भी शामिल थी.
15 अगस्त को जेल की सज़ा काट रहे सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने माफ़ी योजना के तहत रिहा किया था.
इसके बाद बिलकिस बानो ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि दोषियों की रिहाई से वो और उनका परिवार डर के साये में है.
बिलकिस ने कहा, "इतना बड़ा और अन्यायी फ़ैसला लेने से पहले किसी ने भी मेरी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचा. मैं गुजरात सरकार से अपील करती हूँ कि वो इस फ़ैसले को वापस लें. मुझे भय के बिना शांति से जीने का मेरा अधिकार लौटाएँ. कृपया मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें."
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बिलकिस के पति याकूब रसूल ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने बिलकिस को घर नहीं दिया है.
ब्रिटेन की जासूसी एजेंसियों पर आरोप, भारत को इस केस में गुपचुप दी जानकारी
इमेज कैप्शन, लंदन में ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई6 का मुख्यालय
ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक के बारे में भारतीय अधिकारियों को गुप्त सूचनाएं मुहैया कराई.
भारतीय अधिकारियों ने जौहल पर 'सिख राष्ट्रवाद' से जुड़ी हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया है. हालांकि जौहल ने कोई भी ग़लत काम करने से इनकार किया है.
ब्रिटिश ख़ुफ़िया एजेंसी पर लगे आरोपों के अनुसार, ग़ैर क़ानूनी ढंग से मुहैया कराई गई इस सूचना के कारण भारत की पंजाब पुलिस ने जगतार सिंह जौहल का 'अपहरण' किया और उन्हें प्रताड़ित किया.
ब्रिटेन में स्कॉटलैंड के डंबर्टन शहर में रहने वाले जगतार सिंह जौहल पाँच साल पहले नवंबर 2017 में भारत आए थे.
LIVE: बिलकिस बानो के गांव रणधीकपुर से मुस्लिमों के घर छोड़कर जाने की ख़बरों की हक़ीक़त
LIVE: बिलकिस बानो के पैतृक गांव रणधीकपुर से मुस्लिम परिवारों के घर छोड़कर जाने की ख़बरों की क्या है हक़ीक़त, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता तेजस वैद्य.
ब्रेकिंग न्यूज़, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉज़िटिव, 27 अगस्त से शुरू होने वाला है एशिया कप
इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है.
बीसीसीआई के मुताबिक़ एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले नियमित टेस्ट के दौरान द्रविड़ को कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई.
बोर्ड का कहना है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम राहुल द्रविड़ पर नज़र रखे हुए हैं. ये भी जानकारी दी गई है कि द्रविड़ को हल्के लक्षण हैं.
बीसीसीआई ने ये भी जानकारी दी है कि नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद राहुल द्रविड़ टीम को ज्वाइन कर लेंगे. बाक़ी की भारतीय टीम 23 अगस्त को दुबई में जुटेगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
एक दिन पहले ही केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को वनडे सिरीज़ में 3-0 से मात दी थी. इस टीम में कई नियमित खिलाड़ी शामिल नहीं थे और कोच की ज़िम्मेदारी भी वीवी लक्ष्मण के पास थी.
एशिया कप टी-20 प्रतियोगिता 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रही है. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा.
बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
इमेज स्रोत, ANI
गुजरात के बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार के दोषियों की रिहाई के आदेश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता सुहासिनी अली, पत्रकार रेवती लॉल और प्रोफ़ेसर रूप रेखा वर्मा ने रिहाई के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
बाद में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने दोषियों की रिहाई के ख़िलाफ़ जनहित याचिका दायर की है.
15 अगस्त को जेल की सज़ा काट रहे सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने माफ़ी योजना के तहत रिहा किया था.
ये 11 दोषी साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में उम्र-कैद की सज़ा काट रहे थे और गोधरा जेल में बंद थे.
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में कहा कि एक गर्भवती महिला से सामूहिक बलात्कार के मामले में दोषियों को रिहाई नहीं मिलनी चाहिए. इस पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि वो इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
दोषियों की रिहाई के बाद ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए जिसमें इन सबका मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर स्वागत किए जाते देखा गया था.
लाइव लॉ की ख़बर के अनुसार याचिका में कहा गया है कि दोषियों के स्वागत से इस मामले में 'राजनीतिक एंगल' साफ़ दिखता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.