हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से 22 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा देने का एलान किया है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and दीपक मंडल

  1. हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से 22 लोगों की मौत

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में 22 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा 13 लोग मंडी जिले में मारे गए गए हैं.

    राज्य में मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 743 सड़कें बंद हो गई हैं. शिमला-चंडीगढ़ हाईवे शोगी के नजदीक बंद हो गई है.

    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक बाढ़ की वजह से पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हुई है. नौ लोग घायल हुुए हैं और छह लापता हैं. मंडी के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में 13 लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा देने का एलान किया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी मदद की जाएगी.

    पिछले 24 घंटों के दौरान मंडी, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर समेत तमाम ज़िले प्रभावित हुए हैं. राज्य में बचाव और राहत कार्य के लिए शनिवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग हुई, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए नुकसान का जायजा लिया गया. रेवेन्यू विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 232 करोड़ रुपये जारी किए हैं ताकि राहत और बचाव का काम हो सके.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बाढ़ से पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर कांगड़ा ज़िले की चक्की नदी पर बना रेलवे पुल ढह गया. 800 मीटर का यह नैरो गेज रेलवे रूट ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था .यह रेलवे ट्रैक कई स्थानीय इलाकों को जोड़ता है.

    बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 22 लोगों की मौत हुई है. मंडी के काशन गांव में भूस्खलन से आठ लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन की वजह से इनका घर मिट्टी में दब गया.

    ज़िला प्रशासन के मुताबिक अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से मंडी ज़िले में कई रास्ते बंद हो गए हैं. हमीरपुर में बच्चों समेत 22 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए थे. इनमें से 19 लोग सुरक्षित निकाल लिए गए.

  2. सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 23 अगस्त को होगी सुनवाई

    सत्येंद्र जैन

    इमेज स्रोत, ANI

    मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर 23 अगस्त को सुनवाई होगी.

    दिल्ली की एक अदालत जैन की पत्नी पूनम जैन की नियमित याचिका के आवेदन पर भी अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है.

    सत्येंद्र जैन की याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई लेकिन यह पूरी नहीं हो पाई.

    अब 23 अगस्त को इस पर फिर सुनवाई होगी.

    सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ आरोप पत्र में कहा गया है कि 14 फ़रवरी से 31 फ़रवरी 2017 के बीच पद पर रहते ही सत्येंद्र जैन ने आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा धन इकट्ठा किया.

  3. समाजवादी जॉर्ज फर्नांडिस के बीजेपी की तरफ झुकने की कहानी- विवेचना

  4. केजरीवाल और सिसोदिया सोमवार से गुजरात दौरे पर, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Hindustan Times

    दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अगले सप्ताह गुजरात का दौरा करेंगे.

    आम आदमी पार्टी गुजरात में इस संदेश के साथ जा रही है कि अगर इसने चुनाव जीता तो अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगीं.

    मनीष सिसोदिया घर पर सीबीआई के छापे के बाद दोनों के गुजरात दौरे के ऐलान से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है. आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस इस वक्त गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों पर है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में मनीष सिसोदिया के घर पर लगातार 14 घंटे तक छापेमारी की. केजरीवाल और सिसोदिया का कहना है भारतीय जनता पार्टी को गुजरात और हिमाचल में हार का डर सता रहा है इसीलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई हो रही है.

  5. तेजस्वी ने मंत्रियों के लिए जारी किए निर्देश, कहा- मिलने वालों को पैर न छूने दें

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं.

    शनिवार को जारी किए इन निर्देशों में कहा गया है कि मंत्रिमंडल में शामिल लोग मिलने वाले लोगों को अपने पैर न छूने दें. इसके साथ ही मंत्रियों को नई कार खरीदने से भी रोका गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेजस्वी ने कहा कि लोगों का अभिवादन सिर्फ नमस्ते या आदाब से हो. उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि वे लोगों से विनम्रता और गरिमा के साथ पेश आएं और जाति और धर्म से ऊपर उठ कर गरीबों की मदद करने को अपनी प्राथमिकता बनाएं. उन्होंने अपने मिलने वालों से कहा कि वो बुके के बजाय किताब दें.

  6. 20 अगस्त 2022 का दिनभर - पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मानसी दाश के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. भारत ने ज़िम्बाब्वे को दूसरे वनडे में हराया, तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 की निर्णायक बढ़त

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    संजू सैमसन की नाबाद 43 रनों की पारी और शार्दुल ठाकुर के तीन विकेटों की बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा कर तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है.

    टॉस जीत कर भारत ने पहले ज़िम्बाब्वे को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    मोहम्मद सिराज़ ने मैच के 9वें ओवर में ज़िम्बाब्वे को पहला झटका दिया. 20 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद ज़िम्बाब्वे की पारी संभल नहीं पाई. 31 रन बनने तक टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए वहीं पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 रन बना कर आउट हो गई.

    सिराज़ ने मैच में 8 ओवर में केवल 16 रन देकर एक विकेट लिया वहीं शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुडा को भी एक-एक विकेट मिले. ज़िम्बाब्वे के दो बल्लेबाज़ रन आउट हुए.

    भारतीय बल्लेबाज़ों ने जीत का लक्ष्य 26वें ओवर में हासिल कर लिया. भारत की जीत में शिखर धवन ने 33 रन, शुभमन गिल ने भी 33 रन, दीपक हुडा ने 25 रन और संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की 'मैन ऑफ़ द मैच' पारी खेली.

    इससे पहले भारत ने गुरुवार (18 अगस्त) को खेले गए पहले वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    केएल राहुल की कप्तानी में पहली जीत

    अब भारत 2 मैच जीत कर ये सिरीज़ जीत चुका है. हालांकि सिरीज़ का आखिरी वनडे सोमवार (22 अगस्त) को खेला जाएगा.

    दोनों देशों के बीच यह 65वां वनडे मुक़ाबला था. इस जीत के साथ ही दोनों देशों के बीच हुए वनडे मुक़ाबलों में भारत ने अब तक 53 मैच जीते हैं जबकि ज़िम्बाब्वे को 10 मैचों में कामयाबी मिली है, वहीं 2 मुक़ाबले टाई रहे हैं.

    केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने पहली बार सिरीज़ में कामयाबी हासिल की है.

    ज़िम्बाब्वे सिरीज़ से पहले इसी साल जनवरी में केएल राहुल ने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर भी टीम की बागडोर संभाली थी. हालांकि भारत उस सिरीज़ के सभी तीन मैच हार गया था.

  8. मनीष सिसोदिया बोले- 'अरविंद केजरीवाल बनाम नरेंद्र मोदी' होगा 2024 का चुनाव

  9. अभिनेत्री सोनम कपूर बनीं मां, अनिल कपूर ने साझा की खुशखबरी

    सोनम कपूर

    इमेज स्रोत, AFP

    अभिनेत्री सोनम कपूर मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

    सोनम कपूर के पिता और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने एक नोट शेयर करते हुए ये ख़ुशख़बरी शेयर की है.

    उन्होंने इस संदेश में लिखा है, "हम बहुत खुशी के साथ इस बात की यह घोषणा कर रहे हैं कि 20 अगस्त 2022 को हमारे परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है. सोनम और आनंद एक स्वस्थ बेटे के माता-पिता बन गए हैं और हम बेहद खुश हैं. नए माता-पिता और उनके फरिश्ते को हमारा बहुत प्यार."

    अनिल कपूर

    इमेज स्रोत, ANIL KAPOOR

    आनंद आहूजा ने भी एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे के जन्म की ख़ुशख़बरी शेयर की है. उन्होंने इस नोट में डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और इस पूरी यात्रा के दौरान साथ बने रहे परिवार वालों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है.

    सोनम और आनंद आहूजा ने साल आठ मई 2018 में शादी की थी.

    आनंद आहूजा दिल्ली से आते हैं और कारोबारी हैं. वो लोकप्रिय अपैरल मैन्युफ़ैक्चरिंग कंपनी भाने के मालिक हैं.

    इसके अलावा वो दिल्ली में वेज नॉन-वेज नामक मल्टी-ब्रांड स्नीकर बुटीक भी चलाते हैं. साथ ही वो शाही एक्सपोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जिसका सालाना तीन हज़ार करोड़ रुपये का टर्नओवर है.

    आनंद ने अमेरिकन एम्बेसी स्कूल से पढ़ाई की और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिल्वीनिया के वॉर्टन स्कूल से पोस्ट ग्रेजुएशन की.

    उन्होंने अमरीका में एमेजॉन.कॉम में इंटर्नशिप की और उसके बाद दिल्ली लौटकर अपने पिता हरीश आहूजा के साथ जुड़े.

    साल 2014 में फ़ैशन डिजाइनर और सोनम की स्टाइलिस्ट प्रेरणा क़ुरैशी के ज़रिए आनंद आहूजा की मुलाक़ात सोनम कपूर से हुई थी. मुलाक़ात के एक महीने के भीतर आनंद ने उन्हें प्रपोज़ कर दिया था.

  10. जब राजीव गांधी ने वाजपेयी की बीमारी में की मदद, जयराम रमेश ने शेयर किया वीडियो

    राजीव गांधी

    इमेज स्रोत, KEYSTONE/GETTY IMAGES

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वाजपेयी बता रहे हैं कैसे राजीव गांधी की मदद से उनकी किडनी की बीमारी का इलाज अमेरिका में हो पाया और वो ठीक हो गए.

    जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘’ मई 1991 में रिकॉर्ड की गई इस वीडियो में वाजपेयी स्वयं बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई’’

    जयराम रमेश ने लिखा, ''राजीव गांधी सिर्फ एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री नहीं थे. वह राजनीति में असाधारण किस्म के इंसान थे - एक अच्छे, सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. हिमाचल में भारी बारिश से लगभग 95 साल पुराना रेलवे पुल ढहा,नैरो गेज ट्रैक प्रभावित, पंकज शर्मा, बीबीसी हिंदी के लिए, हिमाचल प्रदेश से

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, PANKAJ SHARMA/BBC

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से काँगड़ा ज़िला के पास हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाली नैरो गेज ट्रेन ट्रैक सेवा प्रभावित हुई है .

    दरअसल यहाँ काँगड़ा ज़िले के नूरपुर में कंडवाल के पास चक्की नदी पर बना रेलवे पुल सुबह भारी बारिश और बरसात की वजह से ढह गया.

    इसके चलते पठानकोट और जोगिंदरनगर के बीच नैरो गेज ट्रैक पर ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया.

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से आई बरसात के कारण हिमाचल के अलग-अलग ज़िलों में भारी जान-माल का नुक़सान हुआ है .

    ये ट्रैक पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के जोगिंदर नगर तक जाता है.

    ये ब्रिटिश जमाने का बना नैरो गेज ट्रेन ट्रैक था. ये 1928 -29 में बना था .

    160 किलोमीटर लंबा यह ट्रैक पंजाब पठानकोट से हिमाचल के ज़िला काँगड़ा से होते हुए मंडी ज़िला के जोगिंदर नगर तक जाता है. यहां ब्रिटिश सरकार के जमाने शाशन हाइ़ड्रो प्रोजेक्ट है.

    ये भी पढ़ें -

  12. अमेरिका देगा यूक्रेन को 77 करोड़ डॉलर हथियारों की नई खेप

    रूसी हथियार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    अमेरिका ने यूक्रेन को 77 करोड़ डॉलर से अधिक कीमत के हथियारों की नई खेप देने का ऐलान किया है. हथियारों की इस खेप में हाई स्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइलें शामिल हैं.

    ये जमीन से हवा मार करने वाले रूसी मिसाइलों के रडार सिस्टम के लिए चुनौती बन सकती हैं. इसमें जल्दी चेतावनी देने वाली रडार सुविधाएं भी हैं.

    ये मिसाइलें यूक्रेन के मौजूदा मिग -29 लड़ाकू विमानों में लगाई जा रही हैं. यह आसान काम नहीं है क्योंकि ये रूसी एवियोनिक सिस्टम लगे हैं.पश्चिमी देशों के लड़ाकू विमानों से इनका डिजाइन अलग है.

    अमेरिका यूक्रेन को पहली बार 1500 टीओडब्ल्यू मिसाइलें दे रहा है. अमेरिका ने यूक्रेन को हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देने का वादा किया है.

  13. रूस के कब्जे वाले क्राइमिया में यूक्रेन ने ड्रोन से किए नए हमले

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के कब्जे वाले क्राइमिया में रूसी ठिकानों पर यूक्रेन ने नए हमले किए हैं. इन इलाकों में रूसी ठिकानों पर यूक्रेनी सेना ने ड्रोन से हमले किए हैं.

    यूक्रेनी पब्लिक ब्रॉडकास्टर ने कहा है, ‘’ सेवेस्तापोल में रूस के ब्लैक सी बेड़े के मुख्यालय से धुंआ उठता दिख रहा है. ‘’ ब्रॉडकास्टर ने स्थानीय मीडिया का हवाला देते इसका वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि बीबीसी इन हमलों की पुष्टि नहीं कर पाया है.

    उधर रूसी मीडिया ने कहा है कि क्राइमिया के पश्चिमी इलाके में यूक्रेन के हमले को नाकाम कर दिया गया है.

    पिछले एक सप्ताह से क्राइमिया में रूसी सैन्य ठिकानों और हथियारों के भंडार पर यूक्रेन का लगातार हमला हो रहा है. हालांकि यूक्रेन ने अभी तक इन हमलों की पुष्टि नहीं की है. रूस ने क्राइमिया को 2014 में यूक्रेन से छीन कर खुद में मिला लिया था.

    ये भी पढ़ें

    • यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला और रूस का कब्ज़ा कितना ख़तरनाक है?
    • क्राइमिया में रूसी सैन्य ठिकानों पर धमाकों के पीछे कौन?
  14. जम्मू कश्मीर में क्या इस साल चुनाव होंगे और कौन डाल सकेगा वोट?

  15. बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर फिर वार, कहा- शराब नीति ठीक थी तो वापस क्यों ली

    अनुराग सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अनुराग सिंह

    दिल्ली सरकार की शराब नीति की सीबीआई जांच के सिलसिले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापे के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग और तीखी हो गई है.

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने शनिवार को केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर शराब मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई?

    कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है.

    अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली.

    मनीष सिसोदिया जी ने तो अब अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है. अब इनका अगला आ गया है M O N E Y SHH.

  16. दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर खेल रही ज़िम्बाब्वे की ख़राब शुरुआत, 46 रन पर खोए 4 विकेट

    ज़िम्बाब्वे

    इमेज स्रोत, ANI

    ज़िम्बाब्वे के हरारे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया है.

    टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने ताज़ा ख़बर मिलने तक 15 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 39 रन बना लिए हैं.

    टी कैटानो 7, इनोसेंट काइया 16, माधवीरे 2 और चकाब्वा 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

    भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिले हैं.

    भारतीय टीम केवल तीन वनडे मैचों की सिरीज़ खेलने ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गई है. सिरीज़ का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीत लिया था. अंतिम मैच हरारे में ही 22 अगस्त को खेला जाएगा.

    वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए पहली बार टीम का हेड कोच बनाया गया है. ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम को अगस्त में ही यूएई में एशिया कप खेलना है.

  17. LIVE:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा पड़ने के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता सलमान रावी.

  18. दिल्ली के उन इलाक़ों में शराब के ठेके कैसे दिए गए, जहां ठेका खोलने की इजाज़त ही नहीं: बीजेपी

    रामवीर सिंह बिधूड़ी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रामवीर सिंह बिधूड़ी

    बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राज्य के उन इलाक़ों में शराब के ठेके देने का आरोप लगाया है, जहां शराब की दुकान खोलने की इजाज़त सरकार को नहीं थी.

    दिल्ली में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में यह आरोप लगाया है.

    उन्होंने आरोप लगाया है कि शराब के ठेके खोलने की अनुमति देने के बहाने दिल्ली में शराब कारोबारियों के साथ जमकर पैसे का लेनदेन किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बिधूड़ी ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके सभी मंत्रियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने की मांग की है.

    उन्होंने बताया कि शराब के ठेके खोलने के लाइसेंस दिल्ली के जिन 'नॉन कंफर्मिंग एरिया' में दिए गए, उसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए को मास्टर प्लान में संशोधन करना होता है.

    उन्होंने पूछा कि "जब नॉन कंफर्मिंग एरिया में शराब खोलने का उनके पास क्या किसी के पास भी अधिकार ही नहीं है, तो शराब के ठेके खोलने की इजाज़त दी कैसे गई."

    बिधूड़ी ने बताया कि इस संशोधन के लिए डीडीए की बैठक बुलानी होती है, जबकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी शामिल होता है.

  19. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाक़ों से भारी बारिश होने के और बाढ़ आने की ख़बर है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

    इनमें सबसे अधिक नुक़सान हिमाचल प्रदेश में हुआ है. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर बहुत बारिश हुई है.

    भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को भी कांगड़ा, मंडी, चंबा, बिलासपुर और सिरमौर ज़िलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

    कांगड़ा की अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौर के अनुसार ज़िले के विभिन्न इलाक़ों से दो लोगों के मरने की ख़बर है. राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

    उत्तर रेलवे के अनुसार, कांगड़ा ज़िले में चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ से रेलवे का एक क्षतिग्रस्त रेलवे पुल शनिवार की सुबह ढह गया.

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने हिमाचल प्रदेश के आपातकालीन संचालन केंद्र के हवाले से बताया है, ''राज्य के हमीरपुर ज़िले के खीरी सुजानपुर गांव में ब्यास महल खैरात नदी में बाढ़ आने के बाद अब तक 22 में से 18 लोगों को बचाया गया है. अब तक, जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.''

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, IMD

    उधर मंडी ज़िले के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया, ''कल रात सेगली से हमें बादल फटने की सूचना मिली. हम जब तक वहां पहुंचते, तब तक एक और बड़ा भूस्खलन हुआ.''

    उन्होंने कहा, ''ज़िले में कई जगहों पर शुक्रवार और शनिवार की रात जमकर बारिश हुई. रात 1:30 बजे से सड़कों के जाम होने और अन्य परेशानियों से जुड़ी कॉल उनके पास आने लगीं. उसके बाद तुरंत पुलिस, एनडीआरएफ़ से संपर्क करके उन्हें काम पर लगाया गया.''

    उनके अनुसार, जाम पड़े सभी एनएच और दूसरी सड़कों को चालू करना उनकी प्राथमिकता है.

    उधर बारिश के चलते धर्मशाला से भूस्खलन होने के वीडियो सामने आए हैं. भूस्खलन से कुल्लू-सैंज रोड बंद हो गया है. पागल नाले में अचानक बाढ़ आने की भी ख़बर है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी में रोका गया दर्शन-पूजन

    जम्मू और कश्मीर के उधमपुर ज़िले के मुत्तल इलाक़े के समोले गांव में मिट्टी के एक मकान के गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है.

    वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया है कि भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ से रियासी ज़िले के कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई.

    उसके अनुसार, हालात पर नज़र रखने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ़ के जवानों को तैनात किया गया है और अभी तक किसी अप्रिय घटना की ख़बर नहीं है.

    हालांकि कुछ देर पहले श्रद्धालुओं की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उत्तराखंड: देहरादून से बादल फटने की ख़बर

    उत्तराखंड में एसडीआरएफ़ ने बताया है कि देहरादून ज़िले के सरखेत गांव से शनिवार तड़के पौने तीन बजे बादल फटने की घटना की ख़बर मिली.

    एसडीआरएफ़ की टीम ने उसके बाद वहां पहुंचकर गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया.

    देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास के इलाक़ों में शुक्रवार से लगातार हो रही तेज़ बारिश से तमसा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और नदी उफान पर है.

    टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी का कहना है, ''मंदिर में पानी पूरे ज़ोर से घुस गया है. हम प्रार्थना करते हैं कि जान-माल का कोई नुकसान न हो. तमसा नदी पर एक पुल था, जो पूरा बर्बाद हो गया है.''

  20. मनीष सिसोदिया का दावा, 2024 का चुनाव बीजेपी बनाम आप होगा

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, Twitter/@AamAadmiParty

    दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने घर पर सीबीआई के छापे के बाद आज उन पर लगे आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया है कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए उन्हें निशाना बना रही है.

    मनीष सिसोदिया ने कहा, ''जिस आबकारी नीति पर विवाद खड़ा किया जा रहा है वो इस देश की सबसे अच्छी आबकारी नीति है. हम उसे पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से लागू कर रहे थे.''

    मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई की एफ़आईआर में बीजेपी नेताओं के लगाए आरोपों का ज़िक्र भी नहीं है और ये पूरा विवाद इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि बीजेपी अरविंद केजरीवाल से डरती है.

    उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने नेता 8 हज़ार करोड़ और 1100 करोड़ के घोटाले की बात कर रहे हैं. उपराज्यपाल ने कहा था कि मनीष सिसोदिया ने 144 करोड़ा का घोटाला कर दिया है. लेकिन, सीबीआई की एफ़आईआर में ना आठ हज़ार करोड़, ना 1100 करोड़ और ना 144 करोड़ के घोटाले का ज़िक्र था. उसमें लिखा था कि सूत्र कह रहे हैं कि एक करोड़ का घोटाला हुआ है.''

    भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    'अरविंद केजरीवाल बन रहे हैं राष्ट्रीय विकल्प'

    मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ''मुद्दा शराब का घोटाला है ही नहीं. अगर इनको घोटाले की चिंता होती तो गुजरात में हर साल 10 हज़ार रुपये के शुल्क की चोरी होती है लेकिन, वहां सीबीआई नहीं भेजते. प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था लेकिन पांच दिन के अंदर-अंदर वो पूरी तरह से धंस गया. अगर मुद्दा भ्रष्टाचार होता तो सीबीआई उस एक्सप्रेस वे बनाने वालों के घर पर रेड कर रही होती.''

    उन्होंने कहा, ''इनकी परेशानी है अरविंद केजरीवाल. वो जिस तरह से अब पूरे देश में एक काम करने वाले ईमानदार नेता के तौर पर पहचान बनाते जा रहे हैं और पूरे देश के लोग अब उनको पसंद करने लगे हैं. इनकी परेशानी ये है.''

    ''पंजाब के बाद तो अरविंद केजरीवाल जी को एक राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है. ये जो पूरी कार्रवाई मेरे ख़िलाफ़ हो रही है वो हो इसलिए रही है कि अरविंद केजरीवाल को रोक सकें.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी

    मनीष सिसोदिया ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल की सबसे बढ़ी ताकत है कि वो एक कट्टर ईमानदार नेता हैं. उन्हें काम करना और काम कराना होता है. उन्होंने दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करके दिखा दी है. उनके स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री पर छापा मारा जा रहा है. पहले स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ़्तार किया और अब कुछ दिनों में मुझे भी गिरफ़्तार कर लेंगे.''

    ''केजरीवाल जी अच्छा काम करने वाले की प्रशंसा करते हैं और उससे प्रेरणा लेते हैं. मोदी जी अच्छा काम करने वाले को रोकना चाहते हैं. उन्हें सीबीआई और ईडी का डर दिखाते हैं. केजरीवाल जी गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए काम करते हैं. मोदी जी सिर्फ़ अपने कुछ अरबति दोस्तों के लिए काम करते हैं.''

    उन्होंने दावा किया, ''2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम भारतीय जनता पार्टी होने जा रहा है. अब तक लोग पूछते थे कि मोदी बनाम कौन. अब पूरे देश में माहौल बन रहा है कि मोदी जी नहीं चाहिए, एक मौका अरविंद केजरीवाल जी को देना है. पूरा देश आज अरविंद केजरीवाल के साथ चल रहा है. इसलिए मोदी जी उन्हें रोकना चाहते हैं.''