रूस-यूक्रेन जंग: परमाणु संयंत्र को लेकर बढ़ रहा है तनाव

यूक्रेन के ज़ैपोरिज़जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर तनाव ने दुनिया को चिंतित कर दिया है.

लाइव कवरेज

शुभम किशोर

  1. रूस-यूक्रेन जंग: परमाणु संयंत्र को लेकर बढ़ रहा है तनाव

    रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ज़ैपोरिज़जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर तनाव ने दुनिया को चिंतित कर दिया है. कई दिनों तक, यूक्रेनी और रूसी अधिकारियों ने साइट पर हमला करने के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया है, हालांकि किसने किया है यह स्पष्ट नहीं है.

    वहां क्या हो रहा है, इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना कठिन है. मार्च की शुरुआत में रूसी सेना ने परिसर पर कब्ज़ा कर लिया, हालांकि यूक्रेनी टेक्नीशियन अभी भी इसे संचालित कर रहे हैं.

    यह स्पष्ट नहीं है कि रूस उस जगह पर हमला क्यों करेगा जिस पर वह पहले से ही नियंत्रण रखता है. पर्यवेक्षकों ने कहा है कि मुमकिन है कि ये रणनीति पश्चिम को परमाणु आपदा का डर दिखाने की है.

    यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा कंपनी एनरहोआटम के प्रमुख पेट्रो कोटिन ने बीबीसी को बताया कि कामगार दबाव और खतरे में हैं और कुछ को प्रताड़ित भी किया गया है.

    हालांकि इन दावों की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकती.

  2. एशिया कप क्रिकेट: टीम इंडिया में विराट की वापसी, बुमराह बाहर

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. टीम में विराट कोहली की वापसी हो गई है और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने का कारण टीम के सलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे.

    कोहली को वेस्ट इंडीज़ टूर और जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वन डे मैचों के लिए आराम दिया गया था. अब वो सीधे एशिया कप में खेलेंगे, भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ है.

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान

    श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाई रखा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा सितंबर तक स्थगित

    परीक्षा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूजीसी नेट परीक्षा का दूसरा चरण सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यूजीसी के जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी. पहले ये परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच आयोजित होनी थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यूजीसी के चेयरमेन जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी.

    उन्होंने कहा, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए 9, 11 और 12 जुलाई, 2022 को यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के पहले चरण की परीक्षा आयोजित की.”

    "दूसरा चरण पहले 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाला था. हालांकि, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित होगी. ये परीक्षा 64 विषयों की होगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. बिहार में राष्ट्रपति शासन की उम्मीद नहीं – मनोज झा

    आरजेडी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा है कि बिहार में उन्हें राष्ट्रपति शासन लगने की उम्मीद नहीं दिख रही. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “पहले ये फ़ैसला लेना होगा कि आगे क्या होना है. हम बिहार के लोगों की फ़ैसले के मुताबिक चलेंगे.

    वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जेडीयू के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले आरेजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा था कि अगर नीतीश बीजेपी का साथ छोड़ दें तो वो उनके साथ आ सकते हैं.

    सुबह से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर आरजेडी से हाथ मिला सकते हैं.

  5. 8 अगस्त 2022 का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मानसी दाश और मोहम्मद शाहिद के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. मुफ़्त शिक्षा, बिजली-पानी को लेकर बनाया जा रहा माहौल - केजरीवाल

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा है कि देश में एक माहौल बनाने की कोशिश को रही है कि फ़्री बिजली-पानी देने के सरकारों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कुछ लोगों का लाखों-करोड़ का कर्ज़ा माफ़ रही है.

    पीएम मोदी के रेवड़ी वाले भाषण का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,”आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि आम लोगों को मिल रही मुफ़्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी बंद होनी चाहिए, इससे सरकारों को घाटा होता है.बच्चों को मिल रही फ़्री शिक्षा को 'रेवड़ी' बता कर बंद करने का माहौल बनाना बहुत दु:खद है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर ये सोचना था कि शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली, पानी देने में जो भारी कमी हुई है, उसे अगले 5 साल में कैसे पूरा किया जाए.

    उन्होनें कहा, “उल्टा ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जिनके पास पैसे नहीं सरकारों की बला से, अशिक्षित रहें प्यासे रहें मर जाएं.”

    दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “डेनमार्क, नॉर्वे जैसे 39 देश अपने बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देते हैं, ये देश इसी से अमीर बनेहैं, कनाडा, यूके जैसे 9 देश हेल्थकेयर फ़्री देते हैंअमेरिका और जर्मनी जैसे 16 देश बेरोज़गारी भत्ता देते हैंये देश अपने दोस्तों के लाखों-करोड़ के क़र्ज़ माफ़ नहीं करते.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चरपर दिया था बयान

    कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चर से सावधान रहने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, “रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. ऐसे लोगों को लगता है कि मुफ्त की रेवड़ी के बदले उन्होंने जनता जनार्दन को खरीद लिया है.“

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    सुप्रीम कोर्ट में मामला

    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही मुफ़्त में दी जाने वाली सुविधाओं का टैक्स देने वालों और अर्थव्यवस्था पर असर को समझने के लिए एक्सपर्ट ग्रुप बनाने की फ़ैसला किया है. इसमें नीति आयोग, फाइनैंस कमिशन, चुनाव आयोग, आरबीआई और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधित्व शामिल होंगे.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारी, आख़िरी दिन भारत ने जीते चार गोल्ड

    हॉकी मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. फ़ाइनल मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-7 से हारी. इस एकतरफ़ा फ़ाइनल में कभी ऐसा नहीं लगा कि भारतीय हॉकी टीम गोल्ड जीत सकती है.

    ऑस्ट्रेलिया ने पहले मिनट से ही जो आक्रमण शुरू किया, वो लगातार जारी रहा. एक-एक करके ऑस्ट्रेलिया की टीम गोल करती रही और भारत के खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाए. हाफ़ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 5-0 से आगे थी. वो भी ऐसे समय में जब भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने कई गोल बचाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत ने आख़िरी दिन चार गोल्ड मेडल जीता. शुरुआत महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता से हुई. पीवी सिंधु ने महिलाओं की सिंगल्स में गोल्ड जीता. इसके बाद लक्ष्य सेन ने भारत को पुरुष सिंगल्स में गोल्ड दिलाया.

    पीवी सिंधु

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बैडमिंटन में ही पुरुष डबल्स में सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी गोल्ड जीता. जबकि टेबल टेनिस में 16 साल बाद सिंगल्स में अचंता शरत कमल ने भी स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा टेबल टेनिस में ही भारत के साथियन ने कांस्य पदक जीता. इस राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने वेटलिफ़्टिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

    लॉन बॉल में भी भारत को एक गोल्ड और एक सिल्वर मिला. निशानेबाज़ी को शामिल न किए जाने के कारण भारत के पदकों की संख्या कम ज़रूर हुई. लेकिन कई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. बर्मिंघम में भारत ने 61 पदक जीते हैं, जिनमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक हैं.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ खेल: भारत को बैडमिंटन में मिला एक और गोल्ड

    बैडमिंटन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कॉमनवेल्थ खेल में भारत मे एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है.

    सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष डबल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है.

    उन्होंने 21-15, 21-13 से इंग्लैंड के बेन लेन और सीन मेंडी को हराया.

    कॉमनवेल्थ खेल में पुरुष डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड मिला है.

    इससे पहले लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के फ़ाइनल में मलेशिया के ज़ी योंग एनजी को तीन गेम्स तक चले मैच में मात दी थी और पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, अचंता शरत कमल ने 40 की उम्र में सिंगल्स में जीता गोल्ड

    शरत कमल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के अचंता शरत कमल ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स मुक़ाबले में 40 वर्षीय अचंता शरत कमल ने गोल्ड हासिल किया. उन्होंने फ़ाइनल में इंग्लैंड के लियम पिचफ़ोर्ड को 4-1 से मात दी.

    एक दिन पहले ही मिश्रित मुक़ाबले में शरत कमल ने श्रीजा अकुला के साथ मिलकर गोल्ड जीता था. अचंता और श्रीजा की जोड़ी ने मलेशिया के जावेन चुंग और कारेन लाइने को 3-1 से हराया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स मुक़ाबले में अचंता का दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में अचंता ने सिंगल्स में गोल्ड जीता था. इसी के साथ भारत ने बर्मिंघम में गोल्ड मेडल की संख्या 22 पहुँचा दी है.

  10. कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट पर बयान ने पकड़ा तूल

    कपिल सिब्बल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट पर दिए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एक कार्यक्रम के दौरान कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के कुछ हालिया फ़ैसलों का ज़िक्र करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से कोई उम्मीद बची नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कपिल सिब्बल ने कहा कि वे ऐसा 50 साल प्रैक्टिस करने के बाद कह रहे हैं. कपिल सिब्बल ने ज़किया जाफ़री के मामले और ईडी के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का ज़िक्र किया. केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कपिल सिब्बल के बयान की आलोचना की है और कहा है कि ये उनकी मानसिकता के अनुरूप है.

    उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी और उनके जैसी विचारधारा वालों के लिए अदालतों या अन्य संवैधानिक संस्थाओं को उनके पक्ष में या उनके हितों के हिसाब से काम करना चाहिए अन्यथा वे इन संस्थाओं पर हमला करना शुरू कर देंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ बार काउंसिल और ऑल इंडिया बार असोसिएशन ने कपिल सिब्बल के बयान पर नाराज़गी जताई है.

    एएनआई से बातचीत में बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन और सीनियर एडवोकेट मनन कुमार मिश्र ने कहा कि कपिल सिब्बल का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

    उन्होंने कहा- दो-तीन केस हारने का मतलब ये नहीं है कि वो न्यायपालिका पर ही निशाना साधे. केस हारने पर आप जज या न्यायपालिका को दोषी नहीं ठहरा सकते.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    दूसरी ओर ऑल इंडिया बार असोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर एसी अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई केस का फ़ैसला कपिल सिब्बल की पसंद से नहीं हो रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि न्याय व्यवस्था नाकाम हो गई है.

    उन्होंने कहा कि अगर कपिल सिब्बल ने व्यवस्था में भरोसा खो दिया है, तो वे कोर्ट में न पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं.

  11. इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच मिस्र ने इस वादे पर करवाया संघर्षविराम

    गज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच तीन दिनों की हिंसा के बाद कल रात संघर्षविराम लागू हो गया है. इस हिंसा में 43 लोगों की मौत हो गई है.

    हालाँकि, संघर्षविराम से चंद मिनट पहले और चंद मिनट बाद दोनों पक्षों की ओर से छिटपुट हथियार दागे गए, मगर इसके बावजूद संघर्षविराम नहीं टूटा.

    फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के चरमपंथियों ने कहा है कि संघर्षविराम की शुरुआत स्थानीय समयानुसार रात 11:30 बजे हुई. इसराइल के प्रधानमंत्री येर लेपिड के कार्यालय ने संघर्षविराम की पुष्टि की है.

    दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम के लिए बातचीत मिस्र ने कराई है.

  12. चीन ने ताइवान के पास फिर किया सैन्य अभ्यास

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन की सेना ने कहा है ताइवान के पास उसका सैन्य अभ्यास जारी है. पहले ये बताया गया था कि रविवार को अभ्यास ख़त्म कर दिया जाएगा.

    चीनी सेना के पूर्वी थियेटर कमांड ने कहा कि वो पनडुप्पी हमले से बचने और समुद्र में रेड का अभ्यास करेंगे.

    अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे क विरोध में चीन ने चार दिनों का सैन्य अभ्यास शुरू किया था.

    ताइवान ने आरोप लगाया है कि सैन्य अभ्यास के बहाने चीन अतिक्रमण की कोशिश कर रहा है.

    ताइवान ने दावा किया है कि अभ्यास के दौरान कई बार चीन के लड़ाकू विमान उनके इलाक़े में घुसे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान ने सैन्य अभ्यास की आलोचना की है. उन्होंने कहा है चीन ताइवान की यथास्थिति को बदलना चाहता है.

    चीन ताइवान को अपने से अलग हुआ एक प्रांत मानता है और उसे लगता है कि अंततः वो चीन के नियंत्रण में आ जाएगा.

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कह चुके हैं कि ताइवान का "एकीकरण" पूरा होकर रहेगा. उन्होंने इसे हासिल करने के लिए ताक़त के इस्तेमाल को भी ख़ारिज नहीं किया है.

    लेकिन ताइवान ख़ुद को एक स्वतंत्र देश मानता है जिसका अपना संविधान और अपने चुने हुए नेताओं की सरकार है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, लक्ष्य सेन ने भी लगाया गोल्ड पर निशाना, बैडमिंटन में भारत को एक और गोल्ड

    लक्ष्य सेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया है. बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के फ़ाइनल में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के ज़ी योंग एनजी को तीन गेम्स तक चले मैच में मात दी.

    भारत के लक्ष्य सेन पहला गेम एक कड़े और रोमांचक मुक़ाबले में 21-19 से हार गए थे.

    लेकिन दूसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 21-9 से जीत हासिल की. फिर तीसरे गेम में उनका लय देखते ही बनता था. उन्होंने तीसरा गेम 21-16 से जीतते हुए गोल्ड जीत लिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुछ देर पहले ही भारत की पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था. 20 वर्षीय लक्ष्य सेन ने पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पुरुष सिंगल्स मुक़ाबले में कांस्य पदक जीता था.

  14. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के रास्ते क्या फिर अलग हो सकते हैं?

    नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार में जनता दल (यू) और बीजेपी के बीच रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण दिखने लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर शुरू हुआ विवाद अब खुलकर सामने आ गया है.

    आरसीपी सिंह ने जनता दल (यू) से इस्तीफ़ा देने के बाद पार्टी को ख़ूब खरी खोटी सुनाई थी. जिसके बाद पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष राजीव रंजन यानी लल्लन सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बिना चिराग मॉडल की बात की.

    रविवार को उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन के पीछे एक साज़िश थी, जो चिराग पासवान के माध्यम से रची गई थी.

    उन्होंने कहा कि एक बार फिर चिराग पासवान मॉडल लागू करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इशारा किया कि इस बार आरपी सिंह के माध्यम से ऐसा करने की कोशिश हो रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    चिराग मॉडल पर प्रतिक्रिया देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जनता दल (यू) को बीजेपी की आलोचना करने के लिए उनका नाम लेने की आवश्यकता नहीं.

    मीडिया के साथ बातचीत में चिराग पासवान ने कहा- मुझे ये बताइए कि चिराग मॉडल क्या है और इस मॉडल को बनाया किसने. अगर जेडी यू को बीजेपी से परेशानी है, तो पीएम के पास जाएँ और अपना मसला सुलझाएँ.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दूसरी ओर जनता दल यू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन में कोई टूट नहीं है.

    लेकिन उन्होंने भविष्य के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. इस बीच ऐसी रिपोर्टें हैं कि जनता दल यू और आरजेडी ने अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    इस कारण ऐसी अटकलें लग रही हैं कि बिहार में राजनीतिक रूप से कुछ पक रहा है.

    हालाँकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद अश्विनी चौबे ने इन अटकलों को ख़ारिज किया है और कहा है कि बीजेपी अपना गठबंधन धर्म निभा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    इस बीच आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते वे लोग बिहार की अस्थिरता को हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए बेहतर विकल्प बिहार तय करे.

  15. श्रीकांत त्यागी की आख़िरी लोकेशन ऋषिकेश थी- पुलिस

    त्यागी

    इमेज स्रोत, SHRIKANT TYAGI/FACEBOOK

    नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला को धमकाने के मामले में फ़रार चल रहे श्रीकांत त्यागी की आख़िरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में थी.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के हवाले से ये जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा, “हमारे सूत्रों के मुताबिक नोएडा से भागे श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश पाई गई है. मैंने एसएसपी देहरादून-हरिद्वार से कहा है कि अगर नोएडा पुलिस को गिरफ़्तारी के लिए मदद मांगे, तो देहरादून और हरिद्वार की पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी.”

    श्रीकांत त्यागी के फ़्लैट पर अवैध-निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. पिछले दिनों इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और सोमवार सुबह प्रशासन ने बुलडोज़र भेज कार्रवाई की.

    श्रीकांत त्यागी पर ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से बद-ज़ुबानी करने और अतिक्रमण करने का आरोप है. श्रीकांत पर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है.

  16. संजय राउत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को मुंबई की एक विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

    उन्हें 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    स्पेशल-कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि न्यायिक हिरासत के दौरान संजय राउत को उनकी सभी दवाइयां मुहैया कराई जाएं. ईडी की हिरासत के दौरान भी संजय राउत को उनकी सारी दवाइयां मिल रही थीं.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के अनुसार, संजय राउत की लीगल-टीम ने आज, अभी तक इस मामले में ज़मानत की अर्जी दायर नहीं की है.

    पत्रा चॉल मामले में हिरासत में लिए गए हैं संजय राउत

    ईडी ने 31 जुलाई को देर रात संजय राउत को हिरासत में लिया था. यह पत्रा चॉल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पैसों के हेरफेर से जुड़ा मामला है.

    पत्रा चाल मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाक़े में स्थित एक रिहाइशी इमारत है. इस इमारत में कुल 682 घर हैं. यहां रहने वाले लोगों की मंज़ूरी से एमएचएडीए, गुरुआशीष कंपनी और निवासियों के बीच पुनर्विकास का एक समझौता हुआ था.

    ये वादा किया गया कि 13 एकड़ में बनी इमारत में पत्रा चाल में रहने वाले लोगों को 672 घर दिए जाएंगे. लेकिन वास्तविकता में निवासियों को कुछ भी नहीं मिला.

    पत्रा चाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मामले में शिकायत के बाद ईडी ने 2 फ़रवरी को प्रवीण राउत को गिरफ़्तार कर लिया था.

    05 अप्रैल को एजेंसी ने शिव सेना सांसद संजय राउत की दादरी और अलीबाग़ में स्थित संपत्तियों को भी ज़ब्त कर लिया था.

    माना जा रहा है कि इस मामले में गिरफ़्तार प्रवीण राउत संजय राउत के क़रीबी हैं.

    ईडी का आरोप है कि पत्रा चाल मामले में हुई मनी लांडरिंग में प्रवीण राउत को सौ करोड़ रुपये मिले. राउत ने ये पैसा अपने परिजनों और जानकारों के बैंक खातों में जमा करा दिया था.

    ईडी का दावा है कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ने साल 2010 में प्रवीण राउत की पत्नी मधुर राउत से 83 लाख रुपये प्राप्त किए.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, पीवी सिंधु ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड मेडल

    सिंधु

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत की पीवी सिंधु ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने फ़ाइनल में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेम में 21-15 और 21- 13 से मात दी. सिंधु इस मैच में पूरी तरह फ़िट नहीं नज़र आ रही थी. उन्होंने बाएँ पैर पर स्ट्रैप के साथ मैच खेला.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुरू में अपनी मूवमेंट के कारण सिंधु ने कई आसान प्वाइंट्स भी गँवाए. लेकिन उनका अनुभव काम आया और वे मिशेल ली पर भारी पड़ी. कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स में उन्होंने पहली बार गोल्ड जीता है.

    गोल्ड कोस्ट में 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में सिंधु ने सिल्वर जीता था. हालाँकि मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड जीता था, जिसमें सिंधु भी शामिल थी. जबकि 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. 2016 के रियो ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि टोक्यो में वे कांस्य पदक ही जीत पाई थी.

  18. नूपुर शर्मा केस: नाविका कुमार पर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक

    नाविका कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने टाइम्स नाउ की एंकर नाविका कुमार के विरुद्ध दायर एफ़आईआर या शिकायतों पर किसी भी किस्म की कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है.

    नूपुर शर्मा ने पिछले महीने एक टीवी डिबेट के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में देश के कई राज्यों में उनके ख़िलाफ़ लगभग एक दर्जन एफ़आईआर दर्ज कराई गई थीं.

    इस टीवी शो की होस्ट नाविक कुमार थीं. उनके ख़िलाफ़ भी कई शिकायतें दर्ज हुई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार को इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई सेअंतरिम सुरक्षा दी है.

    नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में दर्जन भर से अधिक मुस्लिम देश आ गए थे और भारत सरकार के समक्ष आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया था.

    हालाँकि, बाद में भारत सरकार ने कहा था कि ये कुछ 'फ़्रिंज एलिमेंट' की ओर से दिए गए बयान हैं और ये भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते.

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट नूपुर शर्मा की टिप्पणियों को "तकलीफ़देह" बता चुका है. अदालत ने एक सुनवाई के दौरान कहा था, "उनको ऐसा बयान देने की क्या ज़रूरत थी?"

    सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये भी सवाल किया कि एक टीवी चैनल का एजेंडा चलाने के अलावा ऐसे मामले पर डिबेट करने का क्या मक़सद था, जो पहले ही न्यायालय के अधीन है.

  19. श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने रखा 25000 रुपये का इनाम

    बुलडोज़र

    इमेज स्रोत, ANI

    नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला को धमकाने के मामले में फ़रार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25000 रुपये इनाम की घोषणा की है.

    इससे पहले श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते सुने और देखे जा सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस मामले के चर्चा में आने के बाद नोएडा प्रशासन ने आज सुबह कार्रवाई करते हुए उनके आवास के बाहर बनाए गए 'अवैध' निर्माण को ढहा दिया.

    बुलडोज़र कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें कुछ महिलाएं ताली बजाकर इस कार्रवाई का स्वागत कर रही हैं.

    श्रीकांत ने ख़ुद के बीजेपी से जुड़ा नेता होने का दावा किया था. हालाँकि, बीजेपी ने इससे इनकार किया है.

  20. चीन ने नहीं रोका ताइवान के तट के पास बड़ा सैन्य अभ्यास, बताया ये कारण

    तैवान का सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन ने कहा है कि वो ताइवान के तट के पास अपनी मिलिट्री ड्रिल्स जारी रखेगा. चीन का ये सैन्य अभ्यास रविवार को ख़त्म होना था.

    चीन ने ये अभ्यास अमेरिका की कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब के तौर पर शुरू किया था.

    चीनी सेना की पूर्वी कमांड ने कहा है कि वो एंटी-सबमरीन हमले का अभ्यास कर रहे हैं. उधर ताइवान के विदेश मंत्रालय ने चीन से सैन्य अभ्यास रोकने को कहा है. ताइवान ने इसे अनुचित व्यवहार बताते हुए कहा है कि इससे क्षेत्र ख़तरे में आ जाएगा.

    चीन ताइवान को अपना विद्रोही राज्य मानता है. वन चाइना पॉलिसी के तहत चीन नहीं चाहता कि कोई भी देश तैवान के साथ एक स्वतंत्र मुल्क जैसा व्यवहार करे.

    पिछले हफ़्ते हुई अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का चीन ने पुरज़ोर विरोध किया है. चीन इस यात्रा को 'वन चाइना पॉलिसी' के विरुद्ध मानता है.

    पिछले 25 सालों में ये पहला मौक़ा है जब अमेरिका का कोई इतना बड़ा नेता ताइवान पहुँचा हो.

    चीन ने पेलोसी की ताइवान यात्रा को "बहुत ख़तरनाक" बताया था.

    चीन के उप-विदेश मंत्री शी फ़ेंग ने इसे विद्वेषपूर्ण बताते हुए गंभीर परिणाम की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि चीन हाथ-पर-हाथ धरे नहीं बैठा रहेगा.