अमेरिकी नौसेना के जहाज का पहला भारत दौरा, रिपेयरिंग के लिए पहुंचा चेन्नई समुद्री तट
अमेरिकी नौसेना के जहाज चार्ल्स ड्रयू ने रविवार को चेन्नई के कट्टुपल्ली के लार्सन एंड टूब्रो शिपयार्ड में लंगर डाल दिया. ये जहाज रिपेयरिंग और कुछ दूसरी सेवाओं के लिए इस शिपयार्ड पर पहुंचा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नौसेना के किसी जहाज का ये पहला भारत दौरा है.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने इसे 'मेक इन इंडिया' को जबरदस्त 'बढ़ावा' देने वाला करार दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि यह भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को नया आयाम देगा.
मंत्रालय के बयान में कहा है, "रिपेयरिंग के लिए पहली बार अमेरिकी नौसेना का जहाज भारत पहुंचा है. अमेरिकी नौसेना ने अपने इस जहाज के रखरखाव का ठेका भारतीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) शिपयार्ड को दिया है."
मंत्रालय ने कहा है, "इससे ग्लोबल शिप रिपेयरिंग मार्केट में भारत की क्षमताओं का पता चलता है. भारतीय शिपयार्ड कम लागत में समुद्री जहाजों की बेहतरीन मरम्मत और रखरखाव मुहैया करा रहे हैं. उनके पास काफी उन्नत मैरीटाइम टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म हैं."