You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

अमेरिकी नौसेना के जहाज का पहला भारत दौरा, रिपेयरिंग के लिए पहुंचा चेन्नई समुद्री तट

अमेरिकी नौसेना के जहाज चार्ल्स ड्रयू ने रविवार को चेन्नई के कट्टुपल्ली के लार्सन एंड टूब्रो शिपयार्ड में लंगर डाल दिया. ये जहाज रिपेयरिंग और कुछ दूसरी सेवाओं के लिए इस शिपयार्ड पर पहुंचा है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and दीपक मंडल

  1. अमेरिकी नौसेना के जहाज का पहला भारत दौरा, रिपेयरिंग के लिए पहुंचा चेन्नई समुद्री तट

    अमेरिकी नौसेना के जहाज चार्ल्स ड्रयू ने रविवार को चेन्नई के कट्टुपल्ली के लार्सन एंड टूब्रो शिपयार्ड में लंगर डाल दिया. ये जहाज रिपेयरिंग और कुछ दूसरी सेवाओं के लिए इस शिपयार्ड पर पहुंचा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नौसेना के किसी जहाज का ये पहला भारत दौरा है.

    भारत के रक्षा मंत्रालय ने इसे 'मेक इन इंडिया' को जबरदस्त 'बढ़ावा' देने वाला करार दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि यह भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को नया आयाम देगा.

    मंत्रालय के बयान में कहा है, "रिपेयरिंग के लिए पहली बार अमेरिकी नौसेना का जहाज भारत पहुंचा है. अमेरिकी नौसेना ने अपने इस जहाज के रखरखाव का ठेका भारतीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) शिपयार्ड को दिया है."

    मंत्रालय ने कहा है, "इससे ग्लोबल शिप रिपेयरिंग मार्केट में भारत की क्षमताओं का पता चलता है. भारतीय शिपयार्ड कम लागत में समुद्री जहाजों की बेहतरीन मरम्मत और रखरखाव मुहैया करा रहे हैं. उनके पास काफी उन्नत मैरीटाइम टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म हैं."

  2. मल्लिका शेरावत- मैं समझौते के लिए तैयार नहीं हुई

    अपने दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक रही मल्लिका शेरावत ने बीबीसी हिन्दी से ख़ास बातचीत की है.

    इस दौरान उन्होंने अपने परिवार और करियर को लेकर कई बड़े दावे किए हैं.

    मल्लिका का कहना है कि कई फ़िल्म तो उन्होंने इसलिए गंवा दिए क्योंकि वो ''समझौता'' करने के लिए तैयार नहीं हुईं.

  3. चीन की मिलिट्री ड्रिल पर ताइवान सतर्क, कहा- चीनी लड़ाकू विमानों और युद्धपोतों पर पूरी नजर

    अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पलोसी की ताइवान की यात्रा के बाद चीन उसके नजदीकी इलाकों में भारी सैन्य अभ्यास कर रहा है.

    ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा है कि रविवार को शाम सात बजे तक उसके आसपास के इलाको में चीनी नौसेना के चार जहाज और 66 लड़ाकू विमान दिखे हैं.

    हालांकि ताइवानी सेना हालात पर निगाह बनाए हुए. किसी भी हालात का सामना करने के लिए उसकी नौसेना के जहाज, लड़ाकू विमान और लैंड-बेस्ड मिसाइल सिस्टम तैयार हैं.

    चीन ताइवान को अपने से अलग हुआ एक प्रांत मानता है और उसे लगता है कि अंततः वो चीन के नियंत्रण में आ जाएगा.

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कह चुके हैं कि ताइवान का "एकीकरण" पूरा होकर रहेगा. उन्होंने इसे हासिल करने के लिए ताक़त के इस्तेमाल को भी ख़ारिज नहीं किया है.

  4. ताइवान पर चीन के रुख़ से बढ़ गई है जापान की चिंता, क्या कह रहा है जापानी मीडिया

    जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ताइवान के नज़दीक चीन के जारी सैन्य अभ्यास की निंदा की है और इसे 'बड़ी समस्या' बताया है.

    प्रधानमंत्री ने चीन के आक्रामक रवैये को जापान की क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी बड़ा ख़तरा माना है.

    दरअसल, अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद बीते 4 अगस्त से चीन ताइवान को घेरकर सैन्य अभ्यास कर रहा है.

    उसने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इनमें पांच मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में भी गिरी हैं. जिसके बाद जापानी प्रधानमंत्री ने चीन से तत्काल सैन्य अभ्यास रद्द करने की मांग की.

  5. लोग बैठे रहे और बारिश के पानी में डूब गई बस

    वीडियो में एक बस देखिए जो बारिश के पानी में यूं डूब गई. ये घटना ओडिशा के खोरधा ज़िले की है.

    इस बस में 20 से ज़्यादा यात्री सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया.

    भारी बारिश के बाद जमा हुए पानी में बस के डूबने का वीडियो वायरल हो रहा है.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ खेल 2022: टेबल टेनिस में शरत कमल और जी साथियान की जोड़ी ने जीता सिल्वर मेडल

    कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के डबल मुकाबले में भारत की ए शरत कमल और जी साथियान की जोड़ी ने रजत पदक जीता है.

    दोनों से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी लेकिन इस जोड़ी को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लिएम पिचफोर्ड की जोड़ी से 11-4 से हार का सामना करना पड़ा.

    भारत को इस कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस में अब तक दो पदक मिल चुके हैं.

  7. ब्रॉन्ज़ जीतकर भी पूजा गहलोत ने मांगी माफ़ी, पीएम मोदी बोले- 'माफ़ी नहीं,जश्न मनाओ'

    कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के बाद रेसलर पूजा गहलोत भावुक हो गईं.

    गोल्ड मेडल नहीं जीत पाने की कसक में पूजा गहलोत रो पड़ीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- 'माफी नहीं जश्न का वक्त.'

  8. मणिपुर में पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक, दो ज़िलों में धारा 144 लागू

    मणिपुर में रविवार के दिन भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. अगले पांच दिनों के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है. वहीं राज्य के दो ज़िले चूड़ाचंद्रपुर और बिष्णुपुर में अगले दो महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ प्रदेश के बिष्णुपुर ज़िले में एक समुदाय के तीन-चार युवकों ने कथित तौर पर एक वैन को आग लगा दी गई थी.

    प्रदेश के विशेष सचिव एच ज्ञान प्रकाश की ओर से शनिवार देर रात जारी एक आदेश में कहा गया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का इस्तेमाल 'घृणा फैलाने वाले भाषणों' को प्रसारित करने के लिए कर रहे थे.

    मणिपुर सरकार का कहना है कि इस घटना के बाद पूरे राज्य में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

    दरअसल, एटीएसयूएम (ऑल ट्राइबल स्टुडेंट यूनियन मणिपुर) मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्र) स्वायत्त जिला परिषद (संशोधन) विधेयक 2021 को राज्य विधानसभा में पेश करने की मांग कर रहा है.

    एटीएसयूएम राज्य में आदिवासी छात्रों का एक प्रभावी संगठन है. इसके उलट राज्य सरकार ने मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्रों) जिला परिषद 6वें और 7वें संशोधन विधेयक पेश किए.

    प्रदर्शनकारियों का दावा है कि ये विधेयक उनकी मांगों के अनुरूप नहीं है. इसी विधेयक के ख़िलाफ एटीएसयूएम ने मंगलवार को आदिवासी बहुल कांगपोकपी और सेनापति पहाड़ी में पूर्ण बंदी का आह्वान किया था.

  9. पाकिस्तान पर भारी पड़ रही है पोलियो की बीमारी - वुसत का व्लॉग

    पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां पोलियो के मामले अभी भी देखने को मिल जाते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान में पोलियो के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है.

    वहां पोलियो की ख़ुराक पिलाने वाली टीम पर हमले की ख़बरें भी अक्सर देखने सुनने को मिलती रहती हैं. इसी मामले पर अपनी ख़ास टिप्पणी कर रहे हैं पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ खेल 2022: भारत की निख़त ज़रीन ने लाइटवेट बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

    भारतीय मुक्केबाज निख़त ज़रीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नॉर्दर्न आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल को हरा कर महिला बॉक्सिंग में 48-50 किलो भारवर्ग का गोल्ड मेडल जीत लिया है.

    उन्होंने लाइट फ्लाइवेट की यह प्रतियोगिता 5-0 से जीती है.

    शनिवार को उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की स्टबले अलफिया सवानाह को 5-0 से हराया था.

  11. 07 अगस्त 2022 का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर, सुनिए वात्सल्य राय के साथ

  12. पाकिस्तान: अमेरिकी राजदूत के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह दौरे को लेकर क्यों हुआ भारत का जिक्र

    अमेरिकी राजदूत के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के दौरे की आलोचना हो रही है.

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सीनियर नेता डॉ. शिरीन मजारी ने रविवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लूम की पिछले हफ्ते हुई खैबर पख्तूनख्वाह यात्रा की आलोचना की.

    ये तब हुआ जब कुछ दिन पहले तहरीक-ए-इंसाफ की प्रांतीय सरकार के साथ यही अमेरिकी राजदूत बैठक कर रहे थे.

    खैबर पख्तूनख्वाह में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की सरकार है.

    तहरीक-ए-इंसाफ प्रांतीय सरकार ने अमेरिकी राजदूत की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान हुई बैठकों को ब्योरा साझा किया है.

    खैबर पख्तूनख्वाह सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर अली सैफ ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि भले ही शिरीन मराज इस दौरे की आलोचना कर रही हों लेकिन राजदूत ख़ैबर पख्तूनख़्वाह प्रांत में आधिकारिक दौरे पर आए थे, जिसका तहरीक-ए-इंसाफ़ की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

    अमेरिकी राजदूत यहां पार्टी के किसी कार्यालय में नहीं, बल्कि आधिकारिक तौर पर आए थे.उनके मुताबिक इस दौरे का पार्टी के विचारों से कोई लेना-देना नहीं है.

    उन्होंने कहा, "कल अगर भारत का राजदूत आधिकारिक तौर पर आता है, तो जाहिर है कि मुख्यमंत्री उसका स्वागत करेंगे क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं."

    इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के अनुसार, अमेरिकी राजदूत ने 3 और 4 अगस्त को खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत का दौरा किया.

  13. रूस-यूक्रेन की लड़ाई तेज़ करने की तैयारी

    पिछले कुछ महीनों से रूस-यूक्रेन युद्ध के केंद्र में डोनबास का इलाक़ा रहा है.रूस खेरसॉन में जनमत संग्रह करा सकता है.

  14. दिल्ली-रोहतक लाइन पर मालगाड़ी के 7 डब्बे पटरी से उतरे, रेल ट्रैफिक प्रभावित

    दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर रविवार को कोयले से लदी एक मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए.

    इससे रोहतक के नजदीक खारावार के पास ट्रेनों का आवागमन रुक गया. हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई ने आठ वैगन उतरने की खबर दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रोहतक पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया, "मालगाड़ी दिल्ली की शकूर बस्ती से रोहतक होते हुए सूरतगढ़ जा रही थी. इसमें कोयला लदा था. लेकिन खारावार के पास मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए. इससे इस लाइन पर रेल ट्रैफिक प्रभावित हुआ है."

    रेलवे के अधिकारी ने कहा कि हादसे की वजह जानने की कोशिश हो रही है. घटनास्थल पर आला अफसर पहुंच चुके हैं और रेल ट्रैफिक को खोलने की कोशिश की जा रही है. हादसे की वजह से इस लाइन पर रेल ट्रैक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

  15. क्या संगीत नफ़रत फैलाने का एक ज़रिया हो सकता है?

    क्या संगीत नफरत फैलाने का एक जरिया हो सकता है? क्यों किसी एक धर्म का प्रचार करते हुए गीत दूसरे धर्म के लिए अपमानजनक बन जाते है?

    बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव ने इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की. देखिये हमारी ख़ास पड़ताल शुक्रवार 5 अगस्त को बीबीसी हिंदी पर.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ खेल 2022: जेवलिन थ्रो मुकाबले में अन्नू रानी ने जीता कांस्य पदक

    भारत की अन्नू रानी ने महिलाओं के जेवलिन थ्रो मुकाबले में 60 मीटर थ्रो कर कांस्य पदक हासिल किया है.

    वो कॉमनवेल्थ गेम्स की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हो गई हैं.

    ऑस्ट्रेलिया की केलसी ली बारबर ने इस मुकाबले का गोल्ड मेडल जीता, जबकि उन्हीं की देश मैकेंजी लिटिल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया

  17. बैंड-बाजे के साथ निकली महिला की अंतिम यात्रा

    गुजरात के जूनागढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की अंतिम यात्रा में उसे बैंड-बाजे के साथ विदाई दी. दोनों की लव मैरिज 2017 में हुई थी.

    शादी के पांच साल बाद दोनों बच्चे की उम्मीद कर रहे थे और मोनिका नौ महीने की गर्भवती थीं.

    वो अपने माता-पिता के घर पर थीं. उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा...उसके बाद क्या हुआ?

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ खेल 2022: पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स के फ़ाइनल में, बैडमिंटन में मेडल पक्का

    राष्ट्रमंडल खेलों के महिला बैडमिंटन खेलों में पीवी सिंधु ने मेडल पक्का कर लिया है.

    रविवार को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में सिंधु सिंगापुर की जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराकर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

    सिंधु पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उनका सामना साइना नेहवाल से हुआ था.

    फ़ाइनल मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सोमवार को दोपहर 12.30 बजे खेला जाएगा

  19. कॉमनवेल्थ खेल 2022: 43 मिनट में 10 किलोमीटर चलने वाली 'सिल्वर गर्ल' प्रियंका गोस्वामी का इंटरव्यू

    कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं के दस किलोमीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता है.

    इसके साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारत ने अब तक तीन पदक जीत लिए हैं.

    प्रियंका ने 2020 ओलंपिक में भी इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया था.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ खेल 2022: भारत के वॉक रेसर संदीप कुमार ने जीता दस हजार मीटर मुकाबले का कांस्य पदक

    भारत के संदीप कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दस हजार मीटर रेस वॉक मुकाबले में कांस्य पदक जीता है.

    संदीप ने 38 मिनट 49.21 सेकेंड में ये दूरी तय की. यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

    इस मुकाबले का गोल्ड मेडल कनाडा के इवान डनफी ने जीता है. उन्होंने यह दूरी 38 मिनट 36.37 सेकेंड में पूरी की.

    सिल्वर मेडल ऑस्ट्रेलिया के डेकलन टिंगे ने जीता. उन्होंने 38 मिनट 42.33 सेकेंड में ये दूरी तय की.