इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को 12वां मेडल विकास ठाकुर ने दिलाया है.
उन्होंने 96 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता.
कॉमनवेल्थ गेम्स में विकास ठाकुर का ये लगातार तीसरा मेडल है.
ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पुरुष टीम ने टेबल टेनिस का गोल्ड मेडल जीता
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारत के पुरुषों की टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगापुर को हराकर टेबल टेनिस का गोल्ड मेडल जीत लिया है.
भारत ने सिंगापुर को इस मुकाबले में 3-1 से हराया है.
साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में सिंगापुर ने टेबल टेनिस का गोल्ड जीता था.
बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में ये भारत का 11वां पदक है.
यूपी: कांवड़ियों की पिटाई के आरोप में 11 गिरफ़्तार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के वज़ीरगंज में पुलिस ने ग्याहर लोगों को कांवड़ियों को पीटने
के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घटना डुंगोपुर गांव की है, पुलिस के मुताबिक कांवड़िये
बरेली से लौट रहे थे.
अभियुक्तों ने कांवड़ियों द्वारा स्पीकर पर गाने बजाए जाने का विरोध किया और उनकी
पिटाई कर दी.
तीन साल में 117 चीनी नागरिकों को वापस भेजा गया - सरकार
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत सरकार के मुताबिक
साल 2019 से 2021 के बीच 117 चीनी नागरिकों को वीज़ा नियमों के उल्लंघन के लिए उनके
देश वापस भेजा गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के
मुताबिक लोकसभा में कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री
नित्यानंद राय ने कहा कि 81 लोगों को भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया, 117 लोगों को
वापस चीन भेजा गया और 726 लोगों को एडवर्स
लिस्ट में डाला गया.
राय ने बताया कि कई विदेशी
तय समय के ज़्यादा भारत में रुक जाते हैं और सरकार इनकी जानकारी रखती है. जिन मामलों
में रुकने के जायज़ कारण नहीं पाए जाते उन्हें वापस जाने का नोटिस दिया जाता और
पेनेल्टी भी लगाई जाती है.
इसके अलावा तीन चीनी
मोबाइल कंपनियों को टैक्स चोरी के मामले में नोटिस दिए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण ने इसकी जानकारी संसद में दी. ये कंपनियां हैं, ओप्पो, वीवो इंडिया और
शियोमी.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिलाओं ने लॉन बॉल में जीता गोल्ड, क्या है ये खेल?
इमेज स्रोत, Nathan Stirk/Getty Images
इमेज कैप्शन, रूपा रानी तिर्की
आखिर क्या है लॉन बॉल गेम और इसका फोर्स इवेंट कैसा होता है, जानते हैं.
लॉन बॉल एक तरह का बोलिंग गेम है. इसकी शुरुआत इंग्लैंड में तेरहवीं शताब्दी में हुई और इसके औपचारिक नियम और क़ानून 18वीं सदी के अंत में बने.
लॉन बॉल खेल की शुरुआत भारत में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स से माना जाता है.
आज लगभग 40 देशों में ये खेल खेला जाता है. लॉन बॉल के इवेंट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में तो होते हैं लेकिन अभी इसे ओलंपिक्स और एशियन गेम्स में जगह नहीं मिली है.
हालांकि 1966 को छोड़कर हर कॉमनवेल्थ गेम्स में इस खेल को शामिल किया गया है.
02 अगस्त 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’, सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा से.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, लॉन बॉल में जीता गोल्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
महिलाओं की वीमेंस फ़ोर लॉन बॉल में भारत ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. फ़ाइनल में भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 17-10 से मात दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारत की महिलाओं ने शुरू से ही दक्षिण अफ़्रीका पर बढ़त बना ली थी. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की और एक समय बढ़त भी बना ली थी.
लेकिन भारतीय महिलाओं ने संयम से खेलते हुए न सिर्फ़ बढ़त बनाई, बल्कि आख़िरकार जीत भी हासिल की.
सेमी फ़ाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को मात दी थी.
नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा को लेकर भारत में चीन के दूतावास ने दी है ये चेतावनी
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा पर भारत स्थित चीन के दूतावास ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
चीन के दूतावास ने कहा है कि अगर पेलोसी ताइवान जाती हैं, तो इसके परिणाम अमेरिका को भुगतने पड़ेंगे.
भारत में चीन के दूतावास के प्रवक्ता वैंग शियोज़ियान ने ट्विटर पर लिखा, "वन-चाइना नीति चीन-अमेरिका संबंधों का राजनीतिक आधार है. चीन 'ताइवान स्वतंत्रता' की ओर अलगाववादी क़दमों और बाहरी ताक़तों के हस्तक्षेप का पूरी तरह से विरोध करता है और 'ताइवान की स्वतंत्रता' की बात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है."
उन्होंने लिखा, "स्पीकर पेलोसी की ताइवान की यात्रा से चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप होगा, ताइवान में शांति और स्थिरता को ख़तरा पहुँचेगा, चीन-अमेरिका संबंध कमज़ोर होंगे और इसके परिणाम गंभीर होंगे."
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि अमेरिका को परिणाम भुगतने होंगे. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "लोगों की राय को दरकिनार नहीं किया जा सकता. आग से खेलने वालों को नतीजा भुगतना होगा. अगर अमेरिका वहां जाने पर अड़ा रहता है और चीन को चुनौती देता है तो उसे जवाब मिलेगा. इसके परिणाम अमेरिका को भुगतने पड़ेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
नैंसी पेलोसी एशिया के दौरे पर हैं और इस दौरान वो ताइवान भी जा सकती है. अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद नैंसी पेलोसी अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर हैं.
वे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद अमेरिका की तीसरी सबसे ताक़तवर शख़्सियत हैं. अगर वे ताइवान की यात्रा करती हैं तो वे साल 1997 के बाद ऐसा करने वालीं अमेरिका की सबसे वरिष्ठ नेता होंगी.
चीन स्व-शासित ताइवान को एक अपने एक प्रांत के रूप में देखता है. चीन का मानना है कि उसे देश का हिस्सा होना चाहिए. ऐसा करने के लिए चीन सैन्य हस्तक्षेप भी कर सकता है. दूसरी ओर, ताइवान ख़ुद को एक आज़ाद मुल्क मानता है.
एशिया कप क्रिकेट का कार्यक्रम घोषित, जानिए कब होगा भारत और पाकिस्तान का मैच
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक (फ़ाइल फोटो)
एशिया कप क्रिकेट का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. एशिया कप क्रिकेट 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएँगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. फ़ाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
जय शाह ने कहा है कि 15वाँ एशिया कप आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आदर्श प्रतियोगिता होगी.
टीमों को दो ग्रुपों में बाँटा गया है. हर ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और एक क्वालिफ़ाइंग टीम होगी.
जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें हैं.
नरेंद्र मोदी ने मालदीव के लिए की अतिरिक्त मदद की घोषणा, जानिए कितनी मदद करेगा भारत
इमेज स्रोत, Twitter/@MEAIndia
भारत मालदीव को 100 मिलियन डॉलर (10 करोड़ डॉलर) की अतिरिक्त
मदद देगा. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम इब्राहिम
मोहम्मद सोलिह से
मुलाकात के बाद इसकी जानकारी दी.
एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमने ग्रेटर माले में 4000 सोशल हाउसिंग के
प्रोजेकट को देखा है. मुझे ये एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम 2000 और सोशल हाउसिंग
यूनिट के लिए आर्थिक मदद देंगे.”
“हमने फ़ैसला
किया है कि हम 100 मिलियल डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट देंगे ताकि सारे प्रोजेक्ट पूरे
किए जा सके."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारत ने मालदीव से साथ छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी ने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद दोनों देशों के बीच साझेदारी मज़बूत हुई है.
वहीं राष्ट्रपति सोलिह ने कहा, “मालदीव भारत का हमेशा सच्चा साथी रहेगा. भारत के साथ हमारे रिश्ते हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
हंबनटोटा पहुँचेगा चीन का जहाज़, क्या भारत को अंधेरे में रख रहा है श्रीलंका?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, श्रीलंकाई राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे के साथ पीएम मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)
श्रीलंका ने चीन के एक जहाज़ को हंबनटोटा पोर्ट जाने की इजाज़त दे दी है.
ये जहाज़ सैटेलाइट और मिसाइल ट्रैकिंग प्रणाली से लैस है और इसे खोजबीन व पड़ताल करने के काम में महारथ हासिल है. ये जहाज़ 11 से 17 अगस्त तक वहाँ रहेगा.
इस घटनाक्रम के बाद भारत में बेचैनी दिख रही है. श्रीलंकाई मीडिया की ख़बरों के अनुसार, भारत ने आधिकारिक तौर पर आपत्ति दर्ज करा दी है. हालाँकि, श्रीलंका ने भारत के चिंता ज़ाहिर करने के बावजूद चीनी जहाज़ को रोकने से मना कर दिया है.
महुआ मोइत्रा का महंगा बैग हुआ वायरल, तो टीएमसी सांसद ने ऐसे दिया जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया पर अपने बैग को लेकर चल
रही चर्चाओं का जवाब देते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उसी बैग के साथ ली गई
कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
तस्वीरों के साथ मोइत्रा ने लिखा, “झोलावाला फ़कीर संसद में, 2019 से. झेला लेकर आए थे, झोला लेकर चल पड़ेगें.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ान पूनावाला ने संसद का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें महुआ अपना बैग टेबल के नीचे रखती दिख रही हैं.
उन्होंने लिखा था कि महुआ मोइत्रा महंगाई पर बहस के दौरान अपना बैग छिपाती हुई दिख रही है. उन्होंने आगे लिखा- पाखंड का चेहरा होता है, यही है वो.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मंकीपॉक्स नई बीमारी नहीं, इससे बहुत ख़तरा नहीं: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
इमेज स्रोत, Getty Images
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं
हैं और लोग इससे न घबराएँ.
संसद में मंकीपॉक्स से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए
उन्होंने कहा, “मंकीपॉक्स भारत और दुनिया के लिए कोई नई बीमारी नहीं है. 70 के दशक से ये बीमारी
मौजूद है.”
उन्होंने कहा कि ये बीमारी ‘डीप कॉन्टैक्ट’ से होती है और ये बहुत ख़तरनाक
नहीं है.
सरकार की तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “दुनिया के दूसरे देशों में जब केस सामने आने लगे, तभी से हमने तैयारी शुरू कर दी थी. भारत में पहला केस केरल
में 14 जुलाई को सामने आया लेकिन उसके पहले से ही 31 मई 2022 को सभी राज्यों को गाइडलाइन दे दी गई थी.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उनके कहा कि गाइलाइन्स में निगरानी के लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपल टेस्टिंग के सारे नियम बताए गए थे. उन्होंने कहा, “एक परिवार में किसी को ये बीमारी हुई है तो बाक़ी लोगों को ट्रेस कर इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.”
उनके मुताबिक़ देश में कुल 8 मामले हैं, जिनमें से पाँच विदेश से आए.
उन्होंने
कहा कि मंकीपॉक्स से जुड़े टीकों पर रिसर्च कम हुआ है, और भारत में वैक्सीन पर रिसर्च
हो रही है. वायरस को आइसोलेट किया जा चुका है और उम्मीद की जा सकती है कि भारत
इसका वैक्सीन बनाने में कामयाब होगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन की ज़रूरत कम ही लोगों को पड़ेगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पूनम यादव दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से वेटलिफ़्टिंग में मेडल की रेस से ऐसे हुईं बाहर
इमेज स्रोत, Getty Images
बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की पूनम यादव वेटलिफ़्टिंग के 76 किलोग्राम वर्ग में बाहर हो गई हैं. निराशा की बात ये रही कि क्लीन एंड जर्क में तीनों प्रयास में नाकाम रहीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 116 किलोग्राम वज़न उठाने की कोशिश की, लेकिन तीनों प्रयास में वे ऐसा नहीं कर पाई. पूनम यादव का स्नैच में अच्छा प्रदर्शन रहा था.
पूनम यादव ने स्नैच में 98 किलोग्राम वज़न उठाया. वे स्नैच में दूसरे स्थान पर थी. लेकिन क्लीन एंड जर्क में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वे मेडल की रेस से बाहर हो गईं.
तीसरे प्रयास में 116 किलोग्राम उन्होंने उठा भी लिया था, लेकिन तकनीकी आधार पर जजों ने उसे ख़ारिज कर दिया. भारतीय दल ने इस फ़ैसले को चुनौती भी दी, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तानी सेना के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा बलूचिस्तान में मिला, छह सैनिक अधिकारी मारे गए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर (फ़ाइल फोटो)
पाकिस्तान की सेना ने बताया है कि सेना के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है और इनमें सवार सभी छह अधिकारी और सैनिक मारे गए हैं. मारे गए अधिकारियों में 12 कॉर्प्स के कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल सरफ़राज़ अली भी थे.
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि शुरुआती जाँच में ये पता चला है कि ख़राब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर हादसा हुआ.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ये हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान के लासबेला में राहत कार्यों में लगा था. सोमवार की रात इसका संपर्क एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से टूट गया था. पाकिस्तान की सेना ने इसे लेकर अभियान भी चलाया था. लेकिन उसे हेलिकॉप्टर का मलबा मिला.
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तानी सेना के एक हेलिकॉप्टर के लापता होने को लेकर सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से फ़ोन पर बातचीत की थी.
उन्होंने हेलिकॉप्टर पर सवार सेना के छह अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई थी. शहबाज़ शरीफ़ ने लेफ़्टिनेंट जनरल सरफ़राज़ अली की सराहना कहते हुए उन्हें एक शानदार अधिकारी और अच्छा व्यक्ति कहा था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी ट्वीट पर इस घटना पर चिंता जताई है और सभी के सुरक्षित लौटने की कामना की थी.
पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में लापता, सेना के छह अधिकारी थे सवार
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तानी सेना के एक हेलिकॉप्टर के लापता होने को लेकर सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से फ़ोन पर बातचीत की है. इस हेलिकॉप्टर का सोमवार रात एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था.
ये हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत कार्यों में लगा था. पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने हेलिकॉप्टर पर सवार सेना के छह अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
हेलिकॉप्टर पर सवार सेना के छह अधिकारियों में 12 कॉर्प्स के कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल सरफ़राज़ अली भी थे. रेडियो पाकिस्तान ने ये जानकारी दी है. शहबाज़ शरीफ़ ने लेफ़्टिनेंट जनरल सरफ़राज़ अली को एक शानदार अधिकारी और अच्छा व्यक्ति कहा.
प्रधानमंत्री ने हेलिकॉप्टर पर सवार सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की और देश से अपील की है कि वे अपने बहादुर बेटे की सुरक्षित वापसी की कामना करें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए चल रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी ट्वीट पर इस घटना पर चिंता जताई है और सभी के सुरक्षित लौटने की कामना की है.
लॉन बॉल के भारतीय महिला टीम ने किया मेडल पक्का- क्या है ये खेल?
इमेज स्रोत, @Media_SAI
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है.
रविवार को एक ऐसे खेल में भारत की टीम ने मेडल सुनिश्चित किया जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं.
भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने गेम के फोर्स इवेंट में न्यूज़ीलैंड को हराते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई और टीम ने कम से कम रजत पदक तय कर लिया है.
आखिर क्या है लॉन बॉल गेम और इसका फोर्स इवेंट कैसा होता है, जानते हैं.
ब्रिटेन ने भगवान गणेश की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट जारी किए
इमेज स्रोत, Twitter/@RoyalMintUK
ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले भगवान गणेश के चित्र वाले वोले सोने
के बिस्कुट जारी किए हैं.
20 ग्राम के वाले बिस्कुट इस हफ़्ते से ऑनलाइन बेचे जाएंगे. इनकी कीमत 1,110.80 पाउंड है. पिछले साल रॉयल मिंट ने दीवाली पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाले बिस्कुट जारी किए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दोनों ही बिस्कुट को इमा नोबेल नाम के डिज़ाइनर ने बनाया है. नए सिक्के में गणेश के हाथ में एक थाली है और पैरों के पास लड्डू रखे हैं.
अपने ट्विटर पर रॉयल मिंट ने लिखा, "शुभांकर भगवान गणेश को रॉयल मिंट ने पहली बार 20 ग्राम के सोने के बिस्कुट पर सम्मान दिया है."
आयमन अल ज़वाहिरी की मौत पर अमेरिका और तालिबान आमने-सामने
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अल क़ायदा के प्रमुख आयमन अल ज़वाहिरी के मारे जाने पर कहा है कि अब इसके बाद दुनिया और सुरक्षित हुई है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अफ़ग़ानिस्तान से पैदा हो रहे आतंकवादी ख़तरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी की है.
ब्लिंकन ने कहा, "अमेरिका उन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी रखेगा, जो हमारे देश, हमारे लोगों और हमारे सहयोगियों को धमकाते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ये भी कहा कि ज़वाहिरी को शरण देकर तालिबान ने दोहा समझौते का उल्लंघन किया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार देर रात इसकी घोषणा की थी कि अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान में कार्रवाई करते हुए अल क़ायदा के प्रमुख ज़वाहिरी को मार दिया है. अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में कार्रवाई करते हुए 2011 में मारा था.
ब्लिंकन ने एक बयान जारी करके कहा, "तालिबान की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने की अनिच्छा के बावजूद अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान के लोगों की सहायता जारी रहेगा और उनके अधिकारों की पैरवी करता रहेगा, ख़ासकर महिलाओं और लड़कियों की."
दूसरी ओर तालिबान ने बयान जारी करके अमेरिका की कार्रवाई की आलोचना की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने इसे अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों और दोहा समझौते का स्पष्ट उल्लंघन किया है.
प्रवक्ता ने अमेरिका की इस कार्रवाई को उसके हितों के ख़िलाफ़ कहा है. तालिबान ने इसे अफ़ग़ानिस्तान और इस पूरे इलाक़े के हितों के ख़िलाफ़ कहा है.
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार मंत्रिमंडल विस्तार क्यों नहीं कर रही है?
इमेज स्रोत, FACEBOOK/EKNATH SHINDE
शिवसेना में बग़ावत होने और शिंदे-फडणवीस सरकार को अस्तित्व में आए महीना भर हो चुका है. लेकिन अब तक इस सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार नहीं हुआ है.
इस मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी के साथ-साथ शिवसेना का ठाकरे गुट सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. लेकिन इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय ने उद्धव ठाकरे के बेहद क़रीबी शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ़्तार कर लिया है.
इसके बाद महाराष्ट्र में पिछले कई महीनों से जारी राजनीतिक संघर्ष ने नया मोड़ ले लिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ईडी की इस कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
ठाकरे ने कहा - मुझे संजय राउत पर गर्व है. संजय राउत का अपराध क्या है? वह पत्रकार हैं, शिवसैनिक हैं और निडर हैं. उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है. मरने पर भी वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.