कॉमनवेल्थ खेल 2022: जूडो में सुशीला ने जीता सिल्वर, विजय को मिला कांस्य

कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को मिला सातवां पदक, जूडो के 48 किलोग्राम वर्ग में जीता सुशीला देवी ने दिलाया मेडल.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and प्रेरणा .

  1. जूडो में सुशीला देवी ने जीता सिल्वर मेडल, विजय यादव ने जीता कांस्य

    सुशीला देवी

    इमेज स्रोत, SAI MEDIA

    कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत की सुशीला देवी ने जूडो के 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है.

    जबकि 60 किलोग्राम वर्ग में विजय यादव ने कांस्य पदक जीता.

    इसी के साथ भारत की झोली में अब कुल आठ पदक हो गए हैं. सुशीला का फ़ाइनल मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका की मिशेला व्हाइटबोई के ख़िलाफ़ था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुशीला ने इससे पहले साल 2014 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सिल्वर पदक जीता था.

    भारत को अब तक सभी पदक वेटलिफ्टिंग में मिले थे.

  2. हिमाचल प्रदेश में ऊना की गोविंदसागर झील में सात लोगों की डूबने से मौत

    हिमाचल प्रदेश में ऊना की गोविंदसागर झील में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोगों को बचा लिया गया है, क्या है पूरा हादसा बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता सरबजीत धालीवाल.

  3. वित्त मंत्री ने कहा,नहीं आ रही मंदी, विपक्ष कर रहा है राजनीति

    संसद

    इमेज स्रोत, Twitter/@sansad_tv

    सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर हुई चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश मंदी में नहीं आ रही है.

    विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "भारत के मंदी में जाने का सवाल नहीं उठता हैं."

    विपक्षी नेताओं पर तंज करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वो महंगाई के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

    सीतारमण ने कहा, "महामारी, कोरोना की दूसरी लहर, ओमिक्रॉन, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भी हमने महंगाई को काबू में रखा है. महंगाई दर सात फ़ीसदी या उससे कम ही रही है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ निर्मला सीतारमण ने कहा, '' हमने कभी भी ऐसी महामारी नहीं देखी... इस दौरान हम सभी इस कोशिश में लगे थे कि हमारे संसदीय क्षेत्र के लोगों को मदद मिल सके. मुझे याद है सभी सांसद और राज्य सरकार ने इसमें अहम योगदान दिया. नहीं तो देश आज यहां नहीं होता.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ''मैं इसके लिए भारत की जनता को श्रेय देना चाहती हूं. तमाम चुनौतियों के बावज़ूद हम खड़े हैं और दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं.''

    सीतारमण ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बीते दो साल में विश्व बैंक, आईएमएफ और दूसरी वैश्विक संस्थाओं की ओर से भारत को मज़बूत रैंकिंग दी गई है.

    ''सोमवार सुबह ही हमने जुलाई महीने में हुए कुल जीएसटी संग्रह की घोषणा की है. जीएसटी लागू होने के बाद से ये दूसरी बार है जब हमने इतना कलेक्शन किया है. ये कुल 1.49 लाख करोड़ रुपये है और यह लगातार पांचवां महीना है जब कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है.''

    इससे पहले महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा में भारी विरोध हुआ और सभा दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  4. राज्यपाल कोश्यारी ने मराठियों से मांगी माफ़ी, कहा 'भूल हो गई'

    महाराष्ट्र राज्यपाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अपने एक बयान के बाद विवादों में घिरे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी मांगी है. राज्यपाल ने एक पत्र जारी कर कहा है कि उनसे जाने-अनजाने में भूल हो गई और वो इसके लिए महाराष्ट्र के लोगों से माफ़ी मांगते हैं.

    कोश्यारी ने अपने इस पत्र को ट्विटर पर शेयर किया है और इसे एक निवेदन कहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राज्यपाल अपने पत्र में लिखा हैं, ''बीते 27 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने में संभवत मेरी ओर से कुछ चूक हो गई. ''

    ''महाराष्ट्र ही नहीं, समस्त भारत वर्ष में विकास का सभी का विशेष योगदान रहता है. विशेषकर संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको साथ लेकर चलने की उज्ज्वल परंपरा से ही आज देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है. ''

    ''विगत लगभग तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे अपार प्रेम मिला है. मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा के सम्मान बढ़ाने का पूरा प्रयास किया है. किंतु उक्त भाषण में मुझसे अनायास कुछ भूल हो गई, इस भूल को महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की अवमानना के रूप में लेने की तो कल्पना नहीं की जा सकती. महाराष्ट्र के महान संतों की परंपरा में अपने इस विनम्र राज्य सेवक को क्षमा कर अपनी विशाल ह्रदयता का परिचय देंगे.''

    बीते 27 जुलाई को मुंबई में एक समारोह में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा था, "कभी-कभी मैं यहां लोगों से कहता हूं कि महाराष्ट्र में, विशेषकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों को निकाल दो और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहां कोई पैसा बचेगा ही नहीं. ये राजधानी जो कहलाती है आर्थिक राजधानी, ये आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नहीं."

    इसके बाद महाराष्ट्र की तमाम विपक्षी पार्टियां कोश्यारी से माफ़ी की मांग कर रही थीं. यहां तक की बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने भी राज्यपाल के बयान से किनारा कर लिया था.

  5. एक अगस्त का दिन भर- पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. बायकॉट लाल सिंह चड्ढ़ा के बीच आमिर ख़ान और करीना कपूर बोले

    आमिर ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान की नई फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म विवादों में घिर गई है.

    ट्विटर पर फ़िल्म के बायकॉट से जुड़ा हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. कुछ ट्विटर यूज़र्स ने साल 2015 में आमिर ख़ान के दिए उस इंटरव्यू का क्लिप शेयर करना शुरू कर दिया, जिसमें उन्होंने देश में बढ़ी असहिष्णुता पर अपनी राय रखी थी.

    फ़िल्म को लेकर जारी विरोध पर अब ख़ुद आमिर ख़ान और फ़िल्म की अभिनेत्री करीना कपूर की प्रतिक्रिया आई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आमिर ख़ान ने कहा, ''ये बायकॉट बॉलीवुड...बायकॉट आमिर ख़ान...बायकॉट लाल सिंह चड्ढा...मुझे दुख होता है क्योंकि ज़्यादातर लोग, जो ये कह रहे हैं उन्हें वाकई ये लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता...लेकिन ये बिल्कुल झूठ है. ये बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं.मैं अपने देश से वाकई प्यार करता हूं...मैं ऐसा ही हूं. मैं सभी को ये आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है इसलिए प्लीज़ मेरी फ़िल्मों का बायकॉट नहीं करें.''

    वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए करीना कपूर ने कहा कि आज सभी के पास अपनी एक राय है. कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग अपनी आवाज़ उठा रहे हैं. तो अब, अगर ऐसा हो रहा है, तो आपको कुछ बातों को नज़रअंदाज़ करना सीखना होगा. नहीं तो, अपना जीना असंभव हो जाएगा. और इसलिए मैं इस तरह की किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लेती.

    साल 2015 में एक इवेंट के दौरान देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपनी राय रखते हुए आमिर ने कहा था कि देश में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ और आम जनता पर हो रही हिंसा से उनकी पत्नी किरण काफ़ी डरी हुई हैं. वो चाहती हैं कि हमारा परिवार देश छोड़कर चला जाए.

    तब आमिर के इस बयान की काफ़ी आलोचना हुई थी और उन्हें विरोधों का सामना करना पड़ा था.

  7. जीएसटी वसूली जुलाई में 28 फ़ीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए हुई

    जीएसटी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जुलाई में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की वसूली में 28 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने वित्त मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है.

    पीटीआई के अनुसार, जुलाई में 1,48,995 (1.49 लाख) करोड़ रुपए की जीएसटी वसूली गई है. पिछले पाँच सालों में जीएसटी की यह दूसरी सबसे बड़ी वसूली है.

    इनमें से सबसे ज़्यादा हिस्सा आईजीएसटी का रहा है जो 79,518 करोड़ रुपए का रहा, जबकि सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपए और एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपए रही है.

    अभी तक की सबसे ज़्यादा जीएसटी वसूली अप्रैल में हुई थी. उस महीने 1,67,540 करोड़ रुपए का संग्रह हुआ था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि

    मंकीपॉक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है.

    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने भारत में मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक बीते 22 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से केरल पहुँचा था.

    युवक ने 19 जुलाई को यूएई में ही मंकीपॉक्स की जाँच करवाई थी. जाँच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वीणा जॉर्ज ने बताया कि युवक अपने परिवार के साथ ही था, जब 26 जुलाई की रात उसमें मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने लगे. 27 जुलाई को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 जुलाई को स्थिति ख़राब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और 30 जुलाई को उसकी मौत हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    स्वास्थ्य विभाग ने वहाँ पहुँचकर सैंपल इकट्ठा किए और उसे एनआईवी पुणे भेज दिया. अब मौत के बाद जो रिपोर्ट आई है, वो बताती है कि शख़्स मंकीपॉक्स पॉजिटिव था. टीम का गठन कर दिया गया है और एनआईवी में जिनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है.

    नियम के अनुसार मृतक के नज़दीकी संपर्क में रहे परिवार, मित्र और मेडिकल कर्मचारियों सहित कुल 20 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

    अफ़्रीका के बाहर पूरी दुनिया में ये मंकीपॉक्स से हुई मौत का चौथा मामला है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पिछले महीने मंकीपॉक्स के प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित किया था.

  9. ईरान बना सकता है परमाणु बम, शीर्ष अधिकारी का दावा

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान के परमाणु ऊर्जा के प्रमुख ने कहा है कि उनके देश के पास परमाणु हथियार बनाने की क्षमता है, लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है. ईरान की एक समचार एजेंसी ने ये ख़बर दी है. ईरान के परमाणु ऊर्जा प्रमुख मोहम्मद एसलामी का बयान ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता के सलाहकार से मेल खाता है.

    सार्वजनिक रूप से किसी शीर्ष अधिकारियों का ऐसे दावे करना सामान्य बात नहीं है. उनके इस बयान से ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर जताई जा रही चिंता और बढ़ सकती है. अमेरिका के साथ हुआ परमाणु समझौता रद्द होने के बाद ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम का और विस्तार किया है.

    हालाँकि ईरान ये दावा करता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है. लेकिन पश्चिमी देश ईरान के इस दावे से सहमत नहीं. पश्चिमी देशों का कहना है कि परमाणु समझौता फिर से लागू करने के लिए समय धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. उनका ये भी कहना है कि कहीं ईरान का परमाणु कार्यक्रम ऐसे स्तर पर न पहुँच जाए जहाँ से लौटना मुश्किल हो.

    ईरान के समाचार एजेंसी फ़ार्स के मुताबिक़ ईरानी परमाणु ऊर्जा के प्रमुख मोहम्मद एसलामी ने वरिष्ठ सलाहकार कमाल ख़राज़ी के दावे को दोहराया. एसलामी ने कहा- जैसा कि ख़राज़ी ने कहा है, ईरान के पास परमाणु बम बनाने की तकनीकी क्षमता है, लेकिन अभी ऐसा कार्यक्रम एजेंडे पर नहीं है.

  10. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह पक्की की

    अमित पंघाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने वनातू के नामरी बेरी को हराकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

    48-51 किलोग्राम (फ्लाइवेट) कैटेगरी में अमित ने नामरी बेरी को 5-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अब तक कुल 6 मेडल अपने नाम किए हैं. हालांकि सभी मेडल वेटलिफ़्टिंग कैटेगरी में ही मिले हैं.

    ऐसे में अमित पंघाल से मेडल की उम्मीद बनी हुई है. वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार भारत की कोई टीम लॉनबॉल के फ़ाइनल में पहुँची है और महिला टीम ने पदक पक्का कर लिया है.

  11. रूस-यूक्रेन यु्द्ध : तुर्की में हुए समझौते के बाद यूक्रेन के ओडेसा पोर्ट से रवाना हुआ अनाज से भरा जहाज़

    जहाज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस और यूक्रेन के बीच अनाज की सप्लाई को लेकर हुए अहम समझौते के बाद आज पहली बार यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह से अनाज से भरा जहाज़ रवाना हुआ है.

    इसी के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया में गहराया खाद्य संकट कुछ हद तक कम होने के आसार हैं.

    तुर्की और यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि जहाज़ सोमवार की सुबह ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह से रवाना हुआ है.

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जहाज़ की रवानगी का स्वागत किया है और समझौते को लागू करने में तुर्की की भूमिका की सराहना की है.

    समझौते के तहत इस्तांबुल में स्थापित ज्वाइंट को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने कहा कि जहाज लगभग 26,000 टन अनाज लेकर रवाना हुआ है और मंगलवार को इसकी जाँच की जाएगी.

    रूस और यूक्रेन ने बीते 22 जुलाई को तुर्की के इस्तांबुल में 'ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव' समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसके तहत यूक्रेन से जल्द गेहूं और मक्के का निर्यात शुरू करने की बात कही गई थी.

    रूस ने समझौते की शर्तों को मानते हुए कहा था कि वह समुद्र के रास्ते अनाज की ढुलाई करने वाले जहाज़ों पर हमला नहीं करेगा.

    रूस ने फरवरी से ही यूक्रेनी बंदरगाहों की नाकाबंदी कर दी थी.

    हालाँकि दोनों ही देशों के बीच हुआ ये समझौता केवल चार महीनों का है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इससे खाद्य संकट का सामना करे देशों को थोड़ी राहत ज़रूर मिलेगी.

  12. मध्य प्रदेश में जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि,

    जबलपुर

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्यप्रदेश के जबलपुर के निजी अस्पताल न्यू लाइफ़ मल्टीस्पेशलिटी में सोमवार को आग लग गई, जिसमें अब तक 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं तकरीबन 12 लोग घायल हुए हैं. आग पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया.

    सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड मौक़े पर पहुँच गई लेकिन उससे पहले ही अस्पताल आग की चपेट में पूरी तरह से आ गया था. वहीं आग के बाद अस्पताल में अफ़रा तफ़री का माहौल है.

    जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

    घायलों के इलाज का ख़र्च भी सरकार ही वहन करेगी.

  13. क्या भारत वाक़ई हिंन्दू राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है?

    बजरंग दल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आज़ादी के बाद से ही जिस विचार पर सबसे ज़्यादा चर्चा हुई है वो है 'हिन्दू राष्ट्र'. हिंदुत्व समर्थकों का मानना है कि इस पुराने विचार को अमली जामा पहनाने का वक्त आ गया है.

  14. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला लॉनबॉल टीम ने रचा इतिहास, पदक हुआ पक्का

    भारत की महिला लॉनबॉल टीम

    इमेज स्रोत, SAI MEDIA

    बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में लॉनबॉल में भारत की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है.

    राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार भारत की कोई टीम लॉनबॉल के फ़ाइनल में पहुँची है. इसके साथ ही इस खेल में भारत का एक पदक पक्का हो गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत की वीमेंस फ़ोर टीम ने न्यूज़ीलैंड को सेमी फ़ाइनल में 16-13 से मात दी और फ़ाइनल में जगह बनाई.

    अब फ़ाइनल में भारतीय महिला टीम का मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका से होगा. फ़ाइनल मुक़ाबला दो अगस्त को खेला जाएगा.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारत के वेटलिफ़्टर अजय सिंह पदक से चूके, चौथे स्थान पर रहे

    अजय सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के अजय सिंह वेटलिफ़्टिंग में पदक नहीं जीत पाए. 81 किलो भार वर्ग में वे चौथे नंबर पर रहे.

    स्नैच में अजय सिंह ने 143 किलो वज़न उठाया. वे स्नैच में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे. लेकिन क्लीन एंड जर्क में वे केवल 176 किलो वज़न ही उठा पाए और चौथे नंबर पर रहे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इंग्लैंड के क्रिस मरे ने कुल 325 किलो वज़न उठाकर गोल्ड मेडल जीता.

    ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रुस को सिल्वर और कनाडा के निकोलस वाचुन को कांस्य पदक मिला.

    अजय सिंह ने कुल 320 किलोग्राम वज़न उठाया. जबकि कांस्य जीतने वाले वाचुन ने 321 किलो का वज़न उठाया.

    भारत ने अभी तक वेटलिफ़्टिंग में ही सारे पदक जीते हैं. वेटलिफ़्टिंग में भारत को तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक मिला है. सबसे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ़्टिंग में गोल्ड जीता था.

  16. संजय राउत के समर्थन में उतरे उद्धव ठाकरे ने कहा- जब हमारा वक़्त आएगा, तो सोचिए आपका क्या होगा

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के ख़िलाफ़ ईडी की कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

    ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मुझे संजय राउत पर गर्व है. संजय राउत का अपराध क्या है? वह पत्रकार हैं, शिवसैनिक हैं और निडर हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मरने पर भी वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ''संविधान के नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर विरोध करने वालों को जेल भेजा जा रहा है. देश में यह स्थिति पैदा हो गई है कि अगर वह इसके ख़िलाफ़ बोलेंगे तो फँस जाएँगे. हमें न्याय के भगवान पर भरोसा है.''

    मौजूदा राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उद्धव ने कहा, ''आज की राजनीति बल से चल रही है, लेकिन व़क्त बदलता रहता है. जब हमारा व़क्त आएगा तो सोचिए आपका क्या होगा.''

    शिवसेना प्रमुख ने कहा कि झुकनेवाला कभी शिवसैनिक नहीं हो सकता. असली शिवसैनिक कभी नहीं झुकता.

    इससे पहले ठाकरे ने संजय राउत के घर पहुँचकर उनके परिवारवालों से मुलाक़ात की.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    संजय राउत को देर रात प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ्तार किया था. रविवार को दिन भर की पूछताछ के बाद शाम को ईडी ने उसे हिरासत में ले लिया.

  17. कॉमनवेल्थ खेल 2022: हरमनप्रीत की हैट्रिक से भारत की ज़ोरदार जीत

    भारतीय खिलाड़ी मनप्रीत सिंह (कप्तान), हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश

    इमेज स्रोत, Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images

    मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में उम्मीदों के मुताबिक जीत से अभियान शुरू किया. उन्होंने पूल बी में घाना को 11-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की.

    भारत ने इस मुक़ाबले में गोल जमाने के जितने मौके बनाए, उनमें से अगर आधों को गोल में बदला जा सकता, तो यह जीत और बड़ी हो सकती थी.

    आमतौर पर कमजोर टीम से खेलते समय खेल में ढीलापन आ जाता है. पर भारतीय टीम की तारीफ़ करनी होगी कि उन्होंने खेल में तो ढिलाई नहीं आने दी और लगातार गोल जमाने के मौकों का सिलसिला बनाए रखा.

    इतना ज़रूर है कि टीम की फिनिश उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही. इसकी वजह से ही भारत ने जितने गोल जमाए, उससे ज़्यादा मौके बर्बाद किए.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, संजय राउत चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजे गए

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शिवसेना नेता संजय राउत 4 अगस्त तक ईडी कस्टडी में रहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मुंबई की विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 अगस्त की कस्टडी मेंं भेजने का फ़ैसला लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जबकी ईडी ने 8 दिनों के रिमांड की मांग की थी. कोर्ट ने राउत की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए ईडी को कुछ खास निर्देश भी दिए हैं.

    इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर पीएमएलए कोर्ट पहुँचे थे.

    संजय राउत को देर रात प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पात्रा चॉल मामले में गिरफ़्तार किया था. रविवार को दिन भर की पूछताछ के बाद शाम को ईडी ने उसे हिरासत में ले लिया.

  19. संजय राउत के मामले पर आया आदित्य ठाकरे का बयान, राज्यपाल पर भी तंज़

    आदित्य ठाकरे

    शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि जो भी ग़लत चीज़ों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं, उन्हें या तो दबा दिया जाता है या निशाना बनाया जाता है. शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को ही गिरफ़्तार किया है.

    सिंधुदुर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा- जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तो किसी को ये नहीं लगता था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन अब जान-बूझकर क्षेत्रवाद को सामने लाया जा रहा है. लोगों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है. वे महाराष्ट्र को पाँच हिस्सों में बाँटना चाहते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस समय देश में महंगाई और बेरोज़गारी है. लेकिन लोग राजनीति और अन्य पार्टियों को तोड़ने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. उन्होंने कहा- क्या आपको बता है कि हाल ही में गवर्नर ने क्या कहा. उन्होंने जान-बूझकर ठाणे और मुंबई का नाम लिया, जहाँ चुनाव होने जा रहे हैं.

  20. कांग्रेस सांसदों का निलंबन हुआ वापस, लोकसभा में महंगाई पर चर्चा शुरू

    संसद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लोकसभा से निलंबित किए गए कांग्रेस के चारों सांसदों का निलंबन वापस ले लिया गया है. निलंबित कांग्रेस सांसदों में मनिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, राम्या हरिदास और एस जोथिमणी शामिल थे. निलंबन वापस होते ही सांसद सदन के अंदर जाते नज़र आएं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सांसदों का निलंबन वापस लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- मैं सभी पार्टियों से विनती करता हूँ कि वो सदन में तख़्तियाँ लेकर न आएँ. अगर कोई सांसद सदन में तख़्तियाँ लेकर पहुँचता है, तब मैं न तो सरकार की सुनूँगा न ही विपक्षी पार्टियों की. उनके ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैं इन्हें आख़िरी मौक़ा दे रहा हूँ.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसी के साथ सदन में जारी गतिरोध ख़त्म हुआ और महंगाई पर चर्चा भी शुरू हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    दरअसल विपक्षी पार्टियाँ मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही महंगाई और जीएसटी जैसे मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही थी.

    कुछ सांसद महंगाई को लेकर सदन के अंदर तख़्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ये कहते हुए तीनों सांसदों को निलंबित कर दिया कि सदन के अंदर तख़्तियाँ लेकर नारेबाज़ी करना ठीक नहीं है.