अब अधीर रंजन चौधरी ने किया दावा, स्मृति इरानी ने राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस पहुंचाया

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक चिट्ठी लिखकर मांग की है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को “बिना शर्त माफ़ी” मांगनी चाहिए.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and शुभम किशोर

  1. अब अधीर रंजन चौधरी ने किया दावा, स्मृति इरानी ने राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस पहुंचाया

    स्मृति

    इमेज स्रोत, Burhaan Kinu/Hindustan Times via Getty Images)

    कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक चिट्ठी लिखकर मांग की है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को “बिना शर्त माफ़ी” मांगनी चाहिए.

    चौधरी का आरोप है कि इरानी ने राष्ट्रपति का नाम चिल्लाते हुए लिया और नाम के पहले “राष्ट्रपति या मैडम” जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया.

    अपनी चिट्ठी में बिड़ला ने लिखा है कि उनकी एक गलती के कारण राष्ट्रपति को “ग़ैर ज़रूरी विवाद” में घसीटा गया.

    उन्होंने कहा, “मैं हिंदी में अच्छा नहीं हूं, इसलिए मुझसे गलती हो गई. मैंने इस पर दुख ज़ाहिर किया है और माननीय राष्ट्रपति से माफ़ी मांगी.”

    हालांकि उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति का नाम लिया, वो बिल्कुल गलत था और राष्ट्रपति की गरिमा के ख़िलाफ़ था.

    उन्होंने कहा, “वो बार बार द्रौपदी मुर्मू कह रही थीं, बिना माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती का उपयोग किए. ये साफ़तौर पर राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा को गिराना है.”

    पिछले हफ़्ते 'राष्ट्रपत्नी' शब्द के इस्तेमाल को लेकर चौधरी को बीजेपी ने घेरा था, स्मृति इरानी ने लोकसभा में उनपर राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया था. चौधरी ने इसपर राष्ट्रपति से माफ़ी मांगी थी.

  2. आगरा में क्यों रद्द हुआ बुकर से सम्मानित गीतांजलि श्री का अभिनंदन समारोह? क्या है पूरा मामला

    गीतांजलि श्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अपने उपन्यास 'रेत समाधि' के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका गीतांजलि श्री को सम्मानित करने के लिए आगरा में आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

    कार्यक्रम शनिवार को होना था लेकिन हाथरस के संदीप पाठक ने सादाबाद कोतवाली में गीतांजलि श्री के खिलाफ दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने अपने उपन्यास 'रेत समाधि' में शिव पार्वती पर अपमानजनक टिप्पणी की है.

    इस विवाद के बाद उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया. इससे गीतांजलि श्री के प्रशंसक खासे मायूस हैं. बुकर से सम्मानित हिंदी की पहली लेखिका के साथ इस बर्ताव की काफी आलोचना हो रही है.

    आगरा में गीतांजलि श्री को सम्मानित करने के लिए दो सांस्कृतिक संगठन 'रंगलीला' और आगरा थियेटर क्लब ने शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था.

  3. पुरुष खिलाड़ी हमसे टिकट मांग रहे हैं, माफ़ करें, सारे टिकट बिक चुके हैं: जॉर्जिया स्टैनवे

    फुटबॉल

    इमेज स्रोत, UEFA/UEFA via Getty Images

    इंग्लैड महिला फ़ुटबॉल टीम की मिडफ़ील्डर जॉर्जिया स्टैनवे ने कहा है कि पुरुष नेशनल टीम के खिलाड़ी उनसे यूरो 2022 के फ़ाइनल की टिकट मांग रहे हैं. साथ ही अपनी सलाह देने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं.

    23 साल के स्टैनवे ने कहा, "इंग्लैंड पुरुष टीम के कई लोग संपर्क हैं, हमें दुआ दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या हमारे पास टिकट हैं. माफ़ करें, सारे टिकट बिक चुके हैं."

    स्टैनवे ने कहा, "वो हमारे साथ हैं, सारी जानकारियां दे रहे हैं. वो पिछले साल यहां तक पहुंचे थे और हमारी कोशिश है कि हम सुनिश्चित करें हम थोड़ा और बेहतर कर सकते हैं."

    "हमें इतना सपोर्ट मिल रहा है, चाहे वो फ़ुटबॉलर हों, आसपास होटल में लोग और लोग हमें पहचान रहे हैं, ये गज़ब की बात है."

    साल 1966 के पुरुष वर्ल्ड कप के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर पाई है. रविवार को 87,200 की क्षमता वाले विंबले में होने वाले मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं.

  4. पाकिस्तान के बदतर हालात का ज़िम्मेदार कौन है? - वुसत का व्लॉग

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के बदतर हालात का ज़िम्मेदार कौन है? Wusat Vlog

    पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में कई मोर्चों पर उथल-पुथल चल रही है. कुछ महीने पहले ही इमरान ख़ान को प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था और शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने.

    अब एक बार फिर पाकिस्तान में सियासी घमासान शुरू हो चुका है. इतना ही नहीं पाकिस्तान आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है. देखिए पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की टिप्पणी.

  5. रूस 'महान सामुद्रिक शक्ति' बनना चाहता है: पुतिन

    पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के नौसेना दिवस के मौक़े पर सेंट पीटर्सबर्ग में एक समारोह में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस 'महान सामुद्रिक शक्ति' बनना चाहता है जो अमेरिकी प्रभुत्व का मुकाबला करे.

    उन्होंने कहा कि नेटो के प्रसार के साथ-साथ समुद्र में "प्रभाव बढ़ाने की अमेरिका की कोशिश" रूस के लिए बड़ा खतरा हैं.

    उन्होंने कहा कि रूस की आज़ादी और संप्रभुता पर हमला करने वालों के मुकाबले के लिए जल्द ही ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइलें सेना में शामिल की जाएंगी जो ध्वनि की गति से हमला करने में सक्षम हैं.

    उन्होंने कहा, "रूस के नए मैरीटाइम डॉक्टरीन को मंजूरी दे दी गई है. हमने आर्थिक और सामरिक तौर पर अपनी सीमाओं और राष्ट्रीय हित के इलाक़ों को पूरी तरह चिन्हित किया है. सबसे पहले ये कि आर्कटिक सागर, ब्लैक सी, ओकहोत्स्क, बेरिंग और बाल्टिक सागर और साउथ कुरिल की खाड़ी हमारे हैं, और हर हर हाल में हर सूरत में उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. यहां हमारी नौसेना की ताकत महत्वपूर्ण है.जो हमारी आज़ादी और संप्रभुता का उल्लंघन करने वालों को उत्तर देने में काबिल है."

  6. नेपाल में फिर गूंजी बाघों की दहाड़

    वीडियो कैप्शन, नेपाल में फिर गूंजी बाघों की दहाड़

    नेपाल में एक बार फिर बाघों की दहाड़ गूंज रही है.

    हिमालय की गोद में बसे इस छोटे से देश में पिछले एक दशक में बाघों की आबादी दोगुनी हो गई है.

    नेपाल ने ये कैसे किया और बाघों के इलाक़ों में रहने वाले लोगों के लिए इसके क्या मायने हैं?

  7. आधार से मोबाइल नंबर न जुड़ा हो तो क्या करें, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया रास्ता

    टैक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वो लोग जो इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं लेकिन मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होने के कारण नहीं भर पा रहे हैं, वो डिजिटल सिग्नेचर या इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर टैक्स फ़ाइल कर सकते हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि आप डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफ़िकेट से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं, ये फिर इंटरनेट बैंकिग से ई-फ़ाइलिंग अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.

    विभाग के मुताबिक, "डिजीटल सिग्नेचर को करदाता के पैन से लिंक होना चाहिए और डिजिटल सिग्नेचर अगर पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, तब भी पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है."

    इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की आज डेडलाइन का आख़िरी दिन है.

    इनकम टैक्स विभाग के अपनी वेबसाइट पर कई उन सवालों के जवाब दिएजिन्हें लेकर लोगों के मन में दुविधा है.

    सेल्फ़ एसेस्मेंट से जुड़े सवाले पर, जिनमें कई लोगों ने कहा कि उनकी जानकारियां पोर्टल पर नहीं दिख रहीं, विभाग ने कहा कि कुछ बैंकों से जानकारियां आने में 4-5 दिन का समय लग सकता है, और उसके बाद वो अपडेट हो जाएंगी.

  8. जेरेमी लेलरिनूंगा: गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को पसंद है मां के हाथ का बना चिकन और आलू दम

    जेरेमी लेलरिनूंगा

    इमेज स्रोत, Eddie Keogh/Getty Images

    महज 19 साल की उम्र में बर्मिंघम में 67 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेरेमी लेलरिनूंगा की कामयाबी कोई चौंकाने वाली कामयाबी नहीं है.

    बीते चार साल में वेटलिफ्टिंग की दुनिया में वे एक चैंपियन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.

    क़रीब चार साल पहले वेटलिफ्टिंग की दुनिया ने पहली बार इस चैंपियन का नाम सुना था.

    अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में खेले गए यूथ ओलंपिक गेम्स में 8 अक्टूबर, 2018 को 62 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

  9. पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन

    रेल रोको

    इमेज स्रोत, ANI

    पूरे पंजाब में किसानों ने आज चार घंटे का ‘रेल रोको’ आंदोलन किया. 11बजे से 3 बजे तक चला ये आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से की गई बंद की अपील पर बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा नही कर रही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमृतसर और भठिंडा रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया गया. अमृतसर में कई यात्री इस दौरान फंसे रहे.

    साथ ही अंबाला, पंचकुला और कैथल में टोल नाकों पर विरोध प्रदर्शन किए गए.

    संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन अगस्त को आम आदमी पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की मंशा भी जाहिर की है.

    उनका कहना है कि सरकार ने गन्ना का बकाया और कीड़ों से फ़सलों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हुई है.

  10. गोल्ड जीतने पर पीएम और राष्ट्पति ने दी बधाई, जेरेमी लेलरिनूंगा बोले जीतकर खुश हूं लेकिन...

    जेरेमी लेलरिनूंगा

    इमेज स्रोत, Eddie Keogh/Getty Images

    जेरेमी लेलरिनूंगा ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 67 किलोग्राम कैटेगरी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत के खाते में आया ये दूसरा गोल्ड मेडल है.

    स्वर्ण पदक जीतने के बाद जेरेमी ने कहा, "मैं गोल्ड जीतकर खुश हूं लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं."

    जेरेमी ने कहा, "मैं इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था लेकिन देश के लिए गोल्ड जीतना गर्व का पल है."

    इस दौरान जेरेमी चोटिल भी हो गए. 165 किलोग्राम उठाने की अपनी आखिरी कोशिश में वो चोटिल दिखे.

  11. 31 जुलाई 2022 का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर, सुनिए मानसी दाश के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Alex Davidson/Getty Images

    कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला टी-20 क्रिकेट मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है.

    भारत की जीत में स्मृति मंधाना का अहम रोल रहा.

    उन्होंने 42 बॉल पर 63 रन बनाए, इसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल थे.

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Alex Davidson/Getty Image

    पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 ओवर में 99 रन बनाए थे.

    भारत ने 11.4 ओवर में दो विकट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

    कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट मुकाबले में भारत की इस मुकाबले में पहली जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. इला पोपट: तीन देशों में रह चुकी हैं ये महिला, लेकिन अब भी उनका कोई देश नहीं

    ईला पोपट का जन्म 1955 में यूगांडा में हुआ था और जब वो 10 साल की थीं तो अपनी मां के पासपोर्ट पर भारत आई थीं.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इला पोपट का जन्म 1955 में यूगांडा में हुआ था और जब वो 10 साल की थीं तो अपनी मां के पासपोर्ट पर भारत आई थीं.

    इला पोपट भारत में पांच दशकों से रह रही हैं. उनकी यहां शादी हुई और बच्चे भी हैं. उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड भी है.

    लेकिन, वो एक भारतीय के तौर पर अब भी विदेश नहीं जा सकतीं क्योंकि उनके पास पासपोर्ट नहीं हैं.

    उनके पास भारत ही नहीं बल्कि किसी भी देश का पासपोर्ट नहीं है और एक तरह से वो 'स्टेटलेस' हैं यानी उनका कोई देश नहीं है. उनके पास किसी देश की नागरिकता नहीं है.

    अब इला पोपट ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील की है कि वो भारतीय अधिकारियों को उनका पासपोर्ट जारी करने का आदेश दे.

  14. रूस-यूक्रेन युद्ध: राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने लोगों से डोनबास छोड़ने के लिए क्यों कहा

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, EPA

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार रात एक आदेश जारी कर पूर्वी दोनेत्स्क में यूक्रेनी कब्ज़े वाले इलाक़े में रहने वाले सभी लोगों से कहा है कि वो इलाक़ा खाली करना शुरू कर दें.

    शनिवार देर रात एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि डोनबास इलाक़े में रहने वाले नागरिक जितनी जल्दी हो सके इलाक़ा छोड़कर बाहर निकलें.

    उन्होंने कहा, "दोनेत्स्क इलाक़े में भीषण युद्ध जारी है और अभी भी यहां सैंकड़ों हज़ारों लोग अपने परिवारों और बच्चों के साथ रह रहे हैं. कई लोग यहां से जाना नहीं चाहते, लेकिन कभी न कभी आपको यहां से बाहर निकलने को लेकर फ़ैसला लेना होगा. दोनेत्स्क इलाक़े से जितनी जल्दी लोग बाहर निकलेंगे, रूसी लोग उतने ही कम लोगों को मार सकेंगे."

    हालांकि ज़ेलेन्स्की के इस आदेश को ज़मीन पर सैन्य स्थिति में बदलाव के मद्देनज़र नहीं बल्कि आने वाले महीनों की नज़र से देखा जा रहा है.

    कूटनीतिक मामलों के बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स का कहना है कि यहां अभी गर्मियों के दिन हैं और यूक्रेन आने वाली सर्दियों के महीनों के बारे में सोच रहा है.

    डोनबास के इलाक़े में गैस और बिजली की सप्लाई पहले ही बेहद सीमित है, यही वजह है कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि लोग वहां से वक्त रहते निकल जाएं और उन्हें वहां युद्ध के बीच लंबी सर्दी न झेलनी पड़े.

    एडम्स कहते हैं कि जगह खाली करने के इस आदेश को ऐसे भी देखा जा सकता है कि डोनबास के दोनेत्स्क और लुहांस्क में संघर्ष महीनों जारी रह सकता है.

    यूक्रेन की सरकार के अनुमान के अनुसार यूक्रेनी कब्ज़े वाले दोनेत्स्क इलाक़े में अभी भी दो से लेकर सवा दो लाख तक लोग रह रहे हैं.

    दोनेत्स्क इलाक़े के बड़े हिस्से पर पहले ही रूसी सेना का कब्ज़ा है. ये पहली बार नहीं है जब यूक्रेनी सरकार ने किसी इलाक़े से लोगों को निकलने का आदेश दिया है. इससे पहले राष्ट्रपति ने मारियुपोल शहर, खेरसोन और ज़पोरज़ज़िया से भी लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा था.

  15. वेल्स के एक गोल ने जब बढ़ाईं धड़कनें... पर वंदना कटारिया ने दिखाया कमाल

    भारतीय महिला हॉकी टीम

    इमेज स्रोत, GLYN KIRK/AFP via Getty Images

    भारतीय टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला हॉकी में लगातार दूसरी विजय प्राप्त कर ली. भारत ने वेल्स को 3-1 से हराया और चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में हुई हार का हिसाब भी बराबर कर दिया. भारत ने पहले मैच में घाना को हराया था.

    भारत ने पहले मैच के मुकाबले इस मैच में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. भारतीय खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल दिखा. पहले मैच और इससे पहले विश्व कप मुकाबलों में पेनल्टी कॉर्नरों को गोल में बदलने की कला में टीम कमज़ोर नज़र आ रही थी.

    इसकी वजह ड्रेग फ्लिकर गुरजीत कौर का रंगत में नहीं होना था. लेकिन आज लगा कि उनका टोक्यो ओलंपिक के दौरान दिखाया आत्मविश्वास लौट आया है.

    वेल्स ने गोल्ड कोस्ट में खेल समाप्ति से तीन मिनट पहले विजयी गोल जमाया था. इस मैच में भी वेल्स ने जब तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर ह्यूजेस के जमाए गोल से बढ़त को कम करके 1-2 किया तो एक बार को लगा कि कहीं वह वापसी तो नहीं कर लेगा.

  16. वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं, मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं: संजय राउत

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया है. राउत को ईडी कार्यालय ले जाया गया. ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं और मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं.

    संजय राउत ने यह भी कहा, "संजय राउत हार नहीं मानेंगे, शिवसेना नहीं हारेगी. आप बेशर्म लोग हैं, आपको महाराष्ट्र के कमजोर होने पर शर्म आनी चाहिए. ये शिवसेना को कमज़ोर करने के लिए किया जा रहा है. शिंदे समूह को शर्म आनी चाहिए."

    इस कार्रवाई के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है, "आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते जो कभी हार नहीं मानता. झुकेंगे नहीं, जय महाराष्ट्र."

    इस बीच जब राउत को ईडी कार्यालय ले जाया जा रहा था तो बीबीसी मराठी के संवाददाता ने पूछा कि क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे.

    ईडी 31 जुलाई की सुबह से राउत दंपति से पूछताछ कर रही थी. राउत के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा. ईडी ने मुंबई के भांडुप में एक घर पर छापा मारा.

    राउत से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की जा रही थी. संजय राउत के भाई सुनील राउत ने बताया कि जांच के बाद संजय राउत को ईडी ने हिरासत में लिया था.

  17. पंक्चर बनाने वाली लक्ष्मी बानो की कहानी हमें काफ़ी कुछ सिखाती है

    वीडियो कैप्शन, पंक्चर बनाने वाली लक्ष्मी बानो की कहानी हमें काफ़ी कुछ सिखाती है

    जिस उम्र में हाथों में क़िताबें होनी चाहिए थीं, तब उन हाथों ने औजार उठा लिए.

    बीते क़रीब पंद्रह साल से एक महिला ट्रैक्टर के भारी भरकम टायरों को निकालने के लिए जब हथौड़ा चलती हैं, तो देखने वाले एक बारगी तो देखते रह जाते हैं.

    चुनौतियों को चुनौती दे रहीं जयपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर देवथला गांव की लक्ष्मी बानो की कहानी देखिए.

  18. जेरेमी लेलरिनूंगा: भारत को कॉमनवेल्थ खेलों में दूसरा गोल्ड दिलाने के बाद क्या बोले

    जेरेमी

    इमेज स्रोत, Twitter/@raltejeremy

    भारत के युवा वेटलिफ़्टर जेरेमी लेलरिनूंगा ने बर्मिंघम में इतिहास रच दिया. 67 किलोग्राम भार वर्ग में तीन सौ किलोग्राम वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया.

    स्वर्ण पदक जीतने के बाद जेरेमी ने कहा, "मैं गोल्ड जीतकर खुश हूं लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं.”

    जेरेमी ने कहा, “मैं इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था लेकिन देश के लिए गोल्ड जीतना गर्व का पल है.”

    इस दौरान जेरेमी चोटिल भी हो गए.

    बधाइयों का तांता

    जेरेमी की जीत के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

    उन्हें बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "हमारी युवा शक्ति इतिहास बना रही हैं. जेरेमी को बधाई जिन्होंने कॉमनवेल्थ में अपना पहले गोल्ड जीता है और कॉमनवेल्थ में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने देश को गर्व का अहसास कराया है. उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, "जेरेमी लेलरिनूंगा को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई. चोट लगने के बाद भी आपने खुद पर भरोसा रख इतिहास बनाया है और लाखों लोगों को प्रेरणा दी है. आपकी जीत ने भारतीयों को गर्व का अहसास कराया है. उम्मीद करती हूं कि आगे भी गर्व के ऐसे कई पल आते रहें."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जेरेमी 19 साल के हैं. उन्होंने 2018 के यूथ ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड जीता था और ताशकंद में 2021 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. 67 किलोग्राम भार वर्ग में उनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जहां वो कुल 306 किलोग्राम वज़न उठा चुके हैं. उन्हें इस भार वर्ग में फ़ेवरेट माना जा रहा था.

    हालांकि वो टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल नहीं कर पाए थे.

  19. कांवड़ यात्रा देख जब भगवान से निजी रिश्ता याद आया

    कांवड़

    इमेज स्रोत, SUNIL GHOSH/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY

    पिछले सप्ताह मैं दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी. सुबह का वक्त था और दिल्ली के रिंग रोड पर मुझे कांवड़ियों के अलग अलग समूह दिखे जो हरिद्वार से अपने अपने घरों की ओर लौट रहे थे.

    ट्रकों, कार और टेंपों में भरे युवा तेज़ संगीत पर डांस करते हुए सड़कों पर बढ़ रहे थे. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वे किसी तीर्थयात्रा के बदले डिस्को पार्टी में हिस्सा ले रहे हैं.

    अधिकांश लोगों की छाती खुली हुई थीं और उनमें से कुछ वाहनों के बीच दौड़ भी लगा रहे थे. कुछ जगहों पर सड़क वनवे थी जहां गाड़ियां रेंगती हुई दिखीं.

    अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा उत्तर भारत में बिताने के चलते मुझे मालूम है कि हर साल इस वक्त कांवड़ यात्रा होती है. सालों तक मैंने शिव भक्तों को मुश्किलों के साथ कांवड़ यात्रा देखा है, जिसमें वे नंगे पांव या पतली चप्पलों में गढ़वाल के पहाड़ों तक यात्रा करके अपने घर और शहर के मंदिरों में चढ़ाने के लिए पवित्र गंगाजल लाते हैं.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने लिया हिरासत में

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Bhushan Koyande/Hindustan Times via Getty Images

    शिवसेना नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिरासत में ले लिया है. संजय राउत के भाई सुनील राउत ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि अधिकारी उन्हें दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के दफ़्तर ले जा रहे हैं.

    ईडी के अधिकारी सुबह संजय राउत के घर पहुंचे थे. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए दो समन भेजे थे लेकिन वो हाज़िर नहीं हुए.

    इसके पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया था कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत के घर पर छानबीन की जा रही है.

    वहीं एएनआई ने बताया कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी ने कार्रवाई की. संजय राउत के घर छापेमारी की ख़बर सामने आते ही समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए. वो ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. कई शिवसैनिक नारेबाज़ी कर रहे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त