इमरान ख़ान को मिला सुप्रीम कोर्ट का सहारा, पंजाब में पीटीआई की सरकार बनाने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब के गवर्नर इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के सीएम प्रत्याशी को मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त कर दें.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा

  1. इमरान ख़ान को मिला सुप्रीम कोर्ट का सहारा, पंजाब में पीटीआई की सरकार बनाने का आदेश

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, AFP

    इस महीने की 17 तारीख़ को पाकिस्तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब में हुए उपचुनावों में इमरान ख़ान के नेतृत्व वाली तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) को मिली शानदार जीत के बाद मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीटीआई के पक्ष में काफी अहम फ़ैसला दिया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब के गवर्नर इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के सीएम प्रत्याशी को मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त कर दें.

    सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि राज्य के गवर्नर ऐसा करने से इनकार करें तो देश के प्रेसिडेंट सीएम को नियुक्त करें.

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, AFP/GETTY Images

    क्या है मामला?

    पंजाब में 17 जुलाई को हुए उपचुनाव में पूर्व पीएम इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक.ए.इंसाफ़ को 20 में से 15 सीटें मिली. पीटीआई की इस सफलता के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री और पीएमएल-एन नेता हमज़ा शहबाज़ की कुर्सी का जाना तय हो गया था.

    पहले इन सभी 20 सीटों पर पीटीआई के ही एमपीए (मेंबर ऑफ़ प्रोविंसि​यल असेंबली) थे, लेकिन इस साल अप्रैल में इमरान ख़ान के पीएम पद से हटते ही पंजाब में भी उनकी पार्टी की सत्ता छीन गई थी.

    अप्रैल के अंत में पंजाब सूबे के तत्कालीन नेता और पीटीआई नेता सरदार उस्मान बुज़दर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन पीटीआई के 20 एमपीए ने अपने नेता को वोट नहीं दिया.

    इसका नतीज़ा यह हुआ कि इस सूबे में पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ के बेटे हमज़ा शहबाज़ मुख्यमंत्री बन गए.

    हालांकि इस घटनाक्रम के बाद इमरान ख़ान ने देश के दलबदल विरोधी क़ानून के तहत बाग़ी एमपीए को अयोग्य क़रार देने की मांग पाकिस्तान के चुनाव आयोग से की.

    उसके बाद चुनाव आयोग ने मई में पीटीआई के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए उन सभी 20 एमपीए को अयोग्य क़रार दे दिया. साथ ही 17 जुलाई को इन सीटों पर उपचुनाव कराने का एलान कर दिया.

    इस उपचुनाव में अयोग्य क़रार दिए गए सभी एमपीए ने पीएमएल-एन के टिकट पर अपनी क़िस्मत आज़माई, लेकिन उनमें से केवल 4 एमपीए ही कामयाब हो पाए. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को कामयाबी मिली.

    मालूम हो कि हमज़ा शहबाज़ को सीएम की कुर्सी से हटाने के लिए 371 सदस्यों वाली पंजाब सूबे की विधानसभा में पीटीआई को और 12 विधायक चाहिए थे.

  2. सोनिया गांधी से ईडी बुधवार को भी करेगी पूछताछ, मंगलवार को छह घंटे हुई पूछताछ

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुधवार को फिर ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोनिया गांधी से मंगलवार को लगभग छह घंटों तक पूछताछ की गई. बताया गया है कि उनसे लगभग 55 सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से पूछे गए सवालों से मिलते जुलते थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले सोनिया गांधी क़रीब 11 बजे सोनिया ईडी के दफ़्तर पहुंची थीं.

    वहीं कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया. कांग्रेस के सांसदों ने दिल्ली में संसद भवन में गांधी मूर्ति के पास से विजय चौक के लिए मार्च निकाला. मार्च में राहुल गांधी भी शामिल थे.

    इस बारे में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एसपी हुड्डा ने बताया कि मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान 57 सांसदों समेत कुल 259 नेताओं को हिरासत में लिया गया.

    इस दौरान दिल्ली के क्लेरिजेस होटल के पास एक मोटरसाइकिल में आग लगाने की घटना हुई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. नगालैंडः अगले साल का विधानसभा चुनाव एनडीपीपी के साथ मिलकर लड़ेगी बीजेपी

    नेफ्यू रियो

    इमेज स्रोत, ANI

    नगालैंड की सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी यानी एनडीपीपी ने 2023 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने का एलान किया है.

    एनडीपीपी के महासचिव अबू मेहता और बीजेपी के नगालैंड प्रभारी नलिन कोहली की ओर से जारी संयुक्त बयान में बताया गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी जहां 40 सीटों पर लड़ेगी, वहीं बीजेपी 20 सीटों पर मैदान में होगी.

    असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा के हवाले से एएनआई ने बताया है कि दोनों दल मिलकर नगालैंड का अगला चुनाव लडेंगे.

    बीजेपी अभी भी है एनडीपीपी की सहयोगी

    नगालैंड में फ़िलहाल बीजेपी और एनडीपीपी का ही गठबंधन है. एनडीपीपी का गठन 2017 में हुआ था और तब यह नगा पीपुल्स फ्रंट से टूटकर बनी थी.

    राज्य में फ़िलहाल एनडीपीपी के नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी उनके साथ गठबंधन में है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. अमेरिका ने चीन से म्यांमार पर दबाव बढ़ाने को कहा, लेकिन चीन ने किया इनकार

    फांसी की सज़ा पाने वालों में फ्यो ज़ेया भी हैं.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फांसी की सज़ा पाने वालों में फ्यो ज़ेया भी हैं.

    अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया है कि वो लोकतंत्र की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं को मौत की सज़ा सुनाने के बाद म्यांमार की सैन्य सरकार पर अपना दबाव बढ़ाए.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन किसी भी दूसरे देश की तुलना में म्यांमार को अधिक प्रभावित कर सकता है. हालांकि अमेरिका के अनुरोध पर चीन ने कहा है कि वो दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है.

    इस बीच म्यांमार की सैन्य सरकार ने ज़ोर देकर कहा है कि फांसी की सज़ा पाए लोग ‘मौत की कई सज़ा के हकदार’ हैं. उनके प्रवक्ता ने कहा कि चारों लोग अदालत में अपना बचाव करने में सक्षम थे.

    सैन्य सरकार के प्रवक्ता जॉ मिन तुन ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘‘अगर हम उनकी सज़ा की तुलना मौत की सज़ा वाले दूसरे मामलों से करें तो उन्होंने ऐसे अपराध किए हैं जिनके लिए उन्हें कई बार मौत की सज़ा दी जानी चाहिए थी.’’

    जॉ मिन तुन ने कहा कि चारों लोगों को फांसी से पहले परिवार के सदस्यों के साथ वीडियो लिंक के जरिए बात करने की अनुमति दी गई थी.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड पा्रइस ने एक बार फिर कहा है कि म्यांमार की सैन्य सरकार के साथ ‘पहले की तरह कोई काम’ नहीं किया जा सकता.

    उन्होंने कहा कि हम दुनिया के अन्य देशों से कह रहे हैं कि वे इस बारे में कुछ और करें. उन्होंने म्यांमार को सैन्य साजोसामान की ब्रिक्री पर रोक लगाने के लिए दुनिया के सभी देशों से संपर्क साधा था.

  5. हेमंत सोरेन के एमएलए प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की ईडी की रिमांड छह दिन बढ़ी

    पंकज मिश्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की रिमांड 6 और दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

    ईडी ने उन्हें पिछले मंगलवार यानी 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले ईडी ने 8 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी. वो छापेमारी बरहैत, साहेबगंज और राजमहल के अलावा कई और जगहों पर टेंडर घोटाले के सिलसिले में हुई थी.

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहैत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और पंकज मिश्रा इस सीट के लिए उनके प्रतिनिधि हैं.

    राज्य के बड़हरवा टेंडर विवाद में मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में ईडी ने मामला दर्ज किया था. इस केस में अवैध खनन का भी संदेह है.

  6. सेना के आधुनिकीकरण के लिए 28,732 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंज़ूरी

    सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने स्वार्म ड्रोन, कार्बाइन, बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे कई सैन्य उपकरण खरीदने के लिए 28,732 करोड़ रुपए के सौदों को मंज़ूरी मंगलवार को दी है.

    पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी की वेबसाइट पर रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में ये जानकारी दी गई है.

    विज्ञप्ति के अनुसार, डीएसी ने सैन्य बलों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ‘एक्सेपटेंस ऑफ नेसेसिटी (एओएन)’ को मंज़ूरी दी है. मालूम हो कि एओएन किसी भी भी रक्षा खरीद के लिए होने वाले टेंडर की पहली प्रक्रिया होती है.

    बताया गया है कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए बाय-इंडियन और बाय-इंडियन आईडीडीएम (इंडिजेनेस डिजाइन डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चर) की श्रेणी में मंज़ूरी दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सरकार के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों को दुश्मन सेना के स्नाइपर्स के ख़तरों से बचाने और भविष्य में होने वाले युद्ध में मजबूती देने के लिए बीआईएस मानक के बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने की मंज़ूरी दी गई है.

    इसके अलावा, 4 लाख क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन खरीदने की भी मंज़ूरी दी गई है. बताया गया है कि इससे देश में छोटे हथियार बनाने वाले उद्योगों को बहुत बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही देश छोटे हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा.

    सरकार के अनुसार, पूरी दुनिया में हाल के संघर्षों में ड्रोन तकनीक काफी अहम साबित हुई है. इसलिए आधुनिक युद्ध में भारतीय सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए स्वार्म ड्रोन यानी एक साथ चलने वाले कई ड्रोन खरीदने को स्वीकृति दी गई है.

    डीएसी ने नेवी के लिए कोलकाता श्रेणी के जहाजों पर बिजली उत्पादन के लिए भारतीय उद्योगों से 1,250 किलोवाट क्षमता वाले मैरीन गैस टर्बाइन जेनरेटर की खरीद को भी अपनी मंज़ूरी दी है.बताया गया है कि इससे देश में गैस टर्बाइन जनरेटर के निर्माण को बहुत बढ़ावा मिलेगा.

    साथ ही भारत के तटीय क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने की खातिर इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए 14 फास्ट पेट्रोल वेसल की खरीद को भी मंजूरी मिली है.

  7. 26 जुलाई 2022 का दिनभर- 'पूरा दिन पूरी ख़बर', सुनिए वात्सल्य राय और मोहम्मद शाहिद के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. यासीन मलिक के समर्थन में आए इमरान ख़ान

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Reuters

    दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक के समर्थन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधनमंत्री इमरान ख़ान भी आ गए हैं.

    यासीन मलिक जेल में ही अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर हैं.

    इमरान ख़ान ने मंगलवार को ट्वीट करके भारत की मोदी सरकार को फ़ासीवादी करार दिया है और सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने यासीन मलिक को प्रताड़ित किया और उन्हें भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर किया है.

    उन्होंने लिखा, ‘‘मैं तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता यासीन मलिक को प्रताड़ित करने और भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर करने के फासीवादी मोदी सरकार के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं. वहां उनकी जान को बहुत ख़तरा है.’’

    उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार हाई कमिश्नर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध करता हूं कि वे भारत के खि़लाफ़ कार्रवाई करें और यासीन मलिक की जान बचाएं.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है मामला?

    इससे पहले, भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में शुक्रवार से अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर चले गए.उनका आरोप है कि उनके मामले की जांच ठीक से नहीं की जा रही है.

    यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने मई में दो मामलों में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी. उन पर यूएपीए और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.

    यासीन मलिक को एनआईए ने ‘टेरर फंडिंग’ के आरोप में 2019 में गिरफ़्तार किया था. एनआईए ने ये मामले 2017 में खोला था.

  9. रूस के साथ जारी तनाव के चलते 15 फीसदी गैस ख़पत घटाएंगे यूरोपीय संघ के देश

    यूरोपीय संघ

    इमेज स्रोत, Twitter/EU2022_CZ

    यूरोपीय संघ के ऊर्जा मंत्रियों ने भविष्य में रूस द्वारा प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद करने से पैदा हो सकने वाले हालात से निपटने के लिए इसकी ख़पत में 15 फीसदी की कमी लाने पर अपनी सहमति दे दी है.

    मंगलवार को इस मसले पर यूरोपीय संघ के देशों के बीच हुई बातचीत के बाद इसके सदस्यों के बीच सहमति बनी कि अगस्त से मार्च तक सभी देश अपनी मर्जी से गैस के उपयोग में 15 प्रतिशत की कमी कर देंगे.

    यूरोपीय संघ की फ़िलहाल अध्यक्षता करने वाले देश चेक गणराज्य ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘‘यह कोई असंभव मिशन नहीं था.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि इस योजना के मसौदे को देखने से बीबीसी को पता चला कि इस बारे में किया गया करार पहले की तुलना में कम सख्त है.

    यूरोपीय संघ ने कहा है, ‘‘ऊर्जा की आपूर्ति के मामले में यूरोपीय संघ को सुरक्षित बनाने के लिए हमारे सदस्य देश आज एक राजनीतिक समझौते पर पहुंचे हैं. इसके तहत आने वाली सर्दियों में प्राकृतिक गैस की मांग में 15 फीसदी की स्वैच्छिक कमी लाने पर सहमति बन गई है.’’

    यूरोपीय संघ के अनुसार, गैस की मांग में कमी लाने का मकसद यदि रूस से गैस की आपूर्ति में रुकावट हुई तो सदस्य देशों को इसके लिए तैयार किया जा सके.

  10. श्रीलंका: साल भर तक पेट्रोल डीज़ल के आयात पर अंकुश

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहा श्रीलंका अगले एक साल के लिए पेट्रोल डीज़ल के आयात पर अंकुश लगा दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचन विजसकेरा ने राशन वितरण प्रणाली की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी.

    सोमवार को ट्विटर पर विजसकेरा ने कहा कि एक क्यूआर सिस्टम लाया गया है क्योंकि दैनिक ईंधन की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता है.

    आर्थिक संकट का सामना कर रही सरकार एक फ़्यूल स्कीम लेकर भी आई है, जिसके तहत शनिवार को सप्ताहिक राशन की तरह तेल दिया जाएगा.

    27 जून से सरकार ने ईंधन की सप्लाई और ज़रूरी सामानों की आपूर्ति पर लगाम लगाई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. केंद्र सरकार महंगाई पर संसद में चर्चा कराने को तैयारः पीयूष गोयल

    गोयल

    इमेज स्रोत, AFP

    राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद सरकार ने मंगलवार को कहा है कि वो महंगाई की समस्या पर बात करने को तैयार है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीजेपी नेता और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि एक बार जब निर्मला सीतारमण ठीक होकर संसद आ जाती हैं, तब महंगाई के मसले पर सरकार बहस करने को तैयार है.

    एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है. सरकार सदन में महंगाई को लेकर भी चर्चा कराना चाहती है और बताना चाहती है कि कैसे बाकी देशों के मुकाबले भारत में महंगाई कम रही है.’’

    गोयल ने यह भी कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन का फैसला भारी मन से लिया गया है और ऐसा तब किया गया जब वे लोग राज्यसभा के सभापति की अपील को लगातार उपेक्षा कर रहे थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उनके अनुसार, ‘‘हम भी सदन में बताना चाहते हैं कि कैसे जीएसटी काउंसिल में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी, डीएमके, टीआरएस ने मिलकर सर्वसम्मति से जो निर्णय लिए, उस पर भी सदन नहीं चलने दे रहे हैं.’’

    उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है क्योंकि वे अपनी जि़म्मेदारियों में विफल रही है.’’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हालांकि गोयल के दावे के जवाब मे निलंबित सांसद सुष्मिता देव ने कहा है कि यदि वित्त मंत्री बीमार हैं तो उनकी जगह इस मसले पर किसी और मंत्री या पीएम मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए.

    उन्होंने कहा, ‘‘देश में मंहगाई है और जिस तरह से जीएसटी लगाया गया है, उससे वो दुखी हैं. इस पर चर्चा कराने की जगह हमें निलंबित किया गया, क्योंकि हमने चर्चा की मांग की.’’

    उन्होंने कहा कि वे आगे भी इस मसले पर संसद के भीतर और बाहर भी प्रदर्शन करती रहेंगी.

  12. ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्लाह के ख़िलाफ़ पूरक आरोप पत्र दायर किया

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सप्लीमेंटरी आरोप पत्र दायर किया है.

    अब्दुल्ला 31 मई को ईडी के सामने पेश हो चुके हैं.

    उनसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित आर्थिक गड़बड़ियों के सिलसिले में पूछताछ की गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. गुजरात में ज़हरीली शराब से 28 की मौत, आम आदमी पार्टी ने उठाए बीजेपी पर सवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/@AAPGUJARAT

    गुजरात के बोटाड ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गई है और 40 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इन लोगों का इलाज भावनगर, बोटाड और अहमदाबाद में चल रहा है.

    पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है, इसमें एक शराब बनाने वाला और एक शराब बेचने वाला शामिल है.

    गुजरात में शराब पर रोक हैं, और इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर सवाल उठा रही है. पार्टी इसे दिल्ली सरकारी की शराब बेचने की नीतियों पर उठ रहे सवाल से भी जोड़ रही है.

    आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरक्ष भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए कि शराब का नेटवर्क नेताओं के संरक्षण में चल रहा है.

    उन्होंने कहा, “गुजरात ड्राई स्टेट हैं फिर भी पिछले 15 सालों में 845 से ज़्यादा लोग ज़हरीली शराब पीकर मर गए. इतना बड़ा संगठित नेटवर्क किन राजनेताओं के संरक्षण में चल रहा है?

    उन्होंने कहा, “ कुछ लोग चाहते हैं गुजरात की तरह दिल्ली में भी नक़ली और ज़हरीली शराब का कारोबार चले. जब से दिल्ली सरकार नई एक्सआइज़ पॉलिसी लाई है, ये लोग बहुत परेशान हैं.”

    ये वैध दुकानें हटाकर वही पुराना धंधा शुरू करना चाहते हैं. दिल्ली में 468 शराब की दुकाने हैं, ये पहले से कम है.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के ख़िलाफ़ उप-राज्यपाल विनय सक्सेना की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बचाव किया है.

    उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की 2021-22 आबकारी नीति के नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की जांच की सिफ़ारिश करते हुए मनीष सिसोदिया को कटघरे में खड़ा किया है.

    उप राज्यपाल विनय सक्सेना सीबीआई ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की सीबीआई जांच कराने की सिफ़ारिश करने से मुख्य सचिव की रिपोर्ट का हवाला दिया है.

    इस रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने दिल्ली में आबकारी विभाग के इंचार्ज मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक़ मनीष सिसोदिया ने शराब माफ़िया को फायदा पहुंचाने का काम किया है.

    इससे सरकारी खजाने को भारी नुक़सान हुआ है. रिपोर्ट में शराब उत्पादन, होलसेलर और बिक्री से जुड़ा काम कथित तौर पर एक ही व्यक्ति को दिए जाने पर सवाल उठाया गया है.

    कहा जा रहा है कि यह एक्साइज पॉलिसी का सीधे तौर पर उल्लंघन है. इसके साथ ही पॉलिसी की कई खामियां भी गिनाई गई हैं. एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किए जाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. शोरशराबा करने पर राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित

    राज्यसभा

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    राज्यसभा के 19 सांसदों को मंगलवार को इस सप्ताह के बाकी दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सदन के वेल में पहुंचने, और नारे लगाने के चलते ऐसा किया गया है.

    इन 19 सांसदों में सात सांसद तृणमूल कांग्रेस के, छह सांसद डीएमके के, तीन सांसद टीआरएस के, दो सांसद सीपीएम के और एक सांसद सीपीआई के हैं.

    प्रमुख सांसदों में टीएमसी की सुष्मिता देव, मौसम नूर, शांता छेत्री, शांतनु सेन और डीएमके के वी शिवादासान, एम शणमुगम शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बाद में इन सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है.

    सरकार की इस कार्रवाई पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी और शाह ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है... आप सांसदों के बारे में क्या बात कर रहे हैं?’’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सोमवार को लोकसभा के चार सांसद हुए थे निलंबित

    लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने और प्लेकार्ड दिखाने की वजह से कांग्रेस के चार सांसदों को मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर टीएन प्रथापन,जोथिमनी एवं राम्या हरिदास महंगाई के मुद्दे पर सदन में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

    इस पर लोकसभा स्पीकर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि गर आपको प्लेकार्ड दिखाने हैं तो सदन के बाहर दिखाएं, मैं चर्चा के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे नरम रवैये को मेरी कमज़ोरी मत समझिए.

  15. श्रीलंका के मीडिया मंत्री ने बताया कब देश लौटेंगे गोटाबाया राजपक्षे

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, CHAMILA KARUNARATHNE/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    श्रीलंका ने कहा है कि देश पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे कहीं छिपे नहीं हैं और वे जल्द ही सिंगापुर से लौटकर अपने देश लौटेंगे.

    कैबिनेट के प्रवक्ता बंडुला गुनावर्धने ने मंगलवार को कहा कि 13 जुलाई को श्रीलंका छोड़कर जाने वाले राजपक्षे कहीं भागे नहीं है और वे श्रीलंका लौटेंगे.

    साल 1948 में आज़ादी के बाद से श्रीलंका अपने सबसे ख़तरनाक आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. नौ जुलाई के दिन राजधानी कोलंबो में एक तरह का विद्रोह हो गया था जिसमें हज़ारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के भीतर पहुँच गए थे.

    प्रवक्ता ने और क्या कहा?

    गुनावर्धने इस समय श्रीलंका के यातायात और मीडिया मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे को सिंगापुर में 24 दिन का शॉर्ट टर्म वीज़ा दिया गया है.

    सिंगापुर के अटॉर्नी जनरल ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति को हिरासत की मांग की है. इस बारे में पूछे सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी मांग हुई तो देश के ज़िम्मेदार अधिकार ये सुनिश्चित करेंगे कि पूर्व राष्ट्रपति पर कोई आंच न आए.

  16. भारत में निवेश करने से बचने के आरोपों पर क्या बोले गौतम अदाणी

    गौतम अदाणी

    इमेज स्रोत, ANI

    अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा है कि उनके समूह ने भारत में अपने निवेश को न तो धीमा किया है और न ही इससे बचती रही है.

    अदाणी समूह के शेयरधारकों की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए मंगलवार को उन्होंने तर्क दिया है कि उनके समूह का विकास देश के विकास के साथ ही जुड़ा है.

    गौतम अदाणी ने यह भी कहा है कि उनका समूह ऊर्जा क्षेत्र में 70 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है, जिससे भारत, तेल आयातक से ग्रीन हाइड्रोजन के निर्यातक में बदल जाएगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गौतम अदाणी ने कहा, ‘‘हमें अपने कारोबार से जो संकेत मिले हैं, उसे देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि चालू वित्त वर्ष में भारत 8 फीसदी की जीडीपी विकास दर हासिल कर लेगा.’’

    उनके अनुसार, ‘‘सरकार को उनकी भूमिका और संतुलन बनाने की उनकी कोशिश के लिए पूरा क्रेडिट दिया जाना चाहिए.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने आगे कहा कि 2015 से अब तक भारत की अक्षय ऊर्जा पैदा करने की क्षमता लगभग 300 फीसदी बढ़ चुकी है. पिछले साल इस क्षेत्र में हुए पूंजीगत निवेश में हमने 125 प्रतिशत की बढ़त देखी. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है भारत ऊर्जा की बढ़ती मांग को अक्षय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाकर पूरा करने की हालत में है.

    गौतम अदाणी ने कहा कि हमें जलवायु परिवर्तन को लेकर लेक्चर दिया जाता है, लेकिन हम उन कुछ चुनिंदा देशों में हैं जिन्होंने कोरोना और ऊर्जा संकट के बावजूद अक्षय ऊर्जा का उत्पादन काफी बढ़ाया है. ऐसा हमने ऐसे समय में किया जब कई विकसित देशों ने अक्षय ऊर्जा के अपने लक्ष्यों को रोक दिया.

    गौतम अदाणी ने यह भी बताया है कि अब उनका समूह देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डों को संभालने वाला देश का सबसे बड़ा आपरेटर है. उन्हांने यह भी बताया कि होल्सिम कंपनी के अधिग्रहण के साथ ही उनके समूह ने अब सीमेंट कारोबार में भी कदम रख दिया है.

  17. रीना वर्मा छिब्बर ने पाकिस्तान के पुश्तैनी मकान में बिताई रात, भारत आकर इतना कुछ कहा

  18. लखीमपुर खीरी मामला: अजय मिश्रा टेनी के बेटे की ज़मानत याचिका ख़ारिज

    लखीमपुर

    इमेज स्रोत, PRASHANT PANDEY/BBC

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस कृष्णा पहल की बेंच ने कहा कि आशीष मिश्रा राजनीतिक रूप से इतने प्रभावशाली हैं कि वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

    10 फ़रवरी को लखनऊ बेंच ने मिश्रा को ज़मानत दे दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे ख़ारिज करते हुए हाईकोर्ट से कहा कि पीड़ितों को पर्याप्त अवसर देने के बाद इस पर फिर से विचार किया जाए. इसके बाद हाईकोर्ट ने ज़मानत याचिका फिर से सुनी.

    मिश्रा पर लखीमपुर खीरी में चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोप है. इन किसानों और पत्रकार को तेज़ रफ़्तार जीप ने कुचल दिया था. इसके बाद वहां हुई हिंसा में गाड़ी से ड्राइवर और दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी.

    हिंसा के इस मामले में दो एफ़आईआर दर्ज की गई है.

  19. रणवीर सिंह के ख़िलाफ एफ़आईआर, न्यूड तस्वीर को लेकर हुई थी शिकायत

    रणवीर

    इमेज स्रोत, Visionhaus/Getty Images

    अभिनेता रणवीर सिंह के ख़िलाफ़ मंगलवार को मुंबई के चेंबूर थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीरें डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

    पुलिस ने आईपीसी की धारा 292 , 293 (अश्लील सामग्री से जुड़ी धाराएं) और धारा 509 (महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द या इशारे) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    सोमवार को चेंबुर पुलिस थाने में एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों में महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है और उनकी गरिमा को चोट पहुंचाई है.

    22 जुलाई को रणवीर की सोशल मीडिया पर कुछ न्यूड तस्वीरें सामने आईं. ये तस्वीरें द पेपर मैगज़ीन के लिए किए गए फ़ोटोशूट का हिस्सा है.

    सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी तारीफ़ कर रहे थे, तो कई लोग इसे अश्लील भी बता रहे थे.

  20. भारतीय महिला हॉकी टीम को दिखाना होगा टोक्यो वाला जज़्बा

    महिला हॉकी खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, @TheHockeyIndia

    सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को यदि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में चार साल पहले कांस्य पदक गंवाने की कहानी को दोहराने से बचना है तो विश्व कप के दौरान दिखीं खामियों पर पार पाना बेहद ज़रूरी होगा.

    इस कमियों को दूर किए बगैर पोडियम पर चढ़ने की राह बनती नहीं दिखती है. इसके लिए टीम को पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के दौरान दिखाए जज्बे से खेलना होगा.

    नीदरलैंड और स्पेन में पिछले दिनों हुए हॉकी महिला विश्व कप में भारतीय प्रदर्शन को देखें तो इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की राह थोड़ी मुश्किल लगती है.

    हाँ, इतना ज़रूर है कि आठवें से 12वें स्थान के निर्धारण मुक़ाबलों में कनाडा और जापान के ख़िलाफ़ भारतीय टीम की विजयी लय लौट आने से थोड़ी उम्मीद ज़रूर बंधती है.