श्रीलंका के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना होंगे अस्थायी राष्ट्रपति

स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अब अपना पद छोड़ देना चाहिए. श्रीलंका के संविधान के मुताबिक वो अब अस्थायी राष्ट्रपति का पद कुछ दिनों तक संभालेंगे.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and चंदन शर्मा

  1. श्रीलंका के हालात भयावह हो सकते हैं, हिंसा भड़कने का खतरा : मानवाधिकार वकील

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, AMILA UDAGEDAR

    श्रीलंका का संकट भयानक रूप ले सकता है. देश की एक प्रमुख मानवाधिकार रक्षा वकील भवानी फोनेस्का ने बीबीसी से कहा कि श्रीलंका में हालात भयावह शक्ल ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का डर है कि मांगें न पूरी होने पर लोग हिंसा पर उतर सकते हैं. आर्थिक हालात और खराब हुए तो भयानक हिंसा भड़क सकती है. .

    भवानी ने कहा, '' श्रीलंका के लिए बेहद संकट का वक्त है. ऐसा यहां कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल संकट भी बेहद गहरा गया है. उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि हिंसा भड़क सकती है और जवाबी हिंसा भी हो सकती है.इसलिए बेहद भारी संकट आ सकता है.

    उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब श्रीलंका में पहले नाराज लोग राष्ट्रपति के घर में घुस गए और फिर बाद में पीएम रानिल विक्रमसिंघे का घर जला दिया.

  2. श्रीलंका के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना होंगे अस्थायी राष्ट्रपति

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, श्रीलंका में प्रदर्शन करते लोग

    श्रीलंकाई संसद के स्पीकर अब श्रीलंका के अस्थायी राष्ट्रपति होंगे. स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना ने बीबीसी से कहा कि वह राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को ये जानकारी देने जा रहे हैं कि पार्टी नेताओं ने उन्हें संविधान के प्रावधानों के मुताबिक राष्ट्रपति का कार्यभार संभाालने को कहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अब अपना पद छोड़ देना चाहिए. श्रीलंका के संविधान के मुताबिक वो अब राष्ट्रपति का पद कुछ दिनों तक संभालेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं के अनुरोध और श्रीलंका के लोगों की सुरक्षा के लिए वह राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने जा रहे हैं.

  3. श्रीलंका के राष्ट्रपति 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे: स्पीकर

    श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे

    श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे.

    श्रीलंकाई संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना ने कहा है कि राष्ट्रपति उन्हें बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे.

    इससे पहले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी कहा था कि वह भी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

    शनिवार की सुबह प्रदर्शनकारी गोटाबाया राजपक्षे के घर में घुस गए थे. इसके बाद देर शाम उन्होंने पीएम विक्रमसिंघे के घर में भी आग लगा दी.

  4. श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति के सलाहकार ने गोटाबाया राजपक्षे को लेकर कई अहम बातें, अब वापसी संभव नहीं

    श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे

    श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने महीनों के विरोध प्रदर्शनों के चरम पर पहुंचने के बाद वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अपने विचार रखे हैं.

    राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने आधिकारिक निवास से भाग गए हैं और राम मणिक्कलिंगम के मुताबिक उनकी वापसी को कोई रास्ता नहीं बचा है.

    राम मणिक्कलिंगम, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा के सलाहकार थे. चंद्रिका कुमारतुंगा ने 1994 से 2005 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे थे.

    राम मणिक्कलिंगम ने बीबीसी को बताया कि राष्ट्रपति राजपक्षे का भाग्य तय हो गया है. राष्ट्रपति को जाना ही होगा.

    उन्होंने कहा, "एक तरफ से राष्ट्रपति पहले ही जा चुके हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या कहते हैं. वे अब अप्रासंगिक हो गए हैं."

    "हमने सुना है कि वे कोलंबो के उपनगरीय इलाके में कहीं एक सेना शिविर में छिपे हुए हैं और इसलिए मुझे लगता है कि यह एक निर्णायक मोड़ है और अब कोई वापसी नहीं है."

    उन्होंने कहा कि राजपक्षे हमेशा के लिए खत्म हो गए हैं और ये आशा की जाती है कि देश की सत्ता चलाने वाले राजनेताओं का एक भ्रष्ट वर्ग भी खत्म हो जाएगा.

  5. श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए - विपक्ष के सांसद

    विपक्ष के सांसद हर्ष डी सिल्वा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विपक्ष के सांसद हर्ष डी सिल्वा

    श्रीलंकाई पार्टी के नेताओं की एक मुश्किल भरी बैठक अभी खत्म हुई है. विपक्ष के सांसद हर्ष डी सिल्वा ने कहा कि बैठक में बहुमत के साथ लोगों ने सहमति दी है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

    बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस बात पर भी सहमति बनी है कि अधिकतम 30 दिनों के लिए स्पीकर संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे.

    उनका कहना है कि एक सर्वदलीय अंतरिम सरकार की स्थापना की जानी चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाना चाहिए.

    हर्ष डी सिल्वा ने कहा कि संसद को गुप्त मतदान के जरिए 24 नवंबर तक राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए किसी का चुनाव करना चाहिए.

  6. राजनीतिक अस्थिरता और प्रदर्शनों के बीच श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मैच जारी रहेगा

    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    श्रीलंका में शनिवार का दिन भारी विरोध प्रदर्शन वाला रहा. सरकार की नीतियों से नाराज़ चल रहे श्रीलंका के लोगों ने दोपहर के समय राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर पर धावा बोल दिया. इसके बाद शाम होते-होते प्रदर्शन कर रहे लोग पीएम आवास में भी दाख़िल हो गए.

    एक ओर श्रीलंका में राजनीतिक अशांति फैली हुई है वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच भी खेला जा रहा है.

    ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच शनिवार को भी जारी रहा. यह मैच गाले शहर में खेला जा रहा है. यह जगह राजधानी कोलंबो से लगभग 124 किमी दूर है. हालांकि लोगों का एक समूह स्टेडियम के बाहर भी जमा हो गया था.

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपनी आगामी सिरीज़ के लिए श्रीलंका में मौजूद है.

    श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि खेल कार्यक्रम में बदलाव की कोई योजना नहीं है.

    उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि खेल, देश में मचे राजनीतिक उथल-पुथल से अप्रभावित है.

    क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने एएफ़पी को बताया, "ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच ख़त्म हो रहा है और पाकिस्तान के साथ सिरीज़ शुरू होने वाली है."

  7. दिनभर: श्रीलंका में आर्थिक संकट से परेशान प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास पर धावा

  8. भारत vs इंग्लैंड: टी-20 के दूसरे मुक़ाबले में इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया

    भारतीय क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सिरीज़ के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत गेंदबाज़ी का फैसला लिया है.

    बर्मिंघम में खेले जा रहे इस दूसरे मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा के हाथों में है.

    साउथेंप्टन में खेले गए पहले मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर सिरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल की थी.

    दूसरे मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं.

    ईशान किशन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह की जगह पर विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को लाया गया है.

    भारतीय टीम- रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

    इंग्लैंड टीम - जेसन रॉय, जॉस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंग्सटन, हैरी ब्रूक, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रिचर्ड ग्लीसन, मैट पार्किंसन.

  9. देखिए वो क्षण जब कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोला

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    श्रीलंका की स्थानीय समाचार एजेंसी न्यूज़वायर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कोलंबों में राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल रहे हैं.

    कैसे शुरू हुआ प्रदर्शन

    श्रीलंका की राजधानी में शुक्रवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले भारी संख्या में सशस्त्र सैनिकों और पुलिस को तैनात किया गया था.

    अधिकारियों ने शुक्रवार रात कर्फ्यू की घोषणा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी दलों और लोगों की कड़ी आपत्ति के बाद इसे हटा लिया गया. बार एसोसिएशन ने पुलिस प्रमुख पर मुकदमा चलाने की धमकी दी.

    घर में रहने के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के पास जमा होने लगे. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि कुछ लोगों ने रेलवे कर्मचारियों को कोलंबो ले जाने के लिए ट्रेन चलाने के लिए मजबूर किया था.

    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, epa

    पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां चलाईं लेकिन इतने सारे लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे कि अधिकारी उन्हें रोक नहीं पाए.

    सोशल मीडिया पर फुटेज में जल्द ही लोगों को राष्ट्रपति के घर में घूमते हुए, उसके आलीशान कमरों में आराम करते और उनके पूल में नहाते हुए देखा गया.

  10. जापान के दूतावास पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, शिंजो आबे की हत्या पर व्यक्त की संवेदना

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, Twitter.com/DrSJaishankar

    इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की हत्या पर संवेदना व्यक्त करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत में जापान के दूतावास पहुंचे. उन्होंने जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी से मुलाकात की.

    एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि दो दशकों से अधिक समय से शिंज़ो आबे हमारे जापान के साथ बढ़ते संबंधों का प्रतीक रहे हैं. इसके लिए कई मुख्य प्रयास उन्होंने व्यक्तिगत रूप से किए थे. हम जापान के लोगों के गहरे दुख में उनके साथ हैं और श्रीमती अकी अबे को अपना समर्थन और सहानुभूति व्यक्त करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए जापान के दूतावास में विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर के आने की सराहना की है.

    उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए उनकी विरासत को जारी रखेंगे.

    शिंज़ो आबे पर हमला

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

    शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

    जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे

    पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

    संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी.

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

    शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

  11. मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

    साधना गुप्ता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साधना गुप्ता

    समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है. साधना गुप्ता ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. पिछले एक हफ्ते से उनकी तबियत काफी खराब बनी हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    साधना गुप्ता, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली शादी चंद्र प्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी. मुलायम सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति वाले मामले की जांच के दौरान सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट में दर्ज है कि साधना गुप्ता और चंद्र प्रकाश गुप्ता की शादी 4 जुलाई 1986 को हुई थी.

    अगले साल 7 जुलाई 1987 को प्रतीक यादव का जन्म हुआ था. उसके बाद साल 1990 में साधना गुप्ता और चंद्र प्रकाश गुप्ता के बीच औपचारिक तलाक हो गया. लेकिन मुलायम सिंह से साधना गुप्ता की शादी उनकी पहली पत्नी मालती देवी की मृत्यु के बाद 23 मई 2003 को हुई.

    सीबीआई के रिकॉर्ड से पता चला है कि साधना ने 1994 में अपने घर का पता मुलायम सिंह का आधिकारिक निवास बताया था.

    यही नहीं, मुलायम के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में (1996-98) उनके साथ हवाई सफर करने वाले पत्रकार पैसेंजर्स लिस्ट में एक अनजान नाम- साधना गुप्ता देख कर चौंक जाते थे.

    दुनिया को साधना गुप्ता के बारे में आधिकारिक तौर पर 2007 में खबर लगी जब मुलायम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि साधना उनकी पत्नी हैं.

  12. पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे

    प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या

    इमेज स्रोत, Twitter.com/Sanath07

    श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पहुंचे हैं.

    उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं.

    उन्होंने लिखा कि वे श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े हैं और जल्द ही जीत का जश्न मनाएंगे. इसे बिना किसी उल्लंघन के जारी रखा जाना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    रिपोर्टों के मुताबिक, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी गॉल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भी जमा हो गए हैं. यहां श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

    एक दूसरे ट्वीट में सनथ जयसूर्या ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने लिखा, "घेराबंदी खत्म हो गई है. आपका गढ़ गिर गया है. लोगों की शक्ति की जीत हुई है. कृपया अब इस्तीफा देने की गरिमा रखें."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    स्विमिंग पूल में नहाने लगे प्रदर्शनकारी

    शनिवार को दोपहर एक बजे के क़रीब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास में दाखिल हो गए. प्रदर्शनकारी 'गोटा गो होम' के नारे लगा रहे थे.

    कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर स्विमिंग पूल में नहाते हुए देखे जा सकते हैं. तो कुछ अंदर सोफा पर बैठकर आराम कर रहे हैं.

    प्रदर्शनकारी

    इमेज स्रोत, SAJID NAZMI

    इमेज कैप्शन, कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के अंदर स्विमिंग पूल में नहाते प्रदर्शनकारी

    रिपोर्टों के मुताबिक, राष्ट्रपति राजपक्षे सुरक्षित जगह पर चले गए हैं. हालांकि, राष्ट्रपति कहां हैं इस बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. कोलंबो में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

    प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना तैनात की गई है. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां भी चलाईं.

  13. अमरनाथ में किस आधार पर जोखिम भरी जगह पर टेंट लगाए गए थे- फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने सवाल उठाए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने सरकार से पूछा है कि इतनी जोखिम भरी जगह पर किस आधार पर टेंट लगाए थे. इसकी जांच होनी चाहिए. ये पहली बार है जब वहां टेंट लगाए हैं. ये एक मानवीय भूल हो सकती है. सरकार को बताना चाहिए कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ.

    साथ ही उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवार वालों को अच्छा मुआवजा देने की अपील की की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अब तक 14 लोगों की मौत

    घटना में अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ख़राब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा पर फ़िलहाल अस्थायी रोक लगा दी गई है.

    बालटाल और पहलगाम के ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम ने बीबीसी हिंदी को यह जानकारी दी है.

    कंट्रोल रूम का कहना है कि राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है, इसलिए घायल और गायब हुए लोगों की असल संख्या के बारे में फ़िलहाल कुछ कहना मुश्किल है.

    हालांकि अधिकारियों ने पहले बताया था कि 30-40 लोगों की तलाश अभी जारी है.

    राहत कार्य

    इमेज स्रोत, ANI

    इससे पहले शुक्रवार की शाम क़रीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के नीचे बादल फटा था.

    लोगों को बचाने के लिए मौक़े पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बचाव कार्य से जुड़ी तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं.

    वहीं ऑल इंडिया रेडियो ने बताया है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण पवित्र अमरनाथ गुफा के पास फंसे लोगों को पंजतरणी भेज दिया गया है.

    उसके ट्वीट के अनुसार, ''लोगों को वहां से निकालने का काम शनिवार सुबह 3.38 बजे तक चला है. अब ट्रैक पर कोई भी यात्री नहीं हैं. अब तक 15 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानांतरित कर ​दिया गया है.''

  14. देश के कई इलाक़ों में पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान

    बारिश

    इमेज स्रोत, ANI

    दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून लगभग पूरे भारत में छा चुका है. इसके चलते देश के विभिन्न भागों से भारी बारिश, बादल फटने, बिजली गिरने और बाढ़ आने की ख़बरें आ रही हैं.

    भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है.

    आईएमडी के अनुसार, भारत में इस समय दो तरह के चक्रवात सक्रिय हैं. एक दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के आसपास के इलाक़ों में सक्रिय है.

    वहीं दूसरा चक्रवात देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय हैं.

    इस चलते, अगले पांच दिनों यानी 13 जुलाई तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

    भारतीय मौसम विभाग

    इमेज स्रोत, https://mausam.imd.gov.in

    जम्मू और कश्मीर को लेकर क्या कहा

    वहीं जम्मू और कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर गए कम से कम 14 तीर्थयात्रियों के शुक्रवार को भारी बारिश से मौत हो जाने के बाद मौसम विभाग ने रविवार को राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

    हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बारे में अगले पांच दिनों तक बिजली गिरने की आशंका के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.

    हालांकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले पांच दिनों तक छिटपुट बारिश होने का अनुमान आईएमडी ने जताया है. उधर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में अगले पांच दिनों तक छिटपुट या उससे थोड़ी अच्छी बारिश होने का अंदाज़ा मौसम विभाग ने लगाया है.

  15. उदयपुर और अमरावती हत्याकांड के विरोध में दिल्ली में हिंदू संगठनों ने निकाली संकल्प रैली

    संकल्प रैली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उदयपुर में कन्हैया लाल और अमरावती में उमेश कोल्हे की हुई हत्या और हिंदू देवी देवताओं के कथित अपमान के विरोध में राजधानी दिल्ली में शनिवार को 'समस्त हिंदू समाज' ने 'संकल्प रैली' का आयोजन किया है.

    बताया जा रहा है कि इस रैली के आयोजन में विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों की भूमिका है.

    इंडियन एक्सप्रेस ने डीसीपी अमृता गुगुलोत के हवाले से बताया ​है कि जंतर मंतर पर इस रैली के आयोजन के लिए सशर्त अनुमति दी गई है.

    रैली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यह रैली मंडी हाउस से चलकर जंतर मंतर तक पहुंची है, जहां लोग अपनी अपनी बातें रख रहे हैं.

    इस आयोजन में शामिल विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान का समर्थन किया है.

    आलोक कुमार ने कहा कि वे इस्लामी मानसिकता के सभी लोगों, संगठनों और क़तर जैसे देशों को चेतावनी देना चाहते हैं कि भारत हमारे संविधान से चलेगा, न कि शरीया क़ानून से.

  16. मोहम्मद ज़ुबैर के विदेश से चंदा लेने के आरोपों पर पेमेंट गेटवे कंपनी रेज़रपे ने दिया बयान

    रेज़रपे

    इमेज स्रोत, Twitter

    फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर विदेशों से चंदा लेने के आरोपों के बाद पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म 'रेज़रपे' ने साफ किया है कि इस वेबसाइट के खाते को केवल भारत से चंदा लेने लायक बनाया गया है.

    रेज़रपे के सह संस्थापक और सीईओ हर्षिल माथुर की ओर से कंपनी के ​आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए एक नोट में शुक्रवार की रात यह जानकारी दी गई है.

    इस नोट के अनुसार, ''हालांकि मुझे मौजूदा जांच से जुड़ी बातों को शेयर करने की अनुमति नहीं है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि संबंधित बिज़नेस (ऑल्टन्यूज़) को केवल घरेलू (भारत से) चंदे लेने लायक बनाया गया है.''

    इसमें यह भी दावा किया गया है कि कंपनी की नीति भी यही है कि बिना एफसीआरए मंजूरी के चंदे के रूप में विदेशों से होने वाले लेनदेन की इजाज़त नहीं दी जाती.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नोट में कहा गया है, ''मैं समझता हूं कि हाल की घटनाओं के संदर्भ में, कइयों ने हमारी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि हम इस घटना को और बेहतर तरीक़े से हैंडल कर सकते थे.''

    नोट में बताया गया है कि बेहतर करने की इसी कोशिश के तहत पिछले कुछ दिनों में हमने कई लोगों से बातचीत करके उनकी राय जानी.

    हर्षिल माथुर के नोट के अनुसार, इसमें एक राय प्रमुखता से उभर कर आई कि इस मामले में जो हुआ उसे लेकर हम लोगों से और बेहतर संवाद कर सकते थे. इसी के लिए हम ये कोशिश कर रहे हैं.

    पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म के ज़रिए विभिन्न वेबसाइटों के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ यूपीआई, पेमेंट वॉलेट से किए गए भुगतान के अलावा ऑनलाइन भुगतान किए जा सकते हैं.

  17. शिवपाल यादव का एलान- राष्ट्रपति चुनाव में देंगे द्रौपदी मुर्मू को वोट

    शिवपाल यादव

    इमेज स्रोत, ANi

    अखिलेश यादव से नाराज़ बताए जा रहे उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का एलान किया है.

    शनिवार को अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''हमें सपा की तरफ़ से कभी भी किसी बैठक में नहीं बुलाया गया. परसों भी यशवंत सिन्हा यहां (लखनऊ) आए थे, लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया. राजनीतिक परिपक्वता की कमी के चलते ये सब होता चला जा रहा है और पार्टी कमज़ोर हो रही है और लोग पार्टी छोड़ रहे हैं.''

    उन्होंने आगे कहा, ''मैंने बहुत पहले कहा था कि जहां हमें बुलाया जाएगा और जो हमसे वोट मांगेगा उसे हम वोट देंगे. इससे पहले भी हुए राष्ट्रपति चुनाव में सपा ने हमें न बुलाया और न ही वोट मांगा था. पिछली बार जब रामनाथ कोविंद जी ने मुझसे वोट मांगा था, तो हमने उन्हें वोट दिया था.''

    इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में सपा के ख़राब प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया, ''मैंने जब सपा से चुनाव लड़ा था, तो हमसे भी राय लेनी चाहिए थी. यदि मेरा सुझाव माना गया होता और उन 100 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया होता, तो आज सपा की स्थिति कुछ और ही होती.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव इस साल के विधानसभा चुनाव में इटावा की जसवंत नगर सीट से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते हैं.

    इससे पहले शुक्रवार को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने लिए समर्थन जुटाने पहुंची थीं. वहां उनके सम्मान में रात को दी गई डिनर पार्टी में शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर और कुंडा के ​बाहुबली विधायक राजा भइया भी शामिल हुए.

    वहीं गुरुवार को विपक्षी खेमे के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भी लखनऊ का दौरा गया था. वहां उनका स्वागत सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया था. लेकिन उस बैठक में शिवपाल सिंह यादव और ओम प्रकाश राजभर को न्योता नहीं मिला था.

  18. अमेरिका: बाइडन ने गर्भपात का अधिकार बहाल करने के लिए जारी किया आदेश

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, twitter/President Biden

    अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात पर लगाई गई रोक के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने गर्भपात के अधिका​र की बहाली के लिए एक संघीय क़ानून बनाए जाने की वकालत की है.

    इसके अलावा शुक्रवार को उन्होंने प्रजनन स्वास्थ्य सुविधाओं तक लोगों की पहुंच को सुरक्षित करने वाले एक 'कार्यकारी आदेश' पर भी दस्तख़त कर दिया है.

    इसका एलान करते हुए जो बाइडन ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के 'रो बनाम वेड' केस के फ़ैसले को पलटने के बाद आज मैंने महिलाओं के प्रजनन अधिकारों की रक्षा के लिए एक कार्यकारी आदेश पर दस्तख़त कर दिए हैं.''

    उन्होंने कहा, ''यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ठीक बाद मैंने जिन क़दमों का एलान किया था, उसे औपचारिक रूप देता है. इससे महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए नए उपाय जुड़ जाएंगे.''

    एलान के वक़्त राष्ट्रपति बाइडन के साथ उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और स्वास्थ्य मंत्री जेवियर बेसेरा भी मौजूद थे.

    अभी से क़रीब दो हफ़्ते पहले 24 जून को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात का अधिकार देने वाले 1973 के ऐतिहासिक 'रो बनाम वेड' केस के अपने फ़ैसले को पलटते हुए गर्भपात को अवैध क़रार दे दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    और क्या कहा बाइडन ने

    उन्होंने गर्भपात पर हाल के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कहा, ''इस अदालत ने साफ़ कर दिया है कि वह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा नहीं करेगी. लेकिन मैं उनके अधिकारों की रक्षा करूंगा.''

    उन्होंने कहा, ''इसलिए मैं आज प्रजनन स्वास्थ्य सुविधाओं तक लोगों की पहुंच को सुरक्षित करने वाले एक 'कार्यकारी आदेश' पर दस्तख़त कर रहा हूं.''

    राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ''कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य चाहते हैं कि गर्भपात अवैध हो, लेकिन मैं आपको कुछ बता दूं कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, मैं ऐसे किसी भी प्रयास को वीटो करूंगा. मुझे परवाह नहीं है कि वे क्या करने की कोशिश करते हैं. मैं इसे कभी क़ानून नहीं बनने दूंगा.''

    उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साथ मिलकर रिपब्लिकन सदस्यों को लोगों की स्वतंत्रता को छीनने वाले एजेंडे को आगे नहीं बढ़ाने देंगे.

  19. अमरनाथ यात्रा पर बादल फटने के बाद 'अस्थाई रोक', मृतकों की संख्या 14 हुई,

    अमरनाथ यात्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने के कारण अब तक कम-से-कम 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ख़राब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा पर फ़िलहाल अस्थायी रोक लगा दी गई है.

    बालटाल और पहलगाम के ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम ने बीबीसी हिंदी को यह जानकारी दी है.

    कंट्रोल रूम का कहना है कि राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है, इसलिए घायल और गायब हुए लोगों की असल संख्या के बारे में फ़िलहाल कुछ कहना मुश्किल है.

    हालांकि अधिकारियों ने पहले बताया था कि 30-40 लोगों की तलाश अभी जारी है.

    इससे पहले शुक्रवार की शाम क़रीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के नीचे बादल फटा था.

    लोगों को बचाने के लिए मौक़े पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बचाव कार्य से जुड़ी तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं ऑल इंडियो रेडियो ने बताया है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण पवित्र अमरनाथ गुफा के पास फंसे लोगों को पंजतरणी भेज दिया गया है.

    उसके ट्वीट के अनुसार, ''लोगों को वहां से निकालने का काम शनिवार सुबह 3.38 बजे तक चला है. अब ट्रैक पर कोई भी यात्री नहीं हैं. अब तक 15 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानांतरित कर ​दिया गया है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ गुफा के नीचे बादल फटने की घटना के कारण हुए जान-माल के नुक़सान पर दुख जताया था.

    ट्विटर पर उन्होंने लिखा था, "अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से परेशान हूं. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मनोज सिन्हा (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल) से बात करके स्थिति का जायज़ा लिया है. बचाव और राहत कार्य जारी है. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है."

    वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, "अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना और उसके कारण हुई लोगों की मौत की ख़बर से दुखी हूं. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."

  20. हत्या के बाद नारा से टोक्यो ले जाया गया शिंज़ो आबे का पार्थिव शरीर

    शिंज़ो आबे

    इमेज स्रोत, getty

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के पार्थिव शरीर को उनकी हत्या के एक दिन बाद अब राजधानी टोक्यो ले जाया गया है.

    मीडिया के अनुसार, आबे की हत्या के बाद पूरा जापान सदमे में है, जहां इस तरह की हिंसक घटनाएं दुर्लभ होती हैं.

    इस बीच नेताओं ने रविवार को होने वाले जापानी संसद के चुनाव के लिए प्रचार जारी रखने का फ़ैसला लिया है. शुक्रवार को जब शिंज़ो आबे को गोली मारी गई, तब वे इसी चुनाव के प्रचार के लिए लोगों को संबोधित कर रहे थे.

    पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से पकड़े गए 41 साल के शख़्स ने घर में बनी बंदूक के ज़रिए आबे की हत्या करने की ज़िम्मेदारी ली है.

    जांच करने वालों का कहना है कि उस शख़्स ने शुरू में एक धार्मिक समूह के एक नेता को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. पकड़े गए शख़्स के घर से हाथ से बनी कई बंदूकों के अलावा विस्फोटक भी मिले हैं.