ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हुए ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि वे कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़े होंगे.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and चंदन शर्मा

  1. मध्य प्रदेश: ज़मीन विवाद में आदिवासी महिला को ज़िंदा जलाया, अस्पताल में हुई मौत,

    रामप्यारी बाई

    इमेज स्रोत, BBC/Shuriah_Niazi

    इमेज कैप्शन, रामप्यारी बाई

    मध्य प्रदेश के गुना की सहरिया आदिवासी महिला रामप्यारी बाई की शुक्रवार को भोपाल में मौत हो गई.

    रामप्यारी को गांव के दबंगों ने एक ज़मीन विवाद में पिछले शनिवार को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की थी.

    लगभग 80 प्रतिशत तक जल चुकी रामप्यारी को पहले ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें भोपाल भेजा गया था. मामला गुना जिले के बमोरी के धनोरिया गाँव का है.

    रामप्यारी बाई उनके पति अर्जुन सहरिया को खेत में जली हुई अवस्था में मिली थीं.

    खेत

    इमेज स्रोत, BBC/Shuriah_Niazi

    रामप्यारी का अंतिम संस्कार कल धनोरिया में किया जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा है कि ज़मीन के लिए रामप्यारी की 'शहादत' बेकार नहीं जाएगी.

    वहीं क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि अभियुक्तों के घरों को उसी तरह तोड़ा जाए जिस तरह से अपराधियों के घरों को तोड़ा जा रहा है ताकि उन्हें सबक मिले.

  2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हुए ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन कैबिनेट में थे वित्त मंत्री

    ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि वे कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़े होंगे.

    ऋषि सुनक ने मंगलवार को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी शामिल थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफों की लहर शुरू हो हुई थी.

    आखिर में गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देना पड़ा.

    अपने संबोधन की शुरुआत में जॉनसन ने कहा कि नए नेता को चुनने की प्रक्रिया अब शुरू होनी चाहिए और इसका टाइम-टेबल अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा.

    जॉनसन ने कहा कि जब तक कोई नया नेता नहीं आ जाता, वह पीएम पद पर बने रहेंगे.

  3. शिंज़ो आबे की हत्या के बाद पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया संदिग्ध ने कैसे की हत्या

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की शुक्रवार को हत्या के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पुलिस का कहना है कि 41 साल का संदिग्ध तेत्सुया यामागामी को जहां शूटिंग हुई वहां से पकड़ा गया है. शिंजो आबे की स्थानीय समय अनुसार 17:03 पर मृत्यु हुई.

    पुलिस का कहना है कि उनकी मौत के बाद ये मामला हत्या की जांच में बदल गया है. जांच के लिए 90 लोगों की एक टास्कफोर्स बनाई गई है.

    पुलिस के अनुसार संदिग्ध तेत्सुया यामागामी ने पूर्व पीएम पर गोली चलाने की बात स्वीकार की है. उसने अधिकारियों को बताया कि उसने हत्या के लिए घर में बनी बंदूक का इस्तेमाल किया था.

    पुलिस के मुताबिक संदिग्ध शूटर ने बताया कि उसे एक खास संगठन से शिकायत है और वो मानता है कि शिंज़ो आबे उस संगठन का हिस्सा थे. इसलिए उसने उन्हें गोली मार दी.

    शिंज़ो आबे

    इमेज स्रोत, REUTERS

    इमेज कैप्शन, हमले से कुछ क्षण पहले ली गई एक तस्वीर में, कथित बंदूकधारी को शिंजो आबे के पीछे एक काले बैग के साथ एक ग्रे टी-शर्ट में खड़ा देखा जा सकता है

    संदिग्ध के घर से हथियार बरामद

    संदिग्ध तेत्सुया यामागामी के घर की तलाशी के बाद पुलिस को हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार जैसे हाथ से बने कई हथियार मिले हैं जिसे जब्त कर लिया गया है.

    अधिकारियों का कहना है कि हाथ से बने हथियारों के अलावा कई विस्फोटक भी मिले हैं जिसकी वजह से आसपास के इलाके को तब तक खाली करने के लिए कहा गया है जब तक कि इलाके को सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता.

    पुलिस ने कहा कि बंदूक को धातु और लकड़ी जैसे सामान को मिलाकर बनाया गया था.

    वहीं पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बंदूक को 3डी प्रिंटर का इस्तेमाल कर बनाया गया था. साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ये हमला संदिग्ध ने अकेला किया था या इसमें उसका किसी ने साथ दिया था.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस से उस कार्यक्रम की सुरक्षा के बारे में भी सवाल किए गए जिसमें शिंज़ो आबे भाषण दे रहे थे.

    एक पत्रकार ने पूछा कि जब शिंज़ो आबे भाषण दे रहे थे तो वहां लोगों के खड़ा और चलने के लिए जगह क्यों थी. इस पर पुलिस का कहना है कि इसमें गलती किसकी है या इसके लिए कौन जिम्मेदार है उसके लिए जांच जरूरी है.

    शिंजो आबे पर गोली चलाने वाला संदिग्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    शिंज़ो आबे पर हमला

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

    शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

    जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

    पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

    संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी.

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

    शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

    जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

    पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

    संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी.

  4. अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर लिया स्थिति का जायज़ा

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के नीचे बादल फटने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है.

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से परेशान हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मनोज सिन्हा (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल) से बात करके स्थिति का जायजा लिया है. बचाव और राहत कार्य जारी है. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है.

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है और लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 लोगों की मौत

    अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने के कारण इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अमरनाथ गुफा के नीचे शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटा, मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और संबंधित तमाम एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एनडीआरएफ़ के डीजी अतुल करवाल ने बताया, "आशा है कि पानी का बहाव कम होगा लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और तीन लोगों को ज़िंदा बचाया गया है."

    जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बादल फटने से कुछ लंगर और तंबू अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है.

    अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है और लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  6. 08 जुलाई 2022 का दिनभर: पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए वात्सल्य राय और मानसी दाश के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को प्रवर्तन निदेशालय का समन, 14 जुलाई को पेश होने को कहा

    सत्येंद्र जैन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी को समन जारी किया है. ईडी ने सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को अगले सप्ताह पेश होने को कहा है.

    मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. ईडी ने पूनम जैन को 14 जुलाई को अपने मुख्यालय में जाँच के क्रम में आने को कहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन इस समय जेल में हैं. इस साल मई में ईडी ने उन्हें हवाला लेन-देन से जुड़े एक मामले में गिरफ़्तार किया था.

    हवाला लेन-देन का ये मामला कोलकाता की एक कंपनी से जुड़ा है. ईडी ने मई में ही दिल्ली में सत्येंद्र जैन से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. तब से सत्येंद्र जैन जेल में ही हैं.

    लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें मंत्रिपद से नहीं हटाया है. हालाँकि बीजेपी ने उनकी गिरफ़्तारी के बाद मंत्रिपद से हटाने की मांग की थी.

    अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर सरकारी संस्थानों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है.

    दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य विभाग के अलावा सत्येंद्र जैन के पास ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़ और सिंचाई और जल संसाधन जैसे विभागों की ज़िम्मेदारी है.

  8. शिंज़ो आबे को गोली मारने वाले संदिग्ध के घर से बरामद हुए विस्फोटक

    शिंजो आबे

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान के पूर्व पीएम शिंज़ो आबे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जापान के दक्षिणी शहर नारा में भाषण देने के दौरान उन्हें गोली मारी गई. सुरक्षा अधिकारियों ने गोली चलाने वाले पर काबू पाया और अब वो संदिग्ध पुलिस हिरासत में है.

    स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ पुलिस का दावा है कि इस कथित बंदूकधारी के घर की तलाशी में विस्फोटक बरामद हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ उन्होंने एक व्यक्ति को बड़ी बंदूक लिए देखा और उसने आबे पर पीछे से दो गोलियाँ चलाईं.

    पूर्व पीएम आबे ज़मीन पर गिर गए और पास खड़े लोग चिल्लाने लगे. शिंज़ो आबे के सिक्योरिटी पुलिस की एक टीम थी. लेकिन ऐसा लगता है कि बंदूकधारी फिर भी आबे के काफ़ी क़रीब जाने में सफल रहा.

  9. शिंज़ो आबे की हत्या पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कही ये बात

    जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

    जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शिंज़ो आबे ही हत्या की निंदा करते हुए इस हमले को घृणित कार्य बताया है.

    उन्होंने कहा कि जापान की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने शानदार नेतृत्व से देश को चलाने का काम किया. साथ ही कहा कि उनकी हत्या के बाद मैं कुछ सोच और कह नहीं पा रहा हूं.

    किशिदा ने कहा, "शिंज़ो आबे की विरासत के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है और मैं उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

    उन्होंने ने कहा कि शिंज़ो आबे उनके एक खास दोस्त थे और उन्होंने उनके साथ बहुत समय साथ बिताया है. उनसे मुझे बहुमूल्य सलाह और साथ मिला है.

    किशिदा ने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुरक्षित तरीके से हो. हिंसा के सामने कभी ना झुकने का संकल्प लेते हुए हम कल चुनाव प्रचार जारी रखेंगे.

    शिंजो आबे की हत्या का अभियुक्त

    इमेज स्रोत, Reuters

    शिंज़ो आबे पर हमला

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

    शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

    जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

    पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

    संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, ईडी ने एमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल और आकार पटेल पर लगाया करोड़ों रुपए का जुर्माना

    एमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल के पूर्व सीईओ आकार पटेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल और उसके पूर्व सीईओ आकार पटेल पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

    ईडी ने एमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल पर 51.72 करोड़ रुपए और आकार पटेल पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आरोप है कि एमनेस्टी इंटरनेशनल यूके, एफसीआरए से बचने के लिए एफडीआई के जरिए अपनी भारतीय संस्थाओं को बड़े पैमाने पर पैसा दे रही थी.

    ईडी ने बयान में कहा है कि ये फंड कथित तौर पर भारत में एनजीओ गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लिए गए थे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एफसीआरए के तहत एमनेस्टी इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट और अन्य ट्रस्टों को अनुमति नहीं दी गई है.

    कारण बताओ नोटिस के अनुसार, नवंबर 2013 और जून 2018 के बीच एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया को पैसे भेजे गए.

  11. बैंक खातों पर लगी रोक हटवाने दिल्ली हाईकोर्ट पहुँची चीन की मोबाइल कंपनी वीवो

    वीवो इंडिया

    इमेज स्रोत, Twitter.com/Vivo_India

    चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया.

    अदालत में दाख़िल अपनी याचिका में कंपनी ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा उसके 9 खातों को फ्रीज करने को चुनौती दी. कंपनी का कहना है कि इन खातों में उसके 250 करोड़ रुपए हैं.

    कोर्ट में कंपनी ने कहा कि उसके खातों को फ्रीज करने से कंपनी काम नहीं कर पाएगी.

    कोर्ट ने आदेश में ईडी को निर्देश दिया है कि वो 13 जुलाई तक याचिका के संबंध में फैसला करे.

    क़ानूनी मामलों पर रिपोर्टिंग करने वाली संस्था 'बार एंड बेंच' के मुताबिक़ 'आज सुबह चीफ़ जस्टिस के सामने यह याचिका दाख़िल की गई थी और कोर्ट इस मामले पर तत्काल सुनवाई के लिए तैयार हो गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारत में टैक्स बचाने के लिए वीवो मोबाइल इंडिया पर आरोप है कि उसने अपने मुनाफ़े के लगभग आधे हिस्से क़रीब 62 हज़ार करोड़ रुपए देश के बाहर ख़ासकर चीन भेजे हैं.

    मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गुरुवार को ईडी ने वीवो और उससे जुड़ी कंपनियों के देशभर में फैले 48 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

    छापेमारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने ट्वीट कर बताया था, "ईडी ने वीवो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट और उससे संबंधित 23 कंपनियों के देश भर में 48 ठिकानों पर तलाशी ली है. जाँच एजेंसी ने 119 बैंक खातों में रखे 465 करोड़ रुपए ज़ब्त किए हैं. इसमें वीवो इंडिया की 66 करोड़ की एफ़डी, 2 किलो सोना और 73 लाख रुपए नकद शामिल हैं."

    चीन ने क्या कहा था

    प्रवर्तन निदेशालय के वीवो इंडिया पर छापेमारी पर भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग शियाओजियान ने कहा था, "हम मामले पर नज़र रख रहे हैं. चीन की सरकार हमेशा चीनी कंपनियों को विदेशों में क़ानूनों का पालन करने के लिए कहती है और उनके अधिकारों और हितों की रक्षा करने में मज़बूती से उनका साथ देती है."

    चीन दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी कंपनियों पर भारत की तरफ से लगातार जाँच न सिर्फ कंपनी के कामकाज को बाधित करती है बल्कि उसके नाम को भी ख़राब करती है. चीन चाहता है कि भारतीय पक्ष क़ानून के तहत जाँच करे और निष्पक्ष और ग़ैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल को बनाने में मदद करे.

  12. शिवसेना से धनुष-बाण कोई नहीं छीन सकता- उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने निवास मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि क़ानूनी दृष्टि से शिवसेना से कोई धनुष-बाण नहीं ले सकता है. ये शिवसेना का है और हमेशा रहेगा.

    उन्होंने कहा कि शिवसेना को नए चुनाव चिन्ह के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने राज्य में मध्यावधि चुनाव की मांग की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि कितने भी विधायक पार्टी छोड़कर चले जाएँ, लेकिन पार्टी ख़त्म नहीं होगी. शिवसेना ने हमेशा लोगों को बड़ा बनाया है, लेकिन जो बड़े बने वे छोड़कर चले गए. जिन्होंने उन्हें बड़ा बनाया, वे आज भी शिवसेना में ही हैं.

    उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का न्योता दिए जाने के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले पर सुनवाई सोमवार 11 जुलाई को होगी.

    एकनाथ शिंदे ने बीजेपी की मदद से राज्य में सरकार बनाई है. इसके बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर का चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के राहुल नार्वेकर जीत गए. फिर एकनाथ शिंदे की सरकार ने बहुमत भी हासिल कर लिया.

  13. जापान के पूर्व पीएम शिंज़ो आबे के निधन पर नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में शनिवार नौ जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

    शिंजो आबे को याद करते हुए पीएम मोदी ने कई ट्वीट किए हैं. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंज़ो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूँ. वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक शानदार नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वे शिंजो आबे को काफ़ी समय से जानते थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "शिंजो आबे के साथ मेरा जुड़ाव कई साल पुराना है. मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें जानता था और मेरे पीएम बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही. अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनकी समझ ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शिंज़ो आबे पर हमला

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

    शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

    जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

    पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

    संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी.

  14. शिंज़ो आबे को गोली मारने की घटना पर चीन के राष्ट्रवादी सोशल मीडिया पर मना रहे हैं ख़ुशी

    चीन सोशल मीडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को गोली लगने के बाद चीन के अधिकारियों ने इस पर अफ़सोस व्यक्त किया था और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की थी.

    अब शिंज़ो आबे का निधन हो गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर चीन के राष्ट्रवादी इस घटना पर ख़ुशी व्यक्त कर रहे हैं.

    बीबीसी के विश्लेषण से पता चला है कि वीबो पर सबसे ज़्यादा लाइक किए गए कमेंट्स में से कई में पूर्व प्रधानमंत्री आबे को गोली मारने की घटना पर ख़ुशी जताई गई थी.

    वीबो चीन में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. जबकि सरकार समर्थक सीसीटीवी के टिकटॉक पर भी कई मज़ाक करने वाले वीडियो पोस्ट किए गए हैं.

    शिंज़ो आबे अमेरिका से क़रीबी रिश्तों की कोशिश, चीन के साथ उतार-चढ़ाव वाले रिश्तों और जापान की सेना पर बाधाओं को कम करने की कोशिशों के कारण चीन में काफ़ी बदनाम हैं.

    चीन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाओ लिजियान ने कहा है कि वो सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया पर कुछ नहीं कहेंगे.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, जापान के पूर्व पीएम शिंज़ो आबे का निधन, भाषण देते समय मारी गई थी गोली

    ब्रेकिंग न्यूज़

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे का निधन हो गया है. जापान के स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी है.

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ, जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

    शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने जानकारी दी थी कि आबे को पीछे से गोली मारी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के अंदर ब्लीडिंग भी हुई.

    पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

  16. FB LIVE: चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में एक पेड़ टूटकर गिरने से कई बच्चे घायल हो गए हैं

    ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा.

  17. न्यूज़ एंकर रोहित रंजन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, राहुल गांधी का ग़लत वीडियो दिखाने का है मामला

    रोहित रंजन

    इमेज स्रोत, Rohit Ranjan

    सुप्रीम कोर्ट ने टीवी न्यूज़ एंकर रोहित रंजन को राहत देते हुए अधिकारियों को उनके ख़िलाफ़ कोई कड़ा क़दम न उठाने का निर्देश दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक वीडियो को ग़लत संदर्भ में दिखाने के लिए उनके ख़िलाफ़ दर्ज कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को शुक्रवार को यह निर्देश जारी किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    न्यूज़ एंकर रोहित रंजन की ओर से शुक्रवार को अदालत में सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा पेश हुए. उन्होंने अदालत को बताया कि एक ही मामले में उनके मुवक्किल पर कई मामले दर्ज किए गए हैं.

    टीवी पत्रकार रोहित रंजन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यक्रम में राहुल गांधी के बारे में ग़लत वीडियो दिखाया था.

    उसके बाद उन पर छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज किया गया था. उनकी गिरफ़्तारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस इस हफ़्ते नोएडा आई थी, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी का विरोध किया था.

  18. हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि के कई ठिकानों पर ईडी के छापे

    झारखंड

    इमेज स्रोत, Twitter/ANI

    मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एमएलए प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह छापेमारी बरहैत, साहेबगंज और राजमहल सहित पंकज मिश्रा के 18 ठिकानों पर टेंडर घोटाले के सिलसिले में की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहैत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और पंकज मिश्रा इस सीट के लिए उनके प्रतिनिधि हैं.

    राज्य के बड़हरवा टेंडर विवाद में मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में ईडी ने मामला दर्ज किया था. इस केस में अवैध खनन का भी संदेह है. इस मामले में पंकज मिश्रा के ख़िलाफ़ भी ईडी ने केस दर्ज किया था.

  19. बीजेपी ने हरियाणा में आईटी सेल प्रमुख अरुण यादव को क्यों हटाया?

    अरुण यादव

    इमेज स्रोत, ARUN YADAV

    हरियाणा बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अरुण यादव को विवादास्पद ट्वीट्स करने के चलते उनके पद से हटा दिया गया है.

    भाजपा ने इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश आईटी प्रमुख अरुण यादव को तुरंत प्रभाव से पद से हटा दिया है.

    भाजपा

    इमेज स्रोत, BJP

    मुसलमानों और इस्लाम के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर अरुण यादव की गिरफ़्तारी की मांग की जा रही थी. गुरुवार को ट्विटर पर अरुण यादव की गिरफ़्तारी मांग करने वाला हैशटैग #ArrestArunYadav भी टॉप ट्रेंड में रहा.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कई लोग अरुण यादव पर पिछले पांच सालों के दौरान भड़काने वाले कई ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए दावा कर रहे थे कि कैसे उन्हें मोहम्मद ज़ुबैर से अलग सरकार से संरक्षण मिला हुआ है.

    मोहम्मद ज़ुबैर फ़ैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक हैं, जिन पर चार साल पहले किए गए एक ट्वीट के लिए एक केस दर्ज करते हुए पिछले महीने गिरफ़्तार किया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

    हरियाणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- हरियाणा बीजेपी के 'फ्रिंज एलिमेंट्स.

    प्रो शेख़ शादिक़ नाम के एक यूज़र ने ट्विटर पर हरियाणा के डीजीपी और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ''अगर 2018 के ट्वीट के चलते ज़ुबैर को गिरफ़्तार किया जा सकता है तो अरुण यादव को क्यों नहीं?

    वहीं शाहिद नाम के एक यूज़र की प्रतिक्रिया थी, ''उन्हें केवल उनके पद से हटाया गया है. उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जाता?''

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर को उत्तर प्रदेश में दर्ज मामले में अंतरिम ज़मानत दी

    मोहम्मद ज़ुबैर

    इमेज स्रोत, MOhammad Zubair

    सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दर्ज मामले में पाँच दिनों की अंतरिम ज़मानत दे दी है.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो सीतापुर के मजिस्ट्रेट कोर्ट के अधिकारक्षेत्र के बाहर नहीं जाएँगे और अगली सुनवाई तक वे इस विषय पर कोई नया ट्वीट नहीं कर पाएँगे.

    मोहम्मद ज़ुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में ज़ुबैर के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया था.

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मोहम्मद ज़ुबैर के एक ट्वीट के कारण एफ़आईआर दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने हिंदू साधुओं को कथित तौर पर नफ़रत फैलाने वाला कहा था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गुरुवार को ही सीतापुर कोर्ट में उनकी ज़मानत याचिका पर दो घंटे बहस चली, जिसके बाद उनकी ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया गया. कोर्ट ने सीतापुर पुलिस को उनका 6 दिन का पुलिस रिमांड दिया है.

    मोहम्मद ज़ुबैर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए ओर 295ए के (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से समुदायों के बीच सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने और विद्वेषपूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने या करने की कोशिश) के तहत गिरफ़्तार किया गया था.

    दिल्ली पुलिस का कहना था कि ट्विटर हैंडल पर मिली एक शिकायत के बाद मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. शिकायत के अनुसार, मोहम्मद ज़ुबैर ने कथित तौर पर जानबूझकर एक धर्म के अपमान के इरादे से तस्वीर पोस्ट की थी.

    इस तरह के ट्वीट को सोशल मीडिया पर अन्य लोग आगे शेयर करने लगे जिससे सद्भाव बिगड़ने और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका थी. जुबैर के ख़िलाफ शिकायत 2018 के ट्वीट से संबंधित है, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी. इस मामले में भी उन्हें अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है.