इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
2022 का एफआईएच हॉकी वीमेंस वर्ल्ड कप स्पेन और नीदरलैंड में खेला जा रहा है.
चार पूल में बंटी 16 टीमों के बीच का यह टूर्नामेंट एक से 17 जुलाई तक खेला जाएगा.
इस बार भारतीय टीम की कमान सविता पुनिया के हाथों में है.
उदयपुर हत्याकांड : ख़ौफ़ में मुसलमान
वीडियो कैप्शन, उदयपुर में हालात अभी भी नाज़ुक हैं और कर्फ़्यू जारी है
राजस्थान के उदयपुर में एक हिंदू दर्ज़ी की हत्या के बाद हालात अभी भी नाज़ुक हैं और कर्फ़्यू जारी है.
नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दोनों युवकों से हिरासत में पूछताछ कर रही है.
इस बीच उदयपुर में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने जानना चाहा वे क्या सोचते हैं पूरे मामले पर.
पीएम ने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में हैदराबाद को बताया 'भाग्यनगर'
इमेज स्रोत, Twiter/BJP
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी
की बैठक में हैदराबाद का ज़िक्र भाग्यनगर के रूप में करते हुए कहा है कि यह हम सभी
के लिए काफ़ी अहम है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स
में इस बात की जानकारी दी.
रविशंकर प्रसाद ने बताया, ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र
मोदी जी ने आज बहुत ही विस्तार से भाजपा के लिए अवसर, भाजपा के इतिहास और विकास की
यात्रा, भाजपा का भविष्य और देश के प्रति हमारा दायित्व क्या है, इसके विषय में विस्तार
से बताया.''
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा, ''हैदराबाद में सरदार
पटेल ने एक भारत की नींव रखी थी, जिसको तोड़ने का बहुत प्रयास होता रहा. अब भाजपा के
कंधों पर 'एक भारत' से 'श्रेष्ठ भारत' की यात्रा को पूरा करने का दायित्व है.''
प्रसाद ने बताया, ''प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज जब हम
तेलंगाना में है तो भाजपा बहुत जगह आगे बढ़ी है. भाजपा को उसके काम, उसकी गवर्नेंस
और ईमानदारी के कारण जनता का बहुत आशीर्वाद मिलता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया याद
उनके अनुसार पीएम मोदी ने केरल, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में कार्यकताओं के संघर्षों की चर्चा करते हुए कहा, ''देश में अभी भी बहुत से ऐसे प्रदेश हैं, जहां अभी भी संघर्ष चल रहा है. वहां कार्यकर्ता बिना सत्ता की परवाह करते हुए संघर्ष और बलिदान करते हैं.''
उनके अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, ''बीजेपी की सोच लोकतांत्रिक है, तभी सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे, लेकिन उनकी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' हमने बनवाई. हमारी सोच लोकतांत्रिक है, इसीलिए जब हमने 'प्रधानमंत्री म्यूज़ियम' बनाया तो देश के सारे प्रधानमंत्रियों को हमने उसमें स्थान दिया.''
रविशंकर प्रसाद के अनुसार पीएम ने बताया, ''आजकल कई राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें उस पर न तो हंसना है और न ही व्यंग्य करना है. हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें जो उन्होंने किया. विविधता की शक्ति के साथ हम अपने संगठन के संकल्प को देश में विस्तारित करें.''
उनके अनुसार, ''प्रधानमंत्री जी ने दूसरी बात कही कि हमारी सोच होनी चाहिए कि हम 'तुष्टिकरण से तृप्तिकरण' की ओर चलें. और जब हम ऐसा करेंगे तभी हमारे जो लक्ष्य हैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' पूरे हो पाएंगे.''
रविशंकर प्रसाद ने बताया, ''प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी माताएं बहनें पूरे देश में हमें बहुत आशीर्वाद दे रही हैं. तो हमारा कर्तव्य बनता है कि जैसे उज्ज्वला योजना और तीन तलाक से लेकर दर्जनों कार्यक्रम उनके लिए किए हैं. हमारा ये कमिटमेंट उनके लिए हमेशा रहना चाहिए.''
प्रसाद के अनुसार, ''प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमें देश को बताना चाहिए कि आज पहली बार एक आदिवासी, योग्य महिला भारत की राष्ट्रपति बनने जा रही है. जो आजादी के 75 साल में आज तक नहीं हुआ था.''
बाढ़ से ऐसी तबाही आपने नहीं देखी होगी...
वीडियो कैप्शन, भारत के उत्तरपूर्वी राज्य असम में आई ख़तरनाक बाढ़ ने लाखों लोगों का जीवन प्रभावित कर दिया.
भारत के उत्तरपूर्वी राज्य असम में आई ख़तरनाक बाढ़ ने लाखों लोगों का जीवन प्रभावित कर दिया.
इस बाढ़ और भूस्खलन के चलते 150 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.
राहत और बचावकार्य में लगी टीमों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ के बीच फंसे लोगों की दर्दनाक कहानियां हैं.
देखिए बाढ़ग्रस्त असम से बीबीसी संवाददाता अंशुल वर्मा की यह ख़ास रिपोर्ट.
निरहुआ का अखिलेश यादव पर आरोप- मुग़ल बादशाहों की तरह सत्ता के लिए कर रहे अपने परिजनों पर ज़ुल्म
इमेज स्रोत, ANI
आज़मगढ़ से हाल में
सांसद बने बीजेपी नेता और भोजपुरी गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा प्रमुख
अखिलेश यादव की तुलना मुग़ल बादशाहों से करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि सत्ता के
लिए उन्होंने अपने परिजनों पर अत्याचार किया है.
मुस्लिम-यादव वोट
बैंक के ढहने का दावा करते हुए निरहुआ ने समाजवादी पार्टी को 'समाप्तवादी' पार्टी क़रार
दिया है.
उन्होंने कहा कि
2014 के बाद मुस्लिम और यादव वोटरों में नई जागृति आई है, जिसके चलते सपा अपने जिन
वोट बैंक पर 'एकाधिकार' होने का दावा करती थी, वो लगातार चुनाव हार रही है.
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'
2019 में आज़मगढ़ लोकसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश
यादव से हार गए थे. लेकिन पिछले महीने उन्होंने इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में धर्मेंद्र
यादव को हराकर जीत हासिल की.
यह सीट अखिलेश यादव
के विधायक चुने जाने के बाद इस्तीफ़ा दे देने के चलते खाली हुई थी.
इमेज स्रोत, ANI
निरहुआ ने दावा किया कि अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव में अपनी पार्टी की हार को 'सूंघ' लिया था, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनावी मैदान में नहीं उतारा.
उनके अनुसार, इसके बजाय उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के राजनीतिक करियर को नुक़सान पहुंचाने के लिए टिकट दिया, जबकि वो अखिलेश यादव से ज़्यादा तेज़ तर्रार हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में निरहुआ ने अखिलेश यादव को 'छोटे दिल वाला' इंसान बताया, जिन्होंने 'मुग़ल बादशाहों की तरह सत्ता का लालच' दिखाते हुए अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव को भी नहीं छोड़ा.
उन्होंने आरोप लगाया, "वो एक छोटे दिल वाले व्यक्ति हैं, जो किसी और की तरक़्क़ी नहीं देख सकते. वो किसी भी क़ीमत पर कुर्सी पाना चाहते हैं. वो शिवपाल यादव को राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाते हुए अपनी आज़मगढ़ सीट बरक़रार रख सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा इस डर से नहीं किया कि कहीं उनके चाचा राजनीति में उनसे आगे न निकल जाएं."
भगत सिंह की जगह खुद बम फेंकना चाहते थे चंद्रशेखर आज़ाद
वीडियो कैप्शन, भगत सिंह की जगह खुद बम फेंकना चाहते थे चंद्रशेखर आज़ाद
चन्द्रशेखर आज़ाद के कभी न हार मानने के जज्बे, बहादुरी, साफ़ सुथरे चरित्र और उनकी असीम देशभक्ति ने उन्हें अपने ज़माने का सबसे लोकप्रिय क्रांतिकारी बना दिया था.
हाल ही में बाबू कृष्णमूर्ति ने आज़ाद की जीवनी लिखी है 'आज़ाद द इनविंसिबल'. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं चंद्रशेखर आजाद के रोमांचक जीवन पर.
मोदी की तरह केजरीवाल भी हैं 'जुमलावीर', 'घोषणावीर' और 'प्रचारवीर': कांग्रेस
इमेज स्रोत, twitter/Congress
कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर
वादे के अनुसार रोज़गार न देने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट
में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम नरेंद्र मोदी की ही तरह 'जुमलावीर,
घोषणावीर, प्रचारवीर' क़रार दिया है.
कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी दोनों पर
जनता को हवाई सपने दिखाकर छलने का आरोप भी लगाया है.
कांग्रेस ने 'आप' को बीजेपी के रास्तों पर चलने का
आरोप लगाते हुए दावा किया है कि आप ने दिल्ली में 10 लाख नौकरी देने का दावा किया था,
लेकिन उसने केवल 12,588 नौकरी ही दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
फ़ेक न्यूज़ पर मीडिया और सरकार पर निशाना
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में फ़ेक न्यूज़ को लेकर मीडिया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पवन खेड़ा ने आरोप लगाया, ''फ़ेक न्यूज़ भाजपा और मीडिया के एक वर्ग के बीच की जुगलबंदी है.''
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''18 घंटे जागकर झूठ फैलाने का काम किया जाता है. इसलिए 18 घंटे जागने वालों से सावधान रहें.''
पवन खेड़ा ने दावा किया, ''आज के बाद यदि एक भी व्यक्ति हमारी पार्टी, हमारे नेता या हमारी विरासत के ख़िलाफ़ तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करेगा, भ्रामक जानकारी देकर कांग्रेस या हमारे नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश करेगा, तो यह उनको कई पीढ़ियों तक याद रखना पड़ेगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ की आलोचना
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ पर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''भाजपा को देखकर यह यकीन करना मुश्किल है कि लोग सत्ता के लालच में कितना नीचे गिर सकते हैं! देश को आगे ले जाने की झूठी कसमें खाने वाले इन भाजपाई साजिशकर्ताओं ने राजनीति की मर्यादा को तार-तार कर दिया है.''
इसमें यह भी दावा किया गया कि राठौड़ ने पहले झूठ परोसा, फिर उसे डिलीट किया और उसके बाद फिर पोस्ट किया.
इसमें बीजेपी को फ़ेक न्यूज़ की फ़ैक्टरी बताते हुए उनसे सावधान रहने को कहा है. उसने आरोप लगाया कि झूठ बोलना बीजेपी के डीएनए में है.
वहीं कुछ समाचार चैनलों पर निशाना साधते हुए ट्ववीट किया गया, ''भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बने कुछ मीडिया समूहों की वजह से 'लोकतंत्र का चौथा स्तंभ' खोखला हो चुका है. इन न्यूज़ चैनलों की भ्रामक और तथ्यहीन ख़बरें देश की शांति और भाईचारे के लिए बेहद घातक हैं.''
कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ''देश में चारों ओर फैल रही नफ़रत के ज़िम्मेदार कौन हैं? स्वयं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा अध्यक्ष और इनके नफ़रती नेता. प्रधानमंत्री देश में फैल रही नफरत पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?''
क्या यूएफओ का राज खुलने वाला है?
वीडियो कैप्शन, क्या यूएफओ का राज खुलने वाला है?
हम सभी अक्सर यूएफओ के बारे में सुनते रहते हैं. लेकिन ये होते क्या हैं?
नासा इसका जवाब तलाश रहा है कि ये अनोखी चीज़ें क्या होती हैं?
नासा ने एक टीम बनाई है जो उन हज़ारों अजीब चीज़ों का निरीक्षण करेगी.
जिन्हें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोगों ने यूएफओ बताया.
अब नासा यूएफओ के बारे में इतनी जांच क्यों कर रहा है? इस वीडियो में जानिए पूरा ब्योरा.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 284 रन, भारत को 132 रन की अहम बढ़त
इमेज स्रोत, ANI Photo/ England Cricket Twitter
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में
खेले जो रहे पांचवें टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 284 रन बनाकर आउट
हो गई है.
इस तरह इस टेस्ट के दूसरे दिन भारत को पहली पारी के
आधार पर 132 रन की अहम बढ़त मिल गई है. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन
बनाए थे.
भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने
शतक जमाए थे. वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने महज एक ओवर में 35 रन जुटाकर प्रशंसकों
को खुश कर दिया था.
रविवार को इंग्लैंड की टीम ने कल के पांच विकेट पर
84 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपने स्कोर में ठीक 200 रन जोड़ने में सफल रही.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की पारी की ख़ासियत जॉनी बेयरस्टो का शतक रही. उन्होंने 140 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं लगा सका.
बेयरस्टो के बाद सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने खेली, जिन्होंने 36 रन बनाए.
भारत की ओर से गेंदबाज़ी की बात करें तो सबसे ज़्यादा 4 विकेट तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने लिए. उसके बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया. वहीं मोहम्मद शमी को दो और शार्दूल ठाकुर को एक विकेट मिला है.
सिरीज़ का पांचवां और आख़िरी टेस्ट
ये पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पांचवां और आखिरी मुक़ाबला है.
इस सिरीज़ के चार टेस्ट मैच पिछले साल अगस्त-सितंबर में खेले जा चुके हैं और उनमें से दो टेस्ट भारत तो एक टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी.
अगर इस टेस्ट में भारत जीत जाता है या फिर ये टेस्ट ड्रॉ रहता है, तो भारत को इंग्लैंड में 15 सालों बाद टेस्ट सिरीज़ में जीत मिलेगी.
शंभूलाल रैगर के मामले में पांच साल बाद जांच कहां तक पहुंची?, एक मुसलमान मज़दूर की लगभग पांच साल पहले हुई हत्या के मामले में अभी भी कार्रवाई शुरुआती चरण में ही है. पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
इमेज स्रोत, BBC
उदयपुर के दर्ज़ी कन्हैया लाल और अमरावती के उमेश की हत्या के मामले की जांच अब एनआईए कर रही है लेकिन इसी दौरान अब राजसमंद मामले की भी चर्चा हो रही है.
राजसमंद में पांच साल पहले हुई एक जघन्य हत्या के मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
एक मुसलमान मज़दूर की लगभग पांच साल पहले हुई हत्या के मामले में अभी भी कार्रवाई शुरुआती चरण में ही है.
द हिंदूकी ख़बर के अनुसार, राजस्थान के इस हत्या मामले में अभी भी मुख्य अभियुक्त शंभूलाल रैगर के बयान ही दर्ज हो रहे हैं.
साल 2017 में राजस्थान के राजसमंद में एक व्यक्ति की हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद अभियुक्त शंभूलाल को गिरफ़्तार किया गया था. शंभुलाल ने हत्या के वीडियो के अलावा दो और वीडियो शेयर किए थे जिनमें से एक में वो मंदिर में हैं और हत्या की ज़िम्मेदारी ले रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो में वो भगवा ध्वज के सामने बैठे हैं और 'लव जिहाद' और 'इस्लामिक जिहाद' के ख़िलाफ़ भाषण दे रहे हैं.
03 जुलाई 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’, सुनिए मानसी दाश के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
तेलंगाना का विकास भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकता: पीएम मोदी
इमेज स्रोत, Twitter/BJP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी
की दो दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद रविवार को सिकंदराबाद में एक जनसभा को संबोधित
किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना का विकास बीजेपी
की प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना का विकास, चौतरफ़ा विकास, बीजेपी की
प्राथमिकताओं में से एक है.
उनके अनुसार, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास
और सबका प्रयास' के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे
हैं.
उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो तेलंगाना के हर शहर, हर गांव के विकास के लिए और तेज़ी से काम होगा.
उन्होंने कहा कि सबको उन्हें पॉज़िटिविटी से जोड़ना है, सबको विकास से जोड़ना है और राज्य के विकास की गति को और तेज करना है.
पीएम मोदी ने तेलंगाना के लोगों के बारे में कहा कि वे
पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं.
उनके अनुसार, ''तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर
है. तेलंगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्यस्थली है.''
पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के बारे में दावा किया,
''जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है. वैसे ही भाजपा
भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है.''
उन्होंने कहा, ''आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना
का स्नेह यहां इस मैदान में ही सिमट आया है. आपके इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के
लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं, तेलंगाना की धरती का वंदन करता हूं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
और क्या कहा मोदी ने
उन्होंने दावा किया, ''बीते 8 वर्षों में हमने हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है. देशवासियों का जीवन कैसे आसान हो, विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे, इसके लिए हमने निरंतर काम किया है.''
पीएम मोदी के अनुसार, ''जो वंचित, शोषित रहे उनको भी राष्ट्रीय योजनाओं के माध्यम से हमने विकास में भागीदार बनाया है. यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी सभी को आज लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं दोनों की पूर्ति कर रही है.''
उनके अनुसार, ''तेलंगाना के गरीबों को मुफ़्त राशन हो, गरीबों को मुफ़्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है. यही तो 'सबका साथ, सबका विकास' है. इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''आपका ये उत्साह, आपका ये प्यार आज पूरे देश को पता चल रहा है. 2019 के चुनाव में भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है.''
उन्होंने दावा किया, ''भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है. ग्रेटर हैदराबाद के चुनावों में इसकी एक और झलक हमने देखी, जब भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
महिलाओं पर ख़ास ध्यान
उन्होंने दावा किया, ''देश की महिलाओं को भी आज महसूस
हो रहा है कि उनका जीवन आसान हुआ है, उनकी सुविधा बढ़ी है. अब वो राष्ट्र के विकास
में अधिक योगदान दे सकती हैं.''
पीएम मोदी ने दावा किया, ''स्वच्छ भारत अभियान से
तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को सम्मान की ज़िंदगी जीने का मौक़ा मिला
है. उज्ज्वला योजना से मिले मुफ़्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों ग़रीब बहनों को
धुएं से मुक्ति मिली है.''
उनके अनुसार, ''मातृत्व के समय पोषण से लेकर टीकाकरण
की सुविधाओं को हमनें तेलंगाना के गांव गांव तक पहुंचाया है. इसी का परिणाम है कि आज
बहनों बेटियों का स्वास्थ्य भी सुधर रहा है और उनके जीवन पर संकट भी कम हुआ है.''
उन्होंने कहा, ''हम इस 21वीं सदी में देश के नारी
शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट
के मुताबिक़, बैंकों में जमा धनराशि में महिलाओं की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है.
ग्रामीण महिलाओं के मामले में ये आंकड़े और भी ज़्यादा हैं.
पीएम मोदी ने बताया, ''जनधन योजना के तहत पूरे देश में 45 करोड़ बैंक खाते खोले गए. इनमें से 1 करोड़ से ज्यादा जन धन बैंक खाते तेलंगाना में खोले गए हैं, इनमें से 55% से ज्यादा खाते महिलाओं के हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
तेलंगाना के लिए किए गए काम गिनाए
उन्होंने बताया, ''तेलंगाना भारत में रिसर्च और इनोवेशन
का भी एक बड़ा केंद्र है. कोरोना काल में वैक्सीन्स को लेकर, दूसरे साजोसामान को लेकर
जो काम यहां हुआ है, उसने पूरी दुनिया में करोड़ों जीवन बचाने में मदद की है.''
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
में हमने स्थानीय भाषा में पढ़ाई को प्राथमिकता दी है. जब तेलगु में टेक्नोलॉजी और
मेडिकल की पढ़ाई होगी, तो तेलंगाना के गांवों की, गरीब परिवार की माताओं के सपनें सच
होंगे.''
उनके अनुसार, ''आत्मनिर्भर भारत अभियान को रामागुंडम
खाद कारखाना भी सशक्त कर रहा है. बीते दशकों में देश के जो अनेक खाद कारखाने बंद हुए
थे, उनमें से ये भी एक था. 2015 में हमनें इसे फिर से चालू करने के लिए काम शुरु किया,
लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया.''
उन्होंने कहा, ''हमारा निरंतर प्रयास है कि तेलंगाना
के किसानों का जीवन आसान हो, उनको अपनी उपज का अधिक से अधिक दाम मिले. तेलंगाना में
पानी से जुड़े लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के 5 बड़े प्रोजेक्ट्स पर केंद्र सरकार
काम कर रही है.''
पीएम मोदी ने दावा किया, ''हमारा प्रयास है कि तेलंगाना
के कोने-कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे. पिछले 8 वर्षों में तेलंगाना में नेशनल
हाईवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है. 2014 में तेलंगाना राज्य में लगभग 2,500 किलोमीटर
के नेशनल हाईवे थे, आज 5 हज़ार किलोमीटर लंबा नेटवर्क है.''
उनके अनुसार, ''शहर ही नहीं बल्कि गांवों को भी नेशनल
हाइवे से जोड़ते हुए 2,700 किमी से अधिक की सड़कें बनाई जा चुकी हैं. पीएम ग्रामीण
सड़क योजना के तीसरे फेज के तहत लगभग ढाई हजार किमी की नई सड़कों के लिए भी 1,700 करोड़
रुपये से अधिक स्वीकृत किये गए हैं.''
नॉम चोमस्की और राजमोहन गांधी ने उमर ख़ालिद को रिहा करने की मांग की, क्या कहा
जाने-माने बुद्धिजीवी नॉम चोमस्की और महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी ने दिल्ली दंगे के अभियुक्त छात्र नेता उमर ख़ालिद को क़ैद में रखे जाने के पर सवाल उठाए हैं और उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की है.
उमर ख़ालिद को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2020 में गिरफ़्तार किया था. इन दोनों बुद्धिजीवियों के अलावा चार संगठनों, हिंदूज़ फ़ॉर ह्यूमन राइट्स, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल, दलित सॉलिडेरिटी फ़ोरम और इंडियन सिविल वाच इंटरनेशनल ने भी उन्हें रिहा करने की मांग की है.
नॉम चोमस्की ने कहा है, "भेदभाव भरे नागरिकता कानून सीएए और एनआरसी के खिलाफ आवाज उठाने वाले उमर के ख़िलाफ़ आतंकवाद और दंगे भड़काने का आरोप लगाया है. निरर्थक आरोपों के बावजूद उन्हें लंबे समय तक जेल में बंद रखा गया है."
इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की प्रेस रिलीज के मुताबिक नॉम चोमस्की ने कहा है, "उमर ख़ालिद को पिछले एक साल से जेल में बंद रखा गया है. उन्हें जमानत नहीं दी जा रही है. उनके खिलाफ सिर्फ एक मात्र 'मजबूत' आरोप ये है कि वे बोलने और विरोध करने के अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर रहे थे. किसी भी आजाद समाज के लिए ये नागरिकों का बुनियादी विशेषाधिकार है."
105 साल की दादी की दौड़ देखकर अच्छे-अच्छे हैरान रह जाते हैं
वीडियो कैप्शन, 105 साल की दादी की दौड़ देखकर अच्छे-अच्छे हैरान रह जाते हैं
105 साल की रामबाई ने 100 मीटर रेस 45.40 सेकंड में पूरा करके नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया.
हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले की रामबाई ने गुजरात के वडोदरा में नेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप ने 100 मीटर रेस मात्र 45.40 सेकंड में पूरी करके नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया.
रामबाई जिन्हें लोग बोल्ट दादी भी कहते हैं, उन्होंने 200 मीटर दौड़ में भी गोल्ड मेडल जीता.
भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद को शांति भंग के आरोप में राजस्थान पुलिस ने गिरफ़्तार किया,
इमेज स्रोत, Mohar singh Meena
भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद को शांति भंग के आरोप
में गिरफ़्तार कर दो दिन के लिए जेल भेजा गया है. उनके साथ उनके कुछ समर्थकों को भी
पुलिस ने गिरफ़्तार किया गया है.
चंद्रशेखर आज़ाद 13 जून को राजधानी जयपुर में लगभग
तीन महीने से धरना दे रहे स्वास्थ्य सहायकों के समर्थन में पहुंचे थे. स्वास्थ्य सहायकों
के समर्थन में उन्होंने दो जून को आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. लेकिन, इससे पहले ही
पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया.
जयपुर के एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बीबीसी
को बताया, "जयपुर में धारा 144 लागू है और चंद्रशेखर आज़ाद मुख्यमंत्री आवास का
घेराव करने वाले थे. धरना देने के लिए जब उनसे परमिशन लेने के लिए कहा गया तो उन्होंने
परमिशन लेने से इनकार कर दिया."
एडिशनल कमिश्नर लांबा ने कहा, "एक जून को चंद्रशेखर
आज़ाद को धारा 151 (शांति भंग) में गिरफ़्तार कर दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में
भेजा गया है."
इधर, देशभर में भीम आर्मी समर्थक चंद्रशेखर आज़ाद
को जल्द रिहा करने की मांग कर रहे हैं. जल्द रिहाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
दी जा रही है.
जयपुर में भीम आर्मी समर्थक राजेश मंडोतिया ने बीबीसी
से कहा, "एक जून को चंद्रशेखर आज़ाद, राज्य में भीम आर्मी के पूर्व अध्यक्ष समेत
कई समर्थकों को भी गिरफ़्तार किया गया है."
मंडोतिया ने कहा, "हम पुलिस से मांग कर रहे हैं
कि जल्द ही चंद्रशेखर आज़ाद की रिहाई की जाए."
शमिता शेट्टी ने राज कुंद्रा, डिप्रेशन और बिग बॉस पर की ख़ास बातचीत
वीडियो कैप्शन, शमिता शेट्टी ने राज कुंद्रा, डिप्रेशन और बिग बॉस पर की ख़ास बातचीत
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव नजर आती शमिता शेट्टी का पूरा करियर कैसा रहा?
बिग बॉस में जाने के बाद उन्हें कई ऐसी बातों का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से वो अपनी निजी ज़िंदगी में परेशान रहीं.
शमिता शेट्टी ने अपने करियर, निजी जिंदगी और ट्रोलिंग को लेकर बीबीसी हिंदी से खुलकर बातचीत की है.
मोदी और शाह के मुझे सीएम बनाने के फ़ैसले ने कई लोगों की आंखें खोल दीं: एकनाथ शिंदे
इमेज स्रोत, Maharashtra Assembly/Youtube
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद विधानसभा को पहली बार संबोधित किया है. इस दौरान
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उन्हें
मुख्यमंत्री बनाने के फ़ैसले ने 'कइयों की आंखें खोल दीं.'
समाचार एजेंसी एएनआई के
अनुसार, एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने उन्हें सीएम बनाकर सरकार
का नेतृत्व तब सौंपा, जब बीजेपी के पास उनसे ज़्यादा विधायक थे.
उन्होंने कहा, ''हर किसी
को मालूम था कि देवेंद्र फडणवीस के साथ 115 विधायक हैं. मेरे पास केवल 50. उसके बाद
भी पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने मुझे सीएम बनाया.''
मौजूदा सरकार के बारे
में उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद अब 'बीजेपी और शिवसेना सरकार'
ने कामकाज संभाल लिया है, जो कि बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं पर आधारित है.
वहीं उपमुख्यमंत्री के
तौर पर पहली बार विधानसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके गठबंधन
की सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेगी.
नए चुने गए विधानसभा अध्यक्ष
से फडणवीस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आपसे अच्छा सहयोग मिलेगा.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
का ताज़ा बयान राहुल नार्वेकर के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद आया. नार्वेकर को विधानसभा
अध्यक्ष बनाने के पक्ष में सदन के 164 विधायकों ने मत डाले, जबकि विरोध में केवल
107 मत पड़े.
मोदी-बीजेपी का 'मिशन तेलंगाना' और केसीआर का पोस्टर वॉर
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की सड़कें भगवा और गुलाबी रंगों से रंगी हुई हैं.
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार से शुरू हुई बैठक ने शहर का रंग बदल दिया है लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या इससे तेलंगाना और दक्षिण भारत के बाकी राज्यों के वोटरों पर भी पार्टी का रंग चढ़ पाएगा.
भारतीय राजनीति पर नज़र रखने वाले कई विश्लेषकों की राय है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक अहम मक़सद ये भी है.
हालांकि, तेलंगाना की सत्ताधारी टीआरएस बीजेपी की इस कोशिश के रास्ते में कई अवरोध खड़े करने को तैयार है.
FB LIVE: महाराष्ट्र में आज स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी और शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल सुरेश नार्वेकर जीत गए, महाविकास अघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया था. पूरी जानकारी दे रही हैं बीबीसी संवदादाता दीपाली जगताप.
संकट में फंसे महाराष्ट्र के दो सहकारी बैंकों में जमा पैसे अगस्त में लोगों को लौटाए जाएंगे
इमेज स्रोत, AFP
भारतीय रिज़र्व बैंक यानी आरबीआई की सहयोगी संस्था
डिपोज़िट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) ने संकट में फंसे महाराष्ट्र
के दो सहकारी बैंकों के योग्य जमाकर्ताओं को अगले महीने पैसा लौटाएगी.
डीआईसीजीसी द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है,
शंकरराव पुजारी नूतन सहकारी बैंक के योग्य जमाकर्ताओं को 10 अगस्त को पैसे लौटाए जाएंगे,
जबकि हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को 28 अगस्त को पैसे मिलेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ख़राब होती वित्तीय
दशा को देखते हुए आरबीआई ने मई में महाराष्ट्र के इन दोनों सहकारी बैंकों पर कई तरह
की पाबंदियां लगा दी थीं. इन पाबंदियों के चलते इन बैंकों में पैसे जमा कर चुके लोग
अपने पैसे नहीं निकाल सकते.
हालांकि आरबीआई ने यह ज़रूर बताया था कि शंकरराव पुजारी
नूतन सहकारी बैंक के 99.84 फ़ीसदी जमाकर्ताओं और हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के 99.59 फ़ीसदी
जमाकर्ता, डीआईसीजीसी बीमा योजना के तहत सुरक्षित हैं.
असल में आरबीआई की सहयोगी संस्था डीआईसीजीसी की बीमा
योजना का कवर देश के सभी व्यावसायिक, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के जमाकर्ताओं
को मिलता है.
इस बीमा योजना के तहत किसी भी बैंक खाते में पैसे
जमा कराने वालों की अधिकतम 5 लाख रुपए तक की राशि जोख़िम से मुक्त होती है. यानी बैंकों
के दिवालिया हो जाने के बावजूद उनके जमाकर्ताओं को अधिक से अधिक 5 लाख रुपए तक की राशि
मिल जाती है.
मार्च 2022 के अंत तक, डीआईसीजीसी ने बैंकों में जमा
81 लाख करोड़ रुपए की राशि का बीमा किया हुआ है. डीआईसीजीसी ने कुल 257 करोड़ बैंक
खातों का बीमा किया हुआ है.