उदयपुर हत्याकांड: सीएम गहलोत ने की पीएम मोदी से देश को संबोधित करने की अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर हत्याकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपील जारी की है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and अनंत प्रकाश

  1. उदयपुर हत्याकांड: सीएम गहलोत ने की पीएम मोदी से देश को संबोधित करने की अपील

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर हत्याकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपील जारी की है.

    बता दें कि मृतक कन्हैया लाल तेली उदयपुर ज़िले के धानमंडी थाना इलाक़े में एक दर्जी की दुकान चलाते थे, मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से लोग पहुंचे जिन्होंने उन्हें दुकान से बाहर लाकर उनकी गर्दन काट दी.

    इसके बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हत्याकांड पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, “ये बहुत दुःखद घटना है और जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से मर्डर करना किसी का ये बहुत ही दुःखद भी है, शर्मनाक भी है, मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है."

    "पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है, मैं बार-बार बोलता हूं, मोदी जी को और अमित शाह जी को कि आप क्यों नहीं पूरे देश को एड्रेस करें कि जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से, गलियों में, मोहल्लों में लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं, कस्बों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है, चाहे वो हिंदू है, मुस्लिम है, कोई भी है वो ज्यादा चिंतित है, इतना आपस में डिस्टेंस हो गया है, तनाव हो गया है, इसको समझने की आवश्यकता है, अगर हम लोग कोई बात बोलते हैं, अपील करते हैं, फर्क पड़ता है, प्रधानमंत्री बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है."

    वीडियो कैप्शन, उदयपुर में व्यक्ति की गला काटकर हत्या, दो अभियुक्त हिरासत में

    'देश को संबोधित करें पीएम मोदी'

    गहलोत ने कहा है कि 'मेरा मानना है कि पीएम को ऐसे समय में आकर पूरे देश को संबोधित करना चाहिए, अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस के अंदर, ये कहने में क्या हर्ज है?

    "ये घटना उदयपुर की कोई मामूली घटना नहीं है, जिस रूप में की गई है, वो कल्पना के बाहर है, कल्पना के बाहर है कि ऐसा भी कोई कर सकता है क्या व्यक्ति? जितनी निंदा करें उतनी कम है."

    "मैंने सबसे अपील की है, अभी मैंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जी से बात भी की है, हमारी आपस में बातचीत भी हुई है, वो सीएमओ के संपर्क में भी हैं, हम चाहते हैं कि सब मिलकर ऐसे वक्त में तनाव पैदा नहीं हो, सब मिलकर वापस शांति से रहें और दोषी जो हैं, उसको बख्शा नहीं जाएगा. उसके लिए पूरी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है अरेस्ट करने के लिए और कोई कमी नहीं रखेंगे इसके अंदर, मुझे मालूम है कि जिस रूप में ये हत्या हुई है, उसमें लोगों के दिल में कितना भयंकर आक्रोश हुआ होगा. मैं कल्पना कर सकता हूं, सोच सकता हूं, मुझे इस बात का अहसास है, उसी रूप में हम लोग कार्रवाई करेंगे."

  2. दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान दूतावास को तालिबान आदेश क्यों नहीं देता

    अफ़ग़ानिस्तान की पुरानी हुकूमत के राजदूत फ़रीद मामुंदज़ई

    पिछले साल अगस्त में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति अशरफ़ गनी को सत्ता से हटाया और देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली.

    लेकिन तालिबान, दुनिया भर में अफ़ग़ानिस्तान के 70 के क़रीब दूतावासों और राजनयिक मिशनों में से अधिकांश पर अपना नियंत्रण करने में असफल रहा है.

    दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाक़े में कई देशों के दूतावास हैं. यहीं पर मौजूद अफ़ग़ानिस्तान का दूतावास काबुल की मौजूदा तालिबान सरकार को रिपोर्ट नहीं करता.

    भारत ने पिछले साल अगस्त में काबुल में सत्ता में आई तालिबान सरकार को अब तक मान्यता नहीं दी है. भारत अब भी दिल्ली स्थित अफ़ग़ान दूतावास को पुरानी अशरफ़ ग़नी सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर देखता है.

    जब 1996 और 2001 के बीच तालिबान पहली बार अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता में आए थे तब भी भारत में अफ़ग़ान दूतावास हटाए गए राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी का प्रतिनिधित्व करता रहा. क्योंकि भारत ने रब्बानी की हटाई गई सरकार को मान्यता जारी रखी थी.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, राजस्थान: उदयपुर हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी

    उदयपुर

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान सरकार ने उदयपुर में एक शख़्स की हत्या किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

    राजस्थान के पुलिस महानिदेशक श्री एम एल लाठर ने सभी मीडिया चैनलों से उदयपुर में हुए वीभत्स हत्याकांड से जुड़े वीडियो ना दिखाने की अपील की है.

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून श्री हवासिंह घुमरिया ने भी आमजन से उदयपुर हत्याकांड के वीडियो को वायरल करने से बचने की अपील की है.उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वीडियो को वायरल करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख़्त कार्यवाही की जाएगी.

    अतिरिक्त महानिदेशक जंगा श्रीनिवास, दिनेश एमएन, डीआईजी आरपी गोयल और राजीव पचार समेत करीब 30 आर पी एस अधिकारी, पांच आरएसी की कंपनी उदयपुर में तैनात की गई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर की घटना पर बयान जारी कर कहा है, "उदयपुर में एक निर्दोष युवक की दिन दहाड़े निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है."

    "अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी को लेकर हिंसक बयान दिया है."

    "घटना में लिप्त सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो और कड़ी सजा मिले. इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है,उन्हें भी राज्य सरकार बेनक़ाब कर गिरफ़्तार करे."

  4. मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी पर क्या बोले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता

    मोहम्मद ज़ुबैर और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter/ANI

    धार्मिक भावनाओं को आहत करने और नफ़रत फैलाने के आरोप में ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ़्तार किया है.

    समाचार एजेंसी 'एएनआई' के अनुसार उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए ओर 295ए के (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से समुदायों के बीच सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने और विद्वेषपूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने या करने की कोशिश) के तहत गिरफ़्तार किया गया है.

    दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि ट्विटर हैंडल पर मिली एक शिकायत के बाद मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था.

    शिकायत के अनुसार, मोहम्मद ज़ुबैर ने कथित तौर पर जानबूझकर एक धर्म के अपमान के इरादे से तस्वीर पोस्ट की थी. इस तरह के ट्वीट को सोशल मीडिया पर अन्य लोग आगे शेयर करने लगे जिससे सद्भाव बिगड़ने और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका थी.

  5. उदयपुर हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी, ‘जघन्य हत्या से स्तब्ध हूं’

    कन्हैया लाल तेली

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

    इमेज कैप्शन, उदयपुर के धानमंडी थाना इलाक़े में कन्हैया लाल तेली एक दर्जी की दुकान चलाते थे, मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से लोग पहुंचे और उन्हें दुकान से बाहर ला कर तलवार से उनकी गर्दन काट दी

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उदयपुर में हुई हत्या पर टिप्पणी देते हुए कहा है कि वे इस घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हैं.

    उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 'उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

    इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवैसी, 'ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता'

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES/GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी

    राजस्थान के उदयपुर ज़िले में मंगलवार दोपहर एक युवक की नृशंस हत्या के बाद विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

    एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि "उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है कि किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है."

    उन्होंने कहा, "हमारी सरकार से माँग है कि वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें. विधि शासन को क़ायम रखना होगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उमर अब्दुल्ला और इरफ़ान पठान ने की निंदा

    जम्मू - कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले पर टिप्पणी की है.

    उन्होंने लिखा है कि ये स्पष्ट रूप से एक हत्या है जिसकी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. प्रशासन को इस मामले की जांच करके ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने कहा है कि 'इससे कोई मतलब नहीं कि आप किस धर्म को मानते हैं, एक बेगुनाह को नुकसान पहुंचाना पूरी मानवता को नुकसान पहुंचाने जैसा है.'

  7. G7 देशों की बैठक में चीन, रूस और ईरान के बारे में क्या कहा गया

    जी-7 देशों के नेता

    इमेज स्रोत, Reuters

    दक्षिणी जर्मनी के बावरियन आल्प्स की पहाड़ियों के बीच एक लग्ज़री रिजॉर्ट पर दुनिया के सात समृद्ध और लोकतांत्रिक देशों के नेता तीन दिनों के सालाना सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए हैं.

    मंगलवार को इस शिखर सम्मेलन का आख़िरी दिन है. जी-7 देशों के बीच रूस पर प्रतिबंध, चीन, ईरान, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और कोरोना समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी है.

    सम्मेलन में चीन, ईरान और रूस को लेकर कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए गए हैं. पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई है.

    जी-7 देशों ने पैरिस समझौते को लागू करने के लिए एक क्लाइमेट क्लब बनाने की बात कही है.

    वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए जी-7 देशों ने इस साल 14 अरब डॉलर देने का वादा भी किया है.

  8. ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर अरब सागर में क्रैश, चार लोगों की मौत

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    तेल एवं गैस क्षेत्र की सरकारी कंपनी ओएनजीसी का एक हेलिकॉप्टर मंगलवार को अरब सागर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

    ओएनजीसी ने इस हादसे की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.

    इस पवन हंस हेलिकॉप्टर में कुल नौ लोग सवार थे जिसमें से सात लोग यात्री और दो लोग चालक दल के सदस्य थे.

    ओएनजीसी ने बताया है कि हेलिकॉप्टर को मुंबई हाई क्षेत्र में रिग सागर किरण के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

    इसके बाद इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाव अभियान चलाया जिसके बाद 9 लोगों को निकाला गया. इनमें से चार लोग बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाए गए थे जहां उनकी मौत हो गयी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. 28 जून 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’, सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. राजस्थान के उदयपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव, मुख्यमंत्री ने शांति की अपील की,

    उदयपुर में हत्याकांड के बाद

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के उदयपुर ज़िले में मंगलवार दोपहर क़रीब साढ़े तीन बजे एक शख़्स की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है.

    उदयपुर कलेक्टर तारा चंद मीणा और एसपी मनोज कुमार समेत दर्जन भर थाने की पुलिस मौक़े पर तैनात है.

    इस घटना के बाद से पुलिस इलाक़े में शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है.

    एसपी मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है, "यह नृशंस हत्या है. कुछ आरोपियों की पहचान की गई है, पुलिस टीमें आरोपियों तलाश कर रही हैं. अपराधियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी."

    उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त ने अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उदयपुर में तनाव के हालात

    उदयपुर के धानमंडी थाना इलाक़े में मृतक कन्हैया लाल तेली एक दर्जी की दुकान चलाते हैं.

    मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से कुछ लोग पहुंचे और उन्हें दुकान से बाहर लाकर तलवार से उनकी गर्दन काट दी.

    मौक़े पर ही कन्हैया लाल की मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

    घटना के बाद से हिंदू संगठनों में रोष है और उन्होंने शहर के बाज़ार बंद करवा दिए हैं. अनिश्चित कालीन बंद का एलान किया है.

    इस घटना की ख़बर फैलने के बाद उदयपुर में आगज़नी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना की भर्त्सना करते हुए सभी पक्षों से शांति की अपील की है.

    उन्होंने लिखा है, “उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों (के ख़िलाफ़) कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी.

    मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल ख़राब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.”

    इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि "चिंता की बात है. इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है. माहौल ठीक करने की जरूरत है. पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है. मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है, “इस मुद्दे पर सीएम से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि टीमों को तैनात कर दिया गया है, उन्होंने खुद अधिकारियों से बात की है. और कहा है कि इस हत्याकांड के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा.”

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपने ट्वविटर अकाउंट पर इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि “कांग्रेस राज में तालिबानी स्टेट बनने की राह पर राजस्थान...कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण ने जेहादियों का दुस्साहस इतना बढ़ा दिया है कि वे खुलेआम हिंदुओं की हत्याएँ कर रहे हैं, PM को धमकी दे रहे हैं.यह अराजकता गहलोत सरकार द्वारा मजहब विशेष के उपद्रवियों को ढील देने का परिणाम है.”

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ये भी कहा है कि “उदयपुर की इस नृशंस घटना की ज़िम्मेदार गहलोत सरकार है. क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा. टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही.”

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, मोहम्मद ज़ुबैर को अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

    मोहम्मद ज़ुबैर

    इमेज स्रोत, Twitter

    दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. हालाँकि दिल्ली पुलिस ने पाँच दिनों की हिरासत मांगी थी.

    सोमवार को दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद ज़ुबैर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने और नफ़रत फैलाने के आरोप में गिरफ़्तार किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि मोहम्मद ज़ुबैर ने कथित तौर पर इन विवादित ट्वीट्स का इस्तेमाल धार्मिक भावनाओं को आहत करने और लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश के तहत किया.

    दूसरी ओर मोहम्मद ज़ुबैर की ओर से पेश हुईं वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि फोटो को एडिट करने का आरोप ठीक नहीं है क्योंकि वो तस्वीर दरअसल एक पुरानी हिंदी फ़िल्म से है.

    उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए ओर 295ए (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से समुदायों के बीच सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने और विद्वेषपूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने या करने की कोशिश) के तहत गिरफ़्तार किया गया है.

    दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि ट्विटर हैंडल पर मिली एक शिकायत के बाद मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था.

    शिकायत के अनुसार, मोहम्मद ज़ुबैर ने कथित तौर पर जानबूझकर एक धर्म के अपमान के इरादे से तस्वीर पोस्ट की थी. इस तरह के ट्वीट को सोशल मीडिया पर अन्य लोग आगे शेयर करने लगे जिससे सद्भाव बिगड़ने और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका थी. जुबैर के ख़िलाफ शिकायत 2018 के ट्वीट से संबंधित है, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी.

  12. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा- मोहम्मद ज़ुबैर को उनके काम के कारण बनाया जा रहा है निशाना

    मोहम्मद जुबैर

    इमेज स्रोत, ANI

    मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को गिरफ़्तारी पर सवाल उठाए हैं. संगठन के बोर्ड के चेयरमैन आकार पटेल ने कहा है कि फ़ेक न्यूज़ और ग़लत सूचना के ख़िलाफ़ उनके महत्वपूर्ण काम के लिए भारतीय अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर को निशाना बना रहे हैं.

    आकार पटेल ने कहा कि मोहम्मद ज़ुबैर ने अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ भेदभाव को भी आवाज़ दी है. उन्होंने कहा- मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी ये दिखाती है कि भारत में मानवाधिकार के रक्षकों पर ख़तरा किस स्तर तक पहुँच गया है. आकार पटेल ने कहा कि उन्हें एफ़आईआर की कॉपी भी नहीं दी गई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से मोहम्मद ज़ुबैर की तुरंत रिहाई की मांग की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आकार पटेल ने ये भी कहा कि पत्रकारों, मानवाधिकार रक्षकों और कार्यकर्ताओं की लगातार चल रही प्रताड़ना बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है. ये अधिकारियों की ओर से सत्ता का दुरुपयोग है और इससे ये संदेश जाता है कि असहमति को इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाता.

    मोहम्मद ज़ुबैर को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए ओर 295ए (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से समुदायों के बीच सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने और विद्वेषपूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने या करने की कोशिश) के तहत गिरफ़्तार किया गया है.

    दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि ट्विटर हैंडल पर मिली एक शिकायत के बाद मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. शिकायत के अनुसार, मोहम्मद ज़ुबैर ने कथित तौर पर जानबूझकर एक धर्म के अपमान के इरादे से तस्वीर पोस्ट की थी.

    इस तरह के ट्वीट को सोशल मीडिया पर अन्य लोग आगे शेयर करने लगे जिससे सद्भाव बिगड़ने और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका थी. जुबैर के ख़िलाफ शिकायत 2018 के ट्वीट से संबंधित है, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी.

  13. मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से दिया इस्तीफ़ा, आकाश अंबानी होंगे नए चेयरमैन

    मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को रिलायंस समूह की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफ़ा दे दिया है और उनके बेटे आकाश अंबानी को चेयरमेन बनाया गया है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कौन हैं आकाश अंबानी

    आकाश ने साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा किया है. इसके बाद साल 2013 में अमरीका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.

    पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश ने रिलायंस जियोइंफ़ोकॉम लिमिटेड के साथ काम किया था जो रिलायंस की 4जी इकाई और रिलायंस के फ़ोकस का नया केंद्र है.

    आकाश की दिलचस्पी बचपन से ही टेक्नॉलजी में रही है और वो जियो की मैसेजिंग/चैट उत्पादों के डेवेलपमेंट और दूसरी डिजिटल सर्विस एप्लिकेशन में शामिल हैं.

    आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से हुई है.

    आकाश अंबानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

  14. उद्धव ठाकरे ने की है शिवसेना के बाग़ी विधायकों से अपील, जानिए क्या कहा है उन्होंने

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में मौजूद बाग़ी विधायकों से मुंबई आकर बात करने की अपील की है.

    उद्धव ठाकरे ने कहा- आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं. आप दिल से अभी भी शिव सेना में हैं. कुछ विधायकों के परिवारवालों ने मुझसे संपर्क करके अपनी भावनाएँ ज़ाहिर की हैं.

    उन्होंने कहा, "हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है कि विधायक किस तरह गुवाहाटी में फँसे हुए हैं. शिवसेना परिवार का मुखिया होने के नाते मैं आपकी भावनाओं का आदर करता हूँ, भ्रम और उलझन से बाहर निकलिए. हम लोग साथ बैठकर इस समस्या का हल निकाल लेंगे. अगर आप आगे बढ़कर बात करें तो हम रास्ता निकाल लेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि विधायकों को बात करनी चाहिए.

    उन्होंने कहा, "उनका (एकनाथ शिंदे) प्रस्ताव जो भी हो. आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है. जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, अगर वो आकर उद्धव जी से बात कर सकें तो समाधान निकल सकता है. बात होना जरूरी है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी की प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने की आलोचना, रिहाई की मांग

    मोहम्मद ज़ुबैर

    इमेज स्रोत, Social Media

    प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने मंगलवार को पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी की निंदा करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है.

    प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने बयान जारी करके लिखा है, “प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया फ़ैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी की निंदा करता है. दिल्ली पुलिस ने 27 जून को साल 2018 के एक ट्वीट के लिए कथित रूप से धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में मोहम्मद ज़ुबैर को गिरफ़्तार किया है.”

    इसके साथ ही कहा गया है कि “ये विडंबना है कि मोहम्मद ज़ुबैर को उस दिन गिरफ़्तार किया गया है जब भारत ने जी7 समूह समेत चार अन्य देशों के साथ मिलकर ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन मंचों परअभिव्यक्ति की आज़ादी सुरक्षित करने के प्रति समर्पण जताया है.”

    इस बयान में तीस्ता सीतलवाड की गिरफ़्तारी पर भी आपत्ति जताई गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. मोहम्मद ज़ुबैर और तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ़्तारी पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोहम्मद ज़ुबैर और तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ़्तारी पर सवाल उठाया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ममता ने कहा कि ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर और तीस्ता सीतलवाड़ को क्यों गिरफ़्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग नफ़रत और हिंसा फैलाते हैं, उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होती.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को गिरफ़्तार किया था. उन पर धार्मिक भावनाएँ भड़काने का आरोप है. उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. जिसकी अवधि सोमवार शाम तक ख़त्म हो जाएगी. उसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. दूसरी ओर पिछले दिनों गुजरात पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से गिरफ़्तार किया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    तीस्ता सीतलवाड़ के ख़िलाफ़ कार्रवाई गुजरात दंगों से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका ख़ारिज होने के एक दिन बाद हुई. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 2002 में हुए गुजरात दंगे में पीएम मोदी और अन्य 59 को एसआईटी से मिली क्लीनचिट को चुनौती देने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया था. एक दशक से अधिक समय तक चली इस क़ानूनी लड़ाई में तीस्ता सीतलवाड़ के संगठन ने याचिकाकर्ता जकिया जाफ़री का साथ दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    गुजरात पुलिस ने आपराधिक साज़िश, धोखाधड़ी, अदालत के सामने झूठे साक्ष्य पेश करने के आरोप में उन्हें गिरफ़्तार किया था. मामला गुजरात दंगों से जुड़ा है. ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव से पहले अग्निपथ एक बड़ा स्कैम है. उन्होंने इसे जुमला राजनीति का उदाहरण बताया.

    पिछले दिनों मोदी सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत चार साल के लिए ही नियुक्ति होनी है और चार साल के बाद सिर्फ़ 25 फ़ीसदी लोगों को ही रीटेन किए जाने का प्रावधान है. देश के कई हिस्सों में इस योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. बिहार में सबसे ज़्यादा हिंसा हुई थी. वहाँ कई ट्रेनों में आग लगा दी गई थी.

  17. मोहम्मद ज़ुबैर को क्यों गिरफ़्तार किया, दिल्ली पुलिस ने बताया

    दिल्ली पुलिस के अधिकारी केपीएस मल्होत्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने मंगलवार दोपहर पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी पर बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, “मोहम्मद ज़ुबैर के आपत्तिजनक ट्वीट की वजह से ट्विटर पर नफ़रत भरे बयानों का तूफ़ान खड़ा हुआ जो कि सांप्रदायिक सौहार्द के लिए हानिकारक है. इस मामले में डिवाइस और इरादा अहम था. वह इन दोनों मुद्दों पर बचते नज़र आए. फोन को फॉर्मेट कर दिया गया था. यही वजह गिरफ़्तारी का आधार बनी.

    अगर आप सोशल मीडिया पर किसी मत का समर्थन करते हैं तो वह आपका मत बन जाता है. किसी ट्वीट को रिट्वीट करने के बाद जानकारी न होने की बात कहना पर्याप्त नहीं है. आपकी ज़िम्मेदारी बनती है. समय से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. आपके रिट्वीट करते ही वह नया हो जाता है. पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उसका आधार हमारे संज्ञान में लायी गयी जानकारी है.

    अगर कोई शख़्स कई मामलों में लंबित होता है तो ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उससे हर मामले में पूछताछ करें. इस मामले में न्यायपालिका शामिल है, हमें कस्टडी दी गयी है. और जमानत नहीं दी गयी है तो इस मामले में कोई दम होगा. इस गिरफ़्तारी को राजनीतिक रूप से प्रभावित कहने की बात में दम नहीं है. हम और ज़्यादा डिमांड की मांग करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. एकनाथ शिंदे ने कहा- हम सभी शिवसेना में ही, सभी विधायक यहाँ ख़ुश

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, ANI

    शिवसेना के बाग़ी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वे सभी शिवसेना में हैं और वे शिवसेना को आगे लेकर जा रहे हैं. गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा है कि इस बारे में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एकनाथ शिंदे शिवसेना के बाग़ी विधायकों के साथ इस समय गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ये दावा किया था कि गुवाहाटी में मौजूद विधायकों में से क़रीब 15 विधायक उनके संपर्क में हैं. इस बारे में एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी भी विधायक को यहाँ दबा कर नहीं रखा गया है, सभी लोग यहाँ ख़ुश हैं.

    उन्होंने कहा- विधायक हमारे साथ हैं. अगर शिवसेना कहती है कि यहाँ मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं, तो उन्हें उनका नाम बताना चाहिए. आगे के क़दम के बारे में पूछे जाने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे इस बारे में जानकारी देंगे. पिछले कई दिनों से शिवसेना के बाग़ी विधायक असम में हैं. उन्होंने पार्टी से मांग की थी कि शिवसेना को महाविकास अघाड़ी से अलग हो जाना चाहिए.

    लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया था. उन्होंने हिंदुत्व से अलग होने के आरोप से भी इनकार किया था. एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने कई बाग़ी मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिए हैं. पार्टी ने विधानसभा में नेता पद से भी एकनाथ शिंदे को हटा दिया है और उनकी जगह अजय चौधरी को नेता बनाया गया है. डिप्टी स्पीकर ने इसे स्वीकार भी कर लिया है.

  19. यूक्रेन के पोल्तावा शहर में शॉपिंग मॉल पर रूस का मिसाइल हमला, अब तक 18 की मौत

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के क्रेमेनचक में एक शॉपिंग मॉल पर रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों का आँकड़ा बढ़कर 18 हो गया है.

    पोल्तावा के सैन्य प्रमुख दिमित्रो लुनिन ने 28 जून को टेलीग्राम पर एक संदेश जारी कर के इसकी जानकारी दी.

    पोल्तावा क्षेत्र के क्रेमेनचक में 27 जून को एक शॉपिंग मॉल से रूसी मिसाइल टकराई. पूरी रात राहतकर्मियों ने बचावकार्य जारी रखा.

    यूक्रेन एयरफ़ोर्स कमांड ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि ये हमला रूस के टीयू-22एम3 बॉम्बर्स ने की थी.

    दावा किया गया कि हमले के समय इस शॉपिंग मॉल के आसपास सैकड़ों लोग मौजूद थे.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि हमले के समय एक हज़ार लोग इमारत में थे. ज़ेलेंस्की ने कहा कि शॉपिंग मॉल पर रूस के मिसाइल हमले ने 'उसे दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन' बना दिया.

    जी-7 देशों ने जर्मनी में हो रहे शिख़र सम्मेलन के दौरान इस हमले को 'युद्ध अपराध' करार दिया. जी-7 देशों की इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा के अहम मुद्दों में शामिल था.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, अरब सागर में ओएनजीसी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, नौ लोग थे सवार

    ओएनजीसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अरब सागर में ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन) के एक हेलिकॉप्टर की सागर किरण में कंपनी के तेल कुएं के पास इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस हेलिकॉप्टर में 7 यात्री और 2 पायलट थे, जिनमें से अभी तक छह लोगों को बचा लिया गया है.

    ओनएनजीसी ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी है और बचाव कार्य अभी भी जारी है.