उदयपुर हत्याकांड: सीएम गहलोत ने की पीएम मोदी से देश को संबोधित करने की अपील

इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर हत्याकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपील जारी की है.
बता दें कि मृतक कन्हैया लाल तेली उदयपुर ज़िले के धानमंडी थाना इलाक़े में एक दर्जी की दुकान चलाते थे, मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से लोग पहुंचे जिन्होंने उन्हें दुकान से बाहर लाकर उनकी गर्दन काट दी.
इसके बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हत्याकांड पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, “ये बहुत दुःखद घटना है और जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से मर्डर करना किसी का ये बहुत ही दुःखद भी है, शर्मनाक भी है, मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है."
"पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है, मैं बार-बार बोलता हूं, मोदी जी को और अमित शाह जी को कि आप क्यों नहीं पूरे देश को एड्रेस करें कि जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से, गलियों में, मोहल्लों में लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं, कस्बों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है, चाहे वो हिंदू है, मुस्लिम है, कोई भी है वो ज्यादा चिंतित है, इतना आपस में डिस्टेंस हो गया है, तनाव हो गया है, इसको समझने की आवश्यकता है, अगर हम लोग कोई बात बोलते हैं, अपील करते हैं, फर्क पड़ता है, प्रधानमंत्री बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है."
'देश को संबोधित करें पीएम मोदी'
गहलोत ने कहा है कि 'मेरा मानना है कि पीएम को ऐसे समय में आकर पूरे देश को संबोधित करना चाहिए, अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस के अंदर, ये कहने में क्या हर्ज है?
"ये घटना उदयपुर की कोई मामूली घटना नहीं है, जिस रूप में की गई है, वो कल्पना के बाहर है, कल्पना के बाहर है कि ऐसा भी कोई कर सकता है क्या व्यक्ति? जितनी निंदा करें उतनी कम है."
"मैंने सबसे अपील की है, अभी मैंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जी से बात भी की है, हमारी आपस में बातचीत भी हुई है, वो सीएमओ के संपर्क में भी हैं, हम चाहते हैं कि सब मिलकर ऐसे वक्त में तनाव पैदा नहीं हो, सब मिलकर वापस शांति से रहें और दोषी जो हैं, उसको बख्शा नहीं जाएगा. उसके लिए पूरी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है अरेस्ट करने के लिए और कोई कमी नहीं रखेंगे इसके अंदर, मुझे मालूम है कि जिस रूप में ये हत्या हुई है, उसमें लोगों के दिल में कितना भयंकर आक्रोश हुआ होगा. मैं कल्पना कर सकता हूं, सोच सकता हूं, मुझे इस बात का अहसास है, उसी रूप में हम लोग कार्रवाई करेंगे."




















