सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस को तीन रन से हराया

इमेज स्रोत, BCCI-IPL
आईपीएल में मंगलवार शाम को खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को तीन रन से हराया. इस जीत के बाद तकनीकी तौर पर हैदराबाद के प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद बाक़ी है.
सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में अब 12 अंक हैं, ऐसे में आख़िरी मैच में जीत हासिल करके हैदराबाद 14 अंक तक पहुंच सकती है. हालांकि इसके लिए उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर काफ़ी हद तक निर्भर रहना होगा.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 193 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी.
हैदराबाद की पारी में राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर तीन छक्के और नौ चौकों की मदद से 76 रन बनाए. जबकि प्रियम गर्ग ने 26 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 38 रन बनाए.
मुंबई की ओर से रमनदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम आसानी से मुक़ाबला जीतने की ओर बढ़ रही थी लेकिन सलामी जोड़ी के टूटने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे.
रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर चार छक्के और दो चौके की मदद से 48 रन बनाए. जबकि ईशान किशन ने 34 गेंद पर 43 रन बनाए.
हालांकि टीम डेविड ने महज 18 गेंदों पर 46 रन बनाकर टीम को जीत के क़रीब पहुंचा दिया था लेकिन 18वें ओवर में उनके रन आउट होने के बाद मुंबई के लिए चुनौती मुश्किल हो गयी थी और आख़िर में मुंबई की टीम जीत से तीन रन दूर रह गयी.
हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए.





















