ऑस्ट्रेलिया के जाने माने क्रिकेट ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत

दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके साइमंड्स 46 साल के थे.

लाइव कवरेज

भूमिका राय and अभय कुमार सिंह

  1. ऑस्ट्रेलिया के जाने माने क्रिकेट ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत

    एंड्रयू साइमंड्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के जाने माने क्रिकेट ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है.

    साइमंड्स की कार शनिवार की रात क्वींसलैंड के टाउन्सविले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

    वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके साइमंड्स 46 साल के थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    2008 की भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ के दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह और साइमंड्स की मैदान में ही झड़प हो गई थी. इसके बाद से साइमंड्स भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासे चर्चित रहे.

    साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे खेले और उस टीम के अहम सदस्य थे जिसने बग़ैर एक भी मैच गंवाए 2003 और 2007 में लगातार दो बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

    एंड्रयू साइमंड्स को 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के लिए विशेष तौर पर याद किया जाएगा.

    दाएं हाथ के बल्लेबाज़ साइमंड्स ने 26 टेस्ट मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने टेस्ट शतक भी बनाए.

    साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑफ़-ब्रेक और मिडियम पेस गेंदबाज़ी के भी अच्छे विकल्प थे.

    मैदान में अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत साइमंड्स की गिनती रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क सरीखे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ होती थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    विश्व क्रिकेट ने हाल ही के दिनों में एंड्रयू साइमंड्स के रूप में अपने युग के दूसरे बड़े क्रिकेटर को खोया है.

    इसी साल मार्च के महीने में दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की मौत हो गई थी. उससे ठीक पहले विकेटकीपर रॉड मार्श की भी मौत हो गई थी.

  2. IPL 2022: कोलकाता की हैदराबाद पर 54 रन से जीत, पॉइंट टेबल में ऊपर चढ़े

    KKRvsSRH, आंद्रे रसेल

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    आईपीएल के 61वें मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 54 रनों से हराकर न केवल दो अंक हासिल किया बल्कि पॉइंट टेबल में बेहतर नेट रन रेट की बदौलत हैदराबाद और पंजाब को पीछे छोड़ते हुए छठे पायदान पर पहुंच गया.

    कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की और आंद्रे रसेल के नाबाद 49 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट पर 177 रन बनाए.

    हैदराबाद के उमरान मलिक ने कोलकाता की पारी में तीन विकेट लिए,

    इसके जवाब में हैदराबाद ने बहुत धीमी शुरुआत की, उसके विकेट भी लगातार गिरते रहे.

    ओपनर अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि एडन मारकरम ने 32 रनों का योगदान दिया. वहीं शशांक सिंह ने 11 रन बनाए.

    इन तीन बल्लेबाज़ों के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाई का स्कोर नहीं कर सका.

    पहले बल्ले से कमाल दिखा चुके आंद्रे रसेल ने गेंद से भी बढ़िया प्रदर्शन किया और हैदराबाद की पारी में तीन विकेट लिए. वहीं टिम साउथी को दो विकेट मिले.

    इसके साथ ही कोलकाता प्लेऑफ़ की रेस में दो क़दम बढ़ाते हुए पॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ हैदराबाद और पंजाब को पीछे छोड़ते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया.

    रसेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

  3. अगर दाऊद बीजेपी में शामिल हो जाए तो वो उसे भी मंत्री बना देंगे: उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र

    इमेज स्रोत, Reuters

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक सभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

    ठाकरे का कहना है कि अगर दाऊद भी बीजेपी में शामिल हो जाए तो बीजेपी दाऊद को मंत्री बना देगी.

    उद्धव ठाकरे ने कहा, ''अब वो (बीजेपी) दाऊद और उसके सहयोगियों का पीछा कर रहे हैं. अगर वो बीजेपी में शामिल हो गया तो उसे मंत्री बना देंगे. उसे बताएंगे कि कैसे वो योग्यता की मूर्ति है.''

    मुंबई के बांद्रा-कुर्ला परिसर में जुटे प्रदेश भर के शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने हिंदुत्व, कश्मीरी पंडित समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे झूठे हिंदुत्व का चोला ओढ़ने वाली पार्टी करार दिया.

    ठाकरे का आरोप है कि बीजेपी देश को हिंदुत्व के नाम पर गुमराह कर रही है. जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या को लेकर उन्होंने कहा, ''राहुल भट्ट की एक सरकारी कार्यालय में हत्या कर दी गई. चरमपंथी आए और उसे मार दिया. क्या आप वहां जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे?''

    इस दौरान उद्धव ठाकरे ने नाम बदलने की राजनीति, हनुमान चालीसा और कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा.

  4. अंग्रेज़ों के राज में कौन थे दुलाली साहब और काले ज़मींदार?

    रॉबर्ट क्लाइव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना मुग़ल बादशाह अकबर की मौत से 5 साल पहले वर्ष 1600 के आख़िरी दिन यानी 31 दिसंबर को हुई थी. उस समय उस कंपनी की कुल लागत थी 72,000 पाउंड.

    1743 में 17 साल के क्लाइव 15 महीने की यात्रा कर मद्रास पहुंचे थे. इसी क्लाइव ने 'प्लासी की लड़ाई' में सिराजुद्दौला को हराकर भारत में अंग्रेज़ी राज की एक तरह से नींव डाली थी.

    मशहूर लेखक एमजे अकबर की हाल में नई किताब आई है- 'दुलाली साहब एंड द ब्लैक ज़मींदार: रेसिज़्म एंड रेवेंज इन ब्रिटिश इंडिया.' इसमें उन्होंने लगभग 200 साल चले अंग्रेज़ी राज के ज़ुल्म-ओ-सितम की कहानी बयान की है.

    मैंने एमजे अकबर से सबसे पहले पूछा कि ये दुलाली साहब और काले ज़मींदार हैं कौन?

    इस पर अकबर का जवाब था, "दुलाली शब्द देवलाली से आया है, जो नासिक के पास अंग्रेज़ सैनिकों का ट्रांज़िट कैंप हुआ करता था. स्वेज़ नहर खुलने के बाद अंग्रेज़ अफ़सरों को हर दो साल बाद इंग्लैंड जाने के लिए छह महीने की छुट्टी दी जाती थी. दूसरे छोटे अफ़सरों को ये छुट्टी पाँच साल बाद मिलती थी, जबकि साधारण सिपाहियों को अपने देश जाने के लिए इससे भी अधिक समय का इंतज़ार करना पड़ता था. इंग्लैंड जाने वाले अफ़सरों और सैनिकों को जहाज़ पर चढ़ने से पहले यहीं ठहराया जाता था. इन सब लोगों को 'दुलाली साहब' कहकर पुकारा जाता था."

  5. गेहूं के निर्यात पर पाबंदी का सरकार का फैसला किसान विरोधी कदम: कांग्रेस

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी है. सरकार के इस कदम को कांग्रेस ने किसान विरोधी बताया है.

    पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया है कि सरकार ने गेहूं की पर्याप्त ख़रीद नहीं की जिसके कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है कि निर्यात पर रोक लगाना पड़ा है.

    बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक़, भारत ने घरेलू बाज़ार में गेहूं की बढ़ती क़ीमतों के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया है. अधिसूचना में कहा गया है कि भारत, पड़ोसी देशों और दूसरे ज़रूरतमंद देशों की खाद्य सुरक्षा ख़तरे में है. सरकार ने कहा कि यह क़दम "देश की समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने और पड़ोसी और अन्य ज़रूरतमंद देशों की ज़रूरत का समर्थन करने" के लिए उठाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये सरकार कभी भी किसान समर्थक नहीं रही है- चिदंबरम

    कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है. इस मौके पर जब पत्रकारों ने चिदंबरम से निर्यात पर पाबंदी वाले कदम के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में गेहूं खरीदने में नाकाम रही है. ऐसा नहीं है कि गेहूं का उत्पादन कम हुआ है. वास्तव में ये थोड़ा अधिक हो सकता है.''

    चिदंबरम ने कहा कि अगर खरीद हुई होती तो गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

    उन्होंने आगे कहा, ''गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किसान विरोधी कदम है और मुझे इस कदम को लेकर हैरानी नहीं है क्योंकि ये सरकार किसान हितैषी रही ही नहीं है.''

  6. श्रीलंका में अब नए प्रधानमंत्री का इम्तेहान

    वीडियो कैप्शन, कहा प्रदर्शनकारियों की राष्ट्रपति के इस्तीफ़े की मांग से सहमत हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं.

    श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने बीबीसी से कहा है कि जिस आर्थिक संकट की वजह से देश में लोगों की समस्याएं बढ़ीं और अशांति फैली, उसमें सुधार होने से पहले ये संकट और गहराएगा.

    उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि श्रीलंका के लोगों को तीन वक्त का भोजन मिल सके.

    अपने साक्षात्कार में विक्रमसिंघे ने कहा कि वो प्रदर्शनकारियों की राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफ़े की मांग से सहमत हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं.

  7. IPL 2022:SRHvsKKR: अंतिम ओवर में रसेल के तीन छक्के, कोलकाता ने रखा 178 रन का लक्ष्य

    आंद्रे रसेल

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए

    अंतिम ओवर में आंद्रे रसेल के तीन छक्कों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा है.

    आईपीएल के 61वें मैच में कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने पारी की तेज़ शुरुआत की लेकिन दूसरे ओवर में वेंकटेश आउट हो गए.

    इसके बाद पिच पर आए नीतीश राणा ने भी तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए लेकिन अभी उन्होंने 26 रन ही जोड़े थे कि मैच के आठवें ओवर में उमरान मलिक ने उन्हें आउट कर दिया.

    मलिक ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को भी आउट कर दिया.

    अपने अगले ओवर में मलिक ने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट भी ले लिया.

    इसके बाद सैम बिलिंग और आंद्रे रसेल ने छठे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 157 पर ले गए. इस स्कोर पर सैम बिलिंग 34 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए.

    कोलकाता ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 177 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए.

  8. त्रिपुराः क्या खराब प्रदर्शन के कारण गई बिप्लब देव की सीएम की कुर्सी?

    बिप्लब देव

    इमेज स्रोत, ANI

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा देने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में बिप्लब देव ने कहा, "मैंने त्रिपुरा के लिए काम किया है और मैं पार्टी का आभारी हूं."

    मुख्यमंत्री के पद से अचानक इस्तीफा देने की बात पर उन्होंने कहा, "पार्टी सबसे ऊपर होती है. हमलोग भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है."

    "बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित भाई शाह जी ने मुझे प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया था. उसके बाद से मैंने उनके मार्गदर्शन में काम करना शुरू किया."

    बिप्लब देव ने कहा, "यह उम्मीद करता हूं कि मुझे पार्टी अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक जो भी जिम्मेदारी दी गई थी, मैंने त्रिपुरा के लोगों के पक्ष में पूरी तरह न्याय करने की कोशिश की."

    क्या बिप्लब देव से नाखुश था केंद्रीय नेतृत्व? इस सवाल पर पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी का सांगठनिक कामकाज संभाल रहे पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के तौर पर बिप्लब देव के प्रदर्शन से केंद्रीय नेतृत्व काफी नाखुश था.

  9. आईपीएल में कथित सट्टेबाज़ी के मामले में 7 संदिग्धों के ख़िलाफ़ सीबीआई ने दर्ज़ किया एफ़आईआर

    सीबीआई

    इमेज स्रोत, MANJUNATH KIRAN

    सीबीआई ने दो अलग-अलग मामलों में 7 संदिग्ध सट्टेबाज़ों को ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया है कि साल 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पाकिस्तान से मिले इनपुट के आधार पर हुई कथित फिक्सिंग को लेकर ये मामला दर्ज़ किया गया है.

    इस मामले में अब देशव्यापी जांच शुरू हो गई है और दिल्ली, हैदराबाद , जयपुर और जोधपुर में सात ठिकानों पर तलाशी ली गई है.

    एफ़आईआर में आरोप है, ''एजेंसी को जानकारी मिली है कि कुछ लोगों का एक नेटवर्क पाकिस्तान से मिली सूचना के आधार पर आईपीएल के मैचों के नतीज़े प्रभावित कर रहा है.''

    सीबीआई ने अपनी पहली एफ़आईआर में दिल्ली के रहने वाले दिलीप कुमार, हैदराबदा के गुरुम वासु और गुरुम सतीश को नामजद किया है. दूसरी एफआईआर में सज्जन सिंह, प्रभु लाल मीणा, राम अवतार और अमित कुमार शर्मा का नाम है, ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं.

  10. यूक्रेन में 'युद्ध-अपराधों' की जांच का आदेश

    वीडियो कैप्शन, पुलिस, रूसी बलों द्वारा की गई हत्याओं के सबूत जुटा रही है.

    यूक्रेन की राजधानी कीएव के आसपास के इलाकों में रूसी सैनिकों द्वारा कथित युद्ध-अपराधों का सच जानने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने एक जांच का आदेश दिया है.

    पुलिस, रूसी बलों द्वारा की गई हत्याओं के सबूत जुटा रही है और उसका कहना है कि कई नागरिकों की लाशें उस रास्ते में मिली हैं, जहां से पिछले महीने रूसी सैनिकों की वापसी हुई थी.

    ये वही जगह है, जहां बीबीसी को इस बात के सबूत मिले थे कि किस तरह दो निहत्थे लोगों की बर्बर हत्या की गई थी. कीएव से सारा रेंसफोर्ड की रिपोर्ट.

  11. बीजेपी के राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस बोले, 'आतंकवाद का अड्डा है केरल'

    बीजेपी राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केजे अल्फोंस

    बीजेपी के राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस का कहना है कि केरल देश में आतंकवाद का अड्डा है.

    इसके अलावा अल्फोंस ने केरल सरकार पर छिपे तौर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDFI) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की मदद करने का भी आरोप लगाया है.

    अल्फोंस का दावा है कि चरमपंथ फैलाने के लिए केरल से बड़े पैमाने पर लोग लिए जाते हैं और SDFI, PFI इसके लिए अल्पसंख्यकों को इस्तेमाल करती है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में केजे अल्फोंस ने कहा, "कौन सा राज्य देश में आतंकवाद का केंद्र है? आतंकवाद में सबसे अधिक लोगों की भर्ती कहां से होती है? ये केरल है. SDFI, PFI लोगों को आतंकवाद के लिए उकसाते हैं, खासतौर पर अल्पसंख्यकों में से भर्ती करते हैं. ये कई सालों से होता आ रहा है."

    अल्फोंस का कहना है, ''दुख की बात ये है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ और लेफ्ट फ्रंट दोनों ही उन्हें प्रमोट कर रहे हैं. सार्वजनिक तौर पर ये ऐसा करने से मना करते हैं लेकिन चुनाव के दौरान ये दोनों ही उन लोगों का समर्थन करते हैं. उनके लोग गंभीर अपराध करने के बाद भी छूट जाते हैं.''

    बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि केरल सरकार देश विरोधी गतिविधियों के बारे में जानने के बाद भी कोई सख़्त कदम नहीं उठाती है.

  12. बाइडन के बेटे हंटर के लैपटॉप में छिपे राज़ और सच – दुनिया जहान

    वीडियो कैप्शन, बाइडन के बेटे के लैपटॉप में छिपे राज़ और सच – Duniya Jahan

    ये साल 2020 के अक्टूबर का महीना था. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ़ तीन हफ़्ते बाक़ी थे. मुक़ाबला डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच था. तभी अमेरिका के मशहूर टेबलॉयड 'द न्यूयॉर्क पोस्ट' ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट छापी.

    ये यूक्रेन की एनर्जी कंपनी बुरिस्मा से जुड़ी थी. जो बाइडन के बेटे हंटर कभी इसके निदेशक थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ एक रिपेयर शॉप में आए एक लैपटॉप से कुछ ईमेल मिले.

    जिनसे जानकारी हुई कि जो बाइडन जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे, तब हंटर ने इस फ़र्म के एक आला अधिकारी के सामने कारोबारी रिश्तों के लिए अपने सरनेम यानी पिता के प्रभाव का इस्तेमाल किया.

    रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि जो बाइडन ने बुरिस्मा के संस्थापक की जांच कर रहे यूक्रेन के एक अभियोजक को बर्खास्त कराने के लिए दबाव भी बनाया. दुनिया जहान में इस बार इसी मुद्दे की चर्चा.

  13. शरद पवार के ख़िलाफ़ 'अभद्र' टिप्पणी के मामले में हिरासत में ली गईं मराठी अभिनेत्री

    फेसबुक

    इमेज स्रोत, Facebook

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार के ख़िलाफ़ अपमानजनक फेसबुक पोस्ट शेयर करने के आरोप में अब मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को उनके घर से ठाणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

    एनसीपी कार्यकर्ताओं ने केतकी पर स्याही और अंडे फेंके. साथ ही धक्कामुक्की की कोशिश भी की गई.

    अभिनेत्री केतकी चिताले के फेसबुक पोस्ट को लेकर एनसीपी कार्यकर्ता नाराज़ थे और सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अब उनके ख़िलाफ़ ये मामला महाराष्ट्र के ठाणे शहर में दर्ज़ हुआ है.

    मराठी में लिखे गए इस पोस्ट में एनसीपी प्रमुख का नाम नहीं है. लेकिन उपनाम ''पवार'' और ''80 साल की उम्र'' का ज़िक्र है.शरद पवार 81 साल के हैं.

    पोस्ट में ''नरक आपका इंतज़ार कर रहा है'' और ''ब्राह्मणों से आप नफ़रत करते हैं'' इस तरह की टिप्पणियां हैं, जो कथित तौर पर शरद पवार को अपमानित करने के लिए लिखी गई हैं. इस मामले में केतकी के ख़िलाफ़ मानहानि, लोगों में विद्वेष फैलाने समेत कई आरोपों में मामला दर्ज़ किया गया है.

    एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने इस फेसबुक पोस्ट की निंदा की है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र की संस्कृति में ऐसी चीज़ों की कोई जगह नहीं है.

    इस बीच कुछ एनसीपी नेता सोशल मीडिया पर पवार के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगा रहे हैं.

  14. एक बेटे के लिए ये काम सिर्फ मां ही कर सकती है

    वीडियो कैप्शन, एक बेटे के लिए ये काम सिर्फ मां ही कर सकती है

    एक मां से बढ़कर त्याग कौन कर सकता है. बच्चों के लिए मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी, ऐसे ही एक कहानी है दिवालीबेन पंसुरिया की.

    दिवालीबेन ने अपने बेटे की ज़िंदगी बचा ली. उनका कहना है कि वो अपने बच्चों के लिए अपने शरीर का कोई भी अंग दान दे सकती हैं.

  15. 'द आर्चीज़' में दिखेंगी सुहाना ख़ान, शाहरुख ख़ान ने दी ये सलाह

    सुहाना ख़ान

    इमेज स्रोत, Instagram/suhanakhan2

    जोया अख़्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से सुहाना ख़ान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं.

    नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म रिलीज़ की जाएगी और इसका एक टीज़र भी जारी कर दिया गया है. शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंद समेत कुल सात एक्टर इस फिल्म में लीड में नज़र आएंगे.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    फ़िल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ख़ान ने सुहाना को सलाह भी दी है.

    शाहरुख ने लिखा है, ''सुहाना ये याद रखना, तुम कभी परफेक्ट नहीं होने वाली... लेकिन अपने आप को बनाए रखना उसके जैसा ही है. अभिनेत्री के तौर पर विनम्र रहना...तारीफ़ या आलोचना तुम्हारी नहीं है... लेकिन पर्दे पर जो छवि तुम छोड़ जाओगी वो हमेशा तुम्हारा हिस्सा बनी रहेगी...मेरी बच्ची तुमने बहुत लंबा रास्ता तय किया है... लेकिन लोगों के दिलों तक पहुंचने का रास्ता कभी ख़त्म नहीं होता. इसलिए आगे बढ़ो और जितनी मुस्काने बिखेर सकती हो बिखेरो...अब वक्त है लाइट, कैमरा, एक्शन!

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. बीबीसी इंडिया बोल, 14 मई 2022, दिल्ली के मुंडका इलाके में आग, सवाल और सबक?, सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  17. जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा के लिए कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने रखी ये मांग

    कश्मीरी पंडित

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन

    कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर हो रही हत्याओं के ख़िलाफ़ कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के एक समूह ने शनिवार को प्रदर्शन किया.

    इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कश्मीरी घाटी के बाहर कहीं ले जाया जाए. ये प्रदर्शन तब हो रहे हैं जब जम्मू और कश्मीर के बडगाम ज़िले में चरमपंथियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी.

    कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद उन्हें कैंप हाउसिंग में बंद कर दिया गया है. उनकी मांग है कि ऐसे प्रतिबंधों को हटाया जाए.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, वेस्सु ट्रांजिट कैंप में रहने वाले कर्मचारियों का कहना है कि अगर अधिकारियों ने रविवार तक प्रतिबंधों के नहीं हटाया तो बडगाम के शेखपुरा में ट्रांजिट आवास तक मार्च का आयोजन होगा.

    वीडियो कैप्शन, राहुल भट की हत्या के बाद भड़का कश्मीरी पंडितों का गुस्सा

    ऑल पीएम पैकेज एंप्लॉई फोरम की तरफ़ से डिविजनल कमिश्नर को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है, ''हम वेस्सु ट्रांजिंट कैंप में रहने वाले कर्मचारियों ने अपने भाईयों और बहनों के लिए कल सुबह शेखपुरा और वीरवान कॉलोनी तक मार्च करने का फैसला किया है. हमारे एक भाई की हत्या कर दी गई, वो भी दिनदहाड़े और ऐसे कार्यालय में जहां मजिस्ट्रेट बैठते हैं.''

    कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें समर्थन देने की बजाए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले, लाठियां बरसाई जा रही हैं. इस बीच बारामूला में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प देखी गई.

    पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी मार्च निकालना चाह रहे थे लेकिन पुलिस की अनुमति नहीं थी. हालांकि, पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस झड़प में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है.

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम ज़िले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. चदूरा तहसील कार्यालय में तैनात राहुल भट्ट को गुरुवार को चरमपंथियों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

  18. इमरान ख़ान पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़?

    वीडियो कैप्शन, इमरान ख़ान पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़?

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ का कहना है कि देश में सैन्य प्रमुख का चयन सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस की तर्ज पर होना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में देश की बागडोर संभालकर पीएमएल-एन ने बड़ा राजनीतिक जोखिम लिया है.

  19. माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री

    माणिक साहा

    इमेज स्रोत, ANI

    राज्यसभा सांसद और त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष माणिक साहा राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

    इससे पहले बिप्लब कुमार देब ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि माणिक साहा को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. कौन थे शेख़ खलीफ़ा बिन जायेद, जिनके निधन पर भारत मना रहा है एक दिन का शोक

    शेख़ खलीफ़ा बिन जायेद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद नाहयान का निधन हो गया है.

    73 साल के खलीफा बिन जायेद पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. भारत समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.

    शेख़ खलीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान के निधन के एक दिन बाद शनिवार को शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नहयान को राष्ट्रपति चुन लिया गया है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने खलीफा और उनके योगदान को याद किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने उनके निधन पर शनिवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है.