दिल्ली अग्निकांडः पीएम राहत कोष से मृतकों के परिवार को 2 लाख देने की घोषणा

बिल्डिंग में लगी आग बुझा ली गई है और घायलों का इलाज संजय गांधी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया जा रहा है.

लाइव कवरेज

भूमिका राय and कमलेश मठेनी

  1. दिल्ली के मुंडका में भीषण अग्निकांडः क्या है ताज़ा हाल, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा

  2. दिल्ली अग्निकांडः पीएम राहत कोष से मृतकों के परिवार को 2 लाख देने की घोषणा

    Delhi Fire, दिल्ली अग्निकांड

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुंडका में लगी आग में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

    राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने इस घटना पर अपना दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की है.

    वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों और घायलों के परिवार के लिए राहत का एलान भी किया गया है.

    मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. पहली बार थॉमस कप के फ़ाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    डेनमार्क को 3-2 से हरा कर पहली बार थॉमस कप के फ़ाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम.

    एक दिन पहले ही भारतीय पुरुष टीम ने 43 साल के अंतराल के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में क़दम रखा था.

    अब भारतीय टीम रविवार को इंडोनेशिया के ख़िलाफ़ रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबला खेलेगी.

  4. IPL 2022: PBKSvsRCB: पंजाब ने 54 रन से बैंगलोर को हराया

    PBKSvsRCB

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    आईपीएल-15 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है.

    पंजाब के 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

    ग्लेन मैक्सवेल ने 35 रन जबकि रजत पाटीदार ने 26 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 से अधिक रन नहीं बना सका.

    पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन, ऋषि धवन और राहुल चाहर ने दो-दो, जबकि हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए.

    मैच में टॉस जीतने के अलावा बैंगलोर के लिए मैच में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ.

    कप्तान डुप्लेसी ने पहले पंजाब को बैटिंग के लिए उतारा लेकिन पंजाब के ओपनर्स जॉनी बेयरेस्टो और शिखर धवन ने ज़ोरदार शुरुआत की. दोनों ने क़रीब 13 की औसत से रन बनाए.

    जॉनी बेयरेस्टो

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, बेयरेस्टो ने 29 गेंदों पर 66 रन बनाए

    शिखर धवन और बेयरेस्टो ने पहले विकेट के लिए केवल 30 गेंदों पर 60 रन जोड़े.

    बेयरेस्टो ने अर्धशतक जमाया और 29 गेंदों पर 66 रन की अपनी पारी में चार चौके और 7 छक्के जमाए.

    इसके बाद लियम लिविंग्स्टन ने 42 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 209 रन पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया.

    बैंगलोर की तरफ़ से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए और पर्पल कैप की रेस में कुल 23 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल के साथ नंबर-1 पर पहुंच गए.

    वहीं हर्षल पटेल एक बार फिर डेथ ओवरों में कामयाब रहे और चार खिलाड़ियों का आउट किया.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के मुंडका की एक बिल्डिंग में लगी आग, कम से कम 27 लोगों के मरने की ख़बर

    मुंडका में लगी आग

    इमेज स्रोत, ANI

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि मुंडका इलाक़े के एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग से 27 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

    दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने इस हादसे की पुष्टि की.

    बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को ज़िले के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बिल्डिंग में लगी आग बुझा ली गई है और घायलों का इलाज संजय गांधी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया जा रहा है.

    दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी के अनुसार, अभी तक 26 शव बरामद हो चुके हैं. शुरुआती जानकारी में 14 लोगों के मारे जाने की ख़बर थी लेकिन हताहतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

    वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस हादसे पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्‍ली में लगी भीषण आग में लोगों के मरने से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस हादसे पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है.

    ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "मैं दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आग की इस भयानक घटना से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के तेज़ी से स्वस्थ होने की दुआ करता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है. मैं संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है. लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस हादसे पर अपना दुख जताया है.

    ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "इस दुखद घटना के बारे में जानकर हतप्रभ और दुखी हूं. मैं सीनियर अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकल कर्मचारी आग पर क़ाबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करें."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि शुक्रवार शाम क़रीब पौने पांच बजे मुंडका पुलिस स्टेशन को आग लगने की सूचना एक फोन कॉल से मिली. उसके बाद पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुंची.

    पुलिस ने बताया है कि यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास की एक तिमंजिला बिल्डिंग की पहली मंज़िल पर लगी है.

  6. ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को फिर से शुरू होगा निरीक्षण

    ज्ञानवापी मस्जिद

    वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को फिर से निरीक्षण शुरू किया जाएगा. इसमें मस्जिद की वीडियोग्राफी भी की जाएगी. मस्जिद प्रबंधन समिति का कहना है कि स्थानीय कोर्ट की बनाई गई टीम के साथ वो सर्वे में सहयोग करेंगे.

    वाराणसी ज़िला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने कहा, ''शुक्रवार को सभी संबंधित पक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई थी. उनसे समिति के काम में सहयोग करने और क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.''

    ज़िला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सर्वे शनिवार को शुरू किया जाएगा.

    मस्जिद प्रबंधन समिति के एक सदस्य ने कहा कि वो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन तब तक वो ज़िला अदालत के फ़ैसले के साथ सहयोग करेंगे.

    ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर ज़िला अदालत ने गुरुवार को फ़ैसला दिया था. अदालत ने मस्जिद में सर्वे करने की इजाज़त दी थी और इसके लिए 17 मई से पहले का समय तय किया गया है. अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार को हटाने की मांग भी खारिज कर दी थी.

    काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद को जाने का रास्ता

    इमेज स्रोत, UTPAL PATHAK

    इमेज कैप्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद को जाने का रास्ता

    क्या है मामला

    पाँच महिलाओं ने कोर्ट में याचिका दायर कर ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे वाले हिस्से में माँ श्रृंगार गौरी की पूजा और दर्शन करने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने प्लॉट नंबर 9130 के निरीक्षण और वीडियोग्राफी की मांग भी की थी जिसे मंज़ूर करते हुए कोर्ट ने निरीक्षण और उसकी वीडियोग्राफी के आदेश दिए थे.

    लेकिन, ज्ञानवापी मस्जिद में पिछले शुक्रवार को निरीक्षण और वीडियोग्राफी का काम किया जा रहा था, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया था.

    मस्जिद के पीछे चबूतरे में माँ श्रृंगार गौरी और दूसरे देवी-देवताओं के सत्यापन और उनके अस्तित्व को स्थापित करने के लिए शुक्रवार दोपहर को कोर्ट से नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर ने निरीक्षण शुरू किया था.

    लेकिन शनिवार को एडवोकेट कमिश्नर की निष्पक्षता को लेकर अंजुमन इन्तिज़ामिया मसाजिद के वकीलों ने अदालत में अर्ज़ी दाखिल की थी. उनकी मांग की थी कि अजय कुमार को हटा कर कोर्ट या तो ख़ुद निरीक्षण करे या फिर किसी दूसरे वरिष्ठ वकील से करवाए.

    इसके बाद पाँच याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने भी कोर्ट में अर्ज़ी दी थी कि अंजुमन इन्तिज़ामिया मसाजिद के आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. अपने जवाबी आवेदन में उन्होंने कहा कि ये मस्जिद की तरफ़ से एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई को बाधित करने की कोशिश है.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, ज़ेलेंस्की ने कहा- मैं पुतिन से बात के लिए तैयार, मगर रखी ये शर्त

    राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, EPA

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बताया कि वेरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधे बात करने के लिए तैयार है लेकिन इसमें कोई मध्यस्थ नहीं होगा.

    ज़ेलेंस्की ने इतालवी टीवी चैनल राय 1 को कहा कि वे केवल पुतिन के साथ बात करेंगे और ये "बातचीत की शर्तों पर होगी ना की अल्टीमेटम की शर्तों पर".

    उन्होंने कहा कि बातचीत करने के लिए पहला कदम तब बढ़ेगा जब रूस यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुला लेगा.

    उन्होंने कहा कि क्रूरता, दमन के जितने अधिक मामले सामने आएंगे जैसा कि रूस बुका, बोरड्यांका या मारियुपोल में कर रहा है, रूस के साथ किसी भी बातचीत के लिए उन्हें उतनी ही मुश्किल होगी.

    यूक्रेन और रूस ने 29 मार्च से आमने-सामने बातचीत नहीं की है और मॉस्को के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा है कि शांति वार्ता दूर से हो रही थी.

  8. IPL 2022: PBKSvsRCB: लिविंग्स्टन, बेयरेस्टो की फ़िफ़्टी, पंजाब ने बनाए 209 रन

    लियम लिविंग्स्टन

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, लियम लिविंग्स्टन ने 42 गेंदों पर पांच चौके, चार छक्कों की मदद से 70 रन बनाए

    जॉनी बेयरेस्टो के 29 गेंदों पर 60 रन और लियम लिविंग्स्टन के 42 गेंदों पर 70 रन की बदौलत पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 209 रन बनाए हैं.

    बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फ़ैसला लिया लेकिन फाफ डुप्लेसी का ये फ़ैसला तब ग़लत लगने लगा जब बेयरेस्टो ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किए.

    शिखर धवन और बेयरेस्टो ने पहले विकेट के लिए केवल 30 गेंदों पर 60 रन जोड़े.

    बेयरेस्टो और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 30 गेंदों पर 60 रन बनाए

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, बेयरेस्टो ने 29 गेंदों पर 66 रन की अपनी पारी में चार चौके और 7 छक्के जमाए

    शिखर धवन 15 गेंदों पर 21 रन बना कर आउट हुए. इसके बाद भनुका राजपक्षा आए लेकिन केवल एक रन बना कर आउट हो गए.

    बेयरेस्टो ने अर्धशतक जमाया और 29 गेंदों पर 66 रन की अपनी पारी में चार चौके और 7 छक्के जमाए.

    इसके बाद लियम लिविंग्स्टन ने 42 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया.

    बैंगलोर की तरफ़ से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए और पर्पल कैप की रेस में कुल 23 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल के साथ नंबर-1 पर पहुंच गए.

    वहीं हर्षल पटेल एक बार फिर डेथ ओवरों में कामयाब रहे और चार खिलाड़ियों का आउट किया.

    यह मुक़ाबला प्लेऑफ़ में जगह को लेकर दोनों टीमों के लिए अहम है. जहां बैंगलोर की टीम 14 अंकों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

  9. यूक्रेन की राजधानी कीएव में कर्फ्यू में दी गई ढील

    यूक्रेन के लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन की राजधानी कीएव में जीवन सामान्य होने के संकेत मिल रहे हैं. कीएव ने कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी है.

    शहर के मेयर और पूर्व हेवीवेट मुक्केबाजी विश्व चैंपियन विटाली क्लिट्स्को कहना है कि रविवार से रात का कर्फ्यू एक घंटा देर यानी 11 बजे से शुरू होगा.

    कर्फ्यू सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

    मेयर का कहना है कि सोमवार से सार्वजनिक परिवहन भी अधिक समय के लिए चलेंगे.

    लेकिन उन्होंने नागरिकों से कर्फ्यू के नियमों का पालन जारी रखने का अनुरोध किया है, क्योंकि रूसी रॉकेट हमलों का खतरा अभी भी बना हुआ है.

  10. स्नेक आइलैंड रूस-यूक्रेन युद्ध में इतना अहम क्यों है?

    स्नेक द्वीप

    इमेज स्रोत, UKRAINIAN NAVAL FORCES

    इमेज कैप्शन, स्नेक द्वीप

    स्नेक आइलैंड के पास रूस का एक और जहाज़ डूब गया है और ऐसा लग रहा है कि ये जहाज़ यूक्रेन के मिसाइल हमलों का शिकार हो गया.

    यूक्रेन के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख किरिल बुडानोव ने कहा है कि उनका देश इस टापू के लिए जब तक संभव हो लड़ता रहेगा. उन्होंने साथ ही कहा कि वे इसे दोबारा रुसियों के कब्ज़े से वापस ले लेंगे.

    स्नेक आइलैंड यूक्रेन और रूस दोनों के लिए रणनीतिक तौर पर अहम माना जाता है. इसके ज़रिये ब्लैक सी (काला सागर) तक पहुँचा जा सकता है जो व्यापार और हथियारों के आयात के लिए एक अहम मार्ग है. साथ ही रूस इसे अपनी नौसेना के लिए एक अहम ठिकाना बना सकता है.

    ब्रिटेन के नौसैनिक विश्लेषक जोनाथन बेंथम का मानना ​​है कि द्वीप पर रूसी एस-400 एयर मिसाइल सिस्टम एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा, पढ़ें, पूरी रिपोर्ट-

  11. जम्मू के कटरा में यात्री बस में लगी आग, 4 की मौत

    बस

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू और कश्मीर के कटरा इलाक़े में एक यात्री बस में आग लगने से चार यात्रियों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हो गए.

    अधिकारियों के अनुसार जब कटरा से एक किलोमीटर दूर ये हादसा हुआ तब बस कटरा से जम्मू जा रही थी.

    जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जाँच में किसी विस्फोटक का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि एक फ़ोरेंसिक टीम आग लगने के कारणों की जाँच कर रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हालाँकि, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रियासी की डीसी बबीला रकवाल ने बताया है कि 'यह कोई धमाका नहीं था, बल्कि ओवरहीटिंग (मौसम के कारण) के चलते बस के टैंक में विस्फोट हुआ.'

    वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कटरा एक बेस कैंप होता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन

    राहुल भट्ट का अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, MOHIT KANDHARI/BBC

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम ज़िले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया है. संबधित थाने के एसएचओ को भी इसमें लगाया गया है.

    ये जानकारी जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल के ऑफिस ने ट्वीट कर दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके अलावा जम्मू-कश्मीर प्रशासन जम्मू में राहुल भट्ट की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता भी देगा. उनकी बेटी की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी.

    चदूरा तहसील कार्यालय में तैनात राहुल भट्ट को गुरुवार को चरमपंथियों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. आज सुबह राहुल भट्ट के पार्थिव शरीर को जम्मू में उनके दुर्गा नगर आवास पर लाया गया, जिसके बाद जम्मू में ही उनका अंतिम संस्कार हुआ.

    राहुल भट्ट की मौत के बाद बडगाम में सरकारी कर्मचारियों और कश्मीरी पंडितों ने उनकी टार्गेटेड किलिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

  13. सोनिया गांधी ने कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' में सुझाए बदलाव के ये मंत्र

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय 'नव संकल्प चिंतन शिविर'चल रहा है जिसके पहले दिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं.

    13 से 15 मई तक चलने वाले इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत देश भर से कांग्रेस के दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं.

    शिविर के पहले दिन सोनिया गांधी ने कहा- "अब कर्ज़ उतारने का समय है."

  14. यूक्रेन में युद्ध के बीच फिर से खुलेगा भारतीय दूतावास

    यूक्रेन में भारतीय दूतावास

    इमेज स्रोत, www.eoiukraine.gov.in

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन में भारतीय दूतावास

    यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से यूक्रेन की राजधानी कीएव में करीब दो महीने से बंद भारत का दूतावास फिर से खोला जाएगा.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 17 मई 2020 से कीएव में भारतीय दूतावास को फिर से खोल दिया जाएगा.

    यूक्रेन-रूस युद्ध शुरू होने के बाद दूतावास को कीएव में बंद कर दिया गया था. इसे 13 मार्च को पोलैंड की राजधानी वॉर्सा में अस्थाई तौर पर खोला गया था.

    रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोला था. हमले की शुरुआत में कई देशों के लोग यूक्रेन में युद्ध के बीच फंस गए थे.

    भारत ने भी ऑपरेशन गंगा चलाकर देश के नागरिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से बाहर निकाला था. इसके बाद यूक्रेन में भारतीय दूतावास को बंद कर दिया गया.

  15. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए अंजुम शर्मा से

  16. तमिलनाडु के मंत्री का तंज़- हिन्दी बोलने वाले पानी पूरी बेच रहे हैं

    तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी

    हिन्दी भाषा को लेकर हो रहे विवाद में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी का बयान भी जुड़ गया है.

    उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने भारतियार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में तंज कसते हुए कहा कि हिन्दी बोलने वाले पानी पूरी बेच रहे हैं.

    उन्होंने कहा, ''किसी ने कहा था कि हिन्दी सीखने से आपको नौकरी मिलेगी. क्या आपको नौकरी मिल रही है? हमारे शहर कोयम्बटूर में देखो, हिन्दी बोलने वाले पानी पूरी बेच रहे हैं. वो पानी पूरी की दुकान चलाते हैं. अगर हिन्दी सीखने से रोज़गार बढ़ सकता है तो हिन्दी बोलने वाले पानी पूरी क्यों बेच रहे हैं?

    के पोनमुडी ने कहा- तमिलनाडु में हमारा अपना सिस्टम है. तमिल स्थानीय भाषा है और अंग्रेज़ी अंतरराष्ट्रीय भाषा है. विविधता में एकता के कारण यहाँ कई संस्कृतियां और भाषाएँ हैं. तमिलनाडु में हमें अपनी शिक्षण प्रणाली के अनुसार चलना चाहिए. हमें नई शिक्षा नीति की कुछ नई अच्छी बातों को लेना चाहिए और हम उसके लिए तैयार हैं.

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति के मुताबिक़ दो भाषाओं के फॉर्मूले को जारी रखेगी लेकिन हिन्दी थोपने की कोशिशों की निंदा करेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. मोदी ने 'दो बार पीएम' बनने वाला क़िस्सा क्यों सुनाया ?

    मोदी

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/JANKI MANDIR

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में शब्दों का चयन और क़िस्से - कहानियों का ज़िक्र बहुत सोच समझ कर करते हैं. उनके राजनीतिक जीवन को क़रीब से देखने और उस पर लिखने वाले ख़ुद इस बात की तस्दीक भी करते हैं.

    इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरूच में दिए गए भाषण की चर्चा ख़ूब हो रही है. भरूच में 'उत्कर्ष समारोह' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेलफेयर स्कीम के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने एक क़िस्से का ज़िक्र किया. क्या है ये किस्सा और इसके मायने, पढ़ें रिपोर्ट.

  18. यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर क्या कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने

    यूएई के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख़ खलीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान की मौत से गहरा दुख पहुँचा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वे बड़े राजनेता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके समय में भारत और यूएई के रिश्ते और समृद्ध हुए. नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि भारत के लोगों की हार्दिक संवेदना यूएई के लोगों के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख़ खलीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- हम यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख़ खलीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. उन्हें ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने यूएई को आधुनिक और सशक्त बनाया. इसने भारत और यूएई के रिश्तों में बदलाव की आधारशिला रखी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी यूएई के राष्ट्रपति की मौत पर दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि वे शेख़ खलीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान के परिवार और यूएई के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें ऐसे दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने यूएई में तेज़ी से विकास किया.

  19. पंजाब पुलिस ने बताया, किसने रची थी मोहाली धमाके की साज़िश

    पंजाब पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर पर हुए धमाके को लेकर पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने मुख्य साजिशकर्ता और हमले के लिए ज़िम्मेदार संगठन की पहचान करने का दावा किया है.

    पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लखबीर सिंह लांडा है. वो तरनतारन का रहने वाला है. वो एक गैंगस्टर है और 2017 में कनाडा चला गया था. वो हरिंदर सिंह रिंडा का क़रीबी है जो पाकिस्तान से काम करता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने बताया, ''ये हमला बब्बर खालसा इंटरनेशनल और लखबीर सिंह लांडा ने एक साथ किया है. उन्हें पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से मदद मिली है. लखबीर सिंह लांडा के मुख्य सहोयगी निशात सिंह और चरन सिंह हैं. वो तरनतारन के रहने वाले हैं और कुछ दिनों पहले फरीदकोट पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. निशांत ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को शरण दी थी.''

    पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर पर सोमवार रात को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी अटैक किया गया था. घटना में किसी को चोट नहीं आई.

    इमारत में पंजाब पुलिस के महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय हैं, जिनमें शामिल हैं: खुफिया, संगठित अपराध नियंत्रण इकाई और विशेष टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) के अलावा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और संगठित अपराध नियंत्रण इकाई के अधिकारी तीसरी मंज़िल पर बैठते हैं और और तीसरी मंज़िल को ही निशाना बनाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. इमरान ख़ान पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री?