इन शर्तों पर हो सकता है रूस से कोई समझौता: वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि वे उस शांति समझौते को स्वीकार करेंगे जिसमें रूसी सैनिक फरवरी में हमला शुरू होने से पहले की स्थिति में लौट जाए.
जब बीबीसी के फ्रैंक गार्डनर ने पूछा कि शांति के बदले रूस के लिए कम से कम क्या रियायत होगी, तो ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया, “रूस की सेना उस जगह वापस लौटे जहां वो 23 फरवरी को थी.”
उन्होंने कहा, “लेकिन ऐसा होने के लिए कूटनीतिक बातचीत की जरूरत है. और हमने अपने सभी कूटनीतिक रास्तों को बंद नहीं किया है.”
ज़ेलेंस्की ने खास तौर पर क्रीमिया की बात नहीं की जिस पर साल 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था. जेलेंस्की की बातचीत शांति समझौते के रूप में क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को स्वीकार करने का संकेत देती है.
ये अभी साफ नहीं है कि यूक्रेन के पूर्व में स्थित दोनेत्स्क और लुहानस्क के क्षेत्रों के लिए इसका क्या मतलब होगा. इन क्षेत्रों पर 2014 से रूसी समर्थक अलगाववादियों का आंशिक नियंत्रण है.
इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस को लगता है कि वो परमाणु शक्ति होने के कारण युद्ध अपराध कर सकता है और इसके लिए उसे दंड भी नहीं मिलेगा.
मारियुपोल की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, जेलेंस्की ने कहा कि ये सिर्फ एक सैन्य घटना नहीं है, बल्कि भुखमरी के साथ लोगों को यातना दी जा रही है. वहां पर लोगों के साथ क्रूरता की जा रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन ने रूस पर अजोवस्टल से नागरिकों को रेस्क्यू करने के दौरान गोलीबारी करने का आरोप भी लगाया है.
मारियुपोल में घिरे अजोवस्टल स्टील प्लांट से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए संघर्ष विराम के दौरान रूस ने एक कार को निशाना बनाया है. कार स्टील प्लांट से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उनकी तरफ बढ़ रही थी.
अजोव बटालियन का कहना है कि गोलीबारी में एक सैनिक और छह लोग घायल हुए हैं.
बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसा माना जा रहा है कि करीब 200 नागरिक अभी भी इस स्टील प्लांट के नीचे बंकरों में हैं, जिसमें 20 बच्चे शामिल हैं.


















