इन शर्तों पर हो सकता है रूस से कोई समझौता: वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

जेलेंस्की की बातचीत शांति समझौते के रूप में क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को स्वीकार करने का संकेत देती है.

लाइव कवरेज

अभय कुमार सिंह and भूमिका राय

  1. इन शर्तों पर हो सकता है रूस से कोई समझौता: वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि वे उस शांति समझौते को स्वीकार करेंगे जिसमें रूसी सैनिक फरवरी में हमला शुरू होने से पहले की स्थिति में लौट जाए.

    जब बीबीसी के फ्रैंक गार्डनर ने पूछा कि शांति के बदले रूस के लिए कम से कम क्या रियायत होगी, तो ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया, “रूस की सेना उस जगह वापस लौटे जहां वो 23 फरवरी को थी.”

    उन्होंने कहा, “लेकिन ऐसा होने के लिए कूटनीतिक बातचीत की जरूरत है. और हमने अपने सभी कूटनीतिक रास्तों को बंद नहीं किया है.”

    ज़ेलेंस्की ने खास तौर पर क्रीमिया की बात नहीं की जिस पर साल 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था. जेलेंस्की की बातचीत शांति समझौते के रूप में क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को स्वीकार करने का संकेत देती है.

    ये अभी साफ नहीं है कि यूक्रेन के पूर्व में स्थित दोनेत्स्क और लुहानस्क के क्षेत्रों के लिए इसका क्या मतलब होगा. इन क्षेत्रों पर 2014 से रूसी समर्थक अलगाववादियों का आंशिक नियंत्रण है.

    इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस को लगता है कि वो परमाणु शक्ति होने के कारण युद्ध अपराध कर सकता है और इसके लिए उसे दंड भी नहीं मिलेगा.

    मारियुपोल की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, जेलेंस्की ने कहा कि ये सिर्फ एक सैन्य घटना नहीं है, बल्कि भुखमरी के साथ लोगों को यातना दी जा रही है. वहां पर लोगों के साथ क्रूरता की जा रही है.

    स्टील प्लांट

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मारियुपोल का अजोवस्टल स्टील प्लांट

    यूक्रेन ने रूस पर अजोवस्टल से नागरिकों को रेस्क्यू करने के दौरान गोलीबारी करने का आरोप भी लगाया है.

    मारियुपोल में घिरे अजोवस्टल स्टील प्लांट से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए संघर्ष विराम के दौरान रूस ने एक कार को निशाना बनाया है. कार स्टील प्लांट से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उनकी तरफ बढ़ रही थी.

    अजोव बटालियन का कहना है कि गोलीबारी में एक सैनिक और छह लोग घायल हुए हैं.

    बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

    ऐसा माना जा रहा है कि करीब 200 नागरिक अभी भी इस स्टील प्लांट के नीचे बंकरों में हैं, जिसमें 20 बच्चे शामिल हैं.

  2. IPL 2022: GTvsMI: मुंबई ने गुजरात के सामने रखा 178 रन का लक्ष्य

    रोहित शर्मा और ईशान किशन

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए लगभग 10 की औसत से 74 रन जोड़े

    आईपीएल के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा, ईशान किशन, टिम डेविड की बल्लेबाज़ी की बदौलत गुजरात के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा है.

    टॉस हार्दिक पंड्या ने जीता और आईपीएल में अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाज़ी करने को कहा.

    रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करते हुए बहुत तेज़ खेलना शुरू किया. दूसरे छोर से ईशान किशन भी तेज़ी से रन बनाते रहे. दोनों ओपनर्स 10 से अधिक की औसत से रन जोड़ते रहे. पांच ओवर में 50 रन बन चुके थे तो पावरप्ले (पहले छह ओवरों) में 63 रन बने.

    मैच के आठवें ओवर में राशिद ख़ान की गेंद पर रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. पहला विकेट 74 रन पर गिरा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    99 रन बनने तक मंबई का केवल एक ही विकेट आउट हुआ था लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने लगे और अगले 20 रनों में सूर्यकुमार यादव (13 रन), ईशान किशन (29 गेंदों पर 45 रन) और केरॉन पोलार्ड (04 रन) पवेलियन लौट गए.

    टिम डेविड ने 21 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए.

    एक समय 10 के औसत से खेल रही मुंबई की टीम के लगातार विकेट गिरते रहने से रन औसत में कमी आ गई और 20 ओवरों में 8.85 के औसत से छह विकेट पर 177 रन ही बना सकी.

    गुजरात की ओर से राशिद ख़ान ने 4 ओवरों में केवल 24 रन देकर रोहित शर्मा और केरॉन पोलार्ड के विकेट लिए. वहीं प्रदीप सांगवान ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया तो अल्ज़ारी जोसेफ़ ने ईशान किशन को राशिद ख़ान के हाथों कैच आउट करवाया.

    राशिद ख़ान ने न केवल किफायती गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट लिए बल्कि तीन कैच भी लपके.

  3. राहुल गांधी ने साधा टीआरएस पर निशाना, केसीआर को बताया 'राजा'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    राहुल गांधी ने शुक्रवार को ये साफ़ कर दिया कि तेलंगाना में कांग्रेस और टीआरएस के गठबंधन के कोई आसार नहीं हैं.

    वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, टीआरएस के मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधते दिखे. राहुल गांधी का कहना है कि के चंद्रशेखर राव एक मुख्यमंत्री की बजाय राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, ''तेलंगाना में कहा जाने लगा है कि वो मुख्यमंत्री नहीं बल्कि राजा हैं. राजा और मुख्यमंत्री में फर्क ये है कि मुख्यमंत्री जनता की आवाज़ को सुनता है और राजा जनता की आवाज़ नहीं सुनता बल्कि उसे जो करना होता है वही करता है.''

    किसानों की रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का 2 लाख का कर्ज़ माफ़ होगा और सही एमएसपी मिलेगी.

    राहुल गांधी ने किसानों की आत्महत्या को लेकर सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार किसानों की नहीं बल्कि कुछ पूंजीपतियों की बात सुन रही है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और टीआरएस के बीच सीधा मुक़ाबला होने जा रहा है.

    उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता टीआरएस के साथ समझौता करना चाहता है तो वो टीआरएस या बीजेपी में जा सकता है.

  4. कभी सहयोगी रहे नीतीश कुमार-प्रशांत किशोर के बीच वार-पलटवार में कौन क्या कह रहा है

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    कभी नीतीश कुमार के सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने अब नीतीश सरकार को लेकर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर का कहना है, ''लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है.''

    बता दें कि प्रशांत किशोर अब ''जनसुराज'' नाम से एक मंच लाकर समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ लाने की तैयारी में है. इसको लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर 5 मई को ऐलान भी कर चुके हैं. इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल पर भी टिप्पणी की थी और उस टिप्पणी पर पहले नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई और उनकी प्रतिक्रिया पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

    दरअसल, प्रशांत किशोर ने तर्क दिया था कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में आर्थिक विकास हुआ है लेकिन बिहार को विकास के पैमाने पर बड़ी छलांग हासिल नहीं हुई है, यही वजह है कि बिहार अभी भी विकास के अलग-अलग पैमानों पर देश में सबसे नीचे है.

    इस टिप्पणी को लेकर जब नीतीश कुमार से एक पत्रकार ने पूछा कि आप पर आरोप लगा है कि आपने 15 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया है. जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, ''ये तो आप ही लोगों को पता है कि क्या किया है, क्या नहीं किया है. कौन क्या बोलता है इसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है. किसी की बात का महत्व नहीं देते कि कोई क्या बोला है कि उसका जवाब दें.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर प्रशांत किशोर ने ताज़ा ट्वीट कर दावा किया है कि 30 साल के लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के हालात में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है. बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोच और प्रयास की ज़रूरत हैं और यह सिर्फ़ वहाँ के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है.''

    बता दें कि प्रशांत किशोर, साल 2015 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का कैंपेन संभाला था. जीत के बाद प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया. किशोर बाद में जेडीयू में भी शामिल हुए थे और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था.

  5. मीडिया पूरी तरह केंद्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस के इशारे पर चल रही है: सीएम गहलोत,

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2022 की जारी हुई रैंकिंग में भारत को 180 देशों में से 150 रैंक पर रखा गया है.

    प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत की रैंक को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे भारतीय मीडिया की दुर्दशा का प्रतीक बताया है.

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है, ''ये 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से ही मीडिया के दमन का ऐसा कुचक्र चला है कि मीडिया पूरी तरह केंद्र सरकार, बीजेपी और RSS के इशारे पर चल रही है.''

    उन्होंने कहा, ''मीडिया में इतना भय व्याप्त हो गया है कि निष्पक्षता और तर्क के साथ सच दिखाने की बजाय ऐसी कवरेज की जाती है जिसमें इनकी नाराज़गी ना मोल लेनी पड़ जाए. आज महंगाई और बेरोजगारी के कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है परंतु इस पर मीडिया में कोई चर्चा नहीं हो रही है, सिर्फ धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण की ही बहस चलती रहती है.''

    अशोक गहलोत ने आगे कहा, ''मीडिया को केंद्र सरकार के दबाव में ना आकर जनता का साथ देना चाहिए. जब मीडिया आमजन के हित की बात करेगा तो जनता भी मीडिया का साथ देगी और केंद्र सरकार की इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वो मीडिया पर अंकुश लगा सके, जैसा अभी लगाया हुआ है.''

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने इस कार्यकाल में बीते क़रीब दो साल से मीडिया को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंच से कहा है कि भारतीय मीडिया दबाव में काम कर रही है.

  6. Live: बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 06 मई 2022, सुनिए अंजुम शर्मा से

    • ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफी के लिए पहुंची टीम लेकिन मस्जिद को लेकर हंगामा
    • दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर बवाल, पर क्या नियमों के तहत हुई गिरफ्तारी
    • विवेचना में आज बात दो देशों का राष्ट्रगान लिखने वाले कवि रबींद्रनाथ टैगोर के रचना संसार की

    ऐसी ही खबरें बीबीसी हिंदी के डिजिटल बुलेटिन ''दिनभर'' में सुनिए.

  7. एलटीआई और माइंडट्री ने की विलय की घोषणा, कंपनी का नाम होगा 'एलटीआईमाइंडट्री'

    एलटीआईमाइंडट्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शुक्रवार को देश के आईटी सेक्टर से जुड़ा बड़ा एलान सामने आया. लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ग्रुप की दो लिस्टेड आईटी सर्विसेज कंपनी 'एलएंडटी इंफोटेक' और 'माइंडट्री' का विलय हो गया है.

    संयुक्त कंपनी का नाम होगा -'एलटीआईमाइंडट्री'.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इस ऐलान के बाद नई कंपनी देश की पांचवी सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी होगी.

    इस विलय के बाद माइंडट्री के शेयरधारकों को 100 शेयरों पर एलटीआई के 73 शेयर मिलेंगे.

    बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के पास एलटीआई का 68.73% हिस्सा होगा.

    कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नई कंपनी स्वतंत्र तौर पर काम करेगी. एक समिति होगी जो पूरे विलय प्रक्रिया के दौरान नज़र बनाए रखेगी.

  8. क्या है ज्ञानवापी मस्जिद और माँ शृंगार देवी से जुड़े निरीक्षण का मामला?

    ज्ञानवापी

    इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra

    वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद एक बार फिर चर्चा में है. वहाँ अदालत की ओर से नियुक्त वकीलों की एक टीम शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पहुँची जिसका विरोध हो रहा है. आइए समझते हैं कि क्या है ये पूरा मामला?

    क्या है माँ शृंगार गौरी की पूजा करने का मुक़दमा

    18 अगस्त 2021 को दिल्ली की पाँच महिलाओं ने बनारस की एक अदालत में एक याचिका दाखिल की थी. इन महिलाओं का नेतृत्व राखी सिंह कर रही हैं.

    उनका कहना है कि उन्हें मस्जिद के परिसर में माँ शृंगार गौरी, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, आदि विशेश्वर, नंदीजी और मंदिर परिसर में दिख रही दूसरी देवी देवताओं का दर्शन, पूजा और भोग करने की इजाज़त होनी चाहिए.

    इन महिलाओं का दावा है कि माँ शृंगार देवी, भगवान हनुमान और गणेश, और दिखने वाले और अदृश्य देवी देवता दशाश्वमेध पुलिस थाने के वार्ड के प्लॉट नंबर 9130 में मौजूद हैं जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटा हुआ है.

    उनकी यह भी मांग है कि अंजुमन इन्तेज़ामिया मस्जिद को देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने, गिराने या नुक़सान पहुँचाने से रोका जाए.

  9. मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं: इलाहाबाद हाई कोर्ट

    इलाहाबाद हाईकोर्ट

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में कहा है कि लाउडस्पीकर पर अज़ान मौलिक अधिकार के दायरे में नहीं आता है.

    कोर्ट की ये टिप्पणी एक अपील पर आई है जिसमें बदायूं के रहने वाले इरफ़ान नाम के याचिकाकर्ता ने नूरी मस्जिद पर लाउडस्पीकर से अज़ान करने की इज़ाज़त मांगी थी.

    कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है, ''क़ानून के हिसाब से अब तय है कि मस्जिद पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं है. इसलिए हमने पाया है कि मौजूदा याचिका सही नहीं है और इसलिए इसे ख़ारिज किया जाता है.''

    कोर्ट ने कहा कि हालांकि अज़ान इस्लाम का एक अभिन्न हिस्सा लेकिन लाउडस्पीकर का मस्जिद में इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं है.

  10. WHO का दावा, कोरोना से सबसे ज़्यादा मौतें भारत में

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: WHO का दावा, कोरोना से सबसे ज़्यादा मौतें भारत में

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है.

    ये संख्या आधिकारिक आँकड़ों से क़रीब 10 गुना ज़्यादा है. हालाँकि, भारत सरकार ने उनके इस दावे पर सवाल उठाए हैं.

  11. भारत समेत एशिया और अमेरिका के शेयर मार्केट में गिरावट

    शेयर मार्केट

    इमेज स्रोत, SOPA IMAGES/GETTY IMAGES

    हफ्ते के आख़िरी दिन प्रमुख शेयर बाज़ारों में गिरावट देखने को मिली. भारत में सेंसेक्स 866.65 अंक गिरकर 55 हज़ार के नीचे बंद हुआ.

    वहीं निफ्टी में 271.40 अंकों की गिरावट हुई. निफ्टी 16,411.25 अंकों पर बंद हुआ.

    ग्लोबल मार्केट में बिकवाली, विदेशी कोषों के मार्केट से पैसा निकलने और कच्चे तेल की क़ीमतों में इज़ाफ़े की वजह से मार्केट पर असर पड़ा है.

    अमेरिकी सेंट्रल बैंक की तरफ़ से पिछले 22 सालों में सबसे ज़्यादा ब्याज़ दर के एलान के बाद अमेरिका और एशिया के शेयर मार्केट में गिरावट दिखी.

    हांगकांग का हैंग सैंग इंडेक्स 3.8% गिरा, जबकि शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में 2.2% की गिरावट आई. ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स में भी 2.2% की गिरावट आई है.

  12. कोरोना के मामलों में कमी, फिर भी सख़्ती कर रहा चीन

    वीडियो कैप्शन, कोरोना के मामलों में कमी, फिर भी सख्ती कर रहा चीन

    चीन के शंघाई में एक महीने से ज़्यादा वक़्त से सख्त लॉकडाउन के बाद नए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन सख्ती जारी है. सरकारी क्वारंटीन सेंटरों में अभी भी हज़ारों लोग मौजूद हैं.

    बीबीसी के पास ऐसे सबूत हैं जिससे पता चलता है कि बुजुर्गों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर से बाहर निकाला गया है. बीबीसी संवाददाता रॉबिन ब्रांट की शंघाई से रिपोर्ट.

  13. नवनीत-रवि राणा की जमानत पर संजय राउत ने उठाए सवाल, 'राहत घोटाला' बताया

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    शिवसेना सांसद संजय राउत ने नवनीत राणा और रवि राणा को जमानत दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं.

    कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के ख़िलाफ़ देशद्रोह का आरोप लगाने के लिए पर्याप्त आधार नहीं है, संजय राउत ने इसे ''राहत घोटाला'' करार दिया है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा है कि केंद्र सरकार को देखकर लगता है कि ब्रिटिश शासन बेहतर था.

    कोर्ट के आदेश को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राउत ने कहा, "देश में जो राहत घोटाला चल रहा है, उसके कई पहलू हैं. अपराध और आरोप सिर्फ़ हमारे ख़िलाफ़ साबित होते हैं, लेकिन ये दूसरे लोगों पर साबित क्यों नहीं हो पाते हैं? ये शोध का विषय है."

    बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को आईपीसी की कई धाराओं में गिरफ़्तार किया गया था. इन दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास पर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती दी थी.

    इस एलान के बाद मुंबई में नवनीत, रवि के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. बाद में पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और राजद्रोह के तहत मामला दर्ज़ किया.

  14. यूक्रेन युद्ध के बाद रूसी नागरिक दुबई क्यों जा रहे हैं

    दुबई

    इमेज स्रोत, EPA/ALI HAIDER

    यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों से जूझते रूसी अरबपतियों के लिए दुबई एक जन्नत के रूप में उभर रहा है.

    व्यापारिक दुनिया से जुड़ी हस्तियों ने बीबीसी को बताया है कि रूसी अरबपति और उद्यमी भारी संख्या में संयुक्त अरब अमीरात पहुँच रहे हैं.

    एक रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2022 की पहली तिमाही में दुबई में रूसी अरबपतियों द्वारा संपत्ति ख़रीदे जाने की दर में 67 फीसदी की बढ़त है.

    बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात ने यूक्रेन पर हमले के लिए रूस की निंदा नहीं की है और न ही रूस पर किसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.

    संयुक्त अरब अमीरात उन रूसी नागरिकों को वीज़ा भी दे रहा है जिन पर अब तक प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं जबकि कई पश्चिमी देशों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    एक अनुमान के मुताबिक़, पिछले दो महीनों में लाखों लोगों ने रूस छोड़ दिया है. हालांकि, इस बारे में सटीक आँकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

    एक रूसी अर्थशास्त्री ने बताया है कि युद्ध शुरू होने के पहले दस दिनों में लगभग 2 लाख रूसी लोगों ने देश छोड़ दिया था.

  15. प्रशांत किशोर की टिप्पणी पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों ख़ूब सुर्खियों में है. उन्होंने एलान किया है कि वो समान विचारधारा वाले लोगों का एक मंच ''जनसुराज'' बनाएंगे.

    इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल पर भी टिप्पणी की है. जब प्रशांत किशोर की टिप्पणी को लेकर नीतीश कुमार से एक पत्रकार ने पूछा कि आप पर आरोप लगा है कि आपने 15 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया है.

    जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, ''ये तो आप ही लोगों को पता है कि क्या किया है, क्या नहीं किया है. कौन क्या बोलता है इसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है. किसी की बात का महत्व नहीं देते कि कोई क्या बोला है कि उसका जवाब दें.''

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, प्रशांत किशोर ने तर्क दिया था कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में आर्थिक विकास हुआ है लेकिन बिहार को विकास के पैमाने पर बड़ी छलांग हासिल नहीं हुई है, यही वजह है कि बिहार अभी भी विकास के अलग-अलग पैमानों पर देश में सबसे नीचे है.

    बता दें कि प्रशांत किशोर, साल 2015 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का कैंपेन संभाला था. जीत के बाद प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया. किशोर बाद में जेडीयू में भी शामिल हुए थे और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था.

  16. महाराष्ट्र के अहमदनगर में सड़क हादसा, 6 की मौत, 7 घायल

    महाराष्ट्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में एक कंटेनर ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी.

    इस दुर्घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग जख़्मी हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना सुबह 8 बजे की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने यात्रियों को ले जा रहे तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो छात्रों, दो महिलाओं समेत 6 की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हैं.''

  17. कुणाल कामरा को पीएम मोदी का 'महँगाई डायन' वाला वीडियो क्यों पड़ा महँगा?

    कुणाल कामरा

    इमेज स्रोत, Instagram/KunalKamra

    इमेज कैप्शन, कुणाल कामरा

    ''भारत तेरी आराधना करेंगे. तेरी जन्म जन्म हम अर्चना करेंगे. महिमा महान तू है. करुणा निधान तू है. तू प्राण है हमारी. जननी समान तू है. तेरे लिए जिएंगे, तेरे लिए मरेंगे.''

    बर्लिन में सात साल का एक बच्चा आशुतोष जब ये गा रहा था तो सामने खड़े पीएम मोदी चुटकी बजाते हुए बच्चे का हौसला बढ़ा रहे थे.

    इसी वीडियो पर एडिटिंग के ज़रिए 'महंगाई डायन खाय जात है' गाना लगाकर चुटकी लेने वाले कॉमेडियन और मोदी सरकार के आलोचक कुणाल कामरा ख़बरों में आ गए हैं. वीडियो में दिख रहे बच्चे के पिता ने कुणाल के वीडियो एडिट करने पर आपत्ति जताई है.

    बच्चे के पिता गणेश पोल ने कुणाल कामरा के उस एडिटेड वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''ये मेरा सात साल का बच्चा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए ये गीत गाना चाहता था. मेरा बच्चा भले ही कम उम्र का है लेकिन वो निश्चित तौर पर आपसे कहीं ज़्यादा अपने देश से प्यार करता है मिस्टर कामरा या जो भी आपका नाम है... इस मासूम बच्चे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखिए और अपने घटिया चुटकुलों पर काम कीजिए.''

  18. अमेरिका: ये बिल पास हुआ तो सऊदी अरब और ओपेक देशों पर फेडरल कोर्ट में चल सकेगा मुक़दमा

    ओपेक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी सीनेट की एक कमेटी ने उस विधेयक को मंज़ूरी दे दी है जो तेल की क़ीमतों को बढ़ाने की मिलीभगत से जुड़े मुक़दमों के लिए रास्ते खोलता है.

    अगर ये विधेयक पारित हो गया तो अमेरिका के अटॉर्नी जनरल को फेडरल कोर्ट में ओपेक (ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ ऑयल एक्सपोर्टिंग कंट्रीज़) और उसके सदस्य देशों के ख़िलाफ़ मुकदमे दायर करने का हक हासिल हो जाएगा.

    इस विधेयक के दायरे में सऊदी अरब जैसे अमेरिका के क़रीबी सहयोगी देश और रूस भी आ सकते हैं.

    इस विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के चक ग्रासले और डेमोक्रेटिक पार्टी के एमी क्लोबचर समेत कई सीनेटरों का समर्थन था, जिसके बाद सीनेट न्यायपालिका समिति में यह विधेयक 17-4 से पारित हो गया.

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि प्रशासन को क़ानून के "संभावित प्रभाव और परिणामों" की चिंता है, ख़ासकर तब जब रूस-यूक्रेन संकट अभी भी जारी है.

    उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस अभी भी इस विधेयक पर ग़ौर कर रहा है.

  19. केरलः सवारियों के साथ कुएं में गिरी कार

    वीडियो कैप्शन, केरलः सवारियों के साथ कुएं में गिरी कार

    केरल के कासरगोड ज़िले के उडमा में एक हादसा हुआ. मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद एक कार सीधे कुएं में जा गिरी. यह सात मीटर गहरा कुआं एक मस्जिद का है और ढंका हुआ था.

    स्थानीय लोगों ने तुरंत कुएं में उतरकर तीन बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर खींचा गया. जब कार को बाहर निकाला गया तो 48 साल के अब्दुल नज़र उसी में थे.

  20. पश्चिम बंगाल में मृत बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार से मिले अमित शाह, सीबीआई जांच की मांग

    गृहमंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल में एक बीजेपी कार्यकर्ता संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. मृतक की पहचान अर्जुन चौरसिया के तौर पर की गई है जो काशीपुर इलाक़े में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे.

    गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, उन्होंने मृतक कार्यकर्ता के परिवारवालों से बातचीत की.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अमित शाह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि अर्जुन चौरसिया की मौत को गृह मंत्रालय गंभीरता से ले रहा है और इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अमित शाह ने कहा, "पूरे बंगाल में राजनीतिक हिंसा, प्रतिशोध में हत्याएं और विरोधी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाने के अनेक उदाहरण हमारे पास आए हैं.अर्जुन की हत्या की घोर निंदा करती है और हम अदालत से हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह सुनिश्चत करेंगे."

    उन्होंने कहा, ''आज बीजेपी के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की राजनीतिक रुप से हत्या कर दी गई. उनके परिवार का कहना है कि उनकी जघन्य रूप से हत्या हुई है. कल ही टीएमसी को एक साल हुआ है और उसके दूसरे दिन ही राजनीतिक हिंसा और हत्या की परंपरा को फिर से शुरू किया है."

    इससे पहले पुलिस ने बताया कि लाश घोष बाग़ान इलाक़े में एक खाली पड़ी इमारत में लटकी हुई मिली. वहीं, बीजेपी ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर अपने कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं टीएमसी ने आरोपों को निराधार बताया है.

    टीएमसी के नेता शांतनु सेन ने बीजेपी के आरोपों पर कहा है कि बीजेपी के आरोपों का कोई आधार नहीं है.

    उन्होंने कहा कि पुलिस की तहक़ीकात के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी. वहीं चौरसिया के परिवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.