LIC का IPO: दूसरे दिन ही सारे शेयर हुए सब्सक्राइब

एलआईसी के क़रीब 16.2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे, लेकिन गुरुवार तक इसे ख़रीदने के लिए 16.24 करोड़ लोगों से पेशकश मिल चुकी है.

लाइव कवरेज

भूमिका राय and चंदन शर्मा

  1. IPL 2022: DCvsSRH: हैदराबाद को 21 रन से हरा कर दिल्ली पांचवे नंबर पर पहुंची

    DCvsSRH, IPL2022

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद को हरा कर दिल्ली कैपिटल की टीम गुरुवार पॉइंट टेबल में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है.

    हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी और ये मुक़ाबला 21 रन से हार गई.

    दिल्ली के 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम ने न केवल धीमी शुरुआत की बल्कि उसके विकेट भी लगातार अंतराल पर गिरते रहे.

    हैदराबाद के लिए ओपनर्स अभिषेक शर्मा ने सात और कप्तान केन विलियम्सन ने पांच रन बनाए.

    पहले तीन विकेट केवल 37 रनों पर गंवा चुकी हैदराबाद टीम के लिए एडेन मारकरम ने निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 60 रन जोड़े.

    मारकरम ने 42 रनों का योगदान दिया तो पूरन ने 34 गेंद पर 62 रन बनाए.

    दिल्ली के लिए मोहम्मद खलील ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए.

    डेविड वॉर्नर, रोवमैन पॉवेल

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की नाबाद साझेदारी की

    वॉर्नर, पॉवेल के बीच 122 रनों की साझेदारी

    इससे पहले टॉस जीत कर हैदराबाद ने दिल्ली को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    डेविड वॉर्नर के नाबाद 92 रन और रोवमैन पॉवेल के नाबाद 67 रनों और दोनों बल्लेबाज़ों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा.

    डेविड वॉर्नर के साथ मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की लेकिन मनदीप अपना खाता भी नहीं खोल सके.

    शून्य रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दिल्ली के नंबर-3 बल्लेबाज़ मिशेल मार्श भी बहुत देर तक पिच पर नहीं टिके और पांचवे ओवर में केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए.

    इसके बाद कप्तान रिषभ पंत पिच पर आए और वॉर्नर के साथ तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए.

    दोनों बल्लेबाज़ टीम का रन औसत लगभग 10 रन प्रति ओवर पर ले गए. लेकिन मैच के 9वें ओवर में कुछ आकर्षक शॉट्स खेलने के बाद कप्तान पंत 26 रन बनाकर आउट हो गए.

    इसके बाद वॉर्नर और पॉवेल ने अंत तक नॉट आउट रहते हुए दिल्ली का स्कोर 207 रनों पर पहुंचाया.

  2. LIC का IPO: दूसरे दिन ही सारे शेयर हुए सब्सक्राइब

    एलआईसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईपीओ जारी होने के दूसरे ही दिन देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के शेयर 100 फ़ीसदी सब्सक्राइब (ख़रीदने का वादा) हो गए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एलआईसी के क़रीब 16.2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे, लेकिन गुरुवार तक इसे ख़रीदने के लिए 16.24 करोड़ लोगों से पेशकश मिल चुकी है.

    हालांकि यह आईपीओ 9 मई तक उपलब्ध रहने वाला है, इसलिए अभी इसके शेयरों को और पेशकश मिलने की पूरी उम्मीद है. मालूम हो कि एलआईसी का आईपीओ बुधवार को लॉन्च हुआ था.

    एलआईसी कुल सं​पत्ति के लिहाज़ से दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है.

    देशभर में एलआईसी के 13.5 लाख एजेंट्स सहित कुल 13.94 लाख कर्मचारी हैं. 30 करोड़ पॉलिसी धारकों वाली यह कंपनी क़रीब 39 लाख करोड़ रुपए का प्रबंधन करती है.

  3. यूके ने यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार भेजने पर चर्चा की

    हथियार

    इमेज स्रोत, Reuters

    डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार, बोरिस जॉनसन और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को अपनी रक्षा करने में मदद करने के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार भेजने की संभावना पर चर्चा की.

    दोनों नेताओं ने फोन पर यूक्रेन की सैन्य जरूरतों और यूके, यूक्रेन की कैसे मदद कर सकता है इसे लेकर बात की.

    डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, "नेताओं ने युद्ध क्षेत्र में डेवलपमेंट और यूक्रेनी सेना की जरूरतों की बात की जिसमें नागरिकों को बमबारी से बचाने के लिए लंबी दूरी के हथियारों का प्रावधान भी शामिल है.”

  4. जापान ने रूस पर और अधिक प्रतिबंधों की घोषणा की

    फुमियो किशिदा

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि वे 140 और रूसी नागरिकों की संपत्ति को फ्रीज़ कर रहे हैं. इसके साथ ही निर्यात पर लगाए प्रतिबंध को भी बढ़ा रहे हैं जिसमें रूसी सैन्य फर्मों को शामिल किया गया है.

    लंदन की यात्रा पर पहुँचे जापान के प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ हुई बैठक के बाद ये घोषणा की.

    पत्रकारों से बात करते हुए किशिदा ने कहा कि रूस की हिंसा के परिणाम होने चाहिए और रूस की आक्रामकता केवल यूरोप के लिए ही समस्या नहीं थी.

    जब उनसे पूछा गया कि यूरोप में रूस की आक्रामकता और चीन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रभुत्व को बढ़ाने के बीच क्या समानताएं है तो उन्होंने कहा, "यूक्रेन में जो हुआ वो कल पूर्वी एशिया में हो सकता है,"

    किशिदा ने कहा कि जापान और उसके सहयोगियों को "भारत-प्रशांत क्षेत्र में, विशेष रूप से पूर्वी एशिया में बल के प्रयोग से यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयास को कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.”

    वहीं रूस ने कहा है कि वो अच्छी तरह से जानता है कि अमेरिका, ब्रिटेन और नेटो में शामिल दूसरे देश लगातार यूक्रेन की सेना को खुफिया जानकारी दे रहे थे.ये देश यूक्रेन को हथियार भी दे रहे हैं. ऐसा करना रूस को अपने उद्देश्यों को हासिल करने से नहीं रोक सकता है.

  5. IPL 2022: DCvsSRH: वॉर्नर के 92, पॉवेल के 67 रन की बदौलत दिल्ली ने बनाए 207 रन

    वॉर्नर, पॉवेल

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    डेविड वॉर्नर और रॉवमैन पॉवले के अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा है.

    हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    दिल्ली की टीम अपने नियमित सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के बग़ैर उतरी.

    डेविड वॉर्नर के साथ मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की लेकिन मनदीप अपना खाता भी नहीं खोल सके.

    शून्य रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दिल्ली के नंबर-3 बल्लेबाज़ मिशेल मार्श भी बहुत देर तक पिच पर नहीं टिके और पांचवे ओवर में केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए.

    इसके बाद कप्तान रिषभ पंत पिच पर आए और वॉर्नर के साथ तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए.

    दोनों बल्लेबाज़ टीम का रन औसत लगभग 10 रन प्रति ओवर पर ले गए. लेकिन मैच के 9वें ओवर में कुछ आकर्षक शॉट्स खेलने के बाद कप्तान पंत 26 रन बनाकर आउट हो गए.

    इसके बाद वॉर्नर ने रॉवमैन पॉवेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 122 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई.

    वॉर्नर 58 गेंदों पर 92 रन और पॉवेल 35 गेंदों पर 67 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पॉइंट टेबल में दिल्ली और हैदराबाद

    हैदराबाद की टीम में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टी नटराजन और मार्को जानसेन नहीं हैं. सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल को टीम में लाए हैं.

    वहीं दिल्ली की टीम में अक्षर पटेल और पृथ्वी शॉ अनफिट हैं.

    दोनों टीमों के बीच आईपीएल में मुक़ाबला कमोबेश बराबरी का ही रहता है. लेकिन दोनों टीमों के बीच पिछले तीन मुक़ाबले में लगातार दिल्ली को जीत मिली है.

    दिल्ली की टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है. वहीं हैदराबाद 10 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है.

    इस मुक़ाबले को केन विलियम्सन की टीम ने जीता तो अच्छे नेट रन रेट की बदौलत वो पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर जा बैठेगी. वहीं अगर दिल्ली की टीम जीती तो वो पांचवे स्थान पर आ जाएगी.

  6. वारसा कॉन्फ्रेन्स: यूक्रेन को 6.5 अरब डॉलर की अंतरराष्ट्रीय मदद का वादा, एडम ईस्टन बीबीसी न्यूज़, वारसा से

    वारसा कॉन्फ्रेन्स

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, वारसा कॉन्फ्रेन्स

    रूस के हमले से तबाह हुए यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं ने 650 करोड़ डॉलर की मदद देने का वादा किया है.

    पोलैंड की राजधानी वारसा में इस बारे में आयोजित एक सम्मेलन में यह वादा किया गया है. वादा करने वालों में दुनिया के कई देशों के साथ बिज़नेस संस्थाएं और बैंक भी शामिल हैं.

    इस सम्मेलन के अंत में पोलैंड के प्रधानमंत्री मैटुस्ज़ मोराविएकि ने गुरुवार को कहा, ''आज दिखा कि यूक्रेन को लेकर हमारा समर्थन जारी है और हम लोगों के बीच इसे लेकर कोई स्वार्थ नहीं है.''

    मोराविएकि ने बताया कि यूक्रेन को रोज़ 12 हज़ार टन की मानवीय सहायता की ज़रूरत है, लेकिन अभी दुनिया से उसे केवल 3 हज़ार टन की सामग्री ही मिल रही है.

    उन्होंने बताया कि यह तब है जब अंतरराष्ट्रीय सहायता संस्थाओं का अनुमान है कि यूक्रेन की 40 फ़ीसदी आबादी को मानवीय सहायता की ज़रूरत है.

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन ने तीन तरह की मदद मांगी

    इस सम्मेलन को वीडियो लिंक के ज़रिए संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने तीन तरह की मदद मांगी है.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि सबसे पहले तो उन्हें अपने नागरिकों की मदद के लिए पैसे की ज़रूरत है. दूसरी चीज़ यूक्रेन को मार्शल प्लान की तरह की पुनर्निर्माण योजना चाहिए और तीसरी बात कि यूक्रेन को जल्द से जल्द यूरोपीय संघ की सदस्यता दी जाए.

    मालूम हो कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद तबाह हुए यूरोप को फिर से खड़ा करने के लिए मार्शल प्लान बनाया गया था.

  7. अमित शाह का आरोप- दीदी चाहती हैं कि प. बंगाल में घुसपैठ होती रहे, ममता का पलटवार

    अमित शाह, ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वो राज्य में घुसपैठ जारी रखना चाहती हैं. वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए के लागू होने पर संशय का माहौल बनाने का आरोप भी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है.

    केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया है, ''सीएए था, है और रहेगा. नागरिकता संशोधन क़ानून वास्तविकता बनकर रहेगा.''

    अमित शाह ने कहा कि टीएमसी अफ़वाहें फैला रही है कि सीएए को ज़मीन पर लागू नहीं किया जा सकता, लेकिन मैं कह रहा हूं कि जैसे ही कोरोना की लहर बंद हो जाएगी, हम इस क़ानून को ज़मीन पर लागू करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अमित शाह ने ये आरोप राज्य के अपने दौरे के दौरान सिलीगुड़ी में 'पश्चिम बंगो सम्मान समावेश' रैली में लोगों को संबोधित करते हुए लगाया है. इस रैली में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने हमारी पार्टी को 2 करोड़ 28 लाख वोट दिया है. विधानसभा में भाजपा को 3 सीटों से उठाकर 77 सीटों तक ले जाने के लिए उन्होंने राज्य की जनता को धन्यवाद दिया है.

    राज्य सरकार पर साधा निशाना

    गृह मंत्री ने आरोप लगाया, ''हमें उम्मीद थी कि जब राज्य की जनता ने ममता दीदी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है, तो वो सुधर जाएंगी. लेकिन राज्य में न तो अत्याचार और न ही करप्शन कम हुआ. राज्य में न ही कट मनी बंद हुई, न ही सिंडिकेट का राज बंद हुआ. राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं भी बंद नहीं हुई.''

    ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''तीन तीन बार जनादेश मिलने के बाद भी नहीं सुधरीं, लेकिन आप ये न सोचें कि भाजपा लड़ेगी नहीं. भाजपा जब तक ममता बनर्जी का कुशासन ख़त्म नहीं करेगी, चुप नहीं रहेगी.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बंगाल को लेकर चिंता न करें शाह

    अमित शाह के आरोपों का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवाब दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा है, ''मैं आपका सम्मान करती हूं कि आप गृह मंत्री हैं. लेकिन आप मुझे ​मत समझाइए कि राज्य कैसे चलाएं. या आप बीएसएफ़ को शासन करने को मत कहिए.''

    गो तस्करी, घुसपैठ और सीमा पर अशांति को लेकर उन्होंने कहा कि ये आपका कर्तव्य है कि आप गो तस्करी और घुसपैठ रोकें और सीमा पर शांति बनाए रखें.''

    दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा पर उन्होंने कहा, ''गृह मंत्री को दिल्ली के जहांगीरपुरी, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जो हुआ, उसे देखना चाहिए. बंगाल को लेकर उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. बीजेपी का काम लोगों को बांटना है.''

    ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री के तौर पर उन्होंने क्या किया? उन्होंने तो ईद के दिन भी हिंसा करवाई.

  8. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. हैदराबाद में हिंदू-मुस्लिम की शादी, सरेराह हुई हत्या

    हैदराबाद में हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की ने किया था प्रेम विवाह, अब लड़के की सरेराह हुई हत्या. क्या है पूरा मामला? बता रही हैं बीबीसी संवाददाता सुरेखा अबूरी.

  10. LIC को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार पर बरसे और कहा- कौड़ियों के भाव बेची जा रही है सबसे महंगी संपत्ति

    एलआईसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एलआईसी का वैल्यूएशन कम करके आंके जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर आंकड़ों के साथ उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है.

    राहुल गांधी ने अपने ट्वीट ​में लिखा, ''13.94 लाख कर्मचारी, 30 करोड़ पॉलिसी धारक, 39 लाख करोड़ की संप​त्ति, शेयर धारकों को मिलने वाले रिटर्न के लिहाज़ से दुनिया की नंबर 1 कंपनी.''

    इस ट्वीट में उन्होंने पूछा, ''इसके बाद भी मोदी सरकार ने एलआईसी शेयर की क़ीमत कम तय की. आख़िर देश की सबसे महंगी संपत्ति कौड़ियों के भाव क्यों बेची जा रही है?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है मामला

    मालूम हो कि केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का आईपीओ निकालने का फ़ैसला लिया. इसके बाद बुधवार से कंपनी के 3.5 फ़ीसदी शेयर बिकने के लिए उपलब्ध हैं.

    हालांकि कई लोगों का दावा है कि सरकार ने एलआईसी का असल मूल्य कम करके आंका है. ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले एलआईसी का बाजार मूल्य 14 लाख करोड़ रुपए था, लेकिन मोदी सरकार ने उसका मूल्य केवल 6 लाख करोड़ रुपए ही आंका है.

  11. भारत में कोरोना के कारण गई 47 लाख लोगों की जान: WHO

    भारत कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का आकलन है कि कोरोना महामारी के कारण अभी तक दुनिया में क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों की मौत हुई है. ये आँकड़ा दो साल में कोविड के कारण हुई मौतों की तुलना में 13 प्रतिशत ज़्यादा है. डब्लूएचओ का मानना है कि कई देशों ने कोविड के मरने वालों की संख्या की कम गिनती की है. संगठन के मुताबिक़ सिर्फ़ 54 लाख मौत को आधिकारिक किया गया है. डब्लूएचओ का आकलन है कि भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है, जो आधिकारिक आँकड़ों से क़रीब 10 गुना ज़्यादा है. ये संख्या दुनियाभर में हुई मौतों की एक तिहाई है.

    डब्लूएचओ ने अपने आकलन के लिए जिस तरीक़े का इस्तेमाल किया है, उसे एक्सेस डेथ कहा जाता है. इसमें महामारी की चपेट में आने से पहले उस क्षेत्र में मृत्यु दर के आधार पर ये आकलन किया जाता है कि सामान्य रूप से कितने और लोगों की मौत हुई होगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालाँकि भारत सरकार ने डब्लूएचओ के इस आकलन पर सवाल उठाए हैं. भारत सरकार का कहना है कि उसे आकलन के तरीकों पर चिंता है. लेकिन इस मामले में अन्य अध्ययनों में भारत को लेकर इसी तरह के आकलन किए गए हैं. भारत के आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक़ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,23,975 है. भारत में आजकल हर दिन क़रीब तीन हज़ार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में सबसे ज़्यादा मौतें दूसरी लहर के दौरान हुई थी, जब डेल्टा वेरिएंट के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान गई थी.

  12. जम्मू और कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा की कितनी होंगी सीटें, जानिए

    सुशील चंद्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव आयोग ने जम्मू और कश्मीर को लेकर गठित परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद विधानसभा और लोकसभा सीटों को लेकर नोटिफ़िकेशन जारी कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया है कि जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें और पाँच संसदीय सीटें होंगी. विधानसभा सीटों में से 43 जम्मू क्षेत्र में और 47 सीटें कश्मीर घाटी में होंगी.

    90 विधानसभा सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जाति और नौ सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगी. पाँच संसदीय सीटें होंगी- बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग-रजौरी, उधमपुर और जम्मू.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने बताया- हमने ये सुनिश्चित किया है कि विधानसभा क्षेत्र एक ज़िले तक सीमित रहें. क्योंकि पहले ये होता था कि विधानसभा क्षेत्र कई ज़िलों में बँट जाते थे. सरकार ने इस आयोग का गठन मार्च 2020 में किया था. इसके गठन का उद्देश्य विधानसभा और संसद की सीटों की सीमाओं में बदलाव लाना है. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाले इस आयोग में देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र और देश के उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार सदस्य हैं.

  13. अरविंद केजरीवाल की घोषणा- दिल्ली में अक्तूबर से मांगने पर ही मिलेगी बिजली सब्सिडी

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एलान किया कि एक अक्तूबर से दिल्ली में केवल उन्हीं लोगों को मुफ़्त बिजली मिलेगी, जो लेना चाहेंगे.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस फ़ैसले की घोषणा की.

    केजरीवाल में कहा, ''दिल्ली की कैबिनेट ने आज (गुरुवार को) एक और बड़ा अहम फ़ैसला लिया वो ये कि दिल्ली में बहुत सारे लोगों को फ्री बिजली मिलती है. इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है.''

    "बीच बीच में मेरे पास कई लोगों के सुझाव आते हैं, चिट्ठियां आती हैं. कई लोगों से जब मैं मिलता हूं तो उनके सुझाव आते हैं कि सर अच्छा है कि आप हमें फ्री बिजली देते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोग सक्षम हैं और हम आपकी सब्सिडी नहीं लेना चा​हते. लोग कहते हैं कि आप इस पैसे को कहीं स्कूल और अस्पताल में लगा सकते हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केजरीवाल ने आगे कहा, ''इसलिए हमने तय किया है कि हम लोगों को विकल्प देंगे, हम लोगों से पूछेंगे कि क्या आपको बिजली की सब्सिडी चाहिए. अगर कोई कहेगा कि हमें चाहिए तो देंगे और कहें कि नहीं चाहिए तो नहीं देंगे.''

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बारे में लोगों से पूछने का काम जल्द शुरू होगा. आने वाले एक अक्तूबर से केवल उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी, जो मांगेंगे. जो नहीं मांगेंगे उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी.

    दिल्ली में फ़िलहाल हर महीने 200 यूनिट की बिजली मुफ़्त है, जबकि 400 यूनिट तक ख़पत करने पर 50 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाती है. इसका नतीज़ा है कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2022-23 के दौरान बिजली की सब्सिडी के लिए दिल्ली सरकार ने 3,340 करोड़ रुपए का आबंटन किया है.

    स्टार्टअप

    दिल्ली की नई स्टार्टअप नीति का एलान

    अरविंद केजरीवाल ने 'दिल्ली की स्टार्टअप पॉलिसी' का एलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्टार्टअप शुरू करने वालों का न केवल पैसे से बल्कि दूसरे तरीक़ों से भी मदद करेगी.

    वैसे मुख्यमंत्री के संबोधन का मुख्य ज़ोर आर्थिक मदद देने और दिल्ली के स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करने पर रहा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्टूडेंट्स को हाईस्कूल और कॉलेज के दिनों से ही स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

    उन्होंने दावा किया के नए क़दमों से दिल्ली में कारोबार करना आसान होगा और इससे देश की राजधानी अब स्टार्टअप की राजधानी भी बन सकेगी.

  14. जिग्नेश मेवाणी समेत 10 लोगों को आज़ादी मार्च के मामले में तीन महीने जेल की सज़ा

    जिग्नेश मेवाणी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुजरात में मेहसाणा की एक अदालत ने राज्य के बनासकांठा ज़िले की वडगाम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और पाटीदारों और एनसीपी की नेता रेशमा पटेल सहित 10 लोगों को तीन महीने जेल की सज़ा सुनाई है.

    सभी पर एक हज़ार रुपए का का जुर्माना भी लगाया गया है.

    दोषी क़रार दिए गए सभी लोगों पर सरकारी मंज़ूरी के बिना 2017 में मेहसाणा से धनेरा तक आज़ादी मार्च निकालने का आरोप था. हालाँकि 10 अभियुक्तों में से एक की अब मौत हो चुकी है, जबकि एक फरार हैं.

    अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में मेहसाणा के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जेए परमार ने कहा, "रैली करना अपराध नहीं है, लेकिन बिना अनुमति के रैली करना अपराध है."

    वहीं बचाव पक्ष के वकील एमएन मलिक ने बीबीसी गुजराती को बताया, ''नेशनल दलित राइट्स फोरम के नेतृत्व में 2017 के दंगों के ख़िलाफ़ जुलाई 2017 में मेहसाणा से धनेरा तक एक रैली का आयोजन किया गया था. सभी अभियुक्तों को आईपीसी की धारा 143 के तहत सज़ा सुनाई गई है. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हम उच्च अदालत में जाएंगे.''

    रेशमा पटेल

    इमेज स्रोत, Twitter/Reshma Patel

    इस मामले में दोषी क़रार दिए गए रेशमा पटेल ने कहा, ''हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन हमने कोई इतना बड़ा अपराध नहीं किया है कि ऐसी सज़ा मिल सके. भाजपा सरकार ने हमें प्रताड़ित किया है.''

    उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया, ''क्रांतिकारी नेताओं को अदालत के मुक़दमों से परेशान और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. झूठे अपराध और झूठे सबूत जुटाकर उत्पीड़न किया जाता है. हमने यह लड़ाई अपने हितों के लिए नहीं लड़ी.''

    जिग्नेश मेवाणी को पिछले महीने विधायक असम पुलिस ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ ट्वीट के मामले में गिरफ़्तार किया था.

  15. ममता बनर्जी ने क्यों घेरा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को

    ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनका राज्य अन्य राज्यों के मुक़ाबले बेहतर है. एक कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा- यूपी में आज लड़कियाँ इंसाफ़ के लिए जाती हैं, तो पीड़िता को ही अभियुक्त बना दिया जाता है. लेकिन यहाँ ऐसा नहीं होता. मैं अपने लड़के-लड़कियों (पार्टी कार्यकर्ताओं) को भी नहीं छोड़ती, अगर वे दोषी हैं. लेकिन कुछ लोग फर्जी वीडियो फैलाते हैं.

    ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार को 11 साल हो गए हैं और अगर किसी में हिम्मत है, तो वे उन्हें चुनौती दे सकते हैं. इन 11 वर्षों में उन्होंने जो किया है, उसका सामना कर सकते हैं. उन्होंने कहा- मेरे ख़िलाफ़ बात करने, गुमराह करने और साज़िश रचने का कोई फ़ायदा नहीं है.

  16. जम्मू और कश्मीर में परिसीमन का काम पूरा, आयोग ने आदेश पर किए दस्तख़त

    परिसीमन आयोग

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू और कश्मीर परिसीमन आयोग ने राज्य के चुनाव क्षेत्रों की सीमा में बदलाव के अंतिम आदेश पर गुरुवार को दस्तख़त कर दिए.

    इसका मतलब यह हुआ कि आयोग ने अपना काम पूरा कर लिया है. उम्मीद है कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

    इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आयोग ने कुल कितनी सीटें रखे जाने की सिफ़ारिश की है. हर सीटों के इलाक़ों का विवरण भी इसी से साफ़ होगा. इस बारे में एक गजट अधिसूचना भी जारी की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सरकार ने इस आयोग का गठन मार्च 2020 में किया था. इसके गठन का उद्देश्य विधानसभा और संसद की सीटों की सीमाओं में बदलाव लाना है.

    सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाले इस आयोग में देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र और देश के उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार सदस्य हैं.

    वहीं जम्मू और कश्मीर के राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा और मुख्य चुनाव अधिकारी ह्रदयेश कुमार इसके पदेन सदस्य हैं.

    परिसीमन आयोग की सिफ़ारिशों पर सरकार के फ़ैसला ले लेने के बाद ही जम्मू और कश्मीर में चुनाव हो पाएगा.

  17. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग ईरान के लिए मौक़ा?

    ईरान

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से वैश्विक स्तर पर तेल की क़ीमतें प्रभावित हुई हैं.

    तेल की बढ़ी क़ीमतों के मद्देनज़र ईरान की राजनीति को समझने वाले जानकारों का कहना है कि ईरान काफी उत्साहित है. ऐसे में वह अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों को कम करने के लिए विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौतों को दोबारा से तय करने को लेकर बहुत जल्दी में नज़र नहीं आ रहा है.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के अनुसार, बीते साल ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत हुई थी, ताकि ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को कम करनेके लिए रास्ता तलाशा जा सके.

    अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान में आम लोगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से वहाँ असंतोष भी बढ़ा है.

    लेकिन दोनों देशों के बीच मार्च के बाद से बातचीत रुकी हुई है.

    ईरान की मुख्य मांग है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और तेहरान के विशिष्ट सैन्य बल को अमेरिका की विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) की लिस्ट से हटा दिया जाए.

    ईरानी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी लड़ाई, ईरान के लिए एक अवसर की तरह है.

    एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी का कहना है कि परमाणु कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीक़े से आगे बढ़ रहा है और समय हमारे साथ है.

  18. गुजरात के चर्चित ग्रीष्मा हत्याकांड में दोषी ठहराए गए फ़ेनिल को मिली मौत की सज़ा

    ग्रीष्मा वेकारिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुजरात में सूरत के चर्चित ग्रीष्मा वेकारिया हत्याकांड में दोषी ठहराए गए फ़ेनिल गोयानी को अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है. इस साल 12 फरवरी को फ़ेनिल गोयानी ने परिवार वालों के सामने ग्रीष्मा का गला काट डाला था. इस हत्याकांड ने पूरे गुजरात को हिलाकर रख दिया था. फ़ेनिल के वकील ने अदालत से अपील की थी कि इस मामले में मौत की सज़ा नहीं दी जाए. लेकिन जज विमल व्यास ने इस मामले में मौत की सज़ा सुनाई.

    फ़ेनिल गोयानी

    इमेज स्रोत, Instagram

    इस घटना के एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इस मामले में ग्रीष्मा के परिजनों ने जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसके मुताबिक़ फ़ेनिल बीते एक साल से ग्रीष्मा को परेशान कर रहा था. शिकायत में कहा गया था- बीते एक साल से फ़ेनिल लड़की का पीछा कर रहा था, परेशान कर रहा था. इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता भी हुआ था. सूरत के कमरेज इलाके के खोलवाड लक्ष्मीधन सोसायटी की निवासी ग्रीष्मा वेकारिया अमरोली के जेजे शाह कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई कर रही थीं.

  19. नवनीत राणा ज़मानत पर रिहा, हनुमान चालीसा विवाद में हुई थी गिरफ़्तारी

    नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ज़मानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ फ़िलहाल उन्हें मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले दिनों उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. इसके बाद शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था. बाद में मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ़्तार कर लिया था. मुंबई पुलिस ने उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद चल रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने भी इस मुद्दे को उठाया था. बीजेपी ने भी नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ़्तार किए जाने पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा था.

  20. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा- ललितपुर की घटना ने किया सबको शर्मिंदा

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, @yadavakhilesh

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में क़ानून व्यवस्था सबसे ख़राब है.

    उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक कस्टोडियल डेथ, भी उत्तर प्रदेश में ही हो रही हैं.

    ललितपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ललितपुर की घटना ने सभी को शर्मिंदा किया है.

    उन्होंने कहा कि जिस पुलिस से रक्षा की उम्मीद की जाती है, वही भक्षक बन गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    क्या है ललितपुर मामला

    उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 13 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया था. इसके बाद इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुँची इस लड़की को एसएचओ ने भी कथित तौर पर बलात्कार का शिकार बनाया.

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पाँच अभियुक्तों में से तीन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    एसएचओ के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. लेकिन वो फ़रार है. अधिकारियों के मुताबिक़, इस मामले में पूरे पाली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

    इस मामले पर ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि आख़िर ऐसे अधिकारियों को टर्मिनेट कब किया जाएगा. उन्होंने यूपी के सीएम को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी सीएम बुंदेलखंड के दौरे पर आएँ, ललितपुर की माँ से भी मिलें. उन्होंने पीडित परिवार के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की भी मांग की.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बुलडोज़र पर भी बोले अखिलेश

    अखिलेश यादव ने राज्य सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट ने बुलडोज़र की कार्रवाई पर रोक लगी दी, लेकिन फिर भी घर तोड़े गए.

    उन्होंने कहा, “कोर्ट के स्टे के बावजूद बुलडोज़र से घर तोड़ दिया जाता है. जाति, धर्म विशेष के लोग कुछ करें तो बुलडोज़र निकल पड़ता है,बीजेपी के लोग कब्ज़ा करें तो कुछ नहीं होता.”

    अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवपाल जी, अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वे अपने दल को मज़बूत करें.