IPL 2022: DCvsSRH: हैदराबाद को 21 रन से हरा कर दिल्ली पांचवे नंबर पर पहुंची

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद को हरा कर दिल्ली कैपिटल की टीम गुरुवार पॉइंट टेबल में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है.
हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी और ये मुक़ाबला 21 रन से हार गई.
दिल्ली के 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम ने न केवल धीमी शुरुआत की बल्कि उसके विकेट भी लगातार अंतराल पर गिरते रहे.
हैदराबाद के लिए ओपनर्स अभिषेक शर्मा ने सात और कप्तान केन विलियम्सन ने पांच रन बनाए.
पहले तीन विकेट केवल 37 रनों पर गंवा चुकी हैदराबाद टीम के लिए एडेन मारकरम ने निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 60 रन जोड़े.
मारकरम ने 42 रनों का योगदान दिया तो पूरन ने 34 गेंद पर 62 रन बनाए.
दिल्ली के लिए मोहम्मद खलील ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
वॉर्नर, पॉवेल के बीच 122 रनों की साझेदारी
इससे पहले टॉस जीत कर हैदराबाद ने दिल्ली को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
डेविड वॉर्नर के नाबाद 92 रन और रोवमैन पॉवेल के नाबाद 67 रनों और दोनों बल्लेबाज़ों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा.
डेविड वॉर्नर के साथ मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की लेकिन मनदीप अपना खाता भी नहीं खोल सके.
शून्य रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दिल्ली के नंबर-3 बल्लेबाज़ मिशेल मार्श भी बहुत देर तक पिच पर नहीं टिके और पांचवे ओवर में केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद कप्तान रिषभ पंत पिच पर आए और वॉर्नर के साथ तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए.
दोनों बल्लेबाज़ टीम का रन औसत लगभग 10 रन प्रति ओवर पर ले गए. लेकिन मैच के 9वें ओवर में कुछ आकर्षक शॉट्स खेलने के बाद कप्तान पंत 26 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद वॉर्नर और पॉवेल ने अंत तक नॉट आउट रहते हुए दिल्ली का स्कोर 207 रनों पर पहुंचाया.





















