IPL: 2020 के बाद पहली बार चेन्नई को हराकर टॉप-4 में पहुंचा बैंगलोर

आईपीएल 2022 के हाइप्रोफ़ाइल मुक़ाबले में रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and दीपक मंडल

  1. IPL: 2020 के बाद पहली बार चेन्नई को हराकर टॉप-4 में पहुंचा बैंगलोर

    RCBvsCSK

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    आईपीएल 2022 के हाइप्रोफ़ाइल मुक़ाबले में रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बैंगलोर आईपीएल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

    यह बैंगलोर को चेन्नई पर 2020 के बाद मिली पहली जीत है.

    इस मुक़ाबले में चेन्नई ने टॉस जीत कर बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    बैंगलोर ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 173 रन बनाए.

    बैंगलोर की पारी में महिपाल लोमरोर ने 42 रन, कप्तान डुप्लेसी ने 38 रन, विराट कोहली ने 30 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 26 रन बनाए.

    वहीं चेन्नई के लिए महीश तीक्षाणा ने तीन विकेट लिए तो मोइन अली ने भी दो विकेट चटकाए.

    इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 8 विकेट पर 160 रन बनाए और मुक़ाबला 13 रनों से हार गई.

    चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 37 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली तो बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने तीन, ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट लिए. शाहबाद अहमद, जॉस हैज़लवुड और वानिंदु हसरंगा ने भी एक एक विकेट लिए.

  2. LIC के आईपीओ की क़ीमत और समय को लेकर उठ रहे सवाल

  3. IPL 2022: बैंगलोर ने चेन्नई के सामने रखा 174 रनों का लक्ष्य

    महीश तीक्षाणा

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, तीक्षाणा ने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया

    आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा है.

    चेन्नई ने टॉस जीत कर बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    बैंगलोर ने महिपाल लोमरोर के 42 रन, कप्तान डुप्लेसी के 38 रन, विराट कोहली के 30 रन और दिनेश कार्तिक के नाबाद 26 रन की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 173 रन बनाए.

    19वें ओवर में महीश तीक्षाणा ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

    इस ओवर की पहली गेंद पर लोमरोर (42), दूसरी पर हसरंगा (0) और अंतिम गेंद पर शाहबाज अहमद (1) के विकेट लिए.

    चेन्नई के लिए महीश तीक्षाणा ने तीन विकेट लिए तो मोइन अली ने भी दो विकेट चटकाए.

  4. रूस के निशाने पर अब यूक्रेन का रेल नेटवर्क, छह बिजली स्टेशनों पर हमला

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पिछले चौबीस घंटे में उसने यूक्रेन की रेल सेवा के छह बिजली सबस्टेशनों को निशाना बनाया है. रूस का दावा है कि पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए इसी रेल नेटवर्क का इस्तेमाल करते रहे हैं.

    राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इन बातों पर विराम लगाने की कोशिश की है जिसमें कहा जा रहा था कि रूस 9 मई को यूक्रेन के विरुद्ध पूरी तरह से जंग छेड़ देगा. 9 मई 1945 को ही रूस को नाज़ी जर्मनी पर फतह हासिल हुई थी.

    लेकिन खबरें हैं कि रूस उस दिन मारियोपोल में विजय दिवस के समारोह का आयोजन कर सकता है. यूक्रेन की सेना के खुफिया विभाग का कहना है कि गलियों और सड़कों से मलबों, मारे गए लोगों के शवों को और जो बम या मिसाइल नहीं फटे हैं, उन्हें हटाया जा रहा है.

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस बीच गवर्नर पावलोव किरिलेंको ने कहा है कि मारियोपोल से बसों का एक क़ाफिला ज़ापोरिज़िया शहर की तरफ भेजा गया है. हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या काफिले में वो नागरिक भी शामिल थे जो अज़ोव्सटाल स्टील फैक्ट्री में फंसे थे.

    ये कारख़ाना आखिरी जगह है जहां यूक्रेन के लड़ाके अभी भी मौजूद बताए जा रहे हैं. पूर्वी यूक्रेन पर रूसी फौज का दबाव बरकरार है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस ने पूर्वी दोनबास क्षेत्र के इज़यूम शहर के इलाक़े में सेना के दो बटालियनों को तैनात किया है.

    दूसरी तरफ़ रूस का सहयोगी देश बेलारूस बड़े पैमाने पर मिलिट्री ड्रिल कर रहा है. हालांकि यूक्रेन के उत्तरी पड़ोसी देश ने कहा है कि इसका मक़सद फौजी वाहनों की लड़ाई में तैयारी को टेस्ट करना है लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि इसकी वजह से यूक्रेन में चिंता बढ़ेगी. जब रूस ने राजधानी किएव पर हमला किया था तो बताया जा रहा था कि कुछ मिसाइल बेलारूस की तरफ़ से छोड़े गए थे.

  5. राहुल गांधी का नेपाल में पार्टी का वीडियो वायरल, ये है पूरा मामला

    वीडियो कैप्शन, राहुल गांधी का नेपाल में पार्टी का वीडियो वायरल, ये है पूरा मामला

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मंगलवार सुबह से बीजेपी नेताओं के निशाने पर है. इस वीडियो में एक पार्टी में राहुल गांधी एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं.

    बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पहचान कौन, कौन लोग हैं ये?

    भारत के क़ानून मंत्री किरन रिजिजू ने भी ट्वीट किया, ''पार्टियां, छुट्टियां, प्लेज़र ट्रिप, निजी विदेश यात्राएं अब इस देश के लिए नया नहीं है. कोई नागरिक ऐसा करे तो कोई दिक़्क़त नहीं. लेकिन जब एक सांसद और राजनीतिक पार्टी का नेता ऐसा करता है...''

    बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद जयहिंद भी ट्वीट करते हैं, ''राजस्थान जल रहा है लेकिन बाबा पार्टी कर रहे हैं. पार्टी (कांग्रेस) ख़त्म हो जाएगी पर पार्टी यूं ही चलेगी. ये पार्टी यूं ही चलेगी. पार्टी टाइम नेता.''

    कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''राहुल गांधी हमारे मित्र देश नेपाल गए हैं और अपनी दोस्त के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए मेहमान के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहाँ केक काटने नहीं गए हैं.''

  6. भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में समुद्री अर्थव्यवस्था से लेकर 5 जी टेक्नोलॉजी में सहयोग पर जोर

    भारत-नॉर्डिक सम्मेलन

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के तहत डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठकों के दौरान ब्लू इकोनॉमी, क्लीन टेक्नोलॉजी, जियोथर्मल एनर्जी और 5जी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम की यात्रा के बारे में पत्रकारों के जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनोद क्वात्रा ने कहा कि भारत और इन देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सहयोग और समन्वय पर चर्चा हुई है.

    साथ ही योग और सांस्कृतिक सहयोग के दूसरे पहलुओं पर भी आगे बढ़ने पर बात हुई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तीन दिवसीय यूरोप दौरे के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क यात्रा खत्म कर फ्रांस पहुंचे.भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) व्यापार वार्ता में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई.

    इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने फिनलैंड की अपनी समकक्ष सना मरीन से मुलाकात की और व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.

  7. एक साथ पैदा होने वाले नौ बच्चे एक साल बाद किस हालत में हैं?

    हलीमा सिसे के बच्चे

    इमेज स्रोत, SALOUM ARBY

    आज के ही दिन पिछले साल माली की एक महिला हलीमा सिसे ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था. बच्चों का जन्म मोरक्को के एक अस्पताल में हुआ था. माली की सरकार ने उन्हें खास देखभाल के लिए उस समय मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था.

    26 साल की हलीमा सिसे आज अपने बच्चों का जन्मदिन मना रही हैं.

    हलीमा सिसे के पति अब्दुल क़ादिर अर्बी ने बीबीसी को बताया, ''बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा है.''

    माली के सेना में काम करने वाले अर्बी बताते हैं, ''बच्चे अब घुटनों के बल चलने लगे हैं. कुछ बच्चे बैठने लगे हैं और अगर किसी चीज़ का सहारा मिल जाए तो कुछ चलते भी हैं.''

    ये सभी बच्चे मोरक्को में उसी क्लीनिक की देखभाल में हैं जहाँ उनका जन्म हुआ था. बच्चों की मां हलीमा सिसे की सेहत भी अच्छी है.

    बच्चों के पिता ने बीबीसी को बताया, ''ये आसान नहीं है लेकिन ये बहुत अच्छा है, भले ये कभी कभी थका देने वाला ही क्यों ना हो. जब आप बच्चों को कतार से देखते हैं और उन्हें स्वस्थ पाते हैं तो राहत मिलती है. ऐसे में हम सब कुछ भूल जाते हैं''

    पिता अअब्दुल क़ादिर अर्बी 6 महीने में पहली बार अपनी तीन साल की बड़ी बेटी सौदा के साथ मोरक्को लौटे हैं और अपने परिवार से मिलकर काफी खुश हैं.

    पिता ने बताया, ''क्लीनिक में काम करने वाली नर्सों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ही वे जन्मदिन का छोटा सा सेलिब्रेशन करेंगे. पहले साल से बेहतर कुछ नहीं है. हम इस क्षण को याद रखेंगे जिसे हम महसूस करने जा रहे हैं''

  8. रूस से तेल खरीदने पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए: भारत

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    भारत ने बुधवार को एक बार फिर ये दोहराया कि रूस से वो जितना तेल खरीद रहा है, वो उसकी कुल खपत का बेहद मामूली हिस्सा है और वैध ऊर्जा खरीद को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए क्योंकि रूस पर ऊर्जा के निर्यात पर कोई रोक नहीं है.

    हाल के हफ़्तों में भारत ने रूस से सस्ती दरों पर तेल की खरीद की है जिसे लेकर मीडिया में कुछ रिपोर्टें छपी थीं.

    इन रिपोर्टों पर तेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत की वैध खरीद पर किसी किस्म की राजनीति नहीं की जानी चाहिए क्योंकि रूस पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है कि वो तेल नहीं बेच सकता है.

    बयान में ये भी कहा गया है कि भारत की तेल कंपनियों द्वारा रूस से की जा रही नियमित किस्म की खरीदारी को सनसनीखेज तरीके से पेश किया जा रहा है.

    सरकार ने कहा है, "भारत की बहुत ज़्यादा ऊर्जा आवश्यकता है. रोज़ाना 50 लाख बैरल तेल की खपत होती है. सालाना 250 मिलियन टन तेल की शोधन क्षमता है. ऊर्जा सुरक्षा और सभी नागरिकों को ऊर्जा मुहैया कराने के लिए भारत की तेल कंपनियां दुनिया के सभी प्रमुख तेल उत्पादकों से खरीद करती है."

    हालांकि सरकार की ओर से ये नहीं बताया गया है कि रूस से आख़िर कितनी मात्रा में तेल की खरीद की जा रही है.

  9. राजस्थान: अशोक गहलोत के घर के पास उन्माद, क्या है चुनावी बिसात?

    राज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एक महीने के अंतराल में राजस्थान में दो अलग-अलग जगह साम्प्रदायिक हिंसा हुई.

    पहली करौली में जहां दो अप्रैल को हिंदू नववर्ष के मौक़े पर हिंदू संगठनों ने बाइक यात्रा निकाली थी. इसमें 22 लोग ज़ख़्मी हुए थे.

    दूसरी बार 3 मई को ईद के मौके पर जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव देखा गया. पूरा विवाद झंडे और लाउडस्पीकर हटाने से शुरू हुआ, जिसके बाद कर्फ्यू लगाने की नौबत तक आ गई. करीब 30 लोग इसमें घायल हुए हैं.

    3 मई को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन होता है. बुधवार को वो 71 साल के हो गए. हालांकि उन्होंने जोधपुर में हिंसा के बाद अधिकारियों समेत दो मंत्रियों को वहाँ भेजने का फैसला किया. लेकिन विपक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन में व्यस्त रहे, राज्य की क़ानून व्यवस्था पर उनकी पकड़ ढीली हो रही है.

    ग़ौर करने वाली बात ये है कि तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले अशोक गहलोत का जोधपुर गृह ज़िला भी है. जोधपुर के सरदारपुरा से ही वो जीत कर आते हैं.

  10. ब्रिटेन ने रूस पर बढ़ाया दबाव, नई पाबंदियों के दायरे में रूसी मीडिया भी आ सकता है

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूसी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते यूक्रेनी नागरिक

    ब्रिटेन ने रूस पर और आर्थिक दबाव बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.

    समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि वह अपने यहां की सर्विस का लाभ लेने से रूस को रोक देगा. इसमें अकाउंटेंसी जैसी सर्विस भी शामिल है.

    इसके अलावा वह रूस समर्थक न्यूज़ आउलेट्स और उनके पत्रकारों पर भी रोक लगाएगा. ऐसे पत्रकारों में यूक्रेन से रिपोर्टिंग कर रहे रूस समर्थक पत्रकार भी शामिल हैं..

    वाणिज्य मंत्री क्वासी क्वारतेंग ने कहा, ''हम विश्व स्तरीय प्रबंधन सलाहकारों, अकाउटेंट्स और पीआर फर्मों तक रूस की पहुंच रोक कर उस पर आर्थिक दबाव बढ़ा रहे हैं ताकि वह यूक्रेन पर हमले रोक दे.''

    ब्रिटेन सरकार ने कहा कि रूस जितनी सर्विस का आयात करता है उसमें दस फीसदी हिस्सेदारी ब्रिटेन की है.

    रूस पर दबाव बढ़ाने से उसके मौजूदा रुख में बदलाव आ सकता है. हालांकि इसके बाद रूस ने भी बदले की कार्रवाई की चेतावनी दी है

  11. मध्य प्रदेशः आदिवासियों की 'मॉब लिंचिंग' मामले में बजरंग दल का नाम क्यों आ रहा

    धनासाय इनवाती की पत्नी

    इमेज स्रोत, BBC/Nand Bihari Soni

    इमेज कैप्शन, धनासाय इनवाती की पत्नी

    मध्य प्रदेश सरकार ने सिवनी ज़िले में 'मॉब लिंचिंग' यानी भीड़ के हाथों मारे गए दो आदिवासियों के परिजनों को एक-एक नौकरी और आठ लाख 25 हज़ार रूपए बतौर मुआवज़ा देने की घोषणा की है. इसके अलावा घटना में घायल व्यक्ति को भी मुआवज़ा देने की घोषणा की गई है.

    इससे संबंधित लिखित जानकारी सिवनी के ज़िला अधिकारी राहुल हरिदास फटिंग ने पीड़ित परिवारों को जारी की है जिसे बुधवार को अनुमंडल अधिकारी ने मृतकों के परिजनों और घायल हुए आदिवासी के परिजन को सौंपी है.

    आदेश में कहा गया है, "अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम 1989 एवं मध्य प्रदेश नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 में हत्या के प्रकरण में रोज़गार दिए जाने का प्रावधान है." इसी प्रावधान के तहत मृतकों के एक-एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की गई है.

    सोमवार तड़के की घटना

    घटना सोमवार तड़के की है जिसमें '20 से 25' लोगों के समूह ने कुराई थाने के अंतर्गत पड़ने वाले सिमरिया में आदिवासियों के ग्वारी गाँव पर हमला कर दिया.

    इस संबंध में जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसके अनुसार घटना सुबह के 2.30 बजे से लेकर 3.00 बजे की है जब एक उग्र भीड़ ने धनासाय इनवाती और सागर गाँव के रहने वाले सम्पतलाल बट्टी पर हमला कर दिया था.

  12. उत्तर प्रदेश: ललितपुर में बलात्कार पीड़िता से थाने में रेप का अभियुक्त एसएचओ गिरफ्तार

    सांकेतिक तस्वीर
    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    ललितपुर में थाने में कथित बलात्कार पीड़िता नाबालिग से रेप के अभियुक्त एसएचओ को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

    यूपी के ललितपुर में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ पहले चार लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची इस लड़की को भी एसएचओ ने भी बलात्कार का शिकार बनाया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कानपुर जोन के एडीजी भानु शंकर ने बताया कि झांसी के डीआईजी जोगेंद्र कुमार को इस मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

    प्रशांत कुमार ने कहा कि डीआईजी जोगेंदर कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें केस सुलझने तक ललितपुर में ही रहने को कहा गया है.

  13. ईद पर जो बाइडन ने मुसलमानों के बारे में क्या-क्या कहा?

    वीडियो कैप्शन, ईद पर जो बाइडन ने मुसलमानों के बारे में क्या-क्या कहा?

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में सोमवार को ईद मनाई. उन्होंने एक बार फिर से व्हाइट हाउस में ईद मनाने की परंपरा की शुरुआत की है. इससे पहले उनके पूर्ववर्ती ने इस परंपरा को तोड़ दिया था.

    अरब दुनिया में ईद सोमवार को थी लेकिन दक्षिण एशिया के देशों में ईद मंगलवार को मनाई जा रही है. इस्लाम में रमज़ान को पवित्र महीना माना जाता है और इस महीने के आख़िर में ईद होती है.

    बाइडन ने ईद के मौक़े पर व्हाइट हाउस में आए सैकड़ों लोगों को संबोधित किया.

  14. जातिवार जनगणना के मुद्दे पर बोले तेजस्वी- बीजेपी घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना का मुद्दा एक बार फिर से उठाया.

    उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की गिनती की मांग नहीं मानी जाएगी तब तक 'बिहार में जनगणना' नहीं होने दी जाएगी.

    तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर सामाजिक न्याय की विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया.

    उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के संसद में दिए गए उस लिखित जवाब का भी जिक्र किया जिसमें सरकार ने कहा था कि दलितों और आदिवासियों के अलावा सरकार किसी भी सामाजिक समूह की अलग से गिनती नहीं कराएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, "भाजपा घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है. बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है. लेकिन बीजेपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है. बिना इसके बिहार में कोई जनगणना नहीं होने देंगे."

    पिछले साल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जातिवार जनगणना का मुद्दा उठाया था. तेजस्वी यादव भी उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बात का भी समर्थन किया है कि अगर केंद्र सरकार जातिवार जनगणना के लिए तैयार नहीं होती है तो राज्य सरकार को अपने संसाधनों से इस प्रक्रिया पर विचार करना चाहिए.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सुझाव पर सैद्धांतिक रूप से सहमति दी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का इस मुद्दे पर रुख अलग रहा है और बात इसी वजह से आगे नहीं बढ़ पाई है.

  15. पानी को तरसते महाराष्ट्र के कई गाँव

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पानी को तरसते महाराष्ट्र के कई गांव

    मई का महीना आ गया है और भीषण गर्मी ने भारत के कई इलाक़ों को अपनी चपेट में ले लिया है. गर्मी से बेहाल लोगों को अगर पानी की कमी से भी जूझना पड़े तो क्या हो.

    महाराष्ट्र के कई गांवों के लोगों के लिए पानी के लिए रोज़ रोज़ जद्दोज़हद करनी पड़ती है. तपती गर्मी में मीलों पैदल चल कर गुज़ारे लायक पानी लाना पड़ता है. ये कहानी एक दो नहीं हज़ारों लोगों की है. देखिए कवर स्टोरी में ख़ास.

  16. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने से आपकी जेब पर क्या असर होगा

    आरबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आरबीआई की ओर से प्रमुख ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला करने के बाद होम, ऑटो दूसरे कंज्यूमर लोन के महंगे होने के आसार बढ़ गए हैं.

    आरबीआई के इस फैसले के बाद रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़ कर 4.40 फीसदी हो गया है.आरबीआई ने कैश रिजर्व रेश्यो में भी 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. अब यह बढ़ कर 4.5 फीसदी हो गया है.

    आरबीआई के गवर्नर का कहना है कि है इससे बैंकिंग सिस्टम में लगभग 87 हजार करोड़ रुपये की लिक्विडिटी घट जाएगी. हालांकि उन्होंने रिवर्स रेपो रेट का कोई जिक्र नहीं किया है. रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी बढ़ा दी है.

    महंगाई को काबू करने की कवायद

    आरबीआई के मुताबिक रेपो रेट में बढ़ोतरी महंगाई को काबू करने के लिए किया गया है. खुदरा महंगाई दर में तेजी से बढ़ोतरी के बाद आरबीआई ने ये फैसला किया है.

    फिलहाल यह महंगाई दर आरबीआई का दायरे से बाहर हो गई है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने का फैसले के बाद होम, ऑटो और दूसरे कंज्यूमर लोन की ब्याज दरें बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं.

    आरबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रेपो रेट से जुड़ी हैं लोन दरें

    1 अक्टूबर 2019 से बैंकों के लिए ये जरूरी हो गया है कि वे ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंच मार्क जैसे आरबीआई के रेपो रेट या ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड से लिंक कर दें.

    इससे बैंकों के सामने लोन महंगा न करने का विकल्प बहुत कम रह जाता है.

  17. श्रीलंका: सरकार के खिलाफ़ एकजुट हुआ समाज

    वीडियो कैप्शन, श्रीलंका: सरकार के खिलाफ़ एकजुट हुआ समाज

    श्रीलंका में हज़ारों लोग ज़रूरी सामानों की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रीलंका के पास विदेशी मुद्रा कोष की कमी है जो देश के आर्थिक संकट की एक वजह भी है.

    जिसकी वजह से दो करोड़ बीस लाख लोग की आबादी वाला ये देश खाने-पीने की चीज़े, ईंधन और विदेशी दवाइयों के लिए पैसे नहीं दे पा रहे. अब सरकार के ख़िलाफ़ श्रीलंका के अलग अलग जातीय समूह के लोग अब एक साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

  18. गावस्कर ने क्रिकेट एकेडमी के लिए आवंटित जमीन लौटाई, आखिर 33 साल बाद क्यों लिया ये फैसला?

    सुनील गावस्कर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महाराष्ट्र सरकार को वो भूखंड वापस लौटा दिया है जो उन्हें 33 साल पहले क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए आवंटित किया गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार की आवास मामलों की एजेंसी एमएचएडीए के एक अधिकारी ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी.

    राज्य सरकार के आवास मामलों के मंत्री जितेंद्र अवहाद ने पिछले साल इसे लेकर नाखुशी जताई थी कि बांद्रा में ज़मीन के आवंटन के तीस साल बाद भी सुनील गावस्कर ने इसका इस्तेमाल क्रिकेट एकेडमी बनाने में नहीं किया.

    अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी और राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी के घटकों के बीच महीनों चली बातचीत के बाद गावस्कर ने प्लॉट लौटा दिया है.

    जितेंद्र अवहाद ने भी इस बात की पुष्टि की है कि गावस्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर बताया था कि वे सालों पहले बांद्रा में दी गई ज़मीन पर क्रिकेट एकेडमी नहीं बनवा पाए हैं.

    इससे पहले सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए संपर्क किया था लेकिन बात नहीं बन पाई. एमएचएडीए ने गावस्कर से ये ज़मीन लौटाने का आग्रह किया था.

  19. ओपेक क्यों नहीं घटा रहा कच्चे तेल के आसमान छूते दाम?

    तेल कीमतें

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस हर दिन 1 करोड़ बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करता है और ओपेक को ऊंची कीमतें रखने में मदद देता है

    दुनिया भर में तेल के दामों को कम करने की मांग के बीच दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक देशों की पाँच मई को मिलने वाले हैं.

    लेकिन तेल उत्पादक देशों का समूह ओपेक प्लस फ़िलहाल मदद करने की जल्दबाज़ी में नहीं है. ओपेक प्लस देशों में रूस भी शामिल है.

    ओपेक प्लस क्या है?

    23 तेल निर्यातक देशों के समूह को ओपेक प्लस कहा जाता है. हर महीने विएना में ओपेक प्लस देशों की बैठक होती है. इस बैठक में ये निर्णय किया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कितना कच्चा तेल देना है.

    इस समूह के मूल में ओपेक (ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ ऑयल एक्सपोर्टिंग कंट्रीज़) के 13 सदस्य हैं, जिनमें मुख्य तौर पर मध्य पूर्वी और अफ़्रीकी देश हैं. इसका गठन सन 1960 में उत्पादक संघ के तौर पर हुआ था. इसका मक़सद दुनियाभर में तेल की आपूर्ति और उसकी कीमतें निर्धारित करना था.

    साल 2016 में, जब तेल की कीमतें कम थीं, ओपेक ने 10 गैर-ओपेक तेल उत्पादक देशों के साथ मिलकर ओपेक प्लस बनाया.

  20. रेपो रेट बढ़ने से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1307 प्वाइंट गिरा

    बीएसई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आरबीआई की ओर से बुधवार को अचानक रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के फैसले का शेयर मार्केट पर जोरदार असर दिखा.

    इस फैसले से बीएसई का सेंसेक्स 1307 प्वाइंट गिर गिया, वहीं एनएसई के इंडेक्स में 391 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेंसेक्स 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 55,669 पर जबकि निफ्टी 391.50 अंक गिरकर 16,677 पर बंद हुआ.

    सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एनटीपीसी और कोटक बैंक के शेयर्स में मामूली बढ़त रही.

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप में 600 प्वाइंट से से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी के सभी 11 सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई.

    सबसे ज्यादा गिरावट 4.29 फीसदी की गिरावट मीडिया इंडेक्स में दर्ज की गई. इसके बाद मेटल और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई.