यूपी में शांतिपूर्ण त्योहार मनाने पर योगी ने दी बधाई, कहा- सड़कों पर न मना कर अच्छा किया
अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल तक 50 हजार से एक लाख लोगों ने सड़कों और दूसरी जगहों पर नमाज पढ़ी थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
लाइव कवरेज
कीर्ति दुबे and दीपक मंडल
पंजाब ने आईपीएल की शीर्ष टीम गुजरात को रौंदा
इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने लीग की टॉप टीम गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया.
गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाए. गुजरात को साई सुदर्शन ने नाबाद 65 रन बनाए. लेकिन दूसरी छोर पर कोई बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाया. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या महज एक रन बना सके.
पंजाब की ओर से किगासो रबाडा ने चार ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए.
इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16वें ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया.
शिखर धवन 53 गेंदों पर 62 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जबकि भानुका राजपक्षे ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए.
जबकि लियम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ गई जबकि हार के बावजूद गुजरात अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है.
यूपी में शांतिपूर्ण त्योहार मनाने पर योगी ने दी बधाई, कहा- सड़कों पर न मना कर अच्छा किया
इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर
प्रदेश में ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती शांतिपूर्ण मनाए जाने पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बधाई दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के
मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पहली बार ईद की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी गई. इसके
बाद सीएम ने इसकी तारीफ की. लोनी और हापुड़ में मस्जिदों में जगह न होने पर पालियों में
नमाज पढ़ी गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल तक 50 हजार से एक लाख लोगों ने सड़कों और दूसरी जगहों पर नमाज पढ़ी थी. एडीजी प्रशांत कुमार की ओर से शांतिपूर्वक सभी त्योहार मनाने पर राज्यों के लोगों को बधाई दी गई.
इसके बाद सीएम ने इसके लिए लोगों की तारीफ की. सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘’ आज उ.प्र. में अनेक धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न हुए हैं. इन्हें सड़कों पर न आयोजित कर प्रदेश वासियों ने एक अच्छी पहल की है.स्वस्थ व समरस समाज हेतु आस्था का सम्मान एवं कानून का शासन साथ-साथ होना आवश्यक है. यही प्रदेश के विकास व नागरिकों के स्वावलंबन का आधार बनेगा’’
यूक्रेन : अजोवस्ताल स्टील प्लांट में फंसे 101 लोग निकाले गए, यूएन ने की पुष्टि
इमेज स्रोत, Reuters
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यूक्रेन में मारियुपोल के अजोवस्ताल स्टील प्लांट में फंसे अब तक 101 लोगों को निकाला गया है. यूएन राहत टीम के सदस्यों का कहना है कि ये लोग जपोरझिया ले जाए जा रहे हैं, जहां उन्हें मानवीय सहायता दी जा रही है.
लोगों को निकालने के काम में रेड-क्रॉस भी लगा हुआ है. इसने भी इस बात की पुष्टि की है मारियुपोल प्लांट इलाके से लोगों को निकाला गया है. इनमें से कुछ घायल थे. यहां के बम शेल्टर में सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी. इस बीच, पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के बीच बातचीत हुई है.
भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक क़रीब सवा 5 लाख लोगों की मौत हुई- स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के रजिस्ट्रार जनरल के तैयार किए आंकड़ों के अनुसार भारत में साल 2020 में कुल 81.2 लाख लोगों की मौत हुई. जो 2019 की तुलना में 6.2 प्रतिशत अधिक हैं. 2019 में 76.4 लाख लोगों की मौत हुई थी.
इनमें से कोरोना की वजह से 2020 में 1 लाख 48 हजार लोगों की मौत हुई थी, वहीं 2021 में ये संख्या 3 लाख 32 हजार थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना की वजह से 5 लाख 23 हजार 889 लोगों अपनी जान गँवा चुके हैं.
2019 से 2020 तक दर्ज मौतों की बढ़ी संख्या में महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम और हरियाणा जैसे राज्यों का बड़ा योगदान है.
2019 की तुलना में साल 2020 में पंजीकृत जन्म डेटा में भी 2.4 प्रतिशत की कमी आई है. 2019 में जन्म लेने वालों की संख्या 2 करोड़ 48 लाख थी जो 2020 में घटकर 2 करोड़ 42 लाख हो गई.
मोदी ने डेनमार्क में कहा- भारत जो भी हासिल कर रहा है, वो उपलब्धि सिर्फ भारत की नहीं
इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में विदेशों में बसे भारतीयों की एक सभा को संबोधित किया है. इस सभा में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन भी मौजूद थीं.
पीएम मोदी ने वहाँ कहा," आज भारत जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वो उपलब्धि सिर्फ भारत की नहीं है, बल्कि वो करीब वन-फिफ्थ ह्यूमेनिटी की उपलब्धि है.कल्पना कीजिए कि अगर भारत में हम वैक्सीनेशन को हर परिवार तक नहीं पहुंचा पाते, तो उसका दुनिया पर क्या असर होता?"
डेनमार्क में बसे भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा एक भारतीय दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्मभूमि और उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से कंट्रीब्यूट करता है.
उन्होंने कहा '' डेनमार्क और भारत मिल कर दुनिया की कई समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं. डेनमार्क भारत के श्वेत क्रांति में हमारे साथ था. अब हमारे ग्रीन फ्यूचर में मज़बूत साझेदार बन रहा है. हमारे बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन, सतत शहरीकरण, ग्रीन शिपिंग, विज्ञान, तकनीकी, इनोवेशन में सहयोग की अनंत संभावनाएं हैं. ''
मोदी ने वहां मौजूद भारतीयों से हर साल पांच गैर भारतीयों को भारत घूमने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ''आप सभी राष्ट्रदूतों को यह काम करना चाहिए. मैं चाहता हूं कि डेनमार्क के हमारे दोस्त भारत आएं और मिलजुल कर इस दुनिया की दिक्कतों का समाधान ढूंढने की कोशिश करें.''
उन्होंने कहा, '' अनेक बार जब मेरी विश्व नेता से मुलाक़ात होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व से बताते हैं. कोरोना के कारण बहुत समय तक सभी की लाइफ एक तरह से वर्चुअल मोड में ही चल रही थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पिछले साल जैसे ही आवाजाही मुमकिन हुई तो प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पहली हेड ऑफ गवर्नमेंट थीं जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला. ये भारत और डेनमार्क के मज़बूत होते संबंधों को दिखाता है. मोदी ने कहा, '' आज प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना सम्मान और प्यार है, मैं उन्हें इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने और यहां आने के लिए बहुत धन्यवाद करता हूं.
12 से 17 साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स टीके की कीमत घटी
इमेज स्रोत, Getty Images
कोविन पोर्टल में शामिल किए जाने के एक
दिन बाद ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 12 से 17 वर्ष के उम्र के बच्चों को
लगाए जाने वाले कोरोना टीके कोवोवैक्स की कीमत घटा दी है. कंपनी ने अब इसकी कीमत
900 से घटा कर 225 रुपये कर दी है. हालांकि इसमें टैक्स शामिल नहीं है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नेशनल
टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की सिफारिशों के बाद सोमवार को कोवोवैक्स
को कोविन पोर्टल में शामिल कर लिया गया था.
भारत के ड्रग्स कंट्रोलर ने 3 मार्च को
12 से 17 वर्ष के उम्र के बच्चों को कोवोवैक्स लगाने की सीमित अनुमति दे दी थी. कोवोवैक्स
अब प्राइवेट अस्पतालों में 900 रुपये की जगह 225 रुपये में लगेगा. इसमें टैक्स
शामिल नहीं है. प्राइवेट अस्पताल 150 रुपये तक सर्विस चार्ज ले सकते हैं.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन ‘दिनभर’ 03 मई 2022 सुनिए मोहन लाल शर्मा से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
बिहार: पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज़ में शामिल हुए नीतीश कुमार
इमेज स्रोत, ANI
ईद-उल-फितर के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना के गांधी मैदान में दोपहर की नमाज़ के वक़्त पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को ईद की बधाई भी दी.
पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने इस बात के लिए खुशी ज़ाहिर की कि कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज़ में हिस्सा लिया है.
उन्होंने कहा, "दो साल से लोग कोविड की वजह से यहां नहीं आ पाए थे. मुझे खुशी है कि ईद पर एक बार फिर से लोग यहां बड़ी संख्या में आए हैं. बिहार और देश आगे बढ़े और भाईचारा बना रहे."
22 अप्रैल को नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के यहां इफ़्तार की दावत में हिस्सा लिया था.
मुख्यमंत्री के इस इफ़्तार में शरीक होने पर बिहार के सियासी हलकों में सुगबुगाहटों का दौर शुरू हो गया था.
दरअसल, लगभग उसी समय बोचाहन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने जीत हासिल की थी और उसके बाद से बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में तनाव की ख़बरें आने लगी थी.
नीतीश कुमार राजद की इफ़्तार पार्टी में पांच साल बाद शरीक हुए थे. हाल के दिनों में शुरू हुए लाउडस्पीकर विवाद पर नीतीश कुमार ने अपना रुख साफ़ करते हुए कहा है कि सरकार धार्मिक मामलों में किसी तरह की दखलंदाज़ी नहीं करेगी.
डेनमार्क पहुंचे मोदी ने की रूस-यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम की अपील
इमेज स्रोत, @narendramodi
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को
रूस और यूक्रेन के बीच तुरंत युद्धविराम की अपील की.
अपने डेनमार्क के दौरे के
दौरान मोदी ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग बंद हो. दोनों देश बातचीत और डिप्लोमेसी
का रास्ता अपनाएं और शांति कायम करें.
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने
उम्मीद जताई कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई खत्म कराने के लिए अपने प्रभाव
का इस्तेमाल करेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पत्रकारों से बात करते हुए मोदी ने कहा, "हम युद्धविराम और तुरंत बातचीत और डिप्लोमेसी की ओर लौटने की अपील करते हैं."
डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि भारत रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा.
उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी रूस में हत्याएं रोकने और युद्ध बंद करने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क पहुंचे हैं.
सऊदी के किंग सलमान और ग्रैंड मुफ़्ती का ईद पर मुसलमानों के लिए संदेश
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
अब सीमा पर दुस्साहस का अमेरिका, इसराइल की तरह जवाब देता है भारत: अमित शाह
इमेज स्रोत, Getty Images
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत ने देश की सीमा पर
दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का जवाब अमेरिका और इसराइल की तरह देना शुरू किया है.
उन्होंने कहा कि सर्जिकल अटैक पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देने के लिए ही किया गया
था.
अमित शाह ने देश की सुरक्षा में कथित ढिलाई के लिए कांग्रेस
को आड़े हाथ लिया और कहा कि पहले जब भी पाकिस्तानी समर्थित चरमपंथी भारत में
आतंकवादी हमले करते थे तो वह सिर्फ बयान जारी कर चुप रह जाता था.
समाचार एजेंसी
पीटीआई के मुताबिक बेंगलुरु में नृपतुंग यूनिवर्सिटी और इसके एकैडेमिक ब्लॉक समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन के दौरान अमित शाह ने कहा, "पहले दो देश इसराइल और अमेरिका अपनी सीमा और
फौज के खिलाफ किसी भी गतिविधि के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते थे. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत हमारे
महान देश ने इसी तरह की कार्रवाई शुरू कर दी है. 2016में उरी और 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला
हुआ था. उस वक्त हमने दस दिनों के भीतर पाकिस्तान के अंदर घुस कर कार्रवाई की."
बॉबी देओल ने बॉलीवुड करियर, फ़िल्मों और अपनी ज़िंदगी पर क्या बताया
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
इसराइल के 'ईद मुबारक' वाले मैसेज के बाद राष्ट्रपति अर्दोआन ने भी भेजा पैग़ाम
इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइल और तुर्की के संबंधों में घनिष्ठता के नए संकेत
लगातार मिल रहे हैं.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन ने इसराइल के लोगों के लोगों की समृद्धि और बेहतरी की शुभकामनाएं दी हैं.
यह शुभकामना संदेश उन्होंने इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग को भेजा है.
इसराइली
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अर्दोआन ने यह शुभकामना संदेश इसराइल के स्वतंत्रता
दिवस से ठीक पहले भेजा है
दो मई को अर्दोआन ने हर्जोग से बात भी की थी.
हर्जोग ने
अर्दोआन को इद-उल-फितर के लिए शुभकामनाएं दीं.
हर्जोग ने हाल में तुर्की की
राजधानी अंकारा में अर्दोआन से मुलाकात की थी.
साल 2008 के बाद किसी इसराइली नेता की
ये पहली तुर्की यात्रा थी.
'पाकिस्तानी गाने चोरी' हुए, बॉलीवुड तेरे लिए?
इमेज स्रोत, Instagram/Kanika/Hadika
इमेज कैप्शन, हदिक़ा और कनिका
'बूहे बारियां... ' यानी 'दरवाज़े, खिड़कियाँ और दीवारें लाँघ कर...आऊंगी हवा बनकर'
पाकिस्तानी सिंगर हदिक़ा कियानी का ये गाना साल 1999 के बाद से काफी लोगों ने सुना. इस 'बूहे बारियां' गाने की लय से मिलते-जुलते कुछ गाने भारत की हिंदी फ़िल्मों में भी सुनाई दिए.
जैसे साल 2002 में प्रीति जिंटा, जिम्मी शेरगिल और अर्जुन रामपाल की फ़िल्म 'दिल है तुम्हारा' का गाना- दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके... या फिर 2002 में ही शाहरुख, सलमान और माधुरी दीक्षित की फ़िल्म 'हम तुम्हारे हैं... तुम्हारे सनम' का टाइटल ट्रैक.
लेकिन अब यही गाना लय और अपने शुरुआती कुछ शब्दों के साथ एक नए रिलीज़ गाने में सुनाई दिया है. इस गाने को भारतीय सिंगर कनिका कपूर की आवाज़ में 'सारेगामा म्यूज़िक' कंपनी ने 'ओरिजिनल' बताकर पेश किया है. गाने के बोल हैं, ''बूहे बारिया ते नाले कंदा टप्प के...आवांगी हवा बनके बूहे बारिया.''
गाने में सुनाई दिए बाक़ी बोल अलग हैं लेकिन लय और बूहे बारियां वाली लाइन के इस्तेमाल पर पाकिस्तानी सिंगर हदिक़ा कियानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में अपनी बात लिखकर आपत्ति जताई है. इस आपत्ति पर कनिका कपूर की भी प्रतिक्रिया आई है. साथ ही जानिए अतीत के वो कुछ मौक़े जब भारत और पाकिस्तान के सिंगर्स के गानों के चोरी या प्रेरित होने के चर्चे हुए.
पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त को किया याद, कहा- हर पल आपको याद करता हूं
इमेज स्रोत, Getty Images
संजय
दत्त अपनी मां और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री दिवंगत नरगिस को याद करते हुए
कहा है कि वह हर दिन उन्हें याद करते हैं.
एक ट्वीट के जरिये संजय दत्त ने अपनी मां को उनकी 41वीं पुण्यतिथि पर याद
करते हुए कहा, "कोई भी ऐसा पल नहीं होता जब मैं आपको
याद नहीं करता. मां आप मेरे जीवन का आधार थीं और मेरी आत्मा की ताकत."
संजय दत्त ने अपनी मां की कई पुरानी तस्वीरें
साझा की हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का 3 मई 1981 का निधन पैनक्रिएटिक कैंसर से हो गया था.
उनका निधन संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी के रिलीज होने से तीन दिन पहले हुआ था. उस समय वह 51 साल की थीं.
नरगिस दत्त हिंदी सिनेमा की चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं.
उन्होंने बरसात, रात और दिन, आवारा, श्री 420, मदर इंडिया और रात-दिन जैसी हिट फिल्मों में काम किया
पानी को तरसते महाराष्ट्र के कई गाँव
वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पानी को तरसते महाराष्ट्र के कई गांव
मई का महीना आ गया है और भीषण गर्मी ने भारत के कई इलाक़ों को अपनी चपेट में ले लिया है. गर्मी से बेहाल लोगों को अगर पानी की कमी से भी जूझना पड़े तो क्या हो.
महाराष्ट्र के कई गांवों के लोगों के लिए पानी के लिए रोज़ रोज़ जद्दोज़हद करनी पड़ती है. तपती गर्मी में मीलों पैदल चल कर गुज़ारे लायक पानी लाना पड़ता है. ये कहानी एक दो नहीं हज़ारों लोगों की है. देखिए कवर स्टोरी में ख़ास.
भारत का निर्यात अप्रैल में 24 फ़ीसदी बढ़कर 38 अरब डॉलर पर पहुंचा
इमेज स्रोत, AFP CONTRIBUTOR
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अप्रैल महीने में भारत का निर्यात 24.22 फ़ीसदी बढ़कर 38.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
निर्यात में ये वृद्धि पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और केमिकल सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन की वजह से हुई है.
लेकिन इसी अप्रैल में भारत का आयात 26.55 फ़ीसदी बढ़कर 58.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
अप्रैल, 2022 में देश का व्यापार घाटा भी बढ़कर 20.07 अरब डॉलर हो गया है.
साल भर पहले इसी अवधि में व्यापार घाटा 15.29 अरब डॉलर था.
प्रमोद महाजन की हत्या, असल में क्या हुआ था उस दिन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रमोद महाजन
तारीख़ - 3 मई 2006
13 दिनों तक मौत से लड़ाई के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद महाजन का निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली.
प्रमोद महाजन को गुज़रे 16 साल बीत चुके हैं. लेकिन इस सवाल का जवाब अभी भी नहीं मिल सका है कि प्रवीण महाजन ने अपने भाई प्रमोद महाजन की हत्या क्यों की?
अपने भाई की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाए जाने के बाद साल 2009 में प्रवीण महाजन ने नासिक जेल में एक किताब लिखी थी जिसका नाम था 'माझा एलबम' यानी मेरी एलबम.
इस किताब को लेकर विवाद हुआ था. इसके अंश अखबारों में छपे थे.
प्रवीण महाजन ने इसमें दावा किया था कि "यह सब कैसे हुआ और किसने किया, ये लोग कभी नहीं जान पाएंगे."
हत्यावाले दिन क्या हुआ था?
वो 22 अप्रैल 2006 का शनिवार का दिन था. तब सुबह के 7.30 बज रहे थे.
प्रमोद महाजन मुंबई के वर्ली इलाके में अपने आवास 'पूर्णा' में थे. हाथ में कागज और सामने चाय का प्याला. टीवी पर समाचार चल रहा था. महाजन परिवार के लिए ये सुबह भी एक आम दिन जैसी थी.
सोनू निगम ने कहा- हिंदी देश की राष्ट्रभाषा नहीं, थोपेंगे तो मनमुटाव बढ़ेगा
इमेज स्रोत, Getty Images
गायक सोनू निगम ने कहा है कि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा नहीं है और ग़ैर हिंदी भाषी लोगों पर इसे थोपने से सिर्फ़ आपसी मनमुटाव ही बढ़ेगा.
सोनू निगम का ये बयान बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के बीच 'हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है' को लेकर ट्विटर पर हुई तकरार के बाद आया है.
अजय देवगन ने ट्विटर पर कहा था, "हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन."
अजय देवगन ने ये टिप्पणी किच्चा सुदीप के उस बयान पर जवाब देते हुए की थी जिसमें कन्नड़ एक्टर ने कहा था कि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
अजय ने अपने जवाब में कहा था, "आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं?"
सोमवार को एक इवेंट में सोनू निगम से ये सवाल पूछा गया कि 'हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है' वाली बहस पर उनका क्या रुख है?
सोनू निगम ने इस पर साफ़गोई से कहा, "मुझे नहीं लगता है कि संविधान में ये बात कहीं लिखी है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. ये सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा हो सकती है. मैं ये समझता हूं लेकिन ये राष्ट्रभाषा नहीं है."
न्यूज़ वेबसाइट सिनेमा बीस्ट से सोनू निगम ने कहा, "हम सब इस बात से वाकिफ़ हैं कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा, ''संस्कृत और तमिल के बीच इस बात पर बहस रही है. लेकिन लोग कहते हैं कि पूरी दुनिया में तमिल सबसे पुरानी भाषा है."
सोनू निगम ने कहा, ''हम ये सब क्यों कर रहे हैं? ये बहस भी क्यों हो रही है. अपने पड़ोसी देशों को देखिए और आप अपने ही देश के अंदर टकराव पैदा कर रहे हैं कि आप हिंदी बोलते हैं. दूसरों को भी बोलनी चाहिए. लेकिन उन्हें हिंदी क्यों बोलना चाहिए. लोगों को जिस भाषा में बात करनी हो करने दीजिये. आप उन लोगों के पीछे क्यों पड़े हैं कि सिर्फ एक ही भाषा बोली जाएगी. निगम ने कहा कि अगर गैर हिंदी भाषी अंग्रेजी बोलने में ज्यादा है तो ये कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''पंजाब लोग पंजाबी बोल सकते हैं. तमिल लोग तमिल में सहज हैं तो इसमें बात कर सकते हैं. अगर अंग्रेजी में सहज हैं तो इसमें बात कर सकते हैं. ये मुद्दा नहीं होना चाहिए.''
इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा, ''ये क्या है कि हमें हिंदी बोलना चाहिए. यह उसी तरह जैसे कोई कहे कि यह हमारा देश है. हम आपसे बेहतर हैं, आप हमारी भाषा सीखिये. लेकिन वे ये कैसे बोल सकते हैं.''
सोनू निगम ने कहा, ''वे हिंदी में पारंगत नहीं हैं. वे अंग्रेजी में ज्यादा सहज हैं, जो हमारी संस्कृति और समाज का हिस्सा बन चुकी है. देश के लोगों को अब और ना बांटे, बहुत झमेले ऑलरेडी चल रहे हैं. कोई और बखेड़ा और न खड़ा करें.''
अजय देवगन की टिप्पणी के बाद गैर हिंदी भाषी लोगों पर हिंदी थोपने की कोशिश पर बहस छिड़ गई थी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और जेडीएस के एच डी कुमारस्वामी ने भारत की भाषाई की विविधता का समर्थन किया था.
बलराज साहनी: प्रसारक से अभिनेता तक
वीडियो कैप्शन, बलराज साहनी: प्रसारक से अभिनेता तक
ऐ मेरी ज़ोहरा जबीं, तुझे मालूम नहीं. ये गाना पुरानी पीढ़ी से लेकर नई पीढ़ी सबकी ज़ुबान पर आ ही जाता है. साथ ही आती है बलराज साहनी की तस्वीर. एक मई को बलराज साहनी की जयंती थी.
उनकी विरासत और यादें दो मुल्कों तक सिमटी है. उनका जन्म पाकिस्तान के रावलपींडी में हुआ था. जिस घर में बलराज साहनी का जन्म हुआ था वो आज भी वहां मौजूद है.
देखिए कैसा है वो घर बीबीसी संवाददाता ज़ियाउद्दीन शाहर और फ़ाखिर मुनीर की इस रिपोर्ट में.