IPL 2022: MIvsRR: मुंबई इंडियंस का खुला खाता, राजस्थान को हराकर हासिल की पहली जीत

आखिरकार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. मुंबई ने आखिरी ओवरों में टिम डेविड की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत राजस्थान को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में अपना खाता खोला.

लाइव कवरेज

  1. IPL 2022: MIvsRR: मुंबई इंडियंस का खुला खाता, राजस्थान को हराकर हासिल की पहली जीत

    मुंबई की आईपीएल 2022 में पहली जीत

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    आखिरकार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. मुंबई ने आखिरी ओवरों में टिम डेविड की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत राजस्थान को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में अपना खाता खोला.

    टिम डेविड ने नाबाद 20 रन बनाए.

    राजस्थान के 158 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.

    पावरप्ले के आखिरी ओवर में मुंबई के दूसरे ओपनर ईशान किशन भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    यहां से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.

    सूर्यकुमार ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो तिलक वर्मा 35 रन बना कर आउट हुए.

    आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने तेज़ बल्लेबाज़ी की और मुंबई को जीत दिलाई.

    पांच बार की चैंपियन मुंबई की यह आईपीएल 2022 में लगातार आठ हार के बाद पहली जीत है.

    जॉस बटलर

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    बटलर की फ़िफ़्टी, 159 रन का लक्ष्य

    इससे पहले जॉस बटलर की 67 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 158 रन बनाए.

    टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    राजस्थान की ओर से देवदत्त पड्डिकल (15 रन) और कप्तान संजू सैमसन (16 रन) के अलावा अंतिम ओवरों में रविचंद्रन अश्विन ने 9 गेंदों पर तेज़ 21 रन बनाए.

    शुरू में राजस्थान ने तेज़ बल्लेबाज़ी की लेकिन कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने बटलर के लिए रन बनाने मुश्किल कर दिए.

    बटलर के रन और गेंद की संख्या लगातार बराबर चल रही थी.

    आखिरकार 16वें ओवर में बटलर ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया.

    बटलर ने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर छक्के जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए.

  2. ईडी की कार्रवाई के बाद शाओमी ने कहा- सारा कामकाज भारतीय कानून के तहत

    शाओमी इंडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शाओमी ने अपने ख़िलाफ़ ईडी की कार्रवाई के बाद जवाब दिया है.

    उसने कहा है, "हमारी रॉयल्टी पेमेंट और बैंक को दिए स्टेटमेंट पूरी तरह कानूनी और सही हैं. शाओमी इंडिया ने जो रॉयल्टी पेमेंट किए हैं वे हमारे इंडियन वर्जन के प्रोडक्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले इन-लाइसेंस्ड टेक्नोलॉजी और आईपीएस के लिए हैं. शाओमी इंडिया की ओर से रॉयल्टी पेमेंट करने का यह कानूनी व्यवस्था है. हालांकि हम भारत सरकार के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हैं ताकि किसी गलतफहमी को दूर किया जा सके."

    शाओमी इंडिया ने कहा, "एक ब्रांड के तौर पर हम भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे सभी ऑपरेशन स्थानीय नियम-कानून के तहत चल रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बताया कि विदेशी मुद्रा विनिमय क़ानून के उल्लंघन के आरोप में स्मार्टफ़ोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी के 5,551 करोड़ रुपये से ज़्यादा रकम के फंड ज़ब्त कर लिए गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की ये कार्रवाई शाओमी इंडिया टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ख़िलाफ़ की गई है. इसे शाओमी इंडिया के नाम से भी जाना जाता है.

  3. श्रीलंका: सरकार के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे सैकड़ों ट्रेड यूनियन

    वीडियो कैप्शन, श्रीलंका में एक हज़ार से ज़्यादा ट्रेड यूनियन्स ने बड़े पैमाने पर हड़ताल और प्रदर्शन किए.

    श्रीलंका में सरकार पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बढ़ाते हुए सैकड़ों ट्रेड यूनियन ने बड़े पैमाने पर हड़ताल और प्रदर्शन किए.

    इसकी वजह से देशभर में स्कूल, दुकानें, बैंक और ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद रहीं.

  4. आपस में मिलते दिखेंगे आकाश के दो सबसे चमकीले शुक्र और बृहस्पति ग्रह

    सौर मंडल

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    शनिवार को सौर मंडल का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

    सौर मंडल के दो सबसे चमकीले ग्रह शुक्र और बृहस्पति ग्रह आपस में मिलते दिखेंगे.

    वैसे तो ये दोनों ग्रह एक दूसरों से मीलों दूर होंगे लेकिन धरती से देखने पर ऐसा लगेगा कि दोनों ग्रह आपस में टकरा रहे हैं.

    ये प्लेनेटरी कंजंक्शन वैसे तो हर साल दिखता है लेकिन इस बार ये दोनों ग्रह अपेक्षाकृत ज़्यादा नजदीक दिखेंगे.

    इस तरह का नजारा अब अगली बार 2039 में देखने को मिलेगा. नंगी आंखों या दूरबीन की मदद से आकाश के इस नजारे को देखा जा सकता है.

    शनिवार के बाद, दोनों ग्रह एक दूसरे से दूर जाते दिखने लगेंगे.

    सौर मंडल

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    प्लेनेटरी कंजंक्शन क्या है?

    कंजंक्शन एक ऐसी स्थिति है जब धरती से देखने पर दो ग्रह आपस में बेहद करीब या कभी कभी एक दूसरे से मिलते हुए दिखाई देते हैं.

    शुक्र और बृहस्पति भी ऐसी ही स्थित बना रहे हैं, दोनों पृथ्वी से पास तो बेहद नजदीक तो दिखेंगे लेकिन वो वास्तव में एक दूसरे से 430 मिलियन मील दूर होंगे.

  5. असदुद्दीन ओवैसी 'अलविदा जुम्मा' के मौक़े पर क्यों रो पड़े?

    वीडियो कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ‘अलविदा जुम्मा’ के मौक़े पर क्यों रो पड़े?

    AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए.

    हैदराबाद में शुक्रवार को ‘अलविदा जुम्मा’ के मौके पर वो लोगों को संबोधित कर रहे थे.

    ओवैसी ने अपने भाषण में अल्पसंख्यकों पर हमले होने की बात कही.

  6. IPL 2022: RRvsMI: बटलर के लगातार चार छक्के, राजस्थान ने रखा 159 रनों का लक्ष्य

    जॉस बटलर

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    जॉस बटलर की 67 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.

    आईपीएल के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    राजस्थान ने देवदत्त पड्डिकल (15 रन) और कप्तान संजू सैमसन (16 रन) का विकेट गिरने तक तेज़ बल्लेबाज़ी की लेकिन इसके बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने बटलर के लिए रन बनाने मुश्किल कर दिए.

    आखिरकार 16वें ओवर में बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इस ओवर की पहली चार गेंदों पर छक्के जड़ने के बाद आउट हो गए.

    अंतिम ओवरों में रविचंद्रन अश्विन ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए और बैंगलोर के स्कोर को 158 रन पर पहुंचाने में अहम किरदार निभाया.

    मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. डेवाल्ड ब्रेविस और जयदेव उनादकट की जगह आखिरकार टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय को मौका दिया गया. कार्तिकेय का ये आईपीएल में पहला मैच है.

    वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

  7. निहाल वडेरा: एक पारी में 578 रन, बल्लेबाज़ है या तूफ़ान

    वीडियो कैप्शन, निहाल वडेरा: एक पारी में 578 रन, बल्लेबाज़ है या तूफ़ान

    युवा क्रिकेटर निहाल वडेरा ने एक पारी में 578 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने पंजाब अंडर-23 टूर्नामेंट में ये विश्व रिकॉर्ड बनाया.

    यह दुनिया में किसी भी फॉर्मेट पर बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है. निहाल ने पंजाब के पूर्व कप्तान चमनलाल मल्होत्रा का 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. निहाल अभी लुधियाना के सरकारी कॉलेज में बीए फाइनल की पढ़ाई कर रहे हैं.

  8. चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी से जडेजा का इस्तीफ़ा, धोनी संभालेंगे कमान

    आईपीएल

    इमेज स्रोत, ANI

    रवींद्र जडेजा ने शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. इसके बाद टीम की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ख़राब प्रदर्शनों के दौर से से गुजर रही है. टीम 8 में से 6 मैचों को गंवा चुकी है.

    ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी के दबाव में जडेजा के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है.

    पिछले 8 मैचों में जडेजा महज 112 रन ही बना सके हैं और 5 विकेट हासिल कर पाए हैं.

  9. एलआईसी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जानिए

    वीडियो कैप्शन, एलआईसी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जानिए

    भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआइसी का आइपीओ चार मई को आएगा और नौ मई तक इसमें अर्ज़ी लगाने का मौक़ा है.

    देश में शायद ही कोई परिवार होगा, जिसके किसी ने किसी सदस्य ने एलआइसी की पॉलिसी न ली हो यानी इससे बीमा न करवाया हो.

    लेकिन सवाल है कि आख़िर एलआइसी का आइपीओ आ रहा है, इसमें बड़ी बात क्या है और एलआईसी के शेयर आप कैसे ले सकते हैं, इससे फायदा होगा या नुक़सान? ऐसे तमाम सवालों के जवाब इस वीडियो के ज़रिए जानिए.

  10. सऊदी अरब के दौरे से लौटे तुर्की के राष्ट्रपति को क्या हासिल हुआ?

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन

    अक्टूबर 2018 में इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन पहली बार सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे.

    सऊदी अरब से वापसी के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि सऊदी अरब और तुर्की दोनों देशों के बीच आर्थिक क्षमता को फिर से सक्रिय करने की साझा इच्छा है.

    दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर करने की बात हुई. साथ ही दोनों देश साझा हितों और क्षेत्रीय स्थिरता की कोशिशों में तेजी लाने को लेकर दृढ़ थे.

    हालांकि, इस दौरे के बाद मीडिया में अब तक जो आया है उसके मुताबिक, करेंसी स्वैप लाइन या किसी दूसरे तरह के नियोजित निवेश की बारीकियों का उल्लेख नहीं मिल सका है, जो तुर्की के आर्थिक तनाव को दूर करने में मदद कर सके.

    अर्दोआन ने कहा है, ''हम सऊदी अरब के साथ संगठनों के जरिए आर्थिक क्षमता को फिर से सक्रिय करने के लिए सहमत हुए हैं, जो हमारे निवेशकों को साथ लाएंगे.''

    अपनी दो दिवसीय यात्रा पर, अर्दोआन ने सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अर्दोआन ने कहा, ''हमने घोषणा की है कि तुर्की, रियाद में एक्सपो 2030 की मेजबानी के लिए सऊदी अरब की बोली में समर्थन करेगा.''

    जानकार मानते हैं कि अर्दोआन के दो दिवसीय दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर करने के अलावा तुर्की की अर्थव्यवस्था को नज़र में रखते हुए सऊदी से निवेश पर भी बातचीत होगी.सऊदी फंडिंग से तुर्की को अपने आर्थिक संकट को कम करने में मदद मिल सकती है.

    ख़ाशोज्जी की हत्या के बाद और बिगड़ गए थे रिश्ते

    2018 में ख़ाशोज्जी की हत्या के बाद सऊदी अरब और तुर्की के बीच रिश्तों में तनाव अपने चरम पर पहुँच गया. तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि सऊदी एजेंटों ने सऊदी सरकार के 'उच्च पद पर बैठे लोगों' के आदेश पर ये कार्रवाई की थी.

    मामले की जाँच आगे बढ़ने से सऊदी अरब नाराज़ हो गया था. दोनों सुन्नी बहुल देशों के बीच रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे और सऊदी ने तुर्की की अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था.

    सऊदी अरब ने अनौपचारिक तौर पर तुर्की से मंगाए जाने वाले अहम चीज़ों पर रोक लगा दी. उसने तुर्की जाने वाले पर्यटकों पर भी रोक लगाई, जिसका बड़ा असर तुर्की की अर्थव्यवस्था पर पड़ा.

    इस महीने की शुरुआत में कोर्ट ने ख़ाशोज्जी की हत्या से जुड़े 26 सऊदी संदिग्धों के ग़ायब होने की वजह से मुक़दमे की कार्रवाई रोक दी थी. इसके बाद कोर्ट ने इस केस को सऊदी अरब ट्रांसफर कर दिया था.

  11. हिटलर का साथी, जिसने परिवार संग की आत्महत्या - विवेचना

    वीडियो कैप्शन, हिटलर का साथी, जिसने परिवार संग की आत्महत्या - Vivechana

    दूसरे विश्व युद्ध में हिटलर के मरते ही उनके अधिकतर नजदीकी लोगों ने आत्महत्या करनी शुरू कर दी.

    जोसेफ गोएबल्स और उनकी पत्नी मागदा ने अपने छह बच्चों को ज़हर देकर आत्महत्या की.

    रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं पूरी कहानी विवेचना में.

  12. डीएचएफएल-यस बैंक केस: मुंबई, पुणे में बिल्डरों के ठिकानों पर सीबीआई ने की तलाशी

    डीएचएफएल-यस बैंक केस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सीबीआई ने यस बैंक और डीएचएफल भ्रष्टाचार मामले में मुंबई और पुणे में नामी बिल्डरों से संबंधित 8 ठिकानों पर तलाशी की है.

    जिन लोगों से संबंधित जगहों पर तलाशी की गई है उनमें अश्विनी भोसले, विनोद गोयनका और शाहिद बलवा समेत कई बड़े बिल्डर हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सीबीआई को शक है कि यस बैंक-डीएचएफएल लोन केस में अवैध पैसे के हेरफेर के लिए इन कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था.

    इससे पहले बलवा और गोयनका को सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम केस में आरोपी बनाया था लेकिन बाद में स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 21018 में बरी कर दिया था. इसके बाद साल 2020 में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर, डीएचएफएल के कपिल वधावन के ख़िलाफ़ केस में भी सीबीआई बलवा और गोयनका की भूमिका के बारे में जांच कर रही है.

    एक अधिकारी ने बताया, ''मुंबई और पुणे में आठ जगहों पर तलाशी जारी है. अभी जिन लोगों के यहां तलाशी चल रही है उनकी भूमिका के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.''

    बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में रेडिएस डेवलपर्स के संजय छाबड़िया को हाल ही में गिरफ्तार किया था.

  13. दूल्हा नाचता रहा, दुल्हन ने किसी और से शादी कर ली

    वीडियो कैप्शन, दूल्हा नाचता रहा, दुल्हन ने किसी और से शादी कर ली

    अपनी ही शादी में डांस करना एक दूल्हे को महंगा पड़ गया. यह वाकया महाराष्ट्र के बुलढाना ज़िले का है. शादी में दूल्हा और उसके दोस्त काफ़ी देर तक डांस करने में व्यस्त थे.

    इस वजह से शादी की रस्में शुरू होने में देर हो रही थी. दूल्हे के इंतज़ार में बैठी दुल्हन नाराज़ हो गई और किसी और से शादी करने का फ़ैसला कर लिया.

  14. IPL 2022: GTvsRCB: तेवतिया, मिलर ने दिलाई जीत, गुजरात टॉप पर बरकरार

    राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की नाबाद 79 रनों की साझेदारी

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, राहुल तेवतिया और डेविड मिलर अंत तक आउट नहीं हुए

    राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की नाबाद 79 रनों की साझेदारी की बदौलत गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में अपनी आठवीं जीत दर्ज की है. साथ ही गुजरात ने पॉइंट टेबल में सर्वोच्च स्थिति को बरकरार रखा है.

    बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन बनाए जवाब में गुजरात ने 20वें ओवर में चार विकेट पर 176 रन बना लिए.

    राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन और डेविड मिलर ने 24 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए.

    गुजरात के पारी की शुरुआत पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी के साथ हुई.

    पहले विकेट के रूप में रिद्धिमान साहा 29 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी जल्द ही 31 रन बनाकर आउट हो गए.

    लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेल चुके गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या फिर एक बार विकेट पर टिक नहीं सके और केवल 3 रन बनाकर आउट हुए.

    हालांकि 95 पर चौथा विकेट गिरने के बाद तेवतिया और मिलर ने बैंगलोर को कोई मौका नहीं दिया और लगभग 10 की औसत से रन जोड़े और गुजरात को एक और जीत दिला दी.

    अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए राहुल तेवतिया मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    2022 में कोहली का पहला अर्धशतक

    इससे पहले विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों और ग्लेन मैक्सवेल के 33 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटन्स के सामने जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य रखा.

    टॉस जीत कर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया लेकिन मैच के दूसरे ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसी बग़ैर खाता खोले आउट हो गए.

    इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने 99 रनों की साझेदारी निभाई.

    आईपीएल 2022 में केवल दूसरा (ओवरऑल छठा) मैच खेल रहे रजत पाटीदार ने भी अपना पहला अर्धशतक बनाया.

    पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए. विराट ने 58 रनों की पारी खेली. अंतिम ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने केवल 18 गेंदों पर 33 रन बनाए.

    गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान सबसे किफायती रहे और सर्वाधिक दो विकेट भी लिए.

    वहीं मोहम्मद शमी, राशिद ख़ान, लोकी फर्ग्यूसन और अल्ज़ारी जोसेफ़ को एक-एक विकेट मिला.

  15. इंडिया बोल: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले, एक और लहर की दस्तक?, सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  16. पाकिस्तान: मई के आखिरी हफ्ते में इस्लामाबाद में मार्च निकालेंगे इमरान ख़ान

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मई के अंतिम हफ्ते में इस्लामाबाद में मार्च निकालने का आह्वान किया है.

    एक वीडियो मैसेज में इमरान ख़ान ने बताया कि उनकी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है.

    उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सिर्फ़ अपनी पार्टी पीटीआई ही नहीं बल्कि सभी पाकिस्तानियों से अपील करना शुरू कर दिया है.

    इमरान ख़ान ने कहा, ''हम लोगों से इसलिए अपील कर रहे हैं क्योंकि हमारे मुल्क़ की तौहीन की गई है. एक साजिश के तहत देश पर सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोगों को थोपा गया है. कैबिनेट में 60% लोग जमानत पर हैं. जिसे प्राइम मिनिस्टर बनाया गया है उसे क्राइम मिनिस्टर कहा जाता है.''

    इमरान खान ने कहा, ''मैं पूरे पाकिस्तान को संदेश देना चाहता हूं कि अब से सभी तैयारी करेंगे.हमारी तैयारी चांद रात से शुरू हो जाएगी. मैं ख़ास तौर से अपने युवाओं को बताना चाहता हूं कि आपको चांदनी रात में झंडे लेकर बाहर जाना है. उसके बाद हम इस्लामाबाद मार्च के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.''

    उन्होंने आगे कहा. ''पूरी दुनिया को बताना होगा कि पाकिस्तान एक ज़िंदा क़ौम है.इस्लामाबाद में लोगों का समंदर आएगा. जो यह दिखाएगा कि इसके बाद कोई भी विदेशी देश हम पर एक भ्रष्ट गिरोह नहीं थोप पाएगा.''

  17. बुलडोज़र अभियान और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर उमर अब्दुल्लाह ने उठाए सवाल

    वीडियो कैप्शन, बुलडोज़र अभियान और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर उमर अब्दुल्लाह ने उठाए सवाल

    जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने देश में चलाए जा रहे 'बुलडोज़र' अभियान की आलोचना की है. विभिन्न सरकारों के इस फ़ैसले का समर्थन करने के लिए उन्होंने मीडिया की भी आलोचना की है.

    आलोचकों और विपक्ष का दावा है कि जिन लोगों के घर ढहाए गए उनमें से ज़्यादातर मुसलमान हैं. उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत मेंकश्मीर में लोगों को बिजली न मिलने का मुद्दा भी उठाया.

  18. बिहार: लाउडस्पीकर पर चल रही बहस पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद को शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ख़ारिज कर दिया.

    नीतीश कुमार का कहना है कि उनकी सरकार धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करती है.

    एक कार्यक्रम में जब पत्रकारों ने उनसे लाउडस्पीकर विवाद पर सवाल पूछा तो वो कहते हैं, ''इस फालतू बात के बारे में बात नहीं करते हैं. ये सबको पता है कि बिहार में हम धार्मिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करते हैं. ये भी है कि कुछ लोग सोचते हैं कि उपद्रव करना ही उनका काम है तो वो इसे जारी रखते हैं.''

    उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब राज्य के कुछ बीजेपी नेताओं की मांग है कि बिहार में भी यूपी के तर्ज पर काम किया जाए, जहां कई लाउडस्पीकरों को पूजा स्थलों को हटा दिया गया है.

  19. पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के सामने चीफ़ जस्टिस बोले- सभी अपनी 'लक्ष्मण रेखा' का ख़याल रखें

    रमन्ना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा है कि कई बार कोर्ट के फ़ैसले सरकार सालों साल तक लागू नहीं करती. जानबूझ कर कोर्ट के ऑर्डर पर कार्रवाई ना करना देश के लिए ठीक नहीं है. कई बार कानून विभाग की सुझाव और राय को एक्जीक्यूटिव नज़रअंदाज़ करके फ़ैसले ले लेते हैं.

    दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 11वें मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायधीशों की कॉन्फ्रेंस में देश के चीफ़ जस्टिस ने ये बात कही.

    इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री किरेन रिजीजू, राज्यों के मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट के जस्टिस, ट्रिब्यूनल के प्रमुख और तमाम न्यायिक अधिकारी शामिल हुए.

    मंच से अपनी बात रखते हुए जस्टिस रमन्ना ने कहा, "संविधान में विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका की ज़िम्मेदारियों को विस्तार से बांटा गया है. हमें अपनी 'लक्ष्मण रेखा' का ख्याल रखना चाहिए. अगर गवर्नेंस का कामकाज कानून के मुताबिक़ हो तो न्यायपालिका कभी उसके रास्ते में नहीं आएगी. अगर नगरपालिका, ग्राम पंचायत अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करें, पुलिस उचित तरीके से केस की जांच करे और ग़ैर-क़ानूनी कस्टोडियल प्रताड़ना या मौतें ना हों तो लोगों को कोर्ट आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी."

  20. सऊदी अरब और ईरान की दुश्मनी क्या अब ख़त्म होने वाली है?

    इराक-ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कादेमी

    इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कादेमी ने एक इंटरव्यू में ये दावा किया है कि सऊदी अरब और ईरान के बीच सालों से चली आ रही दुश्मनी अब ख़त्म होने के क़रीब पहुंच गई है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्तफ़ा अल-कादेमी का ये इंटरव्यू शनिवार को प्रकाशित हुआ है. इराक़ इन दोनों देशों का पड़ोसी है.

    पिछले साल भर से ज़्यादा समय में इराक़ दोनों देशों के बीच पांच दौर की बातचीत की मेजबानी कर चुका है. बग़दाद में ताज़ा दौर की बातचीत के बाद इराक़ी अधिकारियों की उम्मीद बढ़ी है.

    बता दें कि अलग-अलग संघर्ष क्षेत्रों में ईरान और सऊदी अरब एक दूसरे के विपरीत नज़र आते हैं, जैसे कि यमन में हूती विद्रोहियों को तेहरान का समर्थन है तो वहीं रियाद वहां की सरकार के समर्थन में है.

    साल 2016 में जब सऊदी अरब ने एक शिया धर्मगुरु को मौत की सज़ा दी थी. उस वक्त ईरानी प्रदर्शनकारियों ने ईरान में सऊदी राजनयिक मिशनों पर हमला किया था. इसके बाद रियाद ने तेहरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिया था.