IPL 2022: MIvsRR: मुंबई इंडियंस का खुला खाता, राजस्थान को हराकर हासिल की पहली जीत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आखिरकार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. मुंबई ने आखिरी ओवरों में टिम डेविड की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत राजस्थान को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में अपना खाता खोला.
टिम डेविड ने नाबाद 20 रन बनाए.
राजस्थान के 158 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.
पावरप्ले के आखिरी ओवर में मुंबई के दूसरे ओपनर ईशान किशन भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
यहां से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
सूर्यकुमार ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो तिलक वर्मा 35 रन बना कर आउट हुए.
आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने तेज़ बल्लेबाज़ी की और मुंबई को जीत दिलाई.
पांच बार की चैंपियन मुंबई की यह आईपीएल 2022 में लगातार आठ हार के बाद पहली जीत है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
बटलर की फ़िफ़्टी, 159 रन का लक्ष्य
इससे पहले जॉस बटलर की 67 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 158 रन बनाए.
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
राजस्थान की ओर से देवदत्त पड्डिकल (15 रन) और कप्तान संजू सैमसन (16 रन) के अलावा अंतिम ओवरों में रविचंद्रन अश्विन ने 9 गेंदों पर तेज़ 21 रन बनाए.
शुरू में राजस्थान ने तेज़ बल्लेबाज़ी की लेकिन कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने बटलर के लिए रन बनाने मुश्किल कर दिए.
बटलर के रन और गेंद की संख्या लगातार बराबर चल रही थी.
आखिरकार 16वें ओवर में बटलर ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया.
बटलर ने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर छक्के जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए.




















