'चीन ने एलएसी पर हमला बोला तो रूस बचाने नहीं आएगा', अमेरिकी अधिकारी ने कहा

अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर चीन एलएससी पर हमला करता है तो रूस बचाने नहीं आएगा.

लाइव कवरेज

अनंत प्रकाश and कमलेश मठेनी

  1. महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कोविड नियमों में छूट

    मास्क पहने एक महिला

    इमेज स्रोत, Reuters

    दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने गुरुवार को कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लगाए गए प्रतिबंधों में कमी की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, दिल्ली में डीडीएमए की बैठक में चर्चा की गयी है जिसके तहत मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था समाप्त की जा सकती है.

    इससे कुछ दिन पहले दिल्ली में कार में यात्रा करते वक़्त मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया था.

    वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अवहद ने ट्वीट करके बताया है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड से जुड़े सभी प्रतिबंधों को हटाने का फ़ैसला किया है, अब सभी त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाया जा सकेगा. हालांकि, मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में भी प्रतिबंध हटाए जाने की ख़बरें आ रही हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अभी जो प्रतिबंध लगे हुए हैं, उन्हें हटा दिया गया है. लेकिन अगले आदेश तक स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इनमें मास्क पहनने से लेकर हाथ धुलना और सार्वजनिक स्थानों की सफाई किया जाना शामिल है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  2. पाकिस्तान से LIVE: इमरान ख़ान के भाषण के बाद अब कितनी बदलेगी मुल्क की सियासी तस्वीर?

  3. 'चीन ने एलएसी पर हमला बोला तो रूस बचाने नहीं आएगा', अमेरिकी अधिकारी ने कहा

    अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह

    अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में कहा है कि अगर चीन एलएसी पर हमला करता है तो रूस भारत को बचाने के लिए नहीं आएगा.

    दलीप सिंह ने एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान यूक्रेन युद्ध से भारत-अमेरिकी रिश्तों में आए बदलाव से जुड़े सवाल का जवाब देते ये बात हुए कही.

    उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी समेत तमाम क्षेत्रों में गहरे रिश्तों और भविष्य की संभावनाओं का ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी, रूस और भारत के बीच व्यापारिक साझेदारी की तुलना में दस गुनी से ज़्यादा बड़ी है.

    इसके साथ ही सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्थितियां बदल रही हैं.

    दलीप सिंह ने कहा, “सुरक्षा के मामले में भी समय बदल गया है. चीन और रूस ने नो-लिमिट्स पार्टनरशिप यानी सीमा-विहीन साझेदारी का ऐलान किया है. चीन ने कहा है कि रूस उसका सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है.

    और इस साझेदारी में रूस जैसे-जैसे एक जूनियर पार्टनर की जगह लेता जाएगा, वैसे-वैसे रूस पर चीन का दबाव बढ़ता जाएगा. और इसके साथ ही यह स्थिति भारत के रणनीतिक रुख के लिए प्रतिकूल होती जाएगी. क्या कोई ये सोचता है कि अगर चीन एलएसी का उल्लंघन करता है तो रूस भारत की मदद के लिए आगे आएगा? मुझे ऐसा नहीं लगता है.”

  4. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए वात्सल्य राय से

  5. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने कहा, इमरान को नहीं दी जाएगी राहत

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, PTI

    पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने कहा है कि मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को ‘एनआरओ’ के तहत राहत नहीं दी जाएगी.

    विपक्षी दल पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ़ के नेतृत्व में तमाम अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव और सियासी हालातों पर चर्चा की.

    इस बैठक में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के 172 सदस्य शामिल हुए जिसमें एकजुट विपक्ष और उसके सहयोगी दल शामिल थे.

    विपक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को एनआरओ के तहत राहत नहीं दी जाएगी.

    इसके साथ ही विपक्ष ने दोहराया है कि इमरान ख़ान ने बहुमत खो दिया है और अब वह असंवैधानिक रूप से पद पर बने हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बैठक में सरकारी संस्थाओं जिनमें आईजी इस्लामाबाद, ज़िला प्रशासन समेत अन्य संबंधित संस्थाओं से असंवैधानिक एवं अवैध आदेशों का पालन नहीं करने का आग्रह किया गया है.

    इन संस्थाओं को विपक्ष की ओर से चेतावनी दी गयी है कि अगर ये संस्थाएं एक राजनीतिक दल की मदद करने की कोशिश करती हैं तो उनके ख़िलाफ़ संवैधानिक रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए.

    बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने कार्यकाल में कई नेताओं और अधिकारियों को आम माफ़ी दी थी.

    इसके तहत इन लोगों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार और कोई अन्य मुकदमा नहीं चलाया जा सकता था. इन लोगों पर 1990 के दशक के दौरान कई तरह के आरोप लगे थे.

    नेशनल रीकंसिलिएशन आर्डिनेंस या एनआरओ के नाम से प्रचलित इस क़ानून का फ़ायदा उठाने वालों में आसिफ अली ज़रदारी, रहमान मलिक, कई पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता और सरकारी कर्मचारी शामिल थे.

  7. पाकिस्तान के मंत्री का दावा- नवाज़ शरीफ़ हिंदुस्तान के लोगों से मिलते थे, उनके घर में रची गई साज़िश

    फ़वाद चौधरी और इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने कहा कि इमरान ख़ान आख़िरी ओवर तक अपनी सरकार के लिए संघर्ष करेंगे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये लड़ाई इमरान ख़ान की नहीं बल्कि पाकिस्तान की जनता की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान ख़ान की सरकार गिराने की कोशिश में अंतरराष्ट्रीय साज़िश की जा रही है. फ़वाद चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का नाम लिया और कहा कि नवाज़ शरीफ़ की हिंदुस्तान के लोगों से मुलाक़ातें छिपी हुई नहीं हैं. उन्होंने कहा- इसराइल के राजनयिकों से नवाज़ शरीफ़ की मुलाक़ातें छिपी हुई नहीं हैं. नवाज़ शरीफ़ के लंदन के अपार्टमेंट से ये साज़िश शुरू हुई थी. फ़वाद चौधरी ने कहा कि इस साज़िश में पाकिस्तानी मीडिया के भी कुछ लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई पाकिस्तान के लोगों की है, पाकिस्तान के संप्रभुता की है और पाकिस्तान के एक आज़ाद मुल्क होने की है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान में संसद की कार्यवाही स्थगित, अब तीन अप्रैल को होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

    नेशनल असेंबली

    पाकिस्तान में सियासी भूचाल के बीच नेशनल असेंबली की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

    अब तीन अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग हो सकती है.

    विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की मांग कर रहे थे. लेकिन अब ये कार्यवाही रविवार यानी तीन अप्रैल को ही संभव होगी.

    ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया जाएगा क्योंकि संवैधानिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की समयसीमा तीन अप्रैल को ख़त्म हो रही है.

    डिप्टी स्पीकर ने अपने इस कदम के लिए सदन के माहौल को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने कहा है कि सदन में चर्चा या प्रश्नकाल के लिए माहौल ठीक नहीं था.

    हालांकि, कार्यवाही स्थगित किए जाने के बावजूद विपक्षी दलों के सांसद अपनी सीट पर मौजूद हैं और इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं.

  9. इमरान को बयानबाज़ी और अयोग्यता के लिए याद किया जाएगा: हुसैन हक़्क़ानी

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक़्क़ानी ने कहा है कि अगर इमरान ख़ान सत्ता से हटते हैं, तो उन्हें बयानबाज़ी और अयोग्यता के लिए याद किया जाएगा.

    एक ट्वीट में उन्होंने इमरान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि इमरान ने पाकिस्तानियों को बाँटा, अर्थव्यवस्था का ठीक से प्रबंधन नहीं किया, विदेशों में पाकिस्तान के संबंध को कमज़ोर किया और पहले से ही संकट में चल रही राजनीति में और ज़हर घोला.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इमरान ख़ान की सरकार के ख़िलाफ़ एकजुट विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिस पर चर्चा शुरू हो रही है. इस पर तीन अप्रैल को मतदान होना है. विपक्ष का दावा है कि उनके पास इमरान की सरकार को गिराने के लिए पर्याप्त नंबर हैं. जबकि इमरान ख़ान के मंत्रियों का दावा है मैच आख़िरी ओवर तक जाएगा.

  10. रूस ने यूक्रेन के मामले पर दिया जवाब- अमेरिका पुतिन को नहीं समझता

    राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    रूस ने गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़े अमेरिकी बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि अमेरिका पुतिन को नहीं समझता है जो चिंताजनक है.

    अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों की ओर से हाल ही में एक बयान सामने आया था जिसमें ये बताने की कोशिश की गई थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके सलाहकार यूक्रेन और प्रतिबंधों के मुद्दे पर भ्रमित कर रहे हैं.

    रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस मामले में जवाब देते हुए कहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय, पेंटागन को असल जानकारी नहीं है कि यहाँ क्या हो रहा है.

    उन्होंने कहा, “उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि रूस में क्या हो रहा है. वे राष्ट्रपति पुतिन को नहीं समझते हैं. और ये भी नहीं समझते हैं कि फ़ैसले कैसे लिए जाते हैं और हमारे काम करने का तरीका नहीं समझते हैं.”

    पेस्कोव ने कहा है कि ये काफ़ी चिंताजनक था क्योंकि “इस तरह की ग़लतफहमियों की वजह से ग़लत फ़ैसले लिए जाते हैं जिससे बुरे परिणाम सामने आते हैं.”

  11. पाकिस्तान में सियासत तेज़, विपक्ष ने कहा- गरिमा के साथ चले जाएँ इमरान ख़ान

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, EPA

    पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सलाहकार शहबाज़ गिल ने कहा है कि पीएम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे. उन्होंने इससे इनकार किया कि इमरान ख़ान ने विपक्षी नेताओं को कोई प्रस्ताव भेजा है. पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही थी कि इमरान ख़ान ने विपक्षी नेताओं को ये प्रस्ताव भेजा है कि अगर वे अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लेते हैं, तो वे संसद को भंग कर सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शहबाज़ गिल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इमरान ख़ान इस्तीफ़ा नहीं देंगे और वे पूरी गरिमा से साथ इस लड़ाई को लडे़ंगे. इस बीच विपक्षी गठबंधन ने नेशनल असेंबली के सत्र से पहले बैठक की है. इस बैठक में 172 सांसदों ने हिस्सा लिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि इमरान ख़ान को खेल भावना दिखाते हुए इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ संयुक्त विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है, जिस पर आज से चर्चा शुरू होने वाली है. इस पर वोटिंग तीन अप्रैल को हो सकती है.

  12. असम के कई हिस्सों से AFSPA हटाने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी को कहा - 'शुक्रिया'

    हिमंत बिस्व सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने असम और मणिपुर के कुछ क्षेत्रों से अफ़्स्पा हटाए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है, “मैं पीएम मोदी द्वारा 9 ज़िलों और एक सब-डिविज़न छोड़कर पूरे असम से अफ़्स्पा हटाने वाले फ़ैसले का पूरे दिल से स्वागत करता हूं. मैं इस साहसी फ़ैसले के लिए गृह मंत्री अमित शाह के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त करता हूं. अब प्रदेश का लगभग 60 फीसद इलाका अफ़्स्पा की परिधि से बाहर होगा.

    इस क्षेत्र में अफ़्स्पा साल 1990 से लागू है और ये क़दम असम के भविष्य में एक नए अध्याय की शुरुआत है. ये बताता है कि प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. और शांति को प्राथमिकता मिलने के साथ ही उत्तर-पूर्व विकास के पथ पर चल पड़ा है.

    मैं असम के लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने शांति के प्रति अपनी आस्था दिखाई. पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण, यह क्षेत्र भारत के विकास का नया इंजन बनने के लिए तैयार है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके साथ ही केंद्र मंत्री किरेण रिजिजू ने भी सरकार के इस फ़ैसले की तारीफ़ करते हुए कहा है, “सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम होने से अशांत माहौल में लोगों को भय रहता है कि सुरक्षा बल आ रहे हैं.

    अगर ग़लत गतिविधियां होती हैं तो सुरक्षा बल आते हैं. अफ़्स्पा कम होने का मतलब है कि शांति बहाल हो गई है और उत्तर-पूर्व विकास के पथ पर चल चुका है.”

    बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ़्स्पा) के तहत नगालैंड, असम और मणिपुर के अशांत क्षेत्रों में कमी करने का फ़ैसला किया है.

    उन्होंने कहा है कि ऐसा दशकों बाद इसलिए किया गया है, क्योंकि वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आया है.

    अमित शाह ने कहा है कि अफ़्स्पा के तहत आने वाले इलाक़ों की सुरक्षा व्यवस्था सुधरी है. ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्वोत्तर में स्थायी शांति लाने और उग्रवाद को ख़त्म करने के लिए लगातार कोशिशों और कई समझौतों के कारण हुआ है.

  13. महंगाई पर बोले कमलनाथ, ‘दूध महंगा हो रहा है और शराब सस्ती’

    कमलनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने गुरुवार को भोपाल में कहा है कि देश में दूध महंगा और शराब सस्ती हो रही है.

    कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए ये बात कही.

    उन्होंने कहा कि “शराब उपलब्ध है, लेकिन दूध और राशन उपलब्ध नहीं है. शराब सस्ती हो रही है और दूध महंगा होता जा रहा है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बता दें कि कांग्रेस पार्टी देश भर में कई जगहों पर महंगाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

    दिल्ली में राहुल गांधी ने महंगाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में दस बार बढ़ोतरी हुई है और सरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीजेपी की ओर से मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी की है.

    उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोगों को इतनी मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है.वह अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पदयात्रा करें तब उनको समझ आएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी थी.आज महंगाई सप्लाई चेन और युद्ध की वजह से बढ़ी है.UK में 20% से ज़्यादा महंगाई बढ़ी.”

    कमलनाथ ने अपनी पार्टी में जारी आंतरिक कलह पर भी बयान देते हुए कहा है कि जी 23 समूह के नेताओं की मांगों को स्वीकार कर लिया गया है.

    उन्होंने कहा है, “जी 23 समूह में जो लोग हैं, वो मेरे बेहद क़रीब हैं. में बरसों से मेरे साथी और दोस्त रहे हैं. उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया गया है. वे चाहते थे कि पार्टी में चुनाव कराए जाएं और चुनाव कराए जाएंगे, अगले तीन महीनों के अंदर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे और आप सबके सामने सब कुछ आ जाएगा.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  14. ब्रितानी ख़ुफिया एजेंसी के प्रमुख ने चीन को क्यों दी चेतावनी

    सर जेरेमी फ़्लेमिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रितानी ख़ुफिया एजेंसी के प्रमुख सर जेरेमी फ़्लेमिंग

    ब्रिटेन की ख़ुफिया एजेंसी जीसीएचक्यू के प्रमुख सर जेरेमी फ़्लेमिंग ने यूक्रेन के मामले में रूस के साथ खड़े होने पर चीन को चेतावनी दी है.

    ऑस्ट्रेलिया में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए फ़्लेमिंग ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों को नज़रअंदाज़ करने वाले मुल्क के साथ खड़े होने से चीन के दीर्घकालिक हितों को लाभ होता नहीं दिखता है.

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां एक ओर रूस चीन को अपने तेल और गैस के लिए एक बाज़ार के रूप में देखता है ताकि वह प्रतिबंधों के असर से बच सके.

    वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस गठजोड़ को एक अलग और बारीक नज़र से देखते हैं.

    चीन ने अब तक यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा नहीं की है.

    फ़्लेमिंग ने कहा है कि शी जिनपिंग ताइवान को वापस लेने वाले अभियान को ध्यान में रखते हुए कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहेंगे जिससे उनकी भविष्य की योजनाओं को नुकसान पहुंचे.

    फ़्लेमिंग ने कहा कि शी जिनपिंग ऐसा सोच सकते हैं कि अमेरिका का विरोध करना असल में उनके लिए फायदेमंद है क्योंकि चीन इस अवसर का फायदा उठाते हुए रूस से सस्ती दरों पर हाइड्रोकार्बन ख़रीद रहा है.

    उन्होंने ये भी कहा कि “रूस ये समझता है कि दीर्घकाल में चीन आर्थिक और सैन्य दृष्टि से मजबूत हो जाएगा. उनके बीच कुछ हितों के बीच टकराव है और रूस इस समीकरण से बाहर हो सकता है.”

  15. आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले में एनसीबी को चार्जशीट के लिए मिले दो और महीने

    आर्यन ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई के एक सत्र न्यायालय ने आर्यन ख़ान ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी को साठ दिन का और समय दिया है.

    एनसीबी की एसआईटी को इस मामले में आज यानी 31 मार्च को अपनी चार्जशीट दाखिल करनी थी.

    लेकिन पिछले दिनों एनसीबी ने चार्जशीट दाख़िल करने के लिए अदालत से तीन महीने का अतिरिक्त समय मांगा था. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने तीन महीने की जगह एनसीबी को दो महीने का समय दिया है.

    पिछले साल शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एनसीबी ने ड्रग रैकेट मामले में तीन अक्तूबर को गिरफ़्तार किया था. तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद आर्यन ख़ान को ज़मानत मिली थी.

    एनसीबी ने आर्यन ख़ान, अरबाज़ मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा सहित आठ लोगों को क्रूज़ से गिरफ़्तार किया था. आर्यन ख़ान और अन्य अभियुक्तों पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) के साथ 20 बी (खरीद), 27 (खपत), 28 (अपराध करने का प्रयास), 29 (उकसाना और साज़िश) और 35 (दोषपूर्ण मानसिक स्थिति का अनुमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

  16. यादगार जीत के साथ इंग्लैंड की महिला टीम विश्व कप के फ़ाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगा ख़िताबी मुक़ाबला

    एक्लेस्टोन और डेनियल वायट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ीलैंड में चल रहे महिला विश्व कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. आज हुए दूसरे सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड की महिलाओं ने दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम को बुरी तरह हराया. इसका अंदाज़ा हार के अंतर से लगाया जा सकता है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम 137 रनों के बड़े अंतर से हारी. इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम 156 रन बनाकर आउट हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इंग्लैंड की जीत की दो स्टार रहीं. पहली थी डेनियल वायट, जिन्होंने 129 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरी थी सोफी एक्लेस्टोन, जिन्होंने 36 रन देकर छह विकेट लिए. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की बीच फ़ाइनल तीन अप्रैल को खेला जाएगा. भारत की टीम सेमी फ़ाइनल की रेस में बनी हुई थी, लेकिन आख़िरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को कड़े संघर्ष वाले मैच में हरा दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. अरविंद केजरीवाल ने कहा- देश के लिए जान हाजिर, लेकिन ऐसी गुंडागर्दी ठीक नहीं

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले के बाद उन्होंने पहली बार इसे लेकर बयान दिया है.

    केजरीवाल ने उनके घर पर हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और इसे गुंडागर्दी कहा.

    केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं है. मैं बहुत छोटा आदमी हूं, इस देश का एक आम नागरिक हूं, देश के लिए मेरी जान भी हाजिर है. लेकिन मुझे ये लगता है कि इस तरह की गुंडागर्दी से देश आगे नहीं बढ़ने वाला.’’

    ’’हमें अगर देश को आगे ले जाना है, 21वीं सदी का भारत बनाना है तो प्यार और मोहब्बत से सब मिलकर काम करेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा.’’

    उन्होंने कहा,‘‘75 साल तो खराब कर दिए हमने देश के, गंदी राजनीति करके, आपस में लड़-झगड़कर, मारपीट करके, गुंडागर्दी करके. अब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और देश की सत्ताधारी पार्टी ऐसे राजधानी के अंदर गुंडागर्दी करेगी तो युवाओं को क्या संदेश जाता है. एक आम युवा सोचेगा की यही सही होता होगा. ये गंदा संदेश जाता है. इस तरह से देश की तरक्की नहीं होती.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की थी.

    युवा मोर्चा के प्रमुख और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ फ़िल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान के कारण ये विरोध प्रदर्शन किया गया.

    इस घटना के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी शुरू हो गई.

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सीएम केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

    वहीं, तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों की तकलीफ़ का मज़ाक उड़ाया है, वो इसके लिए माफ़ी मांगे. पुलिस ने इस मामले में आज आठ लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

  18. सोनिया गांधी ने संसद में मोदी सरकार को घेरा, बचाव में आए अनुराग ठाकुर

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनरेगा के बजट में कटौती को लेकर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि इस साल मनरेगा का बजट 2020 की तुलना में 35 फ़ीसदी कम है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा- जिस मनरेगा का कुछ साल पहले कुछ लोगों ने मज़ाक उड़ाया था, उसी मनरेगा ने कोरोना और लॉकडाउन में प्रभावित करोड़ों परिवारों को ठीक समय पर सहायता प्रदान करते हुए सरकार के बचाव में एक सार्थक भूमिका निभाई. फिर भी मनरेगा के बजट में कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के बजट में कटौती हो रही है, जबकि बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है. बजट में कटौती से कामगारों के भुगतान में देरी होती है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपीए के समय में जो बजट होता था, उतना भी ख़र्च नहीं होता था. उन्होंने कहा- आपदा के समय मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ से ज़्यादा बजट का प्रावधान किया. हमने जियोटैगिंग शुरू की और इस पर कार्रवाई करने का काम किया. आज बटन दबाने से मनरेगा मज़दूरों के खाते में पैसा जाता है.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, मोदी सरकार ने नगालैंड, असम और मणिपुर में AFSPA को लेकर किया ये अहम फ़ैसला

    अमित शाह और नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ़्स्पा) के तहत नगालैंड, असम और मणिपुर के अशांत क्षेत्रों में कमी करने का फ़ैसला किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा दशकों बाद इसलिए किया गया है, क्योंकि वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अमित शाह ने कहा कि अफ़्स्पा के तहत आने वाले इलाक़ों की सुरक्षा व्यवस्था सुधरी है. ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्वोत्तर में स्थायी शांति लाने और उग्रवाद को ख़त्म करने के लिए लगातार कोशिशों और कई समझौतों के कारण हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. बीजेपी अल्पसंख्यकों से मताधिकार छीन ले और दूसरे दर्जे का नागरिक ही बना दे: यशवंत सिन्हा

    यशवंत सिन्हा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और अब तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी के लिए सबसे आसान काम ये है कि वो अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अल्पसंख्यकों को हिजाब, हलाल मीट और ऐसी अन्य चीज़ों के लिए परेशान करने की बजाए बीजेपी के लिए आसान ये है कि उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हाल ही में कर्नाटक में हिजाब को लेकर काफ़ी हंगामा हुआ था. वहाँ की बीजेपी सरकार ने शैक्षिक संस्थानों में हिजाब पर रोक लगा दी थी. इसे कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी लेकिन हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के फ़ैसले को बरकरार रखा. अब इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस बीच बीजेपी के महासचिव सीटी रवि ने कल बेंगलुरू में कहा था कि हलाल मीट का व्यापार एक किस्म का आर्थिक जिहाद है. उन्होंने कहा था- हलाल मीट की अवधारणा का मतलब ये है कि वे आपस में ही व्यापार कर सकते हैं और अपने लोगों में ही हलाल मीट खा सकते हैं. इसे ग़लत कहने में क्या ग़लत है.