योगी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनों डिप्टी सीएम बोले

केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, जबकि दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.

लाइव कवरेज

विभुराज and कीर्ति दुबे

  1. उत्तर प्रदेश: मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में हुआ एक दूसरे का परिचय, शनिवार फिर होगी बैठक

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुलाई. इसकी अध्यक्षता ख़ुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की.

    बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दोबारा डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य ने इस बैठक के एजेंडे के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद का आकार बड़ा है, लिहाज़ा एक दूसरे से परिचय लिया गया.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ''यह एक दूसरे को जानने की बैठक थी, क्योंकि मंत्रिपरिषद का आकार बड़ा है. मंत्रिपरिषद की बैठक एक बार फिर कल (शनिवार) सुबह 10 बजे होगी.''

    राजधानी लखनऊ में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेने वाले सभी 52 मंत्री शामिल हुए.

  2. समाजवादी पार्टी ने नए चुने हुए विधायकों की शनिवार को बुलाई बैठक

    समाजवादी पार्टी

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश में नई सरकार के कामकाज संभाल लेने के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने अपने नए चुने हुए विधायकों की बैठक शनिवार को बुलाई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सपा के हवाले से बताया है कि यह बैठक शनिवार की सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ में पार्टी दफ़्तर में आयोजित होगी.

    इससे पहले शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की नई सरकार ने शपथ ले ली. मुख्यमंत्री के अलावा 52 मंत्रियों ने शपथ ली है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सपा प्रमुख ने दी बधाई

    शपथ के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नई सरकार को बधाई दी.

    इस बारे में किए ट्वीट में हालांकि उन्होंने याद दिलाया कि जिस इकाना स्टेडियम में नई सरकार ने शपथ ली, वो समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बनी है.

    अब से ठीक एक पखवाड़े पहले आए चुनावी नतीज़े में समाजवादी पार्टी ने राज्य की 403 सीटों में से 111 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

    हालांकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 255 सीटों पर विजय हासिल करके लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ़ कर दिया था.

  3. उत्तर प्रदेश: शपथ लेने के बाद क्या कहा सीएम योगी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने

    ब्रजेश पाठक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ब्रजेश पाठक

    योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम सहित कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली है.

    केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, जबकि दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक दूसरे उप-मुख्यमंत्री होंगे.

    शपथ ग्रहण समारोह ख़त्म होने के बाद पहली बार उप-मुख्यमंत्री बने ब्रजेश पाठक ने इसके लिए राज्य की जनता और अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.

    ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैं राज्य की जनता और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. उन सभी ने मुझे राज्य की जनता की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है.''

    केशव प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, ANI

    केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा

    विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद फिर से राज्य के डिप्टी सीएम बनने में कामयाब रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 75 से ज़्यादा सीटें दिलाने पर काम करेंगे.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद, हम ग़रीबों के हित के लिए ज़्यादा प्रयास से काम करना जारी रखेंगे.''

    उन्होंने कहा कि "हम अपने मेनिफ़ेस्टो के रोडमैप के अनुसार जनसेवा करेंगे ताकि 2024 के चुनाव में पार्टी को 75 से ज़्यादा सीटें ​दिलवा सकें.''

  4. मुख्यमंत्री ने बुलाई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक, तैयार होगा कामकाज का रोडमैप

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुलाई.

    इसकी अध्यक्षता ख़ुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की. राजधानी लखनऊ में आयोजित इस बैठक में उनके साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्री शामिल हुए.

    मालूम हो कि कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री के साथ 52 और मंत्रियों ने शपथ ली है.

    जितिन प्रसाद

    इमेज स्रोत, Twitter/Jitin Prasad

    बैठक के बारे में नई सरकार में कैबिनेट मंत्री बने जितिन प्रसाद ने कहा है कि इसमें सरकार के कामकाज का रोडमैप तैयार किया जाएगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रसाद ने कहा, ''यह साफ़ है कि हमें जनता का प्यार और समर्थन मिला है. चुनाव में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे.''

    उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को हर घर तक पहुंचाया जाएगा. हम उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए हम अपने वादे पर काम शुरू करेंगे.'

  5. योगी आदित्यनाथ: देश में 50 साल से कम उम्र के हैं छह मुख्यमंत्री

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    पचास साल से कम उम्र के मुख्यमंत्रियों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है.

    देश के कम से कम छह राज्यों में इस समय मुख्यमंत्रियों की उम्र 50 साल से कम है. योगी आदित्यनाथ और भगवंत मान इसी कड़ी के सबसे नए नाम हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, योगी आदित्यनाथ की उम्र 49 साल है और इसी महीने शपथ लेने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 48 साल के हैं. साल 1967 में पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री बनने वाले एमओएच फ़ारूक़ तब महज़ 29 साल के थे.

    वे उस समय देश के सबसे नौजवान मुख्यमंत्री थे. शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने 1970 में जब पंजाब की कमान संभाली थी तो उनकी उम्र 43 साल थी.

    शरद पवार 38 साल की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे तो प्रफुल्ल कुमार महंथ 34 साल की उम्र में असम के सीएम. अखिलेश यादव और उमर अब्दुल्ला भी 38 साल की उम्र में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.

    हेमंत सोरेन महज़ 28 साल की उम्र में इस ओहदे पर पहुंच गए थे. हालांकि अखिलेश, हेमंत और उमर अब्दुल्ला को अपने-अपने राज्यों की कमान विरासत के तौर पर मिली थी.

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी 46 साल की उम्र में आंध्र प्रदेश के सीएम बने. अरविंद केजरीवाल भी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उनकी उम्र 45 साल थी.

    देश के नौजवान मुख्यमंत्रियों में इस समय अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 42 साल के हैं तो प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी की उम्र भी 50 वर्ष से कम ही है.

  6. योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार के ये मंत्री इस बार नहीं जीत पाए भरोसा

    दिनेश शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. लेकिन दूसरे कार्यकाल में उनकी पिछली सरकार के कई मंत्रियों की छुट्टी हो गई हैं. इनमें प्रमुख हैं पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, मोहसिन रजा और सिद्धार्थ नाथ सिंह. योगी आदित्यनाथ ने इस बार दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को नया उप मुख्यमंत्री बनाया है. जबकि विधानसभा चुनाव में हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य की उप मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छीनी गई है.

    मोहसिन रजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसके अलावा मथुरा से बीजेपी के विधायक श्रीकांत शर्मा को भी योगी सरकार में जगह नहीं मिली थी. पिछली सरकार में वे ऊर्जा मंत्री थे. उन्होंने इस बार मथुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदीप माथुर को एक लाख से भी अधिक मतों से मात दी थी. सतीश महाना भी पिछली सरकार में मंत्री थे. लेकिन इस बार वे योगी आदित्यनाथ का भरोसा जीतने में नाकाम रहे.

    श्रीकांत शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सिद्धार्थ नाथ सिंह भी योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में निवेश, एमएसएमई और निर्यात मंत्री थे. उन्हें भी इस सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया है. योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में एकमात्र मुस्लिम चेहरा रहे मोहसिन रज़ा इस बार सरकार में जगह नहीं बना पाए हैं. हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले 255 सीटें जीती, जबकि एनडीए को 273 सीटें मिली थी.

  7. योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर अखिलेश यादव ने इस तरह से दी बधाई

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई दी है.

    उन्होंने याद दिलाया कि जिस इकाना स्टेडियम में नई सरकार ने शपथ ली है, वो समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बनी है.

    ट्विटर पर अखिलेश यादव ने लिखा है, "नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. योगी सरकार के इकलौते मुसलमान मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी कौन हैं?

    दानिश आज़ाद

    इमेज स्रोत, Danish Azad

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें 2 उप-मुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं.

    उत्तर प्रदेश की आबादी में क़रीब बीस प्रतिशत मुसलमान हैं, जबकि सरकार में सिर्फ़ एक मुसलमान मंत्री हैं. ये हैं उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे दानिश आज़ाद अंसारी.

    योगी सरकार की पिछली सरकार में भी सिर्फ़ एक ही मुस्लिम मंत्री थे जिनका नाम मोहसिन रज़ा था.

    दानिश आज़ाद अंसारी 32 साल के हैं और लखनऊ यूनिवर्सिटी में एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीति करते रहे हैं.

    दानिश आज़ाद मूल रूप से बलिया के अपायल गांव के रहने वाले हैं.

  9. योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में शामिल किए गए मंत्रियों की पूरी लिस्ट

    योगी आदित्यनाथ सरकार

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को शपथ दिलाई गई.

    केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. योगी मंत्रिमंडल में 52 लोगों को शपथ दिलाई गई है.

    पिछली सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा, श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

    एकमात्र मुस्लिम मंत्री दानिश अंसारी आज़ाद को शामिल किया गया है.

    योगी सरकार
    • केशव प्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री)
    • ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री)
    • सूर्य प्रताप शाही (मंत्री)
    • सुरेश कुमार खन्ना (मंत्री)
    • स्वतंत्र देव सिंह (मंत्री)
    • बेबी रानी मौर्य (मंत्री)
    • लक्ष्मी नारायण चौधरी (मंत्री)
    • जयवीर सिंह (मंत्री)
    • धर्मपाल सिंह (मंत्री)
    • नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' (मंत्री)
    • भूपेंद्र सिंह चौधरी (मंत्री)
    • अनिल राजभर (मंत्री)
    • जितिन प्रसाद (मंत्री)
    • राकेश सचान (मंत्री)
    • अरविंद कुमार शर्मा (मंत्री)
    • योगेंद्र उपाध्याय (मंत्री)
    • आशीष पटेल (मंत्री)
    • संजय निषाद (मंत्री)
    योगी सरकार
    • नितिन अग्रवाल (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • कपिल देव अग्रवाल (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • रवींद्र जायसवाल (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • संदीप सिंह (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • गुलाब देवी (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • गिरीश चंद्र यादव (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • धर्मवीर प्रजापति (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • असीम अरुण (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • जेपीएस राठौर (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • दयाशंकर सिंह (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • नरेंद्र कश्यप (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • दिनेश प्रताप सिंह (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • अरुण कुमार सक्सेना (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    • दयाशंकर मिश्र 'दयालु' (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार)
    योगी सरकार
    • मयंकेश्वर सिंह (राज्यमंत्री)
    • दिनेश खटीक (राज्यमंत्री)
    • संजीव गोंड (राज्यमंत्री)
    • बलदेव सिंह ओलख (राज्यमंत्री)
    • अजीत पाल (राज्यमंत्री)
    • जसवंत सैनी (राज्यमंत्री)
    • रामकेश निषाद (राज्यमंत्री)
    • मनोहर लाल मन्नू कोरी (राज्यमंत्री)
    • संजय गंगवार (राज्यमंत्री)
    • बृजेश सिंह (राज्यमंत्री)
    • केपी मलिक (राज्यमंत्री)
    • सुरेश राही (राज्यमंत्री)
    • सोमेंद्र तोमर (राज्यमंत्री)
    • अनूप प्रधान वाल्मीकि (राज्यमंत्री)
    • अनूप प्रतिभा शुक्ला (राज्यमंत्री)
    • राकेश राठौर गुरु (राज्यमंत्री)
    • रजनी तिवारी (राज्यमंत्री)
    • सतीश शर्मा (राज्यमंत्री)
    • दानिश आज़ाद अंसारी (राज्यमंत्री)
    • विजय लक्ष्मी गौतम (राज्यमंत्री)
  10. योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह समाप्त, मोदी मिले मंत्रियों से

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    योगी आदित्यनाथ की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो गया है. योगी आदित्यनाथ की इस सरकार में 52 मंत्रियों ने शपथ ली है.

    इस बार उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ ब्रजेश पाठक को भी उप मुख्यमंत्री बनाया है.

    शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सभी मंत्रियों से मिले.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मंत्री के रूप में ली शपथ

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार बने यूपी के सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने उप मुख्यमंत्री

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

    उनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वहाँ मौजूद थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बार योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य के अलावा ब्रजेश पाठक को भी उप मुख्यमंत्री बनाया है. केशव प्रसाद मौर्य हालाँकि इस बार सिराथू सीट से चुनाव हार गए थे. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनमें भरोसा जताया है. लेकिन पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है.

  13. लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धरम पाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ने ली मंत्री पद की शपथ

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और बेबी रानी मौर्य ने मंत्री पद की शपथ ली

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ, दिनेश शर्मा का पत्ता कटा

    केशव प्रसाद मौर्य

    योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

    हालाँकि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव हार गए थे.

    ब्रजेश पाठक

    लेकिन पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर उनमें भरोसा जताया है. हालाँकि पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

    योगी

    योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    उत्तराखंड के एक गांव में जन्मे योगी आदित्यनाथ को उनके माता-पिता ने अजय सिंह बिष्ट नाम दिया था. राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने के लिए उन्हें छोड़ दिया था और बाद में वे गोरखपुर में गोरखनाथ मठ के महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए.

    गोरखपुर लोकसभा सीट से सबसे युवा सांसद के रूप में साल 1998 में उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई. पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को साल 2017 में राज्य विधानसभा चुनावों में अभूतपूर्व जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई.

    लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के बाद योगी ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. गोरखपुर सदर सीट भाजपा का ऐसा गढ़ रही है जो जनसंघ के ज़माने से 1967 से पार्टी यहां से जीत रही है.

  17. योगी आदित्यनाथ के पैतृक गाँव में जश्न

    उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ के पैतृक गाँव में लोग जश्न मना रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गाँव में योगी आदित्यनाथ का पैतृक घर है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आवारा पशुओं की समस्या तेज़ी से सुलझाई जाएगी: दिनेश शर्मा

    योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    योगी आदित्यनाथ सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा है कि आवारा पशुओं की समस्या सुलझाने के काम में तेज़ी लाई जाएगी.

    दिनेश शर्मा ने ये भी कहा कि जनता को ध्यान में रखकर बनाई गई नीतियों के कारण ही पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटी है.

    उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश की राजनीति में ये ऐतिहासिक घड़ी है जब 37 साल बाद कोई पार्टी उसी नेतृत्व में पुनर्निर्वाचित हुई हो. जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई हमारी सरकार की नीतियों का ये नतीजा है. हम उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं ख़ासकर गायों के मुद्दे पर काम में तेज़ी लाएंगे."

    इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने की सूरत में उन किसानों को 900 से 1000 रुपया प्रति महीना दिया जाएगा जो आवारा पशुओं को रखेंगे और उनकी देखभाल करेंगे.

    विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आवारा पशुओं के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश की थी.

  19. LIVE: योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह

  20. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह शुरू

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त