यूक्रेन हमला 19वां दिन : कीएव पर बमबारी, शांतिवार्ता का फ़ोकस संघर्ष विराम
रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता में सैन्य टुकड़ियों की वापसी और यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी बहाल करने पर भी चर्चा होगी.
लाइव कवरेज
मोहम्मद शाहिद, दीपक मंडल and अभिनव गोयल
यूक्रेन पर रूस के हमले का 19वां दिन : अब तक क्या-क्या हुआ?

इमेज स्रोत, reut
हमारे लाइव ब्लॉग से आप अभी-अभी जुड़े हैं तो बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के 19वें दिन क्या-क्या हुआ?
- यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को बैठक हुई. हालांकि बातचीत में मंगलवार तक के लिए तकनीकी विराम लिया गया है.
- वार्ताकारों ने कहा है कि बातचीत का फोकस संघर्षविराम बनाए रखने पर रहेगा. रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी और यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी बहाल करने पर भी बात होगी.
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदोमीर ज़ेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलेक ने कहा है कि तकनीकी विराम के बाद मंगलवार को बातचीत दोबारा शुरू हो जाएगी.
- यूक्रेन पर रूसी हमले के 19वें दिन भी कीएव में बमबारी हुई. इस बमबारी में फ्लैट का एक ब्लॉक ध्वस्त हो गया. हमले में एक शख्स की मौत हो गई.
- यूक्रेन के कुछ शहरों में इतनी भयानक बमबारी हो रही है. मारियुपोल समेत कई शहरों में हमले में बड़ी संख्या में मारे गए लोगों को एक साथ सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है.
- चीन ने कहा है कि यूक्रेन के हमले के दौरान रूस का उससे सैन्य मदद मांगने की बात दुष्प्रचार है. रूस ने भी कहा कि यह बात गलत है. उसके पास इतनी क्षमता है कि वह यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य ऑपरेशन को अपने बूते अंजाम दे सके.
पाकिस्तान की ओर 'ग़लती' से दाग़ी गई मिसाइल पर कल राजनाथ देंगे संसद में बयान

इमेज स्रोत, RAJNATH SINGH TWITTER
पाकिस्तान में '9 मार्च, 2022 को अनजाने में हुई मिसाइल फायरिंग' पर 15 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे.
9 मार्च को पाकिस्तान के खानेवाल जिले के मियां चन्नू क़स्बे में एक अप्रत्याशित घटना घटी थी. जिसमें एक बहुत ही तेज़ रफ़्तार से उड़ती हुई चीज़ स्थानीय रिहायशी इलाक़े के ऊपर आ गिरी थी
पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर बाबर इफ़्तिख़ार ने 10 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि "मियां चन्नू में जो तेज़ गति से उड़ती हुई चीज़ गिरी वह शायद एक भारतीय मिसाइल थी."
अगले दिन, 11 मार्च, को भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में स्वीकार किया था कि "नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी ख़राबी के कारण मिसाइल गलती से फ़ायर हो गया था."
भारत के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश भी दे दिया है.
तस्वीरों में देखिए यूक्रेन पर रूस के हमले का 19वां दिन
यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के लगभग तीन हफ्ते बाद पूरे देश में विनाश की तस्वीरें देखी जा सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 24 फरवरी को रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से 25 लाख से अधिक शरणार्थी यूक्रेन से निकल गए हैं.
दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है, यूक्रेन तत्काल युद्ध विराम पर जोर दे रहा है. आइए देखते हैं यूक्रेन से आज की तबाही की तस्वीरें -

इमेज स्रोत, State Emergency Service of Ukraine/Reuter
इमेज कैप्शन, राजधानी कीव में रूस के सैनिक आगे बढ़ रहे हैं. इमारत पर गोलीबारी के बाद महिला को उसके घर से बचाया गया 
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, यूक्रेन की हवाई सुरक्षा के रोके जाने के बाद मिसाइल के मलबे ने राजधानी के कुरेनिव्का जिले में एक बस का नष्ट कर दिया और एक आवासीय इमारत को आग लगा दी 
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, अलगाववादी-नियंत्रित दोनेत्सक में रूस समर्थित विद्रोहियों का दावा है कि शहर के केंद्र की तरफ आते हुए एक यूक्रेनी मिसाइल को मार गिराया गया जिसमें 23 लोग घायल हो गए थे. यूक्रेन ने हमले से इंकार किया है 
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, लड़ाई से बचने के लिए यूक्रेनी शरणार्थियों का पोलैंड और दूसरे देशों में जाना लगातार जारी है. 
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, मॉस्को में, रूस की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए मानवीय सहायता ले रहे हैं. ये 'सैन्य कार्रवाई' में लगे रूसी सैनिकों के समर्थन में एक सार्वजनिक कार्रवाई का हिस्सा है. 
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, स्ट्रासबर्ग में, यूरोपीय परिषद की संसदीय सभा के सदस्य राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के एक वीडियो संबोधन से पहले यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए. कार्टून: भगवंत मान के चैलेंज
आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में 890 कानून लागू किए- निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, SANSAD TV
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट पेश किया. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास का कितना काम सरकार ने किया है उन सबका जिक्र किया.
निर्मला सीतारमण ने बताया, ‘’जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद, 890 केंद्रीय कानून वहां लागू हो गए हैं. जिन कानूनों से जम्मू-कश्मीर के लोगों को 70 साल में वंचित रखा गया अब वो उन्हें दिए जाएंगे. जो डॉ. अम्बेडकर ने एससी-एसटी के लिए देश के बाकी हिस्सों के लिए दिए थे अब वो जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए उपलब्ध हैं’’
जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 और 35 ए के जरिए दिए गए विशेष दर्जे को हटाने के लिए संसद ने 5 अगस्त 2019 को मंजूरी दी थी. अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान की अधिकतर धाराएं लागू नहीं होती थीं.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में बढ़ते रोजगार, जनधन खाते और कश्मीर में आने वाले पर्यटकों के भी आंकड़े रखे.
यूक्रेन: मारियुपोल से निकले सैकड़ों नागरिक वाहन

इमेज स्रोत, Serhiy Orlov
यूक्रेन के मारियुपोल शहर के अधिकारियों ने बताया है कि शहर में फंसे लोगों को ले जा रहे वाहनों का एक काफिला बाहर निकलने में कामयाब हुआ है.
अधिकारियों के मुताबिक इस काफिले में 160 से ज़्यादा नागरिक वाहन हैं.
ये काफिला ज़पोरज़िया की ओर जा रहा है. मारियुपोल शहर को रूस की सेना ने घेरा हुआ है.
यूक्रेन का कहना है कि रूस की सेना ने नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयासों में रोड़े अटकाने की कोशिश की. सेना ने ज़रूरी मदद को भी आने से रोका.
मारियुपोल शहर की स्थिति बहुत बेहाल हो चुकी है. रूस के हमले के बाद से यहां खाने के सामान, पानी और दवाओं का संकट गहरा गया है.
यहां सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.
भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी थे.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना कर विधानसभा चुनाव लड़ा था. पंजाब में पार्टी को मिली जीत में उनको भी श्रेय दिया जा रहा है.
भगवंत मान ने धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. वो 16 मार्च को शपथ लेंगे.
साल 2019 में भगवंत मान संगरूर सीट से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. उन्होंने साल 2014 में भी आम आदमी पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था.
भारत के बारे में अब क्या बोले इमरान ख़ान?
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 14 मार्च 2022, सुनिए फै़सल मोहम्मद अली से
रूस ने कहा- हमने चीन से सैन्य मदद नहीं मांगी

इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, दमित्री पेस्कोव रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन पर हमले के दौरान चीन से कोई सैन्य मदद नहीं मांगी थी.
रूस का कहना है कि वह ''अकेले ही यूक्रेन में अपना विशेष सैन्य ऑपरेशन चलाने की क्षमता'' रखता है. रूस यूक्रेन पर हमले को 'विशेष सैन्य ऑपरेशन' कहता है.
रूसी प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने चीन से मदद मांगने के सवाल पर सफाई देते हुए यह भी कहा कि यूक्रेन में चलाया जा रहा रूस का विशेष सैन्य अभियान पूरी तरह सफल रहेगा. 'यह पूरी तरह मूल निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही चल रहा है.'
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस ने कहा है कि उसने अमेरिका और यूरोपीय यूनियन की ओर से यूक्रेन के सैन्य ऑपरेशन को पुतिन की योजना के मुताबिक न चलने संबंधी टिप्पणियों पर भी गौर किया है.
इस बीच, रूसी प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन में अपने सैन्य ऑपरेशन की योजना ऐसी बनाई थी, जिससे नागरिक हताहत न हों. सेना कीएव समेत बड़ी आबादी वाली जगहों में न घुसे, इसकी भी योजना बनाई गई थी.
रोसिया 24 टीवी पर प्रसारित एक टिप्पणी में पेस्कोव ने कहा कि शहर में युद्ध से निश्चित तौर पर ज्यादातर संख्या में नागरिक हताहत होंगे.
उन्होंने कहा, '' रक्षा मंत्रालय अमनपसंद आबादी के लिए अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. साथ ही वह इस संभावना से भी इनकार नहीं करता कि बड़ी आबादी वाले केंद्रों को पूर्ण नियंत्रण के तहत रखा जाएगा. हालांकि वो जोन इसके अपवाद होंगे जो लोगों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. ''
पेस्कोव ने ये भी कहा कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के अधिकारी रूस को यूक्रेन के प्रमुख शहरों में घुसने के लिए दबाव डाल रहे हैं ताकि नागरिकों की मौत के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया जा सके.
उन्होंने कहा, '' इस तरह का रुख उकसाने वाला है.''
भारत के बारे में अब क्या बोले इमरान ख़ान?
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भारत के बारे में अब क्या बोले? भारत की मिसाइल 'ग़लती' से पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बयान दिया है.
ख़ान ने एक रैली के दौरान ये कहा कि यदि पाकिस्तान चाहता तो कुछ कर सकता था लेकिन उसने इस मामले को अच्छे से संभाला.
इमरान ख़ान पंजाब प्रांत के हफ़ीज़ाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमें धमकियां मिलती रहती हैं. अभी जो हिंदुस्तान का एक मिसाइल भी आ गया. पाकिस्तान ने बड़े अच्छे से इसका जवाब दिया...हालांकि हम कुछ और भी कर सकते थे."
टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन को मिली एयर इंडिया की कमान

इमेज स्रोत, Getty Images
सोमवार को टाटा समूह की बोर्ड मीटिंग में नटराजन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
इससे पहले टाटा समूह ने तुर्की के इल्कर आयसी को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी घोषित किया था लेकिन इस नियुक्ति को भारत में काफी विरोध का सामना करना पड़ा जिसके चलते इल्कर आयसी ने ये पद लेने से मना कर दिया.
एन चंद्रशेखरन टाटा संस के अध्यक्ष हैं, जो कि 100 से ज्यादा टाटा ऑपरेटिंग कंपनियों की होल्डिंग कंपनी और प्रमोटर है.
चंद्रशेखर अक्टूबर 2016 में टाटा संस बोर्ड में शामिल हुए थे. जनवरी 2017 में इन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इन्होंने तब साइरस मिस्त्री की जगह ली थी जिन्हें अक्टूबर 2016 में अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
चंद्रशेखरन टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी कई समूह संचालन कंपनियों के बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. इनमें वे 2009 से 2017 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
टीसीएस में 30 साल के करियर के बाद एन चंद्रशेखरन की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति हुई है. कॉलेज के बाद साल 1987 में चंद्रशेखरन ने टाटा ज्वाइन की और 2009 में टीसीएस के मुख्य कार्यकारी बने.
चंद्रशेखरन टाटा समूह के प्रमुख बनने वाले पहले गैर-पारसी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराकर सीरीज़ पर किया क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, ani
बेंगलुरु में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया है.
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन श्रीलंका की टीम 208 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
भारत ने इसी के साथ ही 2-0 से सीरीज़ पर क़ब्ज़ा जमाया है.
दूसरी पारी में भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. वहीं रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.
कोविड: फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट देकर आर्थिक मदद लेने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई गंभीर चिंता

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड से हुई मौत पर 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद पाने के लिए फर्ज़ी सर्टिफिकेट का सहारा लेने पर गंभीर चिंता जताई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इससे जुड़े केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस एमआर शाह की अगुआई वाली बेंच ने संकेत दिया कि इस तरह के कथित दुरुपयोग की जांच के लिए वह कैग से जांच कराने का आदेश दे सकती है.
बेंच ने कहा, ''हमने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि इस तरह से आर्थिक मदद के लिए फर्ज़ी दावे सामने आएंगे. आर्थिक मदद देने का काम बड़ा पावन है. हमने कभी यह नहीं सोचा था कि इस स्कीम का दुरुपयोग होगा. और अगर इसमें अधिकारी शामिल हैं तो यह और भी बुरी बात है.''
इस पर केंद्र सरकार की ओर से पेश होते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोविड से किसी व्यक्ति की मौत से लेकर चार सप्ताह तक की अवधि में आर्थिक मदद के लिए दावा करने की समयसीमा निर्धारित की गई थी.
उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस संबंध में एक उचित हलफनामा दायर कर इस बारे में सुझाव दें. इसके बाद सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि हलफनामा अगले दो दिनों में दाखिल कर दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को निर्धारित की है.
असम सरकार ने 19 जनवरी, 2022 को जारी आदेश के बाद एक आवेदन देकर यह स्पष्टीकरण मांगा था कि अगर कोविड से मारे गए किसी व्यक्ति की एक अधिक संतान हों तो क्या सभी को आर्थिक मदद मिलेगी.
सिख कर्मचारी और यात्री अब कृपाण के साथ भारत में हवाई सफ़र कर पाएंगे

इमेज स्रोत, Getty Images
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के नए आदेश के अनुसार सिख यात्री और एविएशन सेक्टर में काम करने वाले सिख कर्मचारी अब अपने साथ कृपाण ले जा सकेंगे. सिख यात्री घरेलू टर्मिनल से उड़ने वाले भारतीय विमानों में ही कृपाण के साथ सफर कर पाएंगे.
सफर करने वाले व्यक्ति के पास मौजूद कृपाण की कुल लंबाई 9 इंच और ब्लेड की लंबाई 6 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए.
4 मार्च को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के एक आदेश ने कृपाण ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस प्रतिबंध की आलोचना की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
कृपाण सिख धर्म में पांच धार्मिक प्रतीकों में से एक है जिसमें केश, कड़ा, कच्छा, कृपाण और कंघा शामिल हैं.
9 मार्च को एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा, जिसमें धामी ने 4 मार्च के आदेश को सिख अधिकारों पर हमला बताया था.
इसके बाद 12 मार्च को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कृपाण ले जाने पर से प्रतिबंध हटा दिया.
मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों को 'कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मिलेगी छुट्टी

इमेज स्रोत, TWITTER/ANUPAM KHER
मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को एलान किया कि राज्य के पुलिसकर्मियों को हाल में रिलीज़ हुई फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए छुट्टी मिलेगी.
फिल्म को मनोरंजन कर से भी मुक्त कर दिया जाएगा. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला लिया है.
सोमवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए छुट्टी दी जाएगी. इस बारे में डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दे दिए गए हैं.
'कश्मीर फाइल्स' फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म का निर्माता ज़ी स्टूडियो है.
फिल्म में पाकिस्तान समर्थित चरमपंथियों की ओर से कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पलायन को दिखाया गया है.
फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा था, ''यह नब्बे के दशक में कश्मीरी हिंदुओं की ओर से झेले गए दर्द, पीड़ा, संघर्ष और सदमे की दिल झकझोर देने वाली कहानी है.''
उन्होंने कहा कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.
रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई रोकने की बातचीत कहां तक पहुंची?

इमेज स्रोत, EPA
यूक्रेन औैर रूस के बीच सोमवार को बातचीत फिर शुरू हुई. कुछ यूक्रेनी अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बातचीत किस दिशा में जा रही है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की के दफ्तर के उप प्रमुख इहोर झोवक्वा ने बीबीसी को बातचीत के बारे में जानकारी दी है.
झोवक्वा मानते हैं कि बातचीत के दौरान रूस का रुख अब पहले की तुलना में ज्यादा सकारात्मक है.
मंगलवार को उन्होंने रेडियो 4 को बताया, ''रूस अब हमें अल्टीमेटम या चेतावनी देने या फिर समर्पण करने को कहने के बजाय सकारात्मक बातचीत शुरू करने का संकेत दे रहा है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
यूक्रेनी वार्ताकार मिखाइलो पोदोलेक ने अलग से ट्वीट कर कहा, ''चौथे दौर की बातचीत का पूरा फोकस संघर्ष-विराम स्थापित करने पर होगा. इसके साथ ही रूसी सेना की वापसी और यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर भी जोर होगा.''
पोदोलेक ने दोहराया कि जब तक रूस यूक्रेन में तुरंत संघर्ष-विराम लागू करने को राज़ी न हो तब तक यूक्रेनी वार्ताकार रूस से अपने देश के भविष्य के रिश्तों की दिशा पर बात नहीं करेंगे.
एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चित्रा रामकृष्ण 28 मार्च तक हेरफेर के मामले में न्यायिक हिरासत में रहेंगी. न्यायधीश संजीव अग्रवाल ने उन्हें हिरासत में भेजते हुए कहा कि वो वीआईपी नहीं हैं इसलिए उन्हें किसी भी प्रकार की खास सुविधा नहीं दी जाएगी.
चित्रा रामकृष्ण पर एक गोपनीय व्यक्ति के साथ ज़रूरी जानकारी साझा करने का आरोप है. उन्होंने कथित तौर पर एक शख़्स के साथ बिज़नेस प्लान, बोर्ड बैठकों का एजेंडा और वित्तीय अनुमान साझा किए थे.
उनके वकील ने अदालत से अनुरोध किया था कि चित्रा रामकृष्ण को घर का बना खाना, फेस मास्क और प्रार्थना की एक किताब दी जाए. अदालत ने उन्हें सिर्फ़ अपनी दवाएं, चश्मा और एक प्रार्थना पुस्तक ले जाने की अनुमति दी है.
रूस से रियायती कीमतों पर तेल खरीद सकता है भारत- रिपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images
रॉयटर्स के मुताबिक भारत कच्चे तेल और अन्य वस्तुओं को रूस से रियायती कीमतों पर लेने पर विचार कर रहा है. दो भारतीय अधिकारियों के हवाले से रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है.
यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस को पश्चिम के कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें उसके कई बैंकों को स्विफ्ट अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणाली से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
भारत अपने तेल का 80 प्रतिशत आयात करता है. आमतौर पर भारत रूस से अपनी आपूर्ति का करीब 2 से 3 प्रतिशत खरीदता है लेकिन तेल की कीमतों में उछाल के बाद रॉयटर्स का कहना है कि भारत सरकार अपनी ऊर्जा लागत को कम करना चाह रही है.
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि वे सस्ते दामों पर मिल रहे सामान को लेकर खुश थे और भारत प्रतिबंधों में उलझने को लेकर चिंतित नहीं है.
उनका कहना है कि इसके लिए रुपया-रूबल में व्यापार हो ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

