उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी को भारी बहुमत, पंजाब में आप की सरकार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल होता दिख रहा है. वहीं गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

लाइव कवरेज

रजनीश कुमार, मोहम्मद शाहिद, प्रियंका झा and अभय कुमार सिंह

  1. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी को भारी बहुमत, पंजाब में आप की सरकार

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल होता दिख रहा है. वहीं गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

    आइए जानते हैं कि इन राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की क्या स्थिति रही:

    उत्तर प्रदेश

    यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 255 पर या तो बीजेपी ने जीत दर्ज़ की है या आगे है. समाजवादी पार्टी के खाते में 111 सीटें जाती दिख रही हैं. कांग्रेस के खाते में 2 और बीएसपी के खाते में 1 सीटें आती दिख रही हैं.

    बीजेपी को करीब 41 फ़ीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को करीब 32 फ़ीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

    उत्तराखंड

    उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर या तो बीजेपी ने जीत दर्ज़ की है या आगे है. कांग्रेस के खाते में 19 सीटें और बीएसपी के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं.

    वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को करीब 44 फ़ीसदी और कांग्रेस को करीब 38 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर

    मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से 32 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 5, जेडीयू ने 6 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. बीजेपी को करीब 38 फ़ीसदी वोट मिला है, कांग्रेस को करीब 17 फ़ीसदी और जेडीयू को 11 फीसदी वोट हासिल हुआ है.

    गोवा

    गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 20 पर जीत दर्ज़ की है. कांग्रेस ने 11, आप ने 2 सीटें हासिल की हैं. निर्दलीयों के खाते में 3 सीटें गई हैं.

    बीजेपी ने 33 फ़ीसदी वोट हासिल किए हैं. कांग्रेस को 23 फ़ीसदी तो आप को क़रीब 7 फीसदी वोट मिले हैं.

    पंजाब

    पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की है. नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर बादल जैसे दिग्गज अपनी सीट तक नहीं बचा सके हैं.यहां आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं. शिरोमणि अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली है.

    आम आदमी पार्टी को 42 फ़ीसदी वोट हासिल हुआ है, वहीं कांग्रेस को 23 फ़ीसदी वोट मिला है.

  2. Election Results पर BBC Duniya का Special Show

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  3. राजनीतिक दल हार छिपाने की कोशिश में कर रहे हैं ईवीएम की चीख पुकार: ओवैसी

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को चुना है.

    उन्होंने कहा कि दूसरे सियासी दल हार छिपाने की कोशिश में ईवीएम की चीख पुकार कर रहे हैं.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ओवैसी ने कहा, ''मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि ईवीएम की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है, यह उसकी गलती है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ओवैसी ने कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी ने काफी मेहनत की थी लेकिन नतीजे मनमुताबिक़ नहीं आए. उन्होंने कहा, ''हम कल से काम फिर से शुरू करेंगे, मेरा मानना है कि हम अगली बार बेहतर करेंगे.''

    एआईएमआईएम सांसद का दावा है कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल वोटबैंक के तौर पर ही किया गया है.

    उन्होंने कहा, ''लखीमपुर खीरी में भी बीजेपी जीती, इसलिए मैं कह रहा हूं कि ये 80-20 की जीत है. ये 80-20 स्थिति सालों तक रहेगी. लोगों को ये समझने की जरूरत है.''

    वहीं आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने नतीजों पर कहा है कि व्यक्तिगत प्राथमिकताओं से हटकर लोगों के फैसला का सम्मान किया जाना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने ये भी कहा कि टीवी एंकरों ने कुछ पार्टियों के लिए श्रद्धांजलि लिखनी शुरू कर दी है, जो हैरान करने वाली बात है.

    उन्होंने कहा, ''हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि 1984 में बीजेपी दो सीटों पर सिमट गई थी. जय हिंद.''

  4. समाजवादी पार्टी का आरोप- 'विजयी प्रत्याशियों को नहीं दिए जा रहे हैं सर्टिफिकेट'

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी पूरे नतीजे सामने नहीं आए हैं.

    इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके कुछ प्रत्याशियों को जीत मिल चुकी है लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है.

    समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक लेटर भी जारी किया गया है, जिनमें 7 विधानसभा सीटों की लिस्ट है और ये आरोप लगाया गया है कि इन्हीं विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के ''विजयी प्रत्याशियों'' को जीत का सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे गए इस लेटर में सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट का भी ज़िक्र है, पार्टी का दावा है कि यहां मतगणना बंद कर दी गई है.

    समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मतगणना शुरू कराने और बाकी की सीटों पर जीत का सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की है.

  5. यूपी को जाति के नाम पर बदनाम करते थे कुछ पॉलिटिकल ज्ञानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Twitter/ @BJP4India

    दिल्ली बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नतीजे बताते हैं कि जनता पार्टी की नीति और नीयत पर भरोसा जता रही है.

    उन्होंने कहा, ''इन राज्यों की चुनौतियों भिन्न हैं, सबकी विकास यात्रा का मार्ग भिन्न है, लेकिन सबको जो बात एक सूत्र में पिरो रही है, वो है- भाजपा पर विश्वास, भाजपा की नीति, भाजपा की नीयत और भाजपा के निर्णयों पर अपार विश्वास.''

    इस मौके पर पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कुछ लोग यूपी को ये कहकर बदनाम करते रहे हैं कि यहां तो चुनाव में जाति ही चलती है.

    उन्होंने कहा, ''ये ज्ञानी लोग यूपी की जनता को सिर्फ और सिर्फ जातिवाद की तराजू से तोलते थे. मैं मानता हूं कि यूपी को जातिवाद की बेड़ियों में बांधकर वो लोग जातियों और यूपी का अपमान करते थे.''

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 के नतीजे देखने के बाद और फिर 2022 के नतीजे देखने के बाद ये साबित होता है कि यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग अब ये कहने लगेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.

    पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.''

  6. उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को मिली भारी जीत के बाद क्या बोले पीएम मोदी

    Twitter/@BJP4India

    इमेज स्रोत, Twitter/@BJP4India

    उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

    इस मौके पर उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार तो व्यक्त किया ही साथ ही कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

    उन्होंने कहा कि यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य, मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त एक राज्य और पूर्वोत्तर सीमा पर एक राज्य, भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है.''

    बीजेपी की नीति, नीयत पर भरोसा- प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि लोगों को बीजेपी में भरोसा है और वो पार्टी की नीति और नीयत पर भी भरोसा दिखाते रहे हैं.

  7. पीएम मोदी को लाइव देखिए

  8. विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली जीत पर बोले जेपी नड्डा

    Twitter /BJP4India

    इमेज स्रोत, Twitter /BJP4India

    उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है. इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली स्थिति मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि चार राज्यों में जीत ने पीएम मोदी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम और नीतियों पर मुहर लगाई है.

    उन्होंने कहा, ''जो नतीजे आज आए हैं वो पहली बार देश की राजनीति को दिशा देते हैं कि भारत की राजनीति मोदीजी के नेतृत्व में किस तरह आगे बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश की बात करें तो चार बार लगातार यूपी की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद दिया है.''

    उन्होंने कहा, ''ये 37 साल बाद पहली बार हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक पार्टी लगातार दो बार आ रही है. इसी प्रकार हम देखें तो उत्तराखंड जब से राज्य बना है वहां हर चुनाव में सरकार बदलती रहती है. उत्तराखंड की जनता ने पहली बार लगातार दोबारा बीजेपी की सरकार बनाई है.मणिपुर में पहली बार बीजेपी के बहुमत से हमारी सरकार बन रही है. गोवा की बात करें तो हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.''

    जेपी नड्डा ने कहा, ''चुनाव सिर्फ गणित नहीं है, चुनाव केमिस्ट्री है, जब मैं केमिस्ट्री बोलता हूं तो सबको याद रखना चाहिए कि भारत की दलित, शोषित, पीड़ित, महिला, युवा, आज अगर अपनी केमिस्ट्री जोड़ता है तो वो नरेंद्र मोदी जी के साथ जोड़ता है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. पीएम मोदी का संबोधन देखिए

  10. बीबीसी रेडियो सुनिए, दिन भर

  11. पीएम मोदी का संबोधन देखिए

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन देखिए

  13. उत्तर प्रदेश में जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन देखिए

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. प्रियंका पार्टी में जान फूँकने आई थीं, पार्टी फूँक कर जा रही हैं: स्मृति ईरानी

    प्रियंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस पार्टी की महासचिव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी कमान अपने हाथ में लेने वाली प्रियंका गांधी ने पार्टी की बुरी हार पर कहा है कि जनता का निर्णय ही सर्वोपरि है.

    उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को महज़ एक सीट पर जीत मिली है और एक पर आगे चल रही है. बीजेपी 91 सीट जीत चुकी है और 162 पर आगे चल रही है. यानी बीजेपी कुल 253 सीटें जीत सकती है. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है. समाजवादी पार्टी 24 सीटें जीत चुकी है और 88 पर आगे चल रही है. यानी समाजवादी पार्टी 112 सीटें जीत सकती है.

    पार्टी की हार पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए. कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उत्तर प्रदेश की बेहतरी और जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नरेंद्र मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर तीखा व्यंग्य किया है. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि उनमें इतना दमखम है कि वो अपनी ग़लतियों से सीखेंगी, अगर नहीं भी सीखती हैं तो ये विषय कांग्रेस का है, हमारी पार्टी का नहीं है. उत्तर प्रदेश में ये कहा गया था कि प्रियंका जी आएंगी, पार्टी में नई प्राण फूंकेंगी वो पार्टी फूंक के जा रही हैं, ये पूरा देश जानता है.''

  15. यूपी में एक बार फिर बहुमत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं से क्या बोले योगी आदित्यनाथ

    BBC

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को लखनऊ में संबोधित किया.

    इस दौरान वो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ़ करते नज़र आए. साथ ही सहयोगी पार्टियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया में लगे सभी लोगों को आभार जताते दिखे.

    योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मोदी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनती जा रही है. चार राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी के विकास और सुशासन ने एक बार फिर से जनता जनार्दन ने अपना आशीर्वाद दिया है.''

    योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ''देश की सबसे ज़्यादा आबादी वाला राज्य है उत्तर प्रदेश, इसलिए विशेष तौर पर देश और दुनिया की निगाहें राज्य पर थी.'' उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी पर एक बार फिर विश्वास जताया है और अब पार्टी ये कोशिश करेगी कि लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरा जाए.

    'फैलाई जा रही थी भ्रामक बातें'

    योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि पहली बार यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हुए. उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन दिन से मतगणना को लेकर भ्रामक प्रचार किए जा रहे थे जिसे प्रदेश के लोगों ने दरकिनार कर बीजेपी को जीत दिलाई.

    उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है. अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 43.5 लाख गरीबों के लिए आवास दिए गए. 1.45 करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाई गई, 10 करोड़ गरीबों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया गया.15 करोड़ गरीबों को कोरोना संकट के समय में राशन दिया गया.

  16. जानिए पाँच राज्यों में बनेगी किसकी सरकार और किसे कितनी सीटें मिलीं

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ घंटों में साफ़ हो जाएंगे. फिलहाल, रुझानों के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली है.

    आइए जानते हैं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के हिसाब से किस राज्य में किस पार्टी की क्या स्थिति है?

    उत्तर प्रदेश

    उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में बीजेपी 251 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी 115 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है. बहुजन समाज पार्टी को 1 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीटें मिलती दिख रही हैं.

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, चुनाव आयोग

    पंजाब

    पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है या जीत चुकी है. शिरोमणि अकाली दल को तीन और बीजेपी को दो सीटें मिलती दिख रही हैं.

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, चुनाव आयोग

    उत्तराखंड

    उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 47 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस को 19 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां बीएसपी 2 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है.

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, चुनाव आयोग

    गोवा

    गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 20 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है. यहां कांग्रेस के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं. आम आदमी पार्टी ने भी यहां 2 सीटें हासिल की हैं.

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, चुनाव आयोग

    मणिपुर

    मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 29 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है. यहां कांग्रेस के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही हैं. जनता दल यूनाइटेड 7 सीटों पर या तो आगे है यटा जीत चुकी है.

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, चुनाव आयोग

  17. यूपी में जीत के बाद योगी क्या बोले?

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी मज़बूत बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. जीत सुनिश्चित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मीडिया को संबोधित करने आए.

    योगी आदित्यनाथ ने जनता को धन्यवाद दते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर, प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी का, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री जी का अभिनंदन करता हूँ.''

    योगी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश पर देश और दुनिया की निगाहें थीं. उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के लिए जनता का हृदय से अभिनंदन और आभार. कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आज भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का अवसर मिला है. मतगणना ने बारे में भ्रामक प्रचार चलाया जा रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाया है.''

    योगी आदित्यनाथ ने जीत के बाद मीडिया और अपने समर्थकों संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को दोबारा प्रचंड बहुमत राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की जीत है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाँच सालों में जो सुरक्षा का माहौल दिया और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विकास कार्यों को जिस तरह से लागू किया, उसी का ये परिणाम मिला है.

  18. उत्तर प्रदेश में जीत के बाद योगी आदित्यनाथ का संबोधन देखिए

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  19. बीजेपी की इस जीत से 2024 की राह विपक्ष के लिए और मुश्किल हुई: योगेंद्र यादव

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ़ हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी आगे है वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी जीत हासिल होने जा रही है.

    इस बीच राजनीतिक कार्यकर्ता और एक समय में आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे योगेंद्र यादव कहते हैं कि नतीजे निराशाजनक हैं लेकिन चौंकाने वाले नहीं.

    किसान आंदोलन में मुखर रहने वाले योगेंद्र यादव कहते हैं कि नतीजे ''भारत की आत्मा को बचाए रखने के लिए किए जाने वाले संघर्ष को झटका है.'' इसी के साथ ही योगेंद्र यादव का कहना है कि 2024 (लोकसभा चुनाव) की राह अब और कठिन हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में बीजेपी की जीत पर योगेंद्र यादव कहते हैं कि जिस राज्य में कोरोना से सैकड़ों की मौत हुई, गंगा में बहते हुए शव सामने आए, बेरोज़गारी और महंगाई का मुद्दा है, साथ ही आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं, वहाँ सत्ताधारी पार्टी दोबारा जीत गई तो इसके पीछे तीन बड़ी बाते हैं.

    वो आगे कहते हैं, ''इस जीत पर आप कह सकते हैं कि बीजेपी ने या तो कुछ छिपा हुआ चमत्कार किया है या जादू टोना किया है या विपक्ष बिल्कुल नाकाम है.''

    योगेंद्र यादव आगे इन तीनों बातों को समझाते हैं. वो कहते हैं कि बीजेपी ने चमत्कार के नाम पर सबको राशन दिया है. मीडिया के माध्यम से बीजेपी ने लोगों के दिलोंदिमाग़ पर क़ब्ज़ा कर लिया है और विपक्ष की कमज़ोरी इससे ज़ाहिर होती है.

    'योगी आदित्यनाथ की जीत लेकिन अखिलेश की हार नहीं'

    वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव इन नतीजों को अलग तरीके से देखते हैं. राहुल देव का कहना है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत हुई है लेकिन अखिलेश यादव की हार नहीं हुई है.

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''भाजपा की लगभग 50 सीटें घटी हैं. सपा की लगभग 75 बढ़ी हैं. यह कम महत्वपूर्ण नहीं. राजनीति चतुष्कोणीय से द्विध्रुवी हुई है. यानी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक स्वस्थ संतुलन स्थापित हुआ है- स्पष्ट बहुमत की सरकार और मज़बूत विपक्ष.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पंजाब चुनाव पर राहुल देव ने ट्विटर पर लिखा है कि असली बुलडोज़र पंजाब में चला है. उन्होंने कहा है, ''आप की जीत चमत्कारिक है. थोड़ी कड़वी बात कहूँ तो चिंताजनक भी. इस परिवर्तन का श्रेय आप को कम कांग्रेस-अकाली नूराकुश्ती से बर्बाद हुए पंजाब के लोगों की वितृष्णा और विकल्प की छटपटाहट को है. संवेदनशील पंजाब की चुनौतियाँ विकट बनी हुई हैं.

  20. हार पर कांग्रेस ने पूछा- हिन्दू-मुसलमान चलेगा या रचनात्मक राजनीति चलेगी?

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गंभीरता से आत्ममंथन करने की ज़रूरत है.

    सुरजेवाला ने कहा कि यह केवल पांच राज्यों की बात नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए धरातल पर और अधिक मेहनत करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि एक चुनाव को दूसरे से नहीं जोड़ा जा सकता है.

    सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक को आत्मविश्लेषण करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है.

    रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, ''क्या इस देश में धर्मांधता, जातीय विभाजन, हिन्दू-मुसलमान चलेगा या रचनात्मक राजनीति चलेगी? हमने रचनात्मक राजनीति की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर हमेशा काम करेगी.''

    सुरजेवाला ने कहा, ''पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी जी के रूप में एक स्वच्छ और सौम्य नेतृत्व देने की कोशिश की थी लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के साढे़ चार साल के सत्ता विरोधी लहर भारी पड़ी. उत्तर प्रदेश में हम पार्टी को ज़मीन पर ज़िंदा कर रहे हैं. हमने चुनाव को धार्मिक मुद्दों से हटाकर बुनियादी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ने की कोशिश की. लेकिन भावनात्मक मुद्दे इन मुद्दों पर कहीं न कहीं हावी हुए हैं.''

    सुरजेवाला ने कहा, ''हम संगठन पर काम करेंगे. सोनिया गांधी जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाएंगी. हम चुनाव हारेंगे लेकिन हिम्मत नहीं हारेंगे. हम नई रणनीति के साथ लौटेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त