उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी को भारी बहुमत, पंजाब में आप की सरकार

इमेज स्रोत, ANI
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल होता दिख रहा है. वहीं गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
आइए जानते हैं कि इन राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की क्या स्थिति रही:
उत्तर प्रदेश
यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 255 पर या तो बीजेपी ने जीत दर्ज़ की है या आगे है. समाजवादी पार्टी के खाते में 111 सीटें जाती दिख रही हैं. कांग्रेस के खाते में 2 और बीएसपी के खाते में 1 सीटें आती दिख रही हैं.
बीजेपी को करीब 41 फ़ीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को करीब 32 फ़ीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर या तो बीजेपी ने जीत दर्ज़ की है या आगे है. कांग्रेस के खाते में 19 सीटें और बीएसपी के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को करीब 44 फ़ीसदी और कांग्रेस को करीब 38 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

इमेज स्रोत, ANI
मणिपुर
मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से 32 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 5, जेडीयू ने 6 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. बीजेपी को करीब 38 फ़ीसदी वोट मिला है, कांग्रेस को करीब 17 फ़ीसदी और जेडीयू को 11 फीसदी वोट हासिल हुआ है.
गोवा
गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 20 पर जीत दर्ज़ की है. कांग्रेस ने 11, आप ने 2 सीटें हासिल की हैं. निर्दलीयों के खाते में 3 सीटें गई हैं.
बीजेपी ने 33 फ़ीसदी वोट हासिल किए हैं. कांग्रेस को 23 फ़ीसदी तो आप को क़रीब 7 फीसदी वोट मिले हैं.
पंजाब
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की है. नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर बादल जैसे दिग्गज अपनी सीट तक नहीं बचा सके हैं.यहां आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं. शिरोमणि अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली है.
आम आदमी पार्टी को 42 फ़ीसदी वोट हासिल हुआ है, वहीं कांग्रेस को 23 फ़ीसदी वोट मिला है.















