तुर्की में मिलेंगे यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्री
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के बीच तुर्की में मुलाक़ात होने वाली है. रूस के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.
24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से दोनों विदेश मंत्रियों के बीच ये पहली बैठक होगी.
लावरोव तुर्की के एनटालया में इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक फोरम में जाने वाले हैं. वहीं पर दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात होगी.
रूस की समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ति के मुताबिक विदेश मंत्री मारिया जख़ारोव ने बुधवार सुबह ये जानकारी दी है.
ये बैठक तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत चाउसोलो ने प्रस्तावित की है. उन्होंने तीनों नेताओं की एकसाथ बैठक की सलाह दी थी जिसमें वो खुद भी शामिल हों.
अभी तक की सूचना के मुताबिक ये बैठक 10 मार्च को होने वाली है. वहीं, डिप्लोमेटिक फोरम का आयोजन 11 मार्च को होगा.
यूक्रेन और रूस के बीच अब तक हुईं शांति वार्ताएं बेनतीजा रही हैं. दोनों किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं.
तुर्की, इसराइल और फ्रांस जैसे देश यूक्रेन और रूस के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं.