You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

तुर्की में मिलेंगे यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्री

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के बीच तुर्की में मुलाक़ात होने वाली है. रूस के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and दीपक मंडल

  1. तुर्की में मिलेंगे यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्री

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के बीच तुर्की में मुलाक़ात होने वाली है. रूस के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

    24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से दोनों विदेश मंत्रियों के बीच ये पहली बैठक होगी.

    लावरोव तुर्की के एनटालया में इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक फोरम में जाने वाले हैं. वहीं पर दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात होगी.

    रूस की समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ति के मुताबिक विदेश मंत्री मारिया जख़ारोव ने बुधवार सुबह ये जानकारी दी है.

    ये बैठक तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत चाउसोलो ने प्रस्तावित की है. उन्होंने तीनों नेताओं की एकसाथ बैठक की सलाह दी थी जिसमें वो खुद भी शामिल हों.

    अभी तक की सूचना के मुताबिक ये बैठक 10 मार्च को होने वाली है. वहीं, डिप्लोमेटिक फोरम का आयोजन 11 मार्च को होगा.

    यूक्रेन और रूस के बीच अब तक हुईं शांति वार्ताएं बेनतीजा रही हैं. दोनों किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं.

    तुर्की, इसराइल और फ्रांस जैसे देश यूक्रेन और रूस के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं.

  2. जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर में चरमपंथियों ने सरपंच को गोलियां से भूना

    जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को चरमपंथियों ने समीर अहमद बट नाम के एक सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी.

    प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के एक शैडो संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ( TRF)ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. बट को सुरक्षा दी गई थी और वो श्रीनगर के एक होटल में ठहरे हुए थे.

    लेकिन जब बुधवार को वह जब चुपचाप होटल से बाहर निकले तो चरमपंथियों ने उन्हें शहर के बाहरी इलाके खोनमोह में गोली मार दी. उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वहां उनकी मौत हो गई.

    पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि चरमपंथियों ने सरपंच के घर में घुस कर उन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.

    राजनीतिक दलों ने समीर अहमद बट नाम के इस निर्दलीय सरपंच की हत्या की कड़ी निंदा की है.

    जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि यह हत्याकांड एक नृशंस कृत्य है. इसकी हर तरह से निंदा होनी चाहिए.

    नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, ''पार्टी समीर बट की हत्या की कड़ी निंदा करती है. इसके पहले भी एक और जन प्रतिनिधि पर गोलियां चलाई गई थी. यह डर और आतंक का माहौल पैदा करने के लिए किया जा रहा है.''

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, नीट-अंडरग्रैजुएट प्रवेश परीक्षा के नियम में बड़ा बदलाव,अधिकतम उम्र सीमा हटी

    नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट-अंडर ग्रैजुएट की प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा हटा दी है.

    यह नियम 2022 की परीक्षा के साथ लागू हो जाएगा.

    सीबीएसई ने 2017 ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा में बैठने की अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष तय की थी.

    एसी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल निर्धारित की गई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एनएमसी के सेक्रेट्री डॉ. पुलकेश कुमार ने 9 मार्च 2022 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. देवव्रत के दफ्तर को भेजे कम्यूनिकेशन में इस बदलाव जानकारी दी है.

    इसमें कहा गया है, " 21 अक्टूबर 2021 को एनएमसी की चौथी बैठक में यह फैसला किया गया कि नीट-अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित अधिकतम उम्र की सीमा नहीं होनी चाहिए.

    ''इसलिए रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 1997 के नियमों में संशोधन कर दिया गया है. ''

    इससे पहले कई बार सुप्रीम कोर्ट और कई हाई कोर्ट में परीक्षा के लिए निर्धारित अधिकतम उम्र के मानदंड को चुनौती दी गई थी.

    एक अधिकारी के मुताबिक अब अधिकतम उम्र सीमा खत्म होने के बाद कैंडिडेट चाहे तो कितनी भी बार परीक्षा में बैठ सकता है.

    वह दूसरे कोर्स में दाखिला लेने के बाद भी इस परीक्षा में बैठ सकता है.

    विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए भी यह फैसला काफी मददगार साबित होगा.

  4. रूस की बमबारी से यूक्रेन के शहर वीरान

    ये यूक्रेन का खारकीएव है. जहां रूस के मिसाइल हमलों और बमबारी ने पूरे शहर को तबाही के मंज़र में बदल दिया है.

    रूस के सैन्य ऑपरेशन ने खारकीएव को काफ़ी चोटें दी हैं.

    इमारतें यहां मिट्टी में मिल चुकी हैं और गाड़ियां ख़ाक हो चुकी हैं.

    दूसरी तरफ़ रूस के सैन्य वाहन तेज़ी से यूक्रेन में फैलते जा रहे हैं.

  5. पीएम मोदी ने क्यों कहा, भारत के गेहूं पर विदेशियों की है नज़र

    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का ये दूसरा हफ़्ता है.

    अमेरिका और दूसरे यूरोपीय देशों की तरफ़ से लगाए गए प्रतिबंधों के बीच, तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं.

    भारत सरकार भी अपने तेल और गैस का बिल कम करने के लिए अलग-अलग प्रयासों में जुटी है.

    लेकिन आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने गेहूं के निर्यातकों से ख़ास अपील की है.

    मंगलवार को बजट सेजुड़े एक कार्यक्रम को संबोधितकरते हुए उन्होंने कहा, "इन दिनों दुनिया में भारत के गेहूं की तरफ़ आकर्षण बढ़ने की ख़बरें आ रही हैं. क्या हमारे गेहूं के निर्यातकों का ध्यान इस तरफ़ है? भारत के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का ध्यान इस तरफ़ है क्या?"

  6. यूक्रेन गईं ये गुजराती महिला भारत वापस क्यों नहीं आना चाहती हैं

    यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां रह रहे हज़ारों भारतीयों को निकालने की कोशिश जारी है, लेकिन गुजरात की एक महिला है जो भारत लौटना नहीं चाहती हैं, इनके भारत नहीं लौटने की वजह भी बहुत दिलचस्प है.

    दो दिनों तक पैदल चलकर ख़ारकीएव से पोलैंड पहुंचीं गुजरात की तेजल पटेल बताती हैं, "मैं एक एजेंट को लाखों रुपये देकर और अपने बच्चों को भारत में छोड़कर अच्छे पैसे कमाने के लिए यूक्रेन आयी थी, मेरे यूक्रेन आने के पांच महीने के भीतर ही युद्ध शुरू हो गया."

    तेजल के मुताबिक़, वह अपने परिवार की मदद के लिए यूक्रेन आयी थीं और एजेंट को दिए गए पैसों के लिए क़र्ज़ का भुगतान भी बाक़ी है लेकिन इस युद्ध ने सबकुछ बदलकर रख दिया है.

    वह पिछले कुछ महीनों से ख़ारकीएव में नौकरी कर रही थीं. ख़ारकीएव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और रूस यहां लगातार हमला कर रहा है. 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से आम लोगों को शहर में अपनी जान बचाने के लिए बंकरों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ा था.

  7. जम्मू और कश्मीर : उधमपुर के सलाठिया चौक में विस्फोट- एक की मौत, 14 घायल, मोहित कंधारी, जम्मू से बीबीसी हिंदी के लिए

    जम्मू और कश्मीर के उधमपुर ज़िले में बुधवार को एक सब्ज़ी की रेहड़ी के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गयी. 14 अन्य लोग इस विस्फोट में जख्मी बताए जा रहे हैं.

    भारतीय सेना का उत्तरी कमांड मुख्यालय उधमपुर में ही स्थित है.

    स्थानीय पुलिस के अनुसार ये विस्फोट उधमपुर शहर में तहसीलदार दफ्तर के नज़दीक सलाठिया चौक में लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे हुआ.

    उस समय बाजार में चहलपहल थी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक अपनी अपनी जरूरतों का सामान खरीद रहे थे.

    धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

    उधमपुर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय रैना ने एक बयान जारी कर बताया कि विस्फोट के बाद 15 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था.

    इनमें से गंभीर रूप से घायल एक नागरिक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी और अन्य 14 नागरिकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

    उधमपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंच कर विस्फोट की पड़ताल की और स्थानीय नागरिकों से मिलकर अधिक जानकारी हासिल की.

    जम्मू से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँच कर विस्फोट की जानकारी हासिल की और जांच एजेंसियों की पड़ताल की समीक्षा की.

    आतंकवाद और अलगाववाद से जुड़े अपराधों की जांच के लिए गठित राज्य जांच एजेंसी के अधिकारी भी मौके पे पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर चुके हैं.

    इससे पहले पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों को प्राथमिक जानकारी के आधार पर बताया था कि यह धमाका एक सब्जी बेचने वाले की रेहड़ी पर रखे हुए सब्ज़ी के डिब्बे में हुआ था.

    उधर, पीएमओ में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक संदेश में कहा है कि वह इस मामले को लेकर डीसी इंदू चिब के संपर्क में हैं. विस्फोट के सटीक कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

  8. पोलैंड से Live: यूक्रेन के सुमी से करीब 700 भारतीय छात्र पोलैंड पहुँचे, ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य (कैमरा- नेहा शर्मा)

  9. यूक्रेन युद्ध और महंगे तेल ने बढ़ाई सोने-चांदी की चमक, गोल्ड 54 हजार रुपये के पार

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सोने की कीमतों में तेज इज़ाफा हो रहा है.

    दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 427 रुपये बढ़ कर 54,337 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की बढ़ी कीमतों का असर घरेलू कीमतों पर भी पड़ा है.

    मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 53,950 रुपये प्रति दस ग्राम थी.

    बुधवार को चांदी की कीमतों की 710 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह बढ़ कर 72,028 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 71,318 रुपये प्रति किलो पर थी.

    बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना थोड़ा नीचे गिरता हुआ दिखा. कॉमेक्स पर इसकी कीमत 2045 डॉलर प्रति औंस पर थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, '' फिलहाल सुरक्षित निवेश की ओर लोगों का रुझान बढ़ने से गोल्ड कीमतें रिकार्ड लेवल के नजदीक पहुंचती दिख रही है.''

    ''महंगाई में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए भी लोग गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं.''

    उन्होंने कहा, ''कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट की वजह भी सोने की कीमतों में गिरावट पर ब्रेक लगा है.''

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटीज रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमाणी ने कहा, ''तेल की बढ़ती कीमतों और यूक्रेन युद्ध से महंगाई बढ़ने की आशंका पैदा हुई है. इससे गोल्ड में निवेश बढ़ रहा है. जोखिम भरे निवेश की ओर भी निवेशकों का रुझान कम हुआ है."

  10. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन ‘दिनभर’, 9 मार्च 2022, सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से...

  11. पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी का आरोप, नंदीग्राम में मुझ पर गोली चलाई गई थी, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीते साल नंदीग्राम में उनको हराने के लिए षड्यंत्र किया गया था और उन पर गोली चलाई गई थी.

    विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने जवाबी भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह आरोप लगाया.

    इस बीच, बजट अधिवेशन के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण में बाधा पहुंचाने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने भाजपा के दो विधायकों को निलंबित कर दिया है.

    ममता ने कहा, ''मुझे नंदीग्राम में प्रचार नहीं करने दिया गया और मुझ पर गोली चलाई गई थी. मेरी हत्या का प्रयास किया गया था. मुझे हराने के लिए समझौता किया गया था.''

    लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह समझौता किसके बीच हुआ था.

    टीएमसी प्रमुख ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रचने वालों को आम लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

    यहां इस बात का जिक्र प्रासंगिक है कि नंदीग्राम सीट पर ममता भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोटों से हार गई थी.

    इस बीच, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा और उनको बाधा पहुंचाने के आरोप में बुधवार को भाजपा के दो विधायकों--मिहिर गोस्वामी और सुदीप मुखर्जी को बजट अधिवेशन तक निलंबित कर दिया गया.

    इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण के दौरान भी भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

    ध्यान रहे कि बजट अधिवेशन के पहले दिन सात मार्च को भाजपा विधायकों के हंगामे की वजह से राज्यपाल अभिभाषण की पहली और आखिरी लाइन पढ़ कर ही सदन से चले गए थे.

  12. यूपी में ईवीएम विवाद: चुनाव आयोग ने वाराणसी के एडीएम के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश दिए

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से यूपी में ईवीएम को बाहर लेने जाने के आरोपों के बाद बुधवार को चुनाव आयोग ने वाराणसी के एडीएम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट दी है कि वाराणसी के एडीएम एनके सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं .

    सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने यूपी में ट्रेनिंग एवीएम के ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े नियमों के कथित उल्लंघन के मामले मे वाराणसी के एडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

    इस संबंध में यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त को आगे कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

    मंगलवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट स्थानीय उम्मीदवारों को सूचना दिए बगैर ईवीएम बाहर ले जा रहे थे.

    उन्होंने चुनाव आयोग को इस मामले में पड़ताल करने को कहा था.

  13. मोहाली से LIVE: पंजाब में चुनावी नतीजों से पहले कैसा है माहौल?, ताज़ा जानकारी के साथ बीबीसी के सलमान रावी (कैमरा- शाहनवाज़ अहमद)

  14. यूक्रेन पर रूस का हमला: इन शहरों में 12 घंटे का संघर्ष विराम

    यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि रूस युद्ध से सबसे अधिक प्रभावित छह इलाकों में 12 घंटे का संघर्ष विराम लागू करने के लिए राजी हो गया है.

    उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने कहा कि संघर्ष विराम के दौरान नागरिक इन इलाकों से निकल सकेंगे.

    हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों को यह देखना है कि योजना के मुताबिक अब तक एक भी आदमी यहां से निकल पाया है या नहीं?

    यूक्रेनी उप प्रधानमंत्री ने बताया कि रूस इन छह शहरों में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक के लिए संघर्ष विराम लागू करने के लिए राजी हो गया है. इन शहरों पर रूस ने भारी बमबारी की है.

    यूक्रेनी प्रधानमंत्री के ब्योरे के मुताबिक मानवीय कॉरिडोर इस तरह हैं

    • मारियुपोल से जपोरिझ्झिया
    • एनरहोदार से जपोरिझ्झिया
    • सूमी से पोल्तावा
    • इझियम से लोजोवा
    • वोल्नोवाखा से पोकोरोवस्क (दोनेत्स्क)
    • वोरजेल, वोरोदयान्का, बुचा,इरपिन और होस्तोमेल से कीएव तक

    रूस के नेशनल डिफेंस कंट्रोल सेंटर के प्रमुख मिखाइल मिजिन्तसेव का कहना है रूस की सेना संघर्ष विराम के दौरान 'रिजिम ऑफ साइलेंस ' का पालन करेगी.

    इससे पहले रूस और यूक्रेन के बीच समझौते की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं.

    बीबीसी युद्धग्रस्त इलाकों से लोगों को निकाले जाने के बारे में लगातार ख़बरें देता रहा है.

    मंगलवार को सूमी से लगभग 7000 लोग निकाले गए थे.

  15. उत्तराखंड: चुनाव नतीजों से पहले राजनीतिक हलचल तेज़

    मतगणना से ठीक पहले उत्तराखंड की राजनीति में भारी उथल-पुथल मची हुई है.

    7 मार्च को विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण के मतदान के बाद जारी एग्जिट पोल्स के ये संकेत देने के बाद कि कांग्रेस या बीजेपी किसी को भी बहुमत मिल सकता है राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं.

    जोड़-तोड़ में माहिर माने जाने वाले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के देहरादून में डेरा डालने के बाद विधायकों की खरीद-फ़रोख़्त को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं.

    हालांकि चंद घंटों में तस्वीर साफ़ हो जाने वाली है.

    उत्तराखंड की राजनीति में 2012 और 2016 दो बहुत महत्वपूर्ण साल हैं जिनमें हुए राजनीतिक घटनाक्रम प्रदेश की राजनीति में हमेशा याद किए जाते रहेंगे.

  16. यूक्रेन से लोगों को निकालने में 'ऑपरेशन गंगा' बेहद सफल, कई देशों को हुई दिक्कत: पीयूष गोयल

    भारत सरकार ने कहा है यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए चलाया जा रहा उसका 'ऑपरेशन गंगा' काफी सफल रहा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को दावा किया कि कई देशों को यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने में दिक्कतें हुईं. जबकि भारत ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते भी अपने लोगों को निकाला.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को दावा किया कि कई देशों को यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने में दिक्कतें हुईं. जबकि भारत ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते भी अपने लोगों को निकाला.

    यहां तक कि लोग अपने पालतू जानवरों के साथ भी वहां से लौटे.

    गोयल ने कहा कि भारत ने न सिर्फ अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकाला बल्कि वह नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को भी वापस लाया.

    गोयल ने बताया कि यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों का आखिरी बैच भी युद्ध के केंद्र रहे पूर्वी इलाके से बाहर निकल आया है.

    उन्होंने कहा '' ये छात्र अब पूर्वी इलाके से निकलकर यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में पहुंच चुके हैं. जल्दी ही वे यहां से यूक्रेन के पड़ोसी देशों में घुस जाएंगे. वहां से जल्दी ही उन्हें वापस देश ले आया जाएगा. ''

  17. नतीजों से पहले अखिलेश मीडिया से नाराज, ट्वीट कर पत्रकारों पर किया तंज

    समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव को लेकर मीडिया के कथित रुख पर तंज किया है.

    उन्होंने ट्वीट कर इसका जिक्र किया है.

    उन्होंने लिखा है, '' लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेख़बर से हो गए हैं न जाने क्यों ख़बरनवीस.''

    उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया था, '' क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के ईवीएम मशीनों को ले जाया जा रहा है. बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप ईवीएम को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं. आखिर सुरक्षाबलों के साथ ईवीएम मशीनों क्यों नहीं जा रही थीं.''

    माना जा रहा है कि अखिलेश इस मुद्दे पर मीडिया का समर्थन न मिलने से नाराज हैं.

    उन्होंने एक्जिट पोल के नतीजों पर भी सवाल उठाए थे. ज्यादातर एक्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की जीत की संभावना जताई गई थी.

  18. रूस के वो अरबपति जिन्हें पुतिन ने पहले ही प्रतिबंधों के बारे में कर दिया था आगाह

    पुतिन ने अपने सहयोगियों को कई सालों से ऐसी किसी स्थिति के लिए आगाह किया हुआ था, ख़ास तौर पर क्राइमिया के विलय के बाद जब अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ रूस के संबंधों में कड़वाहट आ गई थी.

    मगर जहाँ, उनके कुछ क़रीबी लोगों ने उनकी सलाह मानी और अपना निवेश रूस में ही रखा, वहीं कई अन्य ने विदेशों में आलीशान इमारतें और फ़ुटबॉल क्लब ख़रीद लिए, और उनकी कंपनियाँ विदेशी शेयर बाज़ारों में सूचीबद्ध रहीं.

    अब ऐसे ही रूसी अरबपति अपनी संपत्तियों को लेकर चिंता में पड़ सकते हैं.

    आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रूसी अरबपतियों के बारे में.

    यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और अमेरिका की सरकारों ने रूस के कई अरबपति कारोबारियों के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों का एलान किया जिन्हें राष्ट्रपति पुतिन का क़रीबी माना जाता है और सत्ता पर उनकी ख़ासी पकड़ है.

  19. यूपी चुनाव Live: ईवीएम विवाद के बीच चुनावी नतीजों की क्या है तैयारी., लखनऊ विधानसभा के पास से बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव, रॉक्सी गागडेकर छारा और अनंत झणाणे. (कैमरा- देबलिन रॉय)

  20. भगवंत मान: पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं 100 सीटें

    पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में सौ सीटें भी जीत सकती है.

    मतदान के बाद हुए एग्ज़िट पोल में कई न्यूज़ संस्थानों ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त का अनुमान लगाया है.

    कुछ एग्ज़िट पोल्स में पार्टी को नब्बे तक सीटें मिलने का अनुमान है.

    उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि वो एग्ज़िट पोल पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और सब को मत पेटियों की गिनती का इंतज़ार करना चाहिए.

    भगवंत मान ने आज समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने चुनावों में अस्पतालों, स्कूलों और बिजली की बात की. लोगों ने बाक़ी पार्टियों को रिजेक्ट कर दिया है इसलिए कल हमारे लिए अच्छे नतीजें आएंगे. मैं ज्योतिष नहीं हूँ पर मुझे लगता है कि पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं. हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी. सौ भी मिल सकती हैं."

    पंजाब विधान सभा में 117 सीटें हैं.