INDvsWI: तीसरे टी20 मैच में भारत की 17 रन से जीत, सिरीज़ पर 3-0 से क़ब्ज़ा
भारत ने तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज़ को रनों से हरा दिया है. इसी के साथ वनडे के बाद टी20 सिरीज़ भी टीम इंडिया ने क्लीन स्विप कर अपने नाम कर लिया है.
लाइव कवरेज
कौन थी उन्नाव की दलित लड़की जिसे मारकर आश्रम के पीछे गाड़ दिया गया?
हिजाब के मुद्दे पर क्या बोलीं 'दंगल' फेम ज़ायरा वसीम?

इमेज स्रोत, Getty Images
हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर, शबाना आजमी, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड हस्तियां अपना रुख ज़ाहिर कर चुकी हैं.
कर्नाटक के उडुपी ज़िले के एक कॉलेज में हिजाब पहन कर आने वाली छात्राओं के ख़िलाफ़ भगवा शॉल पहन कर आए छात्रों के विरोध के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चित हो गया है. हिजाब के समर्थन और विरोध में राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी कूद पड़े हैं.
अब 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' फेम अभिनेत्री ज़ायरा वसीम ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
तीसरे टी20 मैच में भारत की 17 रन से जीत, सिरीज़ पर 3-0 से क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, ANI
भारत ने तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज़ को 17 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ वनडे के बाद टी20 सिरीज़ भी टीम इंडिया ने क्लीन स्विप कर अपने नाम कर लिया है.
वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से सिर्फ़ निकोलस पूरन ही क्रीज़ पर टिके नज़र आए. पूरन ने 47 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. रोमारियो शेफर्ड ने 29 रन बनाए.
भारत की तरफ़ से हर्षल पटेल ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर को दो-दो विकेट हासिल हुए.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक
इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था. भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और सूर्यकुमार-वेंकटेश की साझेदारी के दमपर 164 रन बनाए थे.
सूर्यकुमार ने सबसे ज़्यादा 65 रन बनाए वहीं वेंकटेश ने नाबाद 35 रन की पारी खेली. पारी की शुरुआत करने आए ऋतुराज गायकवाड़ महज़ 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ईशान किशन ने 34 रनों की पारी खेली.
श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा महज़ 7 ही रन बना सके.
भारत ने किए थे चार बदलाव
टी20 सिरीज़ के आखिरी मैच में भारत ने चार बदलाव किए थे. आवेश ख़ान, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था.
विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की, गायकवाड़ और ईशान किशन को पारी की शुरुआत के लिए भेजा गया था.
बता दें कि टी20 सिरीज़ में क्लीन स्विप करने से पहले भारत ने वनडे सिरीज़ में भी वेस्टइंडीज़ को 3-0 से हराया था.
यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के बीच भारत ने जारी की नई एडवाइजरी

इमेज स्रोत, REUTERS/Valentyn Ogirenko
रूस और यूक्रेन के बीच का तनाव ख़त्म होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में अब भारत सरकार ने लगातार बनी अनिश्चितता और हमले की आशंका को देखते हुए अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ देने के लिए कहा है.
कीव स्थित भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी में लिखा है, ''यूक्रेन में बढ़ते तनाव और अनिश्चितता को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक जिनका यहां रुकना अतिआवश्यक नहीं है और सभी भारतीय छात्र यूक्रेन अस्थायी तौर पर छोड़ दें. उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट्स और चार्टर फ्लाइट्स का इस्तेमाल समय से निकल जाने के लिए किया जा सकता है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
एडवाइज़री में आगे छात्रों के लिए भी निर्देश लिखे गए हैं कि चार्टर फ्लाइट्स के लिए सभी भारतीय छात्र संबंधित स्टूडेंट कॉन्ट्रेक्टर्स से संपर्क करें. बता दें कि क़रीब 20 हज़ार भारतीय यूक्रेन में हैं, जिनमें से अधिकांश छात्र हैं.
रूस-बेलारूस के सैन्य अभ्यास जारी रहने के एलान से बढ़ा हमले का डर
इस बीच रूस और बेलारूस ने यूक्रेन सीमा से सटे अपने इलाक़े में साझा सैन्य अभ्यास की अवधि बढ़ाने का फ़ैसला किया है, जिसके बाद यूक्रेन की सीमा के पास रहने वाले लोग संभावित रूसी हमले के डर से तैयारी कर रहे हैं.
ये साझा सैन्य अभ्यास रविवार को ख़त्म होना था लेकिन अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूस के नेता अलेक्ज़ेंडर लूकशेंको के बीच इसे कुछ दिन और बढ़ाने पर सहमति बन गई है.
यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता ने कहा है कि इस संबंध में बेलारूस के रक्षा मंत्री ने घोषणा की है. इसके बाद ये माना जा रहा है कि ये इस बात का संकेत है कि यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों के साथ जारी विवाद में रूस अपने कदम पीछे हटाने के तैयार नहीं है.
इससे पहले अमेरिका और अन्य पश्चिमी मुल्कों ने चेतावनी दी है कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है और ऐसा हुआ तो उसके लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे.
बेलारूस का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन में स्थिति बिगड़ रही है जिसके बाद दोनों मुल्कों ने साझा सैन्य अभ्यास का वक़्त बढ़ाने का फ़ैसला किया है.
एक अनुमान के अनुसार रूस के क़रीब 30,000 सैनिक बेलारूस में हैं.
बीते रात पूर्वी यूक्रेन में सरकारी सुरक्षाबलों और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच गोलीबारी होने की ख़बरें मिली हैं. दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर युद्धविराम के शर्तों का उल्लंघन का आरोप लगाया है.
सूर्यकुमार-वेंकटेश की शानदार साझेदारी के दमपर वेस्टइंडीज़ को 185 रन का लक्ष्य

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, (फाइल फोटो) भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रहे तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 185 रनों का लक्ष्य दिया है.भारत की तरफ़ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज़्यादा 65 रन बनाए.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर के बीच 50 रन से ज़्यादा की पार्टनरशिप देखने को मिली. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 35 रन बनाए.
इससे पहले पारी की शुरुआत करने आए ऋतुराज गायकवाड़ महज़ 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ईशान किशन ने 34 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा महज़ 7 ही रन बना सके.
बता दें कि वेस्टइंडीज़ ने तीसरे और आख़िरी टी20 मुक़ाबले में टॉस जीत कर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था.
अरुणाचल प्रदेश बनेगा दक्षिणपूर्व एशिया का महत्वपूर्ण गेटवे- पीएम मोदी

इमेज स्रोत, NarendraModi @Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणपूर्व एशिया का महत्वपूर्ण गेटवे बनाने पर सरकार काम कर रही है.
राज्य के 36वें स्थापना दिवस पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नज़र से अरुणाचल प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का काम कर रही है.
1987 में अरुणाचल प्रदेश को एक पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. इससे पहले ये प्रदेश केंद्रशासित प्रदेश हुआ करता था.
अपने संदेश में मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि 21वीं सदी में देश के विकास में पूर्वी भारत और ख़ासकर उत्तरपूर्व की अहम भूमिका होगी.
उन्होंने कहा, "हम अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणपूर्व एशिया का महत्वपूर्ण गेटवे बनाएंगे. मुझे इस बात की खुशी है कि यहां के लोगों ने युवा नेता पेमा खांडू के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और यही भरोसा इस डबल इंजन की सरकार को यहां और काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है."
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी को रेलमार्ग के ज़रिए उत्तरपूर्व के अन्य राज्यों के साथ जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान में ऑनलाइन हेट स्पीच और अफ़वाह फ़ैलाने वालों को मिलेगी ये सज़ा.

इमेज स्रोत, BBC/URDU
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी राष्ट्रपति का अध्यादेश पाकिस्तान में ऑनलाइन हेट स्पीच और अफ़वाह फ़ैलाने वालों को अब पांच साल की जेल और दस लाख रुपये का जुर्माना होगा. साथ ही इसे ग़ैर जमानती अपराध करार दिया गया है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने एक अध्यादेश जारी कर ''प्रिवेंशन ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक क्राइम्स एक्ट'' में संशोधन को मंजूरी दे दी है.
संशोधित क़ानून के बाद सोशल मीडिया समेत दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के ज़रिए अफ़वाह और हेट स्पीच फैलाने वालों को पांच साल जेल होगी. उन्हें दस लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा.

इससे पहले इस क़ानून के तहत दोषी पाए जाने वालों के लिए तीन साल की जेल और पांच लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान था.
सोशल मीडिया पर अफ़वाह फ़ैलाने को ग़ैर जमानती अपराध करार दिया गया है. हालांकि कोर्ट को ऐसे मामलों में छह महीने के अंदर फ़ैसला देना होगा.
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अफ़वाह और हेट स्पीच को कुचलने के लिए सज़ा के प्रावधान कड़े करने ज़रूरी हैं. जबकि विपक्ष ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलने वाला क़दम बताया है.
चुनाव आयोग का फ़ैसला- अब 40 स्टार कैंपेनर्स उतार सकेंगी पार्टियां

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए चुनाव आयोग ने पार्टियों को थोड़ी और ढील दी है.
राष्ट्रीय और राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त पार्टियां अब 40 स्टार कैंपेनर्स को प्रचार के लिए उतार सकती हैं.
इससे पहले पार्टियां 30 ही स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर सकती थीं.
वहीं बिना मान्यता प्राप्त पार्टियां 20 स्टार कैंपनर्स के साथ प्रचार में उतर सकती हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने चुनाव आयोग की तरफ़ से जारी एक लेटर के हवाले से बताया है कि राजनीतिक दल 23 फ़रवरी की शाम 5 बजे तक अपने अतिरिक्त स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप सकते हैं.
बीबीसी डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' 20 फ़रवरी, 2022- सुनिए वात्सल्य राय से...
INDvsWI:चार बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, भारत पहले कर रहा बल्लेबाज़ी

इमेज स्रोत, ANI
वेस्टइंडीज़ ने तीसरे और आख़िरी टी20 मुक़ाबले में टॉस जीत कर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा है. इस मुक़ाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत नहीं खेल रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में चार बदलाव किए हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आवेश ख़ान अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबला खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिला है.
इस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं कर रह हैं.
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले दो मुक़ाबले जीत कर सिरीज़ पहले ही अपने नाम कर लिया है. वनडे मैचों में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम के लिए यह टी20 मुक़ाबले में भी क्लीन स्वीप का मौक़ा है.
भारतीय टीमः ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महारानी एलिज़ाबेथ ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमित हो गई हैं. बकिंघम पैलेस ने महारानी के संक्रमित होने की पुष्टि कर दी है.
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें अगले कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. इस दौरान वह पूरी तरह से कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगी.
95 वर्षीया क्वीन के साथ उनके बेटे और राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस ऑफ़ वेल्स भी कोरोना संक्रमित हैं. वह पिछले सप्ताह कोरोना पॉजीटिव हुए थे.
यूपी चुनाव: शिवराज बोले- अखिलेश औरगंजेब, जो पिता का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा?

इमेज स्रोत, FB/SHIVRAJ
इमेज कैप्शन, शिवराज सिंह चौहान यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उतरे नेताओं में ज़ुबानी जंग लगातार तीखी होती जा रही है. अब एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले भी होने लगे हैं. बीजेपी-गठबंधन के लिए प्रचार को उतरे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को देवरिया की रैली में अखिलेश यादव को 'आज का औरंगजेब' करार दिया.
उन्होंने अखिलेश यादव को 'बाबा' का भी मतलब समझाया. अखिलेश यादव अक्सर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं.
देवरिया में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा '' अखिलेश आज के औरंगजेब हैं. जो अपने बाप का नहीं हो सका वह आपका क्या होगा? मुलायम सिंह ने ख़ुद ऐसा कहा है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
चौहान ने कहा, ''औरंगजेब ने अपने बाप को जेल में डाल दिया. भाइयों को मार डाला. मुलायम जी भी कहते हैं कि जितना अपमान अखिलेश ने उनका किया उतना किसी और ने नहीं किया.''
शिवराज चौहान ने 'बाबा' मुख्यमंत्री का मतलब समझाते हुए कह, ''बी का मतलब है ब्रेव यानी बहादुर. ए से एक्टिव, बी से ब्रिलिएंट जो तुरंत फैसला लेता है. ऐसा शख़्स जो बुलडोजर से सज़ा देता है. दूसरे ए का मतलब एटेन्टिव. इसका मतलब लोगों का रक्षक. ये हैं योगी आदित्यनाथ.''
योगी आदित्यनाथ मुझसे अच्छे मुख्यमंत्री साबित हुएः राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में क़ानून व्यवस्था की तारीफ़ करते हुए कहा कि बदमाश अब जेल में रहना ज़्यादा पसंद करते हैं.
"पहले तो बुलडोजर सड़कों पर चला करते थे, अब योगी जी का बुलडोजर बदमाशों के घरों पर चलता है."
उन्होंने कहा, जिन माफ़ियाओं ने अपना आलिशान महल खड़ा कर रखा था उसपर बुलडोजर चलाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने फ़ैसला किया कि वहां पर किसी पूंजीपति का महल नहीं बनेगा बल्कि ग़रीबों के लिए उस स्थान पर घर बनाया जाएगा."
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं और योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे बेहतर और अच्छे मुख्यमंत्री साबित हुए हैं."
इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर भी हमला किया.
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने संसद में खड़े होकर सेना का मनोबल गिराया था, वह अत्यंत अत्यंत निंदनीय है. यह वही सेना है, जिसने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर देश का सीना चौड़ा किया था."
उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि "आखिर इनके समय में ही गुंडे-बदमाश क्यों बाहर निकलते हैं. भाजपा सरकार में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा, सभी को न्याय मिलेगा. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर सकते."
इस दौरान उन्होंने महंगाई पर कहा कि "कोरोना आपदा की वजह से अमेरिका जैसे देश में भी महंगाई बेकाबू हो चली है. आपको विश्वास दिलाता हूं कि आठ-नौ महीने में महंगाई पर भी पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा."
केसीआर-उद्धव मुलाक़ात: तेलंगाना के सीएम ने राजनीतिक गठजोड़ के दिए संकेत

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, ठाकरे से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस में केसीआर देश में बीजेपी के ख़िलाफ़ एक संयुक्त मोर्चा बनने की कोशिश तेज़ होती दिख रही है. इस सिलसिले में रविवार को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की और राजनीतिक गठजोड़ के संकेत दिए.
ठाकरे से मुलाक़ात के बाद राव ने कहा कि देश में आज एक बड़े परिवर्तन की ज़रूरत है. जिस तरह से देश चल रहा है उसमें बदलाव आना चाहिए. 75 साल की आज़ादी के बाद जो होना चाहिए था वो नहीं हुआ. हम इस बात पर सहमत हो गए कि देश में परिवर्तन होना चाहिए. हम परिवर्तन के लिए क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों से भी बात करेंगे.
राव ने कहा, ''महाराष्ट्र से जो मोर्चा निकलता है वह बहुत कामयाब होता है. शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे जैसे मराठा योद्धाओं से देश को जो प्रेरणा मिली है, उसी के साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, '' हम जुल्म के ख़िलाफ़ लड़ना चाहते हैं. नाजायज के ख़िलाफ़ लड़ना चाहते हैं. लोकतंत्र के लिए हम लड़ना चाहते हैं. एक अच्छी शुरुआत और अच्छा पैगाम आज वर्षा (महाराष्ट्र के सीएम का आवास) से निकल रहा है. उद्धवजी और मेरे बीच जो बातचीत हुई उसका आने वाले दिनों में बहुत ही अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
के चंद्रशेखर राव ने उन्हें तेलंगाना आने का निमंत्रण दिया.
3 बजे तक यूपी में 48.81% और पंजाब में 49.81% मतदान

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है. कुल 59 विधानसभा सीटों पर चल रही वोटिंग में 3 बजे तक 48.81% मतदान हुए हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वहीं पंजाब में सभी 117 सीटों पर वोटिंग जारी है. 3 बजे तक यहाँ 49.81% मतदान हुए हैं.
जनता गुस्से में है इसलिए घबरा गई है बीजेपी, बदल गई है पार्टी की भाषा: अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, ANI
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि जनता का गुस्सा देखकर अब भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है.
तीसरे चरण के चुनाव में अपना वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की भाषा भी घबराहट की वजह से बदल गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से अखिलेश ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी से नाराज़ है जनता. इस बार उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने के लिए चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी में घबराहट इसी बात को लेकर है क्योंकि जनता बीजेपी से नाराज़ है तो पार्टी की भाषा और व्यवहार बदल गया है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सैफई में वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने यहां के विकास को लेकर आरोप लगाया कि योगी सरकार को कोई अच्छा काम देखना नहीं है.
उन्होंने कहा, ''बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे. आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं. ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है. बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है.''
उत्तर प्रदेश में एक महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले का ज़िक्र करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाएं सबसे ज़्यादा असुरक्षित हैं.

इमेज स्रोत, ANI
उन्होंने कहा, "एक कारोबारी के बेटे को आगरा में अगवा किया गया और कुछ दिनों बाद हत्या कर दी गई. क्या यूपी के सीएम सो रहे थे? क्या वो ज़िम्मेदारी तय करेंगे? अपराधियों को सज़ा देंगे?''
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए फ़ेक तस्वीरों के इस्तेमाल का भी योगी सरकार पर आरोप लगाया.
यूपी चुनाव LIVE: कानपुर देहात में मतदान और चुनावी मुद्दे
हरदोई में प्रधानमंत्री ने किया कई चरमपंथी हमलों का ज़िक्र, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान चल रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई ज़िले में लोगों को संबोधित किया.
अपने संबोधन में मोदी ने अहमदाबाद बम ब्लास्ट और दूसरे चरमपंथी हमलों का ज़िक्र करते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मोदी का कहना है कि वो अब तक इसलिए इस मुद्दे पर नहीं बोल रहे थे क्योंकि अहमदाबाद ब्लास्ट केस की सुनवाई चल रही थी.
उन्होंने कहा, ''जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे. मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता. उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा़ा देगी.''
प्रधानमंत्री का आरोप है कि कुछ विपक्षी दल ऐसे चरमपंथियों से सहानुभूति रखते हैं.
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
उन्होंने कहा,''समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी ख़तरनाक रहा है. ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं. ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं.''
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि ऐसे राजनीतिक दल कुर्सी के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कई चरमपंथी हमलों का किया ज़िक्र
मोदी ने साल 2006 में वाराणसी में हुए धमाके, 2007 में लखनऊ, अयोध्या कोर्ट परिसर में हुए धमाके का भी ज़िक्र किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में इन हमलों से जुड़े अभियुक्तों पर चल रहे मुक़दमों को वापस लेने का फ़ैसला लिया गया.
प्रधानमंत्री का आरोप है, ''ऐसे ही यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुक़दमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुक़दमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था.''
''हमारे त्योहारों को रोकते थे''
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां तो गिनाईं हीं साथ ही कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते नज़र आए.
उन्होंने कहा, ''जो तुष्टिकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा.''
प्रधानमंत्री मोदी का आरोप है कि 2014 से 2017 के बीच केंद्र सरकार की किसी भी योजना का साथ राज्य की समाजवादी सरकार ने नहीं दिया.
उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात का अफ़सोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया. यूपी में ग़रीब के लिए काम तब शुरू हुआ, जब 2017 में आपने यहां डबल इंजन की सरकार बनाई.''
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें ''परिवारवादी'' पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा, ''ये वो लोग जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी सबसे लड़ जाते हैं. इसलिए ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते.''
हरदोई में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने योगी सरकार में बने आवास, बिजली की सुविधा जैसे दूसरे कामकाज को भी गिनाया.
यूपी में 1 बजे तक 35.88% और पंजाब में 34.10% मतदान

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है. 16 ज़िलों के 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक़, 1 बजे तक 35.88% मतदान हुए हैं.
वहीं पंजाब में सभी 117 सीटों पर वोटिंग जारी है. 1 बजे तक यहाँ 34.10% मतदान हुए हैं.
