क्रिकेटः बिहार के साकिबुल गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में लगाई ट्रिपल सेंचुरी
बिहार के युवा बल्लेबाज़ साकिबुल गनी ने करियर के पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 341 रन बनाकर विश्व रिकार्ड बना दिया है. सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन समेत पूरी दुनिया के किसी भी क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास के अपने डेब्यू मैच में इतने रन नहीं बनाए थे.
लाइव कवरेज
कुशीनगर के जिस गांव से बारातें निकलनी थीं वहां ये 13 अर्थियां निकलीं- ग्राउंड रिपोर्ट
कार्टून: कॉपीराइट तो बनता है
यूक्रेन बनाम रूस: गोले दागे जाने का दावा, क्या इस पर यकीन किया जा सकता है?

इमेज स्रोत, EPA
विटली शेवचेंको
बीबीसी मॉनिटरिंग
इस समय तनावग्रस्त क्षेत्र से पुख़्ता जानकारी हासिल करने में स्वाभाविक समस्याएं हैं. ऐसे में विरोधी पक्ष की ओर से किए जाने वाले दावों को संदेह के साथ देखे जाने की ज़रूरत है.
यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में तनाव बढ़ने के बाद एक दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप असल गोलाबारी से कम अहम नहीं हैं.
यूक्रेन के लुहांस्क में स्थित नर्सरी स्कूल पर गोले दागे जाने की हालिया घटना उस बर्बरता को रेखांकित करता है जिसे कीव के अधिकारी 'रूसी आक्रामकता' के रूप में परिभाषित करते हैं.
वहीं, रूसी सरकार यूक्रेन पर हमला करने का इरादा रखने से इनकार कर रहा है. लेकिन मीडिया मैसेजिंग को देखें तो ऐसा लगता है कि यह इस पक्ष में आम राय बनाने की दिशा में काम कर रही है.
इसमें यूक्रेन पर रूस समर्थित अलगाववादियों द्वारा कब्जाई ज़मीन पर बड़ा हमला करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है जिसमें संभवत: बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया जाएगा.
रूस के टीवी दर्शकों को ये लग सकता है कि यूक्रेन में रहने वाले अपने लोगों को बचाना रूस का नैतिक कर्तव्य है.
इस प्रक्रिया में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रूस उस अत्याचार के बारे में लोगों को बताएगा जिसकी वह चेतावनी दे रहा है, और अगर ऐसा होगा तो वह कब बताएगा.
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि यह एक फॉल्स फ़्लैग ऑपरेशन हो सकता है जिसे रूस द्वारा अंजाम दिया जाएगा जिससे यूक्रेन पर हमला करने का बहाना मिल सके.
डोनबास में हालिया तनाव के बावजूद अब तक इस हद को पार नहीं किया गया है.
क्रिकेटः बिहार के साकिबुल गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में लगाई ट्रिपल सेंचुरी

इमेज स्रोत, Twitter/Lalchand Rajput
बिहार के युवा बल्लेबाज़ साकिबुल गनी ने करियर के पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 341 रन बनाकर विश्व रिकार्ड बना दिया है. सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन समेत पूरी दुनिया के किसी भी क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास के अपने डेब्यू मैच में इतने रन नहीं बनाए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोलकाता में रणजी ट्रॉफ़ी के प्लेट ग्रुप का यह मैच मिजोरम और बिहार के बीच खेला जा रहा है.
इस मैच में बिहार के 22 साल के बल्लेबाज़ साकिबुल गनी ने शुक्रवार को कल की 136 रनों की अपनी पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने महज 405 गेंदों में 341 रन ठोक डाले, जिसमें 56 चौके और दो छक्के शामिल थे.
साकिबुल की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बीसीसीआई के अलावा कई क्रिकेटरों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
रणजी ट्रॉफ़ी के पहले मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड साकिबुल गनी से पहले मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के नाम था. उन्होंने दिसंबर 2018 में हैदराबाद के ख़िलाफ़ इंदौर में नाबाद 267 रन बनाए थे.
उनसे भी पहले, मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार ने भी अपने पहले मैच में 260 रन बनाए थे.
पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे साकिबुल की शानदार प्रदर्शन के बाद बिहार ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 686 रन बनाकरघोषित कर दी.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पंजाब सीएम को अमित शाह ने दिया भरोसा, कहा- AAP पर लगे आरोपों की होगी जांच

इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की चिट्ठी के जवाब में उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वे व्यक्तिगत तौर पर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गृह मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में बताया था कि प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' आम आदमी के संपर्क में है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
क्या लिखा अमित शाह ने
अमित शाह ने चरणजीत सिंह चन्नी को लिखा कि ''आपने आम आदमी पार्टी के सिख फॉर जस्टिस जैसी अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था से संबंध रखने, चुनाव में सहयोग लेने आदि के संबंध में जांच का अनुरोध किया है.''
''आपके पत्र के अनुसार एक राजनैतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था सें सम्पर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना, देश की एकता एवं अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है.''
''इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं.''
''इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता एवं अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाऊंगा.''
हाईकोर्ट के आदेश की ग़लत व्याख्या होने से छात्राओं को हो रही परेशानी, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरू से, बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, UMESH MARPALLY
हिजाब मामले में चल रही सुनवाई में शुक्रवार को कर्नाटक हाईकोर्ट को बताया गया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभाग उनके अंतरिम आदेशों की अलग-अलग व्याख्या कर रहे हैं.
अदालत से कहा गया है कि इस चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिजाब पहनने वाली छात्राओं को क्लास रूम में शामिल होने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
एडवोकेट मोहम्मद ताहिर ने हाईकोर्ट को बताया कि उनके अंतरिम आदेश प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों तक ही सीमित थे, जहां कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी (सीडीसी) ने यूनिफ़ॉर्म पहनना तय किया था.
लेकिन हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को उर्दू स्कूलों और डिग्री कॉलेजों में भी लागू किया जा रहा है. यहां तक कि शिक्षकों पर भी नियम लगाए जा रहे हैं.
हाईकोर्ट और सरकार ने क्या कहा?
इस पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु राज अवस्थी ने राज्य के एडवोकेट जनरल प्रभुलिंग नवदगी से उनकी राय पूछी. जस्टिस अवस्थी भी उन तीन जजों की स्पेशल बेंच में शामिल हैं, जो हिजाब मुद्दे पर सुनवाई कर रही है.
इस पर एडवोकेट जनरल नवदगी ने अपील करने वाले एडवोकेट मोहम्मद ताहिर से ब्योरा देने को कहा, ताकि वो सरकार से निर्देश जारी करने को कहें कि कोई भी हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं कर सकता.
पिछले कई दिनों से कर्नाटक के कई ज़िलों से रिपोर्टें मिल रही थीं कि डिग्री कॉलेज के छात्राओं को भी हिजाब पहनकर क्लास रूम में जाने से रोका जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों से उन्हें हिजाब पहनकर क्लास करने की अनुमति मिली हुई थी.
मीडिया की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह भी बताया गया कि विजयपुरा ज़िले की एक छात्रा को 'सिंदूर' लगाने के चलते क्लास करने से रोका गया.
INDvsWI दूसरा टी20: कोहली, पंत के अर्धशतक से भारत ने बनाए 186 रन

इमेज स्रोत, ANI
वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 187 रनों का लक्ष्य रखा है.
सिरीज़ में 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन केवल दो रन बना कर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 49 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित के आउट होने के बाद आए सूर्यकुमार यादव भी जल्द ही आउट हो गए.
हालांकि विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं. कोहली ने 42 गेंदों पर 52 रन बनाए. वहीं पंत ने भी महज 28 गेंदों पर कोहली के बराबर ही नाबाद 52 रन बना दिए.
पहले टी20 में अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके वेंकटेश अय्यर ने भी 33 रनोंं की तेज़ पारी खेली.
देखें अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद क्या बोले विराट कोहली.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सुनिए प्रश्न उत्तर प्रदेश का- भारतीय राजनीति में 'यूपी के भइया'
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पिछले कुछ हफ़्तों से बीबीसी हिंदी ने ट्विटर पर स्पेसेज़ के माध्यम से उत्तर प्रदेश चुनाव पर चर्चा की शुरुआत की है. हर शुक्रवार रात नौ बजे होने वाली इस चर्चा का नाम है 'प्रश्न उत्तर प्रदेश का'.
आज की इस चर्चा में बात होगी भारतीय राजनीति में 'यू पी के भइया' विषय पर.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले दिनों एक बयान दिया था कि 'यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं'.
इसके बाद छिडे़ राजनीतिक विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चन्नी पर निशाना साधा था. हालाँकि कांग्रेस ने बाद में स्पष्टीकरण दिया था कि ये बयान यूपी-बिहार के लोगों पर नहीं बल्कि उन लोगों पर है जो बाहर से आकर पंजाब पर राज करना चाहते हैं.
आज की इस परिचर्चा में बीबीसी न्यूज़ के डिजिटल एडिटर मुकेश शर्मा के साथ कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा के साथ ही शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हो रही हैं.
आप इस लिंक पर क्लिक कर के ये चर्चाऔर उत्तर प्रदेश के तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए तैयारियों पर बातचीत सुन सकते हैं.
मेघालय के साथ सीमा विवाद पर बोले असम सीएम: छह विवाद सुलझे, बाक़ी भी सुलझाए जा रहे

इमेज स्रोत, BBC/DILIP KUMAR SHARMA
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने असम-मेघालय सीमा विवाद के बारे में शुक्रवार को बताया कि दोनों राज्यों के बीच के छह विवाद सुलझाए जा चुके हैं और बाक़ी विवादों को भी सुलझाने की कोशिश हो रही है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, ''जहां तक असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद का सवाल है, तो हम पहले ही 6 विवाद सुलझा चुके हैं. इस बारे में दोनों राज्यों ने मिलकर भारत सरकार को लिखा है.''
उन्होंने आगे कहा, ''विवाद के दूसरे इलाक़ों की पहचान हो जाने के बाद हम आगे की औपचारिक प्रक्रियाओं को तय करेंगे.''
दिल्ली आने के मक़सद के बारे में हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ''अगले महीने पेश होने वाले असम के बजट पर चर्चा करने के लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने आया हूं. केंद्रीय बजट से असम को क्या मिल सकता है, इसे मैं समझना चाहता था, ताकि अपना बजट बनाने में मदद मिल सके.''
अभी से क़रीब एक महीने पहले जनवरी के मध्य में दोनों राज्यों ने बताया था कि 36 हज़ार वर्ग किलोमीटर के छह विवादित इलाक़ों को आपस में बांटने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. वहीं बाक़ी के छह मसलों को आने वाले वक़्त में निपटाने पर सहमति बनी थी.
दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद क़रीब 50 साल पुराना है. इसे लेकर दोनों राज्यों के बीच अक्सर मनमुटाव होते रहते थे.
अभिषेक बनर्जी दोबारा बने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव, अन्य पदाधिकारी भी तय, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, SANJAY DAS/BBC
बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी के बीच मतभेद पनपने की ख़बरें आईं थीं.
लेकिन शुक्रवार को ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी को पार्टी की नई बनी राष्ट्रीय कार्यसमिति का महासचिव नियुक्त कर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.
इससे पहले 12 फ़रवरी को अध्यक्ष के अलावा तमाम पदों को ख़त्म करते हुए ममता बनर्जी ने 20-सदस्यों की एक राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया था. उसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगने लगी थी कि इस समिति में अभिषेक को कोई पद मिलेगा या नहीं.

इमेज स्रोत, SANJAY DAS/BBC
शुक्रवार को ममता के कालीघाट स्थित आवास पर इस कार्यसमिति की पहली बैठक में पार्टी प्रमुख ने समिति के पदों का बंटवारा कर दिया.
इसके मुताबिक, यशवंत सिन्हा, सुब्रत बख्शी और चंद्रिमा भट्टाचार्य को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ममता बनर्जी ने बैठक के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.
ममता बनर्जी ने बताया कि सांसद सुखेंदु शेखर राय, काकोली घोष दस्तीदार और महुआ मित्र को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है.
इसी तरह विदेशी और आर्थिक मामलों को देखने की जिम्मेदारी यशवंत सिन्हा और पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्र को सौंपी गई है.
तृणमूल कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में पार्टी के कामकाज का जिम्मा सुष्मिता देब, सुबल भौमिक और मुकुल संगमा को सौंपा है.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए वात्सल्य राय से
केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास, कहा- ‘खालिस्तान पर अपना रुख बताएं, नहीं तो मैं बता दूंगा’

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि वह ख़ालिस्तान पर अपना रुख स्पष्ट करें.
कुमार विश्वास की ओर से ये टिप्पणी खालिस्तान के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के स्पष्टीकरण के बाद आई है.
बता दें कि कुमार विश्वास ने हाल ही में आरोप लगाया था कि केजरीवाल (पंजाब के) पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने को तैयार थे.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "एक दिन उन्होंने (केजरीवाल) मुझसे यह तक कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे."
ये बयान सामने आने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल को घेर रही हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट करके सवाल किया है कि, "केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो - कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं? हाँ या ना?"
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
केजरीवाल ने दी सफाई
इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर वे देश को तोड़ने की बात कर रहे थे, तो सरकार की एजेंसियों ने उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कवि का शुक्रिया, जिसने आतंकवादी पकड़ लिया. आपने ऐसा स्वीट आतंकवादी नहीं देखा होगा, जो सड़कें बनवाता है, अस्तपाल बनवाता है और फ़्री बिजली देता है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कुमार विश्वास का पलटवार
इसके बाद कुमार विश्वास ने सवाल उठाया है कि, “आप देश को बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आपके घर पर आतंकी संगठन से सहानूभूति रखने वाले लोग, बात कराने वाले लोग, आते थे या नहीं आते थे.”
एक घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “जब मैंने इस पर आपत्ति उठाई थी तो पंजाब की बैठकों से मुझे बाहर कर दिया गया था या नहीं कर दिया गया था? मैंने एक बैठक रंगे हाथ पकड़ी थी. बाहर एक प्रहरी खड़ा था... बोला कि अंदर मीटिंग चल रही है."
"मैंने उसको धक्का दिया... हरियाणा का प्रहरी था वह. मैंने उसे कहा कि साइड हटो. मैंने अंदर जाकर देखा तो वही लोग बैठे हुए थे. तो मैंने कहा कि किनके साथ मिल रहा है, तो बोले कि नहीं, नहीं, कुछ नहीं – इसका बड़ा फायदा होगा.”
इसके बाद उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि, “वो ये कह दें कि मैं ख़ालिस्तान के ख़िलाफ़ लड़ूंगा. वो ये कह दे कि मैं ख़ालिस्तानियों को पनपने नहीं दूंगा. मैं दिल्ली में नहीं पनपने दूंगा. न किसी अन्य राज्य में पनपने दूंगा.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “वह ये बताएं कि ख़ालिस्तान के विरोध में उनका क्या बयान है, ये बताएं कि उनके घर पर लोग आए थे, आते थे या नहीं आते थे, नहीं तो मैं बता दूंगा.”
उन्नाव से LIVE: क्या हैं उन्नाव और आसपास के क्षेत्रों के चुनावी मुद्दे?
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मतदान से पहले बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा उन्नाव पहुंचे हैं.
देखिए, आम लोगों के साथ ये ख़ास बातचीत.
प्रियंका गांधी के लालू यादव से हमदर्दी जताने से भड़की बीजेपी, कांग्रेस को घोटालों की जननी कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बचाव करने पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारों और घोटालों की जननी कहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू यादव का बचाव करते हुए कहा था कि जो भी बीजेपी के सामने नहीं झुकता, बीजेपी उसे प्रताड़ित करती है.
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर लिखा है- चारा घोटाला के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पटना हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई ने जाँच की, सबूत जुटाए, गवाहियाँ लीं और लालू प्रसाद के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद ही सजाएँ सुनाईं गईं.
उन्होंने कहा- भ्रष्टाचारों और घोटालों की जननी कांग्रेस लालू प्रसाद के गुनाहों का बचाव करने के लिए इसे राजनीतिक रंग दे रही है. राजनीतिक विरोधियों को फँसाने का सबसे ज़्यादा जुल्म तो प्रियंका गाँधी की दादी इंदिरा गाँधी कर चुकी हैं. देश आपातकाल को नहीं भूला है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था- भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पिछले दिनों झारखंड में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के पाँचवें मामले में दोषी ठहराया था. अभी वे पुलिस हिरासत में हैं. 21 फरवरी को उनको सज़ा सुनाई जाएगी. हालाँकि अदालत ने जगदीश शर्मा समेत 38 दोषियों को सज़ा सुना दी है. इन्हें तीन साल तक की सज़ा सुनाई गई है.
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सुशील मोदी ने आगे लिखा है कि 1996 के चारा घोटाला मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर जब पहला अभियोग पत्र दायर हुआ, तब केंद्र में भाजपा नहीं, कांग्रेस के समर्थन वाली देवगौड़ा सरकार थी.
उन्होंने कहा- जब लालू प्रसाद को इस मामले में पहली बार सज़ा हुई, तब भी भाजपा नहीं, मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी. यदि लालू प्रसाद को फँसाया गया था, तो 2004 से 2014 तक केंद्र में राज करने वाली कांग्रेस ने अपने प्रिय लालू प्रसाद को क्लीनचिट क्यों नहीं दिलवाई? प्रियंका गाँधी बिहार-यूपी के लोगों के विरुद्ध पंजाब के सीएम चन्नी के बयान से ध्यान हटाने के लिए लालू प्रसाद से हमदर्दी दिखा रही हैं.
दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज़ ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाज़ी

इमेज स्रोत, Getty Images
दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान केरॉन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया है.
तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ का पहला मैच भारत जीत चुका है. दूसरा टी-20 मैच भी कोलकाता में ही खेला जा रहा है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत घूस मांगने के आरोप में गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, geeta Rawat
सीबीआई ने आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से निगम पार्षद गीता रावत को घूस मांगने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सीबीआई के हवाले से बताया है कि इस मामले में गीता रावत और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया गया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आरोप है कि एक व्यक्ति से अपने घर पर छत डालने के बदले 20 हज़ार रुपए की घूस मांगी गई थी. इस मामले में सीबीआई गीता रावत से पूछताछ कर रही है.
गीता रावत वेस्ट विनोद नगर से पार्षद हैं, जो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में आता है.
राहुल गांधी ने कहा- केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो, कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया था. लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनसे इस मामले में सवाल पूछे हैं. राहुल गांधी का कहना है कि केजरीवाल जी को सीधे जवाब देना चाहिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया- केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो-कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं? हाँ या ना?
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दरअसल शुक्रवार को पंजाब से एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि पंजाब में सभी पार्टियाँ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की कोशिश कर रही हैं.
कुमार विश्वास के आरोपों पर उन्होंने कहा था कि अगर वे देश को तोड़ने की बात कर रहे थे, तो सरकार की एजेंसियों ने उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कवि का शुक्रिया, जिसने आतंकवादी पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि आपने ऐसा स्वीट आतंकवादी नहीं देखा होगा, जो सड़कें बनवाता है, अस्तपाल बनवाता है और फ़्री बिजली देता है.
उन्होंने पहले की कांग्रेस और मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सुरक्षा को कॉमेडी बना दिया है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
केजरीवाल ने कहा- ये सभी ये आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का षड़यंत्र बना रहा है और उसमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री मैं बन जाऊँगा. ये तो कॉमेडी है, ये तो हँसने वाली बात है. ये हो सकता है क्या? इसका मतलब तो ये है कि मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया. तो इनकी सारी सुरक्षा एजेंसियाँ क्या कर रही थी.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में तीन साल तो कांग्रेस की सरकार थी, उसने क्या किया. सात साल से मोदी जी की सरकार है, मोदी जी ने मुझे गिरफ़्तार क्यों नहीं किया.
कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल पंजाब के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने को तैयार थे.
कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, "एक दिन उन्होंने मुझसे यह तक कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे."
वाराणसी से LIVE: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में वोटिंग से पहले क्या है माहौल?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले वाराणसी के लोग क्या सोच रहे हैं.
बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागड़ेकर छारा बीएचयू में स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं.
देखिए, ये लाइव कार्यक्रम
(कैमरा- पवन)
ईडी की हिरासत में दाउद का भाई इक़बाल कासकर

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दाउद इब्राहिम के भाई इक़बाल कासकर को अपनी हिरासत में ले लिया है. पहले से ही महाराष्ट्र के ठाणे जेल में बंद इक़बाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश करने के लिए अदालत ने प्रोडक्शन वारंट बुधवार को जारी किया था.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अब ईडी को इक़बाल कासकर की हिरासत मिल गई है, जहाँ से अब कासकर को विशेष पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) अदालत में पेश किया जाएगा. इक़बाल कासकर पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों अंडरवर्ल्ड के ख़िलाफ़ अभियान चलाते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. मामले ग़ैर क़ानूनी संपत्ति के सौदे और हवाला से जुड़े हुए हैं. ईडी ने जिन जगहों पर छापेमारी की थी, उनमें 1993 के बम धमाकों के मास्टरमाइंड समझे जाने वाले दाउद इब्राहिम से जुड़े ठिकाने भी शामिल थे.
