कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण आयोग ने क्लास में हिजाब समेत अन्य चीज़ें पहनने पर रोक लगाई
कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण आयोग ने शुक्रवार को क्लास रूम में भगवा गमछे से लेकर हिजाब जैसी धार्मिक चीज़ें पहनने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
लाइव कवरेज
भूमिका राय and अनंत प्रकाश
कुशीनगर का वो हादसा जिसमें 13 लोगों की जान चली गई
अखिलेश यादव ने हिजाब विवाद और योगी सरकार के बारे में क्या-क्या कहा?
कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण आयोग ने क्लास में हिजाब समेत अन्य चीज़ें पहनने पर रोक लगाई

इमेज स्रोत, ANI
कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण आयोग ने शुक्रवार को क्लास रूम में भगवा गमछे से लेकर हिजाब जैसी धार्मिक चीज़ें पहनने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, आयोग ने इस आदेश में अपने अंतर्गत आने वाले स्कूलों में भगवा गमछा, स्कार्फ, हिजाब और धार्मिक झंडे जैसी तमाम चीजें क्लास रूम में पहनने पर अगले आदेश आने तक रोक लगाई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंकाओं पर क्या बोला भारत

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव और युद्ध होने की आशंकाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत दोनों देशों के बीच तुरंत तनाव कम होने का समर्थन करता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इस बात का पक्षधर है कि इस मुद्दे का कूटनीतिक बातचीत करते हुए हल निकाला जाना चाहिए,
और भारत नॉरमेंडी फॉर्मेट के आधार पर मिंस्क समझौते की शर्तों को अमल में लाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का स्वागत करता है.
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. जहां एक ओर रूस की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि वह किसी हमले की तैयारी नहीं कर रहा है.
वहीं पश्चिमी देश कह रहे हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है.
विदेश मंत्रालय ने मनमोहन सिंह की आलोचना को बताया 'राजनीतिक'

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा विदेश नीति की आलोचना को एक राजनीतिक बयान करार दिया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाबी में दिए वीडियो भाषण में मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा है कि "चीनी सैनिक पिछले एक साल से हमारी पवित्र भूमि पर कब्जा जमाए हुए हैं लेकिन इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "मेरे दृष्टिकोण से, यह विशुद्ध रूप से या स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक बयान है. यह नीति से जुड़ा बयान नहीं है."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बागची ने ये भी कहा कि “जहां तक चीन का संबंध है तो उस मसले से जुड़े तथ्य स्पष्ट हैं. मुझे वो सब दोहराने की ज़रूरत नहीं है."
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि, "पुराने दोस्त लगातार हमसे दूर हो रहे हैं, जबकि पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध भी ख़राब हो रहे हैं."
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि अब तक सत्तारूढ़ सरकार को यह अहसास हो गया होगा कि नेताओं को जबरदस्ती गले लगाने, उनके साथ झूले झूलने या बिन बुलाए बिरयानी खाने से देशों के बीच संबंध नहीं सुधरते हैं."
अखिलेश यादव के साथ करहल की चुनावी जंग पर क्या बोले एसपी सिंह बघेल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल सीट की काफ़ी चर्चा है जहां से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव मैदान में हैं और भाजपा ने मंत्री एस पी सिंह बघेल को मैदान में उनके ख़िलाफ़ उतारा है.
बघेल के समर्थन में प्रचार करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जा रहे हैं.
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए ना जाने पर बघेल का कहना है कि अखिलेश यादव, पीएम मोदी की टक्कर के नेता नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि करहल सीट पर अखिलेश हार रहे हैं, तभी परिवार के सभी लोग उनके प्रचार के लिए आ रहे हैं.
देखिए बघेल के साथ ख़ास बातचीत.
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए मानसी दाश से
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
हिजाब विवाद पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को हिजाब विवाद से लेकर करहल में अपने प्रतिद्वंदी एसपी सिंह बघेल पर बीबीसी के साथ बातचीत की.
देखिए, ये ख़ास इंटरव्यू...
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
राहुल गांधी ने बताया अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से क्यों हटाया गया

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब में एक चुनावी रैली के दौरान बताया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया. पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया. बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी. फिर उन्होंने नई पार्टी बनाकर पंजाब चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. उनकी पार्टी का नाम है पंजाब लोक कांग्रेस.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पंजाब के सरहिंद में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा- पंजाब में सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह को इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने पंजाब के ग़रीबों की बिजली माफ़ नहीं की. अमरिंदर जी ने मुझे कहा कि हम बिजली माफ़ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है.
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में सबसे ज़रूरी चीज़ शांति और भाईचारा है, इससे ज़रूरी चीज़ कुछ और है ही नहीं, जिस दिन यह गायब हो जाएगा उस दिन यहाँ ना ही रोज़गार मिलेगा, ना प्रगति होगी. उन्होंने कहा- पूरे प्रदेश का नुक़सान होगा. पंजाब को शांति और भाईचारे की रक्षा करनी है.
लखीमपुर मामले में आशीष मिश्र की ज़मानत के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका,

इमेज स्रोत, SHADAB RIZVI
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की ज़मानत को रद्द करने के लिए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है.
ये याचिका लखीमपुर खीरी मामले के मुख्य याचिकाकर्ता शिव कुमार त्रिपाठी ने दाखिल की है जिनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था.
त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से बीती दस फरवरी को दिया गया ज़मानत आदेश रद्द किया जाए.
याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश को रद्द करते हुए पुलिस हिरासत को बरकरार करने के लिए उचित आदेश देने की मांग की है.

इमेज स्रोत, ANI
इसके साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त जस्टिस राकेश जैन के नेतृत्व वाली एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस एवं स्टेट प्रॉसीक्युशन को कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है.
ताकि इन पक्षों से पूछा जा सके कि पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने में लेट-लतीफ़ी क्यों की जा रही है.
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह सरकारी विभागों, यूपी सरकार और भारत सरकार को पीड़ित पक्षों को मुआवजा राशि और हर्जाना देने के लिए कहे.
बता दें कि बीते साल अक्तूबर में लखीमपुर में गाड़ियों से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी.
इनमें से एक कार आशीष मिश्र की भी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के सीमापुरी इलाक़े में मिला संदिग्ध बैग, बढ़ाई गई सुरक्षा

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के सीमापुरी इलाक़े में एक संदिग्ध बैग मिलने पर वहाँ सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं और एनएसजी को भी सूचित कर दिया गया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ ग़ाज़ीपुर आरडीएक्स मामले की जाँच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली. स्पेशल सेल की टीम जब वहाँ पहुँची, तब वह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला.
प्रियंका गांधी ने यूपी-बिहार वाले बयान पर सीएम चन्नी का किया बचाव

इमेज स्रोत, Channi Twitter
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार को लेकर दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण दिया है. जिस समय चन्नी ने ये बयान दिया था, उस समय प्रियंका गांधी भी वहाँ मौजूद थी. वीडियो में उन्हें ताली बजाते देखा जा सकता है. इसे लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नरेंद्र मोदी ने तो इस मामले में गांधी परिवार पर भी निशाना साधा.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा- चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहाँ कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने यूपी के किसानों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री के बेटे ने निर्दोष किसानों की हत्या की है. प्रियंका ने कहा- पीएम मोदी उस समय पंजाब का दौरा कर रहे हैं, जब वहाँ चुनाव नज़दीक हैं. किसानों के प्रदर्शन के दौरान वे पंजाब नहीं गए. बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने ये कहते दिख रहे हैं -प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सीएम चन्नी के बयान पर आपत्ति जताई. एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा- अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहाँ का कोई ऐसा गाँव नहीं होगा, जहाँ हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों. जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या?
मोदी ने कहा-कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है. वो कहाँ पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या आप गुरु गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?
अमेरिकी अधिकारी ने बताया, रूस अभी भी सीमा पर भेज रहा है सैन्य टुकड़ियां

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन-रूस सीमा से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी की ख़बरों के बीच एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि रूस अभी भी अपनी सैन्य टुकड़ियों को इस क्षेत्र में भेज रहा है.
बीती शाम व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए इस अधिकारी ने बताया है कि बीते कुछ दिनों में लगभग 7000 रूसी सैनिक सीमा पर तैनात किए गए हैं.
इस अधिकारी ने बताया कि रूस “कभी भी यूक्रेन में घुसने के लिए एक झूठा बहाना कर सकता है.”
“यह बहाना इस तरह से हो सकता है – डोनबास में उकसावे की कार्रवाई, ज़मीन – हवा – समुद्र में नेटो गतिविधि या रूसी क्षेत्र में आक्रमण का दावा आदि.”
इस अधिकारी ने ये भी बताया कि, “हमें ये नहीं पता कि ये झूठा बहाना किस तरह सामने आएगा. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया इसके लिए तैयार है.”
अमेरिका इससे पहले भी कह चुका है कि रूस की ओर से इस तरह का अभियान चलाया जा सकता है.
बता दें कि बीते काफ़ी दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अपने चरम पर है. और दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका जताई जा रही है.
लेकिन बीते कुछ दिनों से यूक्रेन और रूस सीमा से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी की ख़बरें आ रही हैं.
हालांकि, यूक्रेन की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी फिलहाल नहीं हो रही है.
इसके बाद अब अमेरिका की ओर से रूस द्वारा फॉल्स प्रीटेक्स्ट यानी बहाना बनाकर यूक्रेन पर हमला करने की आशंका जताई गयी है.
LIVE: कासगंज में कैसी है चुनावी तस्वीर. बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा.
यूपी और बिहार वाले बयान पर पंजाब के सीएम चन्नी ने दिया ये स्पष्टीकरण

इमेज स्रोत, Twitter/CHARANJITCHANNI
इमेज कैप्शन, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार दोपहर यूपी-बिहार पर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई पेश की है
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है, “कल से मेरे एक बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. पंजाब में जितने प्रवासी लोग आए हैं, उन्होंने अपना ख़ून-पसीना लगाकर पंजाब को विकास के रास्ते से जोड़ा है. उन्होंने हमेशा विकास के लिए काम किया है.”
इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका आशय यूपी-बिहार समेत अन्य प्रदेशों से आकर पंजाब में काम करने वालों से नहीं था.
वह कहते हैं, “दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर खलल डालते हैं. मैंने उनके बारे में बात की है. लेकिन जो यूपी बिहार राजस्थान या जहाँ से लोग पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं. पंजाब उतना ही उनका है जितना हमारा है.”
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आख़िर क्या है मामला?
बुधवार को पंजाब सीएम चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने ये कहते दिख रहे हैं - प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे.’
इस वीडियो में जब चन्नी ये कहते दिख रहे हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.
वीडियो सामने आने के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बिहार और यूपी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.
पंजाब में चुनावी रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा - कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है. यहाँ कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियाँ बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा.
उन्होंने कहा- 'अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहाँ का कोई ऐसा गाँव नहीं होगा, जहाँ हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों. जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या?’
पीएम मोदी ने संत रविदास और गुरु गोविंद सिंह का नाम लेकर सवाल किया कि क्या आप गुरु गोविंद जी को पंजाब से निकाल देंगे.
उन्होंने कहा – ‘कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है. वो कहाँ पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या आप गुरु गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?’
इसके साथ – साथ जदयू, बसपा और शिवसेना की ओर से इस बयान पर आपत्ति जताई गई है.
यूपी चुनाव LIVE: लखीमपुर खीरी में क्या नहीं होगी पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली?
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में गुरुवार को क्या हुआ?

इमेज स्रोत, ANI
कर्नाटक के उडुपि ज़िले से शुरू हुए हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई जारी रही.
इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई जिसे हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया.
उच्च न्यायालय ने सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से दाखिल इस याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता के वकील रहमतुल्लाह कोतवाल से कहा कि आप इस अहम मसले पर अदालत का वक़्त ख़राब कर रहे हैं.
वहीं, याचिकाकर्ता वकील विनोद कुलकर्णी ने कोर्ट को बताया कि ये मामला लोगों को परेशान कर रहा है और मुसलमान लड़कियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने कोर्ट से निवेदन किया है कि मुसलमान लड़कियों को कम से कम शुक्रवार के दिन हिजाब पहनने दिया जाए.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने पिछले हफ़्ते अपने अंतरिम आदेश में सरकार को शैक्षणिक संस्थान खोलने और उनमें धार्मिक कपड़े नहीं पहनने देने का निर्देश दिया था.
इसके बाद कर्नाटक के कई ज़िलों में सोमवार से स्कूल खोले गए हैं लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से छात्राओं को हिजाब के साथ स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
इसकी वजह से कई छात्राओं ने हिजाब उतारने से इनकार कर दिया. वहीं, कुछ स्कूलों में इसके बाद छुट्टी की घोषणा कर दी गयी.
भारत में हिजाब विवाद पर कड़ा रुख़ अपनाने वाले पाकिस्तान को वहाँ की सांसद की सीख

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद शेरी रहमान ने पाकिस्तान में धार्मिक मामलों के केंद्रीय मंत्री नूर-उल-हक़ क़ादरी के महिलाओं की रैली पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को लिखे ख़त को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने इस पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है, “महिलाओं की रैली पर प्रतिबंध लगाया जाना, चिंता का विषय है. केंद्रीय मंत्री का यह बयान हैरत में डालने वाला है. आठ मार्च को महिला दिवस है और उस दिन यह प्रतिबंध.”
उन्होंने आगे लिखा है, “पाकिस्तान में किसी ने भी महिलाओं के हिजाब डे मनाने पर रोक नहीं लगाई है. एक ओर हम हिजाब पर भारत के रवैए की आलोचना करते हैं और दूसरी ओर अपनी महिलाओं के आठ मार्च को प्रस्तावित रैली को बैन करने की बात करते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा है, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ग की महिला का नेतृत्व करता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य समाज में जेंडर से जुड़ी रूढ़ियों और महिलाओं को जागरूक करना है. ऐसा करके आप अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ही दिन ही उनकी स्वतंत्रता और अधिकारों से उन्हें वंचित कर रहे हैं.”

पाकिस्तान पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए महिला मार्च की एक आयोजक ने कहा, "हमारे लिए पाकिस्तानियों का दिमाग़ और सोच बहुत छोटी है. मैं अब तक केवल एक प्लेकार्ड बनाने की वजह से घर में क़ैद हूं. मुझे किस तरह की गालियां नहीं दी गईं? चूंकि हिजाब पहनना हमारी सामूहिक सोच को दर्शाता है, इसलिए इसका पुरज़ोर समर्थन किया जा रहा है.''
सिंगापुर के पीएम ने की नेहरू की सराहना, कांग्रेस बोली- मोदी करते हैं बदनाम

इमेज स्रोत, Getty Images
सिंगापुर की संसद में वहाँ के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का ज़िक्र किया और उनकी ख़ूब सराहना की. अब इसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्हें भी इससे सबक लेना चाहिए. सिंगापुर के पीएम ने वहाँ की संसद में कहा- अधिकतर देशों की स्थापना उच्च आदर्शों और अच्छे मूल्यों के आधार पर होती है और फिर वे अपना सफ़र शुरू करते हैं. लेकिन अक़्सर संस्थापक नेताओं और मार्गदर्शक पीढ़ियों से इतर आने वाले समय में धीरे-धीरे चीज़ें बदलती रहती हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उस समय सिंगापुर की संसद में वर्कर्स पार्टी के पूर्व सांसद रईस ख़ान पर झूठ बोलने के आरोप पर शिकायत को लेकर विशेषाधिकार समिति में बहस चल रही थी. सिंगापुर के पीएम ने आगे कहा- चीज़ें काफ़ी जोश से शुरू होती हैं. नेता, जिन्होंने लड़ाई लड़ी और आज़ादी हासिल की, वे अक़्सर साहस, संस्कृति और बेजोड़ क्षमता वाले असाधारण व्यक्ति होते हैं. वे कठिन परिस्थितियों से होकर गुज़रते हैं और देश के नेता के रूप में उभरते हैं.
इसी क्रम में सिंगापुर के पीएम ने जवाहर लाल नेहरू और इसराइल के संस्थापक माने जाने वाले डेविड बेन गुरियन का नाम लिया. सिंगापुर के पीएम का वीडियो आते ही कांग्रेस ने इसे लेकर मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोल दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि सिंगापुर के पीएम नेहरू का ज़िक्र करते हुए ये बताते हैं कि लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए, जबकि हमारे पीएम नेहरू को संसद के अंदर और बाहर बदनाम करते हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिंगापुर के पीएम ली सेन लूंग और नरेंद्र मोदी में यही अंतर है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है- सिंगापुर के पीएम अपने देश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं, जबकि मोदी हमारे देश को झूठे वादों की सवारी करा रहे हैं. मोदी कितनी भी कोशिश कर लें, पंडित नेहरू अमर रहेंगे और आधुनिक भारत के निर्माता बने रहेंगे.
गुरुवार को ही एक वीडियो संदेश में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि वो अपनी नाकामी छिपाने के लिए जवाहर लाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराती है.
