चीन ने अमेरिका से कहा- भारत के साथ सीमा विवाद दो पक्षों का मुद्दा है, तीसरे की ज़रूरत नहीं
चीन की तरफ़ से कहा गया है कि सीमा के मुद्दे को ''सही से संभालने'' के लिए वो भारत के साथ मिलकर काम करेगा.
लाइव कवरेज
पंकज प्रियदर्शी, कमलेश मठेनी and अभय कुमार सिंह
विधानसभा चुनावों में क्या 'मुफ़्त' के वादे दिला पाएंगे वोट
नेटो का सदस्य होने के बावजूद जर्मनी क्यों नहीं दे रहा यूक्रेन को हथियार
चीन के प्रवक्ता का अमेरिका पर निशाना: चीन-भारत का सीमा विवाद दो पक्षों का मुद्दा, तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर चीन ने गुरुवार को भारत के साथ मिलिट्री लेवल बातचीत को "सकारात्मक और रचनात्मक" बताया है. चीन की तरफ़ से कहा गया है कि सीमा के मुद्दे को ''सही से संभालने'' के लिए वो भारत के साथ मिलकर काम करेगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, चीन की तरफ से पड़ोसी देशों को ''डराने'' के अमेरिका के आरोपों का खंडन भी किया गया.
बता दें कि भारत और चीन के बीच 12 जनवरी को कोर कमांडर स्तरीय बैठक का 14वां दौर आयोजित हुआ. बैठक में दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बाकी बचे मुद्दों के समाधान को लेकर मिलिट्री और डिप्लोमैटिक चैनलों के माध्यम से बातचीत रखने पर सहमत हुए.
एक सवाल के जवाब में चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा, "चीनी पक्ष का मानना था कि बातचीत का यह दौर सकारात्मक और रचनात्मक था, और चीन सीमा मुद्दे को ठीक से संभालने के लिए बातचीत और परामर्श के जरिए भारतीय पक्ष के साथ मिलकर काम करेगा."
इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में वू कियान ने अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी की उन टिप्पणियों की तीख़ी आलोचना की, जिसमें साकी ने भारत-चीन सैन्य वार्ता से पहले चीन पर पड़ोसी देशों को धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
वू कियान ने अपने बयान में कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा का मुद्दा दो देशों के बीच का मुद्दा है. दोनों ही पक्ष तीसरे पक्ष के दख़ल के ख़िलाफ़ हैं.
14वें दौर की बातचीत से पहले, भारतीय अधिकारियों ने ये उम्मीद जताई थी कि पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स के पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर डिसइन्गेजमेन्ट से जुड़े मुद्दों का समाधान होगा.
पूर्वी लद्दाख इलाके में भारत और चीन की सेनाओं के बीच विवाद की शुरुआत 5 मई 2020 को हुई थी. उसके बाद 15 जून को गलवान घाटी में एक बार फिर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई.
इसमें दोनों तरफ़ के कई सैनिकों की मौत हुई थी. इसके बाद सैन्य और कूटनीतिक बातचीत का एक लंबा दौर चला, पिछले साल दोनों ही पक्षों ने पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे साथ ही गोगरा क्षेत्र में डिसइन्गेजमेन्ट की प्रक्रिया पूरी की.
रूस की कज़ाख़स्तान में इतनी दिलचस्पी क्यों?
जयंत चौधरी ने बताई बीजेपी संग गठबंधन ना करने की वजह
चरणजीत सिंह चन्नी ने कैप्टन अमरिंदर और केजरीवाल के आरोपों पर क्या कहा?
सरोगेट मां ने बताई अपनी मुश्किलें
यूक्रेन संकट के बीच रुक सकता है नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
जर्मनी और अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर रूस, यूक्रेन पर हमला करता है तो वो रूसी गैस पाइपलाइन को निशाना बना सकते हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सकेगा. उन्होंने कहा,''मैं बहुत स्पष्ट कहना चाहता हूं, अगर रूस यूक्रेन पर एक या किसी दूसरे तरीके से हमला करता है, तो नॉर्ड स्ट्रीम 2 आगे नहीं बढ़ेगा."
नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन बाल्टिक सागर होते रूस से जर्मनी तक जाती है, जिसे जर्मनी की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
बता दें कि यूक्रेन अभी मौजूदा पाइलपाइन पर निर्भर है, जिसे ये नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन प्रोज़ेक्ट दरकिनार करता है. साथ ही यूक्रेन पर रूसी ख़तरा भी मंडरा है.
बीते हफ़्तों के दौरान यूक्रेन की सीमा पर क़रीब 1 लाख रूसी सैनिकों की तैनाती की गई है, इससे रूस के यूक्रेन पर हमले की आशँका को और मज़बूती मिली है. हालांकि, रूस बार-बार ऐसे किसी भी हमले से इनकार करता आया है.
इसी सिलसिले में बुधवार को अमेरिका ने यूक्रेन को नेटो सैन्य गठबंधन में नहीं शामिल किए जाने की रूस की मांग को ख़ारिज़ कर दिया है. साथ ही रूस को "गंभीर कूटनीतिक मार्ग" की पेशकश अमेरिका की तरफ़ से की गई है.
रूस के प्रवक्ता का कहना है कि फिलहाल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रस्तावों का आकलन कर रहे हैं.
रेल मंत्री की बातों से कितना मान गए छात्र?
कार्टून: अनेकता में एकता हो गया..
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया भारत-मध्य एशिया समिट के तीन उद्देश्य

इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत-मध्य एशिया समिट की मेजबानी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत और मध्य एशिया के देशों ने डिप्लोमेटिक संबंधों के 30 सार्थक साल पूरे कर लिए हैं अब आगे के लिए महत्वकांक्षी दृष्टिकोण को परिभाषित करना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने अफ़ग़ानिस्तान पर कहा कि वहाँ होने वाले घटनाक्रम से सभी चिंतित हैं. उन्होंने कहा, ''अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम से हम सभी चिंतित हैं. इस सन्दर्भ में भी हमारा आपसी सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए और महत्वपूर्ण हो गया है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-मध्य एशिया समिट के तीन उद्देश्य भी बताए-
- पहला: ये साफ़ करना कि भारत और मध्य एशिया का आपसी सहयोग क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए अनिवार्य है.
- दूसरा: दोनों के सहयोग को एक प्रभावी ढांचा देना है. इससे कई स्तरों पर और कई पक्षों के बीच नियमित बातचीत का ढांचा बनेगा.
- तीसरा: सहयोग के लिए एक महत्वकांक्षी रोडमैप बनाना है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,291 नए मामले, 34 की मौत
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,291 केस सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली सरकार की तरफ़ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़, संक्रमण दर में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा 9.56% है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, YAWAR NAZIR/GETTY IMAGES
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राजधानी में 44,903 टेस्ट किए गए हैं.
दिनभर - पश्चिमी यूपी का घमासान क्या है गेमप्लान?
राहुल गांधी ने कहा- पंजाब में सीएम पद का चेहरा कार्यकर्ताओं से पूछकर होगा तय

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब में कार्यकर्ताओं से बातचीत करके मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा. जालंधर में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जल्द ही सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया जाएगा. इस मौक़े पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने संबोधन में शीर्ष नेताओं के बीच किसी भी मतभेद से इनकार किया. उनके संबोधन के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू भी मंच पर आ गए और मुख्यमंत्री चन्नी को गले लगाया. चन्नी ने राहुल गांधी से अपील की कि वे मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करें और सभी उनके साथ रहेंगे. कार्यक्रम से पहले राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ब्रेकिंग न्यूज़, विदेश मंत्री एस जयशंकर कोरोना संक्रमित

इमेज स्रोत, Getty Images
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं.
उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे ज़रूरी सावधानी बरतें.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ग़ुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पर मिला कर्ण सिंह का साथ, जयराम रमेश को नसीहत

इमेज स्रोत, FACEBOOK/DR. KARAN SINGH
इमेज कैप्शन, फाइल फोटो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आजाद़ को पद्म भूषण दिए जाने को लेकर कांग्रेस से अलग-अलग राय सामने आ रही है.
अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा है कि अगर किसी सहयोगी को सम्मानित किया जा रहा है तो तीख़ी प्रतिक्रियाओं की बजाय गर्मजोशी से इसका स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा, ''अगर हमारे किसी सहयोगी को सम्मानित किया जा रहा है तो उनका गर्मजोशी से अभिनंदन होना चाहिए, तीख़ी प्रतिक्रियाएं नहीं देनी चाहिए.''
बता दें कि आज़ाद को पद्म भूषण मिलने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की एक टिप्पणी की ख़ूब चर्चा हो रही है.
जयराम रमेश ने बुद्धदेब भट्टाचार्य के पद्म भूषण लेने की तारीफ़ करते हुए कहा, ''उन्होंने सही फ़ैसला लिया. वह आज़ाद रहना चाहते हैं न कि ग़ुलाम.'' कहा जा रहा है कि जयराम रमेश ने इस टिप्पणी के ज़रिए ग़ुलाम नबी आज़ाद पर तंज़ किया है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
जयराम रमेश अपनी किताब 'इंटरट्वाइंड लाइव्स: पीएन हक्सर एंड इंदिरा गांधी' के एक पन्ने का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारे देश के सबसे शक्तिशाली सिविल सर्वेंट रहे पीएन हक्सर को 1973 में पीएमओ छोड़ने के दौरान पद्म विभूषण ऑफ़र किया गया था. यह है, पीएन हक्सर की प्रतिक्रिया. यह एक क्लासिक है और अनुकरण करने योग्य है.''
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
ऐसे में कर्ण सिंह की टिप्पणी को जयराम रमेश के ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है.
छोड़िए X पोस्ट, 4X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कांग्रेस के एक अन्य नेता राज बब्बर ने भी ग़ुलाम नबी आज़ाद को पद्म भूषण दिए जाने का स्वागत किया था. गुरुवार को उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि इस पर बहस ग़ैर ज़रूरी है.
उन्होंने लिखा- अवार्ड की अहमियत तो तब है जब विरोधी पक्ष किसी नेता की उपलब्धियों को सम्मान दे. अपनी सरकार में तो कोई भी ख़्वाहिश पूरी कर सकते हैं.
इससे पहले कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा ने भी आज़ाद का समर्थन किया था. इन दोनों को भी कांग्रेस के असंतुष्ट गुट का नेता कहा जाता है.
तुर्की आएँगे इसराइल के राष्ट्रपति, अर्दोआन ने कहा- रिश्तों का नया अध्याय खुलेगा

इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइल के राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग फरवरी में तुर्की की आधिकारिक यात्रा पर जाएँगे. ये जानकारी ख़ुद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने दी है.
तुर्की के एनटीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू में अर्दोआन ने कहा कि इस यात्रा से तुर्की और इसराइल के बीच रिश्तों का नया अध्याय खुल सकता है. अर्दोआन ने ये भी कहा कि वे प्राकृतिक गैस सहित सभी क्षेत्रों में इसराइल की दिशा में क़दम उठाने के लिए तैयार हैं.
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन फ़लस्तीनियों के अधिकारों की खुल कर वकालत करते रहे हैं. लेकिन हाल के दिनों में इसराइल को लेकर उन्होंने कई सकारात्मक बयान दिए हैं. उन्होंने इसराइल के कई नेताओं से बातचीत भी की है.
पिछले साल तुर्की ने जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए एक इसराइली दंपती को रिहा कर दिया गया था. उस दौरान अर्दोआन और इसराइली पीएम नफ़्टाली बेनेट के बीच बातचीत भी हुई थी. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच 2013 के बाद से ये पहली बातचीत थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
दोनों देशों के बीच रिश्ते तो बहुत पहले से ही उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. लेकिन 2010 के बाद चीज़ें और ख़राब हुईं. 2010 के मई महीने में मावी मारमारा पोत फ़लस्तीनी समर्थकों के लिए सामान लेकर जा रहा था.
इसी दौरान इसराइली कमांडो ने पोत पर रेड कर दी. यह पोत ग़ज़ा के लिए जा रहा था और इसराइली कमांडो ने अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हमला बोला था. इस हमले में तुर्की के 10 लोगों की जान गई थी. तब से ही तुर्की और इसराइल के रिश्तों में ऐसी दरार आई, जो सालों तक नहीं भरी.
लेकिन अर्दोआन के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने राजनीतिक करियर के सबसे मुश्किल दौर में हैं. देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है, राष्ट्रीय मुद्रा लीरा भी ऐतिहासिक रूप से कमज़ोर हुई है, विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति बहुत ठीक नहीं है और अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने उन्हें अलग-थलग कर रखा है. ऐसे में अर्दोआन पुरानी दुश्मनी भुलाकर इसराइल, सऊदी और यूएई से दोस्ती करने में लगे हैं.
जॉर्डन की सेना ने मारे 27 सीरियाई ड्रग तस्कर

इमेज स्रोत, Getty Images
जॉर्डन की सेना ने कहा है कि उसने सीरिया से आ रहे 27 ड्रग तस्करों को मार दिया है.
सेना के मुताबिक़ भारी बर्फ़बारी में ये तस्कर सीरिया से जॉर्डन में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
सेना के बयान के अनुसार इन तस्करों को हथियारबंद ग्रुप्स का समर्थन हासिल था. गोलीबारी के बाद इनमें से कुछ तस्कर वापस सीरिया में भाग गए.
बाद में जॉर्डन के सैनिकों ने इलाक़े की छानबीन की और उन्हें बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिले. सेना का कहना है कि ड्रग की तस्करी या जॉर्डन की सीमा में घुसने की किसी भी कोशिश से वे कड़ाई से निपटेंगे.
बाज़ार में आ सकेगी कोविशील्ड, कोवैक्सीन, DCGI ने दिया वयस्क आबादी के लिए मार्केट अप्रूवल

इमेज स्रोत, ANI
डायरेक्टर कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन और कोविशील्ड को वयस्क आबादी के इस्तेमाल के लिए मार्केट अप्रूवल दे दी है.
इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. मतलब ये है कि इन दोनों ही वैक्सीन का इस्तेमाल इमरजेंसी के अलावा भी हो सकेगा.
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के परमिशन को अपग्रेड किया है.पहले इन दोनों ही वैक्सीन का इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करने की अनुमति थी लेकिन अब इन्हें कुछ शर्तों के साथ वयस्क आबादी के लिए सामान्य दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर के जरिए दी है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
शर्तों के तहत, फर्मों को चल रहे क्लीनिकल टेस्ट का डेटा सब्मिट करना होगा. साथ ही वैक्सीनेशन के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर भी नज़र रखनी होगी, कोविन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बता दें कि "सशर्त बाजार प्राधिकरण" बाजार प्राधिकरण की एक नई श्रेणी है जो वर्तमान वैश्विक महामारी COVID19 के दौरान सामने आई है. दवाओं या वैक्सीन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कुछ फार्मास्यूटिकल्स तक पहुंच बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कोवैक्सीन और कोवीशील्ड को 3 जनवरी को आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दी गई थी. देश में वैक्सीनेशन ड्राइव 16 जनवरी, 2021 को शुरू की गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, अबतक 160 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.
