नेस्ले ने भगवान जगन्नाथ की तस्वीर वाले किटकैट वापस लिए, जताया अफ़सोस

नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को बताया है कि उसने बाज़ार से किटकैट चॉकलेट की वह खेप पहले ही वापस ले ली है, जिसके रैपर पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर छपी थी.

लाइव कवरेज

मोहम्मद शाहिद, चंदन शर्मा and भूमिका राय

  1. नेस्ले ने भगवान जगन्नाथ की तस्वीर वाले किटकैट वापस लिए, जताया अफ़सोस

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को बताया है कि उसने बाज़ार से किटकैट चॉकलेट की वह खेप पहले ही वापस ले ली है, जिसके रैपर पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर छपी थी.

    स्विस बहुराष्ट्रीय एफएमसीजी कंपनी नेस्ले की भारतीय इकाई नेस्ले इंडिया को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा था.

    सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी पर 'किटकैट' चॉकलेट के रैपर पर पवित्र तस्वीरों का इस्तेमाल कर के धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कंपनी ने इस मसले पर खेद जताया है और कहा है कि उसने बीते साल ही इस तरह के रैपर वाले चॉकलेट की खेप को बाजार से वापस ले लिया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    क्या कहा नेस्ले ने

    नेस्ले के प्रवक्ता ने कहा, "हम मामले की संवेदनशीलता को समझते हैं और अगर अनजाने में हमने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं. हमने ये पैकेट्स बीते साल ही बाज़ार से हटा दिए थे. आपके सहयोग और समर्थन के लिए आभार."

    कंपनी के अनुसार, ये चॉकलेट के ट्रैवल पैक थे, जिन्हें कुछ स्थानीय खूबसूरत स्थलों का गुणगान करते हुए छापा गया था. मैगी, नेसकैफ़े, मिल्कमेड, मंच और मिल्किबार जैसे ब्रांड्स नेस्ले के अधीन ही आते हैं.

    कंपनी ने बताया कि उसने ओडिशा की संस्कृति को दिखाने के मकसद से चॉकलेट के पैकेट पर 'पट्टचित्र' के डिजाइन छापे थे. पट्टचित्र ओडिशा और पश्चिम बंगाल मेंकपड़े पर की जाने वाली पारंपरिक पेंटिंग को कहा जाता है.

    कंपनी ने कहा, "बीते साल, हम चॉकलेट के पैकेटों पर पट्टचित्र वाले डिज़ाइनों के ज़रिए ओडिशा की संस्कृति को उत्सव के तौर पर मनाना चाहते थे. हम लोगों को पट्टचित्र कला और उसके कारीगरों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे. हमारे पिछले अभियानों में भी यह दिखा कि उपभोक्ता ऐसे सुंदर डिज़ाइनों को इकट्ठा करना और रखना पसंद करते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    क्या है पट्टचित्र

    पट्टचित्र ओडिशा की पारंपरिक कपड़ा आधारित स्क्रॉल पेंटिंग है.इस कलाकृति का विषय अधिकतर पौराणिक, धार्मिक कहानियां और लोक कथा है.

    इसे मूल रूप से अनुष्ठान में इस्तेमाल के लिए और पुरी के तीर्थयात्रियों तथा ओडिशा के अन्य मंदिरों के लिए स्मृति चिह्न के रूप में बनाया गया था.

    नेस्ले इंडिया के पास देश में 9 उत्पादन केंद्र हैं, जिनका टर्नओवर साल 2021 में 13 हज़ार 350 करोड़ रुपये रहा.

    बीते साल भी नेस्ले इंडिया को किटकैट के पैकेट पर ही मणिपुर के केईबुल लामजाओ नेशनल पार्क को राज्य मेघालय का बताकर छापने के लिए राज्य सरकार की आपत्ति के बाद माफ़ी मांगनी पड़ी थी.

  2. दिल्ली और झारखंड ने आरटी-पीसीआर जांच की दरें घटाईं

    कोरोना महामारी

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली सरकार ने निजी लैबों में कोरोना जांचने के लिए होने वाले आरटी-पीसीआर टेस्ट का अधिकतम शुल्क अब से 300 रुपये तय कर दिया है.

    वहीं घरों से सैंपल लेने पर निजी लैब अधिकतम 500 रुपये ही वसूल सकते हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है.

    सरकार ने बताया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब को केवल 100 रुपये ही लेना होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    झारखंड ने भी घटाई दरें

    उधर झारखंड सरकार ने भी आरटी-पीसीआर जांच की दरों को घटाने का एलान किया है.

    एएनआई के अनुसार, अब से झारखंड में भी आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने पर निजी लैबों को 300 रुपये ही देने होंगे. वहीं घर से सैंपल उठाने पर यह दर 400 रुपये होगी.

    रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर अब 150 के बजाय केवल 50 रुपये ही निजी लैबों को देना पड़ेगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. यूक्रेन पर यूरोपीय देशों और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच ​बर्लिन में हुई मुलाक़ात

    एंटनी ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूरोप के प्रमुख देशों के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बर्लिन में बातचीत की है.

    इस बातचीत का मकसद यूक्रेन पर रूस के हमला करने की सूरत में पैदा होने वाले हालात से मिलकर निपटने की रणनीति पर चर्चा करना था.

    अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि यदि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो अमेरिका और उनके सहयोगी मिलकर एक साथ क़दम उठाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से ​जेनेवा में मुलाक़ात करने वाले हैं.

    मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिक तैनात कर रखा है. हालांकि रूस यूक्रेन पर हमले की किसी संभावना से इनकार करता रहा है.

    रूस की पश्चिमी देशों से मांग है कि यूक्रेन को नेटो का सदस्य न बनाया जाए ताकि नेटो की सेनाओं की तैनाती यूक्रेन में न हो सके. हालांकि पश्चिमी देशों का कहना है कि ऐसी मांग किसी देश की संप्रभुता के साथ समझौता करने जैसा है.

  4. यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका: यूरोप और युद्ध के बीच कितना फ़ासला है?

    Ukraine

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, युद्धाभ्यास करता हुआ यूक्रेन का सैनिक

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में 'दखल देंगे' लेकिन एक 'मुकम्मल जंग' से बचना चाहेंगे.

    इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी है कि रूस 'जल्द ही' यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

    एंटनी ब्लिंकेन की शुक्रवार को रूसी विदेशी मंत्री के साथ मुलाकात होनी है. उधर, यूक्रेन की सीमा पर रूस ने बड़े पैमाने पर सेनिकों की तैनाती कर रखी है.

    मैंने जब इस बारे में यूरोपीय संघ के एक सीनियर डिप्लोमैट से जब बात की तो उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "पूर्व युगोस्लाविया के विघटन के बाद यूरोप पहली बार जंग के मुहाने पर खड़ा है."

    दूसरी तरफ़, ब्रसेल्स में माहौल तनावपूर्ण है. इस बात का डर सचमुच महसूस किया जाने लगा है कि यूरोप बीते कई दशकों में सबसे ख़राब सुरक्षा संकट की तरफ़ बढ़ता दिख रहा है.

  5. कार्टून: इतने तो हमारे रोज इधर-उधर हो जाते

    नेताओं के पार्टियां बदलने पर आज का कार्टून.

    कार्टून
  6. भारत-चीन सीमा विवाद: अरुणाचल प्रदेश से 'अपहृत किशोर' का पता लगाने में जुटी भारतीय सेना

    मिराम तारोम

    इमेज स्रोत, TWITTER@TapirGao

    इमेज कैप्शन, मिराम तारोम के बारे में ये कहा जा रहा है कि उन्हें पीएलए ने पकड़ लिया है

    भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश से सटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लापता हुए 17 साल के एक किशोर को तलाशने के लिए अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं.

    असम के तेजपुर में मौजूद सेना के एक जन संपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, "अरुणाचल प्रदेश के 17 वर्षीय युवक मिराम तारोम को कथित तौर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएससी) के पार पीएलए ने पकड़ लिया था. सूचना मिलने पर भारतीय सेना ने हॉटलाइन के माध्यम से पीएलए से तुरंत संपर्क किया. प्रोटोकॉल के अनुसार उसका पता लगाने और उसे वापस करने के लिए पीएलए से सहायता मांगी गई है."

    दरअसल इससे पहले अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के सांसद तापिर गाओ ने चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी अर्थात पीएलए पर भारत के अरुणाचल प्रदेश में घुसकर इस भारतीय युवक के अपहरण का आरोप लगाया था.

    बीजेपी सांसद ने इस घटना के संदर्भ में 19 जनवरी को एक ट्वीट भी किया था.

  7. एयर इंडिया की अमेरिका आने-जाने वाली छह उड़ानें बहाल

    एयर इंडिया

    इमेज स्रोत, AFP

    एयर इंडिया ने बताया है कि गुरुवार को विमान निर्माता कंपनी बोइंग से उड़ान की मंज़ूरी मिलने के बाद उसने भारत और अमेरिका के बीच बी-777 की छह उड़ानें बहाल कर दी हैं.

    एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि शुक्रवार तक भारत और अमेरिका के बीच सभी उड़ानें अपने तय समय से ही उड़ेंगी.

    मालूम हो कि बुधवार को उत्तरी अमेरिका में 5जी फ़ोन सेवा की शुरुआत होने के बाद एयर इंडिया ने अपनी आठ उड़ानें रद्द कर दी थीं.

    विमानन कंपनियों ने चेतावनी दी थी कि 5जी फ़ोन सेवा के सिग्नल विमान के नैविगेशन सिस्टम पर असर डाल सकते हैं.

    अमेरिकी विमानन नियामक 'फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन' (एफ़एए) ने गुरुवार को जारी ताज़ा दिशा-निर्देशों में यह स्पष्ट कर दिया है कि B-777 सहित कई विमानों में फिट किए गए रेडियो ऑल्टीमीटर्स पर 5जी सेवा का कोई असर नहीं होगा.

    एयर इंडिया के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि बोइंग ने अमेरिका के लिए अपने B-777 विमान के संचालन की मंज़ूरी दे दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एयर इंडिया ने ट्वीट करके उड़ानों की बहाली को लेकर जानकारी दी है. एयर इंडिया ने बताया है कि बीते दो दिनों से प्रभावित रहने के बाद 21 जनवरी यानी शुक्रवार से भारत से अमेरिका आने-जाने वाली उड़ान सेवा सामान्य हो जाएगी.

  8. दिल्ली में फिर घटे कोरोना के मामले, पॉज़िटिविटी रेट क़रीब 21 फ़ीसदी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में कोरोना के रोज़ के मामले अब घटने लगे हैं. गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,306 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं. एक दिन पहले दिल्ली में 13,785 मामले सामने आए थे.

    पिछले 24 घंटों में दिल्ली की पॉज़िटिविटी रेट में भी क़रीब दो फ़ीसदी की कमी दर्ज़ की गई है. एक दिन पहले यह 23.86 प्रतिशत थी, जो गुरुवार को घटकर 21.48 प्रतिशत रह गई.

    हालांकि गुरुवार के आंकड़ों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 रही है. एक दिन पहले 35 लोगों के मरने की ख़बर थी.

    मालूम हो कि दिल्ली में 13 जनवरी से कोरोना के नए संक्रमितों के रोज़ाना के आंकड़े घटने शुरू हो गए थे.

    दिल्ली के लिए राहत की बात यह भी है कि अब रोज़ नए संक्रमितों से ज़्यादा लोग ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 18,815 लोग इससे उबर चुके हैं. बुधवार को यह संख्या 16,580 थी.

    राजधानी में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 68,730 हो गई है. बुधवार को यह संख्या 75,282 थी. यहां अब अस्पताल में भर्ती लोगों की तादाद भी घटकर 2,698 रह गई है.

    हालांकि चिंता की एक बात ये है कि पिछले 24 घंटों में केवल 57,290 टेस्ट किए गए. एक दिन पहले भी क़रीब इतने ही टेस्ट हुए थे.

    वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में क़रीब एक लाख लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए.

    इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में 99 फ़ीसदी लोगों में सामान्य लक्षण ही देखे गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दूसरे राज्यों का हाल

    कर्नाटक से पिछले 24 घंटों में 47,754 केस मिलने की ख़बर है. लेकिन इससे उबरने वालों की संख्या इससे लगभग आधी यानी 22,143 है. राज्य में पॉज़िटिविटी रेट क़रीब 18 फ़ीसदी है. सक्रिय मामलों की संख्या क़रीब तीन लाख है.

    वहीं गोवा में पिछले 24 घंटों में 3,390 नए संक्रमण दर्ज़ किए गए. हालांकि इससे कहीं अधिक 3,728 लोग इस संक्रमण से ठीक हो गए.

    गोवा में पिछले 24 घंटों में केवल नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब 22 हज़ार से थोड़े अधिक मामले रह गए हैं.

    महाराष्ट्र के मुंबई से पिछले 24 घंटों में 5,708 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इससे रिकवर करने वालों की संख्या इससे लगभग तिगुनी यानी 15,440 रही है.

  9. बीबीसी हिंदा का दिन भर कार्यक्रम, 20 जनवरी, सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. यति नरसिंहानंद को महिलाओं पर भद्दे कमेंट के मामले में नहीं मिली जमानत

    यति नरसिंहानंद

    महिलाओं पर भद्दे बयान देने के मामले में गिरफ़्तार धर्मगुरु यति नरसिंहानंद को हरिद्वार की एक अदालत ने गुरुवार को ज़मानत देने से इनकार कर दिया है.

    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने कहा कि यति नरसिंहानंद पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं, लिहाज़ा उन्हें ज़मानत नहीं दी जा सकती.

    यति नरसिंहानंद पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए और 509 लगाई गई है. उन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने ट्विटर और यूट्यूब पर दो वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें मुसलमान महिलाओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान थे.

    हरिद्वार पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर विपिन पाठक के मुताबिक़, "स्वामी यति नरसिंहानंद को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. उन पर 'धर्म संसद' के दौरान भड़काऊ भाषण देने का मामला भी दर्ज है."

    धर्म संसद का आयोजन बीते साल दिसंबर में 17 से लेकर 19 तक आयोजित की गई थी.

    यति नरसिंहानंद

    15 तारीख़ को गिरफ़्तार हुए थे

    यति नरसिंहानंद को हरिद्वार पुलिस ने 15 जनवरी को हिरासत में लिया था. उनकी गिरफ़्तारी इस मामले के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद हुई. इस बारे में याचिका देने वालों ने मांग की थी कि हेट स्पीच देने वालों के ख़िलाफ़ जांच और कार्रवाई की जाए.

    उसके बाद 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा था. सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ़्तारी न होने पर सवाल उठाए थे.

  11. कैसे बंद होगा जेलों में ड्रग्स का इस्तेमाल?

    जेल में ड्रग्स

    इमेज स्रोत, Fernando rodriguez novoa

    बात दो महीने पहले की है. 31 अक्तूबर की रात थी. स्कॉटलैंड के हाई सिक्योरिटी जेल में सब कुछ सामान्य दिनों की तरह ही था.

    क़रीब आधी रात को अचानक हालात बिगड़ने लगे. पहले एक कैदी बेहोश हुआ, फिर दूसरा और फिर तीसरा. अधिक नशा करने के कारण एक ही दिन में छह कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अगले दिन इसी जेल से तीन और कैदियों को अस्पताल पहुंचाया गया. तीन सप्ताह बाद पास की एक और जेल से 20 और कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2001 से लेकर 2018 के बीच राज्यों की जेलों में नशे से होने वाली मौतों में 611 फीसदी इज़ाफा हुआ है. एक शोध में पाया गया था कि जेलों से छूट कर आने वालों में मौतों की एक बड़ी वजहड्रग ओवरडोज़ था.

    भारतीय जेलों में भी नशे के कारण कैदियों की मौतकोई नई ख़बर नहीं. 2020 में दिल्ली के तिहाड़ जेल मेंड्रग्स पाए गएथे जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी. हालांकि इससे पहले यहां नशे के कारण कैदियों कीमौत की ख़बरआती रही है.

  12. वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ गया शख़्स

    वीडियो कैप्शन, वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ गया शख़्स

    कोरोना वैक्सीन का ऐसा खौफ़ कि कोई पेड़ पर चढ़ गया तो कोई लड़ने लगा. ये घटनाएं उत्तर प्रदेश की बताई जा रही हैं.

    स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगाने पहुंची तो एक शख़्स डर के मारे पेड़ पर चढ़ गया. उस शख़्स को काफी मनाने के बाद पेड़ से उतारा गया फिर उसे वैक्सीन लगाई गई.

    वहीं एक अन्य वीडियो में एक शख़्स स्वास्थ्य विभाग की टीम से लड़ते हुए देखा गया.

  13. सपा का 'परिवारवाद' ख़त्म करने के लिए हम बीजेपी के आभारी हैं: अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Samajwadi Party

    समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संबंधी और पार्टी के पूर्व एमएलए प्रमोद गुप्ता ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

    प्रमोद गुप्ता के बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा अध्यक्ष ​अखिलेश यादव ने व्यंग्य भरे लहजे में जवाब दिया है.

    अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी को ख़ुश होना चाहिए. कम से कम वे सपा में 'परिवारवाद' ख़त्म कर रहे हैं. मैं उन लोगों का आभारी हूं. वे हम पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं.''

    अखिलेश यादव ने गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

    उन्होंने इस दौरान एलान किया कि यदि उनकी पार्टी की सरकार आई तो फिर से 'यश भारती सम्मान' शुरू किया जाएगा. इसी तरह ज़िला स्तर पर 'नगर भारती सम्मान' भी शुरू होगा.

    प्रमोद गुप्ता

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी में शामिल होते वक़्त प्रमोद गुप्ता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह यादव को 'बंधक' बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि आज की तारीख़ में सपा में ख़ुद मुलायम सिंह यादव की स्थिति बहुत ख़राब है.

    उन्होंने समाजवादी पार्टी पर ''अपराधियों और जुआरियों'' को शामिल करने का भी आरोप लगाया है.

    प्रमोद गुप्ता

    इमेज स्रोत, ANI

    इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं थीं.

    प्रमोद गुप्ता के अलावा, कांग्रेस नेता प्रियंका मौर्य सहित कई और नेता भी बीजेपी में शामिल हुए.

    इन सबको ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी में शामिल कराया.

  14. चीनी सेना के भारतीय युवक के 'अपहरण' पर रक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब

    मीराम तारोम

    इमेज स्रोत, @TapirGao

    चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अरुणाचल प्रदेश से अपहृत किए गए भारतीय युवक मीराम तारोम के मामले में रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया है.

    रक्षा मंत्रालय के तेज़पुर प्रवक्ता ने ट्वीट करके बताया है कि मीराम तारोम को खोजने के लिए चीनी सेना से मदद मांगी गई है.

    गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

    रक्षा मंत्रालय के असम/अरुणाचल प्रदेश इलाक़े के प्रवक्ता ने इस बारे में एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है कि उन्हें खोजा जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पीआरओ डिफ़ेंस तेज़पुर (असम/अरुणाचल प्रदेश) ने इस बारे में एक ट्वीट किया, ''ज़िडो गांव के मीराम तारोम को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कथित रूप से अगवा कर लिया गया था. इस बारे में जानकारी ​मिलने पर भारतीय सेना ने तुरंत पीएलए से हॉटलाइन से संपर्क करके उनकी मदद मांगी गई. प्रोटोकॉल के अनुसार उनका पता लगाने और उन्हें वापस करने के लिए पीएलए से सहायता मांगी गई है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    क्या है मामला?

    इससे पहले, अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने 19 जनवरी को एक ट्वीट करके आरोप लगाया था कि चीन ने भारत में घुसकर मीराम तारोम का अपहरण कर लिया था.

    उसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

    राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, “गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है- हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. PM की बुज़दिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता!”

  15. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

    अनिल देशमुख

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत और 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.

    वे क़रीब ढाई महीने पहले गिरफ़्तार किए गए थे. फ़िलहाल वे मुंबई के सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पिछले साल दो नवंबर को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया था. उन्हें प्रीवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 19 के तहत गिरफ़्तार किया गया. उन पर जबरन उगाही के भी आरोप लगाए गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है मामला?

    मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री बरामद होने और इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की संदिग्ध भूमिका और उनके आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

    इस मामले में अनिल देशमुख के दो निजी सहायक संजय पलांडे और कुंदन शिंदे को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है. ईडी ने पिछले साल जुलाई में संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे की हिरासत की मांग करते हुए 14 दावे किए थे.

    इनमें देशमुख पर इस साजिश के मुख्य सूत्रधार होने का दावा किया गया था. संजीव पलांडे ने पूछताछ के दौरान देशमुख पर आरोप लगाया था कि आईपीएस अधिकारियों के तबादले के पीछे अनिल देशमुख ही हैं. देशमुख पर तबादलों के लिए घूस लेने के आरोप लगाए गए थे.

    सचिन वाझे ने आरोप लगाया था कि उन्हें सीधे अनिल देशमुख से आदेश मिल रहे थे और उन्होंने देशमुख के कहने पर ही कुंदन शिंदे को 4.70 करोड़ रुपये दिए थे.

    देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने भी कई आरोप लगाए थे.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान: लाहौर के अनारकली बाज़ार में विस्फोट, दो की मौत

    लाहौर में धमाका

    इमेज स्रोत, Rescue 1122 Pakistan

    पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुए एक विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 26 लोग घायल हुए हैं.

    पंजाब प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर यासमीन राशिद ने पत्रकारों से कहा है कि 26 घायलों को अस्पताल में लाया गया है जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.

    ये धमाका लाहौर के लाहौरी गेट इलाक़े में हुआ. मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि चार घायलों की हालत काफ़ी नाज़ुक है.

    धमाके के असर से सड़क पर आधा मीटर गड्डा पड़ गया है और आस-पास की इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं.

    लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ़ का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मोटरबाइक पर लगे टाइम कंट्रोल्ड बम से यह धमाका किया गया है.

    लाहौर के डिप्टी कमिश्नर उमर शेर चट्ठा ने पत्रकारों से कहा है कि अनारकली बाज़ार में बचाव अभियान पूरा हो चुका है और सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है और इस घटना के लिए ज़िम्मेदार जल्द ही क़ानून की गिरफ़्त में होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि उनके रिपोर्टर को बलूचिस्तान के एक अलगाववादी संगठन ने संदेश भेजकर हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

    डॉन के मुताबिक़, पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस महानिदेशक को जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने को कहा है.

    इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो घायलों की हर संभव स्वास्थ्य मदद करें.

    लाहौर में धमाका

    इमेज स्रोत, Rescue 1122 Pakistan

  17. पीएम मोदी के आगे गहलोत बोले- देश में हिंसा-तनाव का माहौल

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को हुए एक वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में 'हिंसा और तनाव का माहौल है.'

    गहलोत ने ​कहा कि 'ऐसे माहौल में हमें शांति, सद्भाव और भाईचारे की बहुत ज़रूरत है, क्योंकि विकास वहीं होता है जहां शांति होती है.'

    पीएम मोदी और अशोक गहलोत गुरुवार को 'आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम के लॉन्चिंग समारोह में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी संस्था के सात कार्यक्रमों की शुरुआत हुई.

    इस कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा, ''आपका संदेश देश में 4,000 केंद्रों के ज़रिए पूरे देश में पहुंचेगा. उसी हिसाब से हम चाहते हैं कि देश में शांति, सद्भाव और भाईचारा उत्पन्न हो, मज़बूत हो, जिसकी आज सबसे बड़ी आवश्यकता है. क्योंकि थोड़ा देखने में आ रहा है कि देश के अंदर तनाव का माहौल है, हिंसा का माहौल है. उससे छुटकारा मिले, ये आपकी, हम सब की इच्छा रहती है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों से भारत की छवि देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूमिल करने की कोशिशें हो रही हैं.

    उन्होंने कहा, ''हम इसे केवल राजनीति कहकर पीछा नहीं छुड़ा सकते. यह राजनीति नहीं है. यह हमारे देश का सवाल है. आज, हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. यह हमारा कर्त्तव्य है कि दुनिया भारत को अच्छे तरीक़े से जानें.''

  18. उत्तराखंड: बीजेपी ने पहली सूची के तहत 59 सीटों पर तय किए अपने उम्मीदवार

    पुष्कर सिंह धामी

    इमेज स्रोत, twitter

    सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पार्टी ने गुरुवार को राज्य की 70 में से 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं.

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर ज़िले की अपनी पहले की खटीमा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भाजपा ने आज जिन सीटों के लिए प्रत्याशी तय किए हैं, उनमें प्रमुख हैं- यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, चकराता, धरमपुर, देहरादून कैंट, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की, लक्सर, यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडाउन, धारचूला, पिथौरागढ़, बागेश्वर, सोमेश्वर, अलमोड़ा, चंपावत, भीमताल, नैनीताल, खटीमा हैं.

    उत्तराखंड में ​14 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. परिणामों का एलान 10 मार्च को किया जाएगा.

  19. क्या डेरा सच्चा सौदा इस बार भी पंजाब चुनावों में प्रभावी होगा?

    गुरमीत राम रहीम

    इमेज स्रोत, AFP

    डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम अब जेल में हैं लेकिन क्या उनके समर्थन पंजाब विधानसभा चुनावों पर असर डाल सकते हैं?

    नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी विशेष रिपोर्ट.

  20. कैसे बंद होगा जेलों में ड्रग्स का इस्तेमाल?

    जेल में ड्रग्स

    इमेज स्रोत, Fernando rodriguez novoa

    बात दो महीने पहले की है. 31 अक्तूबर की रात थी. स्कॉटलैंड की हाई सिक्योरिटी जेल में सब कुछ सामान्य दिनों की तरह ही था.

    क़रीब आधी रात को अचानक हालात बिगड़ने लगे. पहले एक कैदी बेहोश हुआ, फिर दूसरा और फिर तीसरा. अधिक नशा करने के कारण एक ही दिन में छह कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अगले दिन इसी जेल से तीन और कैदियों को अस्पताल पहुंचाया गया. तीन सप्ताह बाद पास की एक और जेल से 20 और कैदियों कोअस्पताल में भर्ती कराया गया.

    नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर.