INDvSA: दक्षिण अफ़्रीका ने जीता पहला वनडे, भारत को 31 रन से हराया
दक्षिण अफ़्रीका से मिली 297 रन की चुनौती के जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बना सकी.
लाइव कवरेज
मानसी दाश, कीर्ति दुबे and मोहम्मद शाहिद
INDvSA: दक्षिण अफ़्रीका ने जीता पहला वनडे, भारत को 31 रन से हराया
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दक्षिण अफ़्रीका ने बुधवार को खेले गए वनडे मुक़ाबले में भारत को 31 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मेजबान अफ़्रीकी टीम ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.
दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी.
भारत के लिए ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज़्यादा 79 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. विराट कोहली ने 51 रन बनाए. ये दोनों बल्लेबाज़ विदा हुए तो मिडिल ऑर्डर बिखर गया.
आखिर में शार्दुल ठाकुर (नाबाद 50) ने ही संघर्ष का दम दिखाया. बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. कप्तानी कर रहे केएल राहुल सिर्फ़ 12 रन बना पाए.
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. कप्तान टेम्बा बावुमा (110) और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 129) ने शतक जमाए और मेजबान टीम 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन बनाने में कामयाब रही.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए.
सिरीज़ का दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा.
केजरीवाल क्यों बोले- चन्नी साहिब आपने 111 दिनों में कमाल कर दिया
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है, “चन्नी साहिब, आपने तो 111 दिनों में कमाल ही कर दिया. ”
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में चन्नी के एक बयान का हवाला दिया है.
इसमें चन्नी के हवाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल किया गया है, “केजरीवाल जी जब तुम्हारे रिश्तेदार पर छापे पड़े थे तो उस समय तुम चीखे क्यों मार रहे थे ?”
इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा है, “चन्नी साहिब, मोदी जी ने छापे मेरे रिश्तेदारों पर नहीं, मुझ पर डाले थे, सिटिंग CM पर. उनको मेरे घर से केवल दस मफ़्लर मिले. आपकी तरह इतनी नक़दी और इतनी गाड़ियाँ नहीं मिलीं मेरे घर. आपने तो 111 दिनों में कमाल ही कर दिया.”
ईडी में पंजाब में कुछ जगहों पर छापे की कार्रवाई की है. ईडी नेभूपिंदर सिंह हनी के घर पर भी छापेमारी की. हनी रिश्ते में चन्नी के भतीजे बताए जाते हैं.
मुख्यमंत्री चन्नी ने इसे ‘बदले की कार्रवाई’ बताया है.
हालांकि, छापे की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी भी लगातार पंजाब के सीएम चन्नई को निशाने पर ले रही है. विधानसभा चुनाव में पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का मुख्य मुक़ाबला अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से ही बताया जा रहा है.
पंजाब के गृहमंत्री रंधावा ने कहा - पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर पंजाब को बदनाम न करें
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘पंजाब को बदनाम’ करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कमज़ोर नहीं हैं और पूरा पंजाब उनके साथ है.
रंधावा ने कहा, “ठीक है एससी (शिड्यूल कास्ट) हैं हमारे चीफ़ मिनिस्टर पर वो कमज़ोर नहीं है. हम उसके साथ हैं. पूरा पंजाब उसके साथ है."
इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें फंसाने के लिए उनके भतीजे से 24 घंटे तक पूछताछ की.
चन्नी ने दावा किया कि उनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं मिला.
उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई बताया और दावा किया,‘मुझे पता चला है कि ईडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के फिरोज़पुर दौर को मत भूलो.’
ईडी ने बुधवार को पंजाब में रेत खनन मामले में भूपिंदर सिंह हनी के घर पर छापेमारी की. हनी रिश्ते में चन्नी के भतीजे बताए जाते हैं.
चन्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का ज़िक्र कर रहे थे. गृह मंत्रालय ने कहा था कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. बीजेपी भी इस मुद्दे को लेकर पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार पर हमलावर रही है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रंधावा की चुनौती
इसी मुद्दे पर रंधावा ने कहा, “ उस दिन भी मैंने कहा आज भी मैं कहता हूं कि एसपीजी ने प्राइम मिनिस्टर को 20 मिनट वहां किस काम के लिए खड़ा रखा? अगर ये कहते हैं कि 20 किलोमीटर पर पाकिस्तान है, तो प्राइम मिनिस्टर क्यों छह सौ मीटर पर वहां जाना चाहते थे, क्या वो पंजाब को बदनाम करना चाहते हैं, पंजाब को ये दिखाना चाहते हैं कि हम आतंकवादी हैं?”
रंधावा ने आगे कहा, “अंग्रेज़ों ने हमें ख़त्म करने की कोशिश की. पंजाबी कभी ख़त्म नहीं हुआ. पंजाबी ने सबसे ज़्यादा कुर्बानी देकर हिंदुस्तान को आज़ाद कराया. बीजेपी का कोई लीडर खड़ा होकर कह दे कि हमारे परिवार ने या बीजेपी के किसी लीडर ने हिंदुस्तान की आज़ादी में ये काम किया है तो सुखजिंदर सिंह रंधावा माफी मांगेगा.”
अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.
उनके बेटे और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा," वह फिलहाल ठीक हैं,हल्का बुखार था. हमने एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है."
94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
अकाली नेता को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के कोरोना वार्ड 260 में भर्ती किया गया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आज का कार्टून: कीर्तिश की कलम से
अमेरिका ने दी रूस को सलाह - यूक्रेन में ‘राजनयिक और शांतिपूर्ण रास्ता’ अपनाएं

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले की अशंकाओं के बीच कहा है कि रूस "राजनयिक और शांतिपूर्ण रास्ता" तरीका अपनाए.
ब्लिंकन ने यूक्रेन दौरे के दौरान कहा कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर हमला शुरू कर सकता है.
एक अनुमान के मुताबिक रूस ने यूक्रेन की सीमाओं पर एक लाख सैनिकों को तैनात किया है. वहीं अमेरिका ने वादा किया है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो वह यूक्रेन की मदद करेगा.
हालांकि रूस लागातर हमले की बात से इंकार करता रहा है.
बर्लिन में अमेरिका के यूरोपीय सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद, ब्लिंकन शुक्रवार को जेनेवा में रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्री ब्लिंकन के यूक्रेन दौरे से पहले अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया था कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को जेनेवा में "राजनयिक रास्ता" अपनाने के विकल्प की पेशकश की जा सकती है.

इमेज स्रोत, BELARUS DEFENCE MINISTRY
हाल ही में रूस ने पश्चिमी देशों से कई मांगें की हैं,जिसमें यूक्रेन को कभी भी नेटो में शामिल नहीं करने की शर्त सबसे अहम है.
पिछले हफ्ते पश्चिमी देशों और रूस के बीच वार्ता विफल रही क्योंकि मॉस्को की कुछ मांगों को माना नहीं गया.
बीते साल के आखिर में ही अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने आशंका जताई थी कि रूस यूक्रेन पर नए साल की शुरुआत में हमला कर सकता है.
जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खुल कर कह चुके हैं कि अगर रूस ने हमला किया तो उसे इससे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया- योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की है इच्छा
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चुनाव ना लड़ने का किया एलान

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तराखंड बीजेपी में चुनाव के पहले राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी.
समचार एजेंसी एएनआई के माध्यम से सामने आए त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पत्र में लिखा है, ''अध्यक्ष जी मैं विनम्र भाव से आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि राज्य में नेतृत्व बदला है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूप में राज्य को युवा नेतृत्व मिला है. बदली राजनीतिक परिस्थितियों में मुझे 2022 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.''
''मैं अपनी भावनाओ से पूर्व में ही अवगत करा चुका हूं. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और धामी जी के नेतृत्व में फिर सरकार बने उसके लिए अपना पूरा समय लगाना चाहता हूं.अतः मैं आपसे पुनः अनुरोध करता हूं कि मेरे चुनाव न लड़ने के फैसले को स्वीकार करें ताकि मैं अपना संपूर्ण प्रयास सरकार बनाने के लिए लगा सकूं.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
हाल ही में बीजेपी ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के लिए आगामी चुनाव में प्रचार करेंगे.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 19 जनवरी 2022, सुनिए मोहन लाल शर्मा से
यूपी चुनाव: बीजेपी ने अपना दल और निषाद पार्टी के साथ की गठबंधन की घोषणा

इमेज स्रोत, BJP
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ साझा प्रेस कॉन्फ़ेंस में इस गठबंधन की घोषणा की. हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है.
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, "भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने साथियों के साथ चुनाव में उतर रही है. लोकसभा चुनाव में भी हम सब साथ उतरे थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर उतरेगी."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
"उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में एक नई छलांग लगाई है और प्रदेश के विकास को गति दी है. कनेक्टिविटी के क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से योगी जी के द्वारा बहुत काम किया गया है."
"उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले पलायन हो रहा था, गुंडागर्दी हो रही थी, अपहरण हो रहे थे, सरकार के सहयोग से माफ़िया पनप रहे थे. भाजपा सरकार के पिछले पांच साल की सरकार में ये सभी अराजक चीज़ें समाप्त हो गई हैं. आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है."
जनरल बिपिन रावत के भाई बीजेपी में हुए शामिल

इमेज स्रोत, ANI
दिवंगत चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल अजय रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
कर्नल विजय रावत ने कहा, ''मैं आभारी हूं कि मुझे बीजेपी में शामिल होने का मौका मिला, मेरे पिता रिटायर होने के बाद बीजेपी में थे और अब मुझे मौका मिला है. पीएम मोदी की दूरदृष्टि और सोच बहुत बुद्धिमान और भविष्यवादी है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
चुनावी सरगर्मी
उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी ज़ोरों पर हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपने फ़ैसले की जानकारी दी.
समचार एजेंसी एएनआई के माध्यम से सामने आए त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पत्र में लिखा है, ''अध्यक्ष जी मैं विनम्रभाव से आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि राज्य में नेतृत्व बदला है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूप में राज्य को युवा नेतृत्व मिला है. बदली राजनीतिक परिस्थितियों में मुझे 2022 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.''
ब्रेकिंग न्यूज़, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 297 रनों का लक्ष्य

इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, रेसी वेन डेर डूसन ने 129 रनों की पारी खेली दक्षिण अफ़्रीका के बार्ल के बॉलैंड पार्क में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 297 रनों का लक्ष्य दिया है.
दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. बवूमा ने बल्लेबाज़ी के दौरान कप्तानी पारी खेलते हुए 110 रन बनाए हैं. वहीं रेसी वेन डेर डूसन ने 129 रनों की पारी खेली है.
दक्षिण अफ़्रीका ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और आर अश्विन ने एक विकेट लिया.
ईडी ने कहा है पीएम मोदी के फ़िरोज़पुर दौरे को मत भूल जाना: चन्नी

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने एक रिश्तेदार के घर पर छापेमारी के बाद बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी, इनकम टैक्स और दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल हो या पंजाब क्रांति इन्हीं राज्यों से शुरू हुई है, दिल्ली पंजाब को दबाने की कोशिशें कर रही है लेकिन पंजाब इसका जवाब देगा.’
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, “मुझे मालूम चला है कि ईडी ने कहा है कि ‘पीएम मोदी के फ़िरोज़पुर दौरे को मत भूल जाना.’ ये छापेमारी ‘बदले’ को दिखाती है. मुझे फंसाने के लिए मेरे भतीजे से 24 घंटे तक पूछताछ की गई. एजेंसी को मेरे ख़िलाफ़ कोई भी सबूत नहीं मिल पाया है.”
ईडी ने बुधवार को एक बार फिर पंजाब में कथित रेत माफ़िया भूपिंदर सिंह हनी के घर पर छापेमारी की जहां पर उसे 3.9 करोड़ रुपये की नकदी मिली.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मंगलवार को हुई छापेमारी में हनी के ठिकानों से 10.7 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.
हनी को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
सानिया मिर्ज़ा 2022 के आख़िर में टेनिस को कहेंगी अलविदा

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने संन्यास लेने की घोषणा की है.
बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन डबल्स के पहले दौर के मैच में हार का सामना करने के बाद उन्होंने कहा है कि 2022 का डब्लूटीए दौरा उनका आखिरी सीज़न होगा. इसके बाद वह टेनिस से संन्यास लेंगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मिर्ज़ा ने कहा, "मैंने तय किया है कि यह मेरा टेनिस का आखिरी सीज़न होगा. मैं इसे हफ़्ते दर हफ़्ते के हिसाब से खेल रही हूं, मुझे नहीं पता की मैं ये सीज़न पूरा खेल पाऊंगी, लेकिन मैं ये सीज़न पूरा खेलना चाहती हूं."

इमेज स्रोत, Getty Images
बुधवार को सानिया मिर्ज़ा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को स्लोवेनियाई खिलाड़ी तमारा ज़िदानसेक और काजा जुवान से 4-6,6-7 (5) के साथ हार का सामना करना पड़ा.
35 वर्षीय मिर्ज़ा डबल्स कैटेगरी में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रह चुकी हैं, वहीं, सिंगल्स में वह 27वीं रैंकिंग पर रह चुकी हैं. वह इस समय विश्व में 68वें स्थान की ख़िलाड़ी हैं.
सानिया मिर्ज़ा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था जब वह मार्टिना हिंगिस के साथ डबल्स खेल रही थीं.
Live: यूपी के रामपुर में कैसा है चुनावी मिज़ाज, रामपुर के नवाब गेट से बीबीसी संवाददाता अनंत प्रकाश (कैमरा- शहनवाज़)
बेंगलुरु में हवा में टकराने से बची थीं इंडिगो की दो उड़ानें, जांच के दिए गए आदेश

इमेज स्रोत, Getty Images
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के प्रमुख अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि 7 जनवरी को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दो इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें आपस में टकराने से बच गई थीं.
उन्होंने बताया किइस घटना में कोलकाता को जा रही 6E455 और भुवनेश्वर जा रही 6E246 इंडिगो की उड़ान शामिल थीं.
रडार कंट्रोलर ने कमी का पता लगाते हुए पायलटों को सूचित कर दिया था जिससे सभी यात्री और क्रू सुरक्षित बच गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
अरुण कुमार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इस ख़ामी के लिए ज़िम्मेदार को कड़ी से कड़ी सज़ा देने को कहा है.
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आसपास की हवाई पट्टी से एक साथ दो विमानों ने एक ही दिशा में उड़ान भरी थी जिसके कारण दोनों विमान हवा में टकरा सकते थे लेकिन सूझबूझ से इस हादसे को टाल दिया गया.
गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से शिवसेना-एनसीपी क्यों हैं ख़फ़ा

इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चला रहे कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी गोवा में साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि गोवा विधानसभा चुनाव साथ लड़ने को लेकर कांग्रेस को प्रस्ताव दिया गया था लेकिन इस पर कांग्रेस की ओर से कोई जवाब नहीं आया.
पटेल ने बताया कि गोवा विधानसभा चुनाव एनसीपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ेंगे लेकिन सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं खड़े करेंगे.
उन्होंने बताया कि चुनाव में उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी की जाएगी.
वहीं बुधवार को दिन में शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा था कि उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर चर्चा की थी और शिवसेना और एनसीपी ने महाराष्ट्र की तरह गोवा में ‘महा विकास अघाड़ी’ बनाने की कोशिशें की थीं लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वो ख़ुद के दम पर बहुमत ले आएंगे.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस पर महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा है कि गठबंधन का फ़ैसला हाई कमान का होता है, महाराष्ट्र में बीजेपी को रोकने के लिए सोनिया गांधी ने मदद की थी.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा कि “बाक़ी राज्यों में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है तो इसलिए उन्हें (शिवसेना और एनसीपी) साथ लेने की ज़रूरत नहीं है.”
यूपी: बीजेपी ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 30 नेताओं की लिस्ट जारी की गई है जो बीजेपी के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे.
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद हेमा मालिनी, योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान शुरू हो रहे हैं, मतदान की प्रक्रिया सात चरणों में पूरी होगी और 10 मार्च के चुनाव के नतीजे आएंगे.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
हाल ही में बीजेपी ने 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. और गोरखपुर सीट से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे.
भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद अब मिले दो बिछड़े हुए भाई
वीडियो कैप्शन, भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद अब मिले दो बिछड़े हुए भाई 1947 में देश के बंटवारे के बाद दो भाई हबीब और सादिक़ 74 साल बाद करतारपुर साहिब में मिले और एक-दूसरे को गले लगाकर रो पड़े.

