INS रणवीर पर हुए धमाके में नौसेना के तीन नाविकों की मौत
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि नौसेना के जहाज़ आईएनएस रणवीर में धमाके के कारण तीन नाविकों की मौत हुई है.
लाइव कवरेज
रजनीश कुमार and कीर्ति दुबे
ब्रेकिंग न्यूज़, INS रणवीर पर हुए धमाके में नौसेना के तीन नाविकों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
रक्षा मंत्रालय ने जानाकारी दी है कि नौसेना के जहाज़ आईएनएस रणवीर में धमाके के कारण तीन नौसैनिकों की मौत हुई है.
बयान में कहा गया है, “नेवल डॉकयार्ड मुंबई पर आज दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जहां पर आईएनएस रणवीर के एक कंपार्टमेंट के अंदर हुए धमाके में तीन नौसैनिकों की मौत हुई है. जहाज़ के क्रू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में पा लिया. किसी बड़े नुक़सान की ख़बर नहीं है.”
नवंबर 2021 में क्रॉस कोस्ट ऑपरेशन तैनाती के तहत ईस्टर्न नेवल कमांड से आईएनएस रणवीर को भेजा गया था और उसे जल्द ही अपने बंदरगाह पर लौटना था.
रक्षा मंत्रालय ने बयान में बताया है कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड का गठन कर दिया गया है.
इंडोनेशिया को मिलेगी नई राजधानी,जानिए क्यों लिया गया ये फ़ैसला

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडोनेशिया की राजधानी अब जकार्ता से बदल कर बोर्नियो द्वीप होने वाली है. इंडोनेशियाई संसद ने एक विधेयक पारित किया है जिससे बोर्नियो द्वीप में देश की नई राजधानी बनने का रास्ता साफ़ हो गया है.
यह क़दम इसलिए उठाया गया है क्योंकि वर्तमान राजधानी जकार्ता ट्रैफिक जाम,वायु प्रदूषण और बाढ़ से प्रभावित रहता है. हालांकि जकार्ता इंडोनेशिया का वाणिज्यिक और वित्तीय केंद्र बना रहेगा.
बोर्नियो द्वीप पर नए शहर के निर्माण में तीस अरब डॉलर से अधिक की लागत लगाई जाएगी. इसे 'नुसांतरा' कहा जाएगा, जिसका अर्थ है द्वीपसमूह.
ये नया नाम देश के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सुझाए गए 80 से अधिक विकल्पों में से चुना है.
राष्ट्रीय विकास योजना मंत्री सुहार्सो मोनोरफा ने कहा है कि ये नाम इंडोनेशिया के भूगोल को दर्शाता है.
यूपी चुनाव से पहले किसान आंदोलन की तपिश क्या फिर हो रही तेज़?
कज़ाख़स्तान के पूर्व नेता ने सत्ता संघर्ष की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कज़ाकिस्तान के पूर्व नेता नूरसुल्तान नज़रबायेव कज़ाख़स्तान के पूर्व नेता नूरसुल्तान नज़रबायेव ने सत्ता संघर्ष की अफ़वाहों के बीच नए राष्ट्रपति और अपने उत्तराधिकारी टोकायेव के साथ किसी भी तरह के संघर्ष से इनकार किया है.
नज़रबायेव ने एक वीडियो संबोधन में चुने गए उत्तराधिकारी का नाम लेते हुए कहा,"राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के पास पूरी शक्ति है,हमारे बीच कोई संघर्ष या टकराव नहीं है."
उन्होंने कहा कि 2019 के बाद से जब से उन्होंने देश की सत्ता टोकायेव में सौंपी है तब से वह एक "पेंशनभोगी" की तरह रह रहे हैं.
नज़रबायेव ने कहा, "मैं अब कज़ाख़स्तान की राजधानी में रिटायर जीवन बीता रहा हूँ. मैं यहीं रह रहा हूं."
81 वर्षीय नज़रबायेव स्वतंत्र कज़ाख़स्तान के पहले राष्ट्रपति थे और इस महीने की शुरुआत में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद से, वे किसी सार्वजनिक स्थान पर नज़र नहीं आ रहे थे.
कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की ज़मानत याचिका ख़ारिज

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के कैराना की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की ज़मानत याचिका खारिज कर दी.
नाहिद हसन को 15 जनवरी को गैंगस्टर्स एक्ट के तहत, एक मामले में गिरफ़्तार किया गया था.
उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैराना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. आज मामले की सुनवाई के दौरान विशेष अदालत के न्यायाधीश सुबोध सिंह ने कहा कि ये ज़मानत का मामला ही नहीं है और हसन की ज़मानत याचिका खारिज कर दी.
हसन के वकील ने कहा कि वे ज़मानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

इमेज स्रोत, twitter/Nahid Hasan
इमेज कैप्शन, नाहिद हसन पुलिस के मुताबिक़ पिछले साल हसन समेत 40 लोगों के ख़िलाफ़ ये मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर अभियुक्त ज़मानत पर रिहा हो गए थे लेकिन हसन ने अदालत में आत्मसमर्पण नहीं किया जिसके बाद उनके ख़िलाफ ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया और उनकी गिरफ़्तारी हुई.
नामांकन के साथ दायर हलफ़नामे के अनुसार, हसन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया से बीबीए किया है. शामली,सहारनपुर और मुज़फ़्फ़रनगर में उन पर 16 मामलों दर्ज है.
ये सभी मामले अदालतों में लंबित हैं और उन्हें अब तक उनमें से किसी में भी दोषी नहीं ठहराया गया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं को सत्तारूढ़ बीजेपी झूठे मामलों में फंसाया रही है.
पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह बीजेपी में शामिल, 2018 में छोड़ दिया था अकाली दल का साथ

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जनरल सिंह 2017 के चुनाव में अकाली दल के टिकट पर अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. भारतीय थल सेना के पहले सिख सेनाध्यक्ष जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह मंगलवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने जनरल सिंह का पार्टी में स्वागत किया है.
जनरल सिंह ने 2017 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर पटिलाया से अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. वो उस चुनाव में हार गए थेय
जनरल जेजे सिंह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. वे साल 2005 में भारतीय थल सेना के पहले सिख सेनाध्यक्ष बने थे.
पंजाब के 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फ़रवरी को मतदान होगा. मतों की गिनती दस मार्च को की जाएगी.
विक्रम देव बने एयर इंडिया के नए प्रबंध निदेशक

इमेज स्रोत, Getty Images
वरिष्ठ नौकरशाह विक्रम देव दत्त को मंगलवार को केंद्र सरकार ने एयर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.
दत्त 1993 बैच के अरुणाचल प्रदेश,गोवा,मिज़ोरम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि उन्हें एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा चंचल कुमार को राष्ट्रीय राजमार्ग विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
1992 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार वर्तमान बिहार में तैनात हैं.
केंद्र का राज्यों को सुझाव - बढ़ाएं कोरोना टेस्टिंग की संख्या

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तत्काल कोरोना संक्रमण के टेस्ट में इज़ाफ़ा करें.
दिशानिर्देश जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने इलाकों में पॉज़िटिविटी का ट्रेंड देखते हुए टेस्टिंग की संख्या रणनीतिक तरीके से तुरंत बढ़ाएं.
इस निर्देश में ये भी कहा गया है किकोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ बताया है और ये पूरे देश में फैल रहा है. संक्रमण की गंभीरता को कम करने में टेस्टिंग बेहद अहम है. जिन लोगों औऱ इलाकों में संक्रमण ख़तरा ज़्दा है वहां टेस्टिंग को बढ़ाना चाहिए.
मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों को भी कोरोना के लक्षण हैं,उनका टेस्ट किया जाए. इसके अलावा रिस्क वाले लोग जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हैंउनका भी टेस्ट कराया जाय.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले मंगलवार को ही एम्स/आईसीएमआर-कोविड 19 नेशनल टास्क फ़ोर्स और जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने कोरोना संक्रमित वयस्क मरीज़ों के इलाज के लिए संशोधित क्लिनिकल गाइडलाइन जारी की.
संशोधित गाइडलाइन में कहा गया है कि स्टेरॉइड जैसी दवाइयों से ब्लैक फंगस और दूसरे संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. स्टेरॉइड का समय से पहले इस्तेमाल या ज़्यादा डोज़ सेहत के लिए ठीक नहीं है. संशोधित गाइडलाइन में कोविड के हल्के,मध्यम और गंभीर मामलों को अलग-अलग तरीक़े से देखने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि अगर कफ दो से तीन हफ़्तों तक बंद नहीं होता है तो मरीज़ को टीबी और अन्य तरह की जांच करानी चाहिए.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा एक वरिष्ठ लीडर समेत मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए,

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो छत्तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में पांच माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. मुठभेड़ में तेलंगाना के एक शीर्ष माओवादी नेता के भी मारे जाने की ख़बर है.
बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने बीबीसी से कहा, "माओवादियों के ख़िलाफ़ संयुक्त ऑपरेशन की कार्रवाई लगातार जारी है. आज भी ऐसे ही ऑपरेशन में मुठभेड़ की दो घटनाएं हुईं,जिसमें पांच माओवादियों के शव अब तक बरामद हुए हैं."
पुलिस ने इस मुठभेड़ में मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
पुलिस के अनुसार तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के थाना पेरूर,ईलमिड़ी और उसूर के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में तेलंगाना राज्य कमेटी के वरिष्ठ माओवादी नेता सुधाकर और वेंकटापुरम सहित लगभग 40-50 सशस्त्र माओवादियों के उपस्थिति की ख़बर मिली थी. जिसके बाद तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स एवं बीजापुर जिले की डीआरजी व सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी थी. जहां माओवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक महिला माओवादी समेत चार माओवादी मारे गये. मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है.
इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स दस्ता का एक जवान भी गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए वारंगल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ की दूसरी घटना दंतेवाड़ा व सुकमा ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र मार्जुम एवं प्रतापगिरी के जंगल में हुई. पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक संदिग्ध महिला माओवादी के मारे जाने का दावा किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा - NDA में सिर्फ़ 19 महिलाओं का ही चयन क्यों?

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार ने एनडीए में सिर्फ़ 19 महिलाओं के ही चयन पर विस्तार से जानकारी मांगी है. अदालत ने महिलाओं की संख्या को केवल 19 तक सीमित करने के कारण पूछे हैं.
दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि एनडीए की कुल 370 सीटों में से केवल 19 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा.
जस्टिस संजय कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक आवेदन पर केंद्र को नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया था कि NDA I-2022 परीक्षा में भी थल सेना,नौसेना और वायु सेना में सेवा देने के लिए महिला उम्मीदवारों की संख्या को 19 तक सीमित कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
आवेदक कुश कालरा ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि मई 2022 तक महिला उम्मीदवारों के लिए ढांचागत आवश्यकताओं को पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन केंद्र ने महिलाओं की उम्मीदवारी को सीमित कर दिया है.
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में महिला उम्मीदवारों का प्रवेश सेना की आवश्यकता पर निर्भर करता है और वह अपना रुख स्पष्ट करते हुए तीन सप्ताह के भीतर एक विस्तृत हलफ़नामा दाख़िल करेंगे.
उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी चंद्रशेखर आज़ाद की भीम आर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
उन्होंने ग्रेटर नोएडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
बिना समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का नाम लिए आजाद ने कहा कि गठबंधन के लिए 25 सीटों पर बात हुई थी लेकिन उन्हें "धोखा" दिया गया.
हालांकि उन्होंने भविष्य में अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इंकार नहीं किया. आज़ाद ने कहा कि"मेरी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी से है और चुनाव के बाद हम उन्हें रोकने के लिए गठबंधन करने को तैयार हैं. मैं सरकार से कभी डरा नहीं, मेरा डर था कि विपक्ष के बिखराव की वजह से बीजेपी वापस लौटती है तो ये अच्छा नहीं है. हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं है. "
इससे पहले ख़बरें थीं कि समाजवादी पार्टी भीम आर्मी के साथ गठबंधन कर सकती है. इसके बाद ये गठबंधन नहीं हुआ औरइसे लेकर चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव को को दलित विरोधी बताया था.
राजनाथ ने ममता को बताया क्यों 26 जनवरी का हिस्सा नहीं होगी बंगाल की झांकी

इमेज स्रोत, Getty Images
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया है कि क्यों बंगाल की झांकी 26 जनवरी परेड में शामिल नहीं की गई है.
राजनाथ सिंह ने अपने पत्र में लिखा, "16 जनवरी 2022 को मिले आपके पत्र के संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि देश की आज़ादी के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का योगदान प्रत्येक नागरिक के लिए अविस्मरणीय है, इसलिए प्रधानमंत्री ने उनके जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया है. अब गणतंत्र दिवस का समारोह 23 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा.’’
‘’आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली झांकियों का चयन बेहद पारदर्शी होता है. कला, संस्कृति, संगीत और नृत्य विधाओं के प्रख्यात विद्वानों की समिति राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रस्तावों का कई दौर का मूल्यांकन करने के बाद इसकी अनुशंसा करते हैं. इस बार 29 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रस्तावों में से 12 प्रस्ताव को मंज़ूरी मिली है.‘’
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले ममता बनर्जी अपने राज्य की झांकी शामिल न किए जाने पर आपत्ति जता चुकी हैं.
'क्लबहाउस' में मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, दिल्ली महिला आयोग का नोटिस

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी करते हुए उन लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है जिन्होंने क्लब हाउस नाम के ऐप्लिकेशन पर मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है.
आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली साइबर से उन लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करे, जिन्होंने "मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कियों के मुकाबले अधिक सुंदर हैं" शीर्षक वाली अभद्र बातचीत में हिस्सा लिया.
आयोग की ओर ऑडियो के उस हिस्से पर स्वत: संज्ञान लिया गया है जिसमें मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ़ अश्लील टिप्पणियां की गई है.
आयोग ने दिल्ली पुलिस से अभियुक्त को तुरंत गिरफ़्तार करने को कहा है और पांच दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है,‘’ सुल्ली बाई, फिर बुल्ली बाई और अब क्लबहाउस ऐप पर मुस्लिम लड़कियों के ख़िलाफ़ अभद्र यौन टिप्पणी! ऐसा कब तक चलेगा?मैंने क्लबहाउस वाले मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है की जल्दएफ़आईआरकर अपराधियों को अरेस्ट करें.‘’
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
चाइनीज़ मांझे से छात्रा की मौत के बाद की गई कार्रवाई पर सवाल
कोविड से इलाज की नई गाइडलाइन, जानें- क्या करना है

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज में डॉक्टरों से स्टेरॉइड के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले एम्स/आईसीएमआर-कोविड 19 नेशनल टास्क फ़ोर्स और जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने कोरोना संक्रमित वयस्क मरीज़ों के इलाज के लिए संशोधित क्लिनिकल गाइडलाइन जारी की है.
संशोधित गाइडलाइन में कहा गया है कि स्टेरॉइड जैसी दवाइयों से ब्लैक फंगस और दूसरे संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. कहा गया है कि स्टेरॉइड का समय से पहले इस्तेमाल या ज़्यादा डोज़ सेहत के लिए ठीक नहीं है.
संशोधित गाइडलाइन में कोविड के हल्के, मध्यम और गंभीर मामलों को अलग-अलग तरीक़े से देखने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि अगर कफ दो से तीन हफ़्तों तक बंद नहीं होता है तो मरीज़ को टीबी और अन्य तरह की जांच करानी चाहिए.
पिछले हफ़्ते भी नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) और कोविड टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉ वीके पॉल ने स्टेरॉइड के दुरुपयोग और ओवरडोज़ को लेकर चिंता जताई थी. संशोधित गाइडलाइन के अनुसार, जिन्हें सांस लेने में दिक़्क़त नहीं हो रही है लेकिन गले और नाक से जुड़े लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें घर में ही आइसोलेट होने की सलाह दी गई है.
जिन्हें सांस लेने में दिक़्क़त हो रही है और तेज़ बुखार के साथ पाँच दिनों से ज़्यादा समय से कफ है, उन्हें डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए.
इसके अलावा जिनका ऑक्सीजन लेवल90-93 फ़ीसदी के बीच है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करना चाहिए. ऐसे मरीज़ों के ऑक्सीजन लगाने की सलाह दी गई है. संशोधित गाइडलाइन में मध्यम और गंभीर स्थिति में रेमडेसिविर के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया

इमेज स्रोत, Getty Images
आम आदमी पार्टी ने संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान को पंजाब में अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम की घोषणा की. पंजाब में 20 फ़रवरी को मतदान है.
पिछले हफ़्ते केजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर जारी किया था और पंजाब के लोगों से मुख्यमंत्री उम्मीदवार की अपनी पसंद बताने के लिए कहा था. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पंजाब के लोगों ने भगवंत मान को पसंद किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''कई लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए मेरा नाम डाल दिया. 93.3 फ़ीसदी लोगों ने सरदार भगवंत मान को पसंद किया है. आज आम आदमी पार्टी की तरफ़ से पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा सरदार भगवंत मान को घोषित किया जाता है.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन फ़ीसदी लोगों ने सिद्धू का नाम लिया था.
हालांकि अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल जून महीने में ही घोषणा कर दी थी कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोई सिख ही होगा. तभी से साफ़ हो गया था कि भगवंत मान को ही अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाएंगे.
भगवंत मान को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की औपचारिक घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए सरदार भगवंत मान को बधाई. पूरा पंजाब आम आदमी पार्टी को एक उम्मीद की तरह देख रहा है. यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूँ कि भगवंत मान सभी पंजाबियों के चेहरे पर मुस्कान वापस लाएंगे.''
अरविंद केजरीवाल ने जनता की पसंद जानने के लिए जो तरीक़ा अपनाया था, उसे लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे. अगर एक व्यक्ति अलग-अलग नंबर से दस बार फ़ोन या मैसेज करेगा तो इसे कैसे रोका जाएगा? केजरीवाल के इस तरीक़े को वैज्ञानिक सम्मत नहीं माना जा रहा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर आशुतोष कुमार ने बीबीसी से कहा था, ''पंजाब में आम आदमी पार्टी की छवि दिल्ली की पार्टी और ग़ैर-पंजाबियों की पार्टी की है. इसी छवि के कारण 2017 में अरविंद केजरीवाल पंजाब की सत्ता से दूर रह गए थे. इसी छवि को तोड़ने के लिए इन्होंने जनता की पसंद का शिगूफा छोड़ा है. केजरीवाल संदेश देना चाहते हैं कि वो पंजाबियों की पसंद से सब कुछ तय कर रहे हैं. अकाली इन्हें ग़ैर-पंजाबी होने को लेकर घेरते रहते हैं. जिस तरीक़े को इन्होंने जनता की पसंद जानने के लिए अपनाया है, वो साइंटिफिक मेथेड नहीं है.''
भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रमुख हैं और संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. 2018 में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर अवैध ड्रग के कारोबार में शामिल होने के आरोप लगाने को लेकर माफ़ी मांगी थी. इसके बाद भगवंत मान ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रमुख से इस्तीफ़ा दे दिया था.
भगवंत मान पर शराब पीने के आरोप लगते रहे हैं.भगवंत भी कई मौक़ों पर स्वीकार कर चुके हैं.
उधर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के चेहरा के तौर पर पेश किया गया है. कांग्रेस ने यह वीडियो तब पोस्ट किया है, जब पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मुज़फ़्फ़रनगर में मुसलमान उम्मीदवारों से सपा-रालोद गठबंधन का मोहभंग क्यों?
दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी की मौत पर बोला यूएई

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूएई के विदेश मंत्री यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAM के अनुसार, अबूधाबी में सोमवार को एक तेल टैंकर में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हुई थी और छह लोग ज़ख़्मी हुए थे. मरने वालों में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं. यह धमाका सोमवार को दिन में 10 बजे हुआ था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यमन के हूती विद्रोहियों ने ये हमला किया था.
WAM के अनुसार, धमाका मुसाफ़ा ईंधन डिपो में हुआ था. इसके अलावा अमीरात न्यू एयरपोर्ट एक्सटेंसन पर भी आग लगी थी. अबूधाबी पुलिस के अनुसार, ड्रोन से हमले के कारण यह हुआ है.
2015 में यमन के गृह युद्ध में यूएई अरब सैन्य गठबंधन का हिस्सा था. इस सैन्य गठबंधन ने यमन में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी. 2019 में अरब का यह सैन्य गठजोड़ छोटा हो गया था. इसी साल एक जनवरी को यूएई की कार्गो शिप रवाबी को हूती विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था. हूती विद्रोहियों का कहना था कि शिप में सैन्य उपकरण थे.
यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जिन्होंने भी यह हमला किया है, वे जवाबदेही से बच नहीं पाएंगे. यूएई के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, ''यूएई के पास इस आतंकवादी हमले को जवाब देने का अधिकार है. यह अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. जो इस हमले में मारे गए हैं, उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इमरान ख़ान ने बताया, श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा की पत्नी को दिया गया एक लाख डॉलर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सियालकोट के कारोबारी समूहों की श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा दियावदाना की पत्नी के अकाउंट में एक लाख डॉलर डालने के लिए तारीफ़ की है.
इमरान ख़ान ने कहा कि राजको इंडस्ट्रीज़ 10 सालों तक प्रियंथा की पत्नी के खाते में हर महीने दो-दो हज़ार डॉलर ट्रांसफर करेगी.
श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा दियावदाना सियालकोट की एक फ़ैक्ट्री में बतौर मैनेजर काम करते थे. तीन दिसंबर को हिंसक भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी और बाद में उनके शरीर को आग के हवाले कर दिया था.
पाकिस्तान में इस हत्या को लेकर काफ़ी ग़ुस्सा देखने को मिला था. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पाकिस्तान में अपने नागरिक की बर्बर हत्या को लेकर कहा था कि यह दिल दहलाने वाला है. महिंदा राजपक्षे ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''प्रियंथा दियावदाना पर पाकिस्तान में अतिवादी भीड़ का बर्बर हमला दिल दहलाने वाला है. प्रियंथा की पत्नी और परिवार के साथ मेरी संवेदना है. श्रीलंका और यहाँ के नागरिकों को भरोसा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इस संगीन अपराध में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाएंगे.''
श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान में भी इसकी निंदा हुई थी. एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए 'बेहद शर्मनाक दिन' बताया था तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लोग कह रहे थे कि 'हम क्या बन गए हैं?'
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
