यूपी चुनाव: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों के कथित तौर पर उल्लंघन के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है.

लाइव कवरेज

  1. यूपी चुनाव: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

    नोएडा में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में डोर-टू-डोर कैम्पेन करते भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नोएडा में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में डोर-टू-डोर कैम्पेन करते भूपेश बघेल

    उत्तर प्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों के कथित तौर पर उल्लंघन के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है.

    दरअसल, भूपेश बघेल और उनके समर्थक रविवार को नोएडा में कांग्रेस के उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के पक्ष में डोर-टू-डोर कैम्पेन चला रहे थे. इसी दौरान उन पर कथित तौर पर कोविड से जुड़ा नियम तोड़ने का आरोप लगा है.

    गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने बताया, "आज दिनांक 16 जनवरी को थाना सेक्टर 113 नोएडा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर जारी कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, और 270 और महामारी अधिनियम, 1897 की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया है."

    पुलिस का कहना है कि आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.

  2. चुनाव आयोग ने मीडियाकर्मियों को भी पोस्टल बैलट के जरिए वोट डालने की दी अनुमति

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनाव आयोग ने पत्रकारों को पोस्टल बैलट के जरिए वोट डालने की सुविधा दी है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया) ने पत्रकारों को पोस्टल बैलट के जरिए वोट डालने की अनुमति दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ये सुविधा उन्हीं पत्रकारों को दी जाएगी जो आयोग की तरफ़ से अधिकृत हैं. इससे पहले आयोग ने 80 साल की उम्र से ऊपर के लोगों, दिव्यांगों और कोविड-19 मरीज़ों को पोस्टल बैलट के जरिए वोट देने की अनुमति दी थी.

    इसके अलावा ऐसे लोग जो अनिवार्य सुविधाओं से जुड़े हैं, जैसे खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों से जुड़े कर्मचारी, भारतीय खाद्य निगम, आकाशवाणी, दूरदर्शन, डाक और तार, रेलवे, बीएसएनएल, बिजली, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं और नागरिक उड्डयन के कर्मचारी अगर ड्यूटी पर हैं तो वो भी इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    जहाँ तक रही पत्रकारों की बात तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉक्टर एस करुणा राजू से मीडियाकर्मियों ने पोस्टल बैलट सुविधा का इस्तेमाल करने देने के लिए कहा था ताकि वो भी वोट डाल सकें. तब करुणा राजू ने कहा था कि अगर कोई वोटर, वोटिंग के वक्त मौजूद नहीं रह सकता और पोस्टल बैलेट की सुविधा चाहता है तो उसे रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन देना होगा. नोडल ऑफिसर उसे सत्यापित करेंगे.

    उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट सुविधा का विकल्प लेने वाला कोई भी वोटर, मतदान केंद्र पर वोट नहीं डाल पाएगा.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, राजस्थान: नाबालिग से कथित रेप मामले की सीबीआई जांच का फ़ैसला,

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    राजस्थान के अलवर ज़िले में 15 साल की मूक बधिर नाबालिग से कथित रेप मामले में अशोक गहलोत सरकार ने सीबीआई से जांच कराने का फ़ैसला लिया है.

    16 जनवरी को सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से उच्च स्तरीय बैठक के बाद सीबीआई जांच का फ़ैसला किया है.

    इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, पुलिस निदेशक एमएल लाठर समेत पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

    गहलोत सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को इसकी अनुशंसा भेजेगी. भाजपा लगातार इस मामले में सीबीआई से जांच की मांग कर रही थी.

    पुलिस कार्रवाई को लेकर भी भाजपा नेता सवाल खड़े कर रहे थे. 11 जनवरी रात अलवर की तिजारा पुलिया पर पीड़िता ख़ून से लथपथ और गंभीर स्थिति में मिली थी. पीड़िता का इलाज जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में जारी है.

    अब तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. मेडिकल रिपोर्ट और अभी तक मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस का कहना है कि सेक्सुअल पेनिट्रेशन, वजाइनल और इनर पेनिट्रेशन की पुष्टि नहीं हुई है.

    जबकि, पीड़िता की मां ने दावा किया है कि, "उनकी बेटी के साथ गलत काम तो हुआ है".

    इस मामले में भाजपा ने 17 और 18 जनवरी को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की हुई है

  4. इंसान को सूअर का दिल लगाने पर इन्हें हुई थी जेल

    वीडियो कैप्शन, इंसान को सूअर का दिल लगाने पर इन्हें हुई थी जेल

    हाल ही में अमेरिकी चिकित्सकों की एक टीम ने अनुवांशिक रूप से परिवर्तित सूअर का हार्ट ट्रांसप्लांट किया है. अर्थात सर्जरी की दुनिया के इतिहास में पहली बार इंसान को सूअर का दिल लगाया गया है.

    अमेरिकी चिकित्सकों के पहली बार सूअर के हार्ट ट्रांसप्लांट के इस दावे के बारे में पूछते ही डॉ.धनीराम नाराज़गी जताते हैं.

    लेकिन अगले ही पल थोड़ी खुशी व्यक्त करते हुए कहते हैं कि आखिर चिकित्सा विज्ञान के लोगों ने 25 साल बाद यह बात स्वीकारी कि इंसान के शरीर में सूअर के अंग ट्रांसप्लांट किए जा सकते हैं.

    रिपोर्ट और वीडियोः दिलीप कुमार शर्मा, बीबीसी के लिए

  5. सरकारी नौकरियों में मुसलमान इतने कम क्यों हैं?

    वीडियो कैप्शन, सरकारी नौकरियों में मुसलमान इतने कम क्यों हैं?

    आईआईटी, आईआईएम जैसे शिक्षण संस्थान, सरकारी नौकरियां, पुलिस, हर जगह मुसलमानों की हिस्सेदारी कम है.

    कई मुसलमानों को लगता है कि उनके साथ भेदभाव होता है, तो कुछ को लगता है कि सरकारी नौकरियां उनके लिेए नहीं हैं.

    आखिर क्यों? सुनिए आज़मगढ़ के अहमद वक़ार का क्या कहना है.‌

    वीडियो: विनीत खरे/मनीष जालुई

  6. अपराधियों को टिकट थमा पश्चिमी यूपी को सांप्रदायिक आग में झोंकने को तैयार हैं अखिलेश: योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सपा ने इस बार राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) से हाथ मिलाया है लेकिन फिर से अराजकता, गुंडागर्दी और माफ़ियागिरी को बढ़ावा दे रही है.

    उन्होंने कहा, ''सपा और रालोद गठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव की पहली सूची में अपना चरित्र दिखा दिया है. सपा ने एक बार फिर यूपी चुनाव में अपराधियों और दंगाइयों को टिकट दिया है.''

    मुख्यमंत्री का आरोप है कि लोनी विधानसभा से सपा-रालोद गठबंधन का टिकट हासिल करने वाले मदन भैया की गिनती माफ़ियाओं में होती है. उन्होंने कहा, ''मदन भैया का नाम माफ़ियाओं की लिस्ट में है लेकिन ये शायद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी भूल गए हैं. मदन भैया पर साल 1982 से लेकर 2021 तक 31 मुक़दमे दर्ज़ हैं जिसमें हत्या तक के भी मामले हैं.''

    नाहिद हसन को टिकट दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हसन पर शामली और सहारनपुर ज़िलों में 17 मामले दर्ज़ हैं. उन्होंने आगे कहा, ''इसी तरह बुलंदशहर से टिकट हासिल करने वाले हाज़ी यूनुस पर 23 आपराधिक मामले हैं.''

    ऐसे में योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अखिलेश यादव ने ऐसे टिकट बांटकर साफ़ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सांप्रदायिक आग में झोंकने को तैयार है. वहीं बीजेपी की पहली सूची को योगी आदित्यनाथ ने 'सामाजिक न्याय' का प्रतीक बताया है.

    बता दें कि शनिवार को बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की है. राज्य में सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी और आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 16 जनवरी 2022, सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. गणतंत्र दिवस परेड से बंगाल की प्रस्तावित झांकी बाहर, ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    गणतंत्र दिवस की परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी को बाहर किए जाने के केंद्र के फ़ैसले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैरानी जताई है.

    इस झांकी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दिखाया जाना है. ऐसे में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फैसले पर दोबारा सोचने का आग्रह किया है.

    ममता बनर्जी का कहना है कि इस कदम से राज्य के लोगों को 'दुख' होगा. उन्होंने ये भी कहा कि झांकी को बाहर किए जाने को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया.

    ममता ने लिखा है, "आगामी गणतंत्र दिवस की परेड से पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को बाहर किए जाने के अचानक लिए गए फैसले से मैं स्तब्ध और आहत हूं. ये हमारे लिए और भी चौंकाने वाली बात है कि बिना कोई कारण बताए ही हमारी झांकी को ख़ारिज़ कर दिया गया.''

    अपने दो पेज के पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा है कि प्रस्तावित झांकी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके आईएएनए की 125वीं जयंती वर्ष के बारे में दर्शाया जाना था. उनके योगदान को मनाने के लिए झांकी प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने लिखा है, ''मैं आपसे आग्रह करती हूं कि पश्चिम बंगाल की झांकी को 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में जगह देने के फैसले के बारे में दोबारा विचार करिए.''

  9. बीजेपी क्या योगी और मौर्य को सुरक्षित सीटों से मैदान में उतार रही है?

    योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर रहा सस्पेंस अब ख़त्म हो गया है. बीजेपी ने 2022 की सबसे पहली सूची में उन्हें गोरखपुर सदर और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ाने का एलान किया है.

    गोरखपुर सदर का चुनाव छठे चरण में और सिराथू का पांचवें चरण में होने जा रहा है. पार्टी ने शनिवार को 403 में से 105 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं.

    गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गृह ज़िला है और उसे 'सीएम सिटी' का दर्जा भी हासिल है. फ़िलहाल वो एमएलसी रह कर मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन माना जा रहा है कि गोरखपुर से चुनाव लड़ने और जीतने में उन्हें महारत हासिल है.

    योगी आदित्यनाथ 1998 से लेकर 2017 तक लगातार पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं और सीएम बनने के बाद ही उन्होंने वो सीट खाली की. उसके तुरंत बाद उनके मुख्यमंत्री रहते ही 2018 के लोकसभा उपचुनाव में संजय निषाद ने इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया.

    संजय निषाद की पार्टी का अब बीजेपी से गठबंधन है. निषाद ख़ुद एक एमएलसी हैं. उनके बेटे प्रवीण निषाद भाजपा के टिकट पर 2019 में संत कबीर नगर से सांसद बने.

  10. यति नरसिंहानंद को किया गया गिरफ़्तार, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला

    यति नरसिंहानंद

    इमेज स्रोत, SAMEERATMAJ MISHRA/BBC

    इमेज कैप्शन, यति नरसिंहानंद

    हरिद्वार पुलिस ने हिंदूवादी नेता यति नरसिंहानंद को शनिवार देर रात महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ़्तार किया है.

    हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने बीबीसी से यति नरसिंहानंद को गिरफ़्तार किए जाने की पुष्टि की है.

    हरिद्वार पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर विपिन पाठक ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को बताया, "स्वामी यति नरसिंहानंद पर हरिद्वार पुलिस में कई मुक़दमे दर्ज़ हैं. अभी उन्हें मुक़दमा संख्या 18/22 में गिरफ़्तार किया गया है. ये रुचिका नाम की एक लड़की की शिक़ायत पर दर्ज़ किया गया था."

    विपिन पाठक के मुताबिक़, "स्वामी यति नरसिंहानंद को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. उन पर 'धर्म संसद' के दौरान भड़काऊ भाषण देने का मामला भी दर्ज़ है."

  11. अमेरिका के टेक्सास में यहूदी बंधकों की रिहाई, क्या बोले इसराइल के प्रधानमंत्री

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास शहर में बंधक बनाए गए चार लोगों को मुक्त करा लिया गया है.

    कोलिविल के यहूदियों के पूजा स्थल सिनगॉग में इन लोगों को बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस के साथ 10 घंटे तक चले गतिरोध के बाद इन्हें वहाँ से सुरक्षित निकाल लिया गया है. बंधकों में सिनगॉग के रब्बी भी शामिल थे.

    इससे पहले पुलिस की विशेष टीमें वहाँ तैनात की गई थीं. एफबीआई के नेगोशिएटर्स ने भी हमलावर से बातचीत में घंटों लगाए. पुलिस के मुताबिक़, हमलावर की मौत हो चुकी है. लेकिन मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पूरा मामला शांत होने से पहले विस्फोटकों और गोलियों की आवाज़ सुनी जा सकती थी.

    स्थानीय मीडिया को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि बंधक बनाने वाले से पाकिस्तानी न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग करते हुए भी सुना गया.

    अमरीका के टेक्सास

    इमेज स्रोत, REUTERS/Shelby Tauber

    आफिया अभी अमेरिका में 86 साल की जेल की सज़ा काट रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान में एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी को मारने की कोशिश के आरोप में आफिया दोषी क़रार दी गई थीं.

    इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका में चरमपंथ के उभार और यहूदी विरोधी भावनाओं के खिलाफ़ कड़ा रुख अपनाने की बात कही है. उन्होंने कहा, "मैं सुरक्षा एजेंसियों की अथक मेहनत के लिए शुक्रगुजार हूं. उन्होंने सभी स्तरों पर मिलजुलकर काम किया और निर्भीक होकर बंधकों को रिहाई दिलाई."

    इसराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस घटना पर यहूदी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, "मैं कोलिविल और दुनिया भर के यहूदियों से कहना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं और हम आपके साथ खड़े हैं."

  12. पाकिस्तान की नई सुरक्षा नीति को लेकर सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने क्या कहा

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने कहा है कि सैन्य सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा का सिर्फ़ एक पहलू है और पाकिस्तान की नई सुरक्षा नीति एक ज़बरदस्त क़दम है.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को पाकिस्तान की नई सुरक्षा नीति की घोषणा की थी. इस अवसर पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख भी मौजूद थे.

    अख़बार जंग के अनुसार सुरक्षा नीति की घोषणा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जनरल बाजवा ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर आधारित समग्र सुरक्षा नीति तय करना एक ज़बरदस्त क़दम है. यह नीति समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी."

    अख़बार के अनुसार पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को सार्वजनिक किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का काफी हिस्सा गोपनीय रखा गया है, लेकिन जो बातें सार्वजनिक की गई हैं उनके अनुसार कश्मीर पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम बिंदु बना रहेगा और भारत के साथ उसका संबंध कश्मीर समस्या के समाधान पर निर्भर करेगा. लेकिन इस सुरक्षा नीति की ख़ास बात यह है कि इसमें आर्थिक सुरक्षा को केंद्रीय महत्व दिया गया है.

  13. पाक का वो कैदी जिसके लिए जेल भी आलीशान जगह बनी

    वीडियो कैप्शन, पाक का वो कैदी जिसके लिए जेल भी आलीशान जगह बनी - वुसत का ब्लॉग

    पाकिस्तान में एक क़ैदी की चर्चा मीडिया में खूब होती रही है. इस क़ैदी का नाम है शाहरुख़ जतोई. शाहरुख़ पाकिस्तान के एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

    साल 2012 में उन पर एक युवक की हत्या का आरोप लगा. उन्हें उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई. लेकिन जेल के भीतर भी शाहरुख़ के लिए आराम फरमाने की पूरी तैयारी की गई.

    इतना ही नहीं बीते लगभग दो साल से वो जेल की जगह किसी ना किसी अस्पताल में भर्ती रहे. इसी मामले पर अपनी टिप्पणी कर रहे हैं पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान.

  14. यूक्रेन के सरकारी इंटरनेट सिस्टम में तहस-नहस करने वाले मैलवेयर: माइक्रोसॉफ़्ट

    माइक्रोसॉफ़्ट

    इमेज स्रोत, Reuters

    माइक्रोसॉफ़्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में शनिवार को बताया कि उसे यूक्रेन की सरकारी संस्थाओं और वहां की सरकार के साथ काम करने वाले संगठनों के सिस्टम में तहस-नहस करने वाले मैलवेयर (वायरस) मिले हैं.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने माइक्रोसॉफ़्ट के हवाले से बताया कि मैलवेयर से प्रभावित होने वाली यूक्रेन की ये सरकारी संस्थाएं यूक्रेन में ज़रूरी या आपातकालीन सेवाएं देती हैं.

    उसने यह भी बताया कि मैलवेयर से प्रभावित होने वाली संस्थाओं में एक आईटी फ़र्म भी है, जो सार्वजनिक और निजी सेक्टर की वेबसाइटों का प्रबंधन भी करती है.

    यह कंपनी हाल में मैलवेयर से प्रभावित होने वाली सरकारी संस्थाओं की वेबसाइटों को भी संभालती है.

    हालांकि माइक्रोसॉफ़्ट ने उस आईटी फ़र्म का नाम नहीं बताया है.

    माइक्रोसॉफ़्ट ने सबसे पहले गुरुवार को इस मैलवेयर को खोजा था. उसने बताया कि उसके उत्पादों और सेवाओं में इससे कोई ख़तरा नहीं हुआ.

  15. झारखंड: क्या अनसुलझी पहेली बन गयी है जज उत्तम आनंद की मौत?

    जस्टिस उत्तम आनंद

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash\BBC

    झारखंड हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने जज उत्तम आनंद मामले की वर्चुअल सुनवाई करते हुए 14 जनवरी को कहा कि सीबीआई की जांच से लगता है कि यह मामला 'मिस्ट्री अनएक्सप्लेंड' की तरफ बढ़ रहा है. सीबीआई के पास कोई ठोस सबूत नहीं है.

    इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होनी है. तब सीबीआई को अभियुक्तों के नारको टेस्ट और दूसरी जांच रिपोर्टें भी कोर्ट में पेश कराना होगा. वह जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांचकर्ता एजेंसी है.

    सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार लखन वर्मा और राहुल वर्मा का दो-दो बार नारको टेस्ट कराया है. उनकी ब्रेन मैपिंग, फोरेंसिक स्टेटमेंट एनालिसिस, लेयर्ड वॉयस एनालिसिस, फारेंसिक साइकोलॉजिकल एनालिसिस और पॉलिग्राफ़ टेस्ट भी कराए गए हैं.

    इसके बावजूद सीबीआई अपनी चार्जशीट में सिर्फ़ इतना बता सकी है कि जज उत्तम आनंद की मौत सामान्य दुर्घटना न होकर साजिश के तहत की गई हत्या है. लेकिन, जांच एजेंसी अभी तक इस हत्या की ठोस वजह बताने में विफल रही है.

    झारखंड हाईकोर्ट इससे नाराज है. कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई की चार्जशीट उपन्यास की तरह है. यह चार्जशीट धनबाद कोर्ट में पिछले 20 अक्टूबर को सौंपी गई. इसमें दोनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 302, 201 और 34 के तहत कार्रवाई की सिफ़ारिश की गई है.

  16. पाकिस्तान की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के आख़िर क्या हैं मायने?

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Reuters

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को राजधानी इस्लामाबाद में देश की नई सुरक्षा नीति की घोषणा की है.

    इसके बारे में दावा किया गया है कि यह देश की पहली सुरक्षा नीति है.

    इस दस्तावेज़ के 100 पेज के 'ऑपरेशनल पार्ट' को गोपनीय क़रार देते हुए सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन बाक़ी का हिस्सा ज़ाहिर कर दिया गया है.

    नई सुरक्षा नीति किसी महत्वाकांक्षी रोडमैप की तरह है, जिसमें देश के भविष्य का विज़न बताया गया है. इसके साथ कोई समय सीमा तो तय नहीं की गई है, लेकिन हर महीने इस नीति की प्रगति की समीक्षा करने के लिए एक समिति बनाई गई है.

    सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस नीति में तय किए गए विज़न को हासिल करने में सेना अपनी भूमिका निभाएगी.

  17. असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने के मामले पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई: अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है.

    साथ ही चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.

    अखिलेश यादव का कहना है कि अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो उसपर सवाल खड़े होंगे.

    अखिलेश ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा. गुजरात के लोगों को वापस भेजेगा. जिन अधिकारियों की शिकायत की गई है, जिन्होंने बीजेपी का बनकर काम किया है. पिछले पाँच साल में असीम अरुण के साथ जो अधिकारी ड्यूटी पर रहे हैं, उनको भी हटाया जाए. वरना वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएनआई ने अखिलेश यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, "मैं चुनाव आयोग से फिर शिकायत करूंगा कि ऐसे अधिकारी तो उदाहरण हैं कि एक अधिकारी किसी पार्टी से कितना रिश्ता रख सकते हैं. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग पर कार्रवाई करेगा. अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करेगा तो उसपर सवाल खड़े होंगे. हम नहीं मानेंगे कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा."

    बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में असीम अरुण को पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई.

  18. भाजपा की 'नफ़रत' भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है: राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा है कि भाजपा की 'नफ़रत' भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है और यही 'नफ़रत' बेरोजगारी का भी कारण है.

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने शनिवार ट्विटर पर एक पोल पोस्ट किया था.

    इसी पोल को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं भी यही मानता हूँ कि भाजपा की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है और ये नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार है. देसी और विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में आगे लिखा है, ''रोज़ अपने आस-पास बढ़ती इस नफ़रत को भाईचारे से हराएँगे- क्या आप मेरे साथ हैं?''

    दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी पूछते हुए एक ट्विटर पोल किया था.

    इस पोल में राहुल गांधी ने चार विकल्प दिए थे- 'बेरोज़गारी', 'टैक्स वसूली', 'महंगाई', 'नफ़रत का माहौल'.

  19. लता मंगेशकर का इलाज अब भी आईसीयू में ही चल रहा है

    लता मंगेशकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर पर कलाकार सुदर्शन पटनायक की बनाई कलाकृति

    लता मंगेशकर का इलाज अब भी आईसीयू में ही चल रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने रविवार को मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर के हवाले से ये जानकारी दी है.

    92 वर्षीय लता मंगेशकर पिछले हफ़्ते हल्के लक्षणों के साथ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहाँ उनका इलाज इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में चल रहा है.

    ब्रीच कैंडी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रतीत समदानी ने पीटीआई से बताया, ''अभी उनका (लता मंगेशकर) इलाज आईसीयू में चल रहा है.''

    मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने गुरुवार को बताया था कि उनके सेहत में सुधार हो रहा है और मीडिया से अनुरोध किया था कि परिवार की निजता का सम्मान करें.

    बता दें कि भारत रत्न और दादा साहब फ़ाल्के जैसे सम्मान हासिल करने वाली मंगेशकर भारतीय सिनेमा जगत की सर्वश्रेष्ठ गायिका मानी जाती हैं. उन्होंने अपना करियर 13 साल की उम्र में साल 1942 में शुरू किया था. लता मंगेशकर ने भारतीय भाषाओं में 30 हज़ार से अधिक गाने गाए हैं.

  20. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: सपा में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान

    यूपी बीजेपी में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यूपी बीजेपी में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

    दारा सिंह चौहान बीजेपी सरकार में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री रहे थे. उन्होंने इसी हफ़्ते उन्होंने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    दारा सिंह चौहान को पार्टी में शामिल करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "मैं दारा सिंह चौहान और उनके समर्थकों का स्वागत करता हूं."

    उन्होंने कहा, "पिछड़ा वर्ग और दलित समझ गए हैं कि समय के साथ हर चीज का निजीकरण करना और बीआर अंबेडकर के संविधान को खतरे में डालना और आरक्षण प्रणाली को खत्म करना भाजपा की रणनीति है. बीजेपी सीएम से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता."

    हाल के दिनों में बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया है. इनमें बीजेपी में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. वो भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त