यूपी चुनाव: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों के कथित तौर पर उल्लंघन के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है.
दरअसल, भूपेश बघेल और उनके समर्थक रविवार को नोएडा में कांग्रेस के उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के पक्ष में डोर-टू-डोर कैम्पेन चला रहे थे. इसी दौरान उन पर कथित तौर पर कोविड से जुड़ा नियम तोड़ने का आरोप लगा है.
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने बताया, "आज दिनांक 16 जनवरी को थाना सेक्टर 113 नोएडा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर जारी कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, और 270 और महामारी अधिनियम, 1897 की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया है."
पुलिस का कहना है कि आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.



















