SAvIND: एल्गार पर थर्ड अंपायर के फ़ैसले से नाराज़ हुए कोहली, पंत और अश्विन, क्या कहा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली और विकेटकीप ऋषभ पंत अंपायर के एक फ़ैसले पर नाराज़ दिखे.

लाइव कवरेज

पंकज प्रियदर्शी, कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. SAvIND: एल्गार पर थर्ड अंपायर के फ़ैसले से नाराज़ हुए कोहली, पंत और अश्विन, क्या कहा

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत अंपायर के एक फ़ैसले पर नाराज़ दिखे.

    दरअसल, आश्विन की गेंद पर एल्गार को फ़ील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया. लेकिन रेफेरल में थर्ड अंपायर का फ़ैसला एल्गार के हक़ में किया.

    एल्गार की लाइन ग़लत थी लेकिन रिव्यू में पाया गया कि गेंद स्टंप के ऊपर से जाती.

    कैप्टन विराट कोहली और ऋषभ पंत अंपायर के फ़ैसले से नाराज़ हो गए. कोहली स्टंप माइक के करीब गए और साफ़ बोला, "सिर्फ़ विरोधी टीम ही नहीं, हर वक्त लोगों को पकड़ने की कोशिश करें."

    ऋषभ पंत मैच के दौरान ये कहते सुने गए, "पूरा देश 11 के ख़िलाफ़ खेल रहा है."

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली

    अंपायर के फ़ैसले से अश्विन भी काफ़ी निराश दिखे. उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि 'सुपरस्पोर्ट जीतने के और भी तरीके हैं.

    केप टाउन में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे पर बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका 210 रन पर आउट कर दिया था.

    लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ अधिक कुछ नहीं कर पाए और 198 आउट हो गए.

    भारतीय पारी का सर्वाधिक स्कोर ऋषभ पंत के 100 रन रहे. जीत के लिए 212 रनों को चेज़ कर रही दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर, तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर, एक विकेट खोकर 101 रन हो गया है.

    दक्षिण अफ़्रीका की धरती पर भारत अब भी अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के इंतज़ार में है.

  2. जनरल नरवणे के बयान पर चीन ने जताया एतराज

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी

    इमेज स्रोत, EPA

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत की तरफ़ से कोई शख़्स ग़ैर रचनात्मक बयान देने से बचेंगे.

    विदेश मंत्री वांग यी ने चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स से बात करते हुए यह बात कही है. उनका इशारा भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के बुधवार को दिए एक बयान की ओर था.

    अपने बयान में नरवणे ने कहा था कि भारत जहां तक हो सके लड़ाई टालना चाहता है, लेकिन यदि उस पर जंग थोपी गई तो जीत भारत की ही होगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ग्लोबल टाइम्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर विदेश मंत्री वांग यी के इस बयान को ट्वीट किया है.

    इस में लिखा है, ''चीन और भारत सीमा पर तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक और सैन्य तरीक़ों से काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि भारत का कोई शख़्स निजी तौर पर ग़ैर रचनात्मक बयान देने से बचेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सीमा पर तनाव कम करने का प्रयास बेनतीज़ा

    वहीं बुधवार से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए कमांडरों के बीच हुई बातचीत बेनतीज़ा रही है.

    अब से कुछ देर पहले इस बारे में ग्लोबल टाइम्स ने एक और ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    इस ट्वीट में उसने बताया कि दोनों देशों की सीमा पर जारी तनाव कम करने के लिए कमांडरों के बीच की 14वें दौर की बातचीत में ज़मीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए ''प्रयास बनाए रखने पर'' सहमत हुए हैं.

    दोनों पक्षों द्वारा जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों पक्ष अपने नेताओं की देखरेख में बाक़ी बचे हुए मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास करते रहने पर सहमत हुए हैं. इससे वास्तविक सीमा रेखा पर शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी.

    दोनों देशों के कमांडरों के बीच की यह बातचीत बुधवार को चुशुल-मोल्दो सीमा पर हुई थी.

  3. पंजाब चुनाव: केजरीवाल ने बताया कौन होगा AAP का सीएम चेहरा

    वीडियो कैप्शन, पंजाब चुनाव: केजरीवाल ने बताया कौन होगा AAP का सीएम उम्मीदवार

    पंजाब में चुनावी सरगर्मी तेज़ है. आम आदमी पार्टी इस बार सत्ता में आने को लेकर आश्वस्त है. पंजाब में AAP के मुख्यमंत्री कैंडिडेट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अहम घोषणा की है.

    उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम का चेहरा कौन होगा ये जनता तय करेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे.

    लेकिन भगवंत मान ने खुद यह सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन हो, इसका चुनाव भी जनता करे.

  4. कज़ाख़स्तान संकट: राष्ट्रपति कासिम तोकायेव के ख़िलाफ़ 'साज़िश' के सूत्रधार कौन?

    कज़ाख़ राष्ट्रपति कासिम ज़ोमार्ट तोकायेव

    इमेज स्रोत, EPA/KAZAKH PRESIDENT PRESS SERVICE

    इमेज कैप्शन, कज़ाख़ राष्ट्रपति कासिम ज़ोमार्ट तोकायेव

    कज़ाख़स्तान के सबसे बड़े शहर अलमाती में पिछले दिनों जो ख़ून-खराबा और क़त्ल-ए-आम हुआ, उसके पीछे कई कॉन्सिपिरेसी थिअरीज़ चल रही हैं.

    साज़िश की इन कहानियों में एक ये भी है कि कज़ाख़ राष्ट्रपति कासिम ज़ोमार्ट तोकायेव के ख़िलाफ़ षड्यंत्र में उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव के खानदान के लोग शामिल थे.

    बताया जा रहा है कि इन कथित षड्यंत्रकारियों का मक़सद पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव द्वारा मौजूदा राष्ट्रपति को पूरी तरह से मुल्क की सत्ता सौंपने से रोकना है. कासिम ज़ोमार्ट तोकायेव को नूरसुल्तान नज़रबायेव ने खुद अपने वारिस के तौर पर चुना था.

    6 जनवरी को कज़ाख़ हुकूमत ने अब भूतपूर्व हो चुके नेशनल सिक्योरिटी कमेटी के चेयरमैन करीम मासिमोव की गिरफ़्तारी का एलान किया. करीम मासिमोव पर राजद्रोह का इलज़ाम लगाया गया है.

  5. कश्मीर: जनवरी के 13 दिन, 8 ऑपरेशन और 14 चरमपंथियों की मौत

    जम्मू और कश्मीर

    इमेज स्रोत, MOHSIN ALTAF

    चरमपंथ से प्रभावित राज्य जम्मू और कश्मीर में साल 2022 की शुरुआत से अब तक हुए कुल 8 ऑपरेशन में 14 चरमपंथियों को मार गिराया गया है.

    इन 14 चरमपंथियों में से 7 चरमपंथी पाकिस्तान के रहने वाले थे.

    राज्य के डीजीपी दिलबाग़ सिंह ने ये जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले बुधवार को हुए एक ऑपरेशन में जैश ए मोहम्मद के एक चरमपंथी समेत एक पुलिसकर्मी मारे गए थे. इसके अलावा तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल पांच लोग घायल हो गए थे.

    वहीं अब से क़रीब दो हफ़्ते पहले डीजीपी सिंह ने बताया था कि साल 2021 में 100 सफल ऑपरेशनों में कुल 182 चरमपंथियों को मार गिराया गया, जिनमें 44 टॉप कमांडर और 20 विदेशी चरमपंथी थे.

  6. अब अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने छोड़ा योगी सरकार का साथ

    चौधरी अमर सिंह

    इमेज स्रोत, facebook

    उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उसके गठबंधन के सहयोगी नेताओं का साथ छोड़ना जारी है.

    इस कड़ी में ताज़ा नाम अपना दल (सोनलाल) के विधायक चौधरी अमर सिंह हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, ''मैंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. मैंने आज ​अखिलेश यादव से मुलाक़ात की है और उनके साथ जा रहा हूं. यह सरकार झूठी है. इसके शासन में कोई विकास नहीं हुआ. शीघ्र ही और लोग हमारे साथ आएंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले योगी कैबिनेट के तीन मंत्रियों समेत सात विधायक अभी तक पार्टी छोड़ चुके हैं.

  7. लोहड़ी पर जानिए, इस त्योहार से क्या है पाकिस्तान का कनेक्शन

    वीडियो कैप्शन, लोहड़ी पर जानिए, इस त्योहार से क्या है पाकिस्तान का कनेक्शन

    हर साल जनवरी में पंजाब प्रांत में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है और ये रवायत सदियों से जारी है. लेकिन पाकिस्तान के पंजाब में ये त्योहार अब अपने रंग खो रहा है.

    और इसके साथ-साथ दुल्ला भट्टी और लोहड़ी से नाता भी कमज़ोर भी पड़ रहा है.

    बीबीसी ने पाकिस्तानी पंजाब में दुल्ला भट्टी का दौरा कर इस त्योहार की शुरुआत के बारे में जाना और दुल्ला के वंशजों से मुलाक़ात की.

    वीडियो: अली काज़मी

  8. डॉ. धनीराम बरुआ जिन्हें इंसान के शरीर में सूअर का दिल लगाने पर हुई थी जेल

    डॉक्टर धनीराम बरुआ

    इमेज स्रोत, BBC/DILIP KUMAR SHARMA

    "मैंने 25 साल पहले इंसान के शरीर में सूअर का दिल लगाया था. उस दौरान अपने शोध के आधार पर मैंने दुनिया को यह बात बताई थी कि सुअर का प्रत्येक अंग इंसान के शरीर में लगाया जा सकता है. लेकिन मुझे किसी ने सपोर्ट नहीं किया और यहां की सरकार ने मुझे जेल में डाल दिया. अब इतने लंबे समय बाद अमेरिकी चिकित्सकों द्वारा सूअर के हार्ट ट्रांसप्लांट की बात को दुनिया एक सफल प्रयोग के तौर पर देख रही है. जबकि यह शोध और प्रयोग सबसे पहले मैंने किया था."

    71 साल के ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर धनी राम बरुआ यह कहते हुए गुस्से में जोर-जोर से टेबल पर मुक्का मारने और चीखने लगते है.

    साल 2016 में हुए एक ब्रेन स्ट्रोक के बाद डा.धनीराम बरुआ अब स्पष्ट तरीके से बोल नहीं पाते है. उनके साथ सालों से काम करने वाली डालिमी बरुआ उनकी इस अस्पष्ट बोली को समझती है और वह उनके ग़ुस्से का कारण उनके शोध को लेकर हुए अत्याचार को बताती है.

    दरअसल हाल ही में अमेरिकी चिकित्सकों की एक टीम ने अनुवांशिक रूप से परिवर्तित सूअर का हार्ट ट्रांसप्लांट किया है. अर्थात सर्जरी की दुनिया के इतिहास में पहली बार इंसान को सूअर का दिल लगाया गया है.

  9. अखिलेश से मुलाक़ात के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- बीजेपी को 45 सीटों पर समेट देंगे

    स्वामी प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, ANI

    योगी कैबिनेट और बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि वे बीजेपी को फिर से 45 सीटों पर समेट देंगे, जितनी सीटें उसके पास 2017 से पहले थीं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने गुरुवार शाम को स्वामी प्रसाद मौर्य के हवाले से यह जानकारी दी है.

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि उनकी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से औपचारिक मुलाक़ात हुई है. उस मुलाक़ात में उन्होंने अखिलेश यादव से अपने क़रीब सहयोगियों से मिलवाया था.

    उन्होंने कहा कि सपा में शामिल होने का औपचारिक एलान शुक्रवार को किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. ‘कड़कनाथ’ मुर्गा इतना महंगा क्यों बिकता है?

    वीडियो कैप्शन, कड़कनाथ मुर्गे का चिकन अब कश्मीर में मिलेगा

    कश्मीर में इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने ‘कड़कनाथ’ चिकन पॉल्ट्री फार्म शुरू किया है.

    इंडोनेशिया की काले मुर्गों की इस ब्रीड को ‘अयाम सेमानी’ कहते हैं. दोनों युवकों का कहना है कि इससे घाटी के लोगों को रोज़गार मिलेगा.

    ‘कड़कनाथ’ को दुनिया की सबसे महंगी चिकन ब्रीड माना जाता है. ‘कड़कनाथ’ के मांस में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है.

  11. यूपी चुनाव 2022: मेरठ में मुसलमानों की बस्ती का हाल

    वीडियो कैप्शन, यूपी चुनाव 2022: मेरठ में मुसलमानों की बस्ती का हाल

    उत्तर प्रदेश का मुसलमान ग़रीबी और पिछड़ेपन का शिकार है.

    उनके पिछड़ेपन का सबूत वो मुस्लिम मोहल्ले हैं जहां उनकी आबादी रहती है और सुविधाएं न के बराबर.

    कई लोग ऐसी बस्तियों को तंज़िया 'मिनी पाकिस्तान' भी कह डालते हैं. मेरठ में ऐसी ही एक बस्ती 'मछेरान' का हाल देखिए.

  12. दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 28 हज़ार से अधिक मामले

    दिल्ली में कोराना

    इमेज स्रोत, Reuters

    दिल्ली में कोराना संक्रमण ने आज फिर पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 28,867 केस सामने आए हैं. ये फिर से एक नया रिकॉर्ड है.

    दिल्ली में पॉज़िटिविटी रेट 29.21 फ़ीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

    हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 31 लोगों की मौत हुई है. जानकारों के अनुसार, दिल्ली के लिए यह राहत की बात है.

    दिल्ली में अस्पताल में अब तक भर्ती मरीज़ों की संख्या 2,369 है, जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 94,160 तक पहुंच गई है. इस तरह अस्पताल में केवल 2.5 फ़ीसदी लोग भर्ती हुए हैं.

    भर्ती होने वालों में से केवल 768 लोगों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं 98 मरीज़ों को वेंटिलेटर और 628 को आईसीयू में रखा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई रोज़ाना के हेल्थ बुलेटिन से सामने आई है.

    राजधानी में पिछले 24 घंटों में क़रीब 99 हज़ार सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इनमें 80 हज़ार से अधिक यानी क़रीब 81 फ़ीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं.

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में क़रीब 1.64 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इनमें से 94 हज़ार पहली डोज़ और क़रीब 45 हज़ार दूसरी डोज़ दी गई

  13. अरविंद केजरीवाल क्या तब पंजाब में सिख उम्मीदवार नहीं उतारेंगे?

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल जून महीने में घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोई सिख ही होगा.

    इस घोषणा के सात महीने बाद और पंजाब में मतदान के लगभग एक महीना पहले अरविंद केरीवाल पंजाब के लोगों से मुख्यमंत्री की पसंद बताने के लिए कहा है. इसके लिए केजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है.

    एक पसंद का फ़ैसला केजरीवाल ख़ुद सात महीना पहले कर चुके हैं कि उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का मज़हब सिख होगा. अब वो जनता की पसंद मांग रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर जनता ने सिख के बदले किसी हिन्दू को उम्मीदवार के रूप में पसंद किया तो क्या केजरीवाल सिख वाली घोषणा से पीछे हट जाएंगे?

    पंजाब यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर आशुतोष कुमार कहते हैं, ''यह बिल्कुल सही सवाल है. अगर केजरीवाल को जनता की पसंद ही जाननी थी तो उम्मीदवार का मज़हब केजरीवाल की पंसद से क्यों होना चाहिए? उन्होंने जब जनता की पसंद मोबाइल नंबर पर बताने के लिए कहा है तो ये शर्त नहीं रखी है कि किसी सिख उम्मीदवार को ही पसंद करना है.''

  14. कांग्रेस का टिकट मिलने पर उन्नाव रेप पीड़िता की माँ ने क्या कहा?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    आशा सिंह ने बीबीसी से बातचीत में उन्नाव सदर विधानसभा सीट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की पुष्टि की है.

    कांग्रेस की ओर से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी कब मिली? इस सवाल पर आशा सिंह ने बीबीसी हिंदी को बताया, "प्रियंका गांधी हमारी मदद कर रही हैं. उनके पीए ने हमें फोन करके पूछा कि आप चुनाव लड़ोगी तो हमने उन्हें जवाब में हां कह दिया."

    बाद में उन्होंने ट्विटर पर बताया, "मेरे संघर्ष में और मेरी लड़ाई में मेरा साथ देने के लिये कांग्रेस पार्टी की आभारी हूँ. मुझे उन्नाव सदर से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने के लिये कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का धन्यवाद."

    उनकी बेटी और उन्नाव रेप पीड़िता ने बीबीसी को बताया कि हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और प्रियंका गांधी ने हमें उम्मीदवार बनाया है. मेरी मां शिक्षित नहीं हैं, इसलिए वे ज़्यादा बात नहीं कर पाएंगी.

    जब बीबीसी ने आशा सिंह की दूसरी बेटी से पूछा कि आप कांग्रेस पार्टी के संपर्क में कैसे आईं तो उनका कहना था कि हम पार्टी के सदस्य हैं. हम कांग्रेस कार्यालय में आते-जाते रहते हैं.

    उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी ने हमें चुनाव लड़ने के लिए कहा. वे हमेशा से हमारी मदद करती रही हैं."

    चुनाव प्रचार की रणनीति के सवाल पर उन्होंने बताया, "जैसे चुनाव लड़ते हैं, हम लड़ेंगे. हमारे उन्नाव विधानसभा के लोग हमें वोट करेंगे."

  15. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: सपा और राष्ट्रीय लोकदल ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

    अखिलेश यादव और जयंत चौधरी

    इमेज स्रोत, Twitter/AkhileshYadav

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के खाते में 10 विधानसभा सीटें गई हैं, वे इस तरह हैं-

    कैराना से नाहिद हसन, चरथावल से पंकज मलिक, किठौर से शाहिद मंज़ूर, मेरठ से रफ़ीक़ अंसारी, साहिबाबाद से अमरपाल शर्मा, धौलाना से असलम चौधरी, कोल से सलमान सईद, अलीगढ़ से ज़फ़र आलम, आगरा कैंट से कुंवर सिंह वकील और बाह से मधुसूदन शर्मा.

    गठबंधन के प्रत्याशियों का एलान करते हुए राष्ट्रीय लोकदल ने ट्वीट किया, "राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन.''

    वहीं इस बारे में जयंत चौधरी ने लिखा, ''मुझे विश्वास है कि गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से मेहनत करेंगे! एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा और आपकी सरकार!''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    19 सीटों पर लोकदल के प्रत्याशी

    वहीं राष्ट्रीय लोकदल के पास 19 सीटें गई हैं. सीट के अनुसार उनके प्रत्याशियों के नाम इस तरह हैं-

    शामली से प्रसन्न चौधरी, पुरकाजी से अनिल कुमार, खतौली से राजपाल सिंह सैनी, नहटौर से मुंशी राम, बाग़पत से अहमद हमीद, लोनी से मदन भैया, मोदीनगर से सुदेश शर्मा, हापुड़ से गजराज सिंह, जेवर से अवतार सिंह भड़ाना और बुलंदशहर से हाजी यूनुस.

    इसके अलावा, स्याना से दिलनवाज़ ख़ान, खैर से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, सादाबाद से प्रदीप चौधरी गुड्डू, छाता से तेज़पाल सिंह, गोवर्धन से प्रीतम सिंह, बल्देव से बबीता देवी, आगरा देहात से महेश कुमार जाटव, फ़तेहपुर सीकरी से ब्रिजेश चाहर और खैरागढ़ से रौतान सिंह.

    मालूम हो कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए इस बार राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है.

  16. ज़ोमैटो के डिलिवरी पार्टनर सलिल की दर्दनाक कहानी के बाद कंपनी मदद के लिए आई आगे

    ज़ोमैटो डिलिवरी पार्टनर- प्रतीकात्मक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज़ोमैटो डिलिवरी पार्टनर- प्रतीकात्मक तस्वीर

    खाना डिलिवर करने वाली कंपनी ज़ोमैटो अपने डिलिवरी पार्टनर सलिल त्रिपाठी की दर्दनाक मौत के बाद उनके परिजनों की मदद के लिए सामने आई है.

    कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    पिछले दिनों सलिल त्रिपाठी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दीपिंदर गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनकी टीम शुरू से ही सलिल के परिजनों की मदद कर रही है. कंपनी ने अस्पताल का ख़र्च भी वहन किया है.

    दीपिंदर ने जानकारी दी है कि कंपनी सलिल के परिजनों को 10 लाख रुपये का बीमा दे रही है. उन्होंने ये भी वादा किया है कि कंपनी उनकी पत्नी सुचेता को नौकरी देने की हरसंभव कोशिश करेगी.

    अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने ये ख़बर विस्तार से छापी थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे एक बड़े होटल में रेस्टोरेंट मैनेजर का काम करने वाले सलिल लॉक डाउन के कारण अपनी नौकरी गँवा बैठे और फिर ज़ोमैटो में डिलिवरी पार्टनर का काम करने लगे.

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के बाद सलिल के परिवार की मदद के लिए कई लोग सामने आए हैं. अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी तक सलिल के परिजनों को आठ लाख रुपए की मदद मिल चुकी है.

  17. सम्राट अशोक की तुलना औरंगजे़ब से की, बीजेपी से जुड़े लेखक पर छिड़ा सियासी संग्राम

    सम्राट अशोक का एक चित्र
    इमेज कैप्शन, सम्राट अशोक का एक चित्र

    'सम्राट अशोक' पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक लेखक दया प्रकाश सिन्हा के बयान के बाद बिहार की राजनीति में विवाद खड़ा हो गया है.

    दया प्रकाश सिन्हा को साल 2021 में 'सम्राट अशोक' नाटक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

    इस बयान में सिन्हा ने सम्राट अशोक की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की है, जिसके बाद उनका जगह-जगह विरोध हो रहा है.

    बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत सरकार चला रहे जेडीयू नेतृत्व ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है.

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तो यहां तक कह डाला कि दया प्रकाश सिन्हा 'पद्म श्री' सम्मान के लायक नहीं.

  18. कार्टून: डर गए क्या?

    कार्टून

    उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं के पार्टी छोड़ने पर आज का कार्टून.

  19. राजस्थान: मूक-बधिर नाबालिग़ से रेप मामले में सड़कों पर उतरी बीजेपी, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के​ लिए

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter

    अलवर में मूक बधिर नाबालिग़ से रेप के दो दिन बाद भी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी न होने से नाराज़ बीजेपी के नेता अब राज्य की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए हैं.

    राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी इन दिनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर के एक होटल में ठहरी हुई हैं. इसलिए भी बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को इस मामले से घेरना चाह रही है.

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नाबालिग़ पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विधायक-सांसद समेत पार्टी के छह पदाधिकारियों की एक समिति बनाई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस को घेरने की कोशिश

    इस समिति के सदस्य और बीजेपी के कार्यकर्ता प्रियंका गांधी से मिलने सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे हैं.

    हालांकि, पुलिस ने होटल से पहले ही बीजेपी नेताओं को रोक लिया है. इस दौरान पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प भी हुई है.

    इससे नाराज़ बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वहीं धरने पर बैठ गए हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

    अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई ज़िलों में बीजेपी कार्यकर्ता इस मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    वहीं इस घटना पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता ट्वीट और बयान जारी कर कांग्रेस पार्टी पर हमला कर रहे हैं.

    किरोड़ी लाल मीणा

    इमेज स्रोत, Twitter

    इमेज कैप्शन, सवाई माधोपुर में प्रियंका गांधी के होटल के पास घेराव करने पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को रोकती पुलिस.

    क्या है मामला

    14 साल की मूक-बधिर नाबालिग़ से रेप करने की यह घटना मंगलवार को अलवर ज़िले में हुई. पीड़िता को देर रात तिजारा पुलिया पर फेंक कर अभियुक्त फ़रार हो गए.

    अलवर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने बीबीसी को बताया, "पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरा देख रहे हैं. बच्ची के गांव से जहां ये बच्ची मिली, वहां तक के सभी सीसीटीवी चेक कर रहे हैं. बच्ची तिजारा पुलिया से मिली थी. गांव से तिजारा पुलिया तक क़रीब 20 से 25 किलोमीटर दूर है."

  20. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 13 जनवरी 2022, सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त