SAvIND: एल्गार पर थर्ड अंपायर के फ़ैसले से नाराज़ हुए कोहली, पंत और अश्विन, क्या कहा
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत अंपायर के एक फ़ैसले पर नाराज़ दिखे.
दरअसल, आश्विन की गेंद पर एल्गार को फ़ील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया. लेकिन रेफेरल में थर्ड अंपायर का फ़ैसला एल्गार के हक़ में किया.
एल्गार की लाइन ग़लत थी लेकिन रिव्यू में पाया गया कि गेंद स्टंप के ऊपर से जाती.
कैप्टन विराट कोहली और ऋषभ पंत अंपायर के फ़ैसले से नाराज़ हो गए. कोहली स्टंप माइक के करीब गए और साफ़ बोला, "सिर्फ़ विरोधी टीम ही नहीं, हर वक्त लोगों को पकड़ने की कोशिश करें."
ऋषभ पंत मैच के दौरान ये कहते सुने गए, "पूरा देश 11 के ख़िलाफ़ खेल रहा है."

इमेज स्रोत, ANI
अंपायर के फ़ैसले से अश्विन भी काफ़ी निराश दिखे. उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि 'सुपरस्पोर्ट जीतने के और भी तरीके हैं.
केप टाउन में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे पर बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका 210 रन पर आउट कर दिया था.
लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ अधिक कुछ नहीं कर पाए और 198 आउट हो गए.
भारतीय पारी का सर्वाधिक स्कोर ऋषभ पंत के 100 रन रहे. जीत के लिए 212 रनों को चेज़ कर रही दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर, तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर, एक विकेट खोकर 101 रन हो गया है.
दक्षिण अफ़्रीका की धरती पर भारत अब भी अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के इंतज़ार में है.



















